समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

10 जनवरी 2022

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, तीसरी लहर में रिकवरी रेट बढ़ा है – सीएम, लोग 3 से 5 दिन में ठीक हो रहे हैं- सीएम, सतर्कता और सावधानी सबसे बड़े उपाय – सीएम, बच्चों,बुजुर्गों का ध्यान रखना होगा – सीएम, सिर्फ 45 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं – सीएम, घरों में इलाज का इंतजाम किया गया – सीएम, ओमिक्रॉन वैरिएंट को हल्के में ना लें – सीएम, सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचिए – सीएम, भीड़भाड़ में ना जाएं, मास्क का प्रयोग करें- सीएम, 2 से ढाई लाख कोविड टेस्ट रोज हो रहे हैं- सीएम, सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवा लें- सीएम, सीएम योगी ने प्रदेश की जनता से अपील की, सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा लें – सीएम, बुजुर्गों को आज से बूस्टर डोज लगाई जाएगी-CM

➡लखनऊ- भाजपा का जनसंपर्क अभियान कल से होगा शुरू, घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलेंगे बीजेपी नेता, कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ करेंगे जनसंपर्क, 5-5 सदस्यों की टीम घर-घर जाकर करेगी मुलाकात, योजनाओं का लाभ पाएं लोगों से करेंगे मुलाकात।

➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ का अफसरों को निर्देश, बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर दिए निर्देश, राहत कार्य संचालित करने के CM ने निर्देश दिए, फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट दें- CM
प्रभावित लोगों की तत्काल मदद की जाए – सीएम।

➡लखनऊ- डीएम लखनऊ ने अफसरों को दिए निर्देश, होम आइसोलेशन वाले मरीजों को लेकर निर्देश, तत्काल मेडिकल किट देने के डीएम ने निर्देश दिए, कोविड मरीजों से डीएम ने संवाद भी किया।

➡अलीगढ़- सिटी सेंटर मॉल में कर्मी को गोली मारने का मामला, मामले को लेकर सिटी सेंटर मॉल पर हुआ पथराव, घायल सफाई कर्मी के परिजन कर रहे है हंगामा, आरोपी गार्ड पर कार्रवाई को लेकर धरना, सिविल लाइन इलाके का मामला।

➡लखनऊ- BJP विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने सपा ज्वाइन की, बदायूं के बिल्सी से BJP विधायक हैं राधा कृष्ण शर्मा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी ज्वाइन कराई।

➡बलरामपुर- सपा नेता फिरोज खान पप्पू की हत्या मामला, पूर्व सांसद रिजवान जहीर हिरासत में लिए गए, रिजवान जहीर के दामाद भी हिरासत में लिए गए, फिरोज की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी, रिजवान जहीर की बेटी जेबा भी पुलिस हिरासत में, 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे एसपी बलरामपुर।

➡सिद्धार्थनगर- तेज रफ्तार रोडवेज बस और कार में टक्कर, हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, पुलिस ने घायलों को CHC में कराया भर्ती, 3 की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर, भवानीगंज के भड़रिया नहर पुल का मामला।

➡अलीगढ़- सिटी सेंटर मॉल के गार्ड ने मारी गोली, मॉल के गार्ड ने सफाई कर्मी को मारी गोली, सफाई कर्मी और गार्ड में हुआ था विवाद, घायल सफाई कर्मी मेडिकल कॉलेज में भर्ती, आरोपी गार्ड अंशुल चौहान मौके से हुआ फरार, सिविल लाइन इलाके के सिटी सेंटर मॉल की घटना।

➡अम्बेडकरनगर- कटेहरी, टाण्डा से बसपा प्रत्याशी घोषित, कटेहरी से प्रतीक पांडेय बने उम्मीदवार, टाण्डा से मनोज कुमार बने उम्मीदवार, बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर घोषणा।

➡आगरा - खुर्जा की युवती से गैंगरेप का मामला, मुख्य आरोपी लाल सिंह हुआ गिरफ्तार, मामले में दो आरोपी अभी भी हैं फरार, बाह ब्लॉक प्रमुख है आरोपी लाल सिंह, ताजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡आगरा- पिनाहट में मारपीट फायरिंग का मामला, पुलिस ने 8 लोगों पर किया केस दर्ज, दो दिन पहले दो गुटों में हुई थी मारपीट, गांव में चली आ रही राजनैतिक गुट बन्दी, पिनाहट के पडुआ पुरा गांव का मामला।

➡बांदा- बारिश के चलते गरीब किसान का घर ढहा, बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे गुजारी रात, घर में रखा सारा अनाज भी हुआ बर्बाद, बबेरू तहसील के खड़गताल का मामला।

➡गाजियाबाद- 24 घण्टे में 1,344 नए मरीज मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4,542 पहुंची, संक्रमण दर 16 फीसदी के पार पहुंचा।

➡अलीगढ़- 24 घंटे में 123 नए कोरोना संक्रमित मिले, अलीगढ़ महोत्सव में मिल रहा कोरोना को दावत, जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 461 पहुंची।

➡बांदा- मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित 8 संक्रमित, कोरोना पीड़ित कुल मरीजों की संख्या पहुंची 21, CMO ने खुद को आवास में किया होम आइसोलेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फोन पर दी जानकारी।

➡दिल्ली- यूपी भाजपा प्रत्याशी चयन पर दिल्ली में मंथन, कल बीजेपी के बड़े नेताओं की दिल्ली में मीटिंग, UP विधानसभा चुनाव प्रत्याशी चयन पर बैठक, इस हफ्ते होगी BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, बैठक में पहले,दूसरे,तीसरे चरण के प्रत्याशियों पर मंथन।

➡दिल्ली- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला, पीएम की सुरक्षा चूक मामले में SC में सुनवाई, रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज की अगुवाई में कमेटी बनी, SC ने जांच के लिए कमेटी बनाने का आदेश दिया, कमेटी में DG, चंडीगढ़ IG और NIA के अफसर रहेंगे।

✴️ उदयपुर : जिला चिकित्सा एवं  सवास्थ्य विभाग के जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ट टीम द्वारा ग्राम पंचायत

बड़गांव के उच्च माध्यमिक स्कूलों थूर व लोहेरा में विद्यार्थियों एवं स्टाफ को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं तम्बाकू सेवन का कोरोना वृद्धि में अहम भूमिका होती हैं कि जानकारी प्रदान की साथ ही टीम सदस्य द्वारा विद्यालय हेतु कोटपा एक्ट की धारा 6A 6B की जानकारी देते हुए भारत सरकार द्वारा तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों के लिए 9 इंडिकेरस की जानकारी भी दी निबमध एवं पोस्टर प्रतियोगिता करवाते हुए स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा  प्रथम दृतिया त्रितया स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । थूर प्रधानाचार्य श्री दीपक गौड़ एवं रा उपरा बालिका प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुरागा गुप्ता एवं ग्राम पंचायत थूर के सरपंच जगदीश चंद्र गाछा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान एवं ग्राम करने का आश्वासन दिलाते हुए स्टाफ एवं विद्यार्थियों को तम्बाकू न खाएंगे और न खाने देंगे कि शपथ दिलाई गई। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण ।
➡लखनऊ- यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की आज बैठक, पहले फेज के लिए उम्मीदवारों को लेकर बैठक होगी-सूत्र, उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने को लेकर बैठक-सूत्र, आज दोपहर 4 बजे BJP की लखनऊ 
में अहम बैठक-सूत्र , BJP की 24 सदस्यीय चुनाव समिति की अहम बैठक होगी, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, राधामोहन सिंह, सुनील बंसल, संजीव बाल्यान रहेंगे मौजूद, राजवीर 
सिंह,विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद, बेबी रानी मौर्या, अरुण सिंह, रमापति त्रिपाठी भी रहेंगे मौजूद, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया शामिल होंगे।
➡वाराणसी- जिलाधिकारी ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, जिले में 1 हजार से ज्यादा एक्टिव केस होने पर निर्णय, कक्षा 10 तक के सभी बोर्ड के स्कूल की पढ़ाई ऑनलाइन होगी, बनारस के घाट पर शाम 4 बजे 
के बाद पूरी पाबंदी रहेगी , घाट पर घूमने और बैठने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी, किसी भी सार्वजनिक मैदान में 4 बजे के बाद प्रवेश वर्जित, सभी जीम, स्पा पर्यटन स्थल म्यूजियम बंद रहेंगे, जिले में स्विमिंग पूल 
अगले आदेश तक बंद रहेंगे , सिनेमाघर,रेस्टोरेंट 50 फ़ीसदी क्षमता से खुलेंगे, ऑटो और ई रिक्शा में 4 से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे, वर्तमान में वाराणसी में कोरोना के 1378 एक्टिव केस हैं।
➡सहारनपुर- कांग्रेस नेता इमरान मसूद सपा में होंगे शामिल, आज सहारनपुर में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक, बैठक के बाद कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल होंगे, इमरान मसूद, सहारनपुर के प्रभावशाली नेता हैं, इमरान 
मसूद सपा से ही कांग्रेस में गए थे, इमरान ने आज अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई।
➡पीलीभीत- निजी अस्पताल में किशोर की मौत पर विवाद, पीड़ित परिजनों के डेड बॉडी मांगने पर हुआ विवाद, डॉक्टर ने कहा 50 हजार रुपए में मिलेगी डेड बॉडी, परिजनों ने लापरवाही से मौत का आरोप लगाया, 
जिसके बाद परिजनों और स्टाफ में नोकझोंक हुई, अस्पताल के कर्मचारियों ने भी परिजनों को पीटा, एसके अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया था।
➡कानपुर- पारिवारिक विवाद के बाद आत्मदाह का प्रयास , नशे में धुत युवक ने फांसी लगाने का किया प्रयास, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की बचाई जान, पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर बचाई जान, बर्रा क्षेत्र 
के मेहरबान सिंह पुरवा इलाके की घटना।
➡कानपुर- संदिग्ध हालत में लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, मौके पर मौजूद पुलिस कर रही घटना की जांच, डिप्रेशन के चलते उठाया आत्महत्या का कदम, मौके पर पहुंची उच्च शिक्षा राज्यमंत्री, कल्यानपुर क्षेत्र के 
राणा प्रताप नगर की घटना।
➡प्रयागराज- हाईकोर्ट में आज से वर्चुअल सुनवाई होगी, खुली अदालत में सुनवाई पर लगी रोक, मुकदमों का दाखिला दोनों तरह से हो सकेगा, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फैसला।
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के 4 जज कोरोना संक्रमित हुए, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री स्टाफ के 150 लोग संक्रमित, सुप्रीम कोर्ट के 200 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी, SC में सभी मामलों की सुनवाई वर्चुअल होगी, सुप्रीम कोर्ट के 
जज अपने घरों से सुनवाई करेंगे, कोर्ट के अंदरूनी सुरक्षा में तैनात पुलिस का टेस्ट होगा, कोर्ट की बाहरी सुरक्षा में तैनात पुलिस का टेस्ट होगा, राजस्थान आर्म्ड पुलिस के स्टाफ का टेस्ट होगा, सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग 
को सैनेटाइज किया गया, SC रजिस्ट्री में स्टॉफ के अलावा किसी की एंट्री नहीं।
➡दिल्ली- देश में लगातार कोरोना का कहर जारी, देश में एक दिन में डेढ़ लाख से ज़्यादा केस, बीते 24 घंटे में 1,59,632 नए केस आए, देश में 24 घंटे में 40,863 मरीज ठीक हुए, बीते 24 घंटे में देशभर में 327 
मौत हुई, देश कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 10.21%, देश में कोरोना के एक्टिव केस 5,90,611 हुए, देश में कोरोना से अबतक 3,44,53,603 लोग हुए, देश में कोरोना से अबतक 4,83,790 मौत हुई।
➡दिल्ली- आज बूस्टर डोज का महा-अभियान, बूस्टर के लिए केंद्र पर ही होगा रजिस्ट्रेशन, 60 साल से अधिक हेल्थकेयर को लगेगी बूस्टर, हेल्थकेयर,फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज।





Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022