समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

25 जनवरी 2022

✴️राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मिला सम्मान एनआईसी के मजहर हुसैन, स्वीप के पुनीत शर्मा व बीएलओ देवीलाल राज्य स्तर पर सम्मानित।
उदयपुर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल समारोह में उदयपुर जिला मुख्यालय से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एडीएम सिटी अशोक कुमार, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष सहित अन्य विभागों के अधिकारी डीओआईटी के वीसी रूम से जुडे़। जिले में सभी उपखंड से भी अधिकारी इस समारोह में वीसी के माध्यम से जुडे़।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया गया। इनमें उदयपुर जिले से एनआईसी के तकनीकी निदेशक मजहर हुसैन, मुख्य आयोजना अधिकारी व स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी पुनीत शर्मा तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंबाघाटी के अध्यापक व बीएलओ देवीलाल गमेती को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से कलक्टर ताराचंद मीणा ने इन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
जिला स्तर पर इन्हें मिला सम्मान
उदयपुर जिले में निर्वाचन से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर के उपनिदेशक मान्धाता सिंह राणावत, महिला अधिकारिता विभाग, उदयपुर के उपनिदेशक संजय जोशी, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर की सहायक आचार्य डॉ. पूर्णिमा सिंह, डॉ. मंजु फडिया, डॉ. कुलदीप फडिया, पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एज्युकेशन एण्ड रिसर्च युनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. कृष्णकान्त दवे, रा.उ.मा.वि. भीमल के शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र सिंह राठौड़, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय कैम्पस एम्बेसडर भव्या आमेटा, कर्मवीर सेवा संस्थान के सचिव लक्ष्मण गोरण सहित अन्य कर्मचारियों, बीएलओ, सुपरवाइजर, ईएलसी प्रभारी, विद्यार्थियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। एडीएम सिटी अशोक कुमार, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष और उपखंड अधिकारी गिर्वा आईएएस सलोनी खेमका ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस अवसर पर 9 पंजीकृत मतदाताओं ईपिक डाउनलोड भी करवाया गया।
कलक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ
इससे पहले जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ताराचंद मीणा ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई। कलक्टर मीणा ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जिले के सभी राजकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई।

➡लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर DGP कमेंडेशन डिस्क की घोषणा, DG ट्रेनिंग आरपी सिंह,ADG प्रेम प्रकाश को प्लेटिनम डिस्क, SP देवरिया श्रीपति मिश्रा,संजीव त्यागी को प्लेटिनम डिस्क, ASP सर्वेश, मिश्रा,इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव प्लेटिनम डिस्क, 39 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्लेटिनम कमेंडेशन डिस्क, 104 को गोल्ड और 370 को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क, 50 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान मिलेगा, 200 कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह की घोषणा

➡लखनऊ- उत्तराखंड चुनाव के लिए सपा स्टार प्रचारक , अखिलेश यादव उत्तराखंड में प्रचार करेंगे, किरनमय नंदा भी उत्तराखंड में प्रचार करेंगे, जया बच्चन, राजेंद्र चौधरी भी प्रचार करेंगे, सत्यनारायण सचान,आभा बड़थ्वाल स्टार प्रचारक, सुरेश परिहार, हुसैन अहमद भी स्टार प्रचारक, सुहैब अहमद, कुलदीप भुल्लर भी स्टार प्रचारक, तजेंद्र सिंह विर्क, राकेश पाठक भी स्टार प्रचारक, अनिल कुमार, एसके राय, सुभाष पंवार प्रचारक।

➡लखनऊ- 26 जनवरी के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, एयरपोर्ट पर चप्पे-चप्पे पर CISF जवान तैनात, सीआईएसएफ और एटीएस ने निकाला फ्लैग मार्च, CISF और ATS के अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद, एयरपोर्ट परिसर में आने वाले वाहनों की चेकिंग, CISF के जवान यात्रियों की कर रहे हैं तलाशी। 

➡लखनऊ- पुलिस ने मड़ियांव में पकड़ी अवैध तमंचा फैक्ट्री, अर्धनिर्मित मकान में बनाए जा रहे थे हथियार, भारी मात्रा में अवैध हथियार, उपकरण बरामद, पुलिस ने हथियार तस्कर को रंगेहाथ दबोचा, मड़ियांव थाना क्षेत्र में पकड़ी गई अवैध फैक्ट्री।

➡लखनऊ- अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया पलटवार, यूपी BJP टीम के कप्तान की छवि आपराधिक है, उप कप्तान समेत 82 प्रत्याशियों की छवि आपराधिक है, BJP लखनऊ की जगह लखीमपुर को राजधानी बना दे।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी बधाई, गणतंत्र दिवस की देशवासियों को बधाई दी, 'प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की'।

➡बलिया- अपहरण में 25 लाख की फिरौती का मामला, पुलिस ने अपहृत बालक को किया बरामद, पुलिस ने गैंग के 5 लोगों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों में 3 महिलाएं भी शामिल, आरोपियों के पास से पिस्टल बरामद।

➡गोरखपुर- 2 युवको के शव मिलने से हड़कंप, गांव के बाहर खेत में गड़ी मिले दोनों शव, पुलिस की मौजूदगी में शव निकाले गए, दोनों मृतकों की उम्र 18- 20 साल के करीब, दोनों मृतकों के गले में बंधी मिली रस्सी, झंगहा थाना क्षेत्र के नौवाबारी का मामला।

➡कानपुर- रंगदारी मांगने का आरोपी बदमाश फरार, चकेरी थाने से फरार हुआ आरोपी बदमाश, रंगदारी मांगने के आरोप में था गिरफ्तार, आरोपी रंगदारी को लेकर करता है प्रताड़ित, पीड़ितों का आरोप पुलिस कर रही लापरवाही, कानपुर के सनिगवां इलाके का मामला।

➡मथुरा: बिल्डर की मनमानी से निवेशक परेशान, राधा एवेन्यू कॉलोनी के बिल्डर की मनमानी, लोगों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन, पेमेंट के बाद भी पीड़ितों को नहीं मिला फ्लैट, गोवर्धन रोड के राधा एवेन्यू कॉलोनी का मामला

➡बुलंदशहर- किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत का मामला, परिजनों का आरोप गैंगरेप के बाद हुई हत्या, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप, परिजनों ने कार्रवाई के लिए SSP कार्यालय घेरा, बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र का मामला।

➡बागपत- BJP प्रत्याशी के बेटे का ग्रामीणों ने किया विरोध, BJP प्रत्याशी के बेटे देवांश धामा का विरोध, ढ़ोल नगाड़ो के साथ कर रहे थे चुनाव प्रचार, देवांश धामा ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां, खेकड़ा थाने के तांगा स्टैंड कस्बे का मामला।

➡गाज़ियाबाद- लोन माफ़िया लक्ष्य तंवर की 1 करोड़ की संपत्ति जब्त, तुराबनगर स्थित  मकान पर मुनादी करा हुई सीलिंग, लक्ष्य तंवर ने बैंक कर्मियों से मिलकर किया फर्जीवाड़ा, गिरफ्तारी के बाद हुई कुर्की की कार्रवाई।

➡ग्रेटर नोएडा- नाले की स्लैब गिरने से 2 बच्चों की मौत, मलबे में दबने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायल बच्चे को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दादरी थाना के घोड़ी गांव के पास का मामला।

➡प्रयागराज- नाबालिगों से देह व्यापार कराने का मामला, जिला अदालत ने 41 लोगों को ठहराया दोषी, दोषियों में 33 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल, कोर्ट ने दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया, प्रयागराज के चौक इलाके का मामला।

➡कुशीनगर- आरपीएन सिंह के जाते ही कांग्रेस में भगदड़, कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा, पडरौना विधानसभा प्रत्याशी ने कांग्रेस छोड़ी, मनीष जायसवाल हैं कांग्रेस के प्रत्याशी, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को भेजा इस्तीफा, जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी छोड़ी कांग्रेस।

➡प्रयागराज- प्रदर्शनकारी छात्रों की तलाश में जुटी पुलिस, दर्जनों लॉज में घुसकर पुलिस ने की कार्रवाई, कमरे में घुसकर छात्रों पर बरसाई लाठियां, प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके का मामला।

➡बाराबंकी- सपा नेता अरविंद सिंह गोप का बयान, हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा-गोप, बीजेपी ने 5 सालों में कोई विकास नहीं किया-गोप, सपा सरकार में लोगों को मिला लोहिया आवास-गोप।

➡हरदोई- बसपा जिलाध्यक्ष सरेश चौधरी को मंडल की कमान, रणधीर बहादुर सिंह को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी, बसपा ने हरदोई की कमान रणधीर बहादुर सिंह को दी।

➡दिल्ली: BJP ज्वॉइनिंग के बाद RPN सिंह का बयान, मैंने जहां काम किया ईमानदारी से किया-RPN, कांग्रेस अब पहले जैसी पार्टी नहीं रह गई-RPN, कांग्रेस में कुछ तो कमी रही होगी-आरपीएन , मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता हूं-आरपीएन , ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें- आरपीएन सिंह , भाजपा जो तय करेगी वही करूंगा- आरपीएन।

➡दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह से मिले आरपीएन सिंह,  BJP की सदस्यता लेने के बाद की मुलाकात, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी भेंट की, CM योगी, डिप्टी CM केशव मौर्य रहे मौजूद।

➡दिल्ली- अवैध हथियारों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया भंडाफोड़, पुलिस ने 2 लोगों को भी किया गिरफ्तार, 25 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल,कई सिम कार्ड बरामद।

✴️कासगंज : 24जनवरी 2022 - राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका कुमारी अंशिका  सिंह ने न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के रूप में समस्याएं सुन, परिजनों को लौटाई मुस्कान
बाल कल्याण समिति कासगंज के कार्यालय पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बालिकाओं को नारी शक्ति एवम् आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से न्याय पीठ बाल कल्याण समिति कासगंज ने न्यायपीठ के अध्यक्ष के रूप में बालिका कुमारी अंशिका सिंह को सम्मानित कर आज की कार्यवाही में समस्याओं को सुना व त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
 कासगंज मे लक्ष्मीगंज निवासी एवम् सामाजिक कार्यकर्ता श्री अशोक कुमार सिंह सिसोदिया की पौत्री अंशिका को न्यायपीठ का अध्यक्ष बनाया गया जिन्होंने कार्यालय का कामकाज व फाइलों का जायजा लिया।
न्यायपीठ/ बाल कल्याण समिति ने बालिका को उत्साहित करते हुए कहा कि वो अपना लक्ष्य स्वम तय करे और उसकी प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करने की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आशा व्यक्त की  कि वह अपने भविष्य की निर्माता स्वयं बने। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति  ने सभी बालिकाओं को अपने लक्ष्य प्राप्त करने वा कठिन परिस्थितियों से लड़ने वा समाज में अपनी पहचान बनाने के न्यायपीठ अपने टिप्स भी दिए।
इस बालिका दिवस के अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, सदस्य डॉक्टर लायक अली खान, डॉक्टर मोहम्मद फारूक, शशि बाला गुप्ता, चंद्र प्रभा सिंह सहित सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

➡लखनऊ- प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, प्रदेश में कोरोना के 11,583 नए मरीज, बीते 24 घंटे में 11,583 नए केस मिले, प्रदेश में कोरोना के 86563 एक्टिव केस, प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 2%, बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन 17,07,150, प्रदेश में 24 घंटे में 18,875 मरीज ठीक, प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 94.4%

➡लखनऊ- केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अखिलेश सरकार ने केवल 18000 आवास बनवाए, सपा ने 5 साल में मात्र 18000 आवास बनवाए, इससे ज्यादा उन्होंने कब्रिस्तान की बॉउंड्री बनवाई, सपा ने जिंदा नहीं मुर्दों के लिए काम किया-कौशल किशोर, BJP की सरकार डबल राशन दे रही है- कौशल किशोर। 

➡लखनऊ- PAC जवान को संदिग्ध परिस्थिति में लगी गोली, ड्यूटी करते समय पीएसी जवान को लगी गोली, सिपाही की बंदूक से चली गोली खुद को लगी, 30 बटालियन गोंडा का सिपाही मनोज मौर्य घायल, गंभीर हालत में सिपाही ट्रामा सेंटर में भर्ती, जस्टिस के आवास पर ड्यूटी के दौरान हुआ घायल, गौतमपल्ली के 3 कालिदास मार्ग का मामला। 

➡लखनऊ- बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी चुनाव में कूदीं, 2 फरवरी को मायावती की आगरा में रैली, आगरा में जनसभा करेंगी बसपा सुप्रीमो, कोविड नियमों का पालन करते रैली बुलाई, आखिरकार माया ने मैदान में आने की घोषणा की, सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी।

➡लखनऊ- संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका, कुछ दूरी पर एक कार भी खड़ी मिली है, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है, गुडंबा क्षेत्र के बसहा इलाके का मामला। 

➡बांदा- मुख्तार की सुरक्षा पर जेल प्रशासन का बयान, मुख्तार के बेटे ने जान का खतरा बताया था, सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन का बयान, मुख्तार के बेटे के सभी आरोप निराधार- जेलर, मुख्तार को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं- जेलर, स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर लगातार चेकअप करते हैं, जेल में अलग से बनता है मुख्तार अंसारी का खाना, जेल में पूरी तरह महफूज है मुख्तार अंसारी-जेलर, 20 सीसीटीवी कैमरों से होती है निगरानी- जेलर। 

➡प्रयागराज- छात्रा की हत्या कर कुएं में फेंका शव, पुलिस ने कुएं से बाहर निकाला शव, दो दिन से छात्रा का मोबाइल स्विच ऑफ था, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने युवती के दोस्त को किया गिरफ्तार, परिवार वालों ने रेप, हत्या की जताई आशंका, कर्नलगंज थाना क्षेत्र के आईईआरटी का मामला। 

➡बाराबंकी- सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा कार्यालय पहुंचे, अरविंद सिंह गोप सपा कार्यालय पहुंचे, लोगों ने इकट्ठा होकर किया स्वागत, बीजेपी सरकार नौजवान किसान को ठगने का काम किया- गोप, 15 लाख देने का वादा करके जनता को निराश किया- गोप, रामनगर तहसील क्षेत्र का मामला। 

➡मुरादाबाद- सपा बागी विधायक हाजी रिजवान हाथी पर सवार, कुंदरकी से बीएसपी के प्रत्याशी बने हाजी रिजवान, बीएसपी प्रत्याशी चांद बाबू का टिकट काटा गया, बीएसपी के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे हाजी रिजवान, हाजी रिजवान के भतीजे ने दी जानकारी। 

➡संभल- BJP प्रत्याशी से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध, किसान विरोधी बताकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, देर रात्रि प्रचार करने पहुंचे थे BJP प्रत्याशी, किसान यूनियन के लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, असमौली विधानसभा से BJP प्रत्याशी हैं हरेन्द्र रिंकू। 

➡मथुरा- मथुरा-वृंदावन के बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी, क्षेत्र में जनसंपर्क करने के दौरान जमकर हुआ विरोध, दर्जनों की संख्या में लोगों ने जमकर किया विरोध, बीते 5 साल में विकास न होने से लोगों में आक्रोश, गायत्री कॉलोनी में विकास न होने से लोगों में गुस्सा। 

➡आगरा- सड़क हादसे में जवान की मौत का मामला, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, बाजार बंद, मुआवजे की मांग कर रहे हैं परिजन, पुलवामा में तैनात था मृतक सैनिक, शमशाबाद थाना क्षेत्र के धिमश्री का मामला। 

➡बुलंदशहर- जल भराव से परेशान होकर चुनाव बहिष्कार किया, सराय नसरुल्लाह कॉलोनी निवासीओं ने किया बहिष्कार, खुर्जा नगर पालिका की कार्य शैली पर उठाये सवाल, सफाई ना होने के कारण लोगों ने किया प्रदर्शन, विधायक, नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ लगाए नारे, बुलंदशहर के खुर्जा विधानसभा क्षेत्र का मामला। 

➡मेरठ- केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बयान, हमारे खिलाफ भाषण देने का मुकदमा दर्ज हुआ था, 2013 दंगों के लिए आजम खान दोषी-बालियान, आजम ने आरोपी छुड़वाए इसलिए दंगा फैला था, आजम खान के दबाव के चलते SSP,DM हटाए। 

➡सुलतानपुर- शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी पर गंभीर आरोप, 1500 शिक्षकों का वेतन जारी नहीं किया गया, रिश्वत लेकर 250 नवनियुक्त शिक्षकों को मिला वेतन, नाराज नवनियुक्त शिक्षक पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय, डीएम से शिकायत कर वेतन निर्गत करने की मांग। 

➡मुरादाबाद- कांठ विधानसभा से सपा उम्मीदवार ने कराया नामांकन, पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख़्तर ने कराया नामांकन, ECI की गाइडलाइंस के मुताबिक नामांकन कराने पहुंचे, दो प्रस्तावकों को साथ लेकर कराया नामांकन।

➡मुरादाबाद- नगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार ने कराया नामांकन, भाजपा विधायक रितेश कुमार गुप्ता ने कराया नामांकन, ECI की गाइडलाइंस के मुताबिक नामांकन कराने पहुंचे, दो प्रस्तावकों को साथ लेकर कराया नामांकन। 

➡लखीमपुर- खेत में युवती का शव मिलने का मामला, किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, युवती की मौत हैंगिंग से हुई थी, शव को मां ने साथी मदद से खेत में डाला था, मितौली इलाके में मिला था युवती का शव।

➡श्रावस्ती- मासूम से दुष्कर्म के प्रयास का युवक पर आरोप, युवक को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले, युवक के सामने ही मासूम ने लगाए आरोप, गिलौला थाना क्षेत्र के नगरौरा गांव की घटना। 

➡बरेली- बारिश में छत ढहने से बच्ची की मौत, मलबे में दबने से बच्ची की दर्दनाक मौत, हादसे में मां और बेटे गंभीर घायल हुए, सिरौली थाना क्षेत्र के पिपरिया का मामला। 

➡बरेली-किसान की निर्मम हत्या से सनसनी, किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, जानवरों को खेत से भगाने पर हत्या, दबंगों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या की, आंवला थाना क्षेत्र के महमूदपुर की घटना। 

➡दिल्ली- मतदाता दिवस पर पीएम मोदी का संवाद, बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम, देशभर के कार्यकर्ताओं से PM का संवाद, EVM की मदद से कुछ घंटों में नतीजे आ जाते हैं-PM, आज महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है-PM, चुनाव आयोग ने सार्थकता साबित की- पीएम, पन्ना प्रमुखों की भूमिका अहम- पीएम मोदी, देश के युवाओं से बहुत उम्मीदें- पीएम मोदी, लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट जरूरी-PM 

➡दिल्ली- आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, कांग्रेस के दिग्गज नेता RPN सिंह का इस्तीफा, कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से RPN का इस्तीफा, आरपीएन सिंह ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा, RPN सिंह ने ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी, राजनीतिक यात्रा में नए अध्याय की शुरुआत- RPN 

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह जाट नेताओं से मिलेंगे, जाटों को साधने के लिए शाह करेंगे मुलाकात, पश्चिम यूपी के 250 से ज़्यादा जाट नेताओं से मिलेंगे, बुधवार को जाट नेताओं से मुलाक़ात करेंगे। 

✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में शासन के निर्देशानुसार, मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत बी-एड. विभाग द्वारा दिनांक 25-01-2022 को "मतदाता जागरुकता" विषय पर महाविद्यालय स्तरीय नुक्कड़ नाटक  का आयोजन किया गया ।
 प्रतियोगिता का उद्देश्य देश के नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना रहा । कार्यक्रम की आयोजक बी- एड. विभाग प्रभारी डॉ. अमर ज्योति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा अपने अभिनय के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रदर्शित किया। छात्राओं के द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी को मतदान करने हेतु जागरूक भी किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं के कार्यों की प्रशंसा  की एवं उत्साहवर्धन किया। साथ ही अन्य छात्राओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि समाज में मतदाता जागरूकता हेतु प्रत्येक नागरिक को मतदान के प्रति जागरूक करना और प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति सजग और सचेत रहना नितांत आवश्यक है और इस हेतु शिक्षा संस्थानों द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन का बड़ा महत्व होता है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ ममता सागर (समाजशास्त्र विभाग), डॉ स्वर्णलता कदम (हिंदी विभाग) एवं डॉ. पारुल मलिक ( बी-एड. विभाग) रहे । निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान महक गुप्ता, द्वितीय स्थान प्रगति पुंडीर तथा तृतीय स्थान प्रीति कुमारी (बी-एड. प्रथम वर्ष ) को प्राप्त हुआ।  सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान शिवानी यादव, द्वितीय स्थान शिखा वर्मा तथा तृतीय स्थान पारूल चौधरी एम कॉम प्रथम सेमेस्टर, (वाणिज्य विभाग )ने प्राप्त किया।                                                  प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में  छवी शर्मा, पायल, नेहा, काजल, योगिता, हर्षिता, मनस्वी, दीपा, अश्वनी मसंद वर्षा, साक्षी, अंशु और शिवानी, मोनिका पायल, शिखा, आकांक्षा,काजल व पारुलआदि रही ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय स्वीप के नोडल अधिकारी मुनेश कुमार, डॉ लता कुमार, डॉ मोनिका चौधरी, डॉ राधा रानी, डॉ शालिनी वर्मा का विशेष सहयोग रहा तथा कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम, मेरठ में आज दिनांक 25 जनवरी 2022 को मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर कोविड को ध्यान में रखते हुए, आभासीय मंच पर मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.(डॉ)अंजु सिंह ने की। उन्होंने मंच से जुड़े समस्त प्राध्यापकों व छात्राओं को अपने उदबोधन के माध्यम से बताया कि मतदान हमारे राष्ट्र का भाग्य निर्धारण करता है अतः इसका प्रयोग हमें सावधानी से और संवेदनशीलता से करना चाहिए। 
स्वीप नोडल अधिकारी डॉ मुनेश कुमार ने सभी  से आह्वान किया कि मतदान के समय सभी अपने मत का प्रयोग करें तथा दूसरों को भी इस विषय में जागरूक करें। डॉ रामचंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे और बताया कि जिस लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस समय हम रह रहे हैं इसके लिए हमारे पूर्वजों ने लगातार बलिदान किए हैं तथा उन बलिदानों का एहसास हमें अपनी शिक्षा के माध्यम से कर मतदान के अधिकार का पूर्ण ज़िम्मेदारी से निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सह-नोडल अधिकारी, डॉ उषा साहनी ने किया। इस कार्यक्रम में स्वीप टीम, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों तथा छात्राओं का सहयोग रहा।

✴️भाजपा से प्रत्याशी बनने पर देवेंद्र सिंह राजपूत का किया अभिनंदन
कासगंज। शहर की दुर्गा कालोनी में कासगंज विधान सभा से भाजपा से प्रत्याशी विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत का जोरदार अभिनंदन किया गया। स्थानीय सभासद कमलेश राजपूत एवं अन्य लोगों ने विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान विधायक ने लोगों से सहयोग की अपील की। इस दौरान जिला महामंत्री नीरज शर्मा, प्रेमनारायण राजपूत, शरद गुप्ता, कृष्णकांत वशिष्ठ, हरीसिंह बघेल, अभिषेक राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे।

✴️कासगंज : जिला कार्यालय पर हुई भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक ।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में कोविडकाल में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। साथ ही सरकार के स्टेब्लिशमेंट एक्ट के स्थगन संबंधी आदेश देने पर बधाई का पात्र बताया। 
बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने प्रदेश में सत्तारूढ़ रह चुकी सरकारों पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि गुंडे अपराधी माफिया आज जेल के अंदर हैं। जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने कहा कि चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी चिकित्सकों को संगठन हित के लिए कार्य करना है। आज चिकित्सक भयमुक्त वातावरण में जी रहे हैं। जिला सह संयोजक डा. अभिषेक गुप्ता ने कहा कि कोविडकाल में चिकित्सा प्रकोष्ठ का कार्य सराहनीय रहा है। विषम परिस्थितियों में भी चिकित्सकों ने मानवीयता के साथ सेवा कार्य किया।
जिला सह संयोजक डा. एनडी मौर्य ने कहा कि चिकित्सकों के क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट को सरकार ने स्थगित कर चिकित्सकों के हित का कार्य किया। बैठक में डा. छोटेलाल निराला, डा. आदित्य शर्मा, डा. हरिश्चंद्र वशिष्ठ, डा. अवधेश भारद्वाज, डा. शिवांशु अग्रवाल, डा. आनंद किशोर वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।


➡लखनऊ- पेड़ से लटका मिला युवक का शव, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, गुडम्बा क्षेत्र के पैकरा मऊ का मामला। 

➡बरेली- विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई, बरेली जोन में पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 1375 अवैध शस्त्र, 1295 अवैध कारतूस बरामद, बरेली जोन में 23 अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई, 106735 लाइसेंसी असलहे भी जमा किए गए हैं, 403555 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, 305677 व्यक्तियों के खिलाफ पाबंद की कार्रवाई, पुलिस ने 2,719 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, 152167 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई, वाहनों की चेकिंग के दौरान 62,90,351 रुपए बरामद, 167 किलो मादक पदार्थ भी किये गए बरामद। 


➡अम्बेडकरनगर- 3 पूर्व प्रबंधकों से 36 लाख रुपये की होगी वसूली,अनियमित वेतन भुगतान के मामले में होगी वसूली,एक ही पद पर दो शिक्षकों का निकाला गया वेतन,DIOS ने सभी तीनों प्रबंधकों को जारी किया नोटिस,इस समय विद्यालय में प्राधिकृत नियंत्रक की है तैनाती,शिक्षा निदेशालय के वित्त नियंत्रक के आदेश पर कार्रवाई ,एसएन इंटर कॉलेज, एसएन इंटर कॉलेज इन्दईपुर का मामला।


➡बागपत- बीजेपी प्रत्याशी को पहनाई गई नोटो की माला, सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों से प्रचार, गाइडलाइन, आचार संहिता का उल्लंघन किया, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, बागपत से BJP विधायक,प्रत्याशी हैं योगेश धामा, सिंघावली अहीर के अमीनगर सराय का वीडियो। 


➡देवरिया- पुलिस ने लाखों की फर्जी लूट का खुलासा किया,सीसीटीवी कैमरे ने खोला फर्जी लूट का राज,लगभग 14 लाख के लूट के जेवरात बरामद,ज्वैलर्स,उसके सगे भाई समेत 3 लोग अरेस्ट,सदर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर रोड का मामला।


➡बुलंदशहर- सपा RLD प्रत्याशी राहुल यादव ने की पदयात्रा, हजारों समर्थकों के साथ गांव में निकाली पदयात्रा, आचार संहिता, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के सनोटा गांव का मामला।


➡आगरा- ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान में घुसा, सड़क किनारे बनी 6 दुकान, मकान क्षतिग्रस्त, दुकान में सो रहा बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, बसई अरेला क्षेत्र के स्हाईपुरा चौराहे का मामला। 


➡ललितपुर- खनन अधिकारी की गाड़ी पर पथराव, गाड़ी का कांच तोड़ा, मारने की दी धमकी, धमकी देकर बदमाश मौके से फरार, अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी टीम, पुलिस ने 4 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया, बानपुर थाना नयाताल का मामला। 


➡मिर्ज़ापुर- किसानों के खातों से करोड़ो का खेल, फर्जी खाते खोल के करोड़ो का ट्रांजेक्शन, 400 खातों में आये 3 से 8 लाख रुपये, पैसे एक राइस मिल को हुए थे ट्रांसफर, लाखों के ट्रांजेक्शन से राशन कार्ड  कट गए।


➡रायबरेली- बीजेपी विधायक,प्रत्याशी राकेश सिंह पर मुकदमा, आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया, हरचंदपुर विधानसभा से विधायक हैं राकेश सिंह, खीरो थाने में दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया। 


➡सहारनपुर- पेड़ पर लटकता मिला व्यक्ति का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सरसावा क्षेत्र के जलालपुर गांव का मामला। 


➡दिल्ली- देशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े जारी, रोजाना के नए केसों में गिरावट दर्ज की गई, कल की अपेक्षा आज 50,190 कम केस आए, देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख से कम केस, बीते 24 घंटे में देश में 2,55,874 नए केस, देश में बीते 24 घंटे में 614 मरीजों की मौत, 24 घंटे में देशभर में 2,67,753 लोग ठीक, देश में रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 15.52%, देश में कोरोना के 22,36,842 एक्टिव केस। 


➡दिल्ली- दिल्ली NCR में शीतलहरी का प्रकोप जारी, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, आज सुबह में सफदरजंग में 6.2℃, लोधी रोड में 6.4℃,  पालम में 7.4 ℃ न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। 


➡दिल्ली- आज सुबह से सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद, 30 घंटे के लिए बंद रहेंगी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग, गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद रहेगी, सचिवालय,उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन 12 बजे तक रहेंगे बंद। 


➡दिल्ली- यूपी में आज कांग्रेस को लग सकता बड़ा झटका, कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, पूर्व मंत्री RPN सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। 

------------------------

➡लखनऊ- तीसरे चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना,16 जिलों की 59 सीटों के लिए अधिसूचना जारी होगी,suvidha.eci.gov.in  से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा,नामांकन के समय प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं,तीसरे चरण में कुल 2,15,75,430 मतदाता।


➡लखनऊ- आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस,चुनाव को सुगम,सहभागी बनाने पर होगी चर्चा,पूरे प्रदेश में मतदाता दिवस पर होंगे कार्यक्रम।


➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की प्रेसवार्ता आज,आज 11 बजे पार्टी मुख्यालय में करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस।


➡कानपुर- चाक चौबंद सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा नामांकन,25 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक होगा नामांकन,11 बजे से 3 बजे तक किया जा सकेंगे नामांकन,कलेक्ट्रेट की नई बिल्डिंग,सदर तहसील में होंगे नामांकन,प्रत्याशी के साथ केवल 2 व्यक्ति साथ में जा सकेंगे,किसी भी तरह की भीड़ पर 31 जनवरी तक रोक,पार्किंग से लेकर नामांकन तक पुलिस करेगी वीडियोग्राफी।


➡हापुड़- बदमाशों ने मेडिकल स्टोर पर की लूटपाट,हजारों की नगदी और ज्वैलरी लूटकर हुए फरार,बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,हथियारों के बल पर बदमाशों ने की लूटपाट,हापुड़ देहात के तीर्थकर मेडिकल स्टोर की घटना।


➡दिल्ली- भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में देर रात तक हुई बैठक,बैठक से सभी नेता भाजपा मुख्यालय से निकले,लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम हुए तय,बीजेपी मुख्यालय में आज 12 बजे से CEC की बैठक,आज बीजेपी प्रत्याशियों पर लगेगी आखिरी मुहर,कोर ग्रुप की बैठक के बाद अमित शाह की अलग से बैठक,अमित शाह के साथ जेपी नड्डा,केशव मौर्य रहे मौजूद,मुख्यालय में ही अलग से अमित शाह ने ली बैठक।


➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की बैठक आज,आज कोरोना के हालात पर करेंगे अहम बैठक,9 राज्यों के साथ कोरोना को लेकर करेंगे बैठक,यूपी, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के साथ बैठक,पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा के साथ बैठक,दिल्ली, लद्दाख के साथ बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री,10.30 बजे वीसी के माध्यम से करेंगे बैठक।


➡दिल्ली- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम,आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री संबोधन करेंगे,भाजपा के सभी बूथ एवं पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे,पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित।


➡दिल्ली- भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी,आज दिन में होगी CEC की बैठक,25 जनवरी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक,बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों का हो सकता है एलान।

---------------------------------

➡लखनऊ- अपना दल (S) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का बयान, सीटों को लेकर हमारी बातचीत चल रही-अनुप्रिया, गठबंधन को लेकर किसी भी तरह का संशय नहीं, सीटों के बंटवारे में समय लगता है बातचीत जारी, हमारे गठबंधन में किसी तरह की कोई दूरी नहीं है, निषाद पार्टी,भाजपा,अपना दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे, सपा को अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए।


➡लखनऊ- कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक, कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह स्टार प्रचारक, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी स्टार प्रचारक, गुलाम नबी आजाद,अशोक गहलोत,राजबब्बर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल,प्रमोद तिवारी, अजय लल्लू, आराधना मिश्रा, PL पुनिया, RPN सिंह, सचिन पायलट,कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतागढ़ी का नाम शामिल, दीपेंद्र हुड्डा, आचार्य प्रमोद कृष्णम का भी नाम।  


➡लखनऊ- सपा ने आज कई उम्मीदवार घोषित किए, औरैया के दिबियापुर से प्रदीप कुमार यादव, कानपुर के बिठूर से मुनिद्रा शुक्ला को टिकट, रसूलाबाद से कमलेश चन्द्र दिवाकर को टिकट, बदायूं से मोहमद रिजवान को सपा का टिकट, फिरोजाबाद से सैफुरहमान सपा के उम्मीदवार। 


➡लखनऊ- बीजेपी दफ्तर के सामने युवक काटा हाथ, गेट नंबर एक के सामने ब्लेड से काटा हाथ, पुलिस ने युवक को पकड़कर हॉस्पिटल भेजा, घर के सामने गड्ढा खोदे जाने से आहत है युवक, महानगर के पेपर मिल कॉलोनी निवासी है युवक, बीजेपी कार्यालय के गेट नंबर 1 का मामला।


➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का बयान, महेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, अखिलेश बातें तो 400 सीट लाने की करते हैं, लेकिन चुनाव लड़ने उनको मैनपुरी जाना पड़ा, अपने पिता की सीट मैनपुरी पर जाना पड़ा-सिंह।


➡लखनऊ- कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की प्रेसवार्ता, कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर लगाए आरोप, आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया, बीजेपी के कार्यक्रमों में आचार संहिता का उल्लंघन, क्या EC बीजेपी के दबाव में काम कर रहा?-सिद्दीकी। 


➡लखनऊ- डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ PWD का कार्यक्रम, शतवार्षिकीय स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने किया उद्घाटन, मुख्य सचिव,विभागीय अफसरों ने संबोधित किया।


➡लखनऊ- मंत्री ब्रजेश पाठक ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया, हजरतगंज के नरही इलाके में किया जनसंपर्क, पूड़ी की दुकान में ब्रजेश पाठक ने तली पूड़ियां।


➡लखनऊ- बीजेपी ने एक और प्रत्याशी घोषित किया, ठाकुरद्वारा से अजय प्रताप सिंह को टिकट, मुरादाबाद की ठाकुरद्वार सीट से प्रत्याशी, बीजेपी ने अजय प्रताप सिंह को टिकट दिया।


➡आजमगढ़- TET साल्वर गैंग का सराय पुलिस ने किया खुलासा, नकल माफिया समेत गैंग के 22 सदस्य गिरफ्तार, DIOS कार्यालय का बाबू, स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, 6 फरार, 2 लाख नगदी, दर्जनों चेक, मोबाइल फोन बरामद, रामपुर के 9, आजमगढ़ के 13 अभियुक्त शामिल, एसपी ने टीम को 25 हजार से किया पुरस्कृत।


➡मुरादाबाद- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयन, मुरादाबाद के अभिनव चौधरी का हुआ चयन, छात्र अभिनव चौधरी से प्रधानमंत्री ने किया संवाद, नवोदय विद्यालय बेंगलुरु में 12वीं में पढ़ रहे हैं, जिलाधिकारी ने भी अभिनव को दी शुभकामनाएं, छजलैट के दयानाथपुर के रहने वाले हैं अभिनव। 


➡अमरोहा- कृषि उप निदेशक की सरकारी गाड़ी नाले में गिरी, नशे में धुत था कृषि उप निदेशक का ड्राइवर, नाले के पास खड़े एक युवक को आई चोट, कृषि उप निदेश ओपी सिंह भी गाड़ी में थे मौजूद, ड्राइवर,कृषि उपनिदेशक को मेडिकल के लिए भेजा, नगर कोतवाली के कैलसा बायपास रोड का मामला। 


➡मेरठ- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान, मेरठ कमिश्नर ने चालाया विशेष अभियान, मतदाता जागरूकता के लिए T-20 मैच का आयोजन, IPL रणजी खेले हुए खिलाड़ी भी मैच में लेंगे हिस्सा, जागरूक करने के लिए किया जा रहा मैच का आयोजन।


➡सिद्धार्थनगर-  विद्यालय बंद होने को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, इटवा तहसील पहुंचे विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक ने सौंपा ज्ञापन, राज्यपाल के नाम संबोधित,  SDM इटवा को सौंपा ज्ञापन,  नहीं खोला गया स्कूल तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार- उपाध्यक्ष। 


➡वाराणसी- सपा कार्यकर्ता फ्री बिजली का करवा रहे रजिस्ट्रेशन, कचहरी में अधिवक्ताओं का कराया रजिस्ट्रेशन, 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन, पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर रजिस्ट्रेशन, सपा MLC आशुतोष सिन्हा, विष्णु शर्मा रहे मौजूद।


➡लखीमपुर- किशोर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला, परिजनों ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं मिले चोट के निशान, पोस्टमार्टम में सेप्टीसीमिया से मौत की रिपोर्ट, लखीमपुर के संपूर्णानगर इलाके का मामला।


➡कानपुर देहात- युवक ने संदिग्ध हालत में लगाई आग, पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, आग में युवक गंभीर रूप से झुलसा, ग्रामीणों ने कंबल डालकर बुझाई आग, पुलिस ने हैलट अस्पताल में कराया भर्ती, डेरापुर थाना के कान्धी गांव का मामला।


➡आगरा- सपा विधायक ने आचार संहिता का किया उल्लंघन, फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा ने किया उल्लंघन, सैकड़ों लोगों के साथ निकाला गाड़ियों का काफिला, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष भी हैं जितेंद्र वर्मा, आगरा के बाह कचौरा घाट का मामला।


➡मथुरा- 178वीं बटालियन में 163 जवानों की पासिंग आउट परेड, मुख्य आरक्षी के पद पर ज्वाइन करेंगे बीएसएफ के जवान, पासिंग आउट परेड में पहुंचे बीएसएफ के डीआईजी, बीएसएफ के जवानों ने डीआईजी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर। 


➡गाजियाबाद- 5 विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच, जांच के बाद 18 प्रत्याशियों के नामांकन हुए खारिज, मोदीनगर में 1, मुरादनगर में 6, साहिबाबाद में 5, लोनी विधानसभा में 2 नामांकन पत्र खारिज किए गए।


➡मुजफ्फरनगर- लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पहला कार्यक्रम, 3 विधानसभाओं में जयंत चौधरी का चुनावी कार्यक्रम, 27 जनवरी को बुढ़ाना, खतौली और सदर में कार्यक्रम, तीनों विधानसभाओं में बैंकट हॉल में होगा चुनावी कार्यक्रम। 


➡श्रावस्ती- पानी निकासी के विवाद में जमकर मारपीट, दबंगो ने पानी निकासी को लेकर की मारपीट, मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, भिनगा थाने के जारकुसहा गांव का मामला।


➡ललितपुर- सपा नेता चन्द्रभूषण बुंदेला बसपा में हुए शामिल, सदर सीट से बसपा से प्रत्याशी बनाए गए हैं, 2009 और 2012 में सपा से चुनाव लड़ चुके हैं, दो बार सांसद रह चुके सुजान सिंह बेटे हैं चन्द्रभूषण।


➡सुल्तानपुर- स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान का मामला, एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, कोर्ट ने 4 फरवरी तक बढ़ाई सुनवाई की तारीख, दीवानी न्यायालय में चल रहा मामला।

 

➡आगरा- आगरा जा रहे सपा प्रत्याशी को पुलिस ने रोका, सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भी साथ में मौजूद, सपा जिलाध्यक्ष की पुलिस से जमकर नोंकझोंक, बाह थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।


➡बदायूं- पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से कैंटर,ट्रक,और कार बरामद, विसौली पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार।


➡देवरिया-  25 हजार का इनामी बदमाश योगेंद्र यादव गिरफ्तार, खुखुंदू पुलिस ने महुआपाटन कस्बे से किया गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में वांछित था पशु तस्कर योगेंद्र यादव। 


➡मिर्जापुर- चेकिंग के दौरान साढ़े 3 लाख पैसा बरामद, प्रयागराज के 7 लोग थे कार पर सवार, उड़नदस्ता टीम ने जप्त किया पैसा, मड़िहान थाने के सामने का मामला।


➡ललितपुर- सपा जिलाध्यक्ष कैलाश यादव हुए पदमुक्त, कुछ दिन पहले बनाया गया था जिलाध्यक्ष, ज्योति लोधी को बनाया गया नया जिलाध्यक्ष।


➡मुरादाबाद-  में समाजवादी को एक बड़ा झटका, कुंदरकी सपा विधायक हाजी ने दिया इस्तीफा, हाजी रिजवान ने इस्तीफा देकर बसपा में शामिल। 


➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से लैपटाप,मोबाइल,आईपैड बरामद, दादरी पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार।


➡दिल्ली- बाल पुरस्कार विजेताओं से PM की बातचीत, बाल पुरस्कार विजेताओं से पीएम ने की बात, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बातचीत, पीएम ने 29 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, 29 बच्चे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, 2022 के लिए 29 बच्चे पुरस्कार से सम्मानित, पीएम मोदी ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए, पहली बार डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के उपयोग के जरिये वितरण, प्रमाण पत्र देने के लिए पहली बार ब्लॉकचेन तकनीकि का उपयोग। 


➡दिल्ली- CAA/NRC प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण का मामला, शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह के आरोप तय, कड़कड़डूमा अदालत ने राजद्रोह के आरोप तय किए, AMU और जामिया इलाके में भाषण देने का मामला, कड़कड़डूमा कोर्ट ने राजद्रोह का आरोप तय किया, 124 A,153 A,153 B, 505,UAPA का सेक्शन 13 के तहत आरोप तय।


➡दिल्ली- विधायक विजय मिश्रा की जमानत का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत याचिका को खारिज किया, विजय मिश्रा ने चुनाव के मद्देनजर ज़मानत मांगी थी, यह ज़मानत के लिए उपयुक्त मामला नहीं है- SC, भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं विजय मिश्रा। 


➡दिल्ली- बीजेपी का एक डेलिगेशन EC से मिलेगी, चुनाव आयोग से मिलेगा बीजेपी का डेलिगेशन, गजेंद्र शेखावत, हरदीप पुरी, सोम प्रकाश रहेंगे, मीनाक्षी लेखी भी डेलिगेशन में रहेंगी मौजूद, 4 बजे चुनाव आयोग जाएगा बीजेपी डेलिगेशन।

---------

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश का आज 73वां स्थापना दिवस,  मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी, सीएम का सभी प्रदेशवासियों के नाम संदेश, प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई-सीएम योगी, सुरक्षित,समृद्ध यूपी बनाने का संकल्प-सीएम, सभी से इस संकल्प से जुड़ने की अपील-सीएम, बीते 5 साल में प्रदेश में अनेक परिवर्तन- CM, बहुत कुछ परिवर्तन करने का प्रयास किया-CM, 73 वर्षों में यूपी में आने उतार-चढ़ाव आए- CM, 2017 में यूपी ने नई यात्रा प्रारंभ किया- सीएम, कई संभावनाओं को आगे बढ़ाया- सीएम योगी, यूपी असीम संभावनाओं का प्रदेश है-सीएम योगी, ये प्रदेश देश का ह्रदय स्थल है- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश देश की आस्था है-सीएम योगी, देश की प्रचुर जल संसाधन यूपी में मौजूद-CM, उत्तर में प्रदेश में युवा ऊर्जा है- सीएम योगी, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी नंबर 2–CM, यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर 2 पर- सीएम, केंद्र की योजनाओं में यूपी अग्रणी- सीएम, यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर 1 बनाना है, गणतंत्र दिवस की भी अग्रिम शुभकामनाएं-CM


➡लखनऊ- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है-संबित पात्रा, आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस- संबित, हर योजना में यूपी अग्रणी राज्य-संबित पात्रा, देश में उत्तर प्रदेश की छवि बदली-संबित पात्रा, मोदी-योगी की जोड़ी यूपी को आगे ले जा रही, उत्तर प्रदेश आज समृद्ध प्रदेश है- संबित पात्रा, यूपी में आर्थिक हालात बहुत बदले हैं- संबित, अखिलेश यादव पर संबित पात्रा ने साधा निशाना,  अखिलेश पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानते-संबित, जो जिन्ना से करे प्यार वो पाक से कैसे करे इंकार, अखिलेश को अपने कथन पर माफी मांगनी चाहिए, पाक पर अखिलेश का बयान चिंताजनक- संबित, चुनाव में पाक-जिन्ना को अखिलेश लेकर आए-सबित, अखिलेश अपने बयान पर माफी मांगे- संबित पात्रा, अखिलेश अपने प्रत्याशियों के नाम जारी नहीं कर रहे, अखिलेश यादव कोई सूची जारी नहीं करेंगे-संबित, क्योंकि उनकी लिस्ट में सब माफिया, गुंडे हैं-संबित, आज अखिलेश ओपिनियन पोल रोकने को कह रहे, 10 मार्च को ईवीएम पर सवाल खड़े करेंगे- संबित, आज माफिया वहीं हैं जहां उनको होना चाहिए-संबित, माफियाओं से करोड़ों की सम्पत्ति खाली कराई-संबित, यूपी में आज कानून का राज स्थापित है- संबित, यूपी में गुंडे,माफियाओं पर कार्रवाई की गई-संबित, उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर अग्रसर-संबित। 


➡लखनऊ- कोरोना संक्रमण को लेकर टीम-9 की बैठक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए दिशा-निर्देश, कोरोना रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान, प्रदेश में आज से महत्वपूर्ण अभियान शुरू हो रहा, 29 जनवरी तक चलेगा यह प्रदेशव्यापी अभियान, आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर पहुंचेंगी, संदिग्ध मरीजों को निःशुल्क मेडिकल किट दी जाएगी, आवश्यकतनुसार लोगों के टेस्ट किए जाएं- सीएम योगी, वंचित लोगों को तत्काल टीका कवर दिया जाए- सीएम, नवजात बच्चों की लाइन लिस्टिंग भी की जाए-सीएम, अभियान की शासन स्तर से दैनिक मॉनिटरिंग की जाए, हमारी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट,टीकाकरण की नीति सफल, प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है-सीएम, कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु जागरूक किया जाए-CM, कोरोना के प्रति सतर्कता-सावधानी बहुत जरूरी है- CM, निगरानी समितियां लगातार एक्टिव रहें- सीएम योगी,  ठंड से बचाव के लिए सभी इंतजाम भी हों-सीएम योगी, क्रय केंद्र पर हर पात्र किसान से धान खरीद की जाए, किसानों के भुगतान में कतई विलंब न हो- सीएम योगी। 


➡लखनऊ- ऋतु सुहास को बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिस अवॉर्ड-2021, बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिस अवॉर्ड के लिए चुना गया, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी गाजियाबाद हैं ऋतु सुहास, मतदाता दिवस कार्यक्रम पर दिया जाएगा अवॉर्ड, 25 जनवरी को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, एनुअल स्टेट अवॉर्ड में बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिसेस अवार्ड, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अवॉर्ड का होना था कार्यक्रम, कोविड के चलते अवॉर्ड कार्यक्रम नहीं किया जाएगा, ऋतु सुहास को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेजा जाएगा। 


➡लखनऊ- प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, बीते 24 घंटे में 11,159  नए केस मिले, प्रदेश में 11,159 नए कोरोना केस मिले, प्रदेश में कोरोना के 93,924 एक्टिव केस, प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 2%, प्रदेश में 24 घंटे में 10,836 लोग ठीक हुए, प्रदेश मे कोरोना से रिकवरी रेट 94% हुआ। 


➡लखनऊ- लखनऊ के खदरा इलाके में ATS की छापेमारी, गिरफ्तार आतंकी से मिली जानकारी पर छापा, आतंकी मिनहाज के मोबाइल से मिली हैं जानकारी, मोबाइल से मिले थे 3 संदिग्ध युवकों के फ़ोटो, संदिग्ध युवकों की तलाश में ATS की छापेमारी, जुलाई में गिरफ्तार हुआ था आतंकी मिनहाज,  मिनहाज के दोनों करीबी फरार बताये जा रहे हैं। 


➡लखनऊ- गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेशवासियों को बधाई दी, यूपी स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी, धर्म, ज्ञान और अद्भुत शौर्य की भूमि है यूपी- शाह, यूपी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं- अमित शाह, प्रदेश ने अपने गौरव को पुनः प्राप्त किया है-शाह, भाजपा उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है।


➡लखनऊ-  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले महंत, महंत कल्याण दास ने अखिलेश से मुलाकात की, हनुमानगढ़ी के मंहत कल्याण दास ने की मुलाकात, हनुमानगढ़ी का भोग प्रसाद,रामनामा,गदा भेंट किया, महंत कल्याण ने अखिलेश यादव को दिया आशीर्वाद, कई मुददों को लेकर दोनों के बीच लंबी वार्ता हुई, सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव भी रहे मौजूद। 


➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में आज ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, लक्ष्मण मेला मैदान से केडी सिंह स्टेडियम तक जाम, भीषण जाम के चलते सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी, रूट डायवर्ट होने के चलते सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी, रिहर्सल परेड को लेकर रूट डायवर्ट किया गया था। 


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई- सीएम, सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई-सीएम, बेटियों से संस्कृति,सभ्यताएं परिष्कृत होती हैं, बेटियों के सम्मान, शिक्षा, सुरक्षा,सशक्तिकरण हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। 


➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, BJP नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, बीजेपी जनता को कुछ दे नहीं सकी- राजभर, सपा गठबंधन के वादे पूरे किए जाएंगे- राजभर, हरिशंकर तिवारी के घर छापे पड़ रहे हैं- राजभर, माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं- ओपी राजभर। 


➡लखीमपुर- पुलिस पिटाई से थारू किशोर मौत आरोप का मामला, किशोर की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, मां ने पुलिसकर्मियों पर लगाए बड़े गंभीर आरोप, पुलिसवालों ने पैसा लेकर मेरे बच्चे को मारा दिया-मां, बच्चा पुलिसवालों के पैर पकड़ता रहा अब मत मारो-मां, पुलिसवालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए-मृतक की मां, सम्पूर्णानगर की खजुरिया पुलिस चौकी स्टाफ पर आरोप।


➡नोएडा- आज 52 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की होगी जांच, रिटर्निंग ऑफिसर सुबह 11 बजे से करेंगे शुरुआत, 27 जनवरी है नामांकन वापसी का अंतिम दिन, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी,वीडियोग्राफी भी होगी, नोएडा-23, दादरी-16 प्रत्याशी,जेवर-13 प्रत्याशियों का नामांकन। 


➡अमरोहा- खेत गई महिला को आवारा कुत्तों ने नोचा, महिला को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट, आवारा कुत्तों से क्षेत्र में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की, सैदनगली इलाके के गांव बिजनोरा की घटना।


➡कन्नौज- अपह्रत बाइक एजेंसी मालिक का मामला, 10 माह बाद चालू हुई अपह्रत की फेसबुक आईडी, चलाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, लखीमपुर खीरी के दिनेश, गोविंद गिरफ्तार, आकाशदीप का 19 मार्च को हुआ था अपहरण। 


➡बिजनौर- सदर सीट पर सपा-RLD आमने-सामने, सपा-RLD पार्टी के मुखिया ने उतारे दो उम्मीदवार, सपा से रमेश तोमर को मिला टिकट, RLD से नीरज चौधरी को मिला टिकट, रमेश तोमर आज करा सकते है नॉमिनेशन। 


➡सोनभद्र- अज्ञात युवक का खून से लतपथ मिला शव, मृतक की सिर कूचकर हत्या की आशंका, निर्माणाधीन मकान में शव मिलने से हड़कंप, घटना स्थल पर पहुंचे एसपी, फोरेंसिक टीम, चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा का मामला। 


➡लखीमपुर- दलित नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप, शव देख रेप मर्डर की आशंका जताई जा रही, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मितौली इलाके में मिला लड़की की शव। 


➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, युवक का शव फांसी पर झूलता मिला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली बदोसराय कस्बे मामला।


➡चंदौली- चोरों के आतंक से लोगों में दहशत, सर्राफा, जनरल स्टोर की दुकान में चोरी, दोनों दुकानों से लाखों रुपये की चोरी, सूचना के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली के जगदीश सराय गांव की घटना। 


➡लखनऊ- पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, गोसाईगंज के आशिक अली रसूलपुर गांव के पास की घटना। 


➡रायबरेली- सपा विधायक मनोज पाण्डेय की माता का निधन, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, सपा से ऊंचाहार से विधायक हैं मनोज पाण्डेय। 


➡दिल्ली- देश में लगातार 5वें दिन 3 लाख से ज़्यादा केस, भारत में बीते 24 घंटे में 3,06,064 नए केस आए, बीते 24 घंटे में 3,06,064 नए कोरोना मरीज, देशभर में 24 घंटे में 2,43,495 मरीज ठीक हुए, बीते 24 घंटे में देशभर में 439 मरीजों की मौत, देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,49,335 हुई, देश में कोरोना से अब तक 3,68,04,145 ठीक हुए, देश में कोरोना से अब तक 4,89,848 मौत हुई, देश में अबतक 1,62,26,07,516 वैक्सीन डोज़ लगी। 


➡दिल्ली- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट, यूपी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं- नड्डा, यूपी विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा- नड्डा, सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में विकास-नड्डा, जनता के आशीर्वाद से विकास यात्रा चलती रहेगी।  


➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों को फिर धमकी, कुछ वकीलों को धमकी भरे फोन कॉल आए, दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराने की बात कही, सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को फोन पर मिली धमकी। 


➡महाराष्ट्र- कोल्हापुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां, दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुटे, फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग। 


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन