अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhRjnysOuia3fyir9oVKnhdvmMJp-xYXQDzjJv-2jOdCyjlz_-dU9qveN_-nsanVQ5cdUxBmaR6_KJTIBVGIE5FqsDodw9vuF19hub9b0EHFfbmFHG_vOb2V7yTEj3AR712a48b8sfNJ5LWK34uKpCKw83Awkob2RYrmVyENYFXbtIQ1a2rJRAEL1FIdeg/w640-h480/IMG-20241103-WA0147.jpg)
➡लखनऊ- अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, सपा अध्यक्ष ने चुनाव लड़ने का एलान किया, अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने का एलान किया, सीट की घोषणा इसी हफ्ते करेंगे अखिलेश, समाजवादी पार्टी के मुखिया चुनाव लड़ेंगे, अखिलेश यादव अभी आजमगढ़ से सांसद हैं, इस बार विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे अखिलेश
➡लखनऊ- चुनाव आयोग से समाजवादी पार्टी को बड़ी राहत, भीड़ जुटाने वाले केस से चुनाव आयोग से राहत, चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को राहत दी, टिकट के लिए प्रत्याशी आ सकेंगे सपा कार्यालय, कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा-ECI।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोपहर 1 बजे अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सपा कार्यालय में 1 बजे से होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।
➡कानपुर- बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली, आरोपी पर कल ही थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, आवास विकास चौकी इंचार्ज भी हुआ घायल, दोनों कल्याणपुर सीएससी में कराया गया भर्ती, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बारा सिरोही नहर की घटना।
➡बाराबंकी- जिला खनन अधिकारी को जान से मारने की कोशिश, खनन अधिकारी को कार से कुचलने की कोशिश की, अवैध खनन कराने में लगे माफिया पर आरोप, 3 नामजद समेत 2 अज्ञात पर केस दर्ज किया, पुलिस ने वाहनों को बरामद कर किया सीज, 16 जनवरी की रात की बताई जा रही है घटना, लोनी कटरा क्षेत्र के जौरास,लखौर गांव का मामला।
➡मथुरा- आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने पर केस, बीजेपी प्रत्याशी पूरन प्रकाश पर केस दर्ज, फरह थाना पुलिस ने पूरन प्रकाश पर किया केस, नामांकन से पहले किया था खाने का कार्यक्रम, बीजेपी प्रत्याशी ने भीड़ एकत्रित कर कराया था कार्यक्रम, बलदेव विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं पूरन प्रकाश।
➡बांदा- भाजपा विधायक राजकरन कबीर पर गंभीर आरोप, जमीन की रजिस्ट्री कराकर नहीं दे रहे रुपए, ब्लाक प्रमुख की पत्नी के नाम कराई थी रजिस्ट्री, पीड़ित वृद्ध महिला ने एसपी से की शिकायत, एसपी ने सीओ नरैनी को सौंपी मामले की जांच, नरैनी कोतवाली के नरैनी कस्बे का मामला।
➡अमेठी- दो पक्षों में हुई मारपीट का मामला, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अमेठी-सुल्तानपुर सड़क किया जाम, परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम, अमेठी कोतवाली के थौरा गांव का मामला।
➡बरेली- भाजपा कैंट प्रत्याशी संजीव अग्रवाल पर केस दर्ज, चुनाव कार्यालय खोलने,भीड़ जुटाने को लेकर केस दर्ज, कोतवाली इलाके के रामपुर गॉर्डन का मामला।
➡जौनपुर- दबंगो ने महिला पर फेंका एसिड, जमीन के विवाद में फेंका एसिड, महिला की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, मछलीशहर के कपुरपुर गांव का मामला।
➡दिल्ली- देश में आज फिर ढाई लाख से ज़्यादा केस आये, देश भर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, कर्नाटक में 41,457,महाराष्ट्र में 39,207 केस मिले, केरल में 28,481,तमिलनाडु में 23,888 केस, गुजरात में 17,119,उत्तर प्रदेश में 14,803 केस, दिल्ली में 11,684, असम में 8,072 केस मिले, आंध्र प्रदेश में 6,996,मुंबई में 6,149 केस मिले, जम्मू कश्मीर में 4,651,बिहार में 4,551 केस, त्रिपुरा में भी 1,385 कोरोना के केस मिले।
➡दिल्ली- BJP ने यूपी चुनाव में प्रचार की रणनीति की तैयार, यूपी चुनाव के लिए वर्चुअल प्रचार का ब्लू प्रिंट बना, BJP शीर्ष पदाधिकारी छोटी वर्चुअल जनसभा करेंगे, जनसभा का सोशल मीडिया के जरिए प्रसारण होगा, पीएम मोदी हर दूसरे दिन लाभार्थियों से बात करेंगे, यूपी की हर विधानसभा में एक LED वैन रहेगी-सूत्र।
➡दिल्ली- दिल्ली NCR में भीषण ठंड का प्रकोप जारी, दिल्ली NCR में लगातार छठे दिन कोड डे, दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा में कोड डे रहेगा, दिल्ली, यूपी, एमपी,पंजाब में कोहरा छाया रहेगा, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पहुंचा, दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहेगा, पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी होने के आसार।
➡लखनऊ- छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का यूपी दौरा आज, CM भूपेश बघेल आज लखनऊ का दौरा करेंगे, लखनऊ में आज 3 बजे भूपेश बघेल की प्रेसवार्ता।
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली आज, आज सुबह 11.30 बजे और शाम 4 बजे रैली, समाजवादी पार्टी आज वर्चुअल रैली करेगी।
➡मुरादाबाद- जिले में मतदान के लिए 21 जनवरी को होगा नामांकन, नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ 2 लोगों ही जाएंगे अंदर, जिला प्रशासन ने नामांकन के लिए तैयारियां पूरी कर ली, नामांकन प्रक्रिया को लेकर कचहरी परिसर में बैरिकेडिंग की, प्रत्याशियों को कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन।
➡कानपुर- कमिश्नर ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की बदहाली देखकर भड़के कमिश्नर, कड़ाके की ठंड में खाली मिले कमिश्नर को रैन बसेरे, कमिश्नर को रैन बसेरों में नहीं जलता मिला अलाव, रैन बसेरों में मौजूद लोगों से कमिश्नर ने ली जानकारी, कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
➡कानपुर- पुलिस कमिश्नर की क्राइम मीटिंग के बाद सख्ती, कल्याणपुर एसएचओ ने थाना पुलिस को दिए निर्देश, ठंड, चुनाव और रात्रि गश्त के लिए थाने में ली क्लास, पुलिस कमिश्नर ने सभी चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश, रात्रि गश्त के सिपाहियों को मुस्तैद रहने के दिये निर्देश, स्वास्थ संबंधी सावधानियों को बरतने की बात भी कही।
➡आगरा- मामूली बात को लेकर भाइयों में हुआ विवाद, छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजे को मारी गोली, दोनों हॉस्पिटल में भर्ती,एक की हालत गंभीर, आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से असलहा किया जब्त, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 की घटना।
➡नोएडा- सीएम योगी आदित्यनाथ का नोएडा दौरा आज, कोरोना को लेकर की तैयारियों का लेंगे जायज़ा, जिम्स अस्पताल में तैयारियों का लेंगे जायज़ा, दोपहर 3.15 पर प्रेस वार्ता करेंगे सीएम योगी, 2 गांवों का भी दौरा कर सकते हैं सीएम योगी, सीएम के आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन।
➡रायबरेली- अज्ञात कारणों से फर्नीचर की दुकान में लगी आग, आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने पाया काबू, लालगंज क्षेत्र के एनएच 232 सेकवापुर की घटना
➡वाराणसी- कांग्रेस नेता सचिन पायलट का वाराणसी दौरा, आज दोपहर 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पायलट, दोपहर 2 बजे रीजेंसी होटल में करेंगे प्रेस वार्ता, शाम 5.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे सचिन पायलट।
➡दिल्ली- यूपी को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति बैठक आज, तीसरे,चौथे और पांचवें दौर के उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर, पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद, मीटिंग में बीजेपी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, बीजेपी मुख्यालय में होगी केन्द्रीय टीम की मीटिंग।
➡दिल्ली- आईएनएस रणवीर में विस्फोट पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, 3 नौसैनिकों की शहादत की खबर दुखदाई है-प्रियंका, शहीद के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं-प्रियंका, घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले- प्रियंका गांधी।
➡दिल्ली- आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उत्तराखंड के उम्मीदवारों के लिए बुलाई बैठक, कांग्रेस आज उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है, उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है।
➡दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट की वर्चुअल बैठक आज, PM की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक, आज 10.30 बजे कैबिनेट की वर्चुअल बैठक।
➡दिल्ली- बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म,बीजेपी दफ्तर में चल रही बैठक खत्म,करीब 5 घंटे चली कोर ग्रुप की बैठक,अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान रहे मौजूद,सीएम योगी, स्वतंत्र देव भी रहे मौजूद,यूपी के दोनों डिप्टी CM भी रहे मौजूद,3, 4, 5वें चरण के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ,कल CEC की बैठक में लगेगी आखिरी मुहर-सूत्र,बीजेपी दफ्तर में अभी अलग बैठक जारी,गृह मंत्री अमित शाह की अलग बैठक जारी,गृह मंत्री और BJP अध्यक्ष की अलग से बैठक,दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद।
➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना के 11684 नए केस आए, बीते 24 घण्टे में कोरोना के 11684 नए केस, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 22.47% हुआ, दिल्ली में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 78112 हुई।
➡दिल्ली- गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली झांकियों से जुड़ी खबर,बंगाल,तमिलनाडु की झांकियां शामिल न करने का मामला,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र,यह उच्च स्तरीय कमेटी का निर्णय है- रक्षा मंत्रालय,अब फैसला नहीं बदला जा सकता- रक्षा मंत्रालय।
➡दिल्ली- यूपी सदन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,बीजेपी दफ्तर से निकलकर यूपी सदन पहुंचे CM,यूपी सदन में रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री योगी,कल नोएडा जा सकते हैं CM योगी आदित्यनाथ,कोविड अस्पताल का जायज़ा लेने जा सकते CM।
➡दिल्ली- डिजिटल कैम्पेन पर खर्च का हिसाब भी देना होगा,भारत निर्वाचन आयोग ने एक नया कॉलम जोड़ा,उम्मीदवारों को डिजिटल कैम्पेन पर खर्च का हिसाब देना होगा,रिटर्न के प्रारूप में बदलाव कर नया कॉलम जोड़ा,पहली बार चुनाव के लिए रिटर्न के प्रारूप में बदलाव।
➡दिल्ली- सीएम योगी आदित्यनाथ कल नोएडा कार्यक्रम,जिम्स अस्पताल का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री,कोरोना को लेकर प्रेस ब्रीफिंग भी करेंगे सीएम।
➡दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट की वर्चुअल बैठक कल,PM की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक,कल 10.30 बजे कैबिनेट की वर्चुअल बैठक।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, मुफ्त बिजली के लिए अभियान पर ट्वीट, मुफ्त बिजली के लिए 'नाम लिखाओ अभियान', ‘300 यूनिट मुफ़्त पाओ'- अखिलेश यादव, नाम लिखाओ, छूट न जाओ -अखिलेश यादव, घरेलू कनेक्शनवाले परिवार नाम लिखाएं-अखिलेश, सपा के लिए अपना खुला समर्थन व्यक्त करें-अखिलेश
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, पत्र लिखकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की, अन्य राज्यों के बाहरी लोगों के आने की शिकायत, चुनाव को प्रभावित करने का सपा ने आरोप लगाया, ऐसे लोगों पर रोक लगाकर कार्रवाई करने की मांग, सपा ने निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की, आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने की भी मांग, सपा सचिव राजेन्द्र चौधरी ने CEC को लिखा पत्र।
➡कौशांबी- दीवार के मलबे में बच्चों के साथ दबी महिला, हादसे में महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, घायल चारों बच्चे अस्पताल में किए गए भर्ती, कोखराज के पट्टीपरवेजाबाद गांव का मामला।
➡बुलंदशहर- बस अड्डे पर चेकिंग के दौरान 24.50 लाख बरामद, बस अडडे पर स्कार्पियों से 24.50 लाख रुपए बरामद, स्याना पुलिस जब्त रुपयों को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी।
➡लखीमपुर- भाजपा नेता के रैली निकालने का मामला, रैली निकालने को लेकर SP हुए सख्त, संकटा देवी चौकी इंचार्ज हुए लाइन हाजिर, भाजपा नेता पर दर्ज हुआ मुकदमा, SP ने सदर इंसपेक्टर को दी हिदायत।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com