समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

23 जनवरी 2022

✴️ उदयपुर : D L B निदेशक महोदय के स्थान्तरण होने पर इनकी जगह नए D L B निदेशक महोदय जी के सीट पर विराजमान होने पर 
राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री मान ललित जी गुजराती, प्रदेश महामंत्री रणजीत जी सारसर ( नेता जी ) कुलदीप लखन, किसन लखन के द्वारा स्वागत कर शिष्टाचार भेंट की और वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया श्री मान निदेशक महोदय ने इन्हें पूर्ण आश्वाशन दिया और जितना हो सके मदद करने को कहा D L B निदेशक महोदय के स्थान्तरण होने पर इनकी जगह नए D L B निदेशक महोदय जी के सीट पर विराजमान होने पर राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री मान ललित जी गुजराती, प्रदेश महामंत्री रणजीत जी सारसर ( नेता जी ) कुलदीप लखन, किसन लखन के द्वारा स्वागत कर शिष्टाचार भेंट की और वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया श्री मान निदेशक महोदय ने इन्हें पूर्ण आश्वाशन दिया और जितना हो सके मदद करने को कहा  द्वारका प्रसाद वाल्मीकि रेनवाल द्वारका प्रसाद वाल्मीकि रेनवाल रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण ।

✴️कासगंज : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने रविवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई। इस दौरान सभी कायस्थ बंधु बारहद्वारी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के समीप एकत्रित हुए। यहां सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व मिष्ठान भी वितरित किया और नेताजी के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी दी। 
संगठन के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना के नेतृत्व में कायस्थ बंधु बारहद्वारी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के निकट एकत्रित हुए। यहां नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वक्ता अखिलेश सक्सेना ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश को आजाद कराने के लिए अहम योगदान दिया। विजय सक्सेना ने कहा कि नेताजी के तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारे ने युवाओं में जोश उत्पन्न किया। दीपक सक्सेना ने कहा कि आजाद हिंद फौज ने उनके नेतृत्व में देश को आजाद कराने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंग्रेजों से मोर्चा लिया और देश को आजाद कराया। उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान संगठन मंत्री जोधपुर विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, इंद्रा श्रीवास्तव, प्रीती सक्सेना, डा. संजय सक्सेना, आदर्श सक्सेना, अचिंत सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, अनुज जौहरी, अमित सक्सेना, मोनू कुदेशिया, करन सक्सेना, अभयप्रिय श्रीवास्तव, अरविंद सक्सेना, अतुल सक्सेना, वरुण सक्सेना, शुभम प्रधान, आशीष सक्सेना समेत अन्य कायस्थ बंधु मौजूद रहे।

➡लखनऊ- सपा ने 10 और प्रत्याशियों की सूची जारी की,बिथरी चैनपुर से अगम कुमार मौर्या सपा प्रत्याशी,बरेली के भोजीपुरा सीट से साजिल इस्लाम अंसारी,महोबा के राठ से गया दीन को बनाया उम्मीदवार,बरेली की मीरगंज सुल्तान बेग सपा उम्मीदवार,बिजनौर चांदपुर सीट से स्वामी ओमवेश को टिकट,आर्यनगर कानपुर से अमिताभ बाजपेई को टिकट,मैनपुरी 107 से राजू यादव सपा उम्मीदवार बने,फरीदपुर विधानसभा से विजय पाल सिंह को टिकट,चंदौसी 31 से विमलेश कुमारी को बनाया उम्मीदवार।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,'UPTET के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ',समाजवादी पार्टी अभ्यर्थियों के साथ है-अखिलेश,युवाओं का अनादर भाजपा को महंगा पड़ेगा-अखिलेश,अभ्यर्थी हर बूथ पर बीजेपी को तरसा देंगे-अखिलेश,युवा कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा-अखिलेश।

➡कानपुर देहात- लकड़ी काटने से मना करने पर युवक की पिटाई, दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडो से किया हमला, सरकारी जमीन पर खड़े पेड़ काटने पर पिटाई, दबंगों के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी, अकबरपुर के आलंचन्द्रपुर कांसीराम कालोनी का मामला।

➡आगरा- टिकट न मिलने पर जितेंद्र वर्मा ने BJP पार्टी, MLA जितेंद्र वर्मा ने BJP से इस्तीफा दिया, फतेहाबाद से BJP विधायक है जितेंद्र वर्मा, MLA जितेंद्र वर्मा ने सपा की सदस्यता ली
, सपा के जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र वर्मा।

➡कानपुर- अंशिका यादव गैंगरेप, हत्याकांड का मामला, पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच, CBI जांच को लेकर अनशन पर बैठे थे परिजन, 29 दिसंबर को गैंगरेप के बाद की गई थी हत्या, रेलबाजार के COD पुल के नीचे मिला था शव।

➡बहराइच- सपा के दो नेताओं पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता मामले में मुकदमा दर्ज, पूर्व विधायक रामतेज पर मुकदमा दर्ज, पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर FIR दर्ज, पयागपुर और कैसरगंज थाने में दर्ज हुई FIR।
 
➡कुशीनगर - संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत, शव के पास मिला मृतक का आंख, हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बरवापट्टी थाने के रामपुर बरहन का मामला।

➡बदायूं- पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,उधारी की रकम को लेकर हुई हत्या,संभल जिले का निवासी है आरोपी युवक,आरोपी से लूट की बाइक,मोबाइल बरामद,फैजगंज बेहटा थाने के इलाके का मामला।

➡अमेठी- नकल कर रहे युवक के कान से निकला डिवाइस, डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक निकाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, अमेठी के शिव प्रताप इंटर कॉलेज का मामला।

➡संभल- पुलिस ने असलहा तस्कर को किया अरेस्ट,आरोपी के पास से 3 तमंचा,कारतूस बरामद,आरोपी पर दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमें,गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का मामला ।

➡दिल्ली- यूपी चुनाव पर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक,बैठक के लिए बीजेपी नेताओं का पहुंचना शुरु,यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बैठक में पहुंचे,UP विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होगा मंथन।
------------------------------------------------

➡लखनऊ- सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती आज, सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, सुभाष चंद्र बोस जी की नमन- सीएम, 'नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया', नेताजी ने भारत की स्वाधीनता से प्यार किया-CM, गुजरात में सरदार जी की प्रतिमा लगाई गई-CM, भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक थे-CM, देश की आजादी में नेताजी की अहम योगदान-CM, उन्होंने आजादी का मंत्र दिया था- सीएम योगी

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, यूपी के लिए भाजपा सरकार बहुत जरूरी-CM, उत्तर प्रदेश में कानून का राज रहे- CM, यूपी के थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं- CM, उत्तर प्रदेश की सरकार अपराधी न चलाएं-CM, उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश बना रहे-CM, माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलता रहे-CM।

➡लखनऊ- BSP ने 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, अध्यक्ष मायावती, आनंद कुमार स्टार प्रचारक, सतीश चंद्र मिश्रा,नकुल दुबे भी स्टार प्रचारक, मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन स्टार प्रचारक, सतपाल पिपला, गोरेलाल जाटव BSP प्रचारक।

➡लखनऊ- टीईटी परीक्षा को लेकर केंद्रों पर पुलिस तैनात, बड़ी संख्या परीक्षा देने पहुंचे रहे परीक्षार्थी, कई परीक्षार्थियों को सेंटर में इंट्री नहीं दी गई, कई महिला परीक्षार्थियों का रो रो कर बुरा हाल, पुलिस और परीक्षार्थियों के बीच तीखी बहस, हजरतगंज के इस्लामिया कॉलेज के बाहर हंगामा, परीक्षार्थियों और पुलिस के बीच जमकर बहस।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश बीजेपी ने किया ट्वीट, पहले बिजली के तारों पर कपड़े सूखते थे-BJP, क्योंकि जनता जानती थी बिजली नहीं आएगी-BJP, BJP ने 5 साल में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, नए 1.41 करोड़ मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए-BJP, उत्तर प्रदेश को अंधेरे से मुक्ति दिलाई-BJP।

➡लखनऊ- बीजेपी नेता अपर्णा यादव का बयान, PM मोदी, CM योगी का धन्यवाद-अपर्णा, 'मैंने राष्ट्रवाद के चलते बीजेपी को चुना है', अच्छे विचार कभी मरते नहीं हैं- अपर्णा, बीजेपी ने देश को बचाया है-अपर्णा यादव, BJP सरकार को पूरे दम से लाना है-अपर्णा।

➡लखनऊ- सपा ने 6 और प्रत्याशियों की घोषणा की, झांसी की चारों विधानसभा से प्रत्याशी घोषित, बबीना से यशपाल सिंह यादव सपा प्रत्याशी, गरौठा से दीपनारायण सिंह सपा प्रत्याशी, मऊरानीपुर से तिलक अहिरवार सपा प्रत्याशी, झांसी से सीताराम कुशवाहा सपा प्रत्याशी, कन्नौज से अनिल दोहरे सपा प्रत्याशी, तिर्वा से अनिल पाल सपा प्रत्याशी घोषित।

➡लखनऊ- यूपी टीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा, 9.30 बजे गेट में प्रवेश न देने पर हंगामा, परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, प्रवेश देने के लिए अभ्यर्थी कर रही हंगामा, थाना ठाकुरगंज के ब्राइट कैरियर का मामला।

➡लखनऊ- बीजेपी नेता अदिति सिंह का बयान, बीजेपी में महिलाओं के लिए बहुत योजनाएं है-अदिति, इतनी योजनाएं किसी सरकार में नहीं आई- अदिति, बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित है- अदिति।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, सपा और सत्य, नदी के दो किनारे हैं-CM, जो कभी एक नहीं हो सकते हैं-CM योगी।

➡संभल- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 3 शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से सिपाही घायल, मौके से एक शातिर बदमाश हुआ फरार, बदमाशों पर 25-25 हजार का था इनाम घोषित, बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद, चंदौसी कोतवाली के नेहटा जंगल का मामला।

➡लखीमपुर- दलित युवक के मौत का मामला, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप, पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप, मोबाइल चोरी के शक में की पिटाई, परिजनों ने सड़क पर शव रख लगाया जाम, सम्पूर्णानगर के खजुरिया रोड का मामला।

➡नोएडा- UPTET की परीक्षा केंद्रों पर हंगामा, DPS के बाद रामाज्ञा स्कूल के बाहर हंगामा, समय से पहले एंट्री बन्द करने का आरोप, छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर धरने पर बैठे, मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा, सेक्टर 50 रामाज्ञा स्कूल के बाहर हंगामा।

➡मेरठ- बंद बोरे में मिला महिला का शव, बुर्का पहने मिला महिला का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, जानवरों ने महिला के शरीर के कई अंग खाये, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन, शव की नहीं हुई अभी तक शिनाख्त, परतापुर थाने के काशी गांव का मामला।

➡कानपुर देहात - UPTET के  परीक्षार्थियों ने काटा हंगामा, परीक्षा केंद्र प्रभारी पर लगाया आरोप, समय से पहले गेट बंद करने का आरोप, हंगामा की सूचना पर परीक्षा केंद्र पहुंचे SDM, अकबरपुर के अकबरपुर इंटर कॉलेज का मामला।

➡मुरादाबाद- सपा प्रत्याशी जिया उर्रहमान बर्क पर मुकदमा, 8 लोग नामजद अन्य कई अज्ञात पर केस, कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज, बड़ी संख्या में वाहन के साथ निकाला जुलूस, कुंदरकी विधानसभा से प्रत्याशी है जिया उर्रहमान, मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर का मामला।

➡उन्नाव- उन्नाव में TET परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा, समय से पहले गेट बंद करने का लगाया आरोप, वंचित परीक्षार्थियों ने गेट पर किया भारी हंगामा, नवाबगंज के श्याम लाल इंटर कॉलेज का मामला।

➡बलिया- तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति, बच्ची को रौंदा, भीषण सड़क हादसा में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार रिहायसी झोपडी में घुसी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मनियर थाना के बहदुरा पुल का घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान, विपक्ष अराजकतत्वों, दंगाइयों के सर्मथन में-शर्मा, अल्पसंख्यक वोटों में बीजेपी ने सेंध लगाई-शर्मा, सपा RLD गठबंधन को प्रत्याशी नहीं मिल रहे-शर्मा, समाजवादी भी BJP की विचारधारा से जुड़ रहे-शर्मा, BJP विचारधरा से विरोधियों के अपने भी जुड़ रहे-शर्मा।

➡बरेली- प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक संजीव की हत्या  का मामला, पुलिस मामले में कई लोगों से कर रही पूछताछ, 2 दिन पहले कार में मिला था संजीव गर्ग का शव, क्राइम ब्रांच कर रही हत्याकांड की जांच-पड़ताल, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र का मामला।

➡पीलीभीत- किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे पीलीभीत, गन्ना भुगतान को लेकर किसानों से मिले टिकैत, किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, भुगतान और फसलों पर ध्यान दें किसान-टिकैत, किसान 13 महीने की ट्रेनिंग का दिखाएं असर-टिकैत।

➡मेरठ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का मेरठ दौरा रद्द , मौसम खराब होने के कारण रद्द हुआ दौरा, सांसद जफर इस्लाम मीडिया सेंटर का करेंगे उद्घाटन, राजेंद्र अग्रवाल भी संयुक्त रूप से करेंगे उद्घाटन।

➡हरदोई- TET परीक्षा छूटने पर परीक्षार्थियों ने काटा हंगामा, समय से पहले गेट बंद करने का लगाया आरोप, संडीला के भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज का मामला

➡मिर्ज़ापुर- TET परीक्षा में लेट होने पर नहीं मिला प्रवेश, देर होने के कारण कई परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा, मिर्जापुर के बीएलजे स्कूल का मामला।

➡कौशांबी- TET परीक्षा में लेट होने पर नहीं मिला प्रवेश, परीक्षा केंद्र से मायूस होकर लौटे कई परीक्षार्थी, भरवारी के हुबलाल इंटर कॉलेज का मामला।

➡दिल्ली- पंजाब चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा की पहली लिस्ट, संयुक्त किसान मोर्चा की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना मौड़ मंडी से टिकट मिला, संयुक्त समाज मोर्चा में किसानों के 22 संगठन है।

➡दिल्ली- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अलर्ट जारी, इंटेलिजेंस ने जारी किया अलर्ट, आतंकी हमले की जताई गई आशंका।


✴️फिरोजाबाद : घर बैठकर डाक्टरों से पूछिए मर्ज की दवा
-कोविड के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए टेलीमेडिसीन की सुविधा शुरू ।
-फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जारी किए हैं डाक्टरों के नंबर ।
कोविड-19 को देखते हुए जनपद में टेलीमेडीसिन की सुविधा को शुरू किया गया। कोरोना से बचाव, रोकथाम और उपचार को देखते हुए चिकित्सालयों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन व इंफेक्शन- प्रीवेंशन प्रोटोकॉल का पालन कराने के लोग विशेषज्ञ डाक्टरों से मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर राजकीय और प्राइवेट चिकित्सकों के नंबर जारी कर दिए गए हैं ।
-डा.विवेक वर्मा 7771099666 सर्जन सीएचसी टूंडला
-डा.मनोज कुमार 9410437018 सह आचार्य फिजिशियन
-डा.नीता गुप्ता 9410839858 स्त्री रोग विशेषज्ञ
-डा.अभिषेक वत्स 9557244740 सर्जन पीएचसी जसराना
-डा.स्मिता यादव 8279436292 पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, सीएमओ कार्याल्य
-डा.रूचि यादव 9457504196 पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, सीएमओ कार्यालय
-डा.श्वेता पाठक 8218699705 दंत शल्यक
-डा.कौशिक चाहर 9052008617 दंत शल्यक
-डा.रचना अग्रवाल 7500025492  दंत शल्यक
-डा.शिवानी वर्मा 7417034691 दंत शल्यक
-डा.सुनीता कुमारी 8433244622 दंत शल्यक
-डा. शिल्पा ग्रोवर 9996335366 दन्त शल्यक
-डा प्रियंका कुशवाहा 8449226722 दन्त शल्यक
- डा. भतर पाठक 8279568384 पैथलॉजिस्ट
- डा. नेहा सिंह 9827548360 दन्त शल्यक
- डा. आरपी सिंह 9837153822 सर्जन (परामर्शदाता)
- डा. राकेश यादुवेन्द 9058704986 नेत्र रोग विशेषज्ञ
- डा. वरूण चौधरी 8979834445 फिजीशियन
- डा. अल्का अग्रवाल 9897933911 नेत्र रोग विशेषज्ञ
- डा. रमेश चन्द्र केशव 9897039620 निश्चेतक
- डा. रितु गुप्ता 9319518287(ईएनटी सर्जन) विशेषज्ञ
- डा. मौहम्मद शाहिद 8194046309 (ईएनटी सर्जन) विशेषज्ञ
- डा. विष्णु रावत 9412374824 फिजीशियन (वरिष्ठ परामर्शदाता)
- डा. नवीन जैन 9412170496 पैथलॉजिस्ट (वरिष्ठ परामर्शदाता)
- डा. मुकेश चतुर्वेदी 8077885523 सर्जन

निजी डॉक्टर
डॉ. पी. भाटिया 9837177260
डा. तरुण जिंदल 9719461954
डा. अनुराग गुप्ता 8279487900
डा. बीना जैन 8954000911
डा. धर्मेंद्र अग्रवाल 9259337457
डा. शिवानी अग्रवाल 9259337457
डा. अविनाश 9368212829
डा. शिखा जैन 8954000104
डा. गौरव कुमार 9639016550
डा. दीपक गुप्ता 9412268401
डा. आरबी शर्मा 9412265607
डा. अमित चौरसिया 8171123104
डा. राम कुमार गुप्ता 9897548303, 9259618593
डा. विवेक अग्रवाल 7668118125
डा. वरुण शर्मा 7500037584
डा. नीरज गुप्ता 8881987102



➡लखनऊ- सपा के पहले चरण के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, समाजवादी पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव स्टार प्रचारक, डिंपल यादव,रामगोपाल यादव स्टार प्रचारक 
जया बच्चन, किरनमय नंदा स्टार प्रचारक , नरेश उत्तम पटेल,रामगोविंद चौधरी स्टार प्रचारक, रामजी लाल सुमन,रमेश प्रजापति, हरेंद्र मलिक स्टार प्रचारक, स्वामी प्रसाद मौर्य, राजपाल कश्यप स्टार प्रचारक, जावेद अली खान,राजीव राय स्टार प्रचारक, रामआसरे विश्वकर्मा, जगपाल दास गुर्जर स्टार प्रचारक, सुधीर पंवार,श्याम लाल पाल,तेजेन्द्र सिंह ब्रिक, मिठाईलाल भारती, मो0 फहद,प्रदीप तिवारी स्टार प्रचारक, सिद्धार्थ सिंह,किरनपाल कश्यप स्टार प्रचारक, राहुल भारती, सुधाकर कश्यप, बच्ची सैनी स्टार प्रचारक, हरिश्चन्द्र प्रजापति, विनय पाल होंगे स्टार प्रचारक।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का गाजियाबाद में कार्यक्रम आज, 12.30 बजे गाजियाबाद पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, सहिबाबाद के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम, मोहन नगर में घर-घर सम्पर्क कर प्रचार करेंगे CM, 2 बजे गाजियाबाद के नगर निगम ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, नेहरूनगर में घर-घर सम्पर्क कर प्रचार करेंगे सीएम।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का आज का कार्यक्रम, 12 बजे गौतमबुद्धनगर के दादरी पहुंचेंगे दिनेश शर्मा, विभिन्न सामाजिक वर्ग के लोगों के साथ बैठक करेंगे।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज का कार्यक्रम, 12 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव, प्रमुख सामाजिक वर्ग के लोगों के साथ बैठक करेंगे, मुबारकपुर डिगाई में चौ. हरिवंश सिंह कालेज में बैठक।

➡रायबरेली- तेज रफ्तार बाइक सवार ओवरब्रिज से नीचे गिरा, पुल की रेलिंग से टकरा कर अनियंत्रित होकर गिरा, बाइक सवार की हालत नाजुक,अस्पताल में भर्ती, साथी ब्रिज के ऊपर ही अटका, लोगों ने बाहर निकाला, दोनों को गंभीर हालत में कराया गया भर्ती, बछरावां क्षेत्र के कस्बा स्थित ओवर ब्रिज की घटना।

➡रायबरेली- विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, देर रात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, शहर में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी की गई, वाहनों से स्टीकर और हूटर को हटवाया गया, डिग्री कॉलेज चौराहा समेत अन्य चौराहों पर चेकिंग।

➡रायबरेली- राही विकासखंड के रामपुर बघेल गांव में विकास नहीं, लकड़ी के पुल के सहारे नदी से गुजरते हैं लोग, अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी नहीं बना पुल, स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर पुल करते हैं पार, मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर है लकड़ी का पुल, बांस बल्ली के सहारे बना पुल को नहीं बनाया गया, राही विकासखंड के रामपुर बघेल गांव का मामला।

➡मुरादाबाद- ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, दवाई बेचने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी, एक युवती समेत चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा, आयुर्वेदिक दवाइयों को बेचने के नाम पर करते थे ठगी, आरोपियों के पास से 29 मोबाइल, 1 रोलर बरामद , 949 दवाई की डिब्बी, 4 पॉलिथीन के बंडल बरामद, 40 दवाई के पार्सल,12 रेपर के पैकेट भी बरामद, अन्य कागजात और 1 प्रिंटर बरामद किया गया है, छजलैट थाना पुलिस ने की कार्रवाई।

➡दिल्ली- उत्तराखंड में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की, उत्तराखंड में कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
--------------------------------------------------------------
➡लखनऊ- फिरोजाबाद,कौशांबी के एसपी हटाए गए, चुनाव आयोग ने दोनों एसपी को हटाया, अशोक कुमार, राधेश्याम को आयोग ने हटाया, नेहा शर्मा डीएम कानपुर बनाई गईं, शिवाकांत द्विवेदी डीएम बरेली बनाए गए, एसपी गंगवार डीएम फिरोजाबाद बनाए गए, आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद बने, हेमराज मीणा पुलिस अधीक्षक कौशांबी बनाए गए, कानपुर डीएम विशाख जी वेटिंग में डाले गए, मानवेंद्र सिंह, चंद्र विजय सिंह भी वेटिंग में डाले गए, मध्यांचल एमडी पद पर अभी किसी की तैनाती नहीं।

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे हजरतगंज, जन सम्पर्क अभियान में अनुराग ठाकुर, बीजेपी का जन सम्पर्क अभियान जारी, गाइडलाइन के तहत जन सम्पर्क अभियान, अटल चौक पर अनुराग ठाकुर ने किया प्रचार, प्रोटोकॉल के तहत चुनाव प्रचार किया- अनुराग, कार्यकर्ता के रूप में प्रचार किया- अनुराग ठाकुर, 5 साल में ईमानदारी के साथ काम किया-ठाकुर, 'पिछली सरकार में आईटी सेक्टर का पलायन हुआ', 'सपा का लिए IT का मतलब 'इनकम फ्रॉम टेरर' था', योगी सरकार में तेजी से विकास हुआ-अनुराग ठाकुर, यूपी का कोरोना प्रबंधन बेहतर- अनुराग ठाकुर, यूपी में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से-अनुराग।

➡लखनऊ- सपा ने आज कई प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन को सपा का टिकट, फरीदपुर से विजय पाल सिंह को सपा का टिकट, मीरगंज विधानसभा से सुल्तान बेग को टिकट, बरेली के भोजीपुरा से शहजिल इस्लाम को टिकट, नूरपुर से राम अवतार सैनी को सपा का टिकट, नजीबाबाद से तस्लीम अहमद को सपा का टिकट, नगीना सीट से मनोज पारस को सपा का टिकट, बिजनौर की धामपुर सीट से नईम उल हसन , बढ़ापुर विधानसभा से कपिल कुमार को टिकट, बिजनौर सदर से डॉ रमेश तोमर को टिकट, अमरोहा के हसनपुर से मुखिया गुर्जर को टिकट, धनौरा विधानसभा से विवेक सिंह को टिकट।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, बीजेपी जनसम्पर्क अभियान चला रही-पाठक, घर-घर, चौराहों-चौराहों पर अभियान -पाठक, केंद्र-राज्य सरकार की उपलब्धि बता रहे-पाठक, सपा सरकार में गुंडाराज, माफियाराज हावी था, भाजपा सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ, हमारी सरकार ने जनहित के काम किए- पाठक, हम जनता के बीच जा रहे आशीर्वाद ले रहे हैं, 10 मार्च को विपक्षी दलों के सपने धूमिल होंगे।

➡लखनऊ- शिक्षक संघ ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, यूपी प्रादेशिक प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग, पोलिंग पार्टी के कार्मिकों की सुरक्षा की मांग, ड्यूटी पर जाने से पहले मतदान कराने की मांग, प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने पत्र भेजा, शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर लिखा पत्र।
➡लखनऊ- नारायणी सेना ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया, नारायणी सेना ने अपना समर्थन सपा को दिया, नारायणी सेना के अध्यक्ष मनीष यादव ने किया ऐलान, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार भी हैं मनीष यादव, 'उत्तर प्रदेश की हर सीट पर भाजपा का नुक़सान होगा', नारायणी सेना समाजवादी पार्टी का प्रचार करेगी-मनीष।

➡शामली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान, डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत की- शाह, यूपी में आज हर जगह विकास - शाह, सीएम योगी ने विकास की लहर तेज की-शाह, पलायन कराने वाले पलायन कर गए-शाह, कैराना का माहौल आज सुकून देने वाला-शाह, यूपी में कानून व्यवस्था बरकरार रखनी है-शाह, 2014 के बाद से यूपी में विकास- अमित शाह, 2017 के बाद यूपी में तेजी से विकास - शाह, अब कैराना के लोगों को कोई भय नहीं- शाह, यूपी से तुष्टीकरण को खत्म करना है- शाह।

➡बुलंदशहर- प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ CM का संवाद , कोरोना से भागने,डरने की जरूरत नहीं- सीएम, 'कोरोना से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत', गरीबों,जरूरतमंदों को मुफ्त डबल राशन- सीएम, सभी को फ्री में वैक्सीन दी जा रही है- सीएम, कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन अहम-सीएम योगी, हमने अवैध बूचड़खानों को बंद किया -सीएम, किसानों के लिए कर्जमाफी का काम किया-CM, बेटियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया-सीएम, एंटी रोमियो स्वायड का गठन किया- सीएम, 2017 से पहले दंगे ही दंगे होते थे- सीएम, 2017 के बाद एक भी दंगा नहीं हुआ-सीएम, 'जो दंगा करेगा उसकी तस्वीर चौराहे पर लगेगी', आज पश्चिमी यूपी का विकास हो रहा-सीएम, पश्चिमी यूपी में फिल्म सिटी भी बन रही-CM, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय बने रहे- सीएम, स्पोर्ट यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा-सीएम योगी, उनके लिए उनका परिवार ही प्रदेश था-सीएम, हमारे लिए पूरा प्रदेश ही परिवार है- सीएम, वो सिर्फ अपने बंगले बनवाते थे- सीएम योगी, हमने लाखों गरीबों को आवास दिए- सीएम योगी, 'जो बिजली नहीं देते थे वो फ्री की बात कर रहे'।

➡बुलंदशहर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, 40 लाख वैक्सीन की डोज बुलंदशहर में लगी- सीएम, 92 फीसदी लोगों को पहली डोज दी गई – सीएम, कोविड प्रबंधन का अच्छा काम चल रहा है – सीएम, हर नागरिक का जीवन हमारे लिए कीमती- सीएम, 2017 के पहले और अब में फर्क साफ है- सीएम, 2017 के पहले प्रदेश में असुरक्षा का माहौल था-CM, सपा ने आतंकियों के केस वापस लिए थे – सीएम, हमने अवैध बूचड़खानों को आते ही बंद किया-CM, 86 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया – सीएम, सामाजिक न्याय का मॉडल बीजेपी ने दिया – सीएम, सभी वर्ग,समाज के लोगों को टिकट दिया – सीएम, सपा अपराधियों,दंगाइयों को टिकट दे रही – सीएम, 2022 में भी जनता बीजेपी के साथ है- सीएम योगी, राष्ट्रवाद,सुशासन और विकास के मुद्दे पर वोट करें-CM, हमने विकास और सुरक्षा का मॉडल खड़ा किया- CM, पहले इसी वेस्ट यूपी में दंगे होते थे – सीएम योगी, अब यहां विकास कार्य हो रहे,कांवड़ यात्रा निकल रही-CM

➡बलिया- स्टांप विक्रेता ने सब रजिस्टार से की अभद्रता, स्टांप विक्रेता अभय श्रीवास्तव ने की अभद्रता, नशे में सब रजिस्टार से की गाली-गलौज, सब रजिस्टार विनय ने DM से की शिकायत, मामले में स्टांप विक्रेता के खिलाफ दी तहरीर।

➡आगरा - डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान, दिनेश शर्मा ने भाजपा मीडिया सेल का किया उद्घाटन, सपा झूठ के सहारे जनता को कर रही गुमराह-शर्मा, भाजपा ने 2.5 करोड़ लोगों को दिया आवास-शर्मा, भाजपा भारी बहुमत से सरकार बना रही है- शर्मा।

➡अलीगढ़- धनीपुर एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ ग्लाइडर, ट्रेनिंग ग्लाइडर VT - AMU हुआ क्रैश, घने कोहरे के कारण क्रैश हुआ ग्लाइडर, खेत में लैंड होने के कारण हुआ हादसा, हादसे में दोनों पायलट हुए घायल, घायल दोनों पायलट अस्पताल में भर्ती, महुआखेड़ा के पिलखोनी गांव का मामला।

➡नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल, पुलिस कॉम्बिंग में 2 बदमाश हुए गिरफ्तार, आरोपियों से 4 तमंचे,नगदी,कार बरामद, सवारी बनकर घटनाओं को देते थे अंजाम, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 का मामला।

➡कन्नौज- संदिग्ध हालत में नाबालिग हुई लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, गुरसहायगंज के मोहनपुर गांव का मामला।

➡बदायूं- युवक पर दलित किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।

➡दिल्ली- रैली,रोड शो और बड़ी सभाओं पर पाबंदी जारी रहेगी, चुनाव में रैली और रोड शो पर पाबंदी जारी रहेगी-, भारत निर्वाचन आयोग ने पाबंदी को और आगे बढ़ाया, 31 जनवरी तक रैली, रोड शो पर पाबंदी जारी रहेगी, EC ने राजनीतिक दलों को थोड़ी और छूट दी गई, डोर टू डोर कैंपेन करने के लिए लोगों की संख्या बढ़ी, डोर टू डोर कैंपेन में अब 10 लोग प्रचार कर सकेंगे, यह छूट पहले-दूसरे चरण के प्रत्याशियों के लिए दी गई, पहले चरण के लिए 28 जनवरी से यह छूट लागू होगी, दूसरे चरण के लिए 1 फरवरी से यह छूट लागू होगी, चुनाव आयोग ने समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला, बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लिया गया फैसला।

➡दिल्ली- आजम खान ने जमानत याचिका दाखिल की, सपा नेता आजम खान की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दाखिल, सपा नेता आजम खान ने याचिका दाखिल की, चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत मांगी। 

➡दिल्ली- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल आगमन, कल शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे CM योगी, गाजियाबाद में भी सीएम का कल कार्यक्रम, दिल्ली पहुंचने से पहले गाजियाबाद में रहेंगे, पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे CM योगी, कल 12.30 बजे कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम।

➡दिल्ली- केजरीवाल सरकार स्कूल वैक्सीनेशन में अव्वल, 3 हफ्ते से भी कम समय में 90% वैक्सीनेशन, 15 से 18 वर्ष के 90% छात्रों का वैक्सीनेशन, 30 जनवरी तक 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य।
 
➡दिल्ली- इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी बेहद खास होगी, गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होगी यूपी की झांकी, यूपी की झांकी ODOP, काशी धाम पर आधारित होगी।

➡रामपुर- यूसुफ अली ने फिर से कांग्रेस ज्वाइन की, सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए यूसुफ अली, रामपुर के चमरौआ विधानसभा का मामला।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,सभी विधानसभाओं में प्रचार रथ जाएगा- सीएम,बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया – सीएम,2017 से पहले यूपी में पलायन होता था- सीएम,2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं-सीएम,डबल इंजन की सरकार विकास कार्य कर रही-CM,डबल इंजन की सरकार का लाभ जनता को मिला-CM,एक बार फिर जनता का आशीर्वाद चाहिए – सीएम।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट किया,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला,लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे पर बोले सिद्धार्थनाथ,प्रियंका गांधी का यह नारा खोखला है- सिद्धार्थनाथ,खुद को कांग्रेस का CM चेहरा घोषित किया- सिद्धार्थनाथ,अगली सुबह खुद ही प्रियंका पीछे हट गईं- सिद्धार्थनाथ,प्रियंका जी अपना नारा सही साबित करें- सिद्धार्थनाथ।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस, BSP नेताओं,कार्यकर्ताओं से मायावती की अपील, कोविड गाइडलाइन का पालन कर प्रचार करें-माया, 2022 में बसपा सरकार के लिए मेहनत करें- माया, मायावती ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, दूसरे चरण के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी, 55 में से 51 प्रत्याशियों की सूची मायावती ने जारी की, हर पोलिंग बूथ को जिताना है,BSP को सत्ता में लाना है-माया। 

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,यूपी में अब पलायन नहीं हो रहा है– केशव,पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए- केशव,उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है– केशव,यूपी मतलब भाजपा सरकार–केशव मौर्या।

➡लखनऊ- पारा क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या, काकोरी निवासी संदीप की गोली मारकर हत्या, पारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर में हत्या की घटना, युवक की हत्याकर बदमाश मौके से फरार हुए। 

➡लखनऊ- विधानसभा के सामने निकाली गई परेड, गणतंत्र दिवस की परेड का रिहर्सल किया गया, परेड में अलग-अलग तरह की झांकियां शामिल रहीं, विधानसभा के सामने भारी संख्या में पुलिस तैनात। 

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली आज,11.30 बजे संबोधित करेंगे इंद्रजीत सरोज,4 बजे पूर्व MLC मधु गुप्ता संबोधित करेंगी,4.15 बजे मीरा वर्धन वर्चुअली संबोधित करेंगी।

➡लखनऊ- सीएम योगी ने प्रचार रथों को रवाना किया,बीजेपी कार्यालय से प्रचार रथ रवाना किया गया,अनुराग ठाकुर,स्वतंत्रदेव सिंह,केशव मौर्य रहे मौजूद,प्रदेश की सभी विधानसभाओं में जाएगा प्रचार रथ।

➡लखीमपुर- किसान नेता राकेश टिकैत के दौरे का दूसरा दिन,तिकुनिया कौडियालाघाट गुरुद्वारा जाएंगे टिकैत,गुरुद्वारे में मृत किसानों के परिवार से मिलेंगे,हिंसा में समझौते पूरे न होने से चिंतित हैं टिकैत,टेनी गिरफ्तारी,नौकरी,घायलों को इमदाद नहीं दी जा सकी।

➡उन्नाव- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, मौत की खबर सुनकर परिजनों में मचा कोहराम, बेकाबू ट्रक ने दो साइकिल सवार युवकों को कुचला, बदली पुरवा गांव के रहने वाले थे दोनों युवक, बांगरमऊ के गहर पुरवा गांव के पास की घटना। 

➡मुरादाबाद- सपा के नासिर कुरैशी सहित 60 अज्ञात पर केस दर्ज,  आदर्श आचार संहिता सहित कोविड-19 का उल्लंघन, देहात विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार हैं कुरैशी।

➡बदायूं- मीडियाकर्मियों को विधायक समर्थकों ने जमकर पीटा, अन्य समेत साथियों को विधायक समर्थकों ने पीटा, विधायक समेत 15 लोगों पर दर्ज  हुआ मुकदमा,  बिसौली से भाजपा विधायक हैं कुशाग्र सागर। 

➡महोबा- छेड़खानी से परेशान युवती ने लगाई फांसी,फांसी लगाकर पीड़िता ने की आत्महत्या,युवती की मौत से परिवार में मचा कोहराम,महोबकंठ थाना क्षेत्र के पहाड़िया का मामला।

➡दिल्ली- मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का इस्तीफा,भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया,उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया।

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया,भर्ती प्रक्रियाओं में युवाओं का भरोसा कायम करेंगे- प्रियंका,परीक्षाओं के आवेदन के लिए शुल्क नहीं लगेगा- प्रियंका,हर भर्ती का अपना कैलेंडर होगा – प्रियंका गांधी,भर्ती प्रक्रिया भ्रष्टाचार मुक्त,पारदर्शी बनेगी- प्रियंका,UP के युवाओं को मजबूत,उज्ज्वल भविष्य देंगे- प्रियंका।

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान,खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने पर बोलीं प्रियंका,चर्चा हो रही है अभी निर्णय नहीं लिया गया- प्रियंका,मेरे चुनाव लड़ने पर पार्टी में अलग-अलग राय- प्रियंका,चुनाव लड़ने पर जल्द फैसला लिया जाएगा- प्रियंका गांधी।

✒️कोरोना एलर्ट : अलीगढ़ में आज मिले 172 कोरोना संक्रमित
अलीगढ़ एक बार कोरोना के मरीजों के मिलने में तेजी आ गयी है,आज 172 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है,जो कि 10 साल से लेकर 60 साल के बीच के है।जिनकी लैब के द्वारा जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विभागीय अफसर इसकी पड़ताल में लगे हैं। प्रशासन ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है ,सावधानी बरतें। सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र बचाव है । टीकाकरण अवश्य कराएं।

✒️कोरोना में जीवन व जीविका बचाना सरकार की रही प्राथमिकता:मुख्यमंत्री योगी
अलीगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ दौरे पर आए। यह दौरा जिले में स्वास्थ्य विभाग के कोविड प्रबंधन की समीक्षा और दीनदयाल अस्पताल के निरीक्षण को लेकर था। दीनदयाल अस्पताल के निरीक्षण के बाद योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया। कुल 12 मिनट का उनका संबोधन रहा। इस पूरे संबोधन में उनका फोकस कोविड प्रबंधन से लेकर जीवन और जीविका पर केंद्रित रहा। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में 32.77 लाख लोगों को टीके लगाते हुए प्रथम डोज 96 प्रतिशत और दूसरी डोज 57 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है। 13783 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है। 15 से 18 वर्ष के 2.57 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

✒️कोरोना एलर्ट : दिल्ली में आए कोरोना के 11486 नए मामले, 45 की मौत, संक्रमण दर 16 फीसदी के पार
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना को लेकर मामलों में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को राजधानी में कोरोना के 11486 नेए मामले की षुष्टि हुई है, जबकि कोरोना के 45 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं शुक्रवार को कोरोना के 10,756 नए मामले सामने आए थे, जबकि कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई थी। मामलों में बढ़ोतरी होने के साथ ही संक्रमण दर में 16.34 फीसदी दर्ज हुई है, जबकि इससे एक दिन पहले 18.04 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई थी वहीं 38 मौतें रिकॉर्ड हुई थी।

✒️विधानसभा चुनाव में राहत:आयोग ने चुनावी रैलियों और रोड शो पर लगी रोक को 31 जनवरी तक बढ़ाया, लेकिन पहले चरण के लिए 28 से कर सकेंगे प्रचार
कोरोना महामारी के बीच चुनाव सुरक्षित भी हो और उम्मीदवारों को जनता के बीच जाने का अवसर भी मिले, इसे लेकर मंथन तेज हो गया है। इस संबंध में चुनाव आयोग की केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक हुई है। बैठक में हर चरण में निर्धारित दिनों तक प्रचार की छूट दी गई है। पांच राज्यों में लगे प्रतिबंध को 31 जनवरी के अंत तक बढ़ाया गया है। लेकिन पहले चरण वाले क्षेत्रों में 28 जनवरी से प्रचार की अनुमति दी गई है। यह छूट चरणवार दी जाएगी, ताकि एकबारगी पूरे प्रदेश में भीड़ न इकट्ठी होने लगे।आठ जनवरी को पांच राज्यों में इलेक्‍शन की तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाई थी। इस दौरान कहा गया था कि कोरोना के हालात के समीक्षा के बाद फैसला लिया जाएगा। 15 जनवरी को समीक्षा के बाद बैन 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था।आयोग ने चुनावी मैदान में उतरे राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को राहत देते हुए पहले चरण के चुनावों के लिए 28 जनवरी से सार्वजनिक बैठकें करने की अनुमति दी है। वहीं दूसरे चरण के चुनावों के लिए दो फरवरी से छूट दी गई है। इस दौरान डोर-टू-डोर अभियान के लिए पांच लोगों की तय सीमा को बढ़ा कर दस लोगों की कर दी गई है। वहीं प्रचार के लिए इस्तेमाल होने वाली वीडियो वैन का इस्तेमाल कोविड-19 प्रतिबंधों में ध्यान में रखते हुए करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जिला चुनाव आयोग से पहले इस संबंध में मंजूरी लेना अनिवार्य होगा और कोरोना के नियमों का पालन करना भी जरूरी है। सिर्फ सोशल मीडिया पर कैम्पेन करने की इजाजत रहेगी।

✒️यूपीटीईटी परीक्षा आज, आज टीईटी परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बसें शुरू, अपने पास रखें एडमिट कार्ड की 6 प्रतियां
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा  में 23 जनवरी को शामिल होने वाले करीब 21 लाख परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क रोडवेज बसें आज से शुरू हो गई हैं।परीक्षाथियों को ये बसें तीन दिनों तक यानी 22 से 24 जनवरी रात 12 बजे तक मिलेंगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी बस कंडक्टर को देकर फ्री में सफर कर सकेंगे।परिवहन निगम के एमडी आरके सिंह ने बताया कि शासन के बीते 23 दिसंबर के आदेश के तहत परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस सेवा मुहैया कराई जा रही है। नि:शुल्क बस यात्रा के लिए प्रदेश भर के रोडवेज अफसरों को दिशा निर्देश भेजा दिया गया है। बस में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के तहत जितनी सीटें होंगी उतने ही परीक्षार्थी सफर कर सकेंगे।परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने के लिए निशुल्क सिटी बसें भी चलाई जाएगी। नगरीय परिवहन निदेशालय लखनऊ समेत प्रदेश के सात शहरों में चलने वाली 800 सीएनजी और 200 इलेक्ट्रिक बसों की फ्री सेवा मुहैया कराएगा। इनमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी, मुथरा-वृंदावन व आगरा शामिल हैं। हर शहर के बस अड्डों पर परीक्षार्थियों के लिए हेल्पडेस्क बनाई गई है। टीईटी परीक्षार्थियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने वाले बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को अतिरिक्त भत्ता मिलेगा। ये भत्ता अधिकतम 300 रुपये प्रति ड्राइवर-कंडक्टर को वेतन के साथ दिया जाएगा।

✒️अलीगढ़ में 23 जनवरी को दो पालियों में 31 हजार अभ्यर्थी देंगे यूपीटीईटी
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो पालियों में कराया जाएगा।प्राइमरी स्तर (कक्षा एक से पांच) की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक और अपर प्राइमरी स्तर (कक्षा छह से आठ) की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक होगी। प्राइमरी स्तर के लिए पंजीकृत 18,888 अभ्यर्थी 38 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। अपर प्राइमरी स्तर के लिए पंजीकृत 12,726 अभ्यर्थी 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। कुल 31,614 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। साथ ही स्टेटिक्स व सेक्टर मजिस्ट्रेट हर कक्ष के निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी भी कराएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन का काम शनिवार को किया गया।

✒️चुनाव में मुफ्त सुविधाओं की घोषणा करने वालों पर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, पार्टियों की मान्यता रद करने की मांग
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर ऐसे राजनीतिक दलों पर कार्रवाई की मांग की गई है जो सत्ता में आने पर सरकारी खजाने से तरह तरह की सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराने का वादा करते हैं। याचिका में कोर्ट से निर्वाचन आयोग को इस तरह के वादे करने वाले दलों का चुनाव चिह्न जब्त करते का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने कहा कि मतदाताओं से अनुचित राजनीतिक लाभ हासिल करने वाले इस तरह के लोकलुभावन हथकंडों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि ये संविधान का उल्लंघन करते हैं। चुनाव आयोग को भी इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए उपयुक्त निवारक उपाय करने चाहिए।याचिका में अदालत से यह घोषित करने का आग्रह किया गया कि चुनाव से पहले सरकारी खजाने से तर्कहीन मुफ्त सुविधाओं और तोहफों का वादा मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित करता है। यह प्रवृत्ति चुनाव प्रक्रिया की शुचिता को प्रभावित करती है।वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर याचिका में एक विकल्प के रूप में केंद्र को इस संबंध में एक कानून बनाने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। वकील अश्विनी दुबे के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया कि चुनाव जीतने के लिए मुफ्त उपहार देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की राजनीतिक दलों की प्रवृत्ति न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए बड़ा खतरा है हैं ये बल्कि संविधान की भावना को भी ठेस पहुंचाती है।यह हथकंडा एक तरह से सरकारी खजाने से मतदाताओं को घूस देने के बराबर है जिसे कुछ दल सत्ता में आने को अपनाते हैं। लोकतांत्रिक सिद्धांतों और प्रथाओं को संरक्षित करने के लिए इस चलन को हर हाल में रोका जाना चाहिए।

✒️करहल से ही चुनाव लड़ेंगे अखिलेश : मैनपुरी की बाकी तीन विधानसभा सीटों पर भी सपा प्रत्याशी घोषित
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। सपा ने आज उनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है। साथ ही जिले की तीन विधानसभा सीटों पर सपा ने एक बार फिर पुराने प्रत्याशियों पर ही दांव खेला है। इसमें से दो वर्तमान में सपा के टिकट पर विधायक हैं तो वहीं एक पूर्व विधायक हैं।सपा ने मैनपुरी से सदर विधायक राजकुमार यादव को और किशनी से विधायक बृजेश कठेरिया को विधानसभ चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं भोगांव से पूर्व विधायक आलोक कुमार शाक्य को प्रत्याशी बनाया गया है। उधर, बृजेश कठेरिया का टिकट घोषित होते ही विरोध शुरू हो गया है। किशनी में सपा कार्यकर्ताओं ने बृजेश कठेरिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। पार्टी हाईकमान से प्रत्याशी बदले जाने की मांग की है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने खुद चुनाव लड़ने के लिए करहल सीट को चुनकर पश्चिमी और मध्य यूपी की सीटों पर पकड़ बनाए रखने की रणनीति अपनाई है। उनके लिए यह सीट सियासी समीकरण के लिहाज से काफी सुरक्षित भी है।
करहल विधानसभा क्षेत्र को समाजवादियों का गढ़ माना जाता है। 1957 में करहल को सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र बनाया गया। 1974 में करहल सामान्य विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया। 1995 में करहल सीट से सपा ने पहली बार बाबूराम यादव को चुनाव लड़ाया था। वह लगातार तीन बार विधायक रहे हैं।

✒️कोरोना महामारी के बाद चुनाव बड़ी परीक्षा, फिर से राष्‍ट्रवाद व सुशासन की सरकार बनाये : योगी आदित्‍यनाथ
अलीगढ़ में खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़़ देर से पहुंचे, जहां से वे सीधे  दीन दयाल उपाध्‍याय संयुक्‍त चिकित्‍सालय पहुंचे और वहां का निरक्षण किया इसके बाद वे रघुनाथ पैलेस पहुंचे जहां जिले के वरिष्‍ठ लोगों से संवाद किया।लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा बड़ी महामारी के बाद चुनाव बड़ी परीक्षा है। कहा भारत का कोरोना प्रबंधन का मिसाल है 135 करोड़ की आबादी नजीर बना है। देश को पूरी दुनिया ने सराहा। पीएम के नेतृत्व में यूपी में देश में भी बेहतरीन व्यवस्था की है। यूपी की आबादी 25 करोड़ है। हमने बेहतरीन माडल खड़ा किया। कोरोना की पहली व दूसरी लहर हम झेल चुके हैं। तीसरी लहर  बहुत खतरनाक है। मगर सावधानी बहुत जरूरी है। कोविड हारेगा भारत जीतेगा। उन्‍होंने कहा  यूपी चुनाव पर बात करने आया हूं। आपकी अलग फील्ड में भूमिका है। आप जैसा करते हैं, समाज वैसा ही करेगा। नए भारत नए उत्तर प्रदेश को महसूस किया है। कानून का नहीं उपद्रवी का राज्य था। हर तीसरे दिन अपराध होता था, भ्रष्टाचार का बोलबाला था। महापुरुषों का अपमान होता था। अन्‍त्‍योद का नारा ही सामाजिक न्याय है। पहले मंत्री गरीब थे अपना बनाते थे। हमने 45 लाख को आवास, 2.61 लाख शौचालय, 9 करोड़ लोगो तक जन स्वास्थ्य को पहुंचा दिया। एक करोड़ लोगों को बुजुर्ग, दिव्‍यांगों की मदद की, सरकार आई तो अवैध बूचड़ खाना बंद किया। आज बहन बेटियां सुरक्षित हैं, किसानों को उचित सम्‍मान मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा एक करोड़ 61 नौजवानों को निजी क्षेत्र में निवेश और रोजगार उपलब्ध करवाया गया और ऐसे भी उद्यमियों को बैंकों के साथ जोड़ करके स्वरोजगार के साथ जोड़ने का कार्यक्रम भी किया गया । एक जनपद एक उत्पाद योजना, एशिया का एयरपोर्ट मां शाकुंभरी के नाम पर सहारनपुर में एक राज्य विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है । फिल्म सिटी मुंबई नहीं होगी, मेडिकल डिवाइस पार्क अलीगढ़ के बगल में होगा। डिस्फेन्स कारिडोर अलीगढ़ में बन रहा है। ये काम पहले भी हो सकता था, मगर सोच नहीं थी। सोच ईमानदार तो काम जानदार। हमारी सरकार ने गरीब, युवाओं को नौकरी दिया। पेशेवर गुंडे, माफिया की संपति पर बुलडोजर चलाया गया, आज कानून का राज है। उन्‍होंने सभी प्रत्याशी को जिताने से अपील की। कहा राष्ट्रवाद सुशासन की सरकार प्रदेश में लाएं। जय जय श्रीराम के उद़्घोष के साथ उन्‍होंने अपना संबोधन समाप्‍त किया।

✒️हंगामा:अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी की प्रेस कान्फ्रेंस में महिलाओं ने किया हंगामा
अलीगढ़ में सीएम योगी के दीनदयाल अस्पताल पहुंचने से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद दिखाई दे रही थीं। इमरजेंसी वाले मार्ग को डायवर्ट कर दिया। सभी रोगी व तीमारदार ओपीडी गेट से ही अंदर भेजे गए, लेकिन सीएम के पहुंचने पर ऐसी ढिलाई हुई कि अस्पताल के ही अस्थाई कर्मचारियों व उनके परिवार की महिलाओं ने प्रेस कान्फ्रेंस स्थल के पास बिल्कुल समीप पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। यह देख अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। महिला पुलिस की मदद से सभी को पीछे किया गया। महिलाएं सीएम से मिलने के लिए शोर मचाती रहीं। सीएम मीडिया से बातचीत के तुरंत बाद अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। सपना गुप्ता, जीतेंद्र कुमार, सुनीत, राजमणि, यज्ञदेव, राघवेंद्र आसिंह आदि ने मीडिया को बताया कि करीब 30 साल पूर्व अस्पताल की स्थापना के समय चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को नियुक्त किया गया। भरोसा दिया कि जल्द ही सभी को विभाग में समायोजित कर लिया जाएगा। लेकिन, तब से आज तक न तो उनका स्थायीकरण हुआ और न संविदा कर्मी ही माना गया। पहले 2200-2300 रुपये मिलते थे, जो बाद में नौ-दस हजार हो गए। अब तीन साल से वह भी नहीं । कोर्ट ने स्थायीकरण के लिए हमारे पक्ष में फैसला दिया, मगर तत्कालीन व वर्तमान अधिकारी कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं। इससे हम 14 परिवारों के समक्ष जीविका का संकट है। कोई सुनने वाला नहीं। मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा बताना चाहते थे, लेकिन अधिकारियों ने मिलने नहीं दिया। आनन-फानन की गईं व्यवस्था सीएम के दौरे को लेकर आनन-फानन व्यवस्था हुईं। इमरजेंसी के बाहर पोर्च पर अस्पताल का पुराना बोर्ड उतारकर नया बदला गया। वार्डों को भी दुरुस्त किया गया। बेडों पर नई चादरें बिछाई गईं। समस्त अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा। सभी एप्रेन पहनकर ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे।

✒️आइपीएल 2022: बिना दर्शकों के बंद दरवाजे के पीछे मुंबई में किया जाएगा आइपीएल के 15वें सीजन का आयोजन
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 यानी आइपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा। बीसीसीआइ के एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी। सूत्र ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि अगर भारत में कोविड-19 की स्थिति में सुधार होता है तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड आइपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही करेगा। यही नहीं इस बार आइपीएल का आयोजन बंद दरवाजे के पीछे यानी बिना दर्शकों के किया जाएगा। इस बार आइपीएल के मुकाबलों को मुंबई में आयोजित किए जाने का विचार है और सारे मैच वानखेड़े स्टेडियम, क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (सीसीआइ) और डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो फिर पुणे का रुख किया जा सकता है।आइपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा जिसके लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। इसमें 896 भारतीय और 318 ओवरसीज खिलाड़ी शामिल हैं। दो दिनों तक चलने वाली इस नीलामी में दस फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों के तैयार करने के लिए जमकर बोली लगाती हुई नजर आने वाली है। नीलामी के लिए जिन खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है उसमें 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं। आइपीएल 2022 सीजन की शुरुआत 27 मार्च से की जा सकती है जबकि इस सीजन का फाइनल मुकाबला मई के आखिरी सप्ताह में मुंबई या फिर पुणे में आयोजित किया जा सकता है। इस सीजन में एक बार  फिर से 10 टीमें टकराती हुई नजर आएंगी। आइपीएल में 10 साल के बाद एक बार फिर से 10 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेगी। इससे पहले साल 2011 में भी इस लीग में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 2012 और 2013 में नौ टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। फिर साल 2014 से लेकर 2021 तक आठ टीमें इसमें हिस्सा लेती रहीं।

✒️गैस एजेंसी कर्मचारी के खाते से पार किए 4.19 लाख
इगलास। कस्बा की एक गैस एजेंसी पर काम करने वाले कर्मचारी के खाते से धोखाधड़ी करके चार लाख 19 हजार रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित युवक ने कोतवाली इगलास के साथ ही अलीगढ़ स्थित साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है।कस्बा की अग्रवाल स्टेट कालोनी निवासी हरीओम पुत्र हरप्रसाद मथुरा रोड स्थित गैस एजेंसी पर नौकरी करता है। उसका कहना है कि शुक्रवार को एक ग्राहक ने उसके खाते में 10 हजार रुपये पेटीएम से ट्रांसफर किए थे। मैसिज न मिलने पर मैंने कन्फर्म करने के लिए गूगल से हेल्पलाइन नंबर लेकर बात की तो उधर से कहा कि तुम्हारे रुपये थोड़ी देर में पहुंच जाएंगे।हेल्पलाइन नंबर पर बात करने वाले व्यक्ति ने वाट्सएप पर एक लिंक दिया और उसके बाद आठ डिजिट का ओटीपी नंबर ले लिया।ओटीपी देते ही तीन बार में पंजबा नेशनल बैंक के खाते से चार लाख 19 हजार छह सौ सड़सठ रुपये निकल गए। उसका कहना है कि सामान्य रुप से पचास हजार से अधिक रुपये के लेन-देन पर बैंक से काल की जाती है किंतु बैक से कोई काल नहीं की गई। इस संबंध में उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी तो उन्होंने साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ में रिपोर्ट करने को कहा। युवक ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

✒️दिल्ली पुलिस ने अलीगढ़ में पकड़ी अवैध हथियार की फैक्ट्री, भतीजा गिरफ्तार और चाचा मौके से फरार
बाहरी उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने अलीगढ़ में छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 10 पूरी तरह से व नौ अर्द्ध निर्मित कट्टे के अलावा कट्टा बनाने में प्रयुक्त ट्रिगर, बैरल, मशीन, भट्ठी आदि भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को दबोचा है, जबकि उसका चाचा भाग निकला।बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी बृजेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दो दिन पूर्व मुठभेड़ में रोहिणी सेक्टर 35 में हथियार तस्कर शकील उर्फ शेरनी को गिरफ्तार किया था। उससे 14 पिस्टल और 38 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। डीसीपी के अनुसार अवैध हथियारों के स्रोत का पता लगाने के लिए शकील को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लाया गया। उसकी निशानदेही पर अलीगढ़ के सिहानी थाना क्षेत्र के माया चौक स्थित एक दुकान में छापेमारी की गई। जहां निर्मित व अर्द्ध निर्मित 19 अवैध कट्टे बरामद किए गए।इसके साथ वहां हथियार बनाने में प्रयुक्त सामान आदि भी मिले। मोके से रवि नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका चाचा मुकेश मौका देख कर भाग निकला।जिसकी तलाश जारी है। पूछताछ पर मालूम चला कि चाचा भतीजा कई साल से इस फैक्ट्री में अवैध हथियार बना रहे थे और दिल्ली व आस पास के इलाकों में आपूर्ति करते थे। डीसीपी ने बताया कि यहां एक साल में करीब एक हजार कट्टे बनाए जाते थे। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

✒️केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- जम्मू कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया चल रही। इसके पूरा होते ही विधानसभा के चुनाव भी जल्द करवाए जाएंगे। मैं लोकसभा में आश्वासन दे चुका हूं कि स्थिति सामान्य होते ही जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा। उन्होंने कश्मीर के युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आएं और प्रधानमंत्री मोदी के साथ विकास के रास्ते पर चलें।जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर को विकसित राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता। जम्मू कश्मीर का बजट दो गुणा से अधिक बढ़ाकर नौ हजार करोड़ से 21 हजार करोड़ किया गया है। तीन परिवारों पर बरसते हुए शाह ने कहा कि कुछ लोग निहित स्वार्थ के लिए युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। आम जनता को इन झूठे लोगों से सवाल पूछने चाहिए। ये कहते थे कि जमीन चली जाएगी। इनसे पूछो कि कितनी जमीन गई है, उसकी सूची लाओ। घाटी के युवाओं को इन नेताओं के बहकावे में नहीं आना चाहिए। युवाओं को गुमराह न होकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। लोकतंत्र से ही खुशहाली, शांति आ सकती है। कुछ नेता नहीं चाहते है कि जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिले इसलिए ब्यानबाजी करते हैं। इस साल सर्दियों के मौसम में जम्मू कश्मीर में रिकार्ड संख्या में पर्यटक आएं हैं। एक लाख से अधिक पर्यटक आए हैं।

✒️ कोविड टीकाकरण में आगे आए युवा वर्ग:सीएमओ
जनपद में कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में स्कूलों में शिविर लगाएं जा रहे हैं वहीं युवाओं के बीच कोविड टीके के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल, बाल सुधार गृह और चाइल्ड लाइन जैसे संस्थानों से मदद ली जा रही हैं। इसी बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बुधवार को अपील की है कि युवा वर्ग निःसंकोच टीकाकरण के लिए आगे आएं। साथ ही अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनपद में 42.75 लाख (95)% युवाओं को कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जा चुका है।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने कहा कि जिन ब्लॉक में कोविड टीकाकरण की संख्या अच्छी है वहां यही तेजी बनाए रखना होगा। जहां कम है वहां और काम करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 27.25 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है, जबकि 15.33 लाख से अधिक आबादी कोविड टीके की दोनों डोज ले चुकी है। वहीं 15-18 आयु वर्ग के लगभग 1.34 लाख  किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। 13,783 प्रतिशत पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है।

✒️वॉल पेंटिंग के द्वारा कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया गया
नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी तन्वी के निर्देशानुसार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक महिपाल सिंह एवं धनंजय उपाध्याय  के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड जवां के गांव मदनपुर छबीला में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अतुल प्रताप सिंह के द्वारा कोविड-19 की वॉल पेंटिंग कराई गई अतुल प्रताप सिंह ने कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया और बताया कि घर से निकलते समय सैनिटाइजर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें व सभी कोविड-19 का संपूर्ण टीकाकरण पूर्ण कराएं इस अवसर पर ठाकुर लोकेश प्रताप सिंह,ठाकुर दिव्यांशु,ठाकुर शुभम सिंह,ठाकुर रिचा सिंह व ठाकुर आस्था सिंह आदि  उपस्थित रहे।

✒️पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत कृष्णा इंटरनेशनल एवं विकानन्द कॉलेज में चल रहे पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन शनिवार को पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों समेत माइक्रो ऑब्जर्बर को ईवीएम एवं वीवीपैट संचालन के सम्बन्ध विस्तार से जानकारी दी गयी। मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट संचालन की समस्त जानकारी अच्छी तरह समझ लें ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि ईवीएम संचालन के सम्बन्ध में जो बात समझ में न आये उसके सम्बन्ध में बार-बार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि प्रशिक्षण के अन्तिम दिन विवेकानंद कॉलेज में 20 पीठासीन अधिकारी एवं 16 मतदान अधिकारी प्रथम समेत कुल 36 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार से कृष्णा इंटरनेशनल कॉलेज में 35 पीठासीन अधिकारी एवं 36 मतदान अधिकारी प्रथम समेत कुल 71 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विवेकानंद कॉलेज में माइक्रो आब्जर्बर को भी निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया। माइक्रो आब्जर्बर के प्रशिक्षण में 802 के सापेक्ष 43 अनुपस्थित रहे । उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही प्रस्तावित कर दी गयी है।

✒️गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित किये जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी को जनपद में कोविड गाइडलाइन के अनुसार राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत रूप से हर्षोउल्लास एवं गर्मजोशी के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः 5ः00 से समस्त नगर में पब्लिक एड्रैस सिस्टम पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जायेगा, प्रातः 6ः30 बजे एक प्रभात फेरी का आयोजन होगा जो कि डीएम आवास के सामने घण्टाघर पार्क से कठपुला रसलगंज होते हुये गॉधी पार्क तक जायेगी। प्रातः 7ः00 बजे जिलाधिकारी आवास से स्पोटर्स स्टेडियम रामघाट रोड क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन होगा। प्रातः 8ः30 बजे समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रातः 9ः00 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण में पुलिस, पीएसी, होमगार्ड , अग्निशमन गाडियां भाग लेंगी एवं इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सैन्य विधवाआंे तथा अभिभावकांें को आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा। प्रातः 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रातः 11 बजे जिला कारागार में राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम आयोजित होंगे। मध्यान्ह 12 बजे सेवाभवन में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं गोष्ठी होगी, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। उन्होंने समस्त नगर निकायों को निर्देशित किया कि जहां-जहां स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के नाम के पत्थर लगे हैं उनकी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी कोरोना प्रोटोकॉल मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सादगी, उत्साहपूर्वक एवं परम्परागत ढ़ंग से मनाएं।

✒️व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बैठक सम्पन्न
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद आये व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय लेखा टीम प्रभारी, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़नदस्ता टीम एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। व्यय प्रेक्षक भेरा राम एवं आर0 श्री बालाजी द्वारा बताया गया कि प्रत्याशी को अधिकतम 40 लाख निर्वाचन व्यय सीमा आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यदि किसी मद में कुल व्यय रूपया 10 हजार तक है तो उसमें नगद भुगतान किया जा सकता है, शेष समस्त भुगतान चेक के माध्यम से किये जायेंगे। उन्हांेने कहा कि सभी प्रत्याशियों से निर्वाचन व्यय रजिस्टर बनवाए जाएं जिसमें दैनिक लेखा का तिथिवार उल्लेख किया जाए। उन्होने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन के लिए वाहन की अनुमति सम्बन्धित आरओ से लेनी होगी और उसकी मूल प्रति गाड़ी के अगले शीशे पर चस्पा करनी होगी। वर्तमान में आयोग द्वारा रैली, जलूस की अनुमति पर रोक है। यदि रोक हटाई हटाई जाती है तो इसकी अनुमति आरओ द्वारा दी जाएगी जिसकी सूचना क्षेत्र में कार्य कर रही टीमों को भी उपलब्ध कराई जाए। निर्वाचन के दौरान अवैध शराब भण्डारण एवं तस्करी पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाए जाएं।वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चंद ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के प्रचार में प्रयोग होने वाले पोस्टर, हैण्डबिल, बैनर आदि के मुद्रण के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना देनी होगी एवं प्रकाशक एवं मुद्रक द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली आवश्यक घोषणा पत्र भी उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि वीडिया निगरानी टीम द्वारा निरन्तर सक्रिय रहकर सहायक व्यय प्रेक्षक से समन्वय रखते हुये निर्वाचन क्षेत्रो में महत्वपूर्ण घटनाओं सार्वजनिक रैलियों, जुलुस आदि की वीडियोग्राफी की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल, नोडल अधिकारी आयकर विभाग अंजनेश कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सतीश चन्द्र सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेें।

✒️प्रेमिका के परिवार वालों ने प्रेमी के घर में लगाई आग,सब कुछ जलकर हुआ खाक
 थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमी के घर में प्रेमिका के घर वालों ने आग लगाकर सब सामान जला कर खाक कर दिया पीड़ित हसीन पुत्र अब्दुल मलिक ने आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र नाजिम पड़ोस की ही रहने वाली एक लड़की जेनब को लेकर 10 दिन पूर्व फरार हो गया है जिनका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों ही परिवार एक ही समुदाय और एक ही जाति से बताए जा रहे हैं लड़की के घर वालों ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है और हमें धमकी दी 8 दिन के अंदर लड़की नहीं आई तो अंजाम बुरा होगा सब लोग घर छोड़कर दोनों को ढूंढने के लिए गए हुए थे रात्र करीब 2 बजे लड़की के परिवार वालों ने घर में रखे रूपए पैसे ब सोने के आभूषण लेकर घर में आग लगा फरार हो गए आग लगने की खबर पड़ोसियों ने की सूचना दी कि तुम्हारे घर में आग लगा दी है घर में आग लगते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई मौके पर आग बुझाने वाली दमकल कर्मी दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई व मुश्किल आग पर काबू पाया जब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था पड़ोसियों ने बताया रात मैं धुआं उठा और आग लगी तो आंख खुल गई अड़ोस पड़ोस में अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके मायने पर पहुंच गई पीड़ित परिवार ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस आगे की कार्रवाई मैं जुटी हुई है।

✒️बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा मौके पर मौत
जनपद बुलंदशहर अनूप शहर क्षेत्र के गांव बगसरा निवासी 28 वर्षीय अमित कुमार पुत्र विनोद कुमार का किसी व्यक्ति का उपचार मेडिकल में चल रहा है उसे देखने के लिए बाइक द्वारा अपने घर से अलीगढ़ आया था मेडिकल से देर शाम बाइक द्वारा अपने घर वापस जा रहा था जैसे ही वह जवा क्षेत्र के नगोला पुलिया पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया जिससे कुछ देर तड़पने के बाद युवक की मौके पर मौत हो गई घटना होते ही राहगीर एकत्रित हो गए पीछा कर ट्रक चालक और ट्रक को मौके पर पकड़ लिया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची चालक को कब्जे में लेकर थाने पहुंची मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गाड़ी के कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर आ गए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

✒️ ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
 थाना सिविल लाइन एएमयू सर्किल निवासी  मोहम्मद जैद (25 वर्षीय) पुत्र मोहम्मद मोविन शुक्रवार को किसी काम से जा रहा था बाजार जैसे ही वह भामोला फाटक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आ गया जिस के चिथड़े उड़ गए मौके पर मौत हो गई घटना होते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शिनाख्त कराने का प्रयास किया मृतक की जेब में मिले पते से परिजनों को सूचना भी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवारी जन घटनास्थल पर आ गए मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

✒️हाईवे भरतरी पर रोडवेज बस से मैक्स टकराई, चालक-क्लीनर घायल
थाना गभाना क्षेत्र में हाईवे भरतरी के पास प्लाई बोर्ड से भरी मैक्स गाड़ी आगे चल रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में मैक्स चालक व क्लीनर घायल हो गए। जिन्हेें पुलिस ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर निवासी धर्मवीर मैक्स चालक है, वह शुक्रवार को अपने साथी क्लीनर कमलेश के साथ गाड़ी में बुलंदशहर से प्लाई बोर्ड लेकर अलीगढ़ के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह गभाना क्षेत्र में हाईवे भरतरी के पास पहुंचे तभी किसी वाहन को ओवरटैक करने के प्रयास में आगे चल रही रोडवेज बस से मैक्स गाड़ी टकरा गई। हादसे में मैक्स आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक व क्लीनर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को भांकरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही क्रेन की मदद से गाड़ी को सड़क किनारे कराया। उधर हादसे के बाद चालक रोडवेज बस को लेकर मौके से चला गया।

✒️अर्थी ले जा रहे युवक के साथ दबंगों ने बेवजह की मारपीट
थाना कोतवाली के क्षेत्र तुर्कमान गेट पर अर्थी ले जा रहे युवक के साथ दबंगों ने बेवजह मारपीट कर दी जिसमें युवक घायल हो गया। घायल युवक द्वारा मामले से इलाका पुलिस को अवगत करा कर दबंगों के खिलाफ अपनी शिकायत कर दी वहीं पुलिस ने संज्ञान लेते हुए घायल युवक को शुक्रवार की शाम मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया, और मामले में कार्यवाही की बात कही वहीं घायल युवक अनिकेत पुत्र कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गमी में शामिल होने गया था और जैसे ही उसके द्वारा अर्थी को उठाया गया तो कुछ दबंगों द्वारा उसके साथ बेवजह मारपीट कर दी गई। जिसके चलते युवक घायल हो गया। घायल का आरोप है की दबंगों द्वारा डंडों से उसके साथ मारपीट की गई तथा 2 लोगों के द्वारा उसको पकड़ लिया गया। घायल ने बताया उसको नहीं मालूम कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट क्यों की है, और ना ही वह उन लोगों को जानता है जिनके द्वारा उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। लेकिन घायल के द्वारा पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है पुलिस मामले में कार्यवाही की बात कह रही है।

✒️कोतवाली क्षेत्र में युवक को जमकर पीटा गंभीर घायल
थाना कोतवाली नगर के क्षेत्र मखदूम नगर में छत पर खड़े युवक को मना करने पर युवक द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक सलमान पुत्र नवी शेर खां ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके घर में नहाने की जगह पर उसकी छत नही थी, वही शुक्रवार की दोपहर को उसकी भाभी नहा रही थी तभी पड़ोसी युवक अपनी छत से उसकी छत पर आ गया और घर मे झाक कर देखने लगा, जिसपर घायल युवक द्वारा उसको वहाँ से हटने की कहा जिसपर दंबग ने उसके साथ गाली गलौज कर दी ,इसी को देख वहां काफी कहा सुनी हो गई जिसके बाद दंबग द्वारा घर जाकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट कर दी, युवक का आरोप है कि दंबगो उसके सिर व हाथों में ईटो से प्रहार किया जिसके कारण वह घायल हो गया, घायल द्वारा मामले पर पुलिस को अवगत करा दिया गया है पुलिस कार्यवाही की बात कह रही है।

✒️रोरावर थाना क्षेत्र के करबला रोड पर मामूली विवाद में मीट कारोबारी को चाकू घोंपा
अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के करबला रोड पर कल रात मामूली विवाद में मीट कारोबारी के चाकू घोंप दिया। मीट खरीदने को लेकर दुकानदार से विवाद हुआ था। पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।वाकये के अनुसार गोविंद नगर निवासी शाकिब पुत्र मोहम्मद यूनिस मीट कारोबारी हैं।कल की रात वह करबला रोड स्थित एक दुकानदार से मीट खरीदने गए थे। तभी रुपए के लेनदेन को लेकर दुकान से विवाद हो गया। आरोप है कि दुकानदार ने गाली गलौज करते हुए कमर में चाकू घोंप दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

✒️मडराक क्षेत्र में बच्चों बच्चों के विवाद में हुई जमकर मारपीट चार लोग घायल
थाना मडराक के गांव घासीपुर में बच्चो बच्चों को लेकर विवाद हो गया जिसमें सामने वाले पड़ोसी से जमकर मारपीट हुई जिसके चलते चार लोग घायल हो गए घायलों द्वारा शुक्रवार की देर शाम थाने जाकर पड़ोसी दबंगों के खिलाफ पुलिस को अपनी शिकायत कर दी वहीं पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए घायलों को मेडिकल परीक्षण वह उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी वही घायल महिला जायदा पत्नी छोटे खा ने जानकारी देते हुए बताया की उसके सामने वाले पड़ोसी से बच्चों बच्चों को लेकर विवाद हो गया था जिसमें आपस में खेल रहे बच्चों में एक बच्चे के गिर जाने के कारण यह विवाद हुआ वही घायल ने बता कि उसके द्वारा अपने बच्चों को मारपीट कर घर में बुला लिया और वह बाहर चली गई वही कुछ देर बाद उसको सूचना मिली कि पड़ोसी के द्वारा उसके घर में घुसकर उसके बच्चों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है इसी के चलते जब वह दौड़ कर अपने भाई के साथ घर पहुंची तो पड़ोसी दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी जिसमें उसकी बेटी सिमरन व शाकिर और उसकी पत्नी आसमा घायल हो गए बैल का आरोप है दबंगों द्वारा लाठी-डंडे वह बेल्टों से मार कर उनको घायल किया गया जिसकी शिकायत उसके द्वारा पुलिस को कर दी गई है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर कार्यवाही की बात कर रही है।

✒️ इगलास में निकले 10 कोरोना संक्रमित
इगलास। कोरोना की जांच रिपोर्ट में 10 मरीजों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है।कोविड जांच प्रभारी डा. गौरव शाक्य ने बताया कि आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य पर केंद्र पर हुई जांच में 10 मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव आई हैं। पाजीटिव मरीजों में से आठ मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है, एक मरीज के संबंध में गौंड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दे दी गई हैं। वहीं एक मरीज मूल रुप से लालपुर का निवासी है किंतु वह मथुरा लक्ष्मीनगर क्षेत्र में रह रहा है, उसको भी फोन से सूचना देकर घर पर ही होम आइसोलेट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। पाजीटिव मरीजों में लालपुर, करथला, शंकरानंदपुरी, भीम नगरिया, सरकोरिया, गंगागढ़ी व जवार के रहने वाले हैं। संबंधित मरीजों के स्वजन की जांच भी टीम द्वारा कराई जा रही है।

✒️ मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज
इगलास।कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला संती निवासी धीरज सिंह पुत्र शिवराज सिंह का कहना है कि 12 जनवरी को उसके गांव के ही अर्जुन व विष्णु पुत्रगण रामगोपाल व पूरन देवी पत्नी रामगोपाल ने नाली के पानी को लेकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया था। पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, जगदीश पुत्र चंद्रपाल निवासी चैनपुरा थाना विजयगढ़ की तहरीर पर उसकी बेटी लक्ष्मी के साथ वीरेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह व उसकी पत्नी राजकुमारी द्वारा 15 जनवरी को मारपीट करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

✒️ बहू-बेटे को घर से बाहर निकाला
इगलास। कस्बा के मुहल्ला चामड़ गेट निवासी एक विवाहिता व उसके पति को सास-ससुर, देवर व ननद ने दहेज के लिए उत्पीड़न करते हुए घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज किया गया है।भावना पत्नी गोपाल सिंह का कहना है कि उसके पिता ने 30 जून 2020 को दान-दहेज देकर शादी की। शादी के बाद से ही पति के घर से बाहर होने पर सास-ससुर, देवर, जेठ व ननद आए दिन पांच लाख रुपये नकद लाने के लिए मारने पीटने लगे। 27 अगस्त को उसको मारपीट कर के घर से रुपये व बाइक की मांग को लेकर घर से बाहर निकाल दिया। प्रकरण को थाना पुलिस द्वारा परिवार परामर्श अलीगढ़ को भेज दिया गया, कई दौर की बात के बाद जब समझौता न हो सका तो प्रकरण में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी सास-ससुर, जेठ, देवर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल रिपुदमन सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच प्रारंभ कर दी गई है, कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

✒️ नेताजी के आदर्श प्रेरणा का कार्य करते हैं
इगलास। एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारत के स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने आनलाइन कविता, पाठ, पोस्ट, गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत कर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए देशवासियों को जागृत किया। सुभाष चंद्र बोस के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। प्रबंधक हरीमोहन अग्रवाल ने कहा कि 23 दिसंबर का दिन भारत के इतिहास का वह स्वर्णिम दिन है जब भारतीय इतिहास में स्वतंत्रता का नन्हा पौधा अंकुरित हुआ था। प्रधानाचार्या रुबीना शाहीन ने कहा कि नेताजी एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिनके आदर्श हमारे लिए सदैव प्रेरणा का कार्य करते हैं और स्वाभिमानी होने का संकल्प भरते हैं। इस मौके पर प्रवेश अग्रवाल, उमेश कौशिक, शुभम शर्मा, कृष्णा पाठक आदि थे।

✒️ 23 जनवरी को अलीगढ़ के प्रतिभावान पदक विजेता खिलाड़ियों को "शांतिराज खेल" पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
 जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ के प्रयास से अहिंसा फाउंडेशन एवं शांति राज फाउंडेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजादी आंदोलन के महायोद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर आगामी 23 जनवरी 2021 को प्रातः 11:30 बजे से घंटाघर स्थित सुभाष चौक पर अलीगढ़ के प्रतिभावान पदक विजेता खिलाड़ियों को "शांतिराज खेल" पुरस्कार के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।यह जानकारी मजहर उल कमर ने दी।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन