समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

30 जून 2022


➡️मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार को  सेवानिवृत के उपलक्ष में दी विदाई
जनपद कासगंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार को सेवानिवृत के उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग अधिकारी द्वारा जेडी मराठा रेस्टुरेंट में विदाई दी गई ।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह, अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह, अधीक्षक डॉ. हरीश कुमार, डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम के. पी. सिंह यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित, विशुवेंद्र शर्मा, अर्बन हैल्थ कोऑर्डिनेटर मुहम्मद यूसुफ, सुशील बाबू, सुरेंद्र सिंह राठौर, अमित कुमार, सुनील कुमार आदि स्वास्थ्य विभाग स्टॉफ मौजूद रहा ।

➡️श.मं.पां. राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ की तृतीय बैठक का आयोजन
मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की आंतरिक व बाह्य सदस्यों की तृतीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारम्भ माँ शारदे को नमन कर प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजू सिंह की अनुमति से डॉ लता कुमार, समन्वयक, आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ ने किया और प्रकोष्ठ के लक्ष्यों और उद्देश्यों को पटल पर रखा। तत्पश्चात प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजू सिंह ने अध्यक्षीय स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए प्रकोष्ठ के बाह्य सदस्यों के सौजन्य से महाविद्यालय को प्राप्त हुई सकारात्मक गति हेतु आभार प्रदर्शन भी किया व नवीन सत्र में उनके इसी मृदुल सहयोग की कामना की। स्वागत भाषण के पश्चात् डॉ लता कुमार, समन्वयक, आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ ने सत्र के अंतिम चार माह मार्च से जून की आख्या विस्तार पूर्वक पटल पर पढ़ी और महाविद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों का उल्लेख करते हुए बताया कि उक्त अवधि में महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा नौ पुस्तकों का सृजन किया गया है, दो शोध उपाधि जमा की गईं , दो राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन और एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन भी किया गया तथा छात्राओं द्वारा विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक कार्यों में सहभागिता की गई। बैठक के मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ-सहारनपुर मंडल ने महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएँ प्रस्तुत कीं और उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प के अनुरूप महाविद्यालय को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास करने के लिए कहा।
बैठक में श्री प्रीतिश कुमार सिंह जी ने छात्राओं के हित के लिए हर सम्भव प्रयास को अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय जिस भी प्रतियोगिता का आयोजन करे, उसके पारितोषित की ज़िम्मेदारी वे रोटरी क्लबमेरठ स्टार्स, मेरठ के सौजन्य से पूर्ण करेंगे। उनका यह भी कहना हुआ कि महाविद्यालय मीडिया में भी अपनी पहचान को और सुदृढ़ करने का प्रयास करे। 
समाजसेवी डा. अनुभूति चौहान ने बालिकाओं को स्पोर्ट्स में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया और महाविद्यालय में फ़ुटबॉल को शुरू करने तथा उसकी एक टीम बनाने की भी पेशकश की। उद्यमी श्री कुलदीप शर्मा ने निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया  प्रकोष्ठ के अकादमिक सदस्य राजकीय रजा पीजी कॉलेज, रामपुर से सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार सक्सेना, प्रो. बीरपाल सिंह सहित जन प्रतिनिधि डा. हिमानी अग्रवाल ने संदेश के माध्यम से महाविद्यालय के प्रति शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं व भविष्य में भी वर्तमान की भाँति ही महाविद्यालय से जुड़े रहकर सकारात्मक योगदान का आश्वासन दिया। बैठक में पुरातन छात्राओं, अभिभावकों और वर्तमान छात्रा प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। अभिभावक़ों ने महाविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। पूर्व छात्राएं महाविद्यालय की प्रगति से हर्षित हुई। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ लता कुमार ने किया। रिपोर्ट लेखन प्रकोष्ठ सदस्य डा. आशीष पाठक ने किया। बैठक का आयोजन जूम एप पर किया गया जिसका तकनीकी संचालन प्रकोष्ठ सदस्य डा. अनीता गोस्वामी ने किया। बैठक में। QAC के समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही।

➡️जलभराव की समस्या से जूझ रहा गांव, पानी की निकासी न होने से रास्तों पर कीचड़ और गंदगी से ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार।
फतेहपुर सीकरी - गुरुवार सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश ने जहां एक ओर जनमानस को इस आग बरसाती गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर कई गांवों में जल निकासी ना होने से गंदगी, कीचड़ और रास्तों पर भरे पानी से ग्रामीण नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं। बता दें कि, मौसम विभाग के अनुसार प्री मानसून की शुरुआत हो चुकी है। जानकारी होने के अनुसार ही ग्राम पंचायत के प्रधानों का दायित्व बनता है कि, मानसून शुरू होने से पहले ही गांवों मैं जल निकासी हेतु समुचित व्यवस्था की जाए। जिससे कि बरसात के मौसम में ग्रामीणों को समस्या का सामना न करना पड़े। लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार लोगों की वजह से समस्त ग्रामीणों को नरकीय जीवन मजबूरन जीना पड़ता है। ऐसा ही मामला फतेहपुर सीकरी के गांव हंस पुरा में ग्रामीण 27 वर्षों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी और समाजसेवी सुनील कुमार पाराशर ने कहा कि, गांव हंस पुरा पिछले 27 वर्षों से नारकीय जीवन जी रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा कहीं भी विकास कार्य का नाम तक नहीं लिया गया है। गांव में बनी तालाब संख्या 3 में गांव के पानी के निकलने की व्यवस्था कोई भी व्यवस्था विगत 27 वर्षों से नहीं की गई है। विकास हेतु ग्राम प्रधानों के लिए पैसा तो आता है लेकिन सभी की मिलीभगत से उन पैसों का बंदरबांट कर लिया जाता है। चाहे ग्रामीण मरे या जिए। गांव हंस पुरा बरसात होने से तालाब का रूप ले लेता है। रास्ते और सड़कें ढूंढने से भी नहीं दिखाई देती हैं। गांव में नालियां ना होने के कारण, पानी ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे रास्ते तो लबालब हो ही जाते हैं, और गांव का गंदा पानी  और कीचड़ घरों में भी भर जाते हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान को भी सूचित किया गया और गांव के हालातों से भी अवगत कराया लेकिन, ग्राम प्रधान द्वारा किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया। क्योंकि ग्राम पंचायत प्रधान पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्हें किसी का भी डर एवं भय नहीं है। वहीं ग्रामीणों द्वारा सचिव हरेंद्र सिंह को भी बार बार समस्या से अवगत कराया गया लेकिन, उन्होंने भी कोई भी संज्ञान में लेते हुए, समस्या को ठंडे बस्ते में डाल दिया। ग्रामीणों ने कहा कि, अभी बरसात का मौसम शुरू ही हुआ है, और अभी से ही दावों और वादों की पोल खुल रही है। गांव में जलभराव की समस्या से कई तरह की भयंकर बीमारियां जन्म लेंगी। इस पर समाजसेवी सुनील कुमार पाराशर ने कहा है कि, इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे अपने समर्थकों के साथ, विकासखंड फतेहपुर सीकरी पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर, महेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, कल्याण सिंह, राजवीर, नरेश कुमार, कुंवर सिंह, पवन कुमार, टिंकू, बच्चू ठेकेदार, रतन सिंह नेताजी, नीरज, होतम आदि मौजूद रहे।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,5 सीएचसी का आज उद्घाटन- सीएम,2017 से पहले MSME उपेक्षित था-CM,2017 से पहले बेरोजगारी 18% थी-CM,पिछली सरकारों ने योजनाओं में रुचि नहीं ली-CM,उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट का हब बना- सीएम,पहले इच्छाशक्ति की कमी थी- सीएम योगी,व्यापक कार्य योजना बनाकर काम किया-CM,हमने परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा दिया-CM,आज यूपी में 2.9% ही बेरोजगारी-सीएम योगी।

➡लखनऊ- महराजगंज के 8 लोगों की मुंबई में मौत मामला,मुख्यमंत्री योगी ने जनहानि पर दुख व्यक्त किया,मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में जनहानि हृदय विदारक है-CM,मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं-CM,मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान किया,यूपी के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद,घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी,'घायलों के समुचित उपचार हेतु लगातार संपर्क में हैं',शव लाने के लिए यूपी सरकार व्यवस्था कराएगी-CM।

➡लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग और एसटीएफ टीम की छापेमारी,मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक पर मारा छापा,मानकों के विपरीत ब्लड सप्लाई करने का आरोप,गलत तरीके से ब्लड सप्लाई करने का आरोप,अन्य राज्यो में फैले तार, मौके से 7 लोग अरेस्ट,ठाकुरगंज के तहसीनगंज इलाके में है ब्लड बैंक,ठाकुरगंज में सभी आरोपियों को कराया गया दाखिल,मामले में एफआईआर दर्ज की गई।

➡लखनऊ- बसपा कार्यालय में चल रही बैठक समाप्त,मायावती ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश,निकाय चुनाव को लेकर दिए गए निर्देश,जमीनी स्तर पर काम करने के दिए निर्देश,अधिक से अधिक लोगों को बसपा में जोड़ने के निर्देश,सभी पदाधिकारियों को दिया गया टारगेट,ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोड़ें-माया,पदाधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की भी समीक्षा की।

➡लखनऊ- आवंटित दुकान को बेचने का मामला,एलडीए सचिव ने कार्रवाई का दिया आश्वासन.मामले में जांच करा कर की जाएगी कार्रवाई,'किसी ने गलत काम किया है तो कार्रवाई होगी',राम नारायण पांडे के नाम से अलॉट दुकान बेची थी,कर्मचारियों की मिलीभगत से दुकान बेच दी गई,विभूति खंड के मुख्य द्वार पर फैसिलिटी प्लॉट नंबर 1 को बेचा गया।

➡लखनऊ- बड़े जीएसटी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया,200 करोड़ से अधिक की GST चोरी का खुलासा,फर्जी कंपनी, फर्जी बिल से जीएसटी टैक्स चोरी,फ्रॉड के मास्टरमाइंड संजय यादव को किया अरेस्ट,एक व्यक्ति ने 30 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाई थी,अब तक लगभग 215 करोड़ की टैक्स चोरी मिली।

➡लखनऊ- कैंट में रेलवे ठेकेदार की हत्या का मामला,सुरक्षा में तैनात गार्डों के मोबाइल बरामद,ठेकेदार की सुरक्षा गार्डों के मोबाइल बरामद,बीकेटी इलाके से तीनों गार्ड के मोबाइल बरामद,हत्या के बाद मोबाइल फेंककर फरार हुए थे गार्ड,तीनों गार्डों का पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग,पुलिस की कई टीम अलग जिलों में कर रही जांच,बिहार गई पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग,मृतक बिहार का हिस्ट्रीशीट,कई मुकदमे हैं दर्ज।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट,'श्री अमरनाथ यात्रा' प्रारंभ हो गई-सीएम,श्रद्धालुओं को हृदय से बधाई-सीएम योगी,'भगवान भोलेनाथ आप सभी की यात्रा सफल करें'।

➡गाजियाबाद- निगम के ठेकेदार पवन पांडेय के गनर वापस,खबर दिखाए जाने के बाद वापस हुए गनर,गुंडई कर मारपीट करने के मामले में हुई थी FIR,मथुरा में पेट्रोल पम्पकर्मी को पीटने का केस दर्ज है,लंबे समय से शासन से पवन को मिले थे गनर,सरकारी गनर प्राप्त पवन पांडेय करता था गुंडई,गनर लेकर रौब झाड़ता था ठेकेदार पवन पांडेय,पवन के भाई गौरी शंकर को भी मिले हैं 2 गनर,खनन माफियाओं की शिकायत देकर लिए गनर,सपा में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहा चुका,पिता राजाराम पांडेय पर भी दर्ज है रेप का केस,शासन में कौन है पवन पांडेय का सरपरस्त?,क्या होगी पवन पांडेय को गनर मिलने की जांच?

➡गाजियाबाद- फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में 3 की मौत, बाइक सवार ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 लोग, सफाई कर्मी नीचे गिरे, फ्लाईओवर से नीचे गिरने से तीनों की मौत नगर कोतवाली के दिल्ली गेट के पास की घटना.

➡नोएडा- 7 साल की बच्ची को अपनी मां से ही खतरा,बच्ची ने मां से खुद की जान का बताया खतरा,अपनी मां पर मारपीट,जलाने का लगाया आरोप,बच्ची के शरीर पर हर जगह गहरे चोटों के निशान,बच्ची की दर्द भरी शिकायत का वीडियो वायरल,वायरल वीडियो में बच्ची बता रही आप बीती,मां से खुद को बचाने को गुहार लगा रही बच्ची,वायरल वीडियो की जांच मे जुटी पुलिस,सेक्टर 113 थाना क्षेत्र का मामला।

➡वाराणसी- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 17 कर्मियों पर FIR ,फर्ज़ी डिग्रियां बांटने के आरोप में हुई एफआईआर,जांच के बाद एसआईटी ने दर्ज कराई एफआईआर,2004 से 2014 के बीच की 1130 डिग्रियां फर्ज़ी पाई गई,207 शिक्षकों के दस्तावेजों में भी गड़बड़ी मिली,फर्ज़ी डिग्रियों से 1300 लोगों को मिली सरकारी नौकरी,जांच में फर्जी डिग्री को सत्यापित भी कर दिया गया था।

➡वाराणसी- 7 जुलाई को पीएम मोदी का संभावित दौरा,1200 करोड़ के 13 प्रोजेक्ट्स का पीएम करेंगे शिलान्यास,595 करोड़ की 33 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण,कई अहम कार्यक्रमों में पीएम मोदी होंगे शामिल।

➡प्रयागराज- 34 साल बाद सैय्यद मोदी हत्याकांड में सजा,शूटर पप्पू को उम्रकैद की सजा सुनाई गई,शूटर पप्पू को हाईकोर्ट ने सजा सुनाई,34 साल पहले सैय्यद मोदी की हत्या हुई थी,नेशनल बैंडमिंटन चैंपियन थे सैय्यद मोदी,अपने समय का सबसे चर्चित हत्याकांड था,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 34 साल बाद सजा सुनाई,हत्याकांड में सिर्फ शूटर को दोषी पाया गया।

➡गोरखपुर- दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम,दोपहर में गोरखपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,गोरक्षनाथ मंदिर में बैठक करेंगे सीएम योगी,प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,विकास कार्यों,परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे,गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे CM,शुक्रवार की सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे,हिन्दू सेवा आश्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम,BRD मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे.

➡प्रतापगढ़- उदयपुर घटना को राजा भैया ने आतंकी घटना बताया,ट्वीट कर राजा भैया ने घटना की कड़ी निंदा की,यह घटना कोई सामान्य हत्याकांड नहीं है- राजा भैया,ये पूरी तरह से एक आतंकवादी वारदात है- राजा भैया,कठोर कार्रवाई धरातल पर भी दिखनी चाहिए-राजा भैया।

➡उन्नाव- बाइक सवार हमलावर ने महिला को मारी गोलियां,प्रेम प्रसंग में युवक ने महिला को मारी 2 गोली,आरोपी युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा,पिटाई से आरोपी युवक घायल, अस्पताल में भर्ती,महिला की हालत गंभीर,  कानपुर रेफर,पुरवा कोतवाली के घूरखेत का मामला।

➡मेरठ- युवक की अपहरण के बाद हत्या से हड़कप,5 दिन पहले हुआ था युवक का अपहरण,हत्या के बाद युवक का शव जंगल में फेंका,हत्यारे घर के बाहर चिट्ठी डालकर फरार,चिट्ठी की निशानदेही पर शव बरामद,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना परीक्षितगढ़ के अहमदपुरी का मामला।

➡बलरामपुर- कुख्यात माफिया रिजवान जहीर की संपत्ति जब्त,जहीर की 11 करोड़ की सम्पत्तियां जब्त की,नगर पंचायत हत्याकांड में आरोपी है जहीर,हत्या के आरोप में अभी जेल में बद है रिजवान,रिजवान की 3 प्रॉपर्टी जब्त की गई।

➡महराजगंज- महराजगंज के 8 लोगों की मुंबई में मौत,4 मंजिला मकान गिरने से 8 लोगों की मौत,मुम्बई के कुर्ला में 8 लोगों की हुई मौत,मूसलाधार बारिश से जर्जर बिल्डिंग भरभरा गिरी,महराजगंज के 8 लोगों की मौत,3 घायल,रोजी-रोटी के लिए मुंबई में कर रहे थे मजदूरी,नौतनवा थाना क्षेत्र निवासी थे सभी लोग,सेमरहवा,कजरी, संपतिया,धोतिहवा गांव के मजदूर थे।

➡आगरा- आगरा में ब्लॉगर मर्डर केस का मामला,मामले में एक शिकायती पत्र आया सामने,मृतिका रितिका ने लिखा था शिकायती पत्र,अपनी हत्या की जताई थी रितिका ने आशंका,ब्लॉगर ने SSP फिरोजाबाद को लिखा था पत्र,4 नामजद,2 अज्ञातों पर जताया था हत्या का अंदेशा,मृतका ने थाना टूंडला में दर्ज करवाया था मुकदमा,गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा,ताजगंज स्थित ॐ श्री अपार्टमेंट में हुई थी हत्या।

➡बरेली- युवती के अपहरण से अलीगंज में तनाव,समुदाय विशेष के लोगों पर लगा आरोप,आक्रोशित व्यापारियों ने किया बाजार बंद,नाराज लोगों ने पुलिस के प्रति नाराजगी दिखाई,लड़की की बरामदगी तक बाजार बंद रखेंगे व्यापारी,धरने पर बैठे व्यापारी, अलीगंज थाने का भी किया घेराव,अलीगंज में कई थानों की पुलिस और पीएसी मौजूद,कल से व्यापारियों ने बंद रखा है बाजार।

➡बरेली- अवैध स्वीमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत,स्विमिंग पूल में डूबने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत,परिजन पूल मालिक पर लगा रहे हत्या का आरोप,पूल मालिक मौके से फरार, पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने बच्चे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,आंवला थाना क्षेत्र के भयदनपुर गांव की घटना।

➡झांसी- महिला फार्मेसिस्ट की आत्महत्या का मामला,सीएचसी प्रभारी डॉ रविंद्र सिंह गिरफ्तार हुआ,महिला को ब्लैकमेल करता था चिकित्साधिकारी,जबरन अवैध संबंध बनाकर करता था ब्लैकमेल,गुरसराय थाना क्षेत्र में सीएचसी का मामला।

➡चित्रकूट- पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत,अचानक तबियत बिगड़ने से सिपाही की मौत,जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम बिदाई दी गई,महोबा के पनवाड़ी पैतृक गांव पहुंचाया पार्थिव शरीर।

➡महराजगंज- महराजगंज के 8 लोगों की मुंबई में मौत,4 मंजिला मकान गिरने से 8 लोगों की मौत,मुम्बई के कुर्ला में 8 लोगों की हुई मौत,महराजगंज के 8 लोगों की मौत,3 घायल,नौतनवा थाना क्षेत्र निवासी थे सभी लोग।
➡रायबरेली- कूलर के करंट से युवक की मौत,पूर्व बीडीसी सदस्य की करंट से मौत,जिला अस्पताल में मृत घोषित किया,ऊंचाहार के निम्बावर मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव की घटना।
➡देहरादून- मानसून की पहली बारिश के बाद आपदा की तस्वीरें,बारिश के साथ ही आपदा की तस्वीरें दिखने लगीं हैं,बारिश शुरू होने से नदिया और गदेरे उफान पर हैं,लोग जान को खतरे में डालकर नदी को पार कर रहे हैं,बागेश्वर के असोन गदेरे का की तस्वीरें आईं सामने,जान जोखिम में डालकर गदेरे को पार कर रहे लोग।
➡देहरादून- मंत्री-अफसर के बीच विवाद की गूंज दिल्ली पहुंची,विवाद की गूंज दिल्ली बैठे नेताओं तक भी पहुंची,मुख्यमंत्री के दखल के बाद विवाद पर विराम लगा है,मुख्यमंत्री मंत्री रेखा आर्य और सचिव से बात कर चुके-सूत्र,अब इस मामले को तूल ने देने की हिदायत दी है -सूत्र।
➡देहरादून- धामी सरकार के 100 दिन पर विपक्ष हमलवावर,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने साधा निशाना,सरकार के 100 दिन को पूरी तरह से फेल-माहरा,उत्तराखंड में क़ानून व्यवस्था फेल रही- माहरा,चारधाम यात्रा प्रबंधन फेल रहा- करन माहरा,'रोजगार के क्षेत्र में भी कोई कदम नहीं उठाया'।
➡देहरादून- सहकारिता विभाग के खिलाफ खोला गया मोर्चा,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खोला मोर्चा,सहकारिता मंत्री के घर के बाहर उपवास करने का एलान,उत्तराखंड कोटे का यूरिया स्मगल होने का लगाया आरोप,किसानों को मिलने वाली यूरिया बाहर सप्लाई हो रही-हरीश,सहकारिता विभाग कानों में उंगली डालकर बैठे- हरीश रावत।
➡रुड़की- रुड़की में मां-बेटी के साथ गैंगरेप का मामला,सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार,चारों आरोपियों को यूपी से किया गया गिरफ्तार,सहारनपुर,मुज़फ्फरनगर,मेरठ से हुई गिरफ्तारी,पुलिस रात भर करती रही आरोपियों से पूछताछ।
➡मुंबई- उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद संजय राउत,हमें अपनों ने ही धोखा दिया है-संजय राउत,'पहले दिन से सरकार गिराने की साजिश थी',जय महाराष्ट्र शिवसेना का मूल मंत्र- राउत,'हम बाला साहब ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाएंगे','शिवसेना को खत्म करने की साजिश सफल नहीं होगी',कल मैं ED के समक्ष पेश होऊंगा- संजय राउत,सरकार गिराने के पीछे कौन है सब मालूम है-राउत,'हमें डर नहीं है, क्योंकि हमने गलत काम नहीं किया'।
➡दिल्ली- देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या एक लाख के पार,देश में 24 घंटे में कोरोना के 18,819 नए केस सामने आयेसदेशभर में बीते 24 घंटे में  13827 ठीक हुए, 39 मरीजों की मौत,देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 104555 हुई,देश में कोरोना से अब तक कुल 4,28,22,493 ठीक हुए।


➡️कासगंज : सोरों नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन अर्चना पप्पू यादव द्वारा बड़ा घोटाले करने का मामला सामने आया है. अर्चना पप्पू यादव ने अपने नौकर के नाम फर्जी कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर करोंड़ों रुपयो का गबन किया है ।

नगर पालिका परिषद सोरों में 2012 से 2015 तक एक फर्जी कंपनी बनाकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर विकास कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है. करोड़ों रुपये के जरिए मानकों के खिलाफ 38 विकास कार्य कार्य कराए गए हैं. इनमें 16 कार्यों में स्वीकृति से अधिक व्यय किया गया है, जबकि 6 कार्यों की जांच में 8 लाख 46 हजार 555 रुपये राशि वसूली योग्य पाई गई है. तत्कालीन चेयरपर्सन समेत 5 अधिशासी अधिकारी, 1 अवर अभियंता और फर्म का स्वामी इसके लिए जिम्मेदार पाए गए हैं ।
शिकायतकर्ता की तरफ से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी को लेकर जांच बैठाई गई थी. जिसके बाद तीन सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट आने पर यह खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक सोरों नगर पालिका में शासन से मनोनीत पूर्व सभासद भूपेश शर्मा ने तत्कालीन नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन अर्चना पप्पू यादव पर के खिलाफ शिकायत की थी ।
पूर्व सभासद भूपेश शर्मा के मुताबिक अर्चना पप्पू यादव ने जयराम मोहल्ला निवासी अपने नौकर के नाम बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी सीआरपी कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई थी. इसके बाद साल 2012 से 2015 तक 7 करोड़ 45 लाख 94 हजार 828 रुपयों की लागत से मानकों के विपरीत 38 विकास कार्य कराए थे. यह आरोप लगाते हुए पूर्व सभासद भूपेश शर्मा ने 27 मई 2017 को जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी ।
शिकायत मिलने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी आरपी सिंह ने अपर जिलाधिकारी राकेश यादव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की. टीम में परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग) और अधिशासी अभियंता आरईडी शामिल थे. इसके बाद टीम की जांच आख्या संख्या 2812/एसटी, 12 सितंबर 2017 में पाया गया कि सीआरपी कंस्ट्रक्शन फर्म के स्वामी संदीप माहेश्वरी ने चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाणपत्र और श्रम विभाग का पंजीकरण प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए बिना अनाधिकृत रूप से नगर पालिका परिषद में फर्म का पंजीकरण कर लिया. पत्रावली के मुताबिक फर्म की तरफ से जमानती या धरोहर राशि भी जमा नहीं की गई ।
अति आवश्यक प्रपत्रों के बिना पंजीकरण का नवीनीकरण भी करा लिया गया. जांच में कहा गया कि इस फर्म की तरफ से अनाधिकृत रजिस्ट्रेशन से 7 करोड़ 45 लाख 94 हजार 828 रुपये के मानक के विपरीत विकास कार्य किए गए, जिनमे बिजली के कार्य भी शामिल हैं. तीन सदस्यीय जांच टीम ने 38 कार्यों में से 6 कार्यों की रैंडम जांच की तो सभी कार्य में घोर अनियमितता पाई गई ।
शिकायतकर्ता पूर्व सभासद भूपेश शर्मा ने बताया कि पूरी जानकारी उन्होंने आरटीआई के माध्यम से जुटाई है. प्रशासन की जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब जिलाधिकारी कार्यालय से पता लगा है कि जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. वहीं, कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का कहना है कि जांच रिपोर्ट साल 2021 में ही शासन को भेज दी गई थी. शासन से जो भी निर्देश मिलेंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी ।


➡️वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार मुनीश शर्मा 'उदू' को निर्झर ने शोक- सभा आयोजित कर दी भावभीनी काव्यात्मक श्रद्धांजलि
कासगंज, निर्झर साहित्यिक संस्था, के तत्वावधान में स्थानीय प्रभु पार्क में वरिष्ठ चिकित्सक डा० सुरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक शोक- सभा का आयोजन किया गया, जिसमें निर्झर द्वारा अभिनंदित वयोवृद्ध कवि एवं पत्रकार  मुनीश शर्मा 'उदू' के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया! डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने कवि एवं पत्रकार मुनीश शर्मा 'उदू' को एक सच्चा कर्म योद्धा बताया, जिन्होंने जीवन के झंझावातों के सम्मुख कभी हार नहीं मानी! सभा का संचालन कर रहे डा० राम प्रकाश 'पथिक' ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "कवि मुनीश जग छोड़ कर, चले गए परलोक । पत्रकारिता रो उठी, निर्झर करती शोक। " डा० विमलेश अवस्थी ने कवि मुनीश शर्मा 'उदू' के मुक्तक को पढ़ते हुए कहा, "थक गईं परिवार का कुल बोझ ढोते, अस्थियाँ अब ये विसर्जन चाहती हैं " डा० सुरेन्द्र गुप्ता ने किसी अज्ञात कवि की पंक्ति पढ़ कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की, "प्राण का दीपक बुझा कर, सो गई कविता चिता पर"! डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित, अखिलेश सक्सेना, गीतकार होरी लाल व्यास, मनोज शर्मा 'शलभ', मनोज 'मंजुल', विवेक झा, आदर्श सक्सेना, एडवोकेट, अतुल पाटकर, अचिंत सक्सेना, सतीश चन्द्र माहेश्वरी, गजेन्द्र वशिष्ठ, राकेश कुमार बिड़ला आदि ने भी अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की! सभा के अंत में 'शोक- प्रस्ताव' पढ़कर तथा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत कवि की पुण्यात्मा की चिर शांति के लिए परमपिता परमात्मा से विनती की गई!


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ पूरी तरह मानसून,36 येलो तो 9 रेड अलर्ट जिलों में बारिश का अलर्ट,जुलाई के पहले सप्ताह तक ऐसा ही रहेगा मौसम,बीती देर रात से राजधानी लखनऊ में बूंदाबांदी जारी,बीते 24 घंटे में 6.4 मिलीमीटर बारिश यूपी में हुई,राजधानी में बारिश होने से लोगों को राहत मिली है,तापमान भी 27 सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है,पूर्वांचल में ज्यादा सक्रिय है मानसून,पश्चिम में सामान्य,मौसम विभाग ने 36 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया,9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है,लखनऊ, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, सीतापुर में रेड अलर्ट,उन्नाव, कानपुर नगर और देहात में भी रेड अलर्ट जारी,रायबरेली में भी मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी।


➡वाराणसी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का वाराणसी दौरा,5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,शिवपुर में अस्पताल का उद्घाटन करेंगे ब्रजेश पाठक,ऑक्टेविया अस्पताल के उद्घाटन समारोह में करेंगे शिरकत,लगभग 6.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे डिप्टी सीएम,रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कवि सम्मेलन में होंगे शामिल,रात 9.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।


➡प्रयागराज- जुमे की नमाज के बाद हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर,पेश इमाम अली अहमद को रिमांड पर लेगी पुलिस,अटाला की बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद,रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में पुलिस,हिंसा के लिए भीड़ किसने जुटाई जानकारी की जाएगी,आरोपी अखलाक,अब्दुल रहमान से लंबी पूछताछ की थी,दोनों को नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल कर दिया गया था,अखलाक से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं,अखलाक ने पुलिस को एक हाफिज के बारे में जानकारी दी है,हाफिज ने ही उसका ब्रेनवाश किया था,अखलाक ने करेली की एक मस्जिद की भी जानकारी दी है,अखलाक ने फोटो में मौजूद कई आरोपियों की पहचान की है।


➡प्रयागराज- जुमे की नमाज के बाद हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर,जावेद पंप की कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा हुआ,जावेद की 2 पूर्व विधायकों से हुई थी लंबी बातचीत,दोनों पूर्व विधायकों से भी पूछताछ हो सकती है,पुलिस ने दो नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई थी,दोनों पूर्व विधायकों से बातचीत के रिकॉर्ड मिले हैं,दो बड़े कारोबारियों का नाम भी सामने आ रहा है,जावेद ने AIMIM समेत कई नेताओं से भी बात की थी,जावेद की जिनसे बात हुई है पूछताछ की जाएगी-SSP।


➡प्रयागराज- उदयपुर घटना को लेकर प्रयागराज में भी अलर्ट,सोशल मीडिया पर है पुलिस की खास नज़र,पुलिस की 11 सदस्यीय टीम 24 घंटे कर रही निगरानी,व्हाट्सअप,फेसबुक,इंस्ट्राग्राम,ट्विटर पर रखी जा रही विशेष नज़र,भड़काउ पोस्ट से बचने की एसएसपी ने दी सलाह,आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने,अभद्र टिप्पणी पर केस दर्ज,एक व्यक्ति पर नवाबगंज थाने में केस हुआ दर्ज।


➡प्रयागराज- जिले में 20 अगस्त तक धारा 144 बढ़ाई गई,त्यौहारों,बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बढ़ाई गई धारा 144,नियम विरुद्ध काम करने,धारा 144 के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई,डीएम संजय खत्री ने जारी किया आदेश।


➡हापुड़- रामा हॉस्पिटल में डॉक्टर करते रहे मुर्दे का इलाज,परिजनों से 2 दिनों तक मंगाते रहे दवा और रुपए,पथरी के ऑपरेशन के दौरान हुई थी व्यक्ति की मौत,परिवार ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,सीएमओ रेखा शर्मा ने रामा हॉस्पिटल पर मेहरबान,अस्पताल,लापरवाह डॉक्टरों पर अभी तक कार्रवाई नहीं,परिवार पुलिस प्रसाशन से लगा रहा न्याय की गुहार।


➡अमरोहा- अमरोहा में कुत्तों के झुंड का आतंक,महिला को कुत्तो ने नोंचकर मार डाला,दूसरी महिलाओं ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई,आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा,ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की,आवारा कुत्ते अब तक ले चुके कई जान,विधायक, एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाया,थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव दीपपुर का मामला।


➡आगरा- आगरा में स्वास्थ्य विभाग पर नहीं पड़ रहा कोई असर,प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाहरी व्यक्तियों का कब्जा,डॉक्टर की जगह मरीज देख रहा फार्मासिस्ट,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं पहुंचते डॉक्टर,चिकित्सा व्यवस्था की बदहाली का वीडियो वायरल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कागारौल का मामला।


➡मेरठ- ग्रेजुएशन की दो छात्राओं ने रचाई शादी,शादी करके नोएडा नौकरी करने गयी छात्राएं,परिजनों को पता चलने पर नोएडा से बुलाया,थाने में हुई पंचायत का नहीं निकला कोई हल,शादी के बाद से साथ रहने पर आमादा है छात्राएं,मेडिकल थाने में छात्राओं के परिजन उन्हें छोड़ गये,हंगामा, बयान के बाद दोनों छात्राएं नोएडा हुईं रवाना।


➡मेरठ- कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन की माथापच्ची,2 दिन में एसपी ट्रैफिक पेश करेंगे यात्रा की कार्ययोजना,तहसील स्तर पर कंट्रोल रूप स्थापित करने के आदेश,यात्रा में पड़ने वाले कॉलेज बनेंगे कांवड़ियों के विश्राम गृह,रूट डायवर्जन प्लान तैयार करके प्रस्तुत करना होगा।


➡मेरठ- कोरोना के मरीजों में अचानक आई तेजी़,मेरठ में 24 घंटे में 14 नए मरीज मिले,कोरोना पॉजटिव किशोर की हुई मौत,सुभारती अस्पताल में भर्ती था किशोर,कोरोना के चार मरीज अस्पतालों में भर्ती,कोरोना के 34 होम आइसोलेटिड किए गए।


➡मेरठ- मेरठ से मुजफ्फरनगर जाना हुआ अब मंहगा,सिवाया टोल प्लाजा पर बढ़ गयी टोल की दरें,निजी वाहनों से 95 के बजाय 110 की वसूली,कमर्शियल वाहन 165 के बजाय 195 देंगे,बस,ट्रक से 335 के बजाय 385 की वसूली।


➡हाथरस- व्यक्ति का नहर में शव मिलने से सनसनी,पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव निकाला,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मुरसान क्षेत्र के पटैनी गांव में मिला शव।


➡देहरादून- कश्मीर में मारे गए आतंकी के तार देहरादून से जुड़े,आतंकी देहरादून से कर रहा था होटल मैनेजमेंट,दून के शिक्षण संस्थान से होटल मैनेजमेंट कर रहा था,इस पर दून पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट,छात्र के अन्य साथियों के होने की भी आशंका जताई,कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।


➡देहरादून- उत्तराखंड में 9 दिन की देरी से पहुंचा मानसून,मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया,5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार,नैनीताल,उत्तरकाशी,चमोली में हो सकती भारी बारिश,बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी हो सकती भारी बारिश,देहरादून,उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश के आसार,आपदा प्रबंधन विभाग ने सतर्क रहने के दिए निर्देश।


➡देहरादून- हादसों से जान गंवाने पर मिलेगा दोगुना मुआवजा,परिवहन विभाग शासन को भेजेगा प्रस्ताव,मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन को भेजेगा प्रस्ताव,अभी तक परिवार को एक लाख का मुआवजा मिलता था,अब पीड़ित परिवारों को मिलेगा दो लाख तक मुआवजा।


➡ऋषिकेश- ऋषिकेश में राफ्टिंग का आज आखिरी दिन,मानसून की दस्तक के साथ बंद होगी राफ्टिंग,शुक्रवार से बंद हो जाएगी राफ्टिंग की गतिविधियां,1 जुलाई से 31 अगस्त तक बंद रहेगी राफ्टिंग,गंगा नदी में नहीं हो पाएगी रिवर राफ्टिंग।


➡रुद्रप्रयाग- मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे 6 घंटो से बंद,सिरोबगड में आज सुबह से बंद पड़ा चारधाम यात्रा मार्ग,सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या वाहनों का लगा जाम,यात्रियों के सामने भारी दिक्कतें, कई घण्टों से परेशानी,वाहनो को सुरक्षित जगहों पर किया जा रहा शिफ्ट,एक ही बारिश मे निकाल दी यातायात व्यवस्था की हवा।


➡मुंबई- मुंबई में सरकार बनाने की कवायद में जुटी बीजेपी,11 बजे फडणवीस के आवास पर होगी कोर ग्रुप की बैठक,सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे देवेंद्र फडणवीस,गोवा में बागी गुट के नेताओं की भी होगी बैठक,एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागियों की होगी बैठक,बागी ग्रुप के नेता दोपहर बाद मुंबई जा सकते हैं,शाम को बीजेपी और बागी गुट के नेताओं की हो सकती मुलाकात। 


➡मुंबई- महाराष्ट्र में आज फ्लोर टेस्ट नहीं होगा,फ्लोर टेस्ट रद्द करने का आदेश जारी,राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट रद्द करने का आदेश जारी किया,उद्धव ठाकरे ने बीती रात दे दिया था इस्तीफा।


➡दिल्ली- दिल्ली में पूरी तरीके से सक्रिय हुआ मानसून,आज सुबह से राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश,दिल्ली में कई जगह हो रही बूंदाबांदी, बादल छाए,दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली,अगले 10 दिनों तक ऐसे ही मौसम रहेगा।


➡लखनऊ- MSME विभाग का लोन मेला कार्यक्रम आज,सीएम योगी कार्यक्रम की करेंगे शुरुआत,सीएम 1.90 लाख लाभार्थियों को ऋण बांटेंगे,सीएम 16 हजार करोड़ रुपए का ऋण बाटेंगे,रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण,ऋण वितरण का कार्यक्रम अन्य जिलों में भी होगा,लोन मेले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,ओडीओपी वित्त पोषण योजना के लाभार्थी होंगे मौजूद,वार्षिक ऋण योजना का भी शुभारम्भ करेंगे सीएम,वर्ष 2022-23 की 2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना,आज 10.30 बजे लोकभवन में उद्घाटन कार्यक्रम होगा।


➡लखनऊ- उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य तेलंगाना के दौरे पर,आज से 4 जुलाई तक हैदराबाद में रहेंगे केशव,तेलंगाना के हैदराबाद में प्रवास पर रहेंगे केशव मौर्य,पार्टी के स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे केशव मौर्य,विधानसभा कमेटियों,बूथ कमेटियों की मीटिंग लेंगे।


➡लखनऊ- मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन,कपिल देव अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत कार्यक्रम,कल सुबह 10 बजे कार्यक्रम का होगा आयोजन,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में कार्यक्रम।


➡गाजियाबाद- 74 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई,फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी चोरी की गई,जीएसटी विभाग की एसआईबी ने किया खुलासा,1148 करोड़ के कागजी कारोबार का खुलासा किया,रेडीमेट गारमेंट,कपड़ों के कारोबार से जुड़ा मामला,कपड़ों के कारोबार से जुड़ी 41 फर्जी फर्म्स शामिल हैं,नोएडा,गाजियाबाद की 12 फर्जी फर्म चिन्हित कर जांच की,4 करोड़ रुपए का माल भी सीज किया गया।


➡जालौन- जिले में मूसलाधार बारिश से मौसम सुहावना,भीषण गर्मी से जिले वासियों को मिली राहत,पहली बारिश ने नगर पालिका की खोली पोल,भारी बारिश से सड़क पर जलभराव से परेशानी,अपर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी भी पानी में फसी,कोंच नगर पालिका के चंदकुआ चौराहे का मामला।


➡सम्भल- पैसेंजर ट्रेन में युवती का शव मिलने का मामला,युवती की ट्रेन में की गई थी हत्या-पीएम रिपोर्ट,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का हुआ खुलासा,बरेली में निजी कंपनी में नौकरी करती थी युवती,अलीगढ़ जनपद की निवासी थी मृतक युवती,बैग में मिले आधार कार्ड से हुई थी पहचान,जीआरपी थाना चंदोसी का मामला। 


➡ललितपुर- ललितपुर सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक की मौत,ड्यूटी के दौरान कार्यालय में बिगड़ी थी हालत,अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत किया घोषित,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे अधीक्षक प्रवेंद्र कुमार,कानपुर जिले दमोली निवासी थे मृतक प्रवेंद्र।


➡महाराष्ट्र- उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दिया,उद्धव ने विधान परिषद से भी इस्तीफा दिया,बहुमत परीक्षण से पहले उद्धव का इस्तीफा,उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा,उद्धव ठाकरे खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे थे राजभवन,उद्धव ठाकरे के साथ दोनों बेटे रहे मौजूद,राजभवन से निकलने के बाद मंदिर भी गए उद्धव।


➡️अनु0जाति के निर्धन परिवारों के लिये योजनायें संचालित, पात्र 15 जुलाई तक आवेदन कर उठायें लाभ ।

कासगंज : अनु0जाति के निर्धन परिवारोें के सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा स्वतः रोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, लॉन्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना, सिलाई/टेलरिंग शॉप योजना, बैंकिंग सुविधा प्रदाता-बिजनेस करेसपोण्डेंट तथा आशा योजना संचालित हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिये पात्र 15 जुलाई 2022 तक अपने आवेदन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।  
     प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबंधक उ0प्र0 अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 सतीश बाबू गुप्ता ने बताया कि स्वतः रोजगार योजना में 15 लाख रू0 लागत तक की परियोजनाओं में बैंकों के सहयोग से वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना में प्रति इकाई 10 हजार रू0 तक अनुदान, योजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी ऋण 04 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर, तथा शेष धनराशि बैंक ऋण के रूप में दी जाती है। आवेदक के परिवार की समस्त óोतों से वार्षिक आय, ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46,080/-तथा शहरी क्षेत्र में रु0 56,460- से अधिक न होे। नगरीय क्षेत्रों में अनु0जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु दुकान निर्माण योजना संचालित है। योजना के तहत रु0 78 हजार, जिसमें रु0 10 हजार अनुदान तथा शेष ब्याज मुक्त ऋण है। निजी भूमि पर दुकान निर्माण हेतु वित्तीय सहायता दी जाती है। आवेदक के पास 13.32 वर्गमीटर अर्थात 14 फीट लम्बाई एवं 10 फीट चौड़ाई का भूखण्ड नगरीय क्षेत्र में होना जरूरी है। यह राशि दस वर्षों में बिना ब्याज के वसूल की जाती है। लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना के अन्तर्गत एक लाख रू0 तथा 2.16 लाख रू0 लागत की परियोजनायें हैं। जिसमें रु0 10 हजार अनुदान तथा शेष ब्याज मुक्त ऋण है, ऋण की अदायगी 05 वर्षों में समान मासिक किश्तों में की जाती है।
         अनु0 जाति के बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु टेलरिंग शॉप योजना की लागत 20 हजार रू0 है। जिसमें 10 हजार रू0 अनुदान एवं 10 हजार रू0 बिना ब्याज का ऋण है। ऋण की अदायगी 36 समान मासिक किश्तों में की जायेगी। स्वयं सहायता समूहों में से पात्र अनु0 जाति की महिलाओं तथा कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई-कढ़ाई ट्रेड में प्रशिक्षित व्यक्तियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। अनु0 जाति के बी0पी0एल0 श्रेणी के शिक्षित युवक युवतियों हेतु बिजनेस करेसपोण्डेंट योजना संचालित है। बिजनेस करेस्पोण्डेंट राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकृत एजेण्ट के रूप में कार्य करेगें। बिजनेस करेसपोण्डेंट द्वारा ग्राहकों का राष्ट्रीयकृत बैंकों में बचत खाता आवर्ती जमा खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, आई0डी0कार्ड, डेबिट कार्ड, पैसा जमा करना, निकालना, ऑनलाइन धनराशि हस्तान्तरित करना आदि बैंकिग सुविधायें ग्राहकों को प्रदान की जायेंगी। रिजर्व बैंक की अनिवार्य पात्रता मापदण्डों को पूरा करने वालों को रिकवरी एजेंण्ट के रूप में लगाया जायेगा। योजना की लागत एक लाख रू0 है, जिसमें 10 हजार रू0 अनुदान एवं 25 हजार रू0 मार्जिन मनी ऋण 4 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा 65 हजार रू0 ब्याज मुक्त ऋण है।
         आशा योजना के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी में अनु0 जाति के ऐसे परिवार जिनके मुख्य कमाई करने वाले सदस्य की मृत्यु कोरोना महामारी से हो गयी है तथा परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रू0 से कम है, को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से लाभान्वित किया जायेगा। मृत्यु के समय आयु 18 से 60 वर्ष के बीच रही हो। कोविड-19 से मृत्यु का प्रमाण-पत्र नगरपालिका/ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो। पात्र अपने आवेदन पत्र 15 जुलाई, 2022 तक विकास भवन के कक्ष सं0 62 में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के कार्यालय में जमा कर दें। विस्तृत जानकारी कार्यालय से ले सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन पत्र सम्बन्धित ब्लाक कार्यालय में जमा करें।  


➡️डूडा से स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त करें, आवेदन हेतु अंतिम तिथि 04 जुलाई।

कासगंज: परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राश्ट्रीय षहरी आजीविका मिषन के घटक स्व-रोजगार कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए षहरी गरीब परिवार के बेरोजगार युवक, युवतियॉ जो नगर पालिका परिशद कासगंज सीमा क्षेत्र में निवास करते है। जिनके परिवार की वार्शिक आय एक लाख रू0 तक है। ऐसे वेरोजगार युवक, युवतियॉ अपने स्वः रोजगार स्थापित करने के लिए व्यक्तिगत उद्यम हेतु 2 लाख रू0 एवं समूह में उद्यम स्थापित करने हेतु 10 हजार से 10 लाख रू0 तक का 07 प्रतिषत ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने के लिये मूल आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र के साथ ऋण आवेदन पत्र डूडा कार्यालय कक्ष संख्या 07 कलैक्ट्रेट परिसर कासगंज से किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे के मध्य 04 जुलाई 2022 तक प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र प्राप्त कर दो प्रतियों में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य आवष्यक प्रपत्रों को सलग्न कर जमा करने की अन्तिम तिथि 04 जुलाई 2022 निर्धारित है।


➡️कासगंज : बकाया वाहन के स्वामियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना ।

प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 01 अप्रैल, 2022 अथवा उसके पूर्व पंजीकृत व्यवसायिक वाहनों पर देय शास्ति (विलम्ब शुल्क) में छूट प्रदान करने के लिये एकमुश्त समाधान लागू की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत बकाया वाहन के स्वामियांे को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के समक्ष एक हजार रू0 की धनराशि के आवेदन शुल्क के साथ 27 जुलाई, 2022 तक आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ ऐसे वाहन स्वामी भी उठा सकते हैं, जिनके विरूद्ध बकाया कर एवं शास्ति की वसूली हेतु वसूली प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया हो अथवा जिनके वाहन को वित्तपोषक के द्वारा कब्जे में ले लिया गया हो अथवा जिनके कर सम्बन्धी प्रकरण मा0 न्यायालय/ परिवहन आयुक्त (यात्रीकर),उ0प्र0 लखनऊ के समक्ष लम्बित हों। वित्तपोषक भी उनके कब्जे में लिए गये वाहनों के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।    

     उक्त जानकारी देते हुये सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत ने बताया कि योजना के अन्तर्गत वाहनों के प्रति बकाया कर की धनराशि को एकमुश्त अथवा किश्तों में जमा किया जा सकता। यदि वाहन स्वामी सम्पूर्ण बकाया धनराशि को एकमुश्त जमा कराना चाहता है तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आदेश के दिनांक से 30 दिन के भीतर सम्पूर्ण धनराशि जमा करनी होगी। यदि किश्तों में जमा करना चाहता है तो आदेश जारी करने के दिनांक से प्रथम किश्त 21 दिन के भीतर (बकाया कर का 50 प्रतिशत), द्वितीय एवं तृतीय किश्त क्रमशः 28 व 35 दिन के भीतर (बकाया कर का 25-25 प्रतिशत) जमा करना होगा।


➡️शराब के नशे मैं अधेड़ की पीटकर हत्या ।

कासगंज : प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर नामजद आरोपियों ने एक अधेड़ की हत्या कर दी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि मृतक और आरोपियों के बीच प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी , जिसको लेकर चार आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। वीओ : आपको बता दें कि यह पूरा मामला कासगंज जनपद के ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मोती का है, जहां की रहने वाली 55 वर्षीय राम खिलाड़ी मंगलवार की देर रात्रि खाना खाने के बाद अपनी छत पर आराम कर रहे थे । उसी समय गांव के ही रहने वाले चार आरोपी सत्यवीर सिंह, संजू, नीरेश और कैलाश मैं उन्हें आवाज देकर किसी काम के बहाने नीचे बुलाया, जब नीचे उतर के आए तो उनको दीवार के सहारे सटाकर चारों नामजदों उनकी मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। चीख-पुकार सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उनको देखकर आरोपी भाग गए, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने इस पूरे मामले में चारों नामजदों के खिलाफ थाना ढोलना कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। वाइट- सचिन मृतक का भतीजा। मृतक अधेड के भतीजे सचिन ने बताया कि मेरे ताऊ खाना खाने के बाद छत पर आराम कर रहे थे, उसी समय चार नामजदो ने आवश्यक काम के लिए उन्हें नीचे बुलाया और मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी है।उक्त लोग प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश मनाते थे। वाइट-अनिल कुमार एएसपी कासगंज। पूरे मामले को लेकर एएसपी अनिल कुमार का कहना है कि थाना ढोलना थाना क्षेत्र के इनायती चौकी क्षेत्र के गांव मोती नगला में दो परिवार आमने सामने रहते हैं। आपस में बैठकर शराब पी रहे थे तभी दोनों में किसी बात को लेकर होकटोक हुई और बात हाथपाई तक पहुंच गई। एक व्यक्ति ने उसके नाक में मुक्का मार दिया। जिससे अधेड़ की मौत हो गई ।घटना को लेकर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन