समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

16 जून 2022

➡️मेरठ : श.मं.पां. महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स द्वारा पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक का एकत्रीकरण 
शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मे माधवपुरम की एनसीसी इकाई के कैडेट्स द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एन०सी०सी० अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में  पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत कैडेट्स को प्लास्टिक के अत्यधिक प्रयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और प्लास्टिक कचरे के निस्तारण में भूमिका निर्वाह हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत कैडेट्स ने अपने अपने आवासीय क्षेत्र के अंतर्गत सफाई अभियान चलाते हुए प्लास्टिक कचरा एकत्र किया और लोगों को अपने आस पास साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया।पूर्व अंडर ओफिसर जानवी अग्रवाल ने एक किलो प्लास्टिक एकत्र किया, कैडेट मीनू, कैडेट शैली बैंसला, कैडेट अन्नू रानी, कैडेट आँचल, कैडेट भावना और कैडेट निकिता सहित बीस कैडेट्स ने अभियान के अन्तर्गत लगभग 5 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्रित किया । कैडेट्स द्वारा अभी और भी प्लास्टिक एकत्र किया जाएगा जिसे रिसायकल हेतु भेजा जाना है। महाविद्यालय प्राचार्य डा अंजू सिंह ने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए अभियान को सफल बनाने में अधिक से अधिक प्रयास करने का आह्वान किया।


➡️कासगंज : आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथिक चिकित्सक भी टीबी मरीजों को कर सकेंगे रेफर 
- दो हफ्ते से ज़्यादा खाँसी आने पर तुरंत कराएं टीबी की जाँच : क्षय रोग अधिकारी 
वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है । इसके तहत मान्यता प्राप्त प्राइवेट आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथिक चिकित्सक नए  चिन्हित मरीजों को जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर  रेफर कर सकेंगे। क्षय रोगी को जाँच केंद्र पर रेफर करने व क्षय रोग की पुष्टि होने पर आयुर्वेदिक चिकित्सक को  प्रोत्साहन राशि के रूप में 500 सौ रुपये दिए जाएंगे।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार ने बताया -शासन द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार  कोई भी प्राइवेट आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सक किसी भी टीबी मरीज का उपचार करता है, इसकी सूचना सबसे पहले नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल में देनी अनिवार्य होगी। निजी चिकित्सक पर कोई भी संभावित मरीज जिसे दो हफ्ता से लगातार खांसी आ रही है ,बुखार आता है, लगातार पसीना  आता है , बलगम में खून आता है  लगातार वजन घट रहा है | इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत टीबी अस्पताल पर जांच के लिये रेफर करें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव ने कहा मान्यता प्राप्त प्राइवेट होम्योपैथिक ,आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सकों की सूची तैयारी की जा रही है। निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी चिकित्सकों को टीबी मरीजों की सूचना निक्षय पोर्टल पर दर्ज करानी होगी।
 जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र यादव ने कहा यदि किसी  प्राइवेट एमबीबीएस चिकित्सक के यहां पर किसी मरीज में क्षय रोग की पुष्टि होती है और वे मरीज को क्षय रोग विभाग में पंजीकृत कराता है तो उस चिकित्सक को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिये जाएंगे। उन्होंने कहा दिसम्बर और जनवरी माह के 218 गोद लिए हुए मरीजों का उपचार किया जा चुका है। वर्तमान में 1796 मरीजों का उपचार चल रहा है।
पीपीएम शाद मोहसिन ने बताया राष्ट्रीय के उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों को प्रदान की जाने वाली सारी सुविधाएं जांच इलाज एवं नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली 500 रूपये की धनराशि  निशुल्क प्रदान की जाती है।
अत: किसी भी संभावित क्षय रोगी में क्षय रोग की पुष्टि उपरांत इलाज प्राप्त करने की अवधि में मिलने वाले लाभ सुनिश्चित करने हेतु उसे नजदीकी सरकारी चिकित्सालय पर जाँच के लिए भेजें। किसी भी व्यक्ति में क्षय रोग की पुष्टि होने पर मरीज के परिवारिक सदस्यों / निकटवर्ती संपादकों में टीबी संक्रमण की स्क्रीनिंग की जाएगी। क्षय रोग की की पुष्टि होने पर टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

➡️एटा : अज्ञात महिला की धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या, अज्ञात हत्यारों के द्वारा महिला के गले पर कई बार कर हत्या को दिया था अंजाम, अज्ञात महिला की हुई शिनाख्त – आवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला किशन सिंह का मामला।
अज्ञात महिला का नाम अर्चना पत्नी दिनेश ससुराल गांव महेवा जनपद हाथरस मायका बड़ा भोड़ेला अवागढ़ बताया गया है । घटना की जानकारी पर एसएसपी उदय शंकर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे मौके पर, महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,पुलिस महिला की सिनाख्त करने की जुटी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस अज्ञात हत्यारों का सुराग लगाने की कर रही है कोशिश।



✒️अग्निपथ योजना पर मचे बवाल पर मुख्यमंत्री योगी का एलान, 'अग्निवीरों' को पुलिस व अन्य सेवाओं में मिलेगी वरीयता
केंद्र सरकार द्वारा सेना में चार साल की भर्ती के लिए घोषित की गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि अग्निवीरों को यूपी सरकार पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि युवा किसी के बहकावे में न आएं। 'अग्निपथ योजना' युवाओं के जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी,उन्होंने ट्वीट किया कि युवा साथियों, 'अग्निपथ योजना' आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं। मां भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व उत्तर प्रदेश सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी ।

✒️नमाज के बाद शांति से सीधा घर जाएं,जुमे से पहले शिया धर्मगुरू कल्बे जव्वाद की मुसलमानों से अपील
जुमे से पहले शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने मुसलमानों से अपील की है कि वो जुमे की नमाज के बाद सीधे अपने घर जाएं। मौलाना कल्बे जव्वाद ने सभी मुसलमानों से कहा है कि वो किसी भी तरह के प्रदर्शन या नारेबाजी में शामिल ना हों और नमाज के बाद शांति से अपने-अपने घरों को लौट जाएं। कल्बे जव्वाद की ये अपील पिछले जुमे के दिन यूपी के कई जिलों में उपद्रव की घटना को देखते हुए आई है। पिछले हफ्ते प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ था।गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान को लेकर यूपी के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ था। खास तौर पर यूपी के प्रयागराज में उग्र भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की थी। इस मामले में पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं उसके घर को भी गिरा दिया गया है।गौरतलब है कि यूपी में हिंसा का दौर 3 जून से शुरू हुआ था। सबसे पहले कानपुर में बवाल हुआ था जिसके बाद अगले जुमे को हिंसा की आग यूपी के दूसरे जिलों तक पहुंच गई। यही वजह है कि इस बार जुमे की नमाज से पहले प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। जुमे के चलते पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है साथ ही सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाकों में बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।

✒️अलीगढ़ को जुमा की नमाज के मध्यनजर,सेक्टर स्कीम लागू, शहरभर में 15 मजिस्ट्रेट किए गए तैनात
अलीगढ़ जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में सेक्टर स्कीम लागू करते हुए 15 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।बीते शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद अलीगढ़-हाथरस में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। जिसको लेकर इस शुक्रवार को प्रशासन सख्ती बनाए हुए है। एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर 15 सेक्टरों में शहर को बांटने के निर्देश दिए गए। इनमें मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। एडीएम ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट धर्मगुरुओं से संपर्क स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। शहर को कुल 15 सेक्टरों में बांटा गया है। इनमें कोतवाली क्षेत्र का जामा मस्जिद, बू अली शाह मस्जिद, शीशे वाली मस्जिद, बाबरी मंडी चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, देहली गेट का अंसारी मस्जिद, अकवरी मस्जिद,सिविल लाइन क्षेत्र में जमालपुर मस्जिद, क्वार्सी, महुआखेड़ा, बन्ना देवी, सासनी गेट, रोरावर, गांधी पार्क व सिवचिल लाइन क्षेत्र शामिल है।उनहोंने सभी मजिस्टे्टों से निर्धारित समय पर उपस्थिति रहने के निर्देश दिए हैं।

✒️अलीगढ़ में स्कूल चले बच्चे, स्कूलों में लौटी रौनक
अलीगढ़ नए सत्र के लिए परिषदीय और जू. हाई स्कूल एक बार फिर से खुल चुके हैं। सुबह सुबह छात्र जब स्कूल पहुंचे तो वहां की रौनक एक बार फिर से लौट गई। पहला दिन होने की वजह कई जगह कई स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही पर शिक्षक पूरी संख्या में मौजूद रहे। वहीं अतरौली में तीन शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने पर वेतन काटने की कार्रवाई बीएसए द्वारा की गई। वहीं तेज गर्मी की वजह से बच्चे पसीने में लथपथ नजर आए।नए सत्र में पहले दिन स्कूल खुलने को लेकर विभाग द्वारा तैयारी पूरी दिखी पर पुलिस लाइन स्थित पाठशाला नंबर 14 में छात्रों की संख्या नदारद रही। गुरुवार को स्कूल में एक शिक्षक मौजूद रहीं। जो कि रजिस्टर आदि मेंटेन करने कार्य पूरा कर रही थी। शिक्षक ने बताया कि तपती गर्मी और जानकारी के अभाव में पहले दिन छात्रों की संख्या शून्य है। स्कूल द्वारा छात्रों और अभिवावक से संपर्क किया जा रहा है। एक जुलाई से बच्चों की संख्या बढ़ेगी। तब तक विभागीय कार्य पूरा किया जा रहा है। पहले दिन स्कूल खुला तो विष्णुपुरी पाठशाला नंबर 28 पूरी तरह गुलजार नजर आया। इस दौरान बच्चों ने कई तरह की एक्टिविटी और जमकर मस्ती की। बीएसए ने बताया कि पहला दिन बेहद अच्छा रहा। स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर बच्चों को जागरुक किया जाएगा।

✒️वाहन चलाने वाले हो जाओ होशियार:गलत पार्किंग किए गए वाहन की तस्वीर भेजने वाले को इनाम देने का बनाएंगे कानून, गडकरी का एलान
बढ़ते वाहनों के साथ पार्किंग बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गलत पार्किंग को लेकर जल्द ही कानून बनाएंगे। बढ़ते वाहनों के साथ पार्किंग बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गलत पार्किंग को लेकर जल्द ही कानून बनाएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि जल्द ही गलत तरीके से पार्क किए गए वाहन की तस्वीर भेजने वाले व्यक्ति को इनाम मिल सकता है। गडकरी ने कहा कि अगर जुर्माना की राशि 1,000 रुपये हुई तो तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये मिल सकते हैं,केंद्रीय मंत्री गडकरी अपने स्पष्ट विचारों के लिए जाने जाते हैं। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि वह सड़कों पर गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों की प्रथा को रोकने के लिए एक कानून पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गलत पार्किंग की वजह से अक्सर सड़कों पर जाम लग जाता है।केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, "मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो गाड़ी खड़ी करेगा, उसका जो मोबाइल से फोटो निकाल कर भेजेगा, उसको अगर 1000 रुपये फाइन होगा, तो 500 रुपये फोटो निकालने वाले को मिलेगा। तो पार्किंग की समस्या सुलझ जाएगी।" मंत्री ने खेद व्यक्त किया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते हैं, बल्कि उनके वाहन सड़क पर कब्जा कर लेते हैं।हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, "नागपुर में मेरे रसोइए के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं... अब, चार सदस्यों के परिवार के पास छह वाहन हैं। ऐसा लगता है कि दिल्लीवासी भाग्यशाली हैं क्योंकि हमने उनके वाहनों की पार्किंग के लिए सड़क बनाई है... कोई भी पार्किंग की जगह नहीं बनाता है, उनमें से ज्यादातर अपने वाहन सड़कों पर पार्क करते हैं

✒️आरटीओ ने तीन बस और चार इको वाहनों का किया चालान
अलीगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाने हेतु संभागीय परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को तीन बसों और चार ईको वाहन का चालन किया गया। वहीं खनिज लदे तीन ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई कर चार लाख रुपये जुर्माना वसूला गया,मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर अवैध संचालित यात्री वाहनों, डग्गामार वाहनों तथा ओवरलोड भार वाहनों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की गई। अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, राधेश्याम सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, अतरौली के साथ कासगंज-छर्रा- अतरौली-दिल्ली मार्ग पर संयुक्त रूप से अवैध संचालित बसों एवं ईको वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गंगीरी, पालमपुर और अतरौली तिराहे पर 3 बसों तथा 4 ईको वाहनों का चालान किया गया। साथ ही खनिज सामग्री वाले ओवरलोड तीन ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सभी से जुर्माना के रूप में चार रुपये वसूला गया।

✒️अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र में किन्नर से चालक ने हड़पे लाखों के जेवर,अब दे रहा धमकी
अलीगढ़ क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किन्नर से चालक ने धोखाधड़ी कर लाखों के जेवर हड़प लिए। आरोप है कि अब आरोपी चालक ब्लैकमेल कर धमकी देर रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुक दमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।गांव मंजूरगढ़ी निवासी किन्नर करिश्मा का आरोप है कि वेन चालक ने बीते दिनों धोखाधड़ी कर सोने की चेन,दो अंगूठी,झुमके समेत करीब दो लाख रुपए के जेवर ले लिए। जेवर मांगने पर आरोपी चालक ब्लैकमेल करने लगा। विरोध करने पर तरह-तरह की धमकियां दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक अमित निवासी गांव सुनाना जवां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

✒️अलीगढ़ में युवाओं के प्रदर्शन पर आरपीएफ और जीआरपी रही मुस्तैद
अलीगढ़ अग्निपथ योजना को लेकर सेना भर्ती वाले युवाओं में भारी रोष है, जिसे लेकर अलीगढ़ जंक्शन को हाई अलर्ट पर रखा गया था। सुबह से आरपीएफ और जीआरपी स्टेशन पर मौजूद रही। किसी तरह की अनहोनी की घटना न हो इसके लिए आरपीएफ जवान पूरे सेक्शन में गश्त करते रहे।अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को सेना में चार साल की नौकरी का प्रावधान किया गया है। जिसे लेकर पूरे देश में सेना भर्ती वाले युवा रोष में हैं। बिहार व अन्य राज्यों में कई ट्रेनों में आगजनी की घटना हो चुकी है। ऐसी घटना अलीगढ़ में न हो इसके लिए देर रात से आरपीएफ और जीआरपी को हाई अलर्ट पर रखा गया। सुबह से आरपीएफ और जीआरपी स्टेशन परिसर और सेक्शन गश्त करती रही। सहायक सुरक्षा आयुक्त धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया। सिटी साइड रेलवे परिसर में लगे ठेल वालों को हटवाया।आीपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया कि अलीगढ़ में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई। उनके जवान हर छोटे स्टेशन पर मौजूद रहे। गश्त के दौरान जीआरपी इंस्पेक्टर सुबोध सिंह, आरपीएफ एसआई अमित चौधरी, धीरज चौधरी, हेड कॉन्सटेबल रवि मीना आदि मौजूद रहे।

✒️नौजवानों पर अत्याचार कर रही भाजपा सरकार : भाकियू
अलीगढ़ शहर के क्वार्सी चौराहा स्थित एक मैरिज भाकियू सुनील गुट की बैठक हुई। जिसमें संगठन ने किसान व नौजवानों को लेकर चर्चा की। बाद में संगठन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर किया है। इस फरमान से युवाओं के भविष्य पर संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार युवाओं और किसानों पर अत्याचार कर रही है। राष्ट्रीय महासचिव रंजीत चौधरी ने कहा कि प्रदेश भर में बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सरकारी फरमान के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है। कहा कि एक तरफ सरकार किसानों के बिल में 50 फीसद की कटौती की बात करती है, वहीं दूसरी ओर निजी नलकूपों पर जबरन मीटर लगा रही है। किसानों का अनापशनाप बिल भेजकर लगातार उत्पीड़न हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह तोमर ने कहा कि सरकार हास्यास्पद फैसले ले रही है, सरकार अब सेना में भी सविंदा की तरह 4 साल के लिए भर्ती निकालेगी। यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

✒️अलीगढ़ में बिजीलेंस ने पकड़ी बिजली चोरी, दर्ज कराया मुकदमा
अलीगढ़ बिजीलेंस की टीम ने गौधा बिजली घर के अवर अभियंता राम प्रकाश वर्मा को साथ लकर ग्राम तकीपुर निवासी दीपक के घर पर छापा मारा। उपभोक्ता के घर पर घरेलू परिसर पर स्थापित मीटर केबिल के अतिरिक्त दो केबिल पकड़ी गई। उपभोक्ता सीधे एलटी लाइन पर केबिल से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। प्रभारी उप निरीक्षक प्रवर्तन दल ज्ञान चंद्र ने बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

✒️अलीगढ़ के मडराक में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
अलीगढ़ मडराक थाना क्षेत्र के आसना के पास बुधवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव पड़ा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गईर्। वह घर से खाना खाकर घूमने निकला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।सासनीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला अवतार नगर निवासी कन्हैया 35 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह मजदूरी करता था। पुलिस के अनुसार वह नशे का आदी था। बुधवार को वह घर से खाना खाकर टहलने निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। मथुरा रोड स्थित आसना के पास देर शाम वह अचेत हो गया। यह देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस कर्मी आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहंुचे,जहां डाक्टरों ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया। जेब में मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस कर्मियों ने संपर्क किया तो परिजन आ गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त कन्हैया के रूप में कर ली। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

✒️कम खर्च में कैसे अच्छा हो उत्पादन, वैज्ञानिकों ने बताए समाधान
कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अलीगढ़ में मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2022 का आयोजन जीटी रोड स्थित एक होटल में किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव सहकारिता बी.एल. मीणा, प्रमुख सचिव उद्यान राजेश कुमार सिंह, सचिव कृषि अनुराग यादव, कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह, मण्डलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल, मण्डलायुक्त आगरा अमित गुप्ता, अपर आयुक्त बरेली प्रीती जायसवाल एवं जिलाधिकारी अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिये परम्परागत खेती के साथ ही दलहन, तिलहन एवं उद्यानीकरण को बढ़ावा देने की जरूरत है। खेतों के समतलीकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि लेजर लैण्ड लेबलर से खेतों को समतल कराकर किसान खेती में पानी की खपत को कम करने के साथ ही अपनी पैदावार बढ़ा सकते हैं।उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास ट्रैक्टर हैं उनको ही सब्सिडी पर सहायक उपकरण देने में वरीयता दी जाए। कृषि विविधीकरण पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि देश में लगभग 80 हजार करोड़ रूपये खाद्य तेल आयात करने पर खर्च होते हैं, तिलहन का उत्पादन बढ़ाकर इस पैसे को बचाया जा सकता है। प्रदेश में इस वर्ष 15 हजार किसानों को सोलर सबमर्सिबल पम्प सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग के अनुरूप पायनियर कम्पनी का बाजरा बीज उपलब्ध कराने एवं बाजरा क्रय केन्द्र खोलने पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।प्रमुख सचिव उद्यान राजेश कुमार सिंह ने कृषि विविधिकरण पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिये उद्योगों से जुड़ना होगा। प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हुई है। आम, लीची, आंवला, अमरूद, सेब, अंगूर से वाइन बनाने को लेकर आगामी 07 जुलाई को प्रदेश स्तर पर बैठक होगी। नई वाइन फैक्ट्री लगाने पर 05 वर्ष तक आबकारी शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम के अन्त में मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक राकेश एवं उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।

✒️एपीसी ने कृषि प्रदर्शनी का किया अवलोकन
कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह द्वारा मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्टी-2022 में पशुपालन, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, गन्ना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि रक्षा अनुभाग समेत एनवायरमेंट प्रमोशन सोसाइटी देहरादून, पराशर एग्रोटेक बायो प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी, बायर क्रॉप साइंस, एग्रो बायोटेक इंडस्ट्रीज, कावेरी सीड्स, सिजेटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बायोसन, अभिमन्यु एग्री बिजनेस ग्रुप हापुड़, टाटा रैलिस मुंबई, इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुंबई, पीआई इंडस्ट्रीज उदयपुर, कोमालिका किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड द्वारा लगाई गयी कृषि प्रदर्शनी का अन्य अधिकारियों के साथ अवलोकन किया गया। 
इस अवसर पर एपीसी द्वारा लाभार्थी किसानों को ट्रैक्टर की चाबी भेंट कर लाभान्वित किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर संचालित योजनाओं की जानकारी प्रगतिशील किसानों को उपलब्ध कराई गयी।

✒️ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना के तहत 22 जून तक करें आवेदन
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए के दीक्षित ने अवगत कराया है कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत विगत पाँच वर्ष में स्थापित, वित्त पोषित, निरन्तर कार्यरत एवं न्यूनतम पूँजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली अच्छी ग्रामोद्योगी इकाईयों एवं उद्यमियों को वित्तीय वर्ष 2022-2023 में खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उनके उत्साहवर्धन के लिये पुरस्कृत किया जाएगा।श्री दीक्षित ने बताया कि इच्छुक इकाई एवं उद्यमी बरौला बाईपास रोड स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए 22 जून तक  किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिये दूरमाष नम्बर 740810755 पर सम्पर्क कर सकते है।

✒️गेंहू खरीद 30 जून तक बढ़ाई गयी
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत गेहूँ क्रय योजना की अन्तिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दी गयी है। श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यदि किसी कृषकों को अपना गेहूँ सरकारी क्रय केन्द्र पर विक्रय करना है तो वह 30 जून तक किसी भी क्रय केन्द्र अपना गेहूँ विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने जनपद में संचालित समस्त गेहूँ क्रय एजेन्सियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्तानुसार गेहूँ की खरीद करना सुनिश्चित करें।

✒️अलीगढ़ में 19 जून को महुआ खेड़ा क्रिकेट मैदान में होगा ट्रायल
अलीगढ़ के पंजीकृत 23 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का क्रिकेट ट्रायल दिनांक 19 जून को सुबह छह बजे से प्रारंभ होगी। यह जानकारी अलीगढ़ स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल ने दी। बताया कि रणजी ट्रॉफी आयु वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल 19 जून को ही सुबह साढ़े 9 से प्रारंभ होगा। अलीगढ़ स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव अब्दुल वहाब ने सभी पंजीकृत 23 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अवगत कराया है कि उपरोक्त ट्रायल अलीगढ़ स्पोट्र्स एसोसिएशन मैदान पर महुआ खेड़ा निकट ओजोन सिटी पर होगा। सभी खिलाड़ी सफेद ड्रेस में ट्रायल में भाग लेंगे

✒️योग व प्राणायाम को बनाए दैनिक जीवन का अंग
इगलास मंगलायतन विश्वविद्यालय में एनएसएस के तत्वाधान में सात दिवसीय योग शिक्षा शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में योग गुरू डा. शिवकुमार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक (एनएसएस) एवं आयुर्वेद, नर्सिंग के विद्यार्थियों को जीवन में योग एवं प्राणायाम का महत्व बताते हुए योग के गुर सिखाए। शिविर में छात्र-छात्राओं प्राध्यापक व कर्मचारियों ने भाग लिया,कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को योग एवं प्राणायाम को दैनिक जीवन का अंग बनाने की प्रेरणा दी। प्रो. जयंतीलाल जैन ने बताया कि योग को जीवन शैली बनाना मन, वचन व काया की स्वच्छता के लिए आवश्यक है। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने एनएसएस, कार्यक्रम समन्वयक एवं अधिकारियों की इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। परीक्षा नियत्रंक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत का सहयोग रहा। स्वयं सेवकों में आशीष, विभव, श्वेता, अंशिका, तारिक, शशांक, नमन आदि थे।

✒️इगलास सड़क पर उतरे युवा लगाया जाम
इगलास। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए हाल ही में शुरु की गई अग्निपथ योजना का युवाओं ने विरोध करना शुरु कर दिया है। सेना में अग्निवीर भर्ती से नाखुश युवक गुरुवार को सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। आस-पास के गांवों के आक्रोशित युवक कस्बा के मुख्य चौराहे पर एकत्रित हो गए, उनके हाथ में स्लोगन लिखे पोस्टर भी थे। युवक नई स्कीम का विरोध कर पुराने तरीके से सेना भर्ती बहाल करने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन युवा मानने को तैयार नहीं थे। युवाओं का कहना था कि उनसे देश सेवा का अवसर छीना जा रहा है। पिछले तीन वर्ष से सेना में भर्ती नहीं हुई है। नई व्यवस्था लागू कर सरकार भविष्य और देश प्रेम की भावना के प्रति उनके जज्बे को खत्म करने की तैयारी कर रही है। सेना में चार वर्ष की नौकरी से क्या हासिल होगा और इसके बाद वह क्या करेंगे। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम अनिल कुमार कटियार ने युवक की मांगों के संंबंध में ज्ञापन लिया।


➡️एटा - जलेसर : सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया पैदल मार्च ।
जलेसर बाजार में पुलिस ने सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर जलेसर कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया। उन्होंने शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन का सहयोग करने का भी आह्वान किया। व्यस्ततम बाजार में पैदल मार्च के दौरान जलेसर कोतवाली प्रभारी ने संभ्रांत नागरिक एवं धर्मगुरुओं से भी संवाद किया।
जलेसर कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृतव में उप निरीक्षक जेपी अशोक , उपनिरीक्षक अरविंद यादव एवं पुलिस बल ने जलेसर के आगरा चौराहे से पैदल मार्च शुरु किया। जो कटरा चुंगी तहसील रोड, शेरगंज ,बड़ा बाजार ,नाला बाजार ,जवाहर मंडी  सर्राफा बाजार से होते हुए निधौली चौराहे पर जाकर संपन्न हुआ ।

➡लखनऊ- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान,राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा-प्रमोद तिवारी, जान बूझ कर परेशान किया जा रहा है- प्रमोद तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता सत्याग्रह कर रहे हैं- प्रमोद तिवारी,पुलिस से बर्बरता करवाई जा रही है -प्रमोद तिवारी,पी चिदम्बरम की पसली टूट गयी -प्रमोद तिवारी,ईडी सरकार के इशारे पर काम कर रही-प्रमोद तिवारी,श्रीलंका में पॉवर प्रोजेक्ट बड़ा मुद्दा है- प्रमोद तिवारी,प्रोजेक्ट लगाने के लिए मदद की गई-प्रमोद तिवारी,'मुझे बुरा लग रहा कि हमारे पीएम पर आरोप लगे',लेकिन जांच होनी जरूरी है- प्रमोद तिवारी,'चौकसी भाई का मुद्दा है इसकी भी जांच होनी चाहिए'।


➡लखनऊ- एडीजी एलओ प्रशान्त कुमार का बयान,जुमे की नमाज को लेकर जनसंपर्क किया गया-ADG,व्यापक जनसंपर्क धर्म गुरुओं से किया गया है-ADG,सभी का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है-एडीजी एलओ,'बरेली में प्रदर्शन प्रस्तावित था,जिसे आगे किया गया',पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग की है- एडीजी एलओ,कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर सतर्क-ADG,'पुलिस,132 कंपनी PAC,10  कंपनी CRPF का डिप्लॉयमेंट',सीसीटीवी ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा-ADG,उपद्रव की कोशिश होगी तो कार्रवाई होगी- ADG,सोशल मीडिया पर नज़र रखी जा रही है- एडीजी एलओ,उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही- एडीजी एलओ,जनपदों में विशेष नंबर दिए गए है- एडीजी एलओ,किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी-एडीजी,सुरक्षा व्यव्स्था के कड़े इंतजाम किए गए है- एडीजी।


➡लखनऊ- शत्रु संपत्तियों के आवंटन के गड़बड़ी पर CBI का छापा, CBI ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश में दर्ज की FIR, समंदर राणा,उत्पल चक्रवर्ती, रमेश तिवारी पर एफआईआर, सुनील बाजपेई,ओमप्रकाश सिंह, ज्ञानेंद्र तिवारी पर FIR, जैनुद्दीन मोहम्मद सिद्दीकी, उमर शिवाज पर भी FIR, बिलाल अहमद, दिवाकर, रूद्रेश पांडे पर दर्ज हुई FIR, विनय श्रीवास्तव के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, असिस्टेंट कस्टोडियन शत्रु संपत्ति ने दर्ज कराई FIR, समंदर सिंह, उत्पल चक्रवर्ती, रमेश चंद्र विभाग में तैनात रहे.


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,अग्निपथ योजना को लेकर अखिलेश का ट्वीट,BJP युवाओं का मनोबल गिरा रही है– अखिलेश,भावी सैन्य बलों पर बल का दुरुपयोग- अखिलेश, भारत माता का उद्घोष झूठा दिखावा नहीं होना चाहिए, सेना का ठेकेदारीकरण युवाओं के लिए विश्वासघात के समान, फौज आउटसोर्स का विषय नहीं है– अखिलेश यादव।


➡लखनऊ- शत्रु संपत्तियों के आवंटन के गड़बड़ी पर CBI का छापा,सीबीआई लखनऊ यूनिट ने दो एफआईआर दर्ज की,गाजियाबाद यूनिट ने भी एक एफआईआर दर्ज की है,शत्रु सम्पत्ति लीज़/आवंटन मामले में CBI की छापेमारी,लखनऊ में 14 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, नई दिल्ली,बाराबंकी,कोलकाता में एक-एक ठिकानों पर छापेमारी।


➡लखनऊ- अग्निपथ योजना पर मुख्यमंत्री योगी का ट्वीट, 'अग्निपथ योजना' नए आयाम प्रदान करेगी-CM, आपके भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी-मुख्यमंत्री, आप किसी बहकावे में न आएं- मुख्यमंत्री योगी, हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे-CM, यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस,अन्य सेवाओं में वरीयता देगी-CM


➡लखनऊ- अग्निपथ योजना पर मुख्यमंत्री योगी का ट्वीट,'अग्निपथ योजना' नए आयाम प्रदान करेगी-CM,आपके भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी-मुख्यमंत्री,आप किसी बहकावे में न आएं- मुख्यमंत्री योगी,हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे-CM,यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस,अन्य सेवाओं में वरीयता देगी-CM।


➡लखनऊ- अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन का मामला, कुछ जिलों में युवाओं ने किया है विरोध प्रदर्शन, मामले एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान, सभी जगह पर नजर रखी जा रही-प्रशांत कुमार, पुलिस अफसरों ने लोगों को समझाया है-प्रशांत, 'कही कानून व्यवस्था बिगाड़ने की सूचना नहीं है.'


➡लखनऊ- रूमी गेट दरवाजे के पास उपद्रवियों लगे पोस्टर, कल जुमे की नमाज से पहले चौक में लगाए गए पोस्टर, पोस्टर जिसने भी लगाए है गलत किया- पुलिस, पोस्टरों को हटाया गया,जांच की जा रही है-पुलिस, टीले वाली मस्जिद के पास रूमी दरवाजे पर लगे पोस्टर.


➡लखनऊ- आम आदमी CYSS के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे का बयान, पूरे यूपी में AAP की छात्र विंग अभियान चलाएगी-वंशराज, पहले नोटबंदी, फिर किसानों पर काले कानून थोपे-वंशराज, सेना से रिटायर होने के बाद बेरोजगार घूमेगा युवा-वंशराज, पूर्व सैनिकों ने भी इस योजना का विरोध किया-वंशराज


➡लखनऊ- बस्ती के सड़क हादसे पर CM योगी ने शोक जताया, हादसे में 4 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया, दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज कराया जाए-CM, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.


➡लखनऊ- टीले वाली मस्जिद के बाहर लगाए गए पोस्टर, पुलिस ने मस्जिद के बाहर पोस्टर चस्पा किए, हंगामा,बवाल करने वालों की तस्वीर लगाई गई, पुलिस ने लोगों से पहचान करने की अपील की.


➡गाजीपुर- फोन से मिले तलाक के बाद पीड़िता ने लगाई गुहार, एसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी से लगाई गुहार, पीड़िता ने ससुरालियों पर धमकाने का लगाया आरोप, महिला ने दहेज मांगने का भी लगाया आरोप, पीड़ित महिला के ससुर दारोगा के पद पर हैं तैनात, दहेज की मांग पूरी न करने पर पिटाई करने का आरोप, एसपी ने पीड़िता को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन.


➡महराजगंज- पुलिस चौकी पर एसपी ने की कड़ी कार्रवाई, लापरवाही,अवैध गतिविधियों में लिप्तता पर कार्रवाई, एसपी ने पूरी चौकी को किया लाइन हाजिर, चौकी इंचार्ज समेत 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जन शिकायतो में लापरवाही बरतने का आरोप, ठूठीबारी के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी का मामला.


➡रायबरेली- युवक को बंधक बनाकर तालिबानी सजा देने का मामला, एसपी आलोक प्रियदर्शी ने ख़बर का लिया संज्ञान, स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के दिये आदेश, कोतवाल ने कहा- पीड़ित ने नहीं की शिकायत, पीड़ित का शिकायती पत्र भी हो रहा वायरल, लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है मामला.


➡प्रयागराज- जुमे की नमाज के बाद हिंसा का मामला, ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, अटाला इलाके ड्रोन उड़ाकर की जा रही निगरानी, लैपटॉप में वीडियो तस्वीर की जा रही है कैद, दो किमी की दायरे तक की ली जा रही तस्वीर, संदिग्ध तस्वीरों को आलाधिकारी को भेजी जाएगी.


➡कानपुर- मशीनरी कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स का छापा,लखनऊ यूनिट की 2 टीमों ने अलग-अलग छापा मारा,एलिम्को ट्रेडर के साथ अन्य कारोबारियों के यहां छापा,सुरेश गुप्ता के यहां भी इनकम टैक्स की छापेमारी,छापेमारी के बाद बड़े व्यापारियों ने बंद की दुकानें।


➡बांदा- ग्रामीणों ने डीएम से ग्राम प्रधान की शिकायत की, मनरेगा में काम नहीं देने पर प्रधान की शिकायत, प्रधान पर मशीनों से काम कराने का लगा आरोप, डीएम ने मामले की जांच के आदेश जारी किए, बांदा में नरैनी ब्लॉक के मूडी गांव का मामला.


➡संभल- 4 दिन पूर्व मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा, युवक की हत्या की गई थी, एक्सीडेंट की घटना नहीं, हत्या के आरोप में 6 लोगों को किया गिरफ्तार, मृतक के पिता भाई सहित आधा दर्जन लोग गिरफ्तार, अमरोहा के लोगों को दी गई थी हत्या की सुपारी, एचोंडा कंबोह थाना क्षेत्र का मामला.


➡भदोही- आम से लदी ट्रक लूट का हुआ खुलासा, मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रक बरामद, 28 मई को हुई थी ट्रक लूट की घटना, रीवा से आम लेकर वाराणसी जा रहा था ट्रक, लिफ्ट मांग कर ट्रक में बैठे अभियुक्तों ने लूटा था, पुलिस ने वाराणसी बॉर्डर से ट्रक किया बरामद, औराई कोतवाली का मामला.


➡अमरोहा- बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, नलकूप कनेक्शन काटते समय हुआ बड़ा हादसा, शटडाउन लेने के बाद खम्भे पर चढ़ा था लाइनमैन, बिजली कर्मचारियों ने नहीं लिया था शटडाउन, तार काटते समय करंट में चपेट में आया लाइनमैन, SDM, SDO ने आर्थिक मदद का आश्वासन दिया, थाना डिडौली क्षेत्र के गांव नर्थों का मामला.


➡बाराबंकी- शत्रु संपत्तियों के आवंटन के गड़बड़ी पर CBI का छापा, कारोबारी विनय श्रीवास्तव के घर पर अभिलेखों की जांच, शत्रु संपत्ति की भूमि की खरीद फरोख्त से अभिलेख जांचें, अभिलेखों का किरायानामा दिखाने के बाद लौटी CBI, लखपेड़ा बाग के आनंद विहार कॉलोनी में CBI का छापा.


➡महराजगंज- मां का मंगलसूत्र बेचकर चालान भरने आया,  एआरटीओ ने देख खुद चुकाई चालान की रकम, एआरटीओ ने खुद से जमा किए 24,500 रुपए, सिंहपुर ताल्ही के राजकुमार चलाते हैं ऑटो, गरीबी से परेशान परिवार को मिली आर्थिक मदद, जिले में एआरटीओ की जमकर हो रही सराहना, एआरटीओ ने बेटे की पढ़ाई का भी उठाया जिम्मा, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र का मामला.


➡कानपुर देहात- संदिग्ध अवस्था में किशोर की गोली लगने से मौत, गोली लगने से घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, गोली चलने की सूचना पर कस्बे में मचा हड़कंप, अभी साफ नहीं हुआ आत्महत्या है या फिर हत्या, मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे की घटना।


➡मथुरा- अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर युवा, आगरा-दिल्ली हाईवे पर युवाओं ने लगाया जाम, काफी देर तक मार्ग जाम से लगा लंबा जाम, आक्रोशित युवाओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी,  फरह क्षेत्र में रैपुरा जाट गांव के समीप का मामला। 


➡चित्रकूट- पत्थर खनन की लीज खत्म होने का मामला, लीज खत्म के बाद भी काटे गए लाखों के फर्जी बिल, पट्टेधारकों ने डीएम से की आरोपियों की शिकायत, सरकार को लाखों रुपए के राजस्व को लगाया जा रहा चूना, भरतकूप के पहाड़ में पत्थर खनन की लीज मामला। 


➡कानपुर- अंबिका उद्योग फैक्ट्री में युवक ने की आत्महत्या, गेट फांदकर फैक्ट्री के अंदर घुसा था मृतक युवक, फांसी लगाते युवक सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गोविंदनगर के दादानगर फैक्ट्री एरिया की घटना।


➡एटा- परिवार परामर्श केंद्र पर 2 पक्ष आपस में भिड़े लड़का और लड़की पक्ष के लोग, मारपीट का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, शादी के बाद से ससुराल वाले करते थे परेशान-लड़की, नगर महिला थाने के पास परिवार परामर्श केंद्र का मामला।


➡संभल- जुमे की नमाज को लेकर पुलिस फोर्स अलर्ट, एसपी ने जिले में भारी पुलिस फोर्स किया तैनात, भारी फोर्स के साथ एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, डीएम ने की जिले में धारा 144 लागू की, किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रहेगी रोक.


➡मुरादाबाद में धारा 144 लागू की गई,किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर लगाई गई रोक,मुरादाबाद में 3 जुलाई तक धारा 144 लागू,कल जुमे की नमाज को लेकर विशेष तैयारियां,संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स रहेगी तैनात।


➡वाराणसी- आज शहर के धर्मगुरुओं के संग संवाद किया गया,जिलाधिकारी वाराणसी ने विस्तार से जानकारी दी,कल जुम्मे के तैयारी के बारे में विचार विमर्श किया गया,शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।


➡ललितपुर- अपराधियों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, दबंग पार्षद जगभान कुशवाहा की संपत्ति कुर्क, 2 करोड़ 12 लाख 9 हजार रुपए की संपत्ति कुर्क, जेल में बंद है पार्षद जगभान कुशवाहा। 


➡वाराणसी- स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद का एलान,पूरे देश में चलाएंगे पूजा अभियान– अविमुक्तेश्वरा नंद,वजूखाने में मिले शिवलिंग के प्रतीकात्मक पूजा का एलान, गांव-गांव और शहर-शहर में बनाए गए प्रतिनिधि।


➡प्रयागराज- जुमे के नमाज के बाद हिंसा का मामला,अटाला इलाके में और बढ़ाई गई सुरक्षा,RAF,पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात,ड्रोन कैमरे से भी की जा रही है निगरानी,कल जुमे की नमाज को लेकर विशेष तैयारी।


➡प्रयागराज- नए यमुना पुल से कूदकर युवक ने दी जान, आकाश द्विवेदी ने यमुना नदी में लगाई छलांग, थरवई क्षेत्र के कांदी गांव का रहने वाला युवक था, कीडगंज थाना क्षेत्र के नए यमुना ब्रिज का मामला.


➡चित्रकूट- सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में विद्युत आपूर्ति ठप्प,प्रसूताएं नवजातों को लेकर फर्श में लेटने को मजबूर,अस्पताल में रखा जनरेटर बना है शो पीस,रामनगर में 12 घंटे से विद्युत आपूर्ति है ठप्प।


➡बरेली- टॉफी दिलाने के बहाने बच्चे से किया कुकर्म, पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया कुकर्म, बच्चे की मां की तहरीर पर आरोपी पर केस दर्ज, इज्जतनगर थाना के बसंत बिहार कॉलोनी की घटना.


➡कन्नौज- फांसी के फंदे से युवक का लटका मिला शव,संदिग्ध हालत में युवक का शव पेड़ से लटका मिला,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गुरसहायगंज क्षेत्र के गोरिया ताल का मामला।


➡जालौन- विहिप और बजरंग का धरना-प्रदर्शन, धरने में असली हिंदुओं के शामिल होने की अपील, कलेक्ट्रट परिसर में किया हनुमान चालीसा का पाठ, उरई के डीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता.


➡कौशांबी- 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 लोग घायल,घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,महेवाघाट थाना क्षेत्र के आजरौली के पास हादसा।


➡बिजनौर- अग्निपथ योजना को लेकर बिजनौर में प्रदर्शन, युवाओं ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया, बेरोजगार युवकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.


➡बिजनौर- जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, पुलिस प्रशासन ने सवेदनशील इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च, पुलिस ने अतिसवेदनशील इलाकों में उड़ाया ड्रोन कैमरा, बिजनौर कोतवाली शहर का मामला.


➡बलिया- कच्ची शराब बना रही 4 महिलाएं  गिरफ्तार, 5 कुंतल लहन के साथ दर्जनों भट्ठियां किया नष्ट, प्लास्टिक जरीकेन से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद, सहतवार के सहतवार वार्ड नंबर एक से गिरफ्तारी.


➡हरदोई- जिला महिला अस्पताल में मारपीट का मामला, होमगार्ड के युवक की मारपीट का वीडियो वायरल, विवाद सुलझाने के बजाय होमगार्ड ने युवक को पीटा, प्रार्थना पत्र मिलने पर होगी कार्रवाई- सीओ सिटी.


➡बांदा- विहिप और बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, धरना प्रदर्शन करते ज्ञापन सौंपने पहुंचे कार्यकर्ता, नूपुर शर्मा के समर्थन में सौंपा गया ज्ञापन.


➡मुजफ्फरनगर- यूपी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट कल की नवाज को लेकर पुलिस अलर्ट, माहौल खराब करने वालों की निगरानी, अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त- SSP, धर्मगुरुओं से भी पुलिस की बातचीत.


➡झांसी- भाजपा जिला संयोजक सुरेन्द्र पाठक पर आरोप, युवती ने लगाया छेड़खानी का बड़ा आरोप, भाजपा नेता की शिकायत करने पहुंची गरौठा थाना.


➡दिल्ली- कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान,सरकार तुरंत अग्निपथ स्कीम को वापस ले-हुड्डा,यह योजना देश की सुरक्षा के हित में नहीं- हुड्डा,'जो युवा फौज में जाना चाहते उसके हित में नहीं',देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही सरकार-हुड्डा,'सेना की भर्ती प्रक्रिया से खिलवाड़ कर रही सरकार',सेना और देश के साथ राजनीति न हो-दीपेंद्र हुड्डा।


➡दिल्ली- अग्निपथ योजना पर राहुल गांधी का ट्वीट,न कोई रैंक, न कोई पेंशन- राहुल गांधी,न 2 साल से कोई सीधी भर्ती -राहुल गांधी,न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य- राहुल गांधी,न सरकार का सेना के प्रति सम्मान -राहुल,देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए-राहुल,'अग्निपथ' पर चला कर संयम की 'अग्निपरीक्षा' मत लीजिए'।


➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, अग्निपथ योजना को लेकर प्रियंका ने ट्वीट किया, सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के कई सपने, नई सेना भर्ती योजना उन्हें क्या देगी?– प्रियंका गांधी, 4 साल बाद न हाथ में नौकरी की गारंटी, न पेंशन सुविधा, युवाओं के सपनों को मत कुचलिए– प्रियंका गांधी


➡दिल्ली- अग्निपथ योजना पर मुख्यमंत्री केजरीवाल का बयान, 'भर्ती की नई योजना का हर तरफ़ विरोध हो रहा है', नई योजना से युवा बहुत नाराज़ हैं- सीएम केजरीवाल, युवाओं की मांग एकदम सही हैं- सीएम केजरीवाल, सेना हमारे देश की शान है- मुख्यमंत्री केजरीवाल, 'हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं', उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए-केजरीवाल, केंद्र सरकार से अपील- युवाओं की मांग पूरी करें-केजरीवाल, '4 साल नहीं, पूरी ज़िंदगी देश सेवा करने का मौक़ा दें'


➡देहरादून- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रेस वार्ता,अग्निपथ योजना को लेकर सीएम धामी का बयान,ये योजना युवाओं के लिए बेहतर अवसर- धामी,पीएम ने युवाओं को आशा की किरण दी- धामी,युवाओं के मन में सरकार के प्रति भरोसा- धामी,युवाओं में 2014 से पहले निराशा थी- धामी,नए भारत का निर्माण होगा- सीएम धामी,देश लगातार विकास के पथ पर बढ़ रहा-धामी,अग्निवीरों से सेना को मजबूती मिलेगा-धामी,हमने सैन्यधाम बनाने का निर्णय लिया-धामी,इस योजना से युवा उत्साहित है- सीएम धामी।


➡हिमाचल प्रदेश- SC के जज जस्टिस MR शाह को दिल का दौरा पड़ा, हिमाचल प्रदेश से दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा रहा, दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में किया जाएगा भर्ती, सुप्रीम कोर्ट इस संबध में गृह मंत्रालय के संपर्क। 


➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट,अग्निपथ योजना को लेकर मायावती का ट्वीट,देश का युवा असंतुष्ट और आक्रोशित है-माया,युवा वर्ग इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं-माया,'पेंशन लाभ आदि समाप्त करने के लिए योजना',सरकार का ये कदम घोर अनुचित है- मायावती ,'गरीब,ग्रामीण युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है','देश में लोग पहले ही महंगाई, बेरोजगारी से दुःखी हैं','नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में बेचैनी और निराशा है',सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे-मायावती।


➡लखनऊ- जेलो में बंद बंदी परिजनों से कर सकेंगे अब बात,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर सकेंगे बातचीत,प्रदेश के सभी जेलो में ये व्यवस्था लागू होगी,मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिए सेवा शुरू करने के निर्देश,मंत्री ने सभी जेल अधीक्षकों को दिए निर्देश,कारागार मुख्यालय में वीसी के जरिए दिए निर्देश,बंदी के परिजनों को लेकर जल्द हेल्पलाइन भी होगी जारी,हेल्पलाइन पर परिजन बंदी की शिकायत को दर्ज करा सकेंगे।


➡लखनऊ- प्रधिकरण दिवस/जनता अदालत का आयोजन कल,जन सामान्य की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी,आज 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा आयोजन,गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित कमेटी हॉल में आयोजन।


➡गाजियाबाद- सिपाही देवव्रत शर्मा पर रेप, एक्सटॉर्शन का मुकदमा दर्ज,महिला सिपाही ने कविनगर थाने में दर्ज कराया मुकदमा,8 साल से महिला सिपाही का कर रहा शारीरिक उत्पीड़न, केस दर्ज होने के बाद सिपाही ने महिला से की मारपीट,अश्लील वीडियो वायरल करने की देता है धमकी,सिहानी गेट थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज।


➡गाजियाबाद- पुलिस औऱ बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हुआ,गोली लगने से बदमाश घायल हुआ,चोरी की बाइक,तमंचा,कारतूस बरामद,मसूरी के नाहल रोड पर हुई मुठभेड़।


➡प्रयागराज- प्रयागराज में हुई हिंसा से जुड़ी खबर,कई पेट्रोल पंप और गेस्ट हाउस भी जांच के दायरे में,उपद्रवियों को मुफ्त में पेट्रोल मुहैया कराने की आशंका,कई गेस्ट हाउसों में वाहन भी खड़े किए गए थे,सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की पहचान की जा रही,मिलीभगत होने पर संचालकों पर भी होगी कार्रवाई।


➡वाराणसी- संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत,पत्नी कमरा बंद कर पति के शव के पास बैठी,पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला,पत्नी पर पति की हत्या का लगा आरोप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कैंट थाने के भोजुबीर इलाके का मामला।


➡गोरखपुर- 5 दिन बाद भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर,बदमाशों ने असलहे के दम पर की थी लूट,हाइवे के किनारे स्थित घर मे घुसकर की थी लूट,नगदी,जेवर समेत लगभग 3 लाख की लूट की थी,पीड़ित ने चौरी चौरा पुलिस को दी थी तहरीर,चौरी चौरा क्षेत्र का था मामला।


➡बाराबंकी- संदिग्ध हालत में खेत में मिला युवक का शव,हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक युवक के गले पर गहरी चोट के निशान,घटनास्थल से 200 मीटर दूर पड़ी मिली बाइक,बड्डूपुर क्षेत्र के बालाजी ब्रिक फील्ड की घटना।


➡देवरिया- फर्जी तरीके से नौकरी कर रही प्रधानाध्यापक बर्खास्त,वर्षों से नौकरी कर रही थी प्रधानाध्यापक रीता यादव,STF की जांच में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा,BSA ने की कार्रवाई शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप,सदर विकास खंड के अगया प्राथमिक विद्यालय का मामला। 


➡देवरिया- DM ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा,आगामी 21 जून को योग दिवस का जिले में होगा आयोजन,आयुष कवच एप के तहत कोई भी करा सकता है पंजीकरण,5 लाख लोगों का योग कराने का जिले का है लक्ष्य।


➡सुल्तानपुर- हाइवे पर खड़े पिकअप से टकराई टेम्पो,टैम्पो सवार डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री घायल,घायलों को इलाज के लिये भेजा गया अस्पताल,तेलंगाना के बताए जा रहे टैम्पो ट्रैवलर यात्री,अयोध्या दर्शन कर वाराणसी जा रहे थे सभी,लंभुआ कोतवाली के वेदुपारा गांव की घटना।


➡बुलंदशहर- मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश को लगी गोली,दूसरा बदमाश फरार, तलाश जारी,पकड़े गए बदमाश नासिर पर हैं 9 केस दर्ज,कोतवाली नगर पुलिस की हुई मुठभेड़।


➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,परिजनों ने लगाया हत्या कर शव लटकाने का आरोप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,दातागंज क्षेत्र के पलिया गुजर गांव का मामला।


➡सीतापुर- भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट,धारदार हथियार से की बहन की निर्मम हत्या,संपत्ति को लेकर भाई ने बहन की हत्या की,आरोपी भाई गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी मौके पर,खैराबाद थाना क्षेत्र के सरायं कॉलोनी का मामला।


➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,तकनीकी सहायक का कमरे में मिला शव,हसनगंज खंड विकास कार्यालय में तैनात था,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अजगैन क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे का मामला।


➡लखीमपुर- अवैध खनन को लेकर की गई कार्रवाई,SDM ने खुद मौके पर पहुंच कर की कार्रवाई,अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर ट्राली सीज़,देर रात कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प,फूलबेहड़ के अगरा गांव में हुई कार्रवाई।


➡रायबरेली- परिषदीय विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना,हजारों का सामान, गैस सिलेंडर ले गए चोर,विद्यालय खुलने पर चोरी की घटना की हुई जानकारी,बछरावां थाने के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की घटना।


➡भदोही- सूत बनाने के कारखाने में लगी भीषण आग,डेढ़ करोड़ की मशीनें, सामान जलकर राख,दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका,भदोही कोतवाली इलाके का मामला।


➡बस्ती- आपस में टकराईं दो गाड़ियां,एयर बैग खुलने से चालक की बची जान,गाड़ी में सवार 1 युवक को आई चोट,पुलिस की गिरफ्त में आया युवक,कोतवाली थाना के फब्बारा तिराहे की घटना।


➡देहरादून- देर रात रिसॉर्ट में देहरादून पुलिस की बड़ी रेड,सहसपुर पुलिस की देर रात संजीवनी रिसॉर्ट में रेड,रिसोर्ट में ऑनलाइन कैसीनो पार्टी पर बड़ी छापेमारी,2.50 लाख के कैसीनो क्वाइंस,1 लाख कैश बरामद,रेड में 26 लोगों को लिया हिरासत में,पूछताछ जारी,देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र का मामला।


➡दिल्ली- सेना की 'अग्निपथ स्कीम' पर बिहार राजस्थान में बवाल,बिहार के नवादा और जहानाबाद में विरोध प्रदर्शन,नवादा के प्रजातंत्र चौक केंद्र के खिलाफ नारेबाजी,बिहार के जहानाबाद में भी भारी विरोध प्रदर्शन,नाबाद में छात्रों ने रोकी ट्रेन, सड़क पर टायर जलाया,जहानाबाद के काको मोड़ के नजदीक छात्रों का प्रदर्शन,छात्रों ने जहानाबाद काको मोड़ के पास टायर जलाया,एनएच-83 और एनएच-110 को भी जाम किया गया।


➡दिल्ली- यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ याचिका,बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ SC में सुनवाई,जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर आज सुनवाई,यूपी सरकार को कार्रवाई रोकने का निर्देश देने की मांग,बिना कानूनी प्रक्रिया के कार्रवाई हो रही है-याचिकाकर्ता,ज़िम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की। 


➡दिल्ली- रांची हिंसा में शामिल आरोपियों के पोस्टर लगाने का मामला,गृह मंत्रालय ने एसएसपी रांची से मांगी रिपोर्ट,हिंसा के आरोपियों के पोस्टर पर मांगी रिपोर्ट,गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने स्पष्टीकरण मांगा,पत्र में कहा यह कानून के मुताबिक नहीं है। 


➡दिल्ली- उर्दू के मशहूर साहित्यकार गोपी चंद नारंग का निधन,91 वर्षीय गोपी चंद नारंग ने अमेरिका में अंतिम सांस ली,गोपी चंद नारंग 57 किताबों के रचयिता थे,पद्म भूषण,साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित थे।



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन