नवजात स्वास्थय को लेकर आशा बहुओं ने एक नई जिम्मेदारी संभाल ली है। आशा गृह भ्रमण के दौरान नवजात शिशुओं के ख्याल रखने के टिप्स दे रही हैं। कासगंज निवासी खिरिया मोहल्ला आशा ममता कश्यप ने बताया कि अब हम लोग नवजात की देखभाल संबंधी आवश्यक जानकारी साझा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद नवजात की बेहतर देखभाल की आवश्यकता होती है। खासतौर पर गृह प्रसव के मामलों में। शिशु जन्म के शुरुआती 42 दिन खास होते हैं। इस दौरान उचित देखभाल के अभाव में शिशु के मृत्यु की संभावना अधिक होती है।
(एचबीएनसी) यानि गृह भृमण के दौरान आधारित नवजात देखभाल करती है। ममता कश्यप ने बताया कि प्रसव से पहले से तैयारी करती हैं। सरकारी अस्पताल एवं गृह प्रसव दोनों स्थितियों में आशा घर जाकर 42 दिनों तक नवजात की देखभाल करती है। गृह भृमण के दौरान नवजात की देखभाल के बारे मे मां को बताती हैं। 17 फरवरी 2020 से अब तक कुल 50 डिलेवरी कराई है। सरकारी अस्पताल में 30 हुई है और प्राइवेट व घर में अब तक 20 हुई हैं। उन्होंने कहा कि शुरू में बहुत परेशानी हुई थी। लोग बात करने या सुनने को तैयार नहीं होते थे। अब तो खुद चलकर बता करते है l ममता बताती है कि ग्रह भृमण के दौरान वे संस्थागत एवं गृह प्रसव दोनों स्थितियों में गृह भ्रमण कर नवजात शिशु की देखभाल करती है। संस्थागत प्रसव की स्थिति में 6 बार गृह भ्रमण करती है। इसमें जन्म के 3, 7, 14, 21, 28 एवं 42 वें दिवस पर भ्रमण का कार्य होता है। गृह प्रसव की स्थिति में सात बार गृह भ्रमण करती है। इसमें जन्म के 1, 3, 7,14, 21, 28 एवं 42 वें दिवस पर यह भ्रमण होता है। इसलिए गृह आधारित देखभाल जरूरी है।
शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ ने बताया कि नवजात देखभाल सप्ताह के दौरान आशाओं द्वारा किए जा रहे गृह भृमण नवजात देखभाल पर अधिक जोर दिया गया है। इसके लिए आशाओं को निर्देशित भी किया गया है कि वह गृह भ्रमण के दौरान नवजातों में होने वाली समस्याओं की अच्छे से पहचान करें एवं जरुरत पड़ने पर उन्हें रेफर भी करें। आशाएं गृह भ्रमण के दौरान न सिर्फ बच्चों में खतरे के संकेतों की पहचान करती है बल्कि माताओं को आवश्यक नवजात देखभाल के विषय में जानकारी भी देती हैं ।
-सही समय पर नवजात की बीमारी का पता लगाकर उसकी जान बचाई जा सकती है। इसके लिए खतरे के संकेतों को समझना जरुरी होता है। खतरे को जानकर तुरंत शिशु को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।
- सभी नवजात शिशुओं को अनिवार्य नवजात शिशु देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं जटिलताओं से बचाना
- समय पूर्व जन्म लेने वाले नवजातों एवं जन्म के समय कम वजन वाले बच्चों की शीघ्र पहचान कर उनकी विशेष देखभाल करना
- नवजात शिशु की बीमारी का शीघ्र पता कर समुचित देखभाल करना एवं रेफर करना 4. परिवार को आदर्श स्वास्थ्य व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना एवं सहयोग करना 5. मां के अंदर अपने नवजात स्वास्थ्य की सुरक्षा करने का आत्मविश्वास एवं दक्षता को विकसित करना ।
➡लखनऊ- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, गांधी जी की पुण्यतिथि पर दीपदान कार्यक्रम., राज्यपाल आनंदीबेन,सीएम योगी शामिल होंगे, गोमती नदी के किनारे दीपदान का कार्यक्रम, आज शाम 5 बजे शहीद स्मारक स्थल पर कार्यक्रम।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी का आज बुलंदशहर-हापुड़ दौरा, शिकारपुर,अनूपशहर में मतदाता संवाद कार्यक्रम, हापुड़ के धौलाना में प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे, डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
➡बाराबंकी- सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह गोप पर मुकदमा दर्ज, गोप समेत 500 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज हुआ, भाजपा प्रत्याशी के 50 समर्थकों पर भी मुकदमा, कोविड प्रोटोकाल,आचार संहिता उल्लंघन पर केस, एसडीएम विजय त्रिवेदी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज, सपा के चुनाव कार्यालय खोलने का आवेदन भी रद्द, लग्जरी समेत कई वाहनों को भी कब्जे में लिया, दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र का मामला।
➡मुरादाबाद- पेपर मिल से निकाले गए कर्मचारियों का आंदोलन, अपनी कंपनी के बाहर 5 महीने से दे रहे आंदोलन, सन 2001 को निकाले गए थे 326 स्थाई कर्मचारी, डीएसएम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पेपर मिल के हैं कर्मचारी, श्रम विभाग,मिल प्रबंधकों पर मिलीभगत का आरोप, मांगों को लेकर मिल के बाहर चल रहा है आंदोलन, आंदोलनकारी कर्मचारी विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार, अगवानपुर में है डीएसएम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पेपर मिल।
➡शाहजहांपुर- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा दौरा आज , कटरा और तिलहर विधानसभा में जनसंपर्क करेंगे, सुबह 10.55 बजे हेलीकॉप्टर से कटरा पहुंचेंगे, 11 बजे खण्डसार कटरा में प्रभावी मतदाता बैठक होगी, उसके बाद 11.45 बजे डोर टू डोर कैंपेन करेंगे , भाजपा प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह के लिए मांगेंगे वोट , 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से रेंसा पब्लिक स्कूल पहुंचेंगे, 1:00 बजे रेंसा स्कूल में प्रभारी मतदाताओं के साथ बैठक, 1:45 बजे तिलहर के आईटीआई कॉलोनी में जनसंपर्क करेंगे, भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर जाकर मांगेंगे।
➡फिरोजाबाद- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा आज, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद जाएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदर्शन कृष्ण इंटर कॉलेज मैदान में उतरेगा हेलीकॉप्टर, नेहा रेस्टोरेंट में करेंगे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनेंगे, नगर के बड़ा बाजार में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे।
➡फर्रुखाबाद- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का फर्रुखाबाद दौरा आज , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 बजे पहुंचेंगे फर्रुखाबाद, अमृतपुर विधानसभा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में जाएंगे, 300 लोगों के साथ निजी कोल्ड स्टोरेज में सम्मेलन , सम्मेलन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
➡आगरा- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आगरा दौरा आज, प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, जयपुर हाउस क्षेत्र में जनसंपर्क भी करेंगी स्मृति, डोर टू डोर प्रचार करेंगी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगी स्मृति ईरानी।
➡अमेठी- रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का दौरा आज, आज एक दिवसीय अमेठी दौरे पर रहेंगे राजा भैया, प्रत्याशी नफीस चौधरी के लिए डोर टू डोर कैंपेन करेंगे, 11.30 बजे गौरीगंज विधानसभा पहुंचेंगे राजा भैया, गौरीगंज में 3 दर्जन क्षेत्रों का भ्रमण कर संवाद करेंगे, जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं रघुराज प्रताप सिंह।
➡उन्नाव- सड़क दुर्घटना में हेड कांस्टेबल की मौत, ड्यूटी करने जा रहा था हेड कांस्टेबल, डायल 112 पीआरवी बिहार में तैनात थे हेड कांस्टेबल, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, बीघापुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के पास हादसा।
➡बाराबंकी- अज्ञात वाहन ने दंपति को मारी टक्कर, हादसे में पत्नी,5 वर्षीय बेटी की मौत, पति की हालत गंभीर,ट्रामा सेंटर में भर्ती, सफदरगंज के बघौरा ओवरब्रिज की घटना।
➡मुरादाबाद- बेकाबू कोरोना का ग्राफ गिरकर 708 तक पहुंचा, 24 घंटे में 53 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले, सरकारी,निजी लैब से आई रिपोर्ट में मरीज मिले, जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 708 हुई, सीएमओ डॉ.एम सी गर्ग ने दी जानकारी
➡अलीगढ़- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का अलीगढ़ दौरा आज, अलीगढ़ में कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे स्वतंत्र देव सिंह, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे स्वतंत्र देव सिंह, 12.30 बजे गुलरिया में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे स्वतंत्र देव, 3 बजे प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे स्वतंत्र देव।
➡अलीगढ़- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का अलीगढ़ दौरा आज, स्वतंत्रत देव सिंह का अलीगढ़ दौरा आज, छर्रा विधानसभा में करेंगे डोर टू डोर जनसंपर्क, रवेंद्रपाल सिंह के पक्ष में करेंगे जनसंपर्क, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसंपर्क
➡बुलंदशहर- सीएम योगी आज शिकारपुर-खुर्जा जाएंगे, प्रबुद्ध वर्ग संवाद करेंगे सीएम योगी, कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे सीएम
➡मुरादाबाद- दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला ने कटघर थाने में दर्ज कराई थी शिकायत, कटघर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा।
➡हाथरस- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा आज, हाथरस में मतदाता संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, आज 2.10 बजे हाथरस में रहेंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 'मन की बात', सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री नमन करेंगे, गांधी जी के स्मरण के बाद होगी 'मन की बात'।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com