समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

12 जून 2022


✒️उत्तर प्रदेश में नमाज के बाद भड़की ह‍िंसा पर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ सख्‍त, बोले- नजीर बने कार्रवाई, अपराधि‍यों पर चलता रहे बुलडोजर
जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज सहित कई शहरों में समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। ऐसे दंगाइयों से निपटने के लिए सरकार ने भी पूरी तरह कमर कस ली है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से दो टूक कह दिया है कि ऐसी कार्रवाई करें, जो नजीर बने। फिर कोई भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की बात सोच भी न सके। ऐसी घटनाओं के दोबारा प्रयास का अंदेशा जताते हुए योगी ने पुलिस-प्रशासन को चौबीसों घंटे अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी निर्दोष को छेड़ें नहीं और एक भी दोषी को छोड़ें नहीं,मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में असामाजिक तत्वों ने शांति-सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया।

✒️कोरोना एलर्ट:भारत में लगातार दूसरे दिन आए 8000 से ज्यादा कोरोना के मामले, एक्टिव केस बढ़कर 44513 हुए
भारत में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। देश में कोरोना के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं। बीते 24 घंटों में 8582 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार को इस दौरान कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4435 रही है। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में 4 लोगों ने कोरोनावायरस से जान गंवाई है।कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी एक बार फिर लोगों को डराने लगी है। इस बीच कोरोना के एक्टिव मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 4143 का इजाफा हुआ है। अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 44513 हो गई है।मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 2.71 फीसद दर्ज की गई है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 2.02 फीसद पर पहुंच गई है। वहीं बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,52,743 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसद रही। इसी के साथ देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 195.07 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज लग चुकी है।

✒️उत्तर प्रदेश में नमाज के दौरान ह‍िंसा करने वाले 304 आरोप‍ितों को पुल‍िस ने दबोचा, 13 एफआईआर हुईं दर्ज
उत्‍तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, हाथरास, फ‍िरोजाबाद, सहारनपुर में भड़की ह‍िंंसा में आज सुबह आठ बजे तक 304 आरोप‍ितों को पुल‍िस ने गिरफ्तार क‍िया है। प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती करने के निर्देश के बाद ह‍िंसा और पत्थरबाजी वालों जिलों में आज हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य है। इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया क‍ि ह‍िंंसा के मामले में अबतक 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं प्रदेश में शुक्रवार को प्रयागराज, हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगर में बवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से अब तक 304 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज से 91, हाथरस से 51, सहारनपुर से 71, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15, अलीगढ़ से छह, अम्बेडकरनगर से 34 और जालौन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ पथराव, माहौल बिगाड़ने तथा लोगों को भड़काने में लिप्त होने का आरोप है। बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है।

✒️अखिलेश यादव का योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार पर हमला, बाेले- किसान विरोधी है भाजपा की मानसिकता, नहीं हो रहा गन्‍ना भुगतान
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की मानसिकता किसान विरोधी है। किसानों की कीमत पर पूंजी-घरानों का पोषण हो रहा है। गन्ना किसानों का सहकारी चीनी मिलों पर अरबों रुपये बकाया है। खीरी की ही चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 13 अरब रुपये बकाया है। भाजपा सरकार लगातार बकाया राशि के बारे में झूठ बोल रही है।
सपा अध्यक्ष ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि 14 दिन में गन्ने का भुगतान का दम भरने वाली भाजपा सरकार यह क्यों नहीं बताती कि किसानों का अब तक भुगतान क्यों नहीं हुआ? खीरी जिले में दो सहकारी और सात निजी क्षेत्र की चीनी मिले हैं। रूहेलखंड के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों में चीनी मिलों पर करोड़ों रुपये बकाया है। किसान बदहाली के शिकार हैं। भाजपा सरकार के कर्जमाफी के झूठे दावों तले दबे किसानों की जाने जा रही हैं।

✒️19 जून तक उत्तर प्रदेश में होगी मानसून की धमाकेदार एंट्री,कब से बारिश के आसार
मानसून इस समय पूर्वोत्तर राज्यों को भिगो रहा है। मानसून की जो गति चल रही अगर इसी तरह बनी रही तो उत्तर प्रदेश में इसकी धमाकेदार एंट्री 19 जून तक होगी। मौसम विभाग बता रहा है कि मानसून की बरसात राज्य में सबसे पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश को भिगोएंगी।मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया भी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न हवा का दबाव तैयार हो रहा है। इसे देखते हुए यह राज्य में मानसून की आहट है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में 15 जून के आसपास मौसम बदलेगा। बदली के साथ बरसात ही संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले भी भीषण गर्मी   चपेट में हैं। पूरे राज्य में तापमान 40 के ऊपर हैं। उमस भी बेतहाशा है। बढ़ते तापमान और उमस के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के उपर निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है। मानसून ने बंगाल की खाड़ी के रास्ते पूर्वोत्तर के राज्यों में तीन जून को ही इंट्री  ले ली थी। मेघालय, असोम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड के अधिकतर हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है।


✒️सोनिया गांधी को गंगा राम अस्पताल में किया गया भर्ती, 2 जून को हुई थीं कोरोना पाजिटिव
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना के चलते आज अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। कोरोना के कारण सोनिया को आ रही दिक्कतों के चलते उन्हें गंगा राम अस्पताल में ले जाया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा।सोनिया को 2 जून को कोरोना हुआ था और उन्हें हल्का बुखार और कुछ लक्षण थे। बता दें कि सोनिया को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नया समन जारी किया है,बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना होने के बाद कई और कांग्रेस नेताओं को भी कोरोना हो गया था। बता दें कि ये सारे नेताओं ने एक बैठक में हिस्सा लिया था जिनके बाद उन्हें कोरोना होने की बात सामने हुई।

✒️अलीगढ़ अकराबाद क्षेत्र के कौड़ियागंज में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन में शामिल हुए पांच लोग पकड़े
अलीगढ़ अकराबाद क्षेत्र के कौड़ियागंज में जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकालकर माहौल खराब करने वाले आरोपितों को पुलिस वीडियो के आधार पर चिह्नित कर रही है। पुलिस ने दो दिन में पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इसमें मास्टरमाइंड भी शामिल है। पुलिस अब अन्य आरोपितों की तलाश में लगी हुई है।जुमे की नमाज शुक्रवार को शहर में तो शांतिपूर्वक हुई, मगर अकराबाद क्षेत्र के कौड़ियागंज में नमाज के दो घंटे बाद लोगों ने नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया था। प्रदर्शन में बैनर लेकर बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने गांव के इमरान राईन, आदिल, साजिद व कुछ नाबालिग बच्चे व कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188, बलवा, अफवाह फैलाने, साजिश रचने, 7 सीएलए एक्ट, 83 (2) बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। तीनों लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इनसे पूछताछ व एलआइयू से मिली जानकारी के आधार पर सामने आया है कि गांव के ही सरवर ने जुलूस निकालने की योजना बनाई थी। सरवर लेबर की ठेकेदारी करता है। उसी के घर के सामने से जुलूस की शुरुआत हुई थी। हालांकि वह खुद इसमें शामिल नहीं था। इसके दोनों बेटे शामिल थे, जो फरार है।

✒️अलीगढ़ गभाना क्षेत्र के चिलावठी में पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत, स्वजन बेहाल
अलीगढ़ गभाना क्षेत्र के चिलावठी  में घटित हुई। यहां घर में खेल रहा एक मासूम पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं।यह हादसा गांव के मजदूरी करने वाले धर्मेंद्र गिरी के घर मे हुआ। सुबह करीब नौ बजे वर्षीय बेटा रोहित नहाकर घर में खेल रहा था। एक कमरे में फर्राटा पंखा रखा हुआ था। खेल- खेल में रोहित ने पंखे को चला लिया। तभी अचानक से पंखे में करंट उतर आया और रोहित बुरी तरह से झुलस गया। चीख सुनकर स्वजन कमरे में पहुंचे तो रोहित को अचेत अवस्था में पड़ा देख उनकी चीख निकल पड़ी। स्वजन जब तक उसे डाक्टर के यहां ले जाते उससे पूर्व ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पांचवी कक्षा का छात्र था और तीन भाइयों में बड़ा था।

✒️कल घर से निकले युवक का शव दूसरे दिन खेत में मिला, दो महीने पहले हुई थी शादी
अलीगढ़़ के  नगोला निवासी एक 32 वर्षीय युवक का शव बंबा के पास खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।नगोला निवासी पंकज पुत्र स्वर्गीय राज्यपाल शराब पीने का आदी बताया जाता है। उसके पिता राजपाल सिंह उर्फ राजा की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उसकी मां इंद्रावती कासिमपुर परियोजना में नौकरी करती है। पंकज उनका इकलौता पुत्र बताया जाता है। उसकी दो बड़ी बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है। फिलहाल अपनी मां का वह एक मात्र सहारा था। लोगों के अनुसार पंकज भारी मात्रा में शराब का आदी था जिस कारण उसकी मां को भी उसका पता नहीं रहता था कि वह कहां है।पंकज शनिवार को किसी समय घर से निकला था, रविवार की सुबह उसका शव बंबा के पास गांव के ही एक किसान के खेत में उल्टा पड़ा मिला। जिसकी नाक व मुंह उसके स्वयं के हाथ से ही दबे हुए थे। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो वह मौके पर पहुंच गई एवं घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस का अनुमान है कि ज्यादा शराब पीने की वजह से युवक उल्टे मुंह गिर गया होगा जहां ज्यादा नशे की हालत में उससे उठा भी नहीं गया होगा व उसके हाथ से ही उसकी मुंह और नाक दबे रहने के कारण सांस घुटने से उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि सही जानकारी तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

✒️अलीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों से हजारों के सामान की चोरी
अलीगढ़ में अकराबाद क्षेत्र में कल रात चोरों ने नानऊ पुल के निकट तीन अलग अलग स्थानों से हजारों का सामान पार कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। नानऊ पुल पर चोरों ने सबसे पहले एक कटिंग सैलून को निशाना बनाते हुये एक सौलर प्लेट, बैट्रा एवं दुकान का अन्य सामान एवं निकट ही एक मत्स्य केंद्र पर पहुंचे। चोर वहां रखी नसैनी के सहारे बनी कोठरी में प्रवेश कर गये और वहां रखे गैस से भरे सिलेंडर ले गए। इसके बाद चोर पास में ही मसरुल खां व जफरुद्दीन खां द्वारा पट्टे पर लिए मक्के खेत से झटका मशीन व इनवर्टर चोरी कर ले गये। पीड़ितों की सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है

✒️अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना टोल प्लाजा के पास कार में लगी अचानक आग
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना टोल प्लाजा के पास अचानक कार में आग गई। कार सवार लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। बुलंदशहर के थाना शिकारपुर के रहने वाले अरमान व शोएब दोनों भाई है। शनिवार को वह किसी काम से अल्टो कार से अलीगढ़ आए थे। जहां से शाम को करीब सवा नौ बजे दोनों शिकारपुर जा रहे थे। जैसे ही वह अलीगढ-गाजियाबद एक्सप्रेस वे गभाना टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी उनकी कार के बोनट से धुंआ निकलने लगा। जब तक शोएब ने कार को सड़क किनारे रोका, तब तक कार आग गोला बन गई और धूं-धूंकर जलने लगी। इस दौरान कार सवार दोनों भाईयों से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद हाईवे पर वाहन जहां के तहां पर रूक गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद करीब आधा घंटे में आग पर काबू किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है।

✒️इगलास क्षेत्र में शादी के कार्ड बांट कर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा मौके पर मौत
थाना इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव जारोठ निवासी संजय (30 वर्षीय) पुत्र जोधपाल अपने बड़े बड़े भाई अजय कुमार की बेटी सीमा की शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था संजय आज सुबह बाइक द्वारा घर के लिए लौट रहा था इसी दौरान नयावास गांव के पास तेज गति से आते ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिसमें संजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना देख आसपास के राहगीर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है संजय की मौत से शादी के जश्न के परिवार में मातम छा गया। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चे रोते बिलखते छोड़ गया है।

✒️जवा क्षेत्र में घर से गायब युवक का खेत में मिला शव
थाना जिला क्षेत्र के कासिमपुर पावर हाउस में इंद्रावती अपने बेटे पंकज उर्फ प्रेमपाल (30 वर्षीय) के साथ रह रही है और इंद्रावती कासिमपुर पावर हाउस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है, रविवार की शाम पंकज खाना पीना खाकर घर से निकल गया और उसके बाद वापस घर नहीं लौटा तो परिजन उसे सुबह तलाश करने निकल पड़े कुछ दूरी पर जाकर पंकज का शव एक खेत में पड़ा हुआ था, सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की मां इंद्रावती दिल्ली हॉस्पिटल में एडमिट है और पंकज परिवार में अकेला था, पंकज की मौत के कारणों से हुई या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आएगा। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

✒️मंगलवार को मां पीतांबरा पीठ में शिव विवाह माँ पीताम्बरा पीठ में शिव विवाह 
अवस्थी ज्योतिष संस्थान मां पीताम्बरा पीठ तालसपुर गेट के पास शक्ति कुंज कालोनी रामघाट रोड में दिन मंगलवार दिनांक 14 जून 2022 को सभी देवी देवताओं का पूजन एवं शिव विवाह का गायन किया जायेगा दोपहर  3 बजे से शिव विवाह के गायक पं विनोद शास्त्री चित्रकूट धाम से पधारेंगें  भगवान भोले नाथ के विवाह का गायन करेंगे अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों द्धारा सांय 6 बजे महाआरती  मां पीतांबरा पीठ में विधि विधान से  वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न होगी   अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी   के सानिध्य में शिव विवाह एवं महाआरती का कार्यक्रम होगा.


➡️मेरठ : श.मं.पां. महाविद्यालय यातायात समिति द्वारा ‘यातायात संकेतक पहचानो’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में यातायात समिति के तत्वावधान में शासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में आज महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण तथा लेफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के संयोजन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ‘यातायात संकेतक पहचानो’ विषय पर एक महाविद्यालय स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट्स ने ‘यातायात संकेतकों को पहचाने’ विषय पर उपयोगी पोस्टर का निर्माण किया। प्रतियोगिताओं में बाईस छात्राओं ने प्रतिभागिता की। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेट्स के पोस्टर का अवलोकन किया और सड़क सुरक्षा संकेतकों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश देने सम्बन्धी छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. दीपा कश्यप, एमए-प्रथम, द्वितीय स्थान कैडेट ख़ुशी सिंह, बीए-द्वितीय तथा तृतीय स्थान कैडेट अमृता, बीए-द्वितीय और  कैडेट मीनू, बीए-प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डा. अनुजा गर्ग और डा. स्वर्णलता कदम रहे। महाविद्यालय यातायात नोडल अधिकारी डा० लता कुमार ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा अभियान में सतत कार्य करने, लोगों को जागरुक करने और एक अच्छा इंसान बनने हेतु प्रयास रत रहने का अनुरोध किया। ...डा. लता कुमार.....मीडिया प्रभारी

➡️भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने सम्मानित किए स्वास्थ्य कर्मी ।
कासगंज : शहर में भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को चिकित्सा प्रकोष्ठ ने चिकित्सा सेवा सम्मान कार्यक्रम कराया। कोविड-19 के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, एएनएम, जीएनएम, वार्ड बॉय समेत अन्य चिकित्सा कर्मियों को चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। चिकित्सा सेवा सम्मान के तहत प्रशस्ति पत्र एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा. अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. अविनाश कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल किशोर साहू ने की। कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष पूरे होने पर कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मियों सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है। लगभग 90 चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत वशिष्ठ एवं डॉक्टर शिवांशु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान लोकेश भारद्वाज, डा. एनडी मौर्य, डा. आदित्य शर्मा, डा. छोटेलाल निराला, डा. विमल शर्मा, संजय मूना, सुनील माहेश्वरी, विवेक वार्ष्णेय, दीपक बाबू, राकेश अग्रवाल, रविंद्र ब्रह्मचारी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

➡लखनऊ- बाल श्रम मंत्री अनिल राजभर का बयान,'मैं चाहता हूं कि बाल श्रम दिवस न मनाना पड़े','समाज के अंतिम छोर पर व्यक्ति को सुविधाएं मिले' ,'हम सब लोगों को एक साथ मिलकर काम करना है', इसके लिए जागरूक करने की जरूरत है-बालश्रम मंत्री ।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला डेलीगेशन,अखिल भारतीय सफाई मजदूर संगठन ने की भेंट,डेलीगेशन ने अखिलेश यादव को बताई समस्याएं, डेलीगेशन ने सदन में समस्याएं उठाने का आग्रह किया।

➡लखनऊ- कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान,अनेक राज्यों में राज्यसभा के चुनाव हुए-पायलट, राजस्थान में हमारे तीनों उम्मीदवार जीते-पायलट, ये परिणाम कांग्रेस के लिए संतोषजनक है- पायलट।

➡लखनऊ- थाना मदेयगंज अब सर्किल चौक में, वजीरगंज अब कैसरबाग सर्किल में, एसीपी कैसरबाग अब चार थाने देखेंगे, कैसरबाग, अमीनाबाद, नाका और वज़ीरगंज।

➡नोएडा- पैन ओसिस बिल्डर के खिलाफ 22 वें दिन प्रदर्शन,AOA बनने,रजिस्ट्री न होने को लेकर किया प्रदर्शन,सालों से रजिस्ट्री नहीं कर रहा पैन ओसिस बिल्डर,कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक भी पहुची धरने में, बिल्डर से रजिस्ट्री कराने की जा रही मांग,सेक्टर 70 पैन ओसिस सोसायटी में प्रदर्शन।

➡प्रयागराज- जुमे की नमाज के बाद हिंसा का मामला,बड़ी मस्जिद अटाला का इमाम पुलिस हिरासत में,अहमद अली को पुलिस ने लिया हिरासत में ,अबतक पुलिस ने 23 लोगो को हिरासत में लिया,CCTV, फुटेज के आधार पर की जा रही शिनाख्त,अली अहमद पर भी हिंसा भड़काने का आरोप।

➡प्रयागराज- हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर कार्रवाई,जावेद के घर को बुलडोजर से जमींदोज किया,जावेद पंप का घर बुलडोजर से तोड़ा गया,जावेद पंप के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला,भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई।

➡कानपुर- वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलना चाहते थे ससुरालीजन,5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,न्याय की आस में थाने की चक्कर लगा रही पीड़िता,पीड़ित महिला ने कहा पुलिस मांग रही प्रताड़ना के सबूत,कल्याणपुर थाना एसआई सुभाष बदलवाना चाहता है तहरीर,कानपुर के कल्याणपुर थाना इलाके का मामला।

➡लखीमपुर- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का निरीक्षण कार्यक्रम,मंत्री ने गौशाला ओयल PHC का निरीक्षण किया,निरिक्षण दौरान PHC स्टाफ से जानकारी ली,भाजपा सरकार में विकास कार्य हो रहे हैं-शाही,लाभार्थी को योजनाओं का फायदा मिल रहा है- शाही ।

➡मेरठ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान,हेराल्ड घोटाला मामले पर निशाना साधा,भ्रष्टाचार को राजनैतिक संरक्षण दे रही कांग्रेस-केशव,‘कांग्रेस का भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाला चरित्र है’,ईडी के नोटिस पर कांग्रेस राजनीति कर रही- केशव,पिटाई पत्थरबाजों की और दर्द सपा को है-केशव,यूपी में जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई होगी-केशव।

➡कानपुर- केडीए अधिकारी, अभियंता और कर्मचारी कर रहे अवैध वसूली,भूमाफियाओं पर कार्रवाई की आड़ में बिल्डरों से कर रहे वसूली,विरोध करने पर कई बिल्डरों की इमारतें और दुकानें हुई सील,पुलिस की मौजूदगी के कारण बिल्डर नहीं कर रहे हैं विरोध,हर बिल्डर को अवैध बताकर केडीए कर देता है सील,1.5 से लेकर 5 लाख रुपए तक की हो रही है वसूली।

➡बांदा- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बांदा दौरा,संजय निषाद जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,विद्युत व्यवस्था पर भड़के मंत्री संजय निषाद,तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के दिए निर्देश,प्रदेश में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है- संजय निषाद।

➡फिरोजाबाद- उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का बयान,नमाज के दौरान हुई हिंसक घटना निंदनीय- उपाध्याय,सांप्रदायिक दंगा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई- उपाध्याय,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय- उपाध्याय। 

➡सीतापुर- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया शिलान्यास,अमृत सरोवर का कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास,पौधरोपण कर यात्री प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण,जल संकट से होगा अन्न संकट, सब लोग संचयन करें- शाही,हर गांव में बनेंगे दो-दो अमृत सरोवर- सूर्य प्रताप।

➡अमरोहा- सपा विधायक ने घर के बाहर की अतिक्रमण तुड़वाया,महबूब अली ने तुड़वा दिया आवास के बाहर अतिक्रमण,3 दिन पहले नगर पालिका ने दिया था नोटिस,नगर पालिका की सख्ती के बाद तोड़ा गया अतिक्रमण,अमरोहा के आजाद मार्ग पर है महबूब अली का आवास।

➡मुरादाबाद- जुम्मे की नमाज़ के बाद हुए हंगामे का मामला,फरार आरोपियों के घर चल सकता है बुलडोजर,,थाना मुगलपुरा पहुंचा कई थानों की पुलिस फोर्स,10 नामज़ाद सहित 90 लोगों के खिलाफ़ दर्ज है FIR,34 आरोपियों को पुलिस अब तक भेज चुकी है जेल,दो बुलडोजर भी पहुंचे थाना मुगलपुरा।

➡हरदोई- हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत,महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा,आरबी हॉस्पिटल में इलाज़ के दौरान हुई मौत,हॉस्पिटल पर गलत इलाज़ करने का लगाया आरोप,हॉस्पिटल में हंगामे में मौके से डॉक्टर हुए फ़रार,परिजनों ने हॉस्पिटल के विरुद्ध दी तहरीर।

➡फर्रुखाबाद- आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट,मारपीट में दोनो पक्षों से 7 लोग हुए घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,थाना राजेपुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का मामला।

➡बरेली- अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ने मासूम को रौंदा,ट्रैक्टर की चपेट में आने मासूम की दर्दनाक मौत,टैक्टर की चपेट में आने मृतक की बहन हुई घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शीशगढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का मामला।

➡आगरा- युवक ने नशे की हालत में मचाया उत्पात,पड़ोसी लोगों को ब्लेड मारकर किया लहूलुहान,युवक ने खुद को भी ब्लेड से किया घायल,पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा,शमशाबाद थाना के मोहल्ला टोला का मामला।

➡कन्नौज- डंपर ने ही ई-रिक्शा में मारी टक्कर,हादसे में महिला की दर्दनाक मौत,4 महिला गंभीर रूप से हुई घायल,पुलिस ने घायलों को कराया भर्ती,छिबरामऊ के सौरीख रोड का मामला। 

➡प्रतापगढ़- सई नदी में उतराता मिला अज्ञात युवती का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले,सांगीपुर थाना के घुईसरनाथ धाम का मामला।

➡मथुरा- चलती कार में अज्ञात कारणों से लगी आग,कार सवार लोगों ने कार से कूदकर बचाई जान,आग से 1 लाख नगदी, मोबाइल जलकर राख,राया थाना के राया कस्बे के समीप का मामला।

➡एटा- विवाहिता का फंदे पर लटकता मिला शव,विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत,परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप,ससुराल पक्ष के लोग घर से हुए फरार,रिज़ोर के मिर्जापुर सई गांव की घटना।

➡अम्बेडकरनगर- कुएं में लड़की की शव मिलने से इलाके में हड़कंप,पुलिस ने लड़की के शव को निकलवाया बाहर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अहिरौली थाना के मदनगड़ के जंगल की घटना।

➡मुजफ्फरनगर- करंट लगने से खेत में किसान की मौत,खेत में किसान की मौत पर हुआ हंगामा,ग्रामीणों ने बिजली घर पर दिया धरना,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,भोपा थाना के कादीपुर गांव का मामला।

➡रायबरेली- राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह का रायबरेली दौरा,राज्यमंत्री ने जगतपुर सीएचसी का किया निरीक्षण,व्यवस्थाओं को लेकर मरीजों, तीमारदारों से की बात,अव्यवस्था को लेकर सीएचसी प्रशासन लगाई फटकार।

➡कानपुर देहात- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,परिजनों ने बिना सूचना के किया अंतिम संस्कार,थाना बरौर क्षेत्र के हैदरपुर गांव का मामला।

➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से किसान की मौत,अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत,वाहन चालक वाहन लेकर मौके से हुआ फरार,अकबरपुर के गौरियापुर गांव के पास का मामला।

➡दिल्ली- राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष से बात करेगी BJP,जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को मिली जिम्मेदारी,NDA, UPA के घटक दलों से विचार विमर्श करेंगे,बीजेपी जल्द शुरू करेगी विचार-विमर्श की प्रक्रिया।

➡दिल्ली- जमाअत उलेमा ए हिन्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस,हम किसी भी हिंसा के पक्ष में नहीं-जमाअत,हमारा देश संविधान से चलता है-जमाअत,हम किसी का समर्थन नहीं करते-जमाअत,मुस्लिम युवक हिंसा में शामिल ना हो-जमाअत।
➡लखनऊ- महान दल ने छोड़ा साथ तो सपा ने छीनी फॉर्च्यूनर, दिवाली पर गिफ्ट दी फॉर्च्यूनर गाड़ी वापस ली, केशव देव मौर्य ने सपा का साथ छोड़ा है, गठबंधन तोड़ने के ऐलान के अगले ही दिन गाड़ी वापस ली, उदयवीर सिंह के माध्यम से वापस ली गाड़ी, मरम्मत करके कार पहुंचाने की बात तक नहीं मानी, पहले गिफ्ट दी थी, अब नेता से मंगवा ली, फॉर्च्यूनर कार सपा के सचिव के नाम पर थी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गिफ्ट की थी कार, MLC का टिकट न मिलने से नाराज हैं केशव देव, मेहनत नहीं देखी, विश्वास तोड़ा- केशव देव मौर्य.

➡लखनऊ- जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन का मामला, प्रदेश में अबतक 304 लोग गिरफ्तार हुए, अब तक 304 लोगों की गिरफ्तारी की गई, प्रयागराज में अब तक 91 लोग गिरफ्तार, सहारनपुर में अब तक 71 लोग गिरफ्तार, हाथरस में अब तक 51 लोग गिरफ्तार, अंबेडकरनगर में अब तक 34 गिरफ्तार, मुरादाबाद में अब तक 27 लोग अरेस्ट, फिरोजाबाद में अब तक 15 लोग अरेस्ट, अलीगढ़ में अब तक 6 लोग गिरफ्तार, 9 जिलों में अब तक 13 एफआईआर दर्ज.

➡लखनऊ- फिट इंडिया रन का लखनऊ में आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी, हज़रतगंज चौराहे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक रन, अनुराग ठाकुर ने जागरूकता बढ़ाने के लिए भाग लिया , युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई, बड़ी संख्या में युवाओं ने फिट इंडिया रन में हिस्सा लिया.

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन आज, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी बधाई, नरेंद्र तोमर जी को जन्मदिवस की बधाई-सीएम, 'उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है.'

➡फतेहपुर- फतेहपुर की डीएम अपूर्वा दुबे का नया कारनामा, अपनी गाय की देखभाल के लिए 7 डॉक्टरों की ड्यूटी लगवाई, सुबह-शाम 7 सरकारी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई, फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्सक ने आदेश जारी किया, डीएम की गाय की देखभाल करेगा डॉक्टरों का जत्था, हर डॉक्टर सुबह शाम अपनी रिपोर्ट भी सौंपेगा, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का बड़ा मामला, मुख्य पशु चिकित्सक का पत्र मीडिया में वायरल, 
डीएम अपूर्वा दुबे के पति कानपुर के डीएम हैं, IAS विशाख जी की पत्नी हैं अपूर्वा दुबे.

➡आगरा- विजिलेंस के रेडार पर पूर्व कुलपति अशोक मित्तल, अंबेडकर विवि के पूर्व VC के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू, पूर्व VC अशोक कुमार और कई प्रोफेसर जांच दायरे में, विवि में नियुक्तियों,परीक्षा और परिणाम संबंधी मामले, विजिलेंस ने अभिलेख,पत्रवलिया और नियमावलियां मांगी, कुलसचिव से 7 दिन में सभी जानकारियां भेजने को कहा, पूर्व कुलपति के कार्यकाल की सभी पत्रावलिया तलब की, नियुक्ति में गड़बड़ी,परीक्षा केंद्र बनाने समेत कई मामलों की होगी जांच.

➡ललितपुर- पानी के लिए खर्च किए 42 करोड़ फिर भी किल्लत, 42 करोड़ रुपए खर्च करने पर 2 दर्जन गांव प्यासे, सेरवांस गांव में शोपीस बनी पानी की टंकी, ग्राम बरी में टैंक में लगी मोटर वोल्टेज के अभाव में ध्वस्त, कुएं के सहारे गांव में पेयजल व्यवस्था, हैंडपम्प भी सूखे, 42 करोड़ की लागत से 2018 -19 में डाली गई थी पाइप लाइन, बांसी हर्षपुर पेयजल परियोजना का मामला.

➡कन्नौज- किशोरियों को फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला, लड़कियों की बिक्री करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, कानपुर के कल्याणपुर का है आरोपी युवक सलमान, किशोरियों से दुष्कर्म के बाद बेचने की कर रहा था तैयारी, गोली लगने से घायल आरोपी जिला अस्पताल में भर्ती, ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡गोंडा- फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी में फंसी चेयरमैन, अभद्र टिप्पणी करने पर चेयरमैन पर मुकदमा, गोंडा नपा चेयरमैन उजमा राशिद पर मुकदमा, मुकदमे में चेयरमैन समेत 7 लोग नामजद, एसपी के आदेश पर परसपुर थाने में मुकदमा, 3 दिन पहले फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट.

➡लखीमपुर- 15 दिन बाद भी गैंगस्टर को नहीं किया गिरफ्तार, गैंगस्टर पर फ्राड प्लाट कब्जा करने के दर्जनभर केस हैं, सरकारी भूमि, दुकानों का अवैध निर्माण भी कराया, सकील की गिरफ्तारी न होने से पुलिस पर उठे सवाल, थाना खीरी क्षेत्र का रहने वाला है गैंग लीडर.

➡ललितपुर- नशीला पदार्थ खिलाकर कर महिला से दुष्कर्म, पुलिस से शिकायत कर युवक पर लागए आरोप, पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज किया, एक माह में 2 दर्जन से अधिक रेप के मामले दर्ज, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र गांव का मामला.

➡ललितपुर- हैंडपम्प मरम्मत के नाम पर घोटाला, प्रधान ने सचिव के खिलाफ घोटाले की शिकायत की, 59,500 रुपये का किया फर्जी भुगतान, बीडीओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, तालबेहट क्षेत्र मुकटोरा ग्राम का मामला.

➡एटा- छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, फांसी के फंदे पर लटकते मिला शव, बुआ के घर आए छात्र की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मिरहची के नगला मोती के पास की घटना.

➡सुलतानपुर- गोमती नदी में डूबे युवक का शव बरामद, कल पिकनिक मनाने के दौरान नदी में डूबा था, गोताखोरों की मदद से पुलिस ने निकलवाया शव, नगर के करौंदिया साईं बाबा कुटी के पास डूबा था.

➡झांसी- मामूली विवाद में युवक ने काटा अपना गला, रेलवे स्टेशन पर भाई ने ब्लड से अपना गला काटा, हालत गंभीर होने पर झांसी में चल रहा उपचार, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के धायपुरा गांव का मामला.

➡पीलीभीत- गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का दौरा, समीक्षा बैठक के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण, मंत्री गन्ना किसानों के साथ करेंगे संवाद, पीलीभीत की गांधी सभागार पहुंचेंगे मंत्री.

➡गाजियाबाद- 11वीं मंजिल के फ्लैट में लगी भीषण आग, फ्लैट में लगी आग में 4 सदस्य फंसे, दमकल ने सभी को रेस्क्यू किया, इंदिरापुरम के कृष्णा आपरा सोसाइटी की घटना.

➡ललितपुर- राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह ने किया औचक निरीक्षण, कोतवाली तालबेहट और CHC का निरीक्षण किया, सीएचसी की खराब व्यवस्था पर लगाई फटकार, एक दिवसीय दौरे पर है राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह

➡नोएडा - राज्य वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे नोएडा, वाजिदपुर गौशाला का किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर अफसरों पर बरसे सुरेश खन्ना, कई गांवों का दौरा करेंगे सुरेश खन्ना, अफसरों के साथ विकास योजनाओं पर करेंगे बैठक

➡फतेहपुर- फतेहपुर की गौशालाओं में भूखी हैं गाय, लेकिन डीएम की गाय के लिए विशेष प्रबंध, स्पेशल भूसा और स्पेशल चारा आता है, 7 सरकारी डॉक्टर देखभाल कर रहे हैं, फतेहपुर डीएम की गाय का बड़ा जलवा, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का बड़ा मामला, पूरा पशु चिकित्सा विभाग डीएम की गाय की सेवा में, दिल्ली में हुआ स्टेडियम कांड इससे भी छोटा, दिल्ली में वॉक के लिए खिलाड़ियों को बाहर कराते थे IAS, फतेहपुर के डीएम ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़े, फतेहपुर के लोगों का कहना, 'डीएम बंगले में राजशाही', जनता के टैक्स की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग.

➡बांदा - राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर पहुंचे बांदा, साथ में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर रहे मौजूद, विशिष्ट मंडी में नवनिर्मित गोदामों का लोकार्पण, सांसद आरके पटेल,डीएम,सहित अधिकारी रहे मौजूद.

➡आगरा- आकाशीय बिजली गिरने से जवान हुआ शहीद, श्रीनगर में ड्यूटी पर तैनात भदरौली का जवान शहीद, जवान लोकेंद्र सिंह की ड्यूटी के दौरान हुई मौत, बिजली गिरने से जवान के साथ हुआ हादसा, पिनाहट के भदरौली का निवासी था शहीद जवान.

➡बाराबंकी - डीएम के नामपर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया, 9155975718 से साइबर फ्राड करने का मामला , जिलाधिकारी की प्रोफाइल फोटो पर लगाया गया, डीएम ने लोगों से सावधान रहने की अपील की, आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई हो रही-DM.

➡मिर्जापुर - जिले में प्रथम पाली की पीसीएस परीक्षा सम्पन्न, 24 केंद्रों पर 10636 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, एडीएम वित्त ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, सभी केंद्रों का चेक किया गया सीसीटीवी कैमरा .

➡आगरा- आगरा में दंगा नियंत्रण अभ्यास हुआ, आगरा की पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण अभ्यास, पुलिस को दंगा से निपटने के लिए कराया अभ्यास, आगरा के पुलिस अधिकारी रहे मौजूद.

➡कानपुर देहात - प्रेम प्रसंग में ग्रामीणों ने युवक की हत्या की, घर से लड़की को ले जा रहे युवक दौड़ाकर पीटा, ग्रामीणों की पिटाई के दौरान लड़के की हुई मौत, पुलिस ने 3 आरोपियों, लड़की को हिरासत में लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के हीकेपुर का मामला.

➡आगरा- आकाशीय बिजली गिरने से जवान हुआ शहीद, श्रीनगर में ड्यूटी पर तैनात भदरौली का जवान शहीद, जवान लोकेंद्र सिंह की ड्यूटी के दौरान हुई मौत, बिजली गिरने से जवान के साथ हुआ हादसा, पिनाहट के भदरौली का निवासी था शहीद जवान.

➡आगरा - बाइक से मवेशी को टक्कर लगने पर 2 पक्षों में विवाद , जमकर चले लाठी डंडे ,महिला सहित चार लोग घायल , पुलिस ने घायलो को कराया सीएचसी बाह में भर्ती , बाह तहसील के विक्रमपुर रोड पर हुयी मारपीट.

➡प्रयागराज- जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन का मामला, अटाला हिंसा के आरोपी के घर पहुंची पुलिस , मुख्य आरोपी जावेद अहमद के घर पहुंची पुलिस, भारी पुलिस बल जावेद के घर के बाहर मौजूद, मास्टरमाइंड के घर पर आज चलेगा बुलडोजर , बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगी PDA, करेली के जेके आशियाना मोहल्ले में जावेद का घर.

➡दिल्ली- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, हिंसा,प्रदर्शन पर बोले मंत्री दयाशंकर सिंह, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो रही-मंत्री, यूपी में कानून का राज है-दयाशंकर सिंह, अराजक तत्वों पर कार्रवाई होगी-दयाशंकर, बुलडोजर भी चलता रहेगा- दयाशंकर सिंह। 

➡️कैबिनेट मंत्री ए.के.शर्मा को स्वजातिय सगंठनो के प्रतिनिधियों नें रगं बिरंगें गुलदस्ते एवं प्रतीक चिन्ह  भेंट कर किया ब्रम्ह रत्न उपाधि से विभूषित ।
एटा : सामाजिक चेतना मंच एवं ब्रम्ह समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित के संयोजन में गत शनिवार की सांय पी.डब्लू.डी. निरीक्षण भवन पर  उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास श्री अरविन्द कुमार शर्मा से विभिन्न स्वजातिय सगंठनो के प्रतिनिधियों ने रगं बिरंगे गुलदस्ते भेंटकर प्रथम बार नगर आगमन पर भव्य अभिनन्दन किया  ! उक्त अवसर पर महर्षि कश्यप महासभा भारत के राष्ट्रिय संरक्षक राकेश कश्यप वरिष्ठ पत्रकार , भाजपा हिस्सेदारी मोर्चा के घटक दल मानव हित पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष क्रष्ण गोपाल सिहं कश्यप , गौमाता गौरक्षा मंच ( फाउडेंशन ) के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजू कश्यप ,गौमाता गौरक्षा मंच के राष्ट्रिय सगंठन सचिव डा. वीरेश कश्यप , समाजसेवी सी.पी.कश्यप ,चरन बिहारी कश्यप , राजवीर सिहं कश्यप ,राकेश वर्मा ,गुलजारीलाल कश्यप सहित ,ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष अरूण दीक्षित द्वारा श्री अरविन्द शर्मा को ब्रह्म रत्न उपाधि से विभूषित किया गया,इस अवसर पर सर्व कुवंर अमित राज दीक्षित, डा. दुर्गा शर्मा , प्रमोद कुमार मिश्रा , संत कुमार मिश्रा ,मनोज उपाध्याय , उमाशंकर शर्मा , रवि पचौरी ,विनय कौशल ,मुकेश भार्गव ,रमाकांत पाठक ,शिवा पान्डे ,रजनीश पाठक , हरिश चन्द दुबे के साथ ही बैश्य सगंठन से हरी बाबू गुप्ता , प्रमोद गुप्ता, साजन वार्ष्णेय, ह्रदेस वार्ष्णेय, वैभव लोहिया , क्षत्रिय समाज से विशन पाल चौहान,धीरेंद्र सोलंकी, सुनील चौहान, सतीश सोलंकी, रानू ठाकुर,अनूप चौहान,अनिल चौहान, के अलावाल कायस्थ समाज से सुभाष सक्सेना एड0 , समाज सेविका श्रीमती श्यामलता वेद,वैभव सक्सेना,अमित जौहरी,अनिल कुलश्रेष्ठ, धनगर महासभा से रामवीर सिहं धनगर ,राजवीर धनगर, विवेक धनगर, गिरंद धनगर, रामकुमार धनगर, प्रजापति समाज के ओम प्रकाश प्रजापति उमेश प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे !

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन