समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

05 जनवरी 2022

✴️खेरवाड़ा, 5 जनवरी । उपखण्ड खेरवाड़ा की ग्राम पंचायत सारोली में प्रशासन गांवों संग अभियान शिविर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
    शिविर के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति सदस्य हरिसिंह राजपुत,  पूर्व सरपंच नानजीराम लट्टा,बक्षीराम लट्टा थे ।
    इससे पूर्व डाक्टर परमार ने शिविर का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को समाधान करने निर्देश दिए ।
    मुख्य अतिथि डाक्टर परमार ने शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित  लाभार्थियों को पंचायतीराज से 45 जोड़ कार्ड,38. आवासीय पट्टे,रीना कुमारी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 41 हजार रुपये की स्वीकृति पत्र ,24 पेंशन पीपीओ,19   आवास स्वीकृति पत्र,6 जन्म प्रमाण पत्र,10मृत्यु प्रमाण पत्र वितरित किए । कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को मृदा जांच प्रमाण  पत्र दिये गये । पीएचडी विभाग द्वारा पीने के पानी की जांच के लिए स्थानीय यह सरपंच सारोली को एक मशीन दी गई ।राजस्व विभाग से राजस्व 80 शुद्धि करण पत्र,2 बंटवारा,4 राजकीय आवंटन,9 रास्ते के प्रकरण, 94 नामान्तरकरण  पत्र वितरित किए ।
     इस अवसर पर सूर्या देवी भगोरा सरपंच सारोली, तहसीलदार घनश्याम, विकास संजय चरपोटा,ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगोरा, महासचिव मोहनलाल औदिच्य,दिनेश मीणा, कानि्तलाल पटेल सुलेई, थावरचंद लट्टा , बाबुलाल खराबी सरपंच हिंका, भरत गरासिया सरपंच, पूर्व सरपंच दयालचन्द,रमेश भाखरा, पूर्व सरपंच हुरमालसिंह बोडात, शंकर लाल बोडात,रमेश मीणा, सांकलचंद लट्टा,लाल शंकर लट्टा,रामलाल खोकरिया पालीया,  सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे । रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण

✴️उदयपुर : काग्रेसियों पार्षदों ने भगत सिंह जी मूर्ति पर कालीख पोतने वाले को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग ।
उदयपुर सहवृत रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने बताया की आज काग्रेसीयों के पार्षद दल ने दौरा कर शहीद भगतसिंह जी मूर्ति का जायजा लिया | व जिला कलेक्टर से मांग की उस असमाजिक तत्त्व को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाये | जिसने मूर्ति पर कालिख पोतेने का कृत्य किया | पहले वहां की साफ सफाई की फिर दूध से नहलाया | फिर माला व ओर्पणा ओढा़ कर सम्मान किया | सहवृत पार्षद रविन्द्र पाल सिंह कप्पू, अजय पोरवाल, गोपाल नागर , विनोद जैन ,पार्षद गौरव प्रताप सिंह, अली असगर ,गिरिश भारती एवं दीपक चौधरी कालू भाई गणेश शर्मा आदि उपस्थित थे |

✴️मेंवाड़ से युवा कलाकारों ने भील चित्रकारी के लिए अपने हुनर का चण्डीगढ़ प्रदर्शन किया जिसमें दिलीप डामोर और मांगी लाल गमेती ने भारत सरकार के चित्रकारों ने कार्यशाला मे भाग लिया बनाई भील पेंटिंग 
नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 समारोह के दौरान इस बार आजादी के 75 वर्ष पुर्ण होने पर "आजादी का अमृत महोत्सव" "कला‌ कुंभ" के तहत "अनसंग‌ हिरोज" विषय पर आधारित भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय संस्कृति मंत्रालय नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (नगमा) नई दिल्ली द्वारा दिनांक 25 /12/21 से 2 जनवरी 2022 तक चितकारा विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में देशभर से आमंत्रित कलाकारों के "कला कुंभ" का आयोजन चल रहा है इस कला कुंभ में राजस्थान कि भील पेंटिग के लिए चयनित‌ खेरवाडा नयागाँव के युवा कलाकार दिलीप कुमार डामोर एवं उदयपुर देवाली से मांगी लाल गमेती दोनो ने मिलकर 6 फीट ऊंचे एवं 120 फीट लंबे कैनवास पर भील कला का चित्रण किया एवं सभी कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की कला का प्रदर्शन पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली राजपथ पर किया जाएगा जिसका अवलोकन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे और यह सभी कलाकृतियां भारत सरकार के संग्रहण मे रहेगी और इसका  प्रदर्शन देश विदेश मे देश कि कला संस्कृति को दिखाने व संस्कृति को प्रदर्शित करने हेतु यह कला देश कि सम्पत्ति और धरोहर के रूप मे संग्रहित रहेगी। जिससे इस कला को संपूर्ण भारत के साथ पूरे विश्व के सामने अपनी छाप छोड़ने का अवसर मिलेगा जिससे आने वाले समय में राजस्थान कि भील पेंटिग कि पहचान आदिवासी कलाओं, व भील समसामयिक कलाओं मे भी अपनी पहचान बरकरार रख पाएगी ।
     ‌‌‌‌‌‌         भील पेंटिग मे डुंगरपुर राजस्थान के भील समुदाय कि 12 वर्ष कि काली बाई ने अपने अंग्रेजी हुकूमत के व गुलाम सामंतवादी राजा के आदिवासीयों पर किए जुल्म अत्याचारी राजा के सैनिको द्वारा विधालय बंद करवा कर शिक्षा से वंचित रखने के मंसूबे द्वारा सेनिक काली बाई के गुरू को गाड़ी से पैर बांध कर ले जाते हुए व काली बाई के ग्वाल से आते हुए अपने गुरू को गाड़ी से बांध कर गसिट कर ले जाते काली बाई द्वारा अपने गुरू कि रस्सी अपनी दातडि से काट‌ कर गुरु को बचा लेती है और अपनी गुरूजी कि जान बचा लेती है और अंग्रेज उसे गोलियो से भुन देते है इस अत्याचार को दिखाया है और अकबर कि सेना को हल्दी घाटी मे परास्त करने वाले गुरिल्ला युद्ध के धनी भील राजा (राणा) पूंजा को एवं आदिवासियों व देश के युवाओं के आईकॉन और स्वतंत्रता सेनानी यंग और धरती आंबा बिरसा मुंडा के उलगुलान और मेवाड कि विश्व प्रसिद्ध "गवरी" मे नाट्य, वाद्य ,भील गीत और बॉडी पेंटिंग भक्ति भील समुदाय की लाईफ स्टाईल जन जीवन विवाह दिन चर्या प्रकृति व प्रकृति से जुडें हुए कई कार्य व प्रकृति से जीवन की प्रेरणाएं प्रकृति जीव जन्तु प्रेम और प्रकृति भक्ति ईत्यादि को रंगो के द्वारा केनवास पर उकेरा एवं आनंद से कला को जीया और कार्यशाला का चंडीगढ़ के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने किया और सभी कला व कलाकारों का आदरणीय ने आदर सत्कार व नमन् किया। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान, लखनऊ से कानपुर ग्रीन हाईवे बनेगा – नितिन गडकरी, एक्सप्रेस-वे बनने पर आधे घंटे का समय बचेगा, लखनऊ में रिंग रोड का काम तेजी से हुआ- गडकरी, राजनाथ सिंह का आग्रह मैंने पूरा किया - गडकरी, ठाकुरगंज से दुबग्गा के बीच फ्लाईओवर बनेगा-गडकरी, भूमि अधिग्रहण का कार्य केंद्र सरकार करेगी- गडकरी, समता मूलक चौक से अयोध्या रोड तक पुल बनेगा, यूपी में 7 ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा- गडकरी।

➡लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला की पीसी, 'निर्वाचन मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरा हुआ', 1,74,351 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं- शुक्ला, 'सूची पुनरीक्षण में 52,80,882 नए वोटर जोड़े गए' , 'पुनरीक्षण में 21,40,278 वोटरों के नाम हटाए गए', 'प्रदेश में कुल 15 करोड़ 2 लाख 84,005 मतदाता हैं'

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का गोंडा दौरा, 7 जनवरी को गोंडा जाएंगे अखिलेश यादव।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, इलाहाबाद रोजगार पाने की तैयारी कराता था, BJP सरकार ने इसे बेरोजगारों की राजधानी बनाया, बेरोजगारों ने ताली-थाली बजाकर गीत गाया-अखिलेश, भाजपा की विदाई का गीत कल गाया गया- अखिलेश, चुनाव में युवा भाजपा को खत्म कर देंगे –अखिलेश।

➡लखनऊ- एकेटीयू विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति, प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा कुलपति नियुक्त किए गए, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नियुक्ति की, 3 साल की अवधि के लिए कुलपति बनाए गए।

➡लखनऊ- उन्नाव से लेकर लखनऊ एयरपोर्ट तक भारी जाम, हजारों की संख्या में कार और ट्रक जाम में फंसे, कई घंटों से लगा जाम,उन्नाव,लखनऊ पुलिस नदारद, सूचना के बाद भी ट्रैफिक पुलिस मौके पर नहीं, एक घंटे में 500 मीटर का सफर तय कर रहे यात्री।

➡बुलंदशहर- पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट, मौके से 150 से अधिक असलहे बरामद, तमंचा बनाने के उपकरण भी किए बरामद, गुलावठी पुलिस ने किया तमंचा फैक्ट्री का खुलासा।

➡सीतापुर- सीतापुर की खैराबाद पुलिस का कारनामा, 3 गांवों के 270 लोगों का शांति भंग में चालान, 3 बच्चों का भी शांति भंग में हुआ चालान, नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत, सीतापुर के थाना खैराबाद इलाके का मामला।

➡प्रतापगढ़- अफीम कोठी सभागार में कैबिनट मंत्री का स्वागत, नन्द गोपाल नन्दी का व्यापारियों ने किया स्वागत, व्यापारियों ने कई मुद्दों को लेकर मंत्री को दिया ज्ञापन, एकता महापर्व को लेकर व्यापारियों के साथ की बैठक, कैबिनट मंत्री ने व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा।

➡हरदोई- नौकरी के लिए हरियाणा गया युवक लापता, हरियाणा ले गए व्यक्ति से परिजनों ने की पूछताछ, पूछताछ करने पर जानकारी न देने से किया इंकार, युवक के परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, सण्डीला कोतवाली के हकीम खेड़ा का मामला।

➡बुलंदशहर- नाबालिग छात्र की टैक्टर से कुचलकर मौत, मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने मेरठ-बदायूं हाईवे को किया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग, एसडीएम, शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों का 3 लोगों पर हत्या का आरोप, शिकारपुर के नगला सलिगपुर का मामला।

➡वाराणसी- बीजेपी एमएलसी अरविंद शर्मा वाराणसी पहुंचे, ओमिक्रॉन,बढ़ते कोरोना को लेकर जताई चिंता, बाबा श्री काशी विश्वनाथ में की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की कामना की-शर्मा, बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, जन आकांक्षाओं को भगवान कृष्ण पूरा करें।

➡मुरादाबाद- जनपद मुरादाबाद में ओमीक्रोम ने दी दस्तक, कोरोना के 181 मरीजों में 4 मरीज ओमीक्रोम के मिले, ओमीक्रोम के मरीज मिलने से जनता में भय का माहौल, स्वास्थ्य विभाग में जनमानस से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की, डॉक्टर एमसी गर्ग सीएमओ मुरादाबाद ने दी जानकारी।

➡बागपत- बिल्डर अजय चौधरी के फॉर्महाउस में छापेमारी, बीते 36 घंटे से आईटी टीम कर रही छापेमारी, बिल्डर अजय चौधरी की मां,पत्नी घर में मौजूद, खकेडा थाना क्षेत्र के महरमपुर गांव में छापेमारी।

➡सुलतानपुर- 2 माह के बच्चे की पिता ने की हत्या, बच्चे को पटककर उतारा मौत के घाट, बच्चे की मां की तहरीर पर केस दर्ज, जयसिंहपुर कोतवाली के अठैसी की घटना।

➡कुशीनगर- यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह कुशीनगर में, बीजेपी भाजपा किसान मोर्चा के सम्मेलन में पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ किया स्वागत, सम्मलेन में कार्यकर्ताओं में हुंकार भरेंगे राधामोहन।

➡औरैया- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का कार्यक्रम रद्द, किसान रैली को अब वर्चुअल करेंगे सम्बोधित, औरैया के अछल्दा में होना था किसान सम्मेलन।

➡ग्रेटर नोएडा- सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम रद्द, गौतम बुद्ध विवि में प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द्, 6 जनवरी को ग्रेटर नोएडा में था कार्यक्रम।

➡ललितपुर- प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, ग्राम प्रधान पर 5 हजार घूस लेने का आरोप, लाभार्थियों ने ग्राम प्रधान पर लगाय आरोप, तालबेहट ब्लॉक के तरगुवां गांव का मामला।

➡मेरठ- 'डॉक्टर्स फ़ॉर यू' कार्यक्रम में आएंगी स्मृति ईरानी, पीडियाट्रिक्स ICU का शुभारंभ करेंगी स्मृति ईरानी, मेडिकल कॉलेज ऑडोटोरियम में 2 बजे होगा कार्यक्रम।
 
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री लखनऊ में बनेगी- केशव, पाकिस्तान जाकर आतंकी नष्ट करेगी मिसाइल-केशव, उत्तर प्रदेश में एक नया युग आया है- केशव मौर्य।

➡ग्रेटर नोएडा: सिनेमा हॉल के खंडहर में मिला युवक का शव, मृतक के शरीर पर हैं चोट के निशान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दादरी थाने के नहर बाईपास का मामला

➡जौनपुर- युवक का शव मिलने से हड़कंप, गला घोंटकर हत्या की आशंका, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, जफराबाद के सम्मोपुर गांव का मामला।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, सुरक्षा कारणों के चलते फिरोजपुर की रैली रद्द, रैली को लेकर गृह मंत्रालय का बयान जारी, गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह बठिंडा पहुंचे थे, बारिश,लो विजिबिलिटी से इंतजार करना पड़ा, हुसैनीवाला के पास रास्ते को अवरुद्ध किया गया, प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध किया था, PM 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे।

➡दिल्ली- कोरोना मरीजों के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन, सरकार ने होम आइसोलेशन की गाइडलाइन जारी की, हल्के लक्षण वाले मरीजों को 7 दिन होम आइसोलेशन, 3 दिन तक बुखार नहीं आने पर टेस्ट की जरूरत नहीं, आइसोलेशन पीरियड के बाद टेस्ट की जरूरत नहीं- केंद्र।

➡दिल्ली- यूपी का नया इन्द्रप्रस्थ अतिथिगृह बनकर तैयार , सीएम योगी डिजिटल माध्यम से लोकार्पण करेंगे, दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में बना इंद्रप्रस्थ गृह, इंद्रप्रस्थ अतिथिगृह में 27 कमरे और 3 स्वीट है।

➡दिल्ली- देश में अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को टीका लगा, 15 से 18 साल के 1,06,27,227 बच्चों को टीका लगा, कुल 1,28,46,377 बच्चों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन
➡लखनऊ-  राजधानी लखनऊ में घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी कम होकर 50 मीटर हुई, सड़क,रेल और हवाई यातायात प्रभावित, लखनऊ के आसपास के इलाकों में घना कोहरा, गाड़ियों को हेडलैम्प आन करके चलना पड़ रहा, अगले 3 दिनों तक बना रहेगा कोहरा-मौसम विभाग। 

➡बलरामपुर- तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन की हत्या, अज्ञात हमलावर गोली मारकर मौके से फरार, घर के पास फिरोज पप्पू को मारी गई गोली,  गोली मारने के बाद पूर्व चेयरमैन का गला रेता,  वर्तमान में फिरोज की पत्नी नगर पंचायत की चेयरपर्सन, निर्दलीय चेयरमैन हुए थे फिरोज पप्पू, इनकी पत्नी भी निर्दलीय चुनी गई थी चेयरमैन, अभी कुछ महीने पहले ही ज्वाइन किए थे सपा, बलरामपुर के तुलसीपुर नगर की घटना।

➡मथुरा-  श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुनवाई आज, शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर न्यायालय में मामला, अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सहित 6 वादों पर होगी सुनवाई, 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने को लेकर सुनवाई, मामले में अबतक लगभग 10 वाद हो चुके हैं दाखिल।

➡जौनपुर- क्राइम ब्रांच और सिकरारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अपहरण,हत्या के मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दोनों अपराधियों को किया गया अरेस्ट, आरोपियों के पास से बाइक,तमंचा,कारतूस बरामद, सिकरारा थाना के रीठी पुलिया के पास हुई मुठभेड़।

➡सीतापुर-  पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया अरेस्ट, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को किया अरेस्ट, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, पुथाना कमलापुर इलाके से बदमाश को किया अरेस्ट।

➡मेरठ- मेरठ में ओमिक्रॉन के 5 नए मरीज मिले, 24 घंटे में कोरोना के 86 नए मरीज मिले, कोविड पॉजिटिव सभी मरीज मेरठ कैंट निवासी, केरल,बिहार, महाराष्ट्र की यात्रा से लौटे हैं मरीज, नए कोरोना मरीजों में स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल, किठौर थाना प्रभारी की कोरोना पॉजिटिव हुए, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 256 हुई। 

➡संभल- स्ट्रीट लाइट में भ्रष्टाचार का मामला, स्ट्रीट लाइट में ओवररेट कर किया गया घोटाला, मामले में डीएम ने दिए रिकवरी के आदेश, 15 ग्राम पंचायतों से होगी रिकवरी, 7.42 लाख रुपए की होगी रिकवरी, पंवासा विकासखंड के है सभी ग्राम पंचायत।

➡देवरिया-  सपा MLA आशुतोष उपाध्याय का स्वास्थ्य विभाग पर आरोप, ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर 15 लाख का भ्रष्टाचार- आशुतोष, प्लांट के लिए विधायक निधि से दिए थे 15 लाख- आशुतोष, रुपयों का हिसाब नहीं दे रहा देवरिया स्वास्थ्य विभाग।

➡बागपत- अजय चौधरी के घर अभी तक IT की रेड चल रही, अजय चौधरी,प्रताप चौधरी फॉर्म हाउस में ही मौजूद, कल सुबह से ही अजय चौधरी के यहां रेड चल रही,  आयकर विभाग की 7 सदस्यीय टीम कर रही पूछताछ, बागपत के खकेड़ा थाना क्षेत्र का मामला। 

➡गोंडा- पुलिस लाइन में बड़ा खाना प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य आरक्षी ऋषिकेश राय ने बनाया पूड़ी खाने का रिकॉर्ड, 60 पूड़ी खाकर ऋषिकेश ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, इसके पहले ऋषिकेश ने 51 पूड़ी खाने का रिकॉर्ड बनाया था। 

➡बरेली- AIMIM की रैली को जिला प्रशासन की अनुमति नहीं, इस्लामिया ग्राउंड में होने वाली रैली को अनुमति नहीं, 6 जनवरी को AIMIM की बरेली में होनी थी बड़ी रैली, सिटी मजिस्ट्रेट बरेली ने रैली को अनुमति नहीं दी। 

➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, मामले में SIT की विवेचना अभी जारी, एसआईटी को 2 संदिग्धों की तलाश।

➡बरेली- जिले में कोरोना के 54 नए मरीज मिले, कैंट विधायक राजेश अग्रवाल हुए पॉजिटिव, कोरोना की जांच के लिए लगाया गया कैंप।

➡ललितपुर- सर्राफ जी का बाड़ा में अवैध निर्माण का मामला, जिला प्रशासन ने रूकवाया अवैध निर्माण का काम, एसडीएम की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय टीम गठित, 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश।

➡बिजनौर- छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस लिखा, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक फरार, नगीना थाना क्षेत्र के पुरैनी इलाके का मामला। 

➡ललितपुर- सीएम योगी जाखलौन थाने का करेंगे लोकार्पण, 9.30 बजे वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे लोकार्पण, लखनऊ से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे लोकार्पण।

➡दिल्ली- देश में लगातार तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, देश में एक दिन में कोरोना के 50 हजार केस मिले, 1 दिन में 50 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल कोरोना के मामलों में उछाल, कर्नाटक,तमिलनाडु में भी कोरोना के मामलों में उछाल, महाराष्ट्र में एक दिन में 18,466 कोरोना केस मिले, दिल्ली में एक दिन में 5.481 कोरोना केस मिले, बंगाल में एक दिन में 9,073 कोरोना केस मिले, कर्नाटक में एक दिन में 2,479 कोरोना केस मिले, तमिलनाडु में एक दिन में 2,731 कोरोना केस मिले, गुजरात में एक दिन में 2,265 कोरोना केस मिले, राजस्थान में एक दिन में 1,137 कोरोना केस मिले, पंजाब में एक दिन में 1,027 कोरोना केस मिले। 

➡दिल्ली- बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का मामला, जांच करने वाली जांच समिति आज अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जांच समिति आज अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्री को देगी, 8 दिसंबर को कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी की हुई थी मौत, तीनों सेनाओं के अधिकारियों की मिलकर बनी थी जांच समिति, जांच समिति की अगुवाई एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं। 

➡दिल्ली- ओमिक्रोन को लेकर WHO की चेतावनी जारी किया, सर्दी खांसी को आम बीमारी समझने की गलती ना करें, ओमिक्रॉन से पूरा मेडिकल सिस्टम पस्त हो सकता है, ओमिक्रॉन को लेकर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है- WHO, ओमिक्रॉन की बढ़ती दर विपरीत प्रभाव डाल सकती है- WHO, ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से थोड़ा कम घातक है- WHO, लेकिन यह मौत का कारण बन सकता है– WHO

➡दिल्ली- दिल्ली NCR में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया, सुबह 8 से 10 बजे के बीच बारिश का अलर्ट, पूरी दिल्ली,एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में बारिश के आसार, हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने के आसार।

➡दिल्ली- वकीलों के बच्चों को सुप्रीम कोर्ट परिसर में लगेगी वैक्सीन, SCBA ने बच्चों की वैक्सीन लगाने का फैसला लिया, वकीलों के बच्चों को 6 जनवरी से वैक्सीन लगना शुरु होगी, सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक वैक्सीनेशन, शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वैक्सीनेशन।

➡दिल्ली- आज से 100 फीसदी क्षमता से चलेगी मेट्रो, मेट्रो खड़े होकर यात्रा की नहीं होगी अनुमति, दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर कहा, नई गाइडलाइन के अनुसार चेलगी मेट्रो।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसनोट जारी किया, सूचना विभाग राजनैतिक प्रचार में लगा है-अखिलेश, लाल टोपी दिखाकर विज्ञापन जारी किए जा रहे है, विभाग का काम विकास कार्यों का प्रचार करना है, 2022 में सपा सरकार बनते ही जांच की जाएगी, जो अधिकारी दोषी होंगे वो जांच के दायरे में होंगे, भाजपा ने सत्ता का दुरुप्रयोग किया है-अखिलेश।
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा कल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कल लखनऊ में, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का करेंगे शिलान्यास, मुंशीपुलिया फ्लाईओवर का भी लोकार्पण कल, कई अन्य परियोजनाओं का होगा लोकार्पण, CM योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे मौजूद, दोपहर 1 बजे अमौसी मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रम।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम 9 के साथ बैठक, 10वीं तक के स्कूल मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे, 6 जनवरी से नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 तक, 1000 केसेज वाले जिलों में कड़ी पाबंदियां लगी, सिनेमाघरों, जिम, बैंक्वेट हॉल 50% क्षमता से चलेंगे, शादी,अन्य समारोहों में 50 फीसदी उपस्थिति रहेगी
➡लखनऊ- सीएम योगी की कोविड पर बैठक खत्म, यूपी में कुछ बड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी, 6 जनवरी से नए नियम लागू किए जाएंगे, यूपी में वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा, उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
➡लखनऊ- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की प्रेसवार्ता कल, दोपहर 12 बजे होटल क्लार्क में होगी पीसी, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रेसवार्ता।
➡लखनऊ- सीएम योगी की कोरोना संक्रमण पर बैठक, स्वास्थ्य परामर्श समिति की चल रही बैठक, विशेषज्ञ डॉक्टर्स कोरोना प्रबंधन पर दे रहे राय।
➡फर्रुखाबाद- दो गुटों के विवाद में सरेराह हुई फायरिंग, प्राइवेट बस अड्डे पर फायरिंग से हड़कंप, एक युवक गोली लगने से हुआ घायल, हमलावर युवक को पुलिस ने दबोचा, घटना में शामिल 3 युवक मौके से फरार, कोतवाली सदर के कादरीगेट का मामला।
➡कानपुर- मोबाइल फोन चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, होटल में व्यक्ति की जेब से मोबाइल किया पार, चोरी की घटना होटल में लगे CCTV में हुई कैद, मोबाइल स्वामी ने CCTV में दिखे चोर को पकड़ा, आरोपी से चोरी के कई मोबाइल फोन बरामद, कर्नलगंज पुलिस ने चोर को थाने से छोड़ा-पीड़ित।
➡कानपुर- डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा बैठक, शहर में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा की, जिलाधिकारी ने बैठक में सीएमओ को दिए निर्देश, फ्रंट लाइन वर्कर्स की 8 जनवरी तक बनाए सूची, 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज।
➡रायबरेली- रायबरेली में धारा 144 लागू की गई, 4 जनवरी से 28 फरवरी तक धारा 144 लागू, एडीएम प्रशास ने जारी किए आदेश।
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कोरोना संक्रमित, रणदीप सुरजेवाला ने खुद को आइसोलेट किया, रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी जानकारी।
➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर सरकार का आदेश, प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम को दिया आदेश, कोरोना के लिए बेड रिज़र्व रखने का दिया आदेश, 40% बेड कोविड के लिए आरक्षित रखने का आदेश।
➡देहरादून- उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना की दस्तक, स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे कोरोना पॉजिटिव।
➡दिल्ली- केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण पर राज्यों लिखा पत्र, अपर सचिव आरती आहूजा ने राज्यों को पत्र लिखा, दवा, टेस्ट किट की भरपूर मात्रा में रखने को कहा, राज्यों से स्थिति की मॉनिटरिंग बढ़ाने पर जोर दिया।
➡दिल्ली- दिल्ली में बिजली कर्मियों की हड़ताल पर रोक , अगले 6 महीने तक नहीं कर पाएंगे हड़ताल, LG अनिल बैजल ने जारी किया नोटिफिकेशन, 3 जुलाई 2022 तक नहीं कर सकते है हड़ताल।
➡दिल्ली- एम्स के 50 से ज्यादा डॉक्टर आइसोलेशन में गए-सूत्र, दिल्ली एम्स में कई डॉक्टरों कोरोना संक्रमित हुए- सूत्र, एम्स ट्रॉमा के लगभग 6 डॉक्टर कोरोना संक्रमित-सूत्र।
➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने RTPCR जांच कराई, सांसद संजय सिंह कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन