समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

26 जनवरी 2022


➡लखनऊ- यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी सूची, कांग्रेस ने 89 प्रत्याशियों की सूची जारी की, बेहट से पूनम काम्बोज कांग्रेस की प्रत्याशी,  नकुड़ से रणधीर सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी,  सहारनपुर से सन्दीप राना कांग्रेस प्रत्याशी, देवबंद से राहत खलील कांग्रेस के प्रत्याशी, रामपुर मनिहारन से ओमपाल सिंह प्रत्याशी, गंगोह से अशोक सैनी कांग्रेस के प्रत्याशी, बरहापुर से हाजी अहसान अली कांग्रेस प्रत्याशी, धामपुर से हुसैन अहमद अंसारी कांग्रेस प्रत्याशी, बिजनौर से अकबरी बेगम कांग्रेस की प्रत्याशी, चांदपुर से उदय त्यागी कांग्रेस के प्रत्याशी, नूरपुर से बालादेवी सैनी कांग्रेस की प्रत्याशी, कांठ से मोहम्मद इशरार सैफी कांग्रेस प्रत्याशी, कुंदरकी से दृक्शा अहसान खान कांग्रेस प्रत्याशी, सउर से राम रक्षापाल सिंह कांग्रेस प्रत्याशी, मिलक से एकलव्य वाल्मिकी कांग्रेस प्रत्याशी, नौगांव सादात से रेखा सुखराज रानी कांग्रेस प्रत्याशी, हसनपुर से असीम हुसैन सबरी कांग्रेस प्रत्याशी, हाथरस सुरक्षित से सरोज देवी कांग्रेस प्रत्याशी, सादाबाद से मथुरा प्रसाद कुशवाहा कांग्रेस प्रत्याशी, सिकंदराराऊ से छवि वार्ष्णेय कांग्रेस प्रत्याशी, फिरोजाबाद से संदीप तिवारी कांग्रेस के प्रत्याशी, अमनपुर से दिव्य शर्मा,पटियाली से इमरान अली, अलीगंज से सुभाष चंद्र वर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी, मारहरा से तारा राजपूत,जलेसर से नीलिमा राज, भौगांव से ममता राजपूत,गुन्नौर से विजय शर्मा, सहसवान से राजवीर सिंह,बिल्सी से अंकित चौहान, शेखुपुर फरहान नईम,दातागंज से अतीफ खान जख्मी, भोजीपुर से सरदार खान, फरीदपुर से विशाल सागर, बिठारी चैनपुर से अलका सिंह कांग्रेस प्रत्याशी, बरेली से कृष्णाकांत, बरेली कैंट से मो.इस्लाम अंसारी, मोहाली से आशीष मिश्रा,हरगांव से डॉ. ममता वर्मा, लहरपुर से अनुपमा द्विवेदी, महमूदाबाद से उषादेवी वर्मा, सिधौली से कमला रावत, मिश्रिख से सुभाष चंद्र राजवंशी, सवायजपुर से राज्यवर्धन सिंह, हरदोई से आशीष सिंह, गोपामऊ से सुनीता देवी,सांडी से अकांक्षा वर्मा, बालामऊ से सुरेंद्र कुमार,सफीपुर से शंकरलाल गौतम, तिर्वा से नीलम शाक्य,भरथना से स्नेहलता दोहरे, बिधुना से सुमन व्यास,दिव्यापुर से मनोज पाल, रसूलाबाद से मनोरमा शंखवार कांग्रेस प्रत्याशी, अकबरपुर रनियां से अम्बरीष सिंह गौर प्रत्याशी, सिकंदरा से नरेश कटियार,भोगनीपुर से गोविंद निषाद, बिठुर से अशोक निषाद,मऊरानीपुर से भगवानदास कोरी, गरौंठा से नेहा संजीव निरंजन कांग्रेस प्रत्याशी, चरखारी से निर्दोष दीक्षित,चित्रूकट से निर्मला भारती, जहानाबाद से कमला प्रजापति,बिन्दकी से अभिमन्यू सिंह, फतेहपुर से मो.मोहसिन खान,पट्टी से सुनीता सिंह पटेल, कुर्सी से जमील अहमद, बाराबंकी से गौरी यादव,  रूदौली से दयानंद शुक्ला, मिल्कीपुल से नीलम कोरी, बीकापुर से अखिलेश यादव, टांडा से सैय्यद मिर्जाउद्दीन, अल्हापुर से सत्यमवदा पासवान कांग्रेस की प्रत्याशी, जलालपुर से रागिनी पाठक,नानपारा से अब्दुल मोहम्मद, मटेरा से अली अकबर,पयागपुर से मेजर राना शिवम सिंह, भिगना से वंदना शर्मा, श्रावस्ती से ज्योति वर्मा,  गैसड़ी से इस्तियाक अहमद खान,बलरामपुर से बबीता आर्य, शोहरतगढ़ से चौधरी रविंद्र प्रताप,बांसी से किरण शुक्ला, इटावा से अरशद कुरैशी,बस्ती सदर देवेंद्र श्रीवास्तव, पिपराइच से मेनका पांडे,पत्थरदेव से अंबर जहान, बांसडीह से पुनीत पाठक कांग्रेस के प्रत्याशी, सुल्तानपुर सदर से अभिषेक सिंह राना प्रत्याशी।

➡लखनऊ- जयंत चौधरी ने अमित शाह का न्यौता ठुकराया, गृहमंत्री अमित शाह के न्यौते पर साधा निशाना, मुझे न्यौता मत दीजिए- जयंत चौधरी, न्यौता उन किसान परिवारों को दीजिए-जयंत, 700 किसान परिवारों को उजाड़ा गया है-जयंत, जिनके घरों को आपने उजाड़ दिया है- जयंत। 

➡लखनऊ- दुर्गा फास्ट फूड के मालिक की खुली दबंगई, मामूली विवाद में दम्पति को जमकर पीटा, पीड़ित पति पत्नी ने थाने में दी लिखित तहरीर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज का मामला। 

➡लखनऊ- यूपी चुनाव में चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया, कल से चौथे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, 27 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा नामांकन, नामांकन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य।

➡लखनऊ- पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने जलाया स्मृति दीप, अमर जवान ज्योति की स्मृति में जलाया दीप, अखिलेश यादव के आह्वान पर जलाया स्मृति दीप। 

➡प्रयागराज- प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों की पिटाई का मामला, भारत समाचार की खबर का SSP ने लिया संज्ञान, तोड़फोड़,पिटाई मामले में 6 पुलिस कर्मी निलंबित, इंस्पेक्टर राकेश भारती, SI शैलेंद्र यादव निलंबित, SI कपिल कुमार चौकी प्रभारी ऐनी बेसेंट निलंबित, आरक्षी मो.आरिफ, अच्छे लाल, दुर्वेश कुमार निलंबित, एसएसपी ने विभागीय जांच के भी दिए आदेश, नामजद 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रयागराज के कर्नलगंज थाना इलाके का मामला। 

➡कानपुर देहात-  पुलिस ने कार से 9.45 लाख कैश बरामद किया, वाहन चेकिंग अभियान में 9.45 लाख कैश मिला, कार सवार नहीं दिखा सके सम्बंधित दस्तावेज, पुलिस, एसडीएम ने कैश जब्त कर की कार्रवाई, कोतवाली अकबरपुर के बारा टोल का मामला। 

➡चित्रकूट- मारकुंडी थाना पुलिस का अमानवीय चेहरा,  थाना प्रभारी प्रमोद कुमार का वीडियो वायरल, वीडियो में गाली गलौच करते दिखे थाना प्रभारी, वीडियो में घर का दरवाजा तोड़ने की कह रहे बात, घर की महिलाओं, बुजुर्गों के साथ की अभद्रता, घर की महिलाओं को गाड़ी से जबरन थाने ले गए,  मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटवा गांव का है मामला।

➡जालौन- जिला कारागार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, बंदी रक्षक के पद पर तैनात सिपाही ने चलाई गोली, जेल ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवान पर की फायरिंग, फायरिंग में बाल-बाल बचा पीएससी का जवान, पीएसी के जवान के ऊपर तमंचे से किये 2 फायर, जेल के गेट पर फायरिंग से जेल प्रशासन में हड़कंप, उरई कोतवाली के जिला कारागार उरई का मामला। 

➡गोंडा-  संदिग्ध हालत में होटल में युवक की मौत, रेलवे सीटीआई की होटल में हुई मौत, सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, युवक के घरवालों को पुलिस ने दी सूचना, युवक के घर वाले हत्या की जता रहे आशंका, कोतवाली नगर के शंकर होटल का मामला।

➡मुजफ्फरनगर-  RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का पहला चुनावी कार्यक्रम, 3 विधानसभाओं में जयंत चौधरी करेंगे चुनावी कार्यक्रम, बुढ़ाना,खतौली,सदर विधानसभा में करेंगे चुनावी बैठक, गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोटरों से करेंगे संवाद, राकेश टिकैत आवास भी जा सकते हैं जयंत चौधरी।

➡इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान, साइकिल चुनाव चिन्ह पर 28 को नामांकन करेंगे-शिवपाल, जसवंतनगर से रिकार्ड तोड़ जीत होनी है- शिवपाल, अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी-शिवपाल, पूरे यूपी में बीजेपी के खिलाफ माहौल है- शिवपाल।

➡उन्नाव- रायबरेली की घटना के बाद जागा आबकारी विभाग, जहरीली शराब से रायबरेली में 7 लोगों की हुई मौत, मौरावां में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की, छापेमारी में 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 800 किलो महुआ लहन और 2 भट्टियां नष्ट की। 

➡बदायूं- मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रबुद्ध वर्ग को किया संबोधित, लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की, बिसौली विधानसभा में आयोजित हुआ था सम्मेलन।

➡सीतापुर-  सर्राफा कारोबारी से 10 लाख की ज्वैलरी लूटी, 2 बाइकों से आए 4 बदमाशों ने कारोबारी को लूटा, घायल व्यापारी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सीतापुर के थाना थानगांव इलाके का मामला।

➡उन्नाव- में चौथे चरण के लिए कल से नामांकन, कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए 6 कक्ष बनाए गए, कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन ने की बैरिकेडिंग, कोविड गाइडलाइन का किया जाएगा पालन।

➡दिल्ली- उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट, केदारनाथ से शैला रानी रावत,कोटद्वार से रितु खडू़ड़ी, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, झबरेड़ा से राजपाल सिंह, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, रुद्रपुर से शिव अरोड़ा, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र रौतेला को बीजेपी का टिकट।


✴️जय मां सरयू घाट पुल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया नमो नमो मोर्चा भारत जनपद गोण्डा करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में ।
नमो नमो मोर्चा भारत जय मां सरयू घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक तिवारी जी ने कहा कि हमे नदियों को साफ स्वच्छ  रखना चाहिए जल ही जीवन है   जब नदिया स्वच्छ रहेंगी और लोग स्वस्थ रहेंगे 
इस
अभियान में उपस्थित पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक तिवारी, सन्तोष निषाद जिलाध्यक्ष गोण्डा, सविता जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष गोंडा, सीमा अवस्थी जिला उपाध्यक्ष राम अनुज मिश्रा जिला संगठन मंत्री,सुरेश  मिश्रा जिला कानूनी सलाहकार, मोहित सैनी जिला युवा अध्यक्ष बलरामपुर, बृजभूषण शुक्ला विधानसभा उपाध्यक्ष, गंगेश गुप्ता मंत्री, सुधांशु शुक्ला मंत्री,  तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

➡लखनऊ- डीजीपी मुकुल गोयल आज झंडारोहण करेंगे,आज 8 बजे पुलिस मुख्यालय में करेंगे झंडारोहण,झंडारोहण के बाद करेंगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ,पदक पाने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल देंगे,पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित।

➡लखनऊ- गणतंत्र दिवस के दिन रिहा होंगे 100 कैदी,गणतंत्र दिवस के मौके पर कैदियों को रिहा,सरकार ने कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया,कैदियों की लिस्ट शासन को भेज दी गई है।


➡लखनऊ- गणतंत्र दिवस सीएम योगी ने सभी को बधाई दी,73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।


➡लखनऊ- दारुल उलूम फरंगी महल में झंडारोहण होगा,मदरसे के छात्र और उलमा फहराएंगे तिरंगा।


➡ग्रेटर नोएडा- तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी,व्यक्ति की हत्या कर शव तालाब में फेंकने की आशंका,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना के जंगल का मामला।


➡गाज़ियाबाद- गाजियाबाद बीजेपी कार्यालय में होगा झंडारोहण,केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह 8 बजे झंडारोहण करेंगे,जिला मुख्यालय पर डीएम करेंगे ध्वजारोहण।


➡रायबरेली- जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत,डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती,सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे,बच्चे के जन्मदिन पार्टी में पिलाई जहरीली शराब,महराजगंज कोतवाली के पहाड़पुर गांव की घटना।


➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह जाट नेताओं से मिलेंगे,जाटों को साधने के लिए शाह करेंगे मुलाकात,पश्चिम यूपी के 250 से ज़्यादा जाट नेताओं से मिलेंगे,बुधवार को जाट नेताओं से मुलाक़ात करेंगे अमित शाह।


➡दिल्ली- कांग्रेस ने पंजाब में विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया,कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा की दूसरी लिस्ट की जारी,कांग्रेस ने पंजाब में 23 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की ।



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022