✴️कासगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाई स्वामी विवेकानंद जी की 159 वी जयंती
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कासगंज ने स्वामी विवेकानंद जी की 159 वी जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य मे विचार गोष्ठी का आयोजन संघ कार्यालय पर किया गया जिसमें प्रांत सह संपर्क प्रमुख जय शर्मा जी का प्रवास रहा उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए नगर अध्यक्ष अंकित पुंढीर जी ने कहा स्वामी विवेकानंद जी ने अपने जीवन में सनातन संस्कृति के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया जिला संयोजक तेजेंद्र लोधी ने कहा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती आज पूरे जिले भर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मना रहे हैं जिला संगठन मंत्री हर्षित पाराशरी जी ने कहा आज दुनिया में जो देश की पहचान बनी है उसमें स्वामी विवेकानंद जी का महत्वपूर्ण योगदान है | विचार गोष्ठी के दौरान प्रान्त सह संपर्क प्रमुख जय शर्मा ,जिला संयोजक तेजेंद्र लोधी ,जिला संगठन मंत्री हर्षित पाराशरी ,जिला s.f.s. कार्य प्रमुख दीपक जैन ,जिला मीडिया संयोजक राहुल वर्मा, जिला सह सोशल मीडिया प्रमुख अंकित प्रताप, जिला खेल प्रमुख विनय कुमार सिंह, तहसील संयोजक मुकेश राजपूत, नगर अध्यक्ष अंकित पुंडीर, नगर उपाध्यक्ष सौरव पाल, नगर मंत्री अंकित पाठक ,नगर सह मंत्री हर्षित सोलंकी, यश मिश्रा, राज माहेश्वरी, नगर S.F.D प्रमुख गोविंद गोयल, नगर S.F.S प्रमुख अक्षरा सिंघानिया, नगर सोशल मीडिया प्रमुख दिव्यांश सक्सैना नगर सह आंदोलन प्रमुख हिमांशु लोधी, एवं कॉलेज के प्रमुख कार्यकर्ता ज्योतिर्मय शर्मा, दिव्यांग यादव, आशीष यादव एवं विकल कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।
जिसके अंतर्गत आज प्रथम दिवस पर महाविद्यालय प्राचार्य डा अंजू सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद का स्मरण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।तत्पश्चात एक देशभक्ति गीत का आयोजन डॉ शालिनी वर्मा और डॉ पारुल मालिक के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में श्रुति, प्रगति शर्मा, सोनाली ठाकुर, गुंजन राजपूत, किरण, प्रेरणा आदि छात्राओं ने सुन्दर प्रस्तुति दी। प्रथम स्थान पर प्रगति, द्वितीय स्थान पर श्रुति एवं तृतीय स्थान पर गुंजन रही। निर्णायक मंडल में डॉ स्वर्णलता एवं डॉ अमर ज्योति रही। डॉ राधा रानी द्वारा विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर डॉ लता कुमार, डॉ ममता सागर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ शालिनी वर्मा द्वारा किया गया।
✴️मेरठ : सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अन्तर्गत शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में दिनाँक 12- 01-2022 को ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा- 'नैतिक मतदान ।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ. नीता सक्सेना के द्वारा दोनों वर्गों में यह प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई।कुल 14 छात्राओं ने सोत्साह प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और मतदान में नैतिकता की आवश्यकता को रेखांकित किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अंजू सिंह ने सभी प्रतिभागियों को आशीष दिया। निर्णायक मंडल में महाविद्यालय से डॉ. ममता सागर, डॉ.स्वर्ण लता कदम एवं डॉ. पारूल मलिक रहीं।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्नलिखित है--
वरिष्ठ वर्ग
प्रथम स्थान- अनमोल राजपाल, पुत्री स्व. कमल राजपाल, एम. ए. 1(हिन्दी)
द्वितीय स्थान- पूजा रानी ,पुत्री श्री रमेश चंद्र, एम. ए. 2 (हिन्दी)
तृतीय स्थान-- नेहा सिंह पुत्री, श्री सतपाल सिंह काली,एम. ए. 2 (हिन्दी)
कनिष्ठ वर्ग
प्रथम स्थान-- अंशिका पुत्री, श्री राजू, बी. ए.2
द्वितीय स्थान -- इफ्फत जहाँ, पुत्री मौ. सलीम ,बी. ए.2
तृतीय स्थान- मोनिका पुत्री, श्री श्रीपाल,बी. ए. 1
सान्त्वना-- किरन, पुत्री श्री सूरज भान, बी. ए. 1
निबंध प्रतियोगिता में मोनिका, किरन, भारती, अनु, पायल, इफ्फत, अंशिका, रीता, नेहा, अंजलि,अदीसा, पूजा, मोनिका, अनमोल ने प्रतिभाग किया।
✴️कासगंज : आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक रहें होम आईसोलेशन - जिलाअधिकारी
-कोरोना से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन ।
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है | रोजाना लगभग 2000 से ज़्यादा लोगों की आरटीपीसीआर व एंटीजन जाँच की जा रही है | जिले में रोज़ाना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी महोदया हर्षिता माथुर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है, जिन लोगों की अभी तक आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट नहीं आयी है तब तक वह व्यक्ति होम आईसोलेशन में रहें ।
इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा- जिले में प्रतिदिन 2000 से ज़्यादा लोगों की आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच की जा रही है | उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 72 घंटे में आती है | ज़ब तक सभी लोग अपने घर में रहें बाहर न निकलें | उन्होंने कहा कि रेंडम सैम्पलिंग के साथ ही फोकस सैम्पलिंग की जा रही है, जिससे मरीज़ों का पता लगाया जा सके | रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि जगहों पर सैंपल किए जा रहे हैं | इसके साथ ही अस्पतालो में भी जाँच की जा रही है | स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा संक्रमितों की निगरानी की जा रही है | उन्होंने बताया कि जिले में 4 जनवरी से अब तक 43 कोरोना पॉजिटिव हैं |
डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जो लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं, उन सभी को होम आईसोलेशन में रखा गया है | उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को भी सात दिन तक क्वारन्टीन रहना होगा, और तीसरी लहर को देखते हुए शासन ने फोकस सैम्पलिंग पर जोर देने को कहा है | सीएमओ ने सभी से अपील की है, कि जल्द से जल्द कोरोना टीकाकरण कराएं, और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें | मास्क लगाएं, कम से कम बाहर निकलें, भीड़ भाड़ में जाने से बचें | ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं । हाथों को साबुन पानी व सैनीटाइज़र से साफ करें ।
✴️मथुरा : 15 वर्ष से छोटे बच्चों का रखें विशेष ध्यान ।
-खुद करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन और उन्हें भी पहनाएं मास्क ।
कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। लेकिन 15 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए अभी टीका नहीं आया है इसलिए उनके बचाव के लिए उनका विशेष ख्याल रखना जरूरी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि 15 वर्ष से छोटे बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उनका विशेष ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए उन्हें घर के भीतर ही रखें। खुद कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें और उन्हें भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। सीएमओ ने बताया कि घर में रह रहे छोटे बच्चों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। उन्हें बार-बार हाथ धोने के लिए बोलें। यदि आप घर से बाहर जाते हैं तो खुद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और घर पर आकर अच्छी तरह से हाथ मुंह धोकर और हाथों को सैनिटाइज करके ही बच्चों के नजदीक जायें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुनीष पौरुष ने बताया कि छोटे बच्चे किसी भी तरह की परेशानी को बता नहीं पाते हैं. इसलिए इस संक्रमण से बचाने के लिए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होनी चाहिए. इसके लिए उनके खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें और उन्हें संतुलित आहार दें। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों के लिए अभी टीका नहीं आया है इसलिए ऐसे में आप सिर्फ एहतियात बरत कर ही उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं ।
डीआईओ ने कहा कि 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं, जिससे कि वे कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण से सुरक्षित हो सके।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए अभी टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है अतः उनको कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक है ऐसे बच्चों को अधिक सावधानी की जरूरत है | सभी माता पिता एवम अविभावको से अनुरोध है कि अपने 15 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को कोविड प्रोटोकोल का पालन कराएं , अनावश्यक घर से बाहर न निकलने दें | बुखार खांसी या अन्य किसी तरह के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से परामर्श करें ।
कोरोना से बच्चों को ऐसे रखें सुरक्षित
1- सबसे जरूरी है आप बच्चों को मास्क पहना कर रखें.
2- अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो बच्चों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताएं.
3- इस वक्त बच्चों को घर से बाहर न निकालें.
4- बच्चों को बार-बार हाथ धोने के बारे में बताएं.
5- बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए डॉक्टर से सलाह लें ।
✴️फिरोजाबाद : शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को टीबी के बताए लक्षण
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ में हुआ संवेदीकरण
रामा कन्या इंटर कॉलेज में टीबी के प्रति किया जागरुक ।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ के अंतर्गत जनपद के मोहन नगर स्थित रामा कन्या इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को टीबी रोग के प्रति जागरुक किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं का क्षय रोग के प्रति संवेदीकरण किया गया। जिला क्षय रोग केंद्र से टीबी हेल्थ विजिटर (टीबीएचबी) प्रमोद कुमार और प्रबेंद्र कुमार ने द्वारा शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को टीबी से बचाव के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बताया गया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को देश में किस तरह से चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जनपद स्तर पर इसे कैसे संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही छात्रों को टीबी के लक्षण और उसका उपचार संबधी जानकारी दी गई।
टीबीएचवी ने इस अवसर पर बताया कि दो सप्ताह या अधिक समय तक खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना, बलगम में कभी-कभी खून आना, सीने में दर्द होना, शाम को हल्का बुखार आना, वजन कम होना और भूख न लगना टीबी के सामान्य लक्षण हैं । ऐसे टीबी के संभावित मरीज दिखें तो उनकी टीबी की जांच अवश्य करवाई जानी चाहिए ।
निक्षय पोषण योजना के बारे में बताया
इस अवसर पर प्रमोद कुमार निक्षय पोषण योजना के बारे में बताते हुए कहा कि टीबी होने पर दवाइयों के साथ ही मरीज को पौष्टिक भोजन की भी बहुत जरूरत होती है। इन जरूरतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने निक्षय पोषण योजना शुरू किया है। इस योजना के तहत टीबी के मरीजों को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपए की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। यह अनुदान मरीज के ठीक होने तक दिया जाता है।
ये बताए गए टीबी को पहचानने के लक्षण
• खांसी आना टीबी सबसे ज्यादा फेफड़ो को प्रभावित करती है, इसलिए शुरुआती लक्षण खांसी आना है।
• पसीना आना पसीना आना टीबी होने का लक्षण है।
• बुखार रहना जिन लोगों को टीबी होती है, उन्हें लगातार बुखार रहता है।
• थकावट होना
• वजन घटना
• सांस लेने में परेशानी
• बचाव के तरीके
➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, जनता भेदभाव की राजनीति से थक गई-अखिलेश, नकारात्मक राजनीति से जनता थक गई-अखिलेश, उत्तर प्रदेश खुशहाली की राजनीति चाहता-अखिलेश, आने वाले समय में बदलाव होगा- अखिलेश यादव, 80 फीसदी लोग सपा गठबंधन के साथ-अखिलेश, सिर्फ 20 फीसदी लोग ही बीजेपी के साथ-अखिलेश, स्वामी प्रसाद और दारा सिंह का स्वागत-अखिलेश, इनके आने से सपा की लड़ाई आसान होगी-अखिलेश, सपा का परिवार लगातार बढ़ रहा-अखिलेश यादव, बहुत जल्द पहले-दूसरे चरण की सूची जारी होगी, 80% जनता समाजवादी पार्टी के साथ है-अखिलेश, इस बार उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया होगा।
➡लखनऊ- इस्तीफा देने के बाद बोले दारा सिंह चौहान, लोग मलाई खा रहे, दलितों को कुछ नहीं मिला- दारा, मेरी बातों को अनसुना किया गया– दारा सिंह चौहान, पिछड़ों, वंचितों को 5 साल में न्याय नहीं मिला- दारा, हाईकमान ने भी मेरी बात अनसुनी की- दारा सिंह चौहान, जो मेरा समाज कहेगा मैं वैसा करूंगा- दारा सिंह चौहान, 5 साल तक मैं गुहार लगाता रहा- दारा सिंह चौहान
➡लखनऊ- सार्वजनिक-निजी स्थलों से हटाई गई प्रचार-प्रसार सामग्री, अब तक कुल 25,94,2,52 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई, कार्रवाई को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी, अबतक 2,01,639 लाइसेंसी शस्त्र जमा,322 लाइसेंस निरस्त, आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 20 लोगों पर FIR दर्ज।
➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, MP/MLA कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, 7 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी, 24 जनवरी को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने का आदेश।
➡कानपुर देहात- बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला ने दिया बयान, सपा में शामिल होने की अफवाहों पर दिया बयान, मैं बीजेपी की निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता हूं, सपा में शामिल होने की भ्रामक,गलत सूचना वायरल, मैं आजीवन बीजेपी में रहूंगी, और कार्य करूंगी, अकबरपुर रनिया से बीजेपी विधायक हैं प्रतिभा शुक्ला।
➡गोरखपुर- तेज बाइक चलाने पर युवक की पिटाई मामला, 5 में से तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 5 मनबड़ों ने युवक को बुरी तरह डंडों से पीटा था, मनबड़ों ने युवक का बाल भी मुड़वा दिया था, गगहा क्षेत्र के जगदीशपुर भलुआन का था मामला।
➡बस्ती- 25 हजार का इनामी हत्यारोपी की गिरफ्तारी, अमित कुमार सिंह छोटू को किया गिरफ़्तार, बदले की भावना में जितेंद्र की हुई थी हत्या, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जितेंद्र ने मारा था थप्पड़, लूटी गई चेन भी पुलिस ने किया बरामद, लालगंज पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की।
देवरिया- FCI गोदाम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, खुले में रखे सैकड़ों बोरे चावल बारिश में भीगे, अधिकारियों ने भीगे चावल को गोदाम में रखवाया, DM ने मामले की FCI के अफसरों से मांगी रिपोर्ट, जिला मुख्यालय के राघवापुर में है एफसीआई गोदाम।
➡महराजगंज- आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल कराए गए भर्ती, निचलौल के बजहा में क्रिकेट खेल रहे थे बच्चे, कोठीभार के कैमी में एक किसान की मौत, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत।
➡बाराबंकी- पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप का बायन, भाजपा से इस्तीफे की लिस्ट लंबी होगी-गोप, BJP छोड़ रहे मंत्रियों की लिस्ट और लंबी होगी-गोप, ना तो जनता की सुनी गई,ना मंत्री,विधायकों की- गोप, बाराबंकी में हम सभी 6 सीटें जीतेंगे- गोप।
➡बलिया- कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी का मनाया जन्मदिन, आवश्यक समाग्री वितरण,केक काटकर मनाया जन्मदिन, विधानसभा जीत का कांग्रेस नेताओं ने लिया संकल्प, प्रिंयका गांधी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लिया सकल्प, बलिया कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर मना जन्मदिन।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पुलिस की मिलन मार्केट में छापेमारी, मिलन मार्केट में गाड़ियों का होता है बड़ा कटान, मार्केट में गोदामों पर पुलिस की छापेमारी जारी, गाड़ियों के कटान गोदामों पर छापेमारी से हड़कंप, शहर कोतवाली इलाके के मिलन मार्केट का मामला।
➡कानपुर- HBTU में छात्र-छात्राओं का धरना प्रदर्शन, सैकड़ों छात्र-छात्राएं गेट पर कर रहे प्रदर्शन, परीक्षा कराने को लेकर छात्रों में नाराजगी, प्रबंधन के खिलाफ छात्र छात्राओं का फूटा गुस्सा, कोविड के चलते कॉलेज बंद करने के थे आदेश-छात्र।
➡कुशीनगर- तेज बारिश के साथ हुई भीषण बर्फबारी, जिले में बर्फ से पटे हैं सड़क और खेत, बर्फबारी के चलते फसलों को हुआ नुकसान, किसानों के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की सड़कें बर्फ से पटी।
➡बस्ती- सपना हॉस्पिटल के पास तमंचे के बल पर हुई लूट, कैश कलेक्टर करीब 1.64 लाख रूपये से हुई लूट, 3 बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौकी इलाके का मामला।
➡इटावा- भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ने भाजपा का छोड़ा दामन, मनीष यादव पतरे ने भाजपा का दामन छोड़ा, हमारे नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हैं- मनीष यादव।
➡ललितपुर- जिले में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 97 हुई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी सूचना।
➡मुजफ्फरनगर- जिले में 271 नए कोरोना केस मिले, सीओ सिटी कुलदीप सिंह भी संक्रमित, सीओ मंडी हिमांशु गौरव भी संक्रमित, जिले में 1186 हुई संक्रमितों की संख्या।
➡वाराणसी- में आज 490 कोरोना मरीज मिले, जिले में एक्टिव केसों की संख्या हुई 2539, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप।
➡हरदोई- जिले में 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या।
➡दिल्ली- निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद का बयान, कल देर रात तक बीजेपी के साथ बैठक हुई-संजय, धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल के साथ बैठक-संजय, डेढ़ दर्जन सीटों पर बात पक्की हो गई है- संजय, सीटों की घोषणा दो तीन दिन में होगी- संजय, जो लोग मलाई खा चुके वह पार्टी छोड़ रहे हैं, इस्तीफा देना था तो मंत्री रहते हुए देना चाहिए था, पार्टी का अपना वोट बैंक होता है- संजय निषाद, लोगों के जाने से फर्क नहीं पड़ता- संजय निषाद, 2022 में बीजेपी की सरकार बनने जा रही-संजय।
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीएम सुरक्षा में चूक मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीएम सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ था-CM, ये पूर्व प्रायोजित साजिश का हिस्सा-CM योगी, पीएम की सुरक्षा में चूक साजिश थी- सीएम, पहले से साजिश रची गई थी- सीएम योगी, प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं हुआ था-सीएम, प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं हुआ-CM, मुख्य सचिव,DGP मौजूद नहीं थे-सीएम योगी, खुफिया जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, पंजाब सरकार ने अनदेखी की - सीएम योगी, स्टिंग ऑपरेशन से साजिश बेनकाब- सीएम योगी, पंजाब सरकार ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया।
➡दिल्ली- नोएडा सुपरटेक के ट्विन टॉवर गिराने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को फटकार लगाई, SC ने भुगतान न करने पर लगाई फटकार, खरीदारों को भुगतान न करने पर लगाई फटकार, SC ने 17 जनवरी तक भुगतान के निर्देश दिए, सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को दी चेतावनी, अगर रुपए नहीं लौटाए तो जेल भेज देंगे-SC
➡दिल्ली- देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा, भारत में कोरोना के 9,55,319 सक्रिय मामले, औसतन हर दिन डेढ़ लाख नए केस आ रहे हैं, कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भारी बढ़ोतरी हुई, 30 दिसंबर को पॉजिटिविटी रेट 1.1% था, 12 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 11.05% हुआ।
➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिखा, कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों को दिशा निर्देश दिए, अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध रहे- केंद्र, पीएसए प्लांट सही तरीके से काम करें-केंद्र सरकार, अस्पतालों में 48 घंटे का बफर स्टॉक रहे-केंद्र सरकार।
➡दिल्ली- नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल का बयान, कोरोना महामारी की रफ्तार और तीव्रता बढ़ी है, देश में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, गर्म पानी में नमक डाल कर गरारे करें-वीके पॉल, खांसी हो तो कफ सीरप लें- डॉ वीके पॉल, प्लाज्मा थेरेपी को इलाज की गाइडलाइन से हटाया।
➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या के आवास पर भारी भीड़, मौर्या के सरकारी आवास पर समर्थकों की भीड़, कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर रहे हैं स्वामी प्रसाद, अब मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा – स्वामी प्रसाद, 14 जनवरी को बहुत लोग सामने आएंगे- स्वामी प्रसाद, अब BJP विधायकों का टिकट बच जाएगा- स्वामी प्रसाद, बागी विधायकों की घेराबंदी में लगी बीजेपी- स्वामी प्रसाद
➡लखनऊ- जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट से निकले ओपी राजभर, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, चरणबद्ध तरीके से सूची जारी होगी - राजभर, अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे - राजभर, गांव की तरफ हम लोग निकल रहे हैं- राजभर, ‘हम अखिलेश को सीएम बनाने के लिए लड़ेंगे’, गठबंधन सभी विधानसभा सीट पर लड़ेगा-राजभर
➡लखनऊ- शिवपाल यादव की पार्टी को 6 सीटें मिलेंगी, सपा से गठबंधन में 6 सीटों पर बात तय, जसवंतनगर,गुन्नौर,सिरसागंज शिवपाल के खाते में, आजमगढ़ और बरेली में भी एक सीट मिलेगी, शिवपाल और उनके पुत्र आदित्य दोनों चुनाव लड़ेंगे।
➡लखनऊ- लखनऊ नगर निगम खोलेगा 2 पेट्रोल पंप, निगम की गाड़ियों के खोलेगा पेट्रोल पंप, नगर आयुक्त ने जमीन तलाशने के दिए निर्देश, निगम को पेट्रोल पंप से मिलेगा सस्ता डीजल, निगम को 6 रुपए कम कीमत पर मिलेगा डीजल।
➡लखनऊ- शिवपाल यादव ने ट्वीट किया, सहयोगी दलों के साथ आज मीटिंग हुई- शिवपाल, अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मीटिंग- शिवपाल, चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई- शिवपाल, ‘अखिलेश के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी’
➡लखनऊ- एनसीपी नेता केके शर्मा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, सपा-एनसीपी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हैं शर्मा, बुलंदशहर की अनूपशहर सीट से चुनाव लड़ेंगे केके शर्मा।
➡लखनऊ- IPS असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर बयान दिया, 15 जनवरी के बाद बीजेपी ज्वाइन करेंगे- असीम, 15 जनवरी के बाद नए सफर की शुरुआत- असीम।
➡लखनऊ- जनवादी पार्टी अध्यक्ष संजय चौहान का बयान, अखिलेश यादव के साथ हमारी बैठक हुई- चौहान, हमने 10 सीटों की मांग रखी है– संजय चौहान, जल्द सहयोगी पार्टियों की लिस्ट जारी होगी-चौहान
➡लखनऊ- गुड्डू जमाली पहुंचे सपा कार्यालय, मुबारकपुर से बसपा विधायक हैं गुड्डू जमाली, कुछ दिन पहले BSP से निष्काषित किए गए, अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे गुड्डू जमाली।
➡लखनऊ- महान दल अध्यक्ष केशव देव मौर्या का बयान, शाम तक प्रत्याशियों की सूची आएगी- मौर्या, SP गठबंधन की पहली लिस्ट आएगी– मौर्य, महान दल के अध्यक्ष हैं केशव देव मौर्या
➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या के आवास पर भारी भीड़, मौर्या के सरकारी आवास पर समर्थकों की भीड़, कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर रहे हैं स्वामी प्रसाद।
➡मुजफ्फरनगर- AIMIM की चुनावी मीटिंग पर दर्ज हुआ मुकदमा, बिरयानी खाने के लिए जमा हुए थे दर्जनों व्यक्ति, वोटरों को लुभाने के लिए AIMIM ने की थी बिरयानी पार्टी, AIMIM जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं पर केस, आचार संहिता उल्लंघन,कोविड अधिनियम के तहत केस, शहर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
➡उन्नाव- जाली नोट छापने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, 1.28 लाख रुपए के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से 500 के जाली नोट बरामद, नकली नोट छापने के उपकरण, 3 शीशी कलर बरामद, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर दर्ज किया मुकदमा, अचलगंज पुलिस ने मामले में की बड़ी कार्ऱवाई।
➡बरेली- विधायक अरुण कुमार के भाई पर भ्रष्टाचार का आरोप, विधायक निधि में पैसे लेकर काम देने का आरोप, सतीश यादव ने लगाया विधायक के भाई पर आरोप, 40 हजार नगदी, चेक लेकर काम न देने का आरोप, अरुण कुमार के बातचीत का ऑडियो वायरल।
➡ग्रेटर नोएडा- जेवर से चुनाव लड़ सकते हैं अवतार सिंह भड़ाना, पश्चिमी यूपी के बड़े गुर्जर नेता हैं अवतार भड़ाना, आरएलडी-सपा गठबंधन के प्रत्याशी होंगे भड़ाना, BJP विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने RLD ज्वाइन की।
➡पीलीभीत- पत्नी ने प्रेमी के साथ पति को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रंसग के चलते पत्नी और प्रेमी ने रचा था षडयंत्र, प्रेमी ने शराब पिलाकर गन्ने के खेत में की हत्या, पुलिस ने पत्नी, प्रेमी समेत 3 को किया गिरफ्तार, गजरौला इलाके के महुआ राम नगरिया का मामला।
➡गोरखपुर- तेज गति से बाइक चलाने पर युवक की पिटाई, 3 मनबड़ो ने युवक को बुरी तरह डंडों से पीटा, मनबड़ो ने यवुक का बाल भी मुड़वा दिया, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गगहा क्षेत्र के जगदीशपुर भालुआन का मामला।
➡श्रावस्ती- इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कमिश्नर, टीकाकरण बूथ,इकौना के रैन बसेरे का किया निरीक्षण, तन्डवा महन्थ पहुंचकर गौशाला का किया निरीक्षण, निगरानी समिति के साथ बैठक कर दिए निर्देश, CDO, CMO, BDO, अधिक्षक, तहसीलदार को दिए निर्देश।
➡गोरखपुर- GDA ने कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, 9 माह में GDA ने 18 करोड़ की कमाई की, 9 महीने में GDA के इतिहास में सर्वाधिक कमाई, यह आय लोगों को सुविधा देने से हुई है-जीडीए, VCवित्तिय वर्ष समाप्ती तक आय 200 करोड़ से अधिक होगी।
➡शाहजहांपुर- कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को मिली चुनौती, सपा में शामिल हुए रोशनलाल वर्मा ने दी चुनौती, तिलहर से चुनाव लड़ लें,पता लग जाएगा- रोशन लाल, तिलहर विधानसभा से विधायक हैं रोशन लाल वर्मा।
➡मेरठ- मेरठ के सोतीगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शाकिब उर्फ गद्दु की 3 करोड़ की संपत्ति जब्त, कुख्यात वाहन माफिया है शाकिब उर्फ गद्दु, 6 आवासीय संपत्ति और 9 वाहन किए जब्त, सदर बाजार थाने के सोतीगंज का मामला।
➡कौशांबी- कोटेदार ने महिलाओं के साथ की अभद्रता, कोटेदार ने महिलाओं को गाली देकर भगाया, घटतौली की शिकायत पर किया गाली-गलौज, कोटेदार ने 2 महीने से नहीं दिया राशन -पीड़ित, सैनी थाने के त्रिलोकपुर गांव का मामला।
➡कानपुर देहात- कानपुर देहात कोर्ट में फूटा कोरोना बम, 4 कर्मियों समेत 6 लोग कोरोना संक्रमित, माती कोर्ट में 2 दिन का अवकाश घोषित, जिला जज ने 2 दिन का किया अवकाश, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मामलों की सुनवाई।
➡मथुरा- सेल टैक्स विभाग की FST ने की कार्रवाई, चांदी के 178 किलो की ज्वैलरी की जब्त, गोविंद नगर पुलिस के साथ की कार्रवाई, अवैध रूप से ले जाई जा रही चांदी जब्त, व्यापारी के पास जब्त चांदी का नहीं था बिल।
➡बांदा- नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप, मामले में पुलिस पर लापरवही बरतने का आरोप, 20 दिसंबर को हुआ था पीड़िता का अपहरण, बांदा के चिल्ला थाना के एक गांव का मामला।
➡देवरिया- जिले में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश से फसलों को हुआ नुकसान।
➡हरदोई- ज्वेलर्स की दुकान से सोने से भरा बॉक्स गायब, 2 लाख कीमत के सोने पर किया हाथ साफ, दुकान में बैठी महिलाओं ने पार किया बॉक्स, शहर कोतवाली के अतुल ज्वेलर्स का मामला।
➡आगरा- ट्रक और कार में टक्कर, हादसे में कार चालक घायल, CHC में कराया गया भर्ती, हालत गम्भीर होने पर हायर सेन्टर रेफर, बाह के बड़ा गांव की घटना।
➡अमेठी- कई महीने से गायब नाबालिग का मामला, मामले में पुलिस बरत रही है लापरवाही, नाबालिग के मौसा पर गायब करने का आरोप, पीपरपुर के पांडेय का पुरवा गांव का मामला।
➡दिल्ली- दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1729 हुई, 1 जनवरी से अबतक 1729 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, बीते 2 दिनों में ही 700 से ज्यादा नए मरीज सामने आए।
➡दिल्ली- यूपी में शिवसेना विधानसभा चुनाव लड़ेगी, शिवसेना 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, संजय राउत कल वेस्ट यूपी से चुनावी बिगुल फूकेंगे।
➡दिल्ली- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की प्रेसवार्ता, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी भाजपा में शामिल, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह बीजेपी में शामिल, सपा विधायक हरिओम यादव BJP में शामिल हुए।
➡दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, स्वतंत्रदेव सिंह और केशव मौर्या के साथ चर्चा की, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी साथ में मौजूद रहे।
➡लखनऊ- इमरान मसूद, मसूद अख्तर सपा ज्वाइन करेंगे,सपा और बीजेपी की सीधे टक्कर है – इमरान मसूद,आज जनता सपा को देख रही है – इमरान मसूद,मेरे साथियों ने सपा में आस्था जताई- इमरान मसूद,मैंने अखिलेश यादव से मिलने का समय मांगा-इमरान,मुझे राहुल और प्रियंका से कोई शिकायत नहीं- इमरान,BJP को सिर्फ समाजवादी पार्टी रोक सकती है- इमरान।
➡लखनऊ- डीजीपी मुकुल गोयल ने लगवाई बूस्टर डोज, एडीजी LO प्रशान्त कुमार ने भी लगवाई बूस्टर डोज, प्रदेशव्यापी स्तर पर शुरु हुआ अभियान, पुलिसकर्मियों को लगाई जाएगी बूस्टर डोज, विधानसभा चुनाव को लेकर लगेगी बूस्टर डोज, उम्रदराज पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भीड़भाड़ में नहीं-DGP, पुलिस ने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम किया- DGP
➡लखनऊ- कांग्रेस की पहली सूची मकर संक्रांति के बाद आएगी,पश्चिम यूपी,रुहेलखंड के प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे,करीब 100 से 125 प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे,हाईकमान ने लगभग 200-225 टिकट तय कर दिए,ज्यादातर लोगों को क्षेत्र में तैयारी के लिए कहा गया।
➡लखनऊ- अखिलेश यादव की सहयोगी दलों के साथ बैठक, जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में सहयोगी दलों की मीटिंग हुई, बैठक में शिवपाल यादव,आदित्य यादव मौजूद रहे, ओपी राजभर और संजय सिंह चौहान भी मौजूद रहे
कृष्णा पटेल भी इस मीटिंग में शामिल रहीं।
➡लखनऊ- डीजीपी मुकुल गोयल ने लगवाई बूस्टर डोज, एडीजी प्रशान्त कुमार ने भी लगवाई बूस्टर डोज, प्रदेशव्यापी स्तर पर शुरु हुआ अभियान, पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा बूस्टर डोज, विधानसभा चुनाव को लेकर लगी बूस्टर डोज।
➡लखनऊ- अखिलेश यादव की सहयोगी दलों के साथ बैठक,1 बजे सपा कार्यालय में मीटिंग करेंगे अखिलेश,सहयोगी दलों के नेता सपा कार्यालय में बुलाए गए,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 1 बजे मीटिंग करेंगे।
➡लखनऊ- कांग्रेस MLA नरेश सैनी BJP में शामिल हो सकते हैं,आज दिल्ली में BJP में शामिल हो सकते हैं नरेश सैनी,कांग्रेस MLA मसूद अख्तर सपा में शामिल हो सकते हैं।
➡लखनऊ- जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट से निकले शिवपाल यादव, अखिलेश यादव से बैठक के बाद शिवपाल निकले, कृष्णा पटेल भी जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट से निकलीं।
➡वाराणसी- कोरोना को लेकर मंडलायुक्त ने की प्रेसवार्ता, PC में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मौजूद, 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य, टीकाकरण के लिए स्कूलों को खोले जाने की अनुमति, जिले में वृहद टीकाकरण का किया जाएगा आयोजन, सिगरा स्टेडियम, एलटी कॉलेज में होगा टीकाकरण।
➡आगरा- खुर्जा की युवती से गैंग रेप का मामला,पुलिस बढ़ा सकती है एससी, एसटी एक्ट,पुलिस ने युवती से मांगा जाति प्रमाण पत्र,ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह हो चुका है गिरफ्तार,लाल सिंह के दोनों साथी चल रहे फरार
पुलिस कई ठिकानों पर दबिश दे रही है,आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡आगरा- लाठी डंन्डो से पीटकर युवक की हत्या मामला, पीड़ित पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज, पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, खेत से लौटते समय दबंगों ने की थी हत्या, मंसुख पुरा के बाज का पुरा गांव का मामला।
➡रायबरेली- बीजेपी नेत्री सुधा द्विवेदी पर मुकदमा दर्ज, सुधा द्विवेदी सहित 15 अज्ञात के खिलाफ केस, आचार संहिता उल्लघंन को लेकर मामला दर्ज, रायबरेली के सरेनी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।
➡कानपुर देहात- सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, मृतक की गर्दन पर चोट के निशान मिले, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका, मामले की जांच- पड़ताल में जुटी पुलिस, सिकन्दरा के महमूद बुजुर्ग गांव का मामला।
➡लखीमपुर- भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप के फोटो वायरल,मज़ार पर जियारत करने पहुंचे थे विधायक,विधायक के मज़ार हाजिरी देने पर हो रही चर्चा,चुनाव नजदीक होने पर दर-दर पे जा रहे विधायक,मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र के बरेची में है मज़ार।
➡फतेहपुर- बाइक सवार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, महिला के ऊपर चढ़ा ट्रक मौके पर मौत, 2 बच्चों की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मलवां थाने के अल्लीपुर नेशनल हाईवे की घटना।
➡ग़ाज़ियाबाद- गाजियाबाद में फूटा कोरोना बम,24 घंटे में कोरोना के 1,581 नए मरीज मिले,कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 7,518 हुई,कोविड की पॉजिटिविटी रेट 12.5 प्रतिशत हुई।
➡महोबा- अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कबरई थाना क्षेत्र के बरबई गांव का मामला।
➡आगरा- आगरा में 7 न्यायिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित,जिला जज का आदेश, दीवानी अदालत आज रहेगी बंद,18 और 27 जनवरी को आज के मामले की होगी सुनवाई।
➡फ़िरोज़ाबाद- महिला सहित 5 बच्चों के गायब होने का मामला, केस दर्ज होने के बाद पुलिस नहीं कर कार्रवाई, शिकोहाबाद के शाहपुर दीवारी लाल का मामला।
➡हमीरपुर- जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, NHM के डीपीएम समेत 8 कोरोना संक्रमित मिले, जेल में स्वास्थ्य टीम ने 41 बंदियों के सैंपल लिए।
➡बदायूं- मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बजीरगंज थाना क्षेत्र के तालिबनगर गांव का मामला।
➡वाराणसी- अस्सी घाट पर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन,वेतन को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन, सफाई कर्मियों को 2 महीने से नहीं मिला वेतन।
➡दिल्ली- नरेश सैनी,धर्मपाल सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, सहारनपुर की बेहट सीट से कांग्रेस MLA हैं सैनी, सपा नेता धर्मपाल सिंह पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, दोनों नेता थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होंगे, CM योगी आदित्यनाथ BJP मुख्यालय में मौजूद।
➡दिल्ली- पीएम मोदी की सूरक्षा में चूक मामला,सुप्रीम कोर्ट ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया,पीएम की सुरक्षा चूक मामले में SC का फैसला,जस्टिस इंदु मल्होत्रा जांच कमेटी की प्रमुख होंगी,NIA के IG और पंजाब के ADG कमेटी में शामिल,सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस हैं इंदु मल्होत्रा,पंजाब-हरियाणा HC के रजिस्ट्रार जनरल कमेटी में शामिल।
➡दिल्ली- अवतार भड़ाना ने राष्ट्रीय लोक दल ज्वाइन की,यूपी में मीरपुर विधानसभा से बीजेपी MLA हैं भड़ाना,मीरपुर से MLA अवतार भड़ाना ने RLD ज्वाइन की।
➡दिल्ली- पंजाब के पूर्व CM अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आने वालों से की जांच कराने की अपील।
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान, पंजाब सरकार पर हमलावर हुईं स्मृति ईरानी, अलर्ट के बाद अफसर फोन नहीं उठाते- स्मृति, पंजाब सरकार ने निंदनीय काम किया- स्मृति
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जेड सुरक्षा, गजेंद्र सिंह शेखावत की सिक्योरिटी बढ़ाई गई, पंजाब में बीजेपी प्रभारी हैं गजेंद्र सिंह शेखावत।
➡दिल्ली- दिल्ली पुलिस कमिश्नर कोरोना संक्रमित,कमिश्नर राकेश अस्थाना कोरोना पॉजिटिव,कई शीर्ष अधिकारी भी कोरोना की चपेट में।
➡दिल्ली- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला,सुप्रीम कोर्ट आज मामले में सुना सकता है फैसला,10 जनवरी को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया था,कोर्ट ने कहा था सुरक्षा में चूक मामले की जांच हो,कोर्ट ने पंजाब और केंद्र की जांच पर रोक लगाई थी,SC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी।
➡दिल्ली- देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 4868,ओमिक्रॉन से अबतक कुल 1805 मरीज ठीक हुए,देश के 28 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण फैला,यूपी में ओमिक्रॉन के 275 केस दर्ज किए गए।
➡दिल्ली- दिल्ली बीजेपी ऑफिस में फूटा कोरोना बम,ऑफिस के 42 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव,सुरक्षाकर्मी से लेकर स्टॉफ के कई लोग पॉजिटिव।
➡दिल्ली- BJP मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख को कोरोना,बीजेपी कार्यालय में संजय मयूख ने दिया था सैंपल।
➡नोएडा- 24 घण्टों में 2,230 कोरोना पॉजिटिव मिले,जिले में संक्रमितों की संख्या 9,267 हुई,अबतक 56 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित,जेवर विधायक धीरेन्द्र ठाकुर कोरोना संक्रमित,जिम्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों समेत 20 लोग संक्रमित।
➡आगरा - घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने की आत्महत्या,विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,बाह थाना क्षेत्र के बुडे़रा बटेश्वर गांव का मामला।
➡आगरा- दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से पीटकर की हत्या,जमीनी विवाद में दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या,खेत से लौटते समय रास्ते में युवक को पीटा,चिकित्सकों ने युवक को किया मृत घोषित,आरोपियों के घर पुलिस ने दी दबिश,आरोपी फरार,मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव बाज का पुरा का मामला।
➡बस्ती- अंतरराज्यीय गौ तस्कर और उसके 2 साथी गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान सिपाही के भी पैर में लगी गोली,कब्जे से कार, 1 चाकू समेत कारतूस बरामद,घायल सिपाही, बदमाश अस्पताल में भर्ती,गौर थाने के शिवाघट में हुई पुलिस बदमाशों में मुठभेड़।
➡रायबरेली- स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सरगर्मियां तेज,बीजेपी नेता प्रेम चंद्र मौर्य समेत दर्जनों नेताओं का इस्तीफा,सभी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी,स्वामी प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन में आगे चलेंगे।
➡लखीमपुर- भाजपा विधायक अरविंद गिरी पर केस दर्ज,गोला विधायक अरविंद गिरी पर केस दर्ज,कोविड नियमों की अनदेखी कर की सभा,कोरोना गाइडलाइन नहीं किया गया पालन,सुन्दरवल चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराया केस।
➡लखीमपुर- किसान की गोली मारकर हत्या मामला,3 टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया,रेकी कर किसान की गोली मारकर हत्या की गई,बेखौफ हत्यारे 3 बाइकों से फरार हुए,नीमगांव के सिकंदराबाद इलाके में हुई हत्या।
➡बरेली- बरेली में 9 डॉक्टर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 775 हुई,कोरोना संक्रमित 3 लोग ब्रिटेन की यात्रा हैं लौटे,शरह में 123 और गांव में 65 केंटोनमेंट जोन बने।
➡मुरादाबाद- बेकाबू कोरोना का आंकड़ा 1,750 के पार,24 घंटे में 304 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,2 कोरोना मरीज जेल में मिलने से हड़कम्प,SDM सदर, रेलवे के DCM भी कोरोना पॉजिटिव।
➡रायबरेली- बैंक अफसर की गोली मारकर हत्या,बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या,BOB के पीओ की हत्या से सनसनी,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मिलएरिया थाने के मलिकमऊ की घटना।
➡रायबरेली- ज़िले में 75 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले,दो एनटीपीसी और दो एम्स में मिले मरीज,ज़िले में कुल ऐक्टिव केस हुए 268।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com