मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉप 10 टॉपर्स को सम्मानित करने के साथ ही उनसे संवाद भी किया। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने छात्रों, उनके अभिभावकों और प्रधानाचार्य-शिक्षकों से खुलकर बात की। उन्होंने पठन-पाठन, कक्षाओं आदि के बारे में सबसे विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने कुछ टापरों से पूछा कि आप लाइब्रेरी जाते हैं या नहीं?, अखबार पढ़ते हैं या नहीं? लाइब्रेरी और अखबार पढ़ने के सवाल पर छात्रों की ओर से जवाब नहीं आया तो सीएम योगी ने उन्हें इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कॉम्प्टीशन में सफलता के लिए अपडेट रहना जरूरी है।
✒️उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी की अफसरों को दो टूक, बोले- यह समय सतर्क रहने का
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अफसरों को सावधान किया है। उन्होंने कहा कि यह समय सतर्क रहने का है। बुधवार को हुई बैठक में उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विगत एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 3257 है। विगत 24 घंटों में 91 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 682 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 352 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। 3082 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। यह समय सतर्क और सावधान रहने का है,कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख कर ली जाए। आवश्यक दवाओं के साथ मेडिसिन किट तैयार करा लिए जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए।प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है। 33 करोड़ 73 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 96 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं। 15-17 आयु वर्ग के 99.27 प्रतिशत किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 94.55 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है। बच्चों को दूसरी डोज समय से दी जाए।
✒️कोतवाली क्षेत्र में एक्टिवा मरम्मत करने की मजदूरी मांगने पर एक्टिवा स्वामी ने बाइक मैकेनिक की चाकू से गोदकर हत्या
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भुजपुरा की मदीना मस्जिद के निकट इमरान बाइक मैकेनिक की दुकान करता है। बुधवार दोपहर 1:00 बजे क्षेत्र का रियाज अपना एक्टिवा सही कराने के लिए आया।इमरान ने एक्टिवा की मरम्मत कर रियाज से मजदूरी के पैसे मांगे ।तो बाइक मैकेनिक इमरान और रियाज के बीच कहासुनी हो गई। रियाज इमरान को देख लेने की धमकी देकर मौके से चला गया ।कुछ ही देर बाद हाथ में चाकू लेकर लौटा और इमरान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में एक्टिवा मरम्मत की मजदूरी मांगने पर बाइक मैकेनिक इमरान और क्षेत्रीय युवक रियाज के बीच झगड़ा हो गया। रियाज ने इमरान के साथ मारपीट कर चाकुओं से हमला बोलकर गंभीर घायल कर दिया ।इमरान को उपचार के लिए मेडिकल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं आरोपी रियाज को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
✒️एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 24 जून को करेंगी नामांकन, नीतीश कुमार ने जताई खुशी
देश के सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को वोटिंग है। विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि भाजपा ने उड़ीसा की आदिवासी महिला नेता और झारखंड की पूर्व गवर्नर द्रौपदी मुर्मू पर दांव खेला है। एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 24 जून 2022 को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं, एनसीपी चीफ शरद पवार के मुताबिक, विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। राष्ट्रपति पद का चुनाव 18 जुलाई को होगा। वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 29 जून है।ओडिशा की रहने वाली द्रौपदी मुर्मू इससे पहले झारखंड की पहली महिला आदिवासी राज्यपाल भी रह चुकी हैं। उनकी उम्र 64 साल है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद मुर्मू के नाम का एलान करते हुए कहा कि इस बार पार्टी नेताओं के बीच राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए 20 नामों पर चर्चा हुई। इसमें तय हुआ कि इस बार चुनाव के लिए पूर्वी भारत से कोई, महिला और आदिवासी होना चाहिए।द्रौपदी मुर्मू अगर यह चुनाव जीतती हैं, तो वे राष्ट्रपति बनने वाली पहली आदिवासी महिला होंगी। उनसे पहले नीलम संजीव रेड्डी देश के सबसे युवा राष्ट्रपति रहे थे। इससे पहले आज ही विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
✒️दिन की तेजी के बाद लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 तो निफ्टी 120 अंक गिरा
दो दिनों की तेजी और सकारात्मक वैश्विक संकेतो के बावजूद बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। खुलते ही सेंसेक्स करीब 400 अंक नीचे गिर गया। करीब 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स 52154.49 पर कारोबार कर रहा है। तो वहीं निफ्टी में 120 अंकों की गिरावट देखी गई। यह 0.77 प्रतिशत की गिरावट के बाद 15519 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान के घेरे में हैं,इससे पहले मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 934.23 अंक की तेजी के साथ 52,532 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 288.65 अंकों के साथ 15,638 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में जहां 1.81 प्रतिशत तो वहीं निफ्टी 1.88 फीसदी की तेजी देखी गई थी।
✒️दादों क्षेत्र में बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा एक की मौत 3 घायल
थाना दादौ क्षेत्र के गांव गांवखेड़ा निवासी मोहन देवी (80 वर्षीय) पत्नी भूदेव अपने परिजन सचिन, प्रवीण और रितेश के साथ बाइक पर बैठकर अतरौली क्षेत्र में मियां बाबा की जात करने के बाद वापस लौट रहे थे जैसे ही वह दादों क्षेत्र के आलमपुर हरदोई के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना घटित होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी छर्रा पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मोहन देवी को मृत घोषित कर दिया। और वृद्ध सचिन की गंभीर हालत होने पर अलीगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रवीण और रितेश का सीएचसी छर्रा पर उपचार जारी है। सूचना मिलने पर मृतक और घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
✒️अलीगढ़ जमालपुर के युवक पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत एडीएम कंपाउंड निवासी महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली महिला का जमालपुर निवासी मौ.ताबिश से निकाह आठ जनवरी 2020 को हुआ था। महिला का आरोप है कि दहेज व एक अन्य महिला को लेकर ससुराल में उसको शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाता रहा है। आरोप है कि देवर व बहनोई ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की है। आरोप है कि छह फरवरी को मौ.ताबिश ने उसको छह माह के अपने बेटे के साथ घर से निकाल दिया। महिला ने जब अपने सास-ससुर से मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने उसकी एक न सुनी। पीड़िता ने शिकायत महिला थाना में की थी। वहां मुकद्दमा दर्ज कराया था। बीते माह आठ मई को मौ.ताबिश 4-5 लोगों के साथ महिला के घर आया और महिला को साथ रखने की बात कही। लेकिन उसने शर्त रखी कि दूसरी महिला से वह अपना नाता खत्म नहीं करेगा।जिस पर महिला राजी नहीं हुई। आरोप है कि इस पर मौ.ताबिश गुस्से में अपना आपा खो बैठा और महिला को बुरा भला कहते हुए तीन बार में तीन तलाक तलाक दे गया। पीड़िता ने थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
✒️पावर करपोरेशन अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करे:सतीश माहेश्वरी
22 तारीख को जारी रही बिजली नियामक आयोग की सुनवाई, व्यापार मंडल ने और तर्क उपभोक्ताओं की ओर से रखे।उत्तर प्रदेश बिजली नियामक आयोग की बिजली दर बढाने व स्लैब परिवर्तन पर विचार करने के लिए सुनवाई जारी रही।उपभोक्ताओ की ओर से आज फिर उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने बिजली स्लैब परिवर्तन से कोई भार उपभोक्ताओं पर पड़े इसका विरोध करते हुए आज फिर तर्क पेश किए। बिजली कम्पनियो को अपनी क्रेडिट रेटिंग जो अभी भी नेगेटिव लुक है सुधारने के लिए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का सुझाव दिया जिससे सस्ता कर्ज मिल सके व अनावश्यक भार उपभोक्ताओं पर न पडे , तर्क देते समय बताया कि ऐसे भी मामले आते हैं कि 100 यूनिट बिजली बिल 10000 रुपये का आ जाता है और बाद में गलती सही कर 3500 रह जाता है। नतीजन वसूली प्रभावित होती है।डि ग्रेडेड ट्रांसफॉर्मर बदल कर अपग्रेडेड उचित लोड के ट्रांसफार्मर लगाने व प्रत्येक सब स्टेशन पर मीटर लगाकर चोरी वास्तविक बिलिंग रोकने की सलाह दी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संरक्षक प्रदीप सिंघल ने भी नियामक आयोग के समक्ष सुनवाई में अपने कई तर्क रखे व LMV 1 में कितने ही लोड कनेक्शन पर नेट मीटरिंग करने को कहा। नियामक आयोग के अध्यक्ष आर पी सिंह ने नियामक आयोग की सुनवाई में अलीगढ से व्यापार मंडल के जागरूक रहने व उचित तर्क उठाने की प्रशंसा भी की।सुझाव दिया कि पावर करपोरेशन अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करे।
✒️कलैक्ट्रेट में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण स्थान है। स्वास्थ्य व्यक्ति की अमूल्य निधि है। यह केवल व्यक्ति विशेष को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि जिस समाज में वह रहता है, उस सम्पूर्ण समाज को प्रभावित करता है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही सामाजिक उत्तरदायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सकता है। उक्त उद्गार जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कलैक्ट्रेट में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उद््घाटन के उपरान्त व्यक्त किये।शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.परनीत अरोरा, जनरल फिजिशियन डॉ.सुहैल व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.रत्न यादव व स्टाफ उपस्थित रहे। शिवर में ब्लड शुगर, बी.एम.डी, पी.एफ.टी, ई.सी.जी, ब्लड प्रेशर व अन्य जाँच विशेषज्ञ द्वाराकी गयीं। एक प्रतिष्ठित चिकित्सीय संस्थान मैक्स फोर्ट मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली व प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में कलैक्ट्रेट के लगभग 270 अधिकारियों व कर्मचारियों की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर में डाइटीशियन द्वारा संयुक्त रूप से सेंशन लेकर उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोगों से बचाव के लिए खानपान के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में कुल 106 लोगों की पीएफटी जांच, 270 लोगों की सुगर की जांच, 96 लोगों की ईसीजी की जांच करने के उपरांत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार परामर्शित किया गया। शिविर में ए.डी.एम सिटी राकेश कुमार पटेल, ए.डी.एम. फाइनेंस विधान जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा, डिप्टी कलैक्टर मोहम्मद ज़फर उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन के पदाधिकारियों आमिर सिद््दीकी फाउंडर, आदिल जवाहर प्रेसिडेंट, राज भारती चेयरमैन, नदीम अंजुम वाईस प्रेजिडेंट, मोहम्मद शरीफ, मोहसिन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित कराते रहने का आवाहन किया।
✒️खादी ग्रामोद्योग के अन्तर्गत निर्माण क्षेत्र में 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 20 लाख का प्राप्त करें ऋण
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए के दीक्षित ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्ति निर्माण क्षेत्र में 25 लाख के स्थान 50 लाख रूपये तक एवं सेवा क्षेत्र के 10 लाख के स्थान पर 20 लाख रूपये तक बैंको के माध्यम से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकते है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत व्यवसायिक गतिविधियॉं प्रतिबन्धित थीं किन्तु अब उत्पादन से जुडी रिटेल शॉप, टेªडिंग पर ऋण के लिये बजट का 10 प्रतिशत की सीमा तक व्यवस्था कर दी गयी है। योजनान्तर्गत पूर्व में स्थापित इकाईयों द्वारा निर्मित उत्पाद, खादी उत्पाद एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रमाणित उत्पादों के आउटलेट खोले जाने के लिये 20 लाख रूपये तक ऋण की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में ट्रान्सपोर्ट वाहनों पर भी वित्त पोषण के लिये योजना में कोई प्राविधान नहीं था किन्तु अब निर्धारित लक्ष्य के अधिकतम 10 प्रतिशत अनुदान धनराशि ट्रान्सपोर्ट वाहनो-कैब, वैन के क्रय पर व्यय की जा सकती है। साथ ही पोल्ट्री, मत्स्य पालन, डेयरी, सेरी कल्चर के लिये भी ऋण प्राप्त किया जा सकता है।श्री दीक्षित ने बताया कि यह योजना सभी प्रकार के पब्लिक सेक्टर, बैंक, कॉपरेटिव बैक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैक एवं आर.बी.आई. द्वारा नियंत्रित सभी प्रकार के शिडयूल्ड प्राईवेट कॉमर्शियल प्राईवेट बैंक में लागू होगी। नवीनीकृत की गयी योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को 25-35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों के लिये 15-25 प्रतिशत तक के मार्जिन मनी अनुदान प्रदान करने का प्राविधान है। द्वितीय ऋण के लिये तीन वर्ष के उपरान्त सफल इकाईयों को विस्तार के लिये 01 करोड़ रूपये तक के ऋण एवं 15 प्रतिशत अनुदान का प्राविधान है।
ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर जाकर pmegp e–portal पर क्लिक कर KVIB एजेन्सी का चयन करते हुये किया जा सकता है। योजना के तहत आवेदक की उम्र 18 वर्श से अधिक होनी चाहिये साथ ही आवश्यक प्रपत्र यथा आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने अपील की है कि इच्छुक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के व्यक्ति योजनान्तर्गत अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, म.नं. 5/69-एच-80-4, त्रिमूर्तिनगर (पुलिस गैसगोदाम के पास) बरौला बाईपास से व दूरभाष नं0- 7599267772, 9456249001, 7408410755 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com