समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

25 जून 2022

➡️कोटा : उसे सपने में कोई आत्महत्या के लिए उकसाता था : लकड़ी ने कंडे से खुद ही चिता सजाकर उसमें लेट गई, सुबह परिजनों को मिला कंकाल ।
बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर मिली है। मामला क्षेत्र के ग्राम नेवरा का है। इस बारे में जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल, गांव में रहने वाली एक महिला ने खुद अपनी चिता सजाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने घर के पीछे पानी की टंकी में लकड़ी और कंडे से चिता बनाकर उसमें लेट गई और आत्मदाह कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, कोटा थाना क्षेत्र के नेवरा गांव में रहने वाली महिला ने घर के पीछे पानी की टंकी में लकड़ी और कंडे रखकर खुद के लिए चिता सजा ली। महिला ने पहले खुद के शरीर पर आग लगाई और फिर चिता पर लेट गई। संभवत: महिला जलते वक्त हिली-उुली तक नहीं होगी। तभी तो उसका कंकाल जस का तस चिता पर मिला। शुक्रवार की सुबह परिजनों को इस बात की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर सिम्स भेज दिया। यहां पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया गया है। महिला का नाम संतोषी साहू बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संतोषी को चार महीने से मानसिक समस्या थी। उसने परिजनों को बताया था कि सपने में तरह-तरह की आवाजें सुनाई देती थी। उसका कहना था कि कोई सपने में उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाता है। इसकी जानकारी होने पर स्वजन अलग-अलग जगहों पर झाड़-फूंक करा रहे थे। रात में महिला घर से निकलकर बाड़ी में गई थी। वहां जाकर पानी की खाली टंकी में लकड़ी, कंडे से चिता बना कर आग लगा ली। सुबह परिवार के लोग जब मवेशियों को बाहर निकालने के लिए जागे तो उन्होंने बाड़ी में जलती हुई आग और धुआं देखा। पीछे का दरवाजा बंद था। किसी तरह दरवाजा खोलकर वहां पहुंचे तो संतोषी की मौत हो चुकी थी। शव भी पूरी तरह से जल चुका था।


➡️भाजपा ने लोकतंत्र सैनानियों को किया सम्मानित।
कासगंज : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा ने जिला कार्यालय पर समारोह आयोजित कर लोकतंत्र सेनानियों को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
शनिवार को जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जनपद के लोकतंत्र सेनानियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लोकतंत्र सेनानी डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र एवं राजनीति के काले अध्याय आपातकाल के लिए देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास का सबसे काला अध्याय 1975 में आज ही के दिन कांग्रेस ने सत्ता मोह में रातों रात हर भारतीय के संवैधानिक अधिकारों को छीन आपातकाल थोपा और यातनाएं दीं। उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के महायज्ञ में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी लोकतंत्र सेनानियों को देशभक्त के रूप में नमन करने योग्य बताया। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी सुरेंद्र सिंह सोलंकी, चंद्रपाल गुप्ता, अतर सिंह, ज्ञानेश चंद्र, रविप्रकाश माहेश्वरी, इस्लाम अहमद फारूकी, हाजी जहूर हुसैन, राकेश कुमार, मिही लाल, चंद्रपाल सिंह, कोमल सिंह, दुर्ग पाल, यज्ञ पाल सिंह, सुशीला देवी, भुवनेंद्र कुमार गुप्ता, ज्ञान माहेश्वरी, प्रमोद जाजू को सम्मानित किया गया। मंचासीन सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, ब्लॉक प्रमुख यशवीर राजपूत, कृष्णा राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान शिव कुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, सीमा शाक्य, राजेंद्र बौहरे, रूपकिशोर कुशवाह, रामनिवास राजपूत, संचालक कृष्णकांत वशिष्ठ, डा. खूब सिंह, मिथलेश वर्मा, रविंद्र ब्रह्मचारी, सांत्वना पाराशर, अनीता उपाध्याय, नेहा चौहान, दिनकर राव चतुर्वेदी, केपी सिंह, श्योराज सिंह, संजय दुबे, मनोज चौहान, डीएस लोधी, प्रतीक माहेश्वरी, श्यामू यादव, हरी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

➡️बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जा रही लड़की बॉर्डर पर गिरफ्तार - MP की लड़की को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लड़के से प्यार हुआ, पासपोर्ट चुराकर भागी  ।                                                             
सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जा रही एक युवती को पंजाब पुलिस ने अटारी बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है। 24 साल की युवती का नाम फिजा खान है और वह मध्यप्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली है। युवती के पास पाकिस्तान जाने का वीजा भी था, लेकिन पाकिस्तान जाने से पहले ही उसके नाम का लुक आउट सर्कुलर जारी हो गया। कस्टम विभाग और बीएसएफ के अधिकारियों ने अटारी बॉर्डर पर युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। रीवा पुलिस युवती को वापस ले जाने के लिए अमृतसर पहुंच गई है।
युवती की कहानी 14 जून से शुरू होती, जब वह अपने घर से डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट लेकर भाग गई। उसके परिवार वालों ने रीवा कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करा दी। युवती का पासपोर्ट भी गायब था जिसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस के जरिए फिजा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करवा दिया, ताकि वह विदेश न भाग सके।
पाकिस्तानी युवक के प्रेम में फंसी फिजा
परिवार की तरफ से पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक मामला प्यार से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर फिजा को पाकिस्तानी युवक दिलशाद से प्यार हो गया। दिलशाद के कहने पर फिजा ने पासपोर्ट भी बनवा लिया। कई बार वह पाकिस्तान जाने की बात अपने परिवार से भी कह चुकी थी। इतना ही नहीं, दिलशाद के साथ मिलकर फिजा ने पाकिस्तान का वीजा भी जारी करवा लिया, लेकिन जब वह घर से भाग गई तो मामला परिवार की समझ में आया।
14 जून को परिवार ने लिखवाई शिकायत
परिवार को फिजा के विदेश भागने का शक पहले ही था। घर में फिजा का पासपोर्ट नहीं मिला तो परिवार वालों ने फिजा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करवा दिया। इसी दौरान जब फिजा पाकिस्तान जाने के लिए अटारी बॉर्डर पर पहुंची तो कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। साथ ही फिजा के पाकिस्तान जाने की सूचना पुलिस के साथ-साथ उसके परिवार को भी दी।
रीवा थाने से पुलिस पहुंची लेने
शनिवार सुबह रीवा की पुलिस अमृतसर रूरल पुलिस के अंतर्गत आने वाले घरिंडा थाने में पहुंच गई, जहां फिजा को रीवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसएचओ घरिंडा करमपाल सिंह ने बताया कि फिजा को रीवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब वे उसका ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के लिए एसडीएम-2 के पास जाएंगे, जहां से रिमांड हासिल करने के बाद वे फिजा को लेकर रीवा के लिए रवाना हो जाएंगे। फिजा रीवा में एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। उसने 2 महीने पहले पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद उसने पाकिस्तान का वीजा भी ले लिया।


➡लखनऊ- कई थानों के प्रभारी निरीक्षक बदले गए, अखिलेश कुमार मिश्रा हजरतगंज के प्रभारी निरीक्षक बने, श्याम बाबू शुक्ला गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त हुए, कुलदीप दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनलालगंज, धर्मपाल सिंह गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त हुए, देवेंद्र विक्रम सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पीजीआई, श्याम सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज बने। 


➡लखनऊ- LDA के चीफ इंजीनियर इंदु शेखर को हटाने का मामला, मंडलायुक्त आवास में रिनोवेशन के काम को लेकर हटाए गए, मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सवाल का नहीं दिया कोई जवाब, मुझे इस मामले में कोई सफाई नहीं देनी है- रंजन कुमार, रंजन कुमार से इंदु शेखर मामले में पूछा गया था सवाल। 


➡लखनऊ- राजधानी में युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या,दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की गई हत्या,युवक की हत्या कर बदमाश मौके से फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कैंट के निल्मथा में दिनदहाड़े हत्या की वारदात।


➡लखनऊ- AAP यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना बयान,आप नौजवानों के लिए सड़क पर उतरेगी-अवाना,संगठन को ज़मीनी तौर पर मज़बूत करेंगे-अवाना,अग्निपथ योजना नवजवानों के लिए अच्छी नहीं-अवाना,नौजवान पूरी जिंदगी देश सेवा करना चाहते हैं-अवाना।


➡लखनऊ- आज भारतीय जनता पार्टी मना रही काला दिवस,  मीसा एक्ट के तहत बंद लोगों को किया सम्मानित, जिला स्तर पर सम्मान कार्यक्रम कर रही भाजपा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में रहे मौजूद। 


➡कानपुर- कानपुर हिंसा में हयात को फंडिंग करने का मामला, बाबा बिरियानी के मालिक के कुनबे समेत 26 पर रिपोर्ट दर्ज, मंदिरों पर कब्जे को लेकर 26 लोगों पर 3 एफआईआर दर्ज, मुख्तार बाबा की मां और बेटे बेटी समेत 26 लोगों पर FIR, रामजानकी मंदिर,शिव मंदिर पर कब्जे को लेकर FIR, बजरिया थाना और चमन गंज थाने में दर्ज हुई FIR,  आबिद रहमान भी मंदिर का फर्जी हिबानामा करने में फंसा, पाकिस्तानी नागरिक आबिद रहमान से बैनामा कराया गया, मुख्तार बाबा की मां हाजरा बेगम के नाम पर बैनामा,  धोखाधड़ी करके मंदिर की जमीन अपने नाम पर कराई थी, मंदिर की जमीन पर ही खोली थी बाबा बिरियानी की दुकान। 


➡प्रयागराज- मायावती के समर्थन पर केशव मौर्य का बयान, द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिए जाने का किया स्वागत, द्रौपदी मुर्मू एक गरीब,आदिवासी परिवार से हैं-केशव, द्रौपदी मुर्मू ने देश,समाज की सेवा की है-केशव,  पीएम मोदी ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील की, सभी लोग राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार को समर्थन दें, देश में द्रौपदी मुर्मू को लेकर एक पॉजिटिव माहौल, आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव पर बोले, दोनों सीटों पर बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी-केशव, परिणाम भाजपा के खाते में ही आएगा-केशव।


➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, 25 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लगाई गई थी, आजादी के बाद लोकतंत्र के लिए यह काला दिन, लोगों की आजादी को कब्जे में करने का प्रयास था, बीजेपी इस दिन को आपातकाल दिवस मना रही, कांग्रेस पार्टी कभी-कभी लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन उनका क्या इतिहास रहा,उन्हें याद करना चाहिए, आज के दिन काला धब्बा लगाया गया- केशव मौर्य। 


➡पीलीभीत- पूर्व बीजेपी राज्यमंत्री रामशरण वर्मा धरने पर बैठे, रिक्शे पर बैठकर दुकाने बंद करने की अपील की थी, बीसलपुर से भाजपा विधायक के पिता हैं रामशरण वर्मा, पूर्व मंत्री ने कोयला डिपो को तत्काल हटाने की मांग की, तहसील परिसर में व्यापारियों के साथ पूर्व मंत्री का धरना, पीलीभीत की बीसलपुर तहसील परिसर का मामला। 


➡कन्नौज- समाधान दिवस की हकीकत जानने निकले DM-SP, तालग्राम थाने अचानक पहुंचे दोनों अधिकारी, डीएम-एसपी को देख थाने में मचा हड़कम्प, आनन-फानन में थानेदार ने व्यवस्था को संभाला, डीएम ने खुद सुनी कई फरियादियों की समस्याएं, 24 घण्टे में हो समस्याओं का निदान- एसपी, शिकायतों पर अफसरों ने शुरू किया निरीक्षण। 


➡कानपुर देहात- भट्ठा मजदूरों को 1 महीने से नहीं मिली मजदूरी,  मजदूरी न मिलने पर एसडीएम से की शिकायत, धरना प्रदर्शन कर SDM से की मजदूरी की मांग, SDM ने मजदूरी दिलाने का दिया आश्वासन, गांव बिरमा के शिवा ब्रिक फील्ड के हैं मजदूर,  भोगनीपुर तहसील क्षेत्र का मामला। 


➡कानपुर- दबंगों ने मुस्लिम बीजेपी पदाधिकारी को जमकर पीटा,मुस्लिम होकर बीजेपी पार्टी से जुड़ने पर की पिटाई,BJP अल्पसंख्यक मोर्चा छावनी मंडल कोषाध्यक्ष है पीड़ित,पिटाई के बाद दाढ़ी काटने की दी धमकी-मलिक फैसल,साथी मुस्लिम पदाधिकारी को भी पीटने का आरोप लगाया,रेल बाजार थाने में आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई।


➡मथुरा- तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोर हुए गिरफ्तार, चोरों से नगदी, सोने चांदी साहित अन्य माल बरामद,  अलीगढ के हैं चोर मुख्तार,संजय और प्रदीप जाटव, किराए के मकान में रहकर चोरी को देते थे अंजाम, चोरी की वारदात कर मकान कर दिया करते थे खालीज, मुनापार पुलिस ने गल्ला मंडी के पास से किए गिरफ्तार।


➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, रामायण डीक्लासीफाइड पुस्तक का किया विमोचन, महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति पर दिया बयान, अपना घर नहीं संभाल पाई शिवसेना- सुरेश कुमार,  अपनी ही सरकार में अपमानित थे विधायक- सुरेश, कई राज्यों में बीजेपी की सरकार- वित्त मंत्री सुरेश, यूपी के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का- सुरेश। 


➡इटावा-  तकनीकी खराबी से आग का गोला बनी स्लीपर बस, बस में सवार 120 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, स्लीपर बस में AC में शॉट सर्किट होने से लगी आग, पुलिस और यूपीडा की टीम ने आग पर पाया काबू, इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा।


बरेली- महिला कांस्टेबल ने वीडियो बनाकर किया वायरल,सुनवाई नहीं होने पर वीडियो बनाकर किया वायरल,रो-रो कर सुनाई पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की करतूत,आला अधिकारियों ने भी नही लिया मामले का संज्ञान,महिला सिपाही को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर,सिपाही रूप देवी ने मुख्यमंत्री से भी की शिकायत,नवाबगंज में तैनात महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल।


➡एटा- बिजली की चेकिंग के दौरान विजिलेंस टीम से हाथापाई, विद्युत कर्मियों से हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल, हाथापाई करने वालों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज, चेकिंग के समय लाइन काटने के दौरान विवाद, नगर के शांति नगर का बताया जा रहा मामला। 


➡चंदौली- अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकराई,बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती,इलाज के दौरान एक की मौत, एक वाराणसी रेफर,चकिया थाना क्षेत्र के हाजीपुर के समीप की घटना।


➡रायबरेली- शादी का झांसा देकर रेप का मामला, अल्पसंख्यक अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा पर आरोप, शादी का झांसा देकर 5 सालों तक रेप का आरोप, केस दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं, नाराज पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।


➡बरेली- वीडियो कॉल कर प्रेमिका का चेहरा देखने की जिद,चेहरा ना दिखाने पर प्रेमी ने आत्महत्या की दी धमकी,प्रेमिका ने अपने प्रेमी को 40 बार किया फोन,डरकर प्रेमिका ने जहर खाकर की आत्महत्या,पिता ने प्रेमी के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज,थाना इज्जतनगर क्षेत्र की घटना।


➡बांदा- अनाथ बहने पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय, लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही छोटी बहन, जिलाधिकारी से लगाई मदद की गुहार, पैसे के अभाव में नहीं करा पा रही इलाज, डीएम ने तुरंत लिया मामले का संज्ञान, इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल।


➡फर्रुखाबाद- युवक को थर्ड डिग्री देने से मौत मामला, पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का लगा आरोप, परिजनों को धमकाकर जबरन हस्ताक्षर कराया, शव को जबरन पुलिस अपने साथ ले गई-परिजन, थाना मेरापुर क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव का मामला।  


➡पीलीभीत- घर में घुसकर मारपीट का मामला, गर्भवती महिला सहित 4 लोग हुए थे लहूलुहान, खबर दिखाने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, सुनगढ़ी इलाके के चिडियादाह गांव का मामला। 


➡सीतापुर- महिला अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप, एनआईसी के डॉक्टर ने मरा हुआ बच्चा दिया,  CMS ने बात करने से मना करने का आरोप, एनआईसी के बाहर परिजनों ने काटा हंगामा। 


➡रायबरेली-  मंदिर में पूजा करने आई युवती अचानक लापता, परिजनों ने नदी में डूबने की जताई आशंका,  गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश जारी,  क्षेत्राधिकारी के साथ-साथ पुलिस प्रशासन मौजूद, हरचंदपुर के आस्तिक मंदिर निकट नदी का मामला। 


➡बांदा- प्रधानमंत्री के संभावित दौरे का मामला, बुदेलखंड का उद्घाटन कर सकतें हैं पीएम मोदी, ACS होम अवनीश अवस्थी पहुंचे बांदा, ACS होम ने एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण,  अधिकारियों के साथ बैठककर दिशा निर्देश दिए। 


➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिली घायल युवती, युवती से रेप के प्रयास में जताई जा रही आशंका, युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, गोरखपुर निवासी बताई जा रही है घायल युवती, चोंपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड की घटना। 


➡रामपुर- रामपुर में हर बूथ में कमल जीत रहा है -घनश्याम, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ने लड़ाया चुनाव -घनश्याम, रोज नहीं बदला जाता इतिहास, कल बदला जाएगा-घनश्याम, योगी मोदी को समर्पित रामपुर का कमल -घनश्याम लोधी।


➡जौनपुर- ईंट लदी ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, हादसे में एक युवती बुरी तरह से हुई घायल, पुलिस ने ट्रैक्टर और शव को कब्जे में लिया, सिटी कोतवाली के कृषि भवन के सामने की घटना। 


➡आगरा- 3 सालों से बंद पड़ा सरकारी स्कूल, शिक्षा से वंचित हैं गांव के सैकड़ों बच्चे, स्कूल में शिक्षकों की तैनाती तक नहीं हुई, बच्चे हाथ में पोस्टर लेकर SDM ऑफिस पहुंचे, बाह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनिया पुरा का मामला। 


➡उन्नाव- तीसरा सेन्ट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवॉर्ड आयोजित, चर्म निर्यात परिषद ने आयोजित किया, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली इकाइयों को अवार्ड, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने इकाइयों को दिया अवार्ड, बंथर स्थित केएलसी काम्प्लेक्स में किया सम्मानित।


➡मथुरा- चौकी इंचार्ज की दबंगई की सीसीटीवी में कैद, दारोगा विजय कुमार युवक को घसीटते हुए कैद, दारोगा व सिपाही का वीडियो हो रहा वायरल अभद्रता व गाली-गलौज करने का आरोप, पीड़ितों ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत,  भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज है विजय कुमार।


➡नोएडा- महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की, पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, बच्ची को पुलिस कस्टडी में लेने से नाराज़ थी, पेट्रोल डालकर कर थाने में भागती रही महिला, हरियाणा पुलिस बच्चे को लेने आई थी बिसरख, बिसरख थाने में आत्मदाह की कोशिश से हड़कंप।  


➡चन्दौली- अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार, कार में छिपाकर शराब ले जा रहे थे बिहार, शराब की कीमत 2 लाख 32 हजार 8 सौ रुपये, तस्कर विवेक मोहनियां कैमुर बिहार का है निवासी, सैयदराजा थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया गिरफ्तार। 


➡हरदोई- आग लगने से धूं-धूं कर जला ट्रांसफार्मर, पास में रखे  पान के खोखे भी जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, सूचना पर भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी, पिहानी कोतवाली के पिहानी चौकी का मामला।


➡ललितपुर- दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,पत्नी कैंसर तो पति इलाज से हो गया था परेशान,बिजरौठा-दौलता स्टेशन के बीच मिले दोनों शव,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,तालबेहट के बिजरौठा बोलाई गांव थे मृतक निवासी।


➡हापुड़- बर्तन व्यापारी के घर व फैक्ट्री पर छापेमारी,जीएसटी चोरी के मामले में छापेमारी,अजय मैटल कम्पनी में एसआईबी कर रही जांच,व्यापारी ने अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,नगर कोतवाली के मेरठ रोड का मामला।


➡बागपत- बड़े भाई को चाकू मारकर किया घायल, पैसे के विवाद में छोटे भाई ने किया हमला, इलाज के दौरान हुई घायल भाई की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बागपत कोतवाली के टटीरी गांव का मामला।


➡कानपुर- 4 दिन से लापता युवक का मिला शव,  गांव के ही एक घर में मिला शव, हत्या के बाद शव की पहचान छिपाई गई, बिल्हौर थानाक्षेत्र के देवहा गांव की घटना।


➡फतेहपुर- सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी, अग्निपथ योजना से मानसिक तानाव में था युवक, सेना भर्ती की शारीरिक परीक्षा दे चुका था युवक, कल्याणपुर थाने के हरदौलपुर गांव की घटना। 


➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, सीएचसी में उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भोगनीपुर क्षेत्र के हलधरपुर के पास का मामला। 


➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में 8 वर्षीय मासूम की मौत, खेलते समय गमछे का फंदा कसने से मौत-परिजन, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, बबेरू कोतवाली के गायत्री नगर का मामला। 


➡हापुड़- जंगल में मिला 30 वर्षीय युवक का शव,  हत्याकर शव जंगल मे फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नगर कोतवाली के गोयणा का मामला। 


➡जौनपुर- सिलेंडर ब्लास्ट में परिवार की 3 लोगों की मौत, 2 अन्य की हालत गम्भीर, चल रहा इलाज, महराजगंज क्षेत्र के ग्राम केवटली की घटना।


➡दिल्ली- बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव का बयान, कांग्रेस ने पीएम को बदनाम करने की कोशिश की- हरनाथ, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सब स्पष्ट हो गया- हरनाथ, सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य की विजय है – हरनाथ, कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए– हरनाथ।


➡दिल्ली- महाराष्ट्र का सियासी घमासान चुनाव आयोग पहुंचा, एकनाथ शिंदे ग्रुप के खिलाफ आपत्ति जताई, उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग में जताई आपत्ति, शिंदे गुट 'बालासाहब'का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकता, शिंदे गुट 'शिवसेना' का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकता, शिवसेना (बाला साहब) नाम की पार्टी बनाने की आशंका। 


➡दिल्ली- गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों की बैठक शुरू, शिवसेना के 38 बागी और 10 निर्दलीय विधायक मौजूद, बैठक के बाद एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। 


➡मुंबई- शिवसेना बागी एकनाथ शिंदे गुट को बड़ा झटका,एकनाथ शिंदे गुट का अविश्वास प्रस्ताव खारिज,डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज,शिंदे गुट ने प्रस्ताव एक गुमनाम मेल आईडी से भेजा था,

सूत्रों के अनुसार 33 बागी विधायकों ने हस्ताक्षर किए थे,अविश्वास प्रस्ताव का मामला सुप्रीम कोर्ट जा सकता है।


➡मुंबई- शिवसेना के बागी MLA दीपक केसरकर का बयान, एकनाथ शिंदे जल्दी ही नई पार्टी बना सकते हैं- केसरकर, शिंदे बाला साहेब के नाम पर नई पार्टी बना सकते हैं- केसरकर, पार्टी का नाम शिवसेना (बाला साहेब) हो सकता है- केसरकर, 4 बजे एकनाथ शिंदे गुट की गुवाहाटी में बड़ी प्रेसवार्ता, एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा कर सकते हैं।


➡मुंबई- मुंबई में धारा 144 लागू की गई, 10 जुलाई तक मुंबई में धारा 144 लागू की गई, एकनाथ शिंदे के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई, बागी विधायकों के आवास,कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ी, आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर लगाने पर रोक, सभी सांसदों, विधायकों के आवास की सुरक्षा बढ़ी, सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की विशेष नजर। 


➡मुंबई- शिवसेना नेता संजय राउत का बयान, मेरी बागी विधायकों से बात हुई- संजय राउत, कल रात विधायकों से फोन पर बात की- संजय राउत, शिवसैनिक भड़के तो आग लग जाएगी- संजय राउत, विधायकों के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई- संजय राउत, एकनाथ शिंदे के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई- संजय राउत।


➡मुंबई- बागी विधायकों को नोटिस जारी करने की तैयारी, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नोटिस जारी कर सकते हैं, शिवसेना ने 16 विधायकों की योग्यता खत्म करने की मांग की, जल्द ही विधायकों को नोटिस भेजा जा सकता है।


➡मुंबई- शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, उद्धव ठाकरे,आदित्य ठाकरे बैठक में मौजूद, शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में शामिल, शिवसेना पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे उद्धव।   


➡मुंबई- मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया, राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा, सभी पुलिस थानों को अलर्ट जारी किया गया, पुलिस अफसर राजनीतिक कार्यालयों का दौरा करेंगे।


➡मुंबई- शिवसेना के बागी MLA के ऑफिस में तोड़फोड़, तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई, पुणे पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया, नेताओं के कार्यालयों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट।


➡असम- पुलिस ने शिवसेना के पदाधिकारी को हिरासत में लिया, एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचा पदाधिकारी हिरासत में, अचानक गुवाहाटी में होटल रेडिसन ब्लू पहुंचा पदाधिकारी, पदाधिकारी ने खुद को असम शिवसेना का अध्यक्ष बताया। 


➡रुड़की- लिफ्ट मांगने पर मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप, महिला बच्ची के साथ रुड़की के लिए निकली थी, कार सवारों से महिला ने मांगी थी लिफ्ट, मासूम बच्ची की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, उत्तराखंड के रुड़की कलियर मार्ग का मामला।


➡देहरादून- वन मंत्री सुबोध उनियाल से प्रीतम सिंह की मुलाकात, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं प्रीतम सिंह, सुबोध उनियाल के आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात, क्षेत्र की समस्या को लेकर दोनों नेताओं में हुई चर्चा। 


➡रुद्रपुर- सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे रुद्रपुर, जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करेंगे CM धामी, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और विधायक मौजूद। 


➡लखनऊ -सीएम योगी ने डिजिटली प्रमाण पत्र दिया, 11 लाख लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र मिला, 1975 में संविधान का गला घोंटा गया– सीएम, लोकतंत्र सेनानियों को नमन करता हूं– सीएम, आवासीय पट्टा के जरिए लोन लेना आसान- CM, स्वामित्व योजना के तहत प्रमाण पत्र बन रहे- CM, यूपी में 34 लाख लोगों के पास आवासीय पट्टा- CM, डबल इंजन सरकार ने समस्या खत्म की– सीएम, जमीन विवाद के मामलों में कमी आएगी- सीएम, यह भारतीय लोकतंत्र की महत्वपूर्ण घटना है- CM, 2023 तक सभी ग्रामीणों को प्रमाण पत्र मिलेगा-CM, पीएम ने आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा था- CM, भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया– सीएम। 


➡लखनऊ- विज्ञान भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन, CM योगी ने राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया, अधिवेशन में आए लोगों का अभिनंदन– सीएम, विज्ञान भारती का 5वां राष्ट्रीय अधिवेशन- सीएम, RSS देशहित में काम करती है– सीएम योगी, किसी भी नए ज्ञान को हम विज्ञान मान लेते हैं- CM, डॉ हेडगेवार खुद एक वैज्ञानिक थे– सीएम योगी, ज्ञान कहीं से भी मिले ले लेना चाहिए– सीएम योगी।


➡लखनऊ- क्रिश्चियन कॉलेज के ईशान वर्मा ने किया नाम रोशन, राष्ट्रीय बोविनम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, पंजाब के जालंधर में प्रतियोगिता में जीता 2 गोल्ड मेडल।  


➡आगरा- आगरा में ब्लॉगर हत्याकांड का मामला, मुख्यारोपी आकाश, कुसुमा को भेजा जेल, अनवार और चेतन की पुलिस को है तलाश, लिव इन पार्टनर विपुल के स्कूल की टीचर थी रितिका, ननिहाल में रहते आकाश के संपर्क में आई थी रितिका, परिवार की मर्ज़ी से किया था आकाश से प्रेम विवाह, आकाश ने ही रच डाली रितिका के हत्याकांड की साजिश, साल 2018 में विपुल के संपर्क में आई थी रितिका, ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला। 


➡फर्रुखाबाद- पुलिस ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस देर रात गांव में दबिश देने पहुंची, घर के बाहर सो रहे युवक को बेरहमी से पीटा, पिटाई से युवक ने घटनास्थल पर तोड़ा दम, ग्रामीणों को बेवजह परेशान करने का भी आरोप, परिजन व ग्रामीण युवक का नहीं उठने दे रहे शव, पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज की कर रहे मांग, थाना मेरापुर क्षेत्र के ब्रम्हपुरी गांव का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा- यमुना अथॉरिटी ने जारी किया नोटिस, 15 बिल्डर 13 अन्य आवंटियों को नोटिस जारी, कोर्ट के आदेश पर आवंटियों से लिया जाएगा पैसा, आवंटियों से 2200 करोड़ की वसूली के लिए नोटिस जारी,  15 बिल्डरों से 1600 करोड़,13 आवंटियों से 600 करोड़ की वसूली।


➡मुजफ्फरनगर- किसान संगठन के लोगों पर पुलिस का कसा शिकंजा, किसान संगठन की आड़ में केस खत्म करने की थी मांग, पुलिस ने 5 लोगों को किया उनकी गाड़ियों के साथ पकड़ा, पकड़े गए 5 अभियुक्तों पर 18 से ज्यादा संगीन मुकदमे, किसान संगठन की आड़ में अपराधिक काम करते थे आरोपी, पुलिस ने तीन हूटर और 3 बड़ी गाड़ियों को किया सीज, मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी थाना पुलिस ने की कार्रवाई। 


➡एटा- युवती के चेहरे पर किया एसिड अटैक से हमला, छोटी बहन के साथ घर आ रही थी युवती, शोहदों ने छोटी बहन का अपहरण का किया था प्रयास, बड़ी बहन ने बचाने का प्रयास किया तो फेंका एसिड, युवती की गंभीर हालत, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, थाना कोतवाली नगर के शांति नगर की घटना।


➡जालौन- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कार्य हुआ पूरा, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी पहुंचे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे, प्रमुख कार्यकारी अधिकारी यूपीडा साथ में मौजूद, 3 जुलाई को पीएम मोदी का संभावित है कार्यक्रम, उद्घाटन के बाद आम जनता के लिए खोला जाएगा। 


➡गाजियाबाद- खराब कटहल देने पर सब्जी देने वाले की हत्या, सब्जी विक्रेता अनिल कुमार की पीट-पीटकर हत्या, कुख्यात अपराधी संजय त्यागी कटहल खरीदने गया था, कटहल सड़ा निकला तो सब्जी विक्रेता को मार डाला, कुख्यात अपराधी संजय त्यागी अबतक फरार है, यूपी के गाजियाबाद में हैरान कर देने वाली घटना। 


➡आगरा- पीडब्लूडी के रिकॉर्ड रूम में लगी भीषण आग, आग लगने से रिकॉर्ड रूम रखे जरूरी कागजात राख, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू, दशकों पुराने रिकॉर्ड जलने से मची अफरा-तफरी, आग लगने का बड़ा कारण कर्मियों की लापरवाही, कई बड़े भूखंडों से संबंधित पुराने कागजात हुए खाक, निर्माण खण्ड ताज टेप्रोजियम 1 रूम रिकॉर्ड का मामला। 


➡सुल्तानपुर- कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान, महाराष्ट्र मामले पर बोले बृजभूषण सिंह, शिवसेना का नेचुरल गठबंधन बीजेपी थी- बृजभूषण, चुनाव के बाद उन्होंने तोड़ा गठबंधन- बृजभूषण, अग्निवीर योजना के समर्थन में भी बोले बृजभूषण। 


➡सीतापुर- पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल, जवाबी कार्रवाई में लुटेरों के पैर में लगी गोली, हरदोई से आकर सीतापुर में की थी लूट, मिश्रिख पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़। 


➡बरेली- कोटेदारों ने राशन न उठाने की दी धमकी, भुगतान न होने पर राशन न उठाने की धमकी, 5 दिन में मांग पूरी करने का दिया ज्ञापन, कोटेदार ने जल्द भुगतान करने की मांग की, जिला पूर्ति कार्यालय पर कोटेदारों ने दिया ज्ञापन। 


➡महराजगंज- अवैध खाद को कृषि विभाग ने पकड़ा, डीएम के आदेश पर भी नहीं दर्ज हुआ केस, कृषि विभाग के कर्मियों ने की S.P से सिफारिश, एसपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ केस, निचलौल थाना के भारत-नेपाल सीमा का मामला। 


➡गोंडा- नाबालिग बच्ची से छेड़खानी का मामला, छेड़खानी के अभियुक्तओं ने बंद किया रास्ता, पीड़ित परिवार के घर का रास्ता बंद किया, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस, कौड़िया थाने के एक गांव का पूरा मामला। 


➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना देवराहट क्षेत्र के गांव सुजौर का मामला। 


➡बदायूं- पत्नी की गला रेतकर पति ने की हत्या, पत्नी की हत्या कर आरोपी पति फरार हुआ, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मूसाझाग क्षेत्र के बलिया नगला का मामला। 


➡गाजियाबाद- अवैध चल रहे हुक्का बार पर पुलिस का छापा,  रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने मामले में 19 लोगों को किया गिरफ्तार, इंदिरापुरम क्षेत्र के अभय खंड का मामला।


➡फिरोजाबाद- मजदूरों को गाली गलौज धमकाने का मामला, मजदूरी मांगने पर धमकी देने का मामला, दबंग ठेकेदार मोहम्मद अरशद पर केस दर्ज, थाना रसूलपुर में मामले में केस दर्ज हुआ। 


➡चित्रकूट- बालू से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा, खलासी की मौके पर हुई मौत, राजापुर के बरुआ मोड़ के पास की घटना।


➡कानपुर देहात- ट्रक की टक्कर से वैन सवार ग्रामीण की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली अकबरपुर के गांव कृपालपुर का मामला। 


➡आगरा- ताजमहल मे बंदरों का आतंक, रोज पर्यटकों पर कर रहे हमला, नगर निगम एएसआई नहीं कर रहा उपाय, बंदर ने किया 1 बच्चे पर हमला, देशी-विदेशी पर्यटकों में भय का माहौल।


➡बिजनौर- डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत,  दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल,  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  नजीबाबाद के मालगोदाम फ्लाई ओवर का मामला। 


➡हमीरपुर- नेशनल हाईवे-34 को फोर लेन करने की मांग तेज, 9 लोगों की मौत के बाद लोगों ने खोला मोर्चा, जिले भर में चलाया जाएगा मांग का अभियान, मौदहा तहसील में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। 


➡सुल्तानपुर- चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 युवक घायल, 1 गंभीर, घायलों को इलाज के लिये भेजा अस्पताल, बंधुआ कला के इस्लामगंज के पास की घटना। 


➡प्रयागराज- दारोगा अतुल सिंह की संदिग्ध मौत, नवाबगंज थाने में तैनात थे अतुल सिंह, आवास के बाथरूम में मिला शव, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, 2015 बैच के दरोगा हैं मृतक अतुल सिंह। 


➡महोबा- घर के बाहर कचरा फेंकने को लेकर मारपीट, 3 दबंगों ने बुजुर्ग से की मारपीट, मारपीट का मामला कैमरे में कैद, पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस से की शिकायत, शहर कोतवाली के कांशीराम कॉलोनी की घटना।


➡गाजियाबाद- परचून की दुकान में लगी भीषण आग, आग से 2 बच्चों समेत 6 लोग झुलसे, सिलेंडर में आग लगने से हुआ हादसा, दमकल ने आग पर पाया काबू, साहिबाबाद के संगम विहार की घटना। 


➡नोएडा- जिले में पुलिस ने शराबियों के लिए चलाया अभियान, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई, अलग-अलग थाना इलाके से 796 लोग गिरफ्तार हुए, नोएडा ग्रेटर नोएडा में चलाया गया अभियान। 


➡बदायूं- रोडवेज पर मिले 3 मासूम भाई-बहन, बाल गृह में शिफ्ट किए गए तीनों, मां-बाप का नहीं लग रहा पता, चाइल्ड लाइन को सौंपे गए बच्चे, थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का मामला। 


➡हरदोई- गर्मी के मौसम में शारदा नहर में नहा रहे बच्चे, पुल से छलांग लगाकर खतरों से खेल रहे बच्चे, विभाग के अधिकारियों ने नहीं लगाया चेतावनी बोर्ड, हरदोई के पिहानी क्षेत्र की शारदा नहर का मामला।


➡सोनभद्र- पति ने विवाद में पत्नी को जमकर पीटा, बुखार से पीड़ित पत्नी ने नहीं बनाया था खाना, घायल पत्नी को जिला अस्पताल रेफर किया, चोपन थाना क्षेत्र के सलखन की घटना।


➡बदायूं- डीसीएम ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, बाइक सवार बेटी सहित मां की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सहसवान के कछला मार्ग स्थित, कोल्ड स्टोर के पास की घटना।


➡कौशाम्बी- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सराय अकिल के बेनी राम कटरा का मामला।


➡आगरा- पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मजदूरी का कार्य करता था युवक, शमशाबाद के लखुरानी गांव का मामला।


➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह का बयान, गुजरात दंगों पर अमित शाह ने कहा, दंगे को राजनीतिक चश्मे से देखा गया– अमित शाह, सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोप खारिज कर दिए- अमित शाह, मोदी जी ने कई साल आरोपों को झेला है- अमित शाह, मैंने बहुत करीब से मोदी जी को देखा है- अमित शाह, मोदी जी जैसे नेता पर गलत आरोप लगाए गए- शाह, पीएम मोदी ने सारे आरोप चुपचाप सहे– अमित शाह, पीएम मोदी ने हमेशा कानून का साथ दिया- अमित शाह, मोदी पर आरोप लगाने वाले माफी मांगे– अमित शाह, विपक्ष, NGO ने मिलकर साजिशन आरोप लगाए- शाह, लगाए गए सभी आरोप सियासत से प्रेरित थे– शाह, दंगे से कोई इनकार नहीं कर रहा है– अमित शाह, सरकार ने दंगा रोकने की कोशिश की थी- अमित शाह, NGO की मांग पर एसआईटी का गठन किया था- शाह, सीएम ने दंगा रोकने की कोशिश की थी- अमित शाह, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने सब साफ कर दिया है– शाह, हम कभी मीडिया के काम में दखल नहीं करते- अमित शाह, सेना को बुलाने में हमने कोई देरी नहीं की थी- अमित शाह, दिल्ली में सेना रहते भी सिख दंगे हो गए थे- अमित शाह, कोर्ट ने SIT बनाई,अफसरों का चयन किया– अमित शाह, हमें कभी एसआईटी से कोई दिक्कत नहीं थी- अमित शाह, एसआईटी का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया था- अमित शाह, अब आरोप लगाने वालों से सवाल होना चाहिए- अमित शाह, सुप्रीम कोर्ट कहती है कि झूठा टैग लगाया गया- अमित शाह, एसआईटी पर हमारा कोई प्रभाव नहीं था– अमित शाह, पीएम मोदी ने धैर्य के साथ लड़ाई लड़ी– अमित शाह, पीएम मोदी ने हमेशा संविधान का मान रखा- अमित शाह, बीजेपी पर लगा धब्बा धुल गया– अमित शाह, दंगे रोकने के लिए हर कदम उठाए गए थे- अमित शाह, UPA सरकार ने एनजीओ की मदद की थी– अमित शाह, विदेश अखबारों में PM के खिलाफ लेख लिखाए गए थे- शाह, पीएम मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाया गया था– शाह, पीएम मोदी ने 18-19 साल लंबी लड़ाई लड़ी– अमित शाह, 60 लोगों को जलाने के बाद गुजरात में गुस्सा था- अमित शाह, गोधरा ट्रेन जलाने की वजह से दंगे हुए थे– अमित शाह, मोदी जी से पूछताछ हुई, हमने कोई प्रदर्शन नहीं किया-शाह, हम लोगों ने हमेशा पूछताछ में सहयोग दिया- अमित शाह, PM मोदी SIT के सामने नाटक करते नहीं गए थे- अमित शाह। 


➡दिल्ली- कल BJP किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक, वृंदावन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर बैठक करेंगे, राष्ट्रीय पदाधिकारी,प्रदेश प्रभारी/सह प्रभारियों को बुलाया, राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ संगठन की समीक्षा करेंगे।  


➡दिल्ली- बागी कैंप के नेता एकनाथ शिंदे ने बैठक बुलाई, शिवसेना के बागी विधायकों की असम में अहम बैठक, गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में 2 बजे अहम बैठक, बैठक में विधायक आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। 


➡अल्मोड़ा - सड़क किनारे अवैध रूप से डाली जा रही मिट्टी, प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध रूप से डाली जा रही मिट्टी, मिट्टी पड़ने से सड़क दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ा, पुलिस को कार्रवाई के लिए सतर्क किया गया-SDM सदर, मिट्टी डालते मिलने पर कार्रवाई की होगी-एसडीएम सदर। 


➡देहरादून- उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश 28 जून को लेंगे शपथ, जस्टिस विपिन सांघी 28 जून को लेंगे शपथ, राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह, 28 जून को शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह। 


➡देहरादून- राजधानी देहरादून में गर्मी का कहर जारी, देहरादून में तापमान 37 डिग्री तक पहुंचा, 28 जून तक मानसून आने की उम्मीद, अगले 48 घंटे में पहाड़ इलाके में हो सकती है बारिश।


➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा एलान, NDA की उम्मीदवार का समर्थन करने का एलान किया, द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन करेगी BSP, बसपा देश की प्रमुख पार्टी है – मायावती, बीएसपी की कथनी और करनी में अंतर नहीं- माया, BSP दलितों और गरीबों की पार्टी है – मायावती, BSP निडर होकर फैसला लेने वाली पार्टी – मायावती, बीएसपी किसी की पिछलग्गू पार्टी नहीं है- मायावती, बीजेपी हमेशा साजिश करती है- मायावती, हमारी पार्टी जुमलेबाजी नहीं करती है- मायावती, हम बाबा साहेब की राह पर चलते हैं – मायावती, कांग्रेस-BJP बाबा साहेब की राह पर नहीं- मायावती, BSP को नीचा दिखाने का काम करते हैं – मायावती, राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया से हमें दूर रखा- मायावती, बंगाल CM ने बैठक में कुछ पार्टियों को बुलाया- माया, राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष ने हमें अलग थलग किया- माया, शरद पवार की बैठक में भी हमें नहीं बुलाया – मायावती, विपक्ष की जातिवादी सोच दिख रही है – मायावती, चुनाव में BJP सर्वसम्मति का दिखावा कर रही है- माया, BSP अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है – मायावती, आदिवासी समाज की महिला को हमारा समर्थन- माया। 


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले,विपिन कुमार मिश्रा डीआईजी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा,एसके भगत आईजी भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय,राकेश प्रकाश सिंह डीआईजी मिर्जापुर बनाए गए,घुले सुशील चंद्रभान एसपी सीतापुर बनाए गए,अविनाश पांडेय एसपी मऊ बनाए गए,आरके भारद्वाज डीआईजी बस्ती बनाए गए,मोदक राजेश डी.राव आईजी सीबीसीआईडी लखनऊ,अमरेंद्र प्रसाद सिंह डीआईजी अयोध्या बनाए गए,कवींद्र प्रताप सिंह आईजी पीएसपी मुख्यालय लखनऊ,यशवीर सिंह एसपी सोनभद्र बनाए गए,अमित कुमार आनंद एसपी सिद्धार्थनगर बनाए गए,सूर्यकांत त्रिपाठी एपसी ग्रामीण वाराणसी बनाए गए,अमित वर्मा डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ,सोमेन वर्मा एसपी सुल्तानपुर बनाए गए,सुभाष चंद्र दुबे डीआईजी यातायात निदेशालय लखनऊ.


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज प्रतापगढ़ और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे सीएम,2.55 बजे प्रतापगढ़ के करमाही हेलीपैड पर पहुंचेंगे,MLC डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह को आवास जाएंगे,4.25 बजे वाराणसी पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे,सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद,7.35 से 7.50 तक अक्षय पात्र मेगा किचन का निरीक्षण,8 से 8.15 बजे तक चाइल्ड केयर सेंटर,सिकरौल का निरीक्षण,8.35 से 8.50 तक श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे,8.55 से 9.15 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में  दर्शन पूजन,9.30 बजे आगमन सर्किट हाउस वाराणसी में रात्रि विश्राम.


➡लखनऊ-  राजधानी से दो पुलिस उपायुक्तों का हुआ तबादला, पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनंद का तबादला, अमित कुमार आनंद एसपी सिद्धार्थनगर बनाए गए,  पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सोमेन वर्मा का तबादला, सोमेन वर्मा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर बनाए गए। 


➡लखनऊ- यूपी में 6 और आईपीएस अफसरों के तबादले, अपर्णा कुमार आईजी पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ,  डीके एजिलरसन डीजी डायल 112 मुख्यालय लखनऊ, प्रकाश डी अध्यक्ष एवं एमडी पुलिस आवास निगम, जकी अहमद एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाए गए,  राजा श्रीवास्तव एडीजी कार्मिक मुख्यालय बने, सचींद्र पटेल सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ।


➡लखनऊ- राजधानी से दो पुलिस उपायुक्तों का हुआ तबादला, पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनंद का तबादला, अमित कुमार आनंद एसपी सिद्धार्थनगर बनाए गए,  पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सोमेन वर्मा का तबादला, सोमेन वर्मा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर बनाए गए.


➡गोंडा- ट्रैक्टर से हो रही अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों का काम ट्रैक्टर से करा रहे जिम्मेदार,योजना श्रमिकों की और काम ट्रैक्टर से हो रहा,जिम्मेदार लगा रहे मनरेगा योजना को पलीता,ट्रैक्टर से हो रहे काम का वीडियो हुआ वायरल,अमृत सरोवर के भुगतान पर लगाई रोक,तरबगंज की 10 ग्राम पंचायतों में बनने हैं तालाब,मनरेगा से होना है सभी तालाबों का निर्माण,गांव के मजदूरों को मुहैया कराना है रोजगार,तरबगंज विकासखंड के सोनवर्षा का मामला.


➡सोनभद्र- डॉ. यशवीर सिंह बने सोनभद्र के नए पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर एसपी के पद पर तैनात थे डॉ. यशवीर सिंह, 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं डॉ. यशवीर सिंह, सोनभद्र पुलिस अधीक्षक रहे अमरेंद्र सिंह का हुआ तबादला, अयोध्या परिक्षेत्र के डीआईजी बने अमरेंद्र प्रसाद सिंह।


➡हापुड़- थाने के हेड मोहर्रिर का एक और बड़ा कारनामा, थाने में खड़ा ट्रक मेरठ के कबाड़ी को बेच दिया, बेचे गए ट्रक का थाने में कोई रिकॉर्ड नहीं, सीज बुग्गियों के बेचने में सस्पेंड भी हो चुका है, एसओजी टीम ने कबाड़ी को किया था गिरफ्तार,  मेरठ पुलिस ने गढ़ थाने में हस्तलेख मिलान को भेजा पत्र। 


➡देवरिया- मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की खुली पोल, CMS समेत कई डॉक्टर 9 बजे तक नहीं आए, मरीज घंटों फर्श पर लेट कर कर रहे इंतजार,  वार्डों में भी नहीं मिले डॉ. और स्वास्थ्यकर्मी, महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज का मामला।


➡आगरा- महिला हत्याकांड में एक और वीडियो आया सामने,पति आकाश गौतम ने सबूत मिटाने का किया प्रयास,गले से पति ने ही निकाला था फांसी फंदा,सबूत मिटाने का पूरा वीडियो हो रहा वायरल,महिला के नीचे गिरने के बाद सबूत मिटाने का प्रयास,ताजंगज थाना के ओम श्री अपार्टमेंट्स का मामला.


➡रायबरेली- गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन से बाइक टकराई, मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते हादसा, ट्रेन के चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टला, ट्रेन मौके पर रुकी,रेलवे और पुलिस टीम पहुंची, जगतपुर थाना क्षेत्र के धोबहा के पास हुई दुर्घटना।


➡गाजियाबाद- सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर की गई हत्या,सब्जी खराब निकलने से पीटकर हुई हत्या,अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,आरोपी संदीप त्यागी मौके से हुआ फरार,मृतक अनिल हरदोई जिले का रहने वाला था,मधुबन बापूधाम थाना के मोरटा की घटना.


➡प्रयागराज- जुमे की नमाज के बाद हिंसा का मामला, मास्टर माइंड जावेद उर्फ पंप 2 दिन का पुलिस रिमांड, ACJM ने दाखिल प्रार्थना पत्र की सुनवाई के बाद दिया रिमांड, देवरिया जेल में बंद जावेद को लेने गई पुलिस, 10 जून को जुमे के नमाज के बाद अटाला में हुई थी हिंसा, खुल्दाबाद इलाके का मामला.



➡बरेली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बरेली दौरा, करीब दोपहर 2 बजे बरेली पहुंचेंगे पाठक, आपातकाल कार्यक्रम में मुख्य अथिति रहेंगे, IMA हॉल में होगा कार्यक्रम का आयोजन, सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे डिप्टी सीएम।


➡झांसी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दौरा आज,एसपी सिंह बघेल राज्यमंत्री 11.30 बजे झांसी आएंगे,अहिल्याबाई होल्कर के 297वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे,भाजपा कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानियों से मुलाकात करेंगे.


➡बरेली- बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली कार, शार्ट सर्किट से कार में लगी आग, कार मालिक ने कूद कर बचाई जान, हादसे के बाद लगा लंबा जाम, पुलिस ने पहुंच कर खुलवाया जाम, हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुआ हादसा।


➡पीलीभीत- धारदार हथियार लेकर घर में घुसकर मारपीट, गर्भवती महिला समेत 4 लोग लहूलुहान, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, सुनगढ़ी के चिडियादाह गांव का मामला। 


➡एटा- जमीन विवाद में भाई की पीटकर हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  आरोपी भाई के खिलाफ केस किया दर्ज, सकरौली के गांव पाडमलपुर का मामला।


➡आगर- टैंकर ने साइकिल सवार को रौंदा, साइकिल सवार की मौके पर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक गांव नगला पुन्नू का था निवासी, एत्मादपुर के बरहन तिराहे की घटना।


➡कुशीनगर- गंडक नदी किनारे मिला युवक का शव, गले पर मिले निशान, हत्या की आशंका, कसया थाना क्षेत्र का है मामला। 


➡झांसी- पैसे न देने के विवाद में मारपीट,होटल पर खाना खाने के पैसे नहीं दिए,मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल,पूंछ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला.


➡दिल्ली- देश में कोरोना के एक्टिव केस 91 हजार के पार, 24 घंटे में कोरोना के 15,940 नए केस आये, 24 घंटे में 12425 ठीक हुए, 20 मौत हुई, कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 91779 हुई, कोरोना से अब तक कुल 42761481 ठीक हुए, देश में कोरोना से अब तक कुल 524974 मौते हुई, एक्टिव मरीज़ 0.20%, रिकवरी रेट 98.58%, डेथ रेट 1.21% हुई। 


➡दिल्ली- पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां, जुलाई के पहले हफ्ते में काशी जा सकते हैं पीएम, 4 से 6 जुलाई के बीच वाराणसी जा सकते हैं PM, राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, UGC के कार्यक्रम में PM चीफ गेस्ट हो सकते हैं। 


➡दिल्ली- अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, 5000 के करीब अतिरिक्त जवान जम्मू में तैनात हुए, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात की गई, क्विक रिएक्शन टीम को भी तैनात किया गया, अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू से 29 को रवाना होगा। 


➡दिल्ली-महाराष्ट्र में सियासी उठापटक का मामला, उठापटक के बीच राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, उद्धव ठाकरे ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, दोपहर एक बजे शिवसेना भवन में होगी बैठक,  बैठक में सीएम ठाकरे वर्चुअल रूप से शामिल होंगे, उद्धव ठाकरे आज अहम फैसला भी कर सकते हैं, राजनीतिक भविष्य को लेकर अहम फैसला कर सकते हैं.


➡दिल्ली- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर, केवड़िया में सांसदों के आपदा प्रबंधन पर बैठक करेंगे, सलाहकार समिति के बैठक की अध्यक्षता करेंगे.



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन