समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

09 जनवरी 2022

➡लखनऊ- यूपी में 24 घंटे में 7695 नए कोरोना मरीज,उत्तर प्रदेश में आज से 8 घंटे का नाइट कर्फ्यू,रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेंगी बंदिशें,यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 25974 पहुंचा,नोएडा में 1149, लखनऊ में 1115 नए कोरोना मरीज,गाजियाबाद 922, मेरठ  में 715 नए कोरोना केस,यूपी में 24 घंटे में कोरोना से 4 मरीजों की मौत।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,'इंसान से प्रेम ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है','सिखों को प्रकाश पर्व की बधाई,शुभकामनाएं'।


➡लखनऊ- पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,आपसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या की,पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या की,आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का मामला।


➡गोरखपुर- पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को किया अरेस्ट,शातिर अपराधी शरफराज,शफीक को किया अरेस्ट,आरोपियों के पास से 2 बाइक, तमंचा बरामद,कोतवाली क्षेत्र से आरोपियों  गिरफ्तारी की।


➡आगरा- खेतों में लकड़बग्घा दिखने से दहशत,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,लकड़बग्घा पकड़ने को वन विभाग को दी सूचना,थाना फतेहाबाद क्षेत्र के जगराजपुर का मामला।


➡जौनपुर-अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों से 2 बोलेरो,तमंचा,फोन बरामद,सिटी कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी।


➡मथुरा- राया थाना के सामने आत्मदाह का मामला,आत्मदाह करने वाली महिला की हुई मौत,अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत,पुलिस ने मामले में आरोपी को किया है अरेस्ट,दबंग मृतक महिला,पति पर बना रहे थे दबाव,छेड़छाड़ का केस वापस लेने का बना रहे दबाव,लापरवाह पुलिसकर्मियों पर नहीं हुई कार्रवाई,मथुरा के राया थाने के सामने का मामला।


➡बागपत- बागपत में फौजी की गोली मारकर हत्या,खड़ंजा विवाद को लेकर फौजी की हत्या,घर में बुलाकर की गई फौजी की हत्या,विवाद में सरपंचों ने कराया था समझौता,राजधानी दिल्ली में तैनात था फौजी बब्लू,सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बालैनी थाना क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव की घटना।


➡प्रतापगढ़- रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने मांगी माफी,पत्रकारों से बदसलूकी करने पर मांगी माफी,आचार संहिता के बाद भी बांट रहे थे साड़ी,वीडियो बनाने पर पत्रकारों से की थी बदसलूकी,माफी मांगने का वीडियो हुआ वायरल।


➡फतेहपुर- पुलिस ने 25 हजार के इनामी को अरेस्ट किया,आरोपी गुरफान के पास से देशी बम हुआ बरामद,गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था आरोपी गुरफान,फतेहपुर के रायपुर मुआरी के पास से गिरफ्तारी।


➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश,पुलिस ने 3 महिला समेत 6 लोगों को किया अरेस्ट,मासूमों का अपहरण कर बेचते थे आरोपी तस्कर,ग्रेटर नोएडा के बादलपुर पुलिस ने की कार्रवाई।


➡रायबरेली- शारदा सहायक नहर में मिला छात्र का शव,सीतापुर जिले का निवासी बताया जा रहा छात्र,ऊंचाहार के मनीरामपुर पुल के पास का मामला।


➡दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान,'आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कट्टर देशभक्त है',कल चुनाव की तारीखों का एलान हुआ है-केजरीवाल,कोरोना के चलते प्रचार पर पाबंदियां हैं- केजरीवाल,लेकिन डोर टू डोर प्रचार की अनुमति- केजरीवाल,आज से डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दो- केजरीवाल।


➡नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सेक्टर 94 के सुपरटेक टॉवर के पास मुठभेड़, मुठभेड़ में 3 बदमाशों के गोली लगी, शीशा तोड़ने का उपकरण, लेपटॉप बरामद, 39 कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।

➡मथुरा- थाने में आत्मदाह की कोशिश का मामला, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई, महिला की हालत गंभार, इलाज जारी, दबंगों से परेशान होकर महिला ने लगाया था आग, एफआईआर के बाद भी दबंगों पर कार्रवाई नहीं, पीड़ित महिला पर दबंग समझौते का बना रहे थे प्रयास, राया थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप।


➡नोएडा- कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले, पिछले 24 घण्टों में 1,150 नए मरीज मिले, जिले में एक्टिव केस की संख्या 4,613 हुई, प्राइवेट, सरकारी 10 डॉक्टर भी हुए संक्रमित, ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में OPD बन्द।


➡फतेहपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, 2 बदमाश गोली लगने से घायल हुए, एक बदमाश भागने में सफल हुआ, विदेशी मुद्रा, जेवरात,तमंचा, कारतूस बरामद, सदर पुलिस और क्राईम ब्रांच को सफलता।

 

➡संभल- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां, बेटे को रोंदा, हादसे में दोनों गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, अस्पताल में डॉक्टर ने मां को किया मृत घोषित, मुरादाबाद आगरा हाइवे पर बहजोई क्षेत्र का मामला।


➡लखीमपुर- सफाई कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, हड़ताल होने से जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा, आचार संहिता लगने के बाद भी हड़ताल जारी, SDM के मनाने पर भी नहीं मान रहे सफाईकर्मी।


➡आगरा- राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे कोरोना पॉजिटिव, एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती, इलाज जारी, ऑक्सीजन लेवल कम होने से भर्ती किया गया।


➡मुरादाबाद- सौतेले पिता ने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म, मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज, मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की घटना।


➡दिल्ली- देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, देश में लगातार तीसरे दिन 1 लाख से ज्यादा केस, देश भर में 1 लाख 45 हजार कोरोना मरीज मिले, महाराष्ट्र में 41434,दिल्ली में 20181 और मुंबई 20328, पश्चिम बंगाल में 18,802,तमिलनाडु में 10.978 केस, कर्नाटक में 8906, उत्तर प्रदेश में 6411 केस मिले, केरल में 5944 और झारखंड में 5081 केस मिले, हरियाणा में 3541,छत्तीसगढ़ में 3455,उत्तराखंड में 1560।


➡दिल्ली- देश में लगातार कोरोना का कहर जारी, देश में एक दिन में डेढ़ लाख से ज़्यादा केस , बीते 24 घंटे में 1,59,632 नए केस आए, देश में 24 घंटे में 40,863 मरीज ठीक हुए, बीते 24 घंटे में देशभर में  327 मौत हुई, देश कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 10.21%, देश में कोरोना के एक्टिव केस 5,90,611 हुए, देश में कोरोना से अबतक 3,44,53,603 लोग हुए, देश में कोरोना से अबतक 4,83,790 मौत हुई।


➡दिल्ली- हरियाणा के रोहतक में 50 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, रोहतक में PGIMS के 50 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए, PGIMS सोमवार से OPD सेवा बंद करने का फैसला, साथ-साथ कुछ पाबंदियां लगाने का भी फैसला लिया, पुराने मरीजों को ऑनलाइन मेडिकल सर्विस लेने की सलाह।


➡दिल्ली- भारत में अगले महीने पीक पर होगा कोरोना, भारत में फरवरी में ज्यादा केस बढ़ने का दावा, फरवरी में रोजाना 5 लाख केस आने का दावा, अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने दावा किया।


➡दिल्ली- दिल्ली में 2 लाख से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगी, 15-18 आयु के 2 लाख बच्चों को लगी वैक्सीन, दिल्ली में 15-18 आयु के 10.14 लाख लाभार्थी, दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में सबसे ज्याद वैक्सीन लगी।


➡दिल्ली- राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जारी, आज के कर्फ्यू में थोड़ी रियायत दी गई, गुरु पर्व की वजह से कर्फ्यू में रियायत दी, श्रद्धालुओं को गुरद्वारे जाने की अनुमति, 24 घंटे में दिल्ली में 20,000 से ज़्यादा केस।


➡दिल्ली- दिल्ली में खराब हुआ मौसम, सुबह से हो रही है बूंदाबांदी, दिल्ली मेट्रो की रफ़्तार भी हुई कम।


➡दिल्ली- संसद में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, संसद में कार्यरत 400 से ज्यादा कर्मचारी पॉजिटिव, सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए।


➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 6411 नए कोविड केस, UP में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1855, गौतमबुद्धनगर में 1141 नए कोरोना मरीज मिले, लखनऊ में 876, गाजियाबाद में 683 नए केस, मेरठ में 636,वाराणसी में 337 नए कोरोना केस, आगरा में 271, मुरादाबाद में 236 नए केस मिले, मथुरा में 173, कानपुर नगर में 160 नए मरीज, यूपी में 24 घंटे में 6 मरीजों की हुई मौत, मेरठ में 2 मरीजों की कोरोना से हुई मौत, आगरा-खीरी-औरैया में 1-1 मरीज की मौत, गोरखपुर में एक मरीज की कोरोना से मौत।


➡️लखनऊ- मलिहाबाद में ग्रामीण इलाके में फिर दिखा तेंदुआ, तेंदुए ने नीलगाय पर हमला कर किया घायल, तेंदुए के हमले से नीलगाय गंभीर रूप से जख्मी, ग्रामीण इलाके में तेंदुए के दस्तक से लोगों में भय, पुलिस ने नीलगाय को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, मलिहाबाद कोतवाली के रहीमाबाद इलाके की घटना।


➡️फर्रुखाबाद- कमालगंज में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने का मामला, आरोपी आकाश सिंह पर मेहरबान हुई पुलिस, शस्त्र फैक्ट्री के दूसरे आरोपी पर मेहरबान पुलिस, पिता और पुत्र चला रहे थे अवैध शस्त्र फैक्ट्री, दर्जनों की संख्या में पकड़े गए थे अवैध हथियार, स्थानीय पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने में नाकाम, कई पुलिस अधिकारियों से आरोपी के हैं अच्छे संबंध?, पुलिस अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप, फर्रूखाबाद के कमालगंज क्षेत्र का मामला।


➡️वाराणसी- वाराणसी में ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दी दस्तक, 96 जांच सैंपल में 36 ओमिक्रॉन मरीज मिले, BHU के एमआरयू लैब में भेजे गए थे 96 सैंपल, वाराणसी जिले में कुल एक्टिव केस 1011, वाराणसी में कल मिले 390 कोरोना के मरीज़, 1 हफ्ते से वाराणसी में तेजी से बढ़ा संक्रमण।


➡️मुरादाबाद- जनपद में बेकाबू कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में कोरोना के 160 नए केस मिले, मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, सरकारी,निजी लैब से आई रिपोर्ट में खुलासा, जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 852 हुई, मुरादाबाद CMO डॉ.एम सी गर्ग ने दी जानकारी।


➡️जालौन- जालौन में हो रही बारिश के बाद हुई ओलावृष्टि, 2 दिन से हो रही बारिश के बाद हुई ओलावृष्टि, ग्रामीण इलाकों में किसानों की बढ़ी मुश्किलें, ओले पड़ने से किसानों की फसलों को नुकसान, कोंच तहसील के कई इलाके में हुई ओलावृष्टि।


➡️रायबरेली- रायबरेली के एनएच-24 पर दर्दनाक हादसा, दो ट्रकों में आमने सामने भीषण सड़क हादसा, हादसे में दोनों ट्रक ड्राइवरों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्ती, भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया के पास की घटना।


➡️आगरा- दवा छिड़काव के बाद किसान की कसल बर्बाद, किसान की 5 वीघा आलू की फसल खराब, किसान ने कर्ज लेकर लगाई थी आलू की फसल, पीड़ित किसान परेशान,मुआवाजे की मांग, बाह क्षेत्र के प्रथमपुरा गांव का मामला।


➡️अम्बेडकरनगर- एक दिन में कोरोना के 16 नए केस मिले, राजकीय मेडिकल कॉलेज के 12 छात्र पॉजिटिव, जिला अस्पताल के 2 मेडिकल स्टॉफ पॉजिटव, जनपद में एक्टिव केसों की संख्या हुई 23


➡️मुरादाबाद- नौकर के 60 लाख के जेवर चोरी का मामला, 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला नौकर, व्यापारी ने नेपाल भागने की जताई थी आशंका, मुरादाबाद पुलिस ने कहा जल्द करेंगे खुलासा।


➡️रायबरेली- लगातार हो रही बारिश के कच्ची दीवार गिरी, मकान की दीवार गिरने से 2 बच्चियों की मौत, हादसे में 3 लोग घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, जगतपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना।


➡️वाराणसी- मुख्य सचिव और डीजीपी आज काशी दौरे पर, मुख्य सचिव डॉ दुर्गा शंकर मिश्रा का दौरा, डीजीपी मुकुल गोयल भी आज काशी में होंगे, विकास कार्य,कानून व्यवस्था को लेकर बैठक।


➡️मुरादाबाद- एसपी देहात,एसपी ट्रैफिक,उनकी पत्नी संक्रमित, कमिश्नर ऑफिस के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 852


➡️झांसी- झांसी में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज, 3998 जांच रिपोर्ट में 48 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक साथ 48 कोरोना मरीज मिले से मचा हड़कंप।


➡️रायबरेली- आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत, जिले में बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली, नसीराबाद के उसराहा मजरे बभनपुर की घटना।


➡️दिल्ली- दिल्ली AIIMS में कोरोना विस्फोट हुआ, 24 घंटे में 200 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए, 7 दिन में 400 से ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटव।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022