अब हम आपको कुछ बहुत ही आसान से तरीके बता रहे है जिसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में अमीर बन सकते है और उसके बाद अपने सभी सपने पुरे कर सकते है अमीर बनने के लिए आपको क्या करना होगा इसकी जानकारी हम दे रहे है.
1. अपना लक्ष्य चुने
अगर आप कम समय मे धनवान बनना चाहते है। यो आपको सही लक्ष्य चुनना बहुत आवश्यक हैं। क्युँकि अगर आप सही लक्ष्य नही चुनते तो आप धनवान की जगह नुकसान मे भी आ सकते हैं इसके लिये आप किसी की मदद ले कर या विचार विमर्श कर के भी अपने लिए लक्ष्य चुन सकते हैं.
2. समय बर्बाद ना करे
अगर आप धनवान बनने की चाह रखते हैं। तो आपको समय का सदुपयोग करना आना आवश्यक हैं क्युँकि समय को बर्बाद करने से हर जगह हानि ही मिलती हैं अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आप हर मिनिट का सद् उपयोग करें। हमेशा खुद को किसी ना किसी कार्य मे व्यस्त रखे और आलस को अपने पास पनपने भी ना दे.
3. सकारात्मक सोचे
मेरा मतलब ये हैं की जो भी कार्य करना चाहते हो उस कार्य को जल्दी से जल्दी शुरू करे इससे आपका समय बर्बाद नही होगा अगर आप कोई कार्य करने की सोच रहे हैं तो उसे बादमे करेगे ये सोच ना रखे बल्कि वो कार्य आज ही शुरू करना हैं ये सोच रखे तभी आप धनवान बन सकोगे.
5. खुद का व्यापार शुरू करे
दोस्तो कई महान लोगो ने कहा हैं की धनवान बनने के लिए खुद का व्यापार करना आवश्यक हैं। क्युँकि नौकरी से मात्र इन्सान की जरुरत पुरी होती हैं जबकि व्यापार से इन्सान अपनी जरुरत से भी अधिक धन कमा लेता हैं तो आपको भी ये ही सोच रखनी होगी की आप खुद का व्यापार करे व नौकरी के भरोसे धनवान बनने की चाह ना रखें.
6. आत्मविश्वास रखे
हर इन्सान की कामयाबी का रहस्य उसका आत्मविश्वास ही होता हैं अगर आपके अन्दर आत्मविश्वास की कमी हैं तो आप कभी भी सफलता नही पा सकते इसलिए हमेसा आत्मविश्वास बनाये रखे क्युँकि बिना आत्मविश्वास के कोई भी सफलता मिलना मुमकिन नही हैं.
7. ईमानदारी से कार्य करे
अगर आप हर जगह सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ईमानदारी हर कार्य करना होगा क्युँकि की बेईमानी से इन्सान कभी सफल नही होता हर इन्सान की सफलता का रहस्य उसकी ईमानदारी होता हैं आप हमेशा यही सोच रखे की आपको अपना हर कार्य पुरी ईमानदारी से करना है.
8. खुद का ग्रुप बनाये
दोस्तो सायद आपको पता होगा की ये कथन कुछ समय पहले भारत के सबसे धनवान व्यक्ति मुकेश अम्बानी ने कहा था की इन्सान अकेला कुछ नही कर सकता अगर इन्सान को सफल होना हैं तो उसे ग्रुप बनाने की आवश्यकता होती है। इसके लिये आपको अपना अच्छा सा ग्रुप बनाये व ग्रुप मे सफलता पाने के बारे मे टिप्पणी करते रहे व सफलता की रणनिति बनाते रहे इससे आप बहुत कम समय मे धनवान बन जायेगे.
9. लोगो की मदद करे
दोस्तो ये कथन आपको अजीव लगेगा की मदद कर के धनवान कैसे बनते हैं। तो मे बता दु की ऐसा करने से लोगो मे आपके प्रति प्रेम भावना बढेगी और वक्त आने पर वो भी आपकी मदद करेगे व अगर आप व्यापार शुरू करते हैं तो लोग आपके प्रोडक्ट को ही अधिक खरीदना पसन्द करेगे व जिसकी आप मदद करेगे वो हमेशा आपको अच्छी सिख ही देगे जिससे आपको अधिक सफलता प्राप्त करने मे मदद मिलेगी how to be rich.
10. जल्दबाजी ना करें
दोस्तो जल्दबाजी इन्सान की सबसे बडी कमजोरी हैं क्योंकि इन्सान जल्द्बाजी मे कोई कार्य करना चाहते हैं पर अगर वो कार्य जल्दी ना हो पाये तो लोग गलत रास्ते अपनाते है या वो अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। ऐसे मे आपको धैर्य से कार्य करना चाहिए और पुरी लगन और मेहनत से कार्य करते रहना चाहिए। वो लालच को हमेशा खुद से दुर रखें.
इसके बारे में तो आपको शायद पता ही होगा की आमिर बनने के क्या क्या फायदे होते है क्युकी आप अमीर होंगे तो आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं होगी और इससे आप जरूरत की सभी चीजे आसानी से खरीद सकते है और इच्छानुसार पैसे खर्च कर सकते है इसके साथ ही आप अपने मनचाहे तरीके से अपना जीवन व्यतीत कर सकते है
इसके आलावा भी अमीर होने के कई अलग अलग फायदे होते है जिसके बारे में शायद आप सभी को पता ही होगा।
➡लखनऊ- यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले,लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी हटाए गए,अजय द्विवेदी आगरा विकास प्राधिकरण वीसी बने,इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त लखनऊ बनाए गए,एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी हटाए गए,इंद्रमणि त्रिपाठी एलडीए वीसी बनाए गए,रौशन जैकब को लखनऊ कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार,रंजन कुमार सचिव नगर विकास बनाए गए,गिरिजेश कुमार त्यागी विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग,कुलदीप मीणा सीडीओ बिजनौर बनाए गए,संजय कुमार मीणा सीडीओ गोरखपुर बनाए गए,वंदना त्रिपाठी विशेष कार्य अधिकारी नोएडा,राजेंद्र पेंसिया विशेष सचिव नगर विकास विभाग।
➡लखनऊ- कैंट इलाके में रेलवे ठेकेदार की हत्या का मामला,वारदात से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज आया सामने,कार सवार 4 शूटर हत्या करने आए थे,4 शूटरों में से 2 बिहार पुलिस की वर्दी में थे,दिनदहाड़े घर में घुसकर की थी हत्या,पत्नी, बच्चों को बंधक बनाकर की थी हत्या,सीसीटीवी में चारों शूटर्स आते दिख रहे हैं।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,'युवा विकास पटेल की आत्महत्या की ख़बर दु:खद','अग्निपथ' की वजह से की आत्महत्या- अखिलेश,ये देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है- अखिलेश,'हमारी युवा शक्ति कुछ लोगों के दंभ की बलि चढ़ रही','शायद ये शहादत ही सत्ताधारियों को नींद से जगा पाए'।
➡लखनऊ- प्रथम शतरंज ओलम्पियाड टॉर्च रिले समारोह,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत,कल शाम 6.30 बजे विधानसभा पर समारोह,डिप्टी सीएम केशव और ब्रजेश पाठक रहेंगे,शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद भी रहेंगे।
➡लखनऊ- महापौर ने ड्रोन कैमरे से देखी नाला सफाई की प्रगति,जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास किया नाले का निरीक्षण,महापौर ने ड्रोन कैमरे से नाले का निरीक्षण किया,समस्त नालों की वृहद सफाई के लिए निर्देश दिए।
➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता,3 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार,1.250 किलो क्रूड ब्राउन शुगर बरामद,एसटीएफ ने तीनों को वाराणसी से किया गिरफ्तार।
➡लखनऊ- विवाद को लेकर सरेशाम फिर चली गोली,2 दिन पूर्व हुए झगड़े के बाद हुई वारदात,चरक हॉस्पिटल के सामने हुआ था झगड़ा,ठाकुरगंज क्षेत्र के आम्रपाली चौकी का मामला।
➡प्रतापगढ़- अपराधी के सत्यापन करने सीओ की टीम पर हमला,हिस्ट्रीशीटर और परिजनों ने पुलिस से की मारपीट,दारोगा को दांत काटकर हिस्ट्रीशीटर मौके से हुआ फरार,हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज,हिस्ट्रीशीटर के घर सत्यापन करने गयी थी पुलिस टीम,पिता-पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठाया,जेठवारा थाना के पतुलकी गांव की घटना।
➡अम्बेडकरनगर- लोक गायिका नेहा सिंह राठौर बनीं यूपी की बहू,यूपी के अंबेडकर नगर की बहू बनीं नेहा राठौर,'यूपी में का बा' गीत से चर्चा में आईं थीं नेहा राठौर,बिहार के कैमूर के रामगढ़ की निवासी हैं नेहा राठौर,अंबेडकर नगर के महरुआ निवासी हैं पति हिमांशु,आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे मैं काम करती रही-नेहा,मैं अपना काम लोक गीत गाती रही-नेहा सिंह राठौर,यूपी और बिहार में कोई अंतर नहीं- नेहा राठौर,मैं हमेशा लोक गीत गाती रहूंगी- नेहा सिंह राठौर।
➡बागपत- जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर,कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिवक्ता ने खाया जहर,प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस के सामने खाया जहर,अधिवक्ता के जहर खाने से अधिकारियों में हड़कंप,पुलिस ने अधिवक्ता को अस्पताल में किया भर्ती,बडौत थाना क्षेत्र के शिकोहपुर गांव का मामला।
➡अमरोहा- चंदन की तस्करी के आरोपी की संपत्ति कुर्क,कमर अंसारी की 5.92 करोड़ की संपत्ति कुर्क,पुलिस ने मौके पर डुगडुगी बजाकर कराई मुनादी,विदेशों तक में चंदन की तस्करी करता था आरोपी,प्रशासन ने आरोपी अंसारी की कोठियों को किया सील,तहसील प्रशासन, नगर कोतवाली पुलिस ने की कुर्की।
➡एटा- सपा के पूर्व विधायक के घर तीसरे दिन भी कुर्की जारी,रामेश्वर सिंह यादव, जुगेंद्र सिंह यादव पर कार्रवाई जारी,करोड़ों रुपए की जमीन को किया जा चुका है कुर्क,कोतवाली देहात में 3.9 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क,शेतालपुर में लाखों रुपए की जमीन को किया गया कुर्क,अलीगंज में76 लाख की 24 बीघा जमीन की गई कुर्क,जैथरा पुलिस ने 17 लाख की बिल्डिंग को किया कुर्क।
➡गोंडा- अज्ञात बुजुर्ग की प्लेटफॉर्म पर मिला शव,प्लेटफार्म के पास झाड़ियों में मिला शव,आर्मी स्पेशल ट्रेन पहुंचने पर हुई जानकारी,बदबू आने पर आर्मी जवानों ने खोजा शव,आर्मी के जवानों ने आरपीएफ को दी सूचना,मनकापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 का मामला।
➡आजमगढ़- उपचुनाव में कल सुबह 8 बजे से होगी मतगणना,मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी की गई पूरी,विधानसभा के मतगणना के लिए अलग कक्ष बनाए गए,सभी कक्षों में 14-14 टेबलों पर होगी मतगणना
एसडीएम और एआरओ के नेतृत्व में होगी मतगणना,उपचुनाव की मतगणना 31 से 35 राउंड तक होगी।
➡बदायूं- बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर निर्मम हत्या,दोहरे हत्याकांड से इलाके में मची सनसनी,अलग-अलग मकानों में मिले दोनों का शव,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,फैजगंज बेहटा थाना के दांवरी का मामला।
➡बाराबंकी- हिस्ट्रीशीटर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई,अरोपी 6 महीनों के लिए किया गया जिलाबदर ,एडीएम ने अपराधी रोहित यादव पर की कार्रवाई,पुलिस ने घर, चौराहे पर मुनादी कर दी चेतावनी,मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव का मामला।
➡कानपुर- कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर,टक्कर से ई रिक्शा के उड़े परखच्चे,ई रिक्शा में बैठी सवारियां हुई घायल,पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल,बिठूर थाना के बैराज रोड का मामला।
➡सहारनपुर- सहारनपुर में कोरोना के 11 नए मामले,11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट मिली पॉजीटिव,एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 47।
➡काशीपुर- काशीपुर का मैक्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सील,शिकायत और मानकों की कमी पाए जाने पर कार्रवाई,जांच में शिकायत सही पाए जाने पर अस्पताल सील किया,नार्मल डिलीवरी का झांसा देकर किया था छोटा ऑपरेशन,महिला की हालत बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल भेजा था,ऑपरेशन कर महिला के पेट से मृत बच्चा निकाला था।
➡उत्तरकाशी- पुरोला रोड पर हुडोली के पास बुलोरो गाड़ी पलटी,भगवती भद्रकाली के झामण को भारी नुक़सान,हादसे में 5-6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए,नौगांव पुलिस एम्बुलेंस के साथ पहुंची मौके पर।
➡दिल्ली- एकनाथ शिंदे ने दिल्ली-गुजरात के लगाए चक्कर- सूत्र,24 जून की रात दिल्ली-गुजरात के लगाए चक्कर- सूत्र,कल आधी रात को गुवाहाटी से दिल्ली पहुंचे थे शिंदे-सूत्र,और फिर दिल्ली से वडोदरा पहुंचे थे एकनाथ शिंदे- सूत्र,सूत्रों के अनुसार देवेंद्र फडणवीस भी वडोदरा में मौजूद थे,शिंदे की किसी भी नेता से मुलाकात की पुष्टि नहीं हुई है,एकनाथ शिंदे शुक्रवार शाम निजी जेट से दिल्ली आए थे-सूत्र।
➡दिल्ली- शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की हुई मुलाकात-सूत्र,वडोदरा में शिंदे ने फडणवीस से की मुलाकात-सूत्र,कल रात शिंदे-देवेंद्र फडणवीस की हुई मुलाकात-सूत्र।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com