समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

19 जून 2022

➡️लखनऊ- पशुपालन विभाग में डिप्टी CVO डीपीसी को लेकर विवाद,विभाग में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के 300 पद खाली हैं,300 के बजाए 125 पदों की ही डीपीसी की तैयारी,4 साल से DPC न होने से डिप्टी CVO के पद खाली हैं,ACS रजनीश दुबे मनमाने ढंग से कराना चाहते हैं DPC,प्रमोशन की उम्मीद में बैठे अफसर रजनीश दुबे के आगे बेबस,पशुपालन में भी रजनीश दुबे की कार्यशैली से परेशान हैं अफसर.

➡️लखनऊ- प्रदेश की 14 जेलों में निरुद्ध बंदियों पास की बोर्ड परीक्षा,हाईस्कूल में 119 बंदियों में से 104 ने पास की परीक्षा,इटंरमीडिएट में 99 बंदियों में ले 67 ने पास की परीक्षा.

➡️ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो के पूर्व CEO नरेंद्र भूषण पर जांच के आदेश,300 करोड़ के गलत भुगतान को लेकर जांच के आदेश,काम करने से पहले भुगतान करने का आरोप,निजी कम्पनी को पहले ही भुगतान करने का आरोप,IGRS पर की गई IAS नरेंद्र भूषण की शिकायत,IAS सौम्य श्रीवास्तव को जांच कर आख्या के निर्देश,नरेंद्र भूषण PWD के मुख्य सचिव पर है तैनात,सीनियर IAS नरेंद्र भूषण पर लगे गंभीर आरोप

➡️उन्नाव- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा दर्दनाक हादसा,हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत,एक घायल,कंटेनर रेलिंग तोड़कर दूसरी लेन में कार से टकराया,एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर और कार में भीषण भिड़ंत,हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत,एक घायल का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज जारी,जयपुर से बिहार के सिवान जा रहे थे कार सवार,हसनगंज के 278 माइल स्टोन के पास की घटना.

➡️देवरिया- कार्यदायी संस्था UPPCL की खुली पोल,घटिया निर्माण देखकर DM को आया गुस्सा,UPPCL के प्रोजेक्ट मैनेजर को जेल भेजने की बात कही,12 MM प्लास्टर की जगह मिला 4 MM मिला प्लास्टर,क्लैप टेस्ट में टूटा ईट,DM ने PWD के हवाले किया जांच,निरीक्षण के दौरान आधे से अधिक कार्य मिले अधूरा,बरहज के कटियार गांव मे 1.35 करोड़ कार्य का है प्रोजेक्ट.

➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 2 दिवसीय दौरा,सुबह 10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी,गोरखपुर से आजमगढ़ जाएंगे मुख्यमंत्री योगी,आजमगढ़ में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित,जनसभा के बाद 2 बजे फिर गोरखपुर पहुंचेंगे,अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं सीएम,गोरक्षनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे सीएम,सोमवार सुबह जनता दर्शन में सुनेंगे समस्याएं.

➡️हरदोई- स्ट्रीट वेंडरों को सड़क की दोनों साइड पटरी पर किया विस्थापित,राज्य मंत्री 'स्वतंत्र प्रभार'  नितिन अग्रवाल की मौजूदगी में कार्रवाई,नितिन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर वेंडरों को किया रवाना,स्ट्रीट वेंडरों को व्यवसाय करने के लिए मिला अपना ठिकाना,स्ट्रीट वेंडरों को वितरित किए गए परिचय पत्र व परिचय बोर्ड,स्ट्रीट वेंडरों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार.

➡️बांदा- दिनदहाड़े मां-बेटी पर हमले का मामला,घायल मां की भी इलाज के दौरान मौत,मां- बेटी पर कुल्हाड़ी से हुआ था हमला,हमले में बेटी की मौके पर हुई थी मौत,आज इलाज के दौरान मां की भी मौत,प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका जताई,परिजनों पर ही हत्या की आशंका जताई,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,गिरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव की घटना.

➡️बरेली- IMC के प्रदर्शन में आज प्रशासन को बड़ी चुनौती,इस्लामिया मैदान में होगा आज आईएमसी का प्रदर्शन,मौलाना तौकीर रज़ा खान प्रदर्शन में होंगे शामिल,नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर होगा प्रदर्शन,नमाज के बाद होगा इस्लामिया में प्रदर्शन,प्रशासन ने कुल 1500 लोगों को प्रदर्शन की अनुमति दी,शहर भर में होगी ड्रोन कैमरे से निगरानी

➡️अम्बेडकरनगर- अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन का मामला,प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है,अग्निपथ को लेकर हो रहे विरोध को लेकर अलर्ट,एसपी ने देर रात रेलवे स्टेशनों का किया भ्रमण,अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश,मालीपुर,अकबरपुर रेलवे स्टेशन का एसपी ने लिया जायजा.

➡️सोनभद्र- राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का हंगामा,हॉस्टल के वार्डन पर मारपीट करने का आरोप,मारपीट में दो छात्रों को आईं हैं गंभीर चोटें,भारी संख्या में छात्र पहुंचे डीएम कार्यालय,सीओ सिटी छात्रों को शांत कराने में जुटे,राबटर्सगंज के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का मामला.

➡️चंदौली- तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों पर पथराव मामले में बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने 1 दर्जन गम्भीर धाराओं में दर्ज किया केस,एक दर्जन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया,अलीनगर थाना के कुछमन स्टेशन पर हुआ था हंगामा,अग्निपथ के विरोध में सैकड़ों युवाओं ने की थी तोड़फोड़.

➡️मथुरा- गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला,गत्ता फैक्ट्री मालिक पर फायर ऑफिसर करेंगे बड़ी कार्रवाई,फैक्ट्री मालिक पर नहीं थी फायर अग्निशमन की एनओसी,फैक्ट्री के मालिक की वजह से हो सकता था बड़ा हादसा,दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग में है गत्ता फैक्ट्री.

➡️ग्रेटर नोएडा- ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूटा सामान,बदमाशों ने चालक को पिलाया नशीला पदार्थ,2 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा चालक,होश आने पर पुलिस को दी सूचना,ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुई थी घटना,दादरी थाना के अजायबपुर चौकी क्षेत्र का मामला.

➡️जौनपुर- सोशल मीडिया में हिंसा फैलाने वालों पर कार्रवाई,भड़काने वाले ग्रुप मेम्बर को पुलिस ने किया अरेस्ट,आरोपी ब्रजेष यादव केराकत का रहने वाला है,ग्रुप बनाकर लोगों को भड़काने का हो रहा था काम,हिंसक मैसजे का आरोपी ने किया विरोध और मांगी माफी.

➡️देहरादून- राजधानी देहरादून को स्वच्छ बनाने का अभियान,'क्लीन सिटी ग्रीन सिटी, यही है मेरा ग्रीन सिटी' स्लोगन,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में हुए शामिल,विधायक खजान दास,मेयर सुनील उनियाल भी मौजूद,देहरादून को बेहतर शहर बनाने की कवायद.

➡️बलिया- मारपीट में हुई मौत का मामला,वाराणसी BHU हॉस्पिटल से मृतक का शव पहुंचा घर,तहरीर पर आधा दर्जन व्यक्तियों पर FIR दर्ज,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का हुआ गठन- CO,गडवार के सिंहाचवर मे जमीन विवाद में हुई हत्या.

➡️बदायूं- गाली गलौज का विरोध करना युवक को पड़ा भारी,दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला किया,धारदार हथियार से युवक के हाथ का अंगूठा कटा,पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है,बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गुसाई गांव का मामला.

➡️कानपुर- अग्निपथ योजना के विरोध का मामला,नौबस्ता बाईपास पर भारी पुलिस बल तैनात,TOD  विरोध के लिए की गई थी नौबस्ता पहुंचने की अपील,मैसेज वायरल होने पर पुलिस ने संभाला मोर्चा,मैसेज चलाने वाले कई लोग पुलिस के रडार पर.

➡️बलिया- जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,एक युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई,मारपीट के दौरान युवक की हुई मौत,धारदार हथियार,लाठी-डंडों से मारपीट,पत्नी समेत 2 अन्य लोग गंभीर घायल,गड़वार के सिंघाचवर कला गांव की घटना.

➡️लखीमपुर- आईजी ने दारोगा हनुमंत लाल की तारीफ की,बेसहारा महिला के घर जाकर अनाज, जरूरी सामान दिया था,पुलिस छवि को बेहतर बनाने पर 10 हजार का इनाम देंगी IG,पलिया कोतवाली के मझगईं में तैनात है हनुमंत लाल.

➡️बिजनौर- लापता युवक का शव गंगा बैराज से बरामद,पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,प्रधान पति ने युवक की गला घोंट कर की थी हत्या,मामूली विवाद को लेकर की थी हत्या,मंडावर थाना के मोहम्मदपुर सुजान की घटना.

➡️बरेली- कुतुबखाना पुल निर्माण के विरोध व्यापारी,व्यपारियों ने सरकार को खून से लिखा पत्र,पुल बनने से चौपट हो जाएगा सारा व्यापार,कुतुबखाना पुल निर्माण का व्यापारी कर रहे विरोध,कुतुबखाना चौराहा पर वाई सेप बना है पुल.

➡️जौनपुर- अग्निपथ को लेकर हिंसा की तैयारी की सूचना,सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज किए गए,मड़ियाहूं स्टेशन पर हिंसा की तैयारी की सूचना,जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट,मड़ियाहूं स्टेशन के आसपास भारी फोर्स तैनात.

➡️बांदा- चोरों ने किसान के घर किया हाथ साफ,सोने-चांदी के गहनों सहित नगदी चोरी की,खेतों के पास मिला चोरी किया गया बक्सा,बक्से में रखा कीमती सामान और पैसे मिले गायब,गिरवा थाना के बरसडा खुर्द गांव का मामला.

➡️सुल्तानपुर- नजूल की जमीन और सड़क पर किया जा रहा निर्माण,बिना नक्शे के ही बेसमेंट की भी चल रही खुदाई,एसडीएम सदर ने निर्माण कार्य पर लगाई है रोक,नगर कोतवाली के पुरानी बाजार में धड़ल्ले से निर्माण.

➡️गाजीपुर- केले की खेती में जनपद बना रहा है रिकॉर्ड,जनपद में सैकड़ों बीघे में हो रही है केले की खेती,पौधे की कीमत अब 20 रुपये प्रति पौधे की बजाय 12 रुपये,रेवतीपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही है केले की खेती.

➡️रामपुर- आज आज़म के खिलाफ बकरी चोरी में तय होंगे आरोप,MP-MLAकोर्ट में होगी सुनवाई,यतीमखाने के लोगों ने दर्ज कराया था केस,भाजपा सरकार में दर्ज हुआ था केस,यतीमखाने के लोगों की हुई थी बकरी चोरी.

➡️बलिया- विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत,पत्नी को बचाते समय पति भी बुरी तरीके से झुलसा,मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है मामले की जांच,सिकंदरपुर के सन्नदवापुर गांव का मामला.

➡️गोरखपुर- अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट,SSP के निर्देश पर अलर्ट मोड में जनपद पुलिस,पुलिस छावनी मे तब्दील हुआ कौडी़राम क़स्बा,CO बांसगांव के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च.

➡️बलिया- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने लगाया दहेज न देने पर हत्या का आरोप,संदिग्ध हालत में फर्श पर पड़ा था विवाहिता का शव,खेजुरी थाना क्षेत्र के कार्रमर गांव का मामला.

➡️हापुड़- अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर अलर्ट,सोशल मीडिया पर युवाओं ने प्रदर्शन का आवाह्न किया,बाबूगढ़ छावनी में इकट्ठा होंगे प्रदर्शनकारी युवा,सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात.

➡️हमीरपुर- 12 वीं में फेल होने पर 16 वर्षीय छात्र ने लगाई फांसी,फेल होने के कारण मानसिक तनाव में था छात्र,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर कोतवाली के रमेड़ी इलाके का मामला.

➡️कुशीनगर - पुलिस मुठभेड़ में शातिर पशुतस्कर घायल,मुठभेड़ के दौरान तस्कर के पैर में लगी गोली,तमंचा, कारतूस, लकड़ी का ढिहा किया बरामद,अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में हुआ मुठभेड़.

➡️आगरा- बस की टक्कर से सड़क पर पलटा ऑटो,ऑटो में बैठी आधा दर्जन सवारियां घायल,पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया,खेरागढ़ तहसील के रोडवेज बस स्टैंड का मामला.

➡️लखीमपुर- अग्निपथ स्कीम प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट,मोहम्मदी सीओ एसडीएम ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया,युवाओं का प्रदर्शन अन्य ज़िलों में बढ़ने से पुलिस अलर्ट.

➡️बरेली- कार चालक और ई-रिक्शा चालक में मारपीट,कार निकालने को लेकर हुई थी कहासुनी,मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल,सुभाष नगर के बाजपेई ढाल का मामला.

➡️सोनभद्र- कंटेनर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी,एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा,विढमगंज थाना के कनहर पुल की घटना.

➡️कानपुर देहात- युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या,हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत,रसूलाबाद क्षेत्र के कस्बा शास्त्री नगर का मामला.

➡️सीतापुर- चोरों ने देर रात कई घरों में की चोरी,लाखों की चोरी से इलाके में हड़कंप,इलाके में पुलिस गस्त न होने से चोरी,थाना संदना इलाके में हुई चोरी.

➡️चित्रकूट- मिट्टी की दीवार गिरने से हादसा,मलबे में दबकर व्यक्ति की मौत,इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत,भरतकूप के भैसौंधा गांव का मामला.

➡️रायबरेली- अनियंत्रित ट्रक ने व्यक्ति को रौंदा,हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत,बछरांवा क्षेत्र के रानी खेड़ा की घटना.

➡️दिल्ली- अग्निपथ योजना के खिलाफ तेजस्वी यादव करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिल्ली में सुबह 11 बजे तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

➡️दिल्ली- पीएम मोदी शाम 5 बजे करेंगे सर्वदलीय बैठक,भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के हालात पर चर्चा होगी,वर्चुअल बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष लेंगे हिस्सा.

➡️दिल्ली- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की आज बैठक,बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के आवास पर आज बैठक,जेपी नड्डा के आवास पर शाम 6.30 बजे बैठक,बीजेपी अध्यक्ष मैनेजमेंट टीम के साथ करेंगे बैठक,राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की आज पहली बैठक.

➡️दिल्ली- दिल्ली के उपचुनाव में प्रचार करेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे स्मृति,राजेश भाटिया के लिए वोट मांगेंगी स्मृति ईरानी,मीनाक्षी लेखी,एनडीपीएल ऑफिस शिव मंदिर इंदरपुरी से शुरू होगा रोड शो,दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता,सांसद मनोज तिवारी भी होंगे शामिल.


➡लखनऊ- प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन मामला, प्रदेश में अब तक कुल 415 लोगों की गिरफ्तारी, प्रयागराज में अब तक 97 लोगों की गिरफ्तारी, सहारनपुर में अब तक 85 लोगों की गिरफ्तारी, कानपुर में अब तक 58 लोगों की गिरफ्तारी, हाथरस में 55, मुरादाबाद में 40 गिरफ्तारी, अंबेडकरनगर 41, फिरोजाबाद में 20 अरेस्टिंग, प्रदर्शन को लेकर 10 जिलों में 20 मुकदमे दर्ज। 

➡लखनऊ- प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, प्रदेश में 483 नए कोरोना केस सामने आए, प्रदेश में 24 घंटे में 483 नए कोरोना केस, लखनऊ में 24 घंटे में 94 नए कोरोना केस, गौतमबुद्ध नगर में 90 नए कोरोना केस, गाजियाबाद में 45 नए कोरोना मरीज मिले, वाराणसी में 24 घंटे में 23 नए कोरोना केस। 

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल कार्यक्रम, कल आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में प्रचार करेंगे, 11 बजे चक्रपानपुर में जनसभा करेंगे सीएम, 12 बजे बिलरियागंज बाजार के पास जनसभा, आजमगढ़ से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे CM, गोरखपुर में रात्रि विश्राम में करेंगे सीएम योगी। 

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 3 शातिर अभियुक्तों को किया अरेस्ट, 348 ग्राम मादक पदार्थ किया बरामद, एसटीएफ ने तीनौं को किया गिरफ्तार। 

➡लखनऊ- गोमती नगर में अवैध निर्माण सील किया गया, विशेषखण्ड खंड में एक अवैध निर्माण सील किया, नर्सिंग होम खोलने की तैयारी कर रहा था भवन स्वामी। 

➡अलीगढ़- एसएसपी कलानिधि नैथानी का बयान, क्षेत्र में आज पूर्ण शांति रही- एसएसपी, फ्लैग मार्च भी किया गया है -एसएपी, टप्पल को 4 जोन 8 सेक्टर में बांटा था, उचित निर्देशन में फोर्स मुस्तैद रहा-SSP, गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें लगाई गई थी, 80 संदिग्ध/उपद्रवी को हिरासत में लिया, 35 लोगों को जेल भेजा जा चुका है-SSP, 4 मुकद्दमे पंजीकृत किये गए थे- एसएसपी, 9 कोचिंग संचालकों को भी जेल भेजा गया, सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की नजर। 

➡जौनपुर- आईजी रेंज के सत्यनारायण का बयान, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी-आईजी, सिकरारा की घटना में 22 लोग अरेस्ट- आईजी, बदलापुर में 12 लोगों को गिरफ्तार हो चुके-आईजी, हालात अब सामान्य हैं- आईजी रेंज, जनपद में धारा 144 लागू- आईजी रेंज, उपद्रवियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। 

➡जौनपुर- सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप से युवाओं को भड़काया, प्रदर्शन में आने के लिए दी गई थी मां की कसम, न आने पर गाली देकर ग्रुप में बुलाने का किया गया प्रयास, बदलापुर पुलिस ने 12 युवाओं को हिरासत में ले लिया, अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन की आशंका थी, सुबह वाट्सएप और फेसबुक पर पोस्ट वायरल हुई थी। 

➡वाराणसी- स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट 2021 जारी की गई, नगर प्रशासन श्रेणी में 'म्युनिसिपल रैंकिंग 2021' जारी, वाराणसी को 'स्टार ऑफ गवर्नेंस-स्कॉच अवार्ड से नवाजा, "म्युनिसिपल रैंकिंग 2021" में टॉप थ्री लिस्ट में शामिल, राज्यवार श्रेणी में देशभर में यूपी टॉप थ्री लिस्ट में शामिल, समीर कोच्चर, सीईओ, स्काच ग्रुप ने अवार्ड दिया, वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक को अवार्ड दिया, दिल्ली में आयोजित हुआ था कार्यक्रम। 

➡मुरादाबाद- 10वीं की सेकेंड टॉपर से डिप्टी सीएम ने की बात, संस्कृति ठाकुर से की डिप्टी सीएम केशव ने बात, डिप्टी सीएम केशव ने फोन पर बात कर बधाई दी, डिप्टी सीएम केशव ने उज्जवल भविष्य की कामना की, छात्रा से घर पर आकर बधाई देने का आश्वासन दिया।

➡ग्रेटर नोएडा- पैसे मांगते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल, किसान से रिश्वत के 30 हज़ार रुपए मांगे, काम कराने की एवज में मांगी गई रिश्वत, किसान ने लेखपाल को 20 हज़ार रुपए दिए, लेखपाल वीर बहादुर रिश्वत का वीडियो वायरल, जेवर तहसील में तैनात है लेखपाल वीर बहादुर। 

➡ग्रेटर नोएडा- निर्माणाधीन सिटी सेंटर मॉल से 2 मजदूर गिरे, मॉल से गिरकर दोनों मजदूर की दर्दनाक मौत, काम करते हुए मजदूर गिरे नीचे,दर्दनाक मौत, सुरक्षा नियमो के विपरीत चल रहा था काम, मजदूरों के लिए सेफ्टी उपकरण थे नदारद, पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिसरख थाना क्षेत्र की घटना। 

➡जौनपुर- अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन का मामला, बस में आगजनी से पहले का वीडियो आया सामने, बस रोकने के लिए ईंट-पत्थर चलाते दिखे उपद्रवी, यात्रियों के उतरते ही उपद्रवियों ने बस में लगा दी आग, लखनऊ से वाराणसी जा रही चन्दौली डिपो की बस, बदलापुर के पूरा मुकुंद के पास बस को बनाया था शिकार, विरोध के नामपर अराजकता का वीडियो आया सामने। 

➡बांदा- दिनदहाड़े बेटी की हत्या,मां गंभीर घायल, मां-बेटी पर कुल्हाड़ी से किया था हमला, बेटी की हुई मौत, मां की हालत गंभीर, प्रॉपर्टी को लेकर हत्या की आशंका जताई, पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, गिरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव की घटना।

➡गाजियाबाद- बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर हमले का मामला, गैंगस्टर कोर्ट ने 15 दोषियों को 8 साल की सजा सुनाई, कोर्ट ने 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, AK 47 से जानलेवा हमला करने के मामले में सजा, 2016 में मुरादनगर इलाके में हुआ था AK 47 से हमला। 

➡जौनपुर- अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन का मामला, बस में तोड़फोड़ और आगजनी को लेकर मुकदमा, बस परिचालक ने 200 अज्ञात पर दर्ज कराया केस, यात्रियों को मारने-पीटने व लूटपाट करने का आरोप,  बदलापुर कोतवाली के पूरामुकुंद गांव में हुआ था उपद्रव।

➡वाराणसी- वाराणसी के लक्सा थाने के पास गिरा पेड़, हादसे में दो लोग पेड़ गिरने से हुए घायल, घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया, पेड़ को हटाने में जुटे पुलिस और स्थानीय लोग, बारिश के वजह से बीच सड़क पर गिरा पेड़, पेड़ गिरने से अफरा तफरी का माहौल, थाने के ठीक पास में गिरा बरगद का पेड़। 

➡आगरा- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एएसआई का तोहफा, 21 जून को ताजमहल सहित सभी स्मारक रहेंगे फ्री, एएसआई अधीक्षक राजकुमार पटेल ने दी जानकारी, ताज सहित सभी ऐतिहासिक इमारतों का कर सकेंगे फ्री दीदार।  

➡बाराबंकी- खेत में लगे आम का पेड़ गिरने से किशोर की हुई मौत, घायल किशोर को परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, 16 वर्षीय किशोर को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, थाना सफदरगंज के नोहरीपुरवा गांव का मामला। 

➡सिद्धार्थ नगर- हाईस्कूल में फेल होने पर छात्रा ने की खुदकुशी, हाईस्कूल का रिजल्ट आने के बाद की खुदकुशी, घर के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, गौल्हरा थाना क्षेत्र के सनफेरवा खुर्द की घटना।

➡रामपुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कल आगमन, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे प्रचार, चमरौआ के चौराहा मुरसेना में करेंगे जनसभा, दोपहर 2 बजे जनसभा संबोधित करेंगे केशव।

➡बलिया- अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बासडीह रोड के कुशवरा रेलवे क्रॉसिंग का मामला।

➡सिद्धार्थनगर- तेज रफ्तार 2 बाइकें आपस में टकराई, बाइक पर सवार महिला की हुई मौत, नाराज परिजन ने बाइक में लगाई आग, उसका बाजार के भीटिया क्रॉसिंग की घटना।

➡जौनपुर- अग्निपथ मामले में विरोध प्रदर्शन मामला, कल हुए तोड़फोड़ ,उपद्रव को लेकर केस दर्ज, लाइनबाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, 16 नामजद,130 अज्ञात लोगों पर मुकदमा।

➡गोरखपुर- हाईस्कूल में आकाश निषाद ने किया जनपद टॉप, आकाश ने 93.8% अंक पाकर किया जिला टॉप, चौरी चौरा गंगा प्रसाद कॉलेज का है आकाश,  आकाश के पिता चाट फुल्की की दुकान चलाते हैं। 

➡अमेठी- सड़क पार कर रही युवती को कार ने मारी टक्कर, युवती की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुसाफिर खाना कोतवाली क्षेत्र की घटना।

➡दिल्ली- दिल्ली में 1500 से ज़्यादा कोरोना के केस आए, दिल्ली में आज कोरोना के 1,534 नए केस आए, बीते 24 घंटे में 1255 ठीक हुए, 3 की मौत हुई, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5,119 हुई, दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.71% हुआ। 

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का बयान, पूरे विश्व में 21 जून को योग के कार्यक्रम आयोजित, भारत में भी सामूहिक तौर पर योग कार्यक्रम आयोजित, योग मन और शरीर को जोड़ता है- मनसुख मंडाविया, सभी से आग्रह जहां भी हैं वहां पर योग के कार्यक्रम में जुड़ें। 

➡उत्तरकाशी- धोतरी रोतलधार में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी, सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, एसडीआरएफ टीम ने शवों को किया बरामद। 


➡लखनऊ- ITI अलीगंज में वृहद रोजगार मेले का होगा आयोजन, CM मिशन रोजगार योजना के तहत 21 जून को कार्यक्रम, रोजगार मेले में 30 कंपनियां शामिल होंगी, 10वीं,12वीं और ITI पास लोग रोजगार मेले में आ सकेंगे, 10 से 25 हजार वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 

➡लखनऊ- लोक बंधु अस्पताल में कराया गया मॉक ड्रिल, कोविड संक्रमण के खतरे को देखते किया मॉकड्रिल, एंबुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम चेक किया गया,  फायर सेफ्टी के सभी मानकों का भी परीक्षण किया। 

➡लखनऊ- स्वाति गोस्वामी ने लखनऊ का नाम किया रोशन, यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में मिला 5वां स्थान, इंदिरा नगर में सरस्वती विद्या मंदिर की है छात्रा, स्वाति गोस्वामी को यूपी में मिला 5वां स्थान।

➡लखनऊ- जितेंद्र नारायण त्यागी ने दर्ज कराया मुकदमा, इकबाल कासकर पर कराया मुकदमा दर्ज, फोन पर धमकी देने का मुकदमा कराया दर्ज, चौक पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी। 

➡प्रयागराज- यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया रिजल्ट, यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित किए गए, upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखें रिजल्ट, बोर्ड की वेबसाइट पर देखें 12वीं परीक्षा के परिणाम, 12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास, 12वीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने मारी बाजी, 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत छात्राएं सफल, 12वीं की परीक्षा में 81.21 प्रतिशत छात्र सफल, फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40% के साथ टॉप किया, फतेहपुर की दिव्यांशी ने यूपी बोर्ड 12वीं में टॉप किया, प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे नंबर पर, बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह को भी दूसरा स्थान, फतेहपुर के बालकृष्ण को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला, कानपुर के प्रखर पाठक को चौथा स्थान मिला, प्रयागराज के इया मिश्रा को भी चौथा स्थान मिला, बाराबंकी के अभिमन्यू वर्मा को भी चौथा स्थान,  प्रयागराज की आंचल यादव को भी चौथा स्थान मिला, मुरादाबाद के जितिन राज को 5वां स्थान मिला, लखनऊ की स्वाति गोस्वामी को भी 5वां स्थान, सुल्तानपुर की श्रेया सोनी को भी 5वां स्थान मिला, फतेहपुर की मुस्कान तिवारी को 6वां स्थान मिला, फतेहपुर की प्रिया को 12वीं में 6वां स्थान मिला, सुल्तानपुर के रिशू और बाराबंकी के प्रवीण को 6वां स्थान, गोंडा से मुस्कान शुक्ला को भी 6वां स्थान मिला, जालौन से श्रुति गुप्ता को 7वां स्थान मिला, प्रतापगढ़ से रवि प्रकाश मिश्रा को 8वां स्थान मिला, फतेहपुर से रजनीश को प्रदेश में 8वां स्थान मिला, गोंडा के शुभांकर तिवारी को भी 12वीं में 8वां स्थान, अलीगढ़ से शोभित वर्मा को 9वां स्थान मिला, रायबरेली की आस्था श्रीवास्तव को 9वां स्थान मिला, बांदा की स्नेहा भारद्वाज,प्रतापगढ़ की आस्था को 9वां स्थान, फतेहपुर के उत्कर्ष अवस्थी को यूपी में 9वां स्थान, अंबेडकरनगर के अभिनव द्विवेदी को भी 9वां स्थान, मुरादाबाद के संदीप तिवारी को 12वीं परीक्षा में 10वां स्थान, अंबेडकरनगर की आंचल यादव को भी 10वां स्थान, इंटरमीडिएट के 28 परीक्षार्थी टॉप 10 में शामिल। 

➡आजमगढ़- कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने किया चुनाव प्रचार, बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा संबोधित की, दिनेशलाल यादव के पक्ष में जनसभा संबोधित की, सदर विधानसभा क्षेत्र के मुकेरीगंज में की जनसभा, जन चौपाल कार्यक्रम में भी शामिल हुए एके शर्मा, पिछली सरकारों की वजह से यूपी पिछड़ा- शर्मा, पूर्वांचल अति पिछड़ा क्षेत्र बन गया था- एके शर्मा, जाति-धर्म के नामपर वोट मांगने वालों से सावधान रहें, यह एक धर्मयुद्ध है,अच्छाई और बुराई की लड़ाई है, हमें अच्छाई को जिताना है जिसे BJP आगे बढ़ा रही। 

➡आजमगढ़- सपा नेता आजम खान ने जनसभा की संबोधित, मुल्क,सूबे की बेहतरी के लिए हमने काम किए-आजम, आपकी बेहतरी के लिए हमने क्या-क्या नहीं सहा-आजम, हम लोगों के ऊपर सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं- आजम खान, डकैती की धाराएं हमारे ऊपर लगाई गई हैं- आजम खान, हमारे मुखालिफों ने हमारा मयार बहुत हल्का रखा- आजम, केस कराना ही था,तो कुतुबमीनार-ताजमहल चोरी का कराते। 

➡प्रयागराज- प्रयागराज की आस्था सिंह ने जिले के नाम किया रोशन, यूपी बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में मिला चौथा स्थान, सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया, आस्था सिंह को 600 में से 583 अंक मिले हैं, 97.17 अंक के साथ मेरिट में चौथे स्थान पर हैं 2 छात्राएं, श्री बीपी सिंह बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल नैनी की छात्रा हैं आस्था। 

➡बागपत- यूपी बोर्ड ने जारी किया हाईस्कूल का परिणाम, मानसी शर्मा ने 93.67 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिला टॉप, एनसीएसवीएम इंटर कॉलेज अमीनगर सराय की छात्रा है मानसी,  93.5 प्रतिशत अंकों के साथ विशु चौधरी ने पाया द्वितीय स्थान, 92.5 फीसद अंकों के साथ खुशी चौधरी ने पाया तीसरा स्थान, विशु और रिया बड़ौत के श्रीराम इंटर कॉलेज के विद्यार्थी। 

➡बस्ती- हाईस्कूल 2022 रिजल्ट में जिले के तीन टॉपर, निकुंज वर्मा 93.83 %  अंक के साथ जिले में प्रथम, निकुंज को 600 ने मिले 563 अंक, HLVC कॉलेज हलुआ के छात्र हैं निकुंज, हरिओम वर्मा 93.67 % अंक के साथ जिले में दूसरे स्थान पर, AVIC स्कूल भिरिया बाजार के छात्र हैं हरिओम, आशुतोष त्रिपाठी 93.50 % के साथ जिले में तीसरे स्थान पर, RKVSIC स्कूल हर्रया के छात्र हैं आशुतोष। 

➡हमीरपुर- हाईस्कूल परीक्षा में छात्र उज्जवल ने किया जिला टॉप, एसवी इण्टर कॉलेज पौथिया का छात्र है उज्जवल, 94.17 % अंक प्राप्त करके किया जनपद टॉप, बेहद गरीब परिवार का है छात्र उज्जवल, उज्जवल के मां-बाप दोनों की हो चुका है निधन, दादा-दादी ने किया है पालन पोषण, चाय-पान के होटल में दादा-दादी का हाथ भी बंटाता है उज्जवल।

➡देवरिया- DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया औचक निरीक्षण, निर्माणाधीन कार्यों का किया औचक निरीक्षण, घटिया निर्माण,अधूरे हुए कार्य पर लगाई फटकार, UPPCL के प्रोजेक्ट मैनेजर को जमकर लगाई फटकार,  जिलाधिकारी ने PWD के EX,EN को सौंपी जांच, प्राचीन शिव मंदिर के विकास का कराया जा रहा कार्य,  बरहज तहसील के कटिहारी गांव में हो रहा निर्माण कार्य। 

➡बुलंदशहर- राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर का बयान, अग्निपथ योजना युवाओं के हित में-सुरेंद्र नागर, युवाओं में भ्रम फैलाया जा रहा है- सुरेंद्र नागर, पैरा मिलिट्री फोर्सेज में प्राथमिकता दी जाएगी, प्राइवेट सेक्टर में उसके लिए भी ट्रेनड लोग मिलेंगे, इसमें विपक्षी दल भ्रमित कर रहे हैं- सुरेंद्र नागर, मेरी युवाओं से अपील है वह इसका लाभ उठाएं, युवाओं को और सेना दोनों को लाभ मिलेगा-नागर।

➡रायबरेली- यूपी बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में 3 छात्र टॉप टेन में शामिल, अथर्व श्रीवास्तव की 97℅ पांचवी रैंक, कशिश यादव 96.50 की सातवीं रैंक, न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन मुराई बाग के हैं दोनों छात्र, अजय प्रताप सिंह 96. 33 ℅ के साथ मेरिट सूची में आठवीं रैंक, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल बछरावां के छात्र टॉप टेन में शामिल़।

➡नोएडा- VHP ने NGO पर लगाया धर्मपरिवर्तन का आरोप, हिन्दू बच्चों को क्रिश्चन बनाने का लगाया आरोप, गरीब बच्चों को शनिवार-रविवार को बुलाता है NGO, पढ़ाने के लिए बच्चों को बुलाता है एनजीओ, मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू की,  अभी तक धर्म परिवर्तन के नहीं मिले कोई सबूत, सेक्टर 12 के एक मकान में चलाया जा रहा है NGO 

➡फर्रुखाबाद- चौक पर टाइम सेंटर पर बुलडोजर की कार्रवाई, प्रमुख चौराहे पर बनी है अवैध रूप से 5 मंजिला इमारत, अगले 36 घंटे तक चलेगी बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई, सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गिराई जा रही बिल्डिंग, कोतवाली सदर क्षेत्र के चौक चौराहे के मामला। 

➡आगरा- संपूर्ण समाधान दिवस में बेहोश हुई महिला, घरेलू कलह से संबंधित शिकायत लेकर पहुंची थी महिला, तहसील अधिकारियों ने महिला को CHC में कराया भर्ती, उपचार के बाद महिला को आया होश,आगरा की फतेहाबाद तहसील का मामला।

➡प्रतापगढ़- डीएम के निर्देशन में कारागार में योग शिविर का हुआ आयोजन, आजादी के अमृत महोत्सव पर योग शिविर का हुआ आयोजन, जिला कारागार में लगे योग शिविर में बंदियों ने किया प्रतिभाग, योग सप्ताह पर 31 महिला बंदी समेत 881 बंदियों ने किया योग। 

➡आजमगढ़- आजमगढ़ उपचुनाव में सियासी माहौल गरम,  सपा-भाजपा के कद्दावर नेताओं ने डाला डेरा, आजम खान ने आजमगढ़ में किया चुनाव प्रचार, धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आजम ने की रैली, गोपालपुर के नसीरपुर जनसभा को संबोधित किया।

➡कौशांबी- जिले में यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में आकाश दीप सिंह टॉपर, एसडीडी इंटर कॉलेज के आकाश दीप सिंह को प्रथम स्थान, 10वीं परीक्षा में आकाश दीप सिंह को 94.83% नंबर मिले, दारानगर म्योहरा के यश पांडेय को 10वीं में दूसरा स्थान, धर्मा देवी इंटर कॉलेज के आर्यन पांडेय को तीसरा स्थान। 

➡कानपुर- स्कूल की प्रधानाचार्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में खुद को ठहराया मौत का जिम्मेदार, गंगापुर में कमला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या थी मौके पर पहुंची,  पुलिस ने पब्लिक से की अभद्रता, चौकी इंचार्ज जितेंद्र पाल ने पब्लिक से अभद्रता की, बिधनू के न्यू आज़ाद नगर चौकी क्षेत्र का मामला। 

➡बागपत- यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट का घोषित किया परीक्षा परिणाम, आकाश शर्मा ने 89 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिला टॉप, 88.4 प्रतिशत अंकों के साथ अंकुश ने पाया दूसरा स्थान, 87.8 फीसद अंकों के साथ खुशी ने पाया तीसरा स्थान,  87.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्वाति रही चौथे स्थान पर। 

➡प्रतापगढ़- हाईस्कूल परीक्षा में रवि प्रकाश मिश्रा ने आठवां स्थान पाया, 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन, मुजाही इंटर कॉलेज पट्टी के छात्र हैं रवि प्रकाश, छात्रा आस्था सिंह ने यूपी में नौवां स्थान हासिल किया,  92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन, साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा है आस्था सिंह। 

➡बिजनौर- इंटर में अक्षरा कौशिक ने किया जिला टॉप,  प्रथम स्थान पाकर जिले का नाम किया रोशन, अक्षरा कौशिक को 89.60 फीसदी अंक मिले, बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नहटौर की है छात्रा, दूसरे स्थान पर इसी स्कूल की छात्रा कंचन सिंह ने 88.40 % पाए। 

➡श्रावस्ती- इंटर की छात्रा संगीता ने किया जिला टॉप, संगीता ने प्रथम स्थान पाकर किया रोशन, संगीता को 88.60 प्रतिशत अंक हुए प्राप्त, राम लौटन महेश दत्त इंटर कॉलेज की छात्रा है संगीता, मोहमद हाशिम शाह ने जिले प्राप्त किया दूसरा स्थान।

➡आगरा- 10वीं की परीक्षा में छात्र वीकेश ने किया टॉप, केसी कॉलेज के वीकेश ने आगरा में टॉप किया, 92.67% नंबर के साथ वीकेश ने नाम किया रोशन, बहन सोनिया को भी 10वीं की परीक्षा में मिले 86%, आगे चलकर वीकेश IAS अफसर बनना चाहते हैं।

➡फतेहपुर- यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट में दिव्यांशी अग्रहरी ने किया टॉप, फतेहपुर की दिव्यांशी अग्रहरी ने पहला स्थान हासिल किया, 95.4 फ़ीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहले नंबर पर रही, मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा है दिव्यांशी। 

➡रायबरेली- रायबरेली के भाई-बहन यूपी बोर्ड में टॉपर, भाई हाईस्कूल तो बहन इंटरमीडिएट में टॉपर, भाई-बहन ने यूपी बोर्ड में टॉप 10 में बनाया स्थान, अथर्व ने हाईस्कूल में 5वीं रैंक हासिल की है, आस्था श्रीवास्तव ने इंटर में 9वीं रैंक हासिल की। 

➡कुशीनगर- क्रिकेट मैच के दौरान जमकर मारपीट, मारपीट में एक युवक की हुई मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग, पडरौना कोतवाली का मामला।

➡मिर्जापुर- अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ का मामला, बस में तोड़फोड़ और प्रदर्शन मामले में गिरफ्तारी, पुलिस ने मामले में 10 लोगों को किया गिरफ्तार, 101 नाम के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े थे युवक, मैसेज के जरिये भीड़ जुटाने की हो रही थी साजिश। 

➡कानपुर- नौबस्ता सीएनजी पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में हुई भीषण भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हनुमंतविहार क्षेत्र के नौबस्ता चौराहे की घटना।

➡कौशांबी- इंटरमीडिएट की परीक्षा में साक्षी दिवाकर ने मारी बाजी, साक्षी दिवाकर ने 448 अंक पाकर किया जिला टॉप, साक्षी दिवाकर ने 89.60 फीसदी अंक पाकर किया टॉप,  सिराथू के उदय श्याम इंटर कॉलेज की छात्रा हैं साक्षी।

➡कानपुर- इंटरमीडिएट में कानपुर के प्रखर पाठक की चौथी रैंक, छात्र प्रखर पाठक ने टॉप 10 में दर्ज किया अपना नाम, एनएलके इंटर कॉलेज के प्रखर पाठक पाई चौथी रैंक, प्रखर पाठक को इंटर में 94% अंक हासिल किए। 

➡अंबेडकरनगर- 12वीं परीक्षा में जिले के 2 परीक्षार्थी टॉप टेन लिस्ट में शामिल, प्रदेश में अभिनव द्विवेदी को मिला 9 वां स्थान, आंचल यादव को मिला 10वां स्थान, मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज के हैं दोनों छात्र।

➡अलीगढ़- खैर कस्बे में कैंटर में लगी भीषण आग, वेल्डिंग करते समय लगी कैंटर में आग, कैंटर में ज्वलनशील केमिकल भरा हुआ था, दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, खैर थाना इलाके के कस्बे की घटना।

➡कानपुर- बर्रा थाने में तैनात सिपाही की बीमारी के चलते मौत, बीते कई महीनों से सिपाही बीमार चल रहा था, बनारस में इलाज के दौरान हुई मौत, कौशाम्बी निवासी जितेंद्र मिश्रा मेडिकल लीव पर थे। 

➡सम्भल- 4 वाहन चोर गिरफ्तार, 2 स्कूटी और 1 बाइक बरामद, गिरफ्तार आरोपियों पर आधा दर्जन केस पहले से दर्ज, पुलिस ने सभी गिरफ्तार वाहन चोरों को भेजा न्यायालय, असमोली थाना क्षेत्र का है मामला।

➡आगरा- ट्यूबवेल की पुलिया में गिरा बच्चा, पाइप में फंसा 2 साल का मासूम, 1 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, पाइप में फंसे बच्चे की हुई मौत बाह के मुडिया पुरा गांव की घटना।

➡दिल्ली- सोनिया गांधी का देश के युवाओं के नाम संदेश, प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ कांग्रेस– सोनिया, युवाओं के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है– सोनिया, आर्मी की नई भर्ती योजना दिशाहीन है– सोनिया, युवा हितों की रक्षा के लिए हम साथ हैं- सोनिया, पूर्व सैनिक भी इस योजना पर सवाल उठा रहे हैं। 

➡दिल्ली- अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन मामला, रेलवे ने 210 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया, प्रदर्शन के चलते 150 पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द की गईं, अस्थाई रूप से 2 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया, विरोध-प्रदर्शन के चलते रेलवे की 371 ट्रेनें प्रभावित। 

➡दिल्ली- अग्निवीरों के लिए एविएशन मंत्रालय ने किया एलान, विभिन्न सेवाओं में अग्निवीरों को शामिल करने का एलान, एयर ट्रैफिक सर्विसेज, फ्लाइट सेफ्टी, एडमिन में नौकरी मिलेगी, भविष्य में एविएशन सेक्टर में भी जॉब के अवसर मिलेंगे।

➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल आज रोड-शो करेंगे, राजेंद्र नगर से आप प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे, दुर्गेश पाठक के लिए सीएम केजरीवाल प्रचार करेंगे, आज शाम 6 बजे अरविंद केजरीवाल रोड-शो करेंगे।

➡दिल्ली- GST काउंसिल की बैठक चंडीगढ़ में होगी, 28-29 जुलाई को चंडीगढ़ में होगी बैठक। 

➡बिहार- बिहार में रेलवे ने बड़ा एलान किया, सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी, अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा को देखते हुए फैसला, रेलवे को अकेले बिहार में 200 करोड़ का नुकसान हुआ। 


✒️इंटरमीडिएट में अलीगढ़ प्रदेश में 71वें नंबर पर,जिले में 79.13 फीसदी हुए हैं उत्तीर्ण
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड, प्रयागराज) का इंटरमीडिएट का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। हाईस्कूल के परिणाम के कुछ ही देर बाद इंटर का रिजल्ट जारी हुआ। इसमें अलीगढ़ पूरे प्रदेश में 71वें नंबर पर रहा है और जिले में परीक्षा देने वाले 79.13 फीसदी उत्तीर्ण हुए हैं। कोरोना काल के बाद हुई बोर्ड परीक्षाओं में अलीगढ़ से वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 48142 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें से परीक्षा में कुल 42946 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जबकि 5196 ने परीक्षा छोड़ दी थी। इसमें से 33983 ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और 8963 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। जिससे जिले का सफलता प्रतिशत 86.90 रहा है।अलीगढ़ के टॉप टेन विद्यार्थी निम्न है
जिला टॉपर
1 - शोभित वर्मा,
एस जे पी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज विजयगढ़
462/500 - 92.40%
2- शिवम चौधरी,
सरस्वती विद्या मंदिर अतरौली
442/500 - 88.40%
3- अंकित कुमार,
प्रकाश इंटर कॉलेज दादों
434/500 - 86.80%
3- बुलबुल
विद्यावती इंटर कॉलेज पल्सेएरा
434/500 - 86.80%
4- तनु सिंह
आदर्श इंटर कॉलेज ऋषि आश्रम अहलादपुर
432/500 - 86.40%
4- मोहित कुमार
गोल्डन बर्ड इंटर कॉलेज पिसावा
432/500 - 86.40%
5- तरुण कुमार
रवि स्मारक इंटर कॉलेज पिसावा
429/500 - 85.80%
6- नीतीश कुमार 
प्रकाश इंटर कॉलेज दादों
427/500 - 85.40%
6- माधव भारद्वाज
विवेकानंद इंटर कॉलेज छर्रा
427/500 - 85.40%
7- गरिमा सिंह
एसडीएस इंटर कॉलेज इगलास
426/500 - 85.20%
8- विनय कुमार,
हीरालाल वाले शनि इंटर कॉलेज अलीगढ़
425/500 - 85.00%
8- शीतल बघेल
आरपी डी ए वी गर्ल्स इंटर कॉलेज अलीगढ़
425/500 - 85.00%
8- रितु,
आदर्श लग्समा इंटर कॉलेज खेमथल
425/500 - 85.00%
8- कनिष्का वशिष्ठ
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा रोड
425/500 - 85.00%
8- रितु
ज्ञानोदय आदर्श बाबू इंटर कॉलेज कामण्डलपुर
425/500 - 85.00%
9- पलक सक्सेना
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा रोड
424/500 - 84.80%
10- योगेश शर्मा
एम एल ए इंटर कॉलेज मीरपुर खास
423/500 - 84.60%
10- जतिन कुमार
 विवेकानंद इंटर कॉलेज छर्रा
423/500 - 84.60%
10- अमन वर्मा
एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज विजयगढ़
423/500 - 84.60%
10- आरती चौधरी
श्री विष्णु दत्त शर्मा इंटर कॉलेज इगलास
423/500 - 84.60%

✒️शोभित वर्मा ने दूसरी बार रचा इतिहास,इंटर की परीक्षा में 462 अंक लाकर कर प्रदेश में नौवीं रैंक हासिल की,शोभित बनना चाहते हैं स्पेशलिस्ट डॉक्टर

अलीगढ़ शोभित वर्मा ने दूसरी बार इतिहास रचा है। इंटर की परीक्षा में शोभित वर्मा ने 12वीं में 462 अंक लाकर कर प्रदेश में नौवीं रैंक हासिल की है। शोभित का कुल 92.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इससे पहले शोभित ने 2020 में प्रदेश में टॉप टेन रैंक हासिल की थी। शोभित एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज विजयगढ़ के छात्र हैं। शोभित के प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज द्वारा उनकी शिक्षा बिल्कुल मुफ्त की गई है। वह बताते हैं उनकी शिक्षा में स्कूल के शिक्षकों का अहम योगदान है। वहीं जिस विषय में परेशानी हुई उन्होंने अलग अलग ट्यूटोरियल के माध्यम से उसका समाधान सीखा। वह मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। जिसकी तैयारी वह इंटर के साथ साथ कर रहे हैं। उनका परिवार संयुक्त परिवार है। पिता और चाचा किसानी करते हैं। दो भाई बहनों वह सबसे छोटे हैं। उनका सपना है कि वह एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर बने और समाज के लोगों की सेवा करें।


✒️मां के 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा खास पत्र

मां, यह सिर्फ एक शब्द नहीं है। जीवन की वह भावना होती है, जिसमें स्नेह, धैर्य और विश्वास सबकुछ समाया होता है। दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है।” यह जज्बात हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के, जो उन्होंने अपनी मां के सौवें जन्मदिन पर जाहिर किए हैं। पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि मां सिर्फ शरीर नहीं, बल्कि हमारा मन, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास भी गढ़ती है। अपनी संतान के लिए ऐसा करते हुए वह खुद को भी भुला देती है।अपने इस पत्र में पीएम मोदी ने मां के 100वें वर्ष में प्रवेश की खुशी साझा की है। साथ ही उन्होंने अपने पिता को भी याद किया है। इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि उनके व्यक्तित्व में जो कुछ भी अच्छा है वो मां और पिताजी की ही देन है। उन्होंने लिखा कि आज जब मैं यहां दिल्ली में बैठा हूं तो कितना कुछ पुराना याद आ रहा है। पीएम लिखते हैं कि मेरी मां के बारे में पढ़ते हुए आपको अपनी मां याद आ सकती हैं। मां की तपस्या, उसकी संतान को सही इंसान बनाती है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने मां के बचपन को याद किया है। वह बताते हैं कि वह पढ़ाई भी नहीं कर पाईं। उन्होंने कुछ देखा तो बस गरीबी और दुनियाभर के अभाव। इस पत्र में पीएम मोदी ने अपनी मां की साफ-सफाई की आदतों, काम के लिए परफेक्शन, आज भी मां द्वारा मिठाई खिलाने की आदत और उसके बाद रुमाल से मुंह पोंछने के बारे में विस्तार से लिखा है। अपनी मां के पशु पक्षियों के प्रति प्रेम और दयाभाव का भी उन्होंने जिक्र किया है। इस पत्र में मोदी ने अपने पिता के मित्र अब्बास को भी याद किया है। पत्र में पीएम मोदी ने केदारनाथ की उस घटना का भी जिक्र किया है, जब मां ने उनकी तारीफ की थी। इसके अलावा श्रीनगर के लाल चौक पर मां द्वारा टीका किए जाने की घटना का पीएम ने जिक्र किया है। पीएम याद करते हैं कि किस तरह पहली बार गुजरात का सीएम बनने के बाद उन्होंने मां समेत तमाम गुरुओं का सम्मान करने की सोची थी। तब मोदी की मां ने उन्हें अक्षरज्ञान कराने वाले जेठाभाई को वहां बुलाने के लिए कहा था। पीएम मोदी बताते हैं कि उनकी मां हमेशा इस बात की ताकीद करती हैं कि कुछ भी गलत काम मत करना।


✒️अलीगढ़ स्मार्ट सिटी व नगर निगम की योजनाओं का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

अलीगढ़ मंडल निकाय के नोडल अधिकारी एवं उप्र वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के सचिव ने आज नगर निगम व स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं का निरीक्षण किया। जलभराव के बीच भी नोडल अधिकारी को सबकुछ दुरुस्त मिला।शासन ने नगर निगम की कार्यप्रणाली व स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की प्रगति देखने के लिए सचिव वित्तीय संसाधान बोर्ड पप्पू गुप्ता को अलीगढ़ मंडल का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। शनिवार को अलीगढ़ पहुंचे नोडल अधिकारी ने सड़क सुरक्षा, नाले नालियों की सफ़ाई, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से संवाद, 60 दिवसीय विशेष अभियान की हकीकत, प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण, पीएम स्वनिधि योजना, डिजिटल पेमेंट, वेन्डिंग ज़ोन, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, कान्हा गोशाला, अंत्येष्टि स्थल, जल निकासी और पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया। आगरा रोड कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया और गायों की सेवा की। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को नगर निगम में चाभी चौंपी।नोडल अधिकारी ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का सेवाभवन में निरीक्षण किया। कमांड एंक कंट्रोल से नियंत्रित किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, कर अधीक्षक राजेश कुमार ने इंटेलीजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में जानकारी दी। सचिव ने क्वारसी स्टेडियम नाले, चौराहे पर ज़ेबरा क्रॉसिंग वीडियो मैसेजिंग, जीवनगढ़ पानी की टंकी, लाल डिग्गी स्थित निर्माणाधीन अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर, सेवा भवन इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर निरीक्षण किया। निरीक्षण में सचिव पप्पू गुप्ता को नगर निगम व स्मार्ट सिटी के काम सही मिले। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण गुप्त, अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण अशोक भाटी, कर अधीक्षक राजेश कुमार मौजूद रहे।


✒️अलीगढ़ पहली बारिश में ही बन गया तालाब

अलीगढ़ में मानसून की पहली बारिश में ही महानगर की जल निकासी व्यवस्था की ध्वस्त हो गई।आज सुबह 11 बजे हुई झमाझम बारिश से स्मार्ट सिटी तालाब बन गई। बारिश से नाले उफना गए और सड़कें पानी से लबालब हो गई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश के पानी से शहर पानी पानी हो गया। शाम तक मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बनी रही। नाला सफाई अभियान की पोल खुल गई।आज करीब एक घंटे झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली। लेकिन दूसरी ओर बारिश से बिजली कटौती व जलभराव का सामना लोगों को करना पड़ा। पुराने शहर से लेकर नए शहर तक सड़कों व मोहल्लों में पानी भर गया। कूड़े के ढेर से नाले चोक हो गए और पानी सड़कों पर भर गया। एक घंटे की बारिश में ही नगर निगम की जल निकासी की व्यवस्था धराशायी हो गई। बारिश बंद होने के बाद नगर निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर नालों की ओर दौड़े और कूड़ा हटाने के बाद का पानी निकासी कुछ सही हुई। लेकिन प्रमुख सड़कों व मोहल्लों में शाम तक पानी भरा रहा। रामघाट रोड पर लबालब पानी में कई बाइक सवार गिर गए। लोगों ने नाले में डूबने से बचाया।रामघाट रोड, विद्यानगर, स्वर्णजयंती नगर, रामबाग कालोनी, क्वार्सी, जमालपुर, केलानगर, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, रेलवे रोड, गांधी आई अस्पताल, एसएमबी इंटर कालेज, दुबे का पड़ाव, आगरा रोड, नौरंगाबाद, नई बस्ती, सराय हकीम, रसलगंज, बारहद्वारी,उदय सिंह जैन रोड, देहली गेट चौराहा, खैर रोड, शाहजमाल, सिविल लाइन, महेंद्र नगर, हाथरस अड्डा, सासनी गेट, आगरा रोड समेत अन्य क्षेत्रों में पानी भरा रहा। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने तेज बारिश के कारण परंपरागत जलभराव के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति कुछ समय के लिए उत्पन्न हुई थी जिसको अतिरिक्त पंपसेट और नालों की रोक को हटा कर जल निकासी करा दी गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए 25 अधिकारी 350 सफाई कर्मचारियों की 40 क्विक एक्शन टीमें भी लगाई गई हैं। इसके साथ-साथ नगर निगम कंट्रोल रूम 7500441344, 18002747047, 05712750250 को निरंतर कार्यशील रखा गया है।


✒️औद्योगिक समस्याओं के निराकरण को अपर मुख्य सचिव से मिले उद्यमी

अलीगढ़ औद्योगिक समस्याओं को लेकर आज लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार से लखनऊ में मुलाकात की। अपर मुख्य सचिव ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।लघु उद्योग भारती के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल ने बताया कि प्रयागराज में लंबित उद्यमियों की बैंक गारंटी, स्टांप शुल्क, भूखंडों के आवंटन में एमएसएमई को प्राथमिकता, सूक्ष्म लघु उद्योगों को सौर ऊर्जा में रियायत एवं नेट मीटरिंग की व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गई। इसके अलावा गृहकर में किए गए संशोधन में तीन से सात गुना तक की जाने वाली वृद्धि को रोकने की मांग उठाई गई। उद्यमियों ने कहा कि इंडस्ट्री पहले ही संकट के दौर से गुजर रही और गृहकर बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा उद्यमियों ने मांग उठाई कि एनसीआर में डीजल के जनरेटर प्रतिबंधित किए जा रहे हैं जिससे इकाईयों को अतिरिक्त ऊर्जा का स्रोत नहीं मिलेगा। गैस पाइप लाइन की उपलब्धता नहीं होने से परेशानी होगी। इस मौके पर लघु उद्योग भारती उत्तर प्रदेश के संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल, उपाध्यक्ष रमन चावला, दीपक अग्रवाल, अध्यक्ष मधुसूदन दादू, महामन्त्री रविन्द्र सिंह,राष्ट्रीय संयुक्त महामन्त्री राकेश गर्ग ने औधोगिक समस्याओं को लेकर पर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल व उद्योग निदेशक मनीष चौहान से भी मुलाकात की।


✒️जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप किये विद्यार्थियों को दीं शुभकामनाएं

ज़िला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने उ.प्र. बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप किये जनपद के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि परिश्रम का कोई विकल्प नही होता है। आज घोषित परीक्षा परिणाम में मिली सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सकारात्मक परिणाम है। माता सरस्वती जी की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।


✒️अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में प्रातः 5ः30 बजे से आसन ग्रहण प्रधानमंत्री का सम्बोधन एवं 7ः00 बजे से होगा योगाभ्यास

जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में 21 जून को 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में सफल आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आहुत की गयी। उन्होंने बताया कि देश के चिन्हित 75 जनपदों को प्रधानमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जाएगा, जिसमें अलीगढ़ जनपद भी शामिल है। उन्होंने विभागवार लक्ष्यों का आवंटन करते हुए निर्देश दिये कि 21 जून को प्रातः 5ः30 बजे से सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं उपस्थित रहकर स्टेडियम में आसन ग्रहण कराएंगे। प्रातः 6ः00 बजे से 6ः40 बजे तक मा0 केन्द्रीय कैबिनेट मंत्रियों द्वारा स्वागत सम्बोधन एवं 6ः40 बजे से 7 बजे तक मा0 प्रधानमंत्री द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित किया जाएगा जिसका सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जाएगा। प्रातः 7ः00 बजे से 7ः40 बजे तक योगाभ्यास के उपरान्त राष्ट्रगान कर कार्यक्रम समापन किया जाएगा। श्री मिश्र ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपद के जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्य विभाग से आशा, एएनएम एवं अन्य कर्मचारीगण, शिक्षकगण, एनसीसी, स्काउट एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं समेत पंतजलि परिवार के वालिटियर्स एवं आमजन प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुये कहा है कि योग दिवस में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए योग के गुण सीखें और सेहतमंद रहें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं चंचल शरीर के लिए योग आवश्यक आयाम है हमें नियमित रूप से प्रतिदिन योग करना चाहिये। स्टेडियम में आने वाले व्यक्तियों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था विकास भवन, क्वार्सी कृषि फार्म एवं पं0 दीनदयाल चिकित्सालय में की गयी है। डीडीओ ने बताया कि 21 जून को जनपद में वृहद स्तर पर योग के भव्य कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध में पूर्व में ही डीपीआरओ, डीआईओएस एवं सीएमओ के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों, होम्योपैथिक, मेडिकल कॉलेज एवं अन्य चिकित्सालयों में योग दिवस का आयोजन भव्य रूप में आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि योग करते हुए अपने फोटो आयुष कवच एप पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें। बैठक में डीपीआरओ धनजंय जायसवाल, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर, जिला पीटीआई सुशील कुमार शर्मा, मेडिकल आफिसर डा0 दुर्वेन्द्र सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर कॉपरेटिव कृष्ण कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर अनिल दत्तात्रेय, नीरज शर्मा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।


✒️अल्टरनेटर में कपड़ा फंसने से 9 बर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

बिजौली गांव के शिव मंदिर के पुजारी सोनू शर्मा के पुत्र कान्हा शर्मा उम्र करीब 9 वर्ष का बिजली बनाने वाले यंत्र अल्टरनेटर में कपड़ा के फसने की वजह से हुए हादसे में दर्दनाक मौत।सोनू पुजारी अपने परिवार सहित गांव छोगवा में एक परिवारिक प्रोग्राम में चौधरी अमर सिंह के यहां शामिल होने के बाद घर वापस आ रहे थे तो इस उपरांत कान्हा की दादी ने कहा कि कान्हा उनके साथ आ जाएगा तुम दोनों लोग चले जाओ ।सोनू पुजारी अपनी पत्नी को लेकर घर पर वापस आ गए ।इसके उपरांत कान्हा खेलते कूदते वहां पर अल्टरनेटर के पास पहुंच गया और उसके उपरांत उसका कपड़ा उसमें फस गया जब कान्हा को उसमें फंसता हुआ देख तो उसे बिजौली स्थित सीएचसी में लाये। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । कान्हा अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी। सोनू पुजारी और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।


✒️भट्टा स्वामी दो भाइयों को बदमाशों ने पीटा, लाखों की नगदी लूटकर हुए फरार

जनपद हाथरस क्षेत्र के गांव मुरसान निवासी वरुण चौधरी उसका भाई नकुल चौधरी पुत्र रविंद्र सिंह दोनों भाई रोजाना की तरह इगलास क्षेत्र के गांव शाहपुर ठठोई भट्टे पर बैठे थे कुछ समय चौकीदार देवेंद्र सिंह निवासी सरदारगढ़ राया मथुरा जेसीबी चालक बंटी सहित बैठकर चाय नाश्ता कर रहे थे उसी दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक बाइकों पर बदमाश आ धमके और दोनों भाइयों को भेज दिया दोनों के साथ लाठी-डंडों से बेल्टों से पीटकर घायल कर दिया और उनके हाथ में लगे 264000 ₹250 तथा एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी दिनदहाड़े लूट की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए पुलिस मौके पर पहुंची थाना प्रभारी ने बताया कि मामला मारपीट 1 दिन का है जबकि दोनों भाइयों का कहना है सरेआम हमारे साथ मारपीट कर लूटपाट करके भाग गए हैं।


✒️अलीगढ़ के हर्ष वार्ष्णेय बने स्ट्रांग मैन

अलीगढ़ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में आज मिस्टर जिम बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उपदेश आपसी भाईचारा और युवाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरूक करना था। जिसमें 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर अलीगढ़ बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के महासचिव डॉ प्रशांत शर्मा ने ट्रॉफी सर्टिफिकेट, टीशर्ट, जिम बैग एवं प्रोटींस खिलाड़ियो देकर उनकी हौसला अफजाई की। संचालन अलीगढ़ बॉडीबिल्डिंग के अध्यक्ष तस्लीम मुख्तार ने किया। प्रतियोगिता में जनपद के हर्ष वार्ष्णेय स्ट्रांग मैन घोषित किए गए। मिस्टर यूपी फैजान,मोहम्मद हसीन, अरुण कांत वार्ष्णेय, योगेंद्र वार्ष्णेय, फैजान मलिक, शहजाद आदि मौजूद रहे।


✒️ब्रिलिएंट स्कूल में सेंटर फॉर एक्सीलेंस नोएडा के तत्वावधान में हुई कार्यशाला

अलीगढ़. सी. बी. एस. ई. के सेंटर फार एक्सीलेंस नोएडा के तत्वाधान में शहर के ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में आर्ट इंट्रीगेशन विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ रिसोर्सपर्शन डा. नीतेश कुमार सिंह और वेन्यू डायरेक्टर श्याम कुंतैल ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया।इस संबंध में कार्यशाला के वेन्यू डायरेक्टर श्याम कुंतैल ने बताया कि आज की कार्यशाला सी. बी. एस. ई. के नोएडा स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस द्वारा आयोजित की गई जिसमें जिलेभर के 30 से अधिक स्कूलों के पचपन शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की. उन्होंने कहा कि आर्ट इंट्रीगेशन विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके द्वारा ही विषय का सटीक और मौलिक ज्ञान बच्चे को दिया जा सकता है।कार्यशाला में रिसोर्सपर्सन डा. नीतेश कुमार सिंह ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा कार्यशाला के विषय को स्पष्ट किया।वेन्यू डायरेक्टर श्याम कुंतैल ने रिसोर्स पर्सन डा. नीतेश कुमार सिंह को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर रजनी कुंतैल,डा. चंद्र शेखर शर्मा, पारुल गौतम, करिश्मा सिंह, कीर्ति पालीवाल, अम्बिका शर्मा, पल्लव शर्मा, त्रिलोक पाल सिंह आदि मौजूद रहे।


✒️सासनी गेट क्षेत्र में बीमारी के चलते युवक की मौत 

थाना सासनी गेट क्षेत्र भगवान नगर गली नंबर 7 निवासी 21 वर्षीय राहुल पुत्र देवेंद्र सिंह काफी समय से बीमार चल रहा था हालत बिगड़ने पर 15 जून को दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जिसका उपचार होता रहा उपचार के दौरान शुक्रवार की रात्रि युवक ने दम तोड़ दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


✒️थाना चंडौस क्षेत्र में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत

थाना चंडौस क्षेत्र के गांव सिद्धार्थनगर निवासी 20 वर्षीय मोनू सिंह पुत्र जीले सिंह शुक्रवार की रात्रि रिश्तेदारों के लिए बाजार से सामान लेने गया था जैसे ही वह नहर के पास पहुंचा ही था कि तभी अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिससे कुछ देर तड़पने के बाद युवक की मौके पर मौत हो गई घटना होते ही राहगीर का तत्वों की सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया पुलिस ने बाइक के कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए मृतक के बड़े भाई हीरा सिंह ने बताया कि मैं नोएडा में जॉब करता हूं मेरा भाई छोटा घर पर खेती बारी देखता था शुक्रवार को रिश्तेदार घर पर आ गए थे जिनके नाश्ता खाना पीने के लिए बाइक द्वारा मेरा भाई बाजार गया था जैसे ही नहर पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया मृतक तीन भाई चार बहनों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया।


✒️बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत

थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बहादुरगढी निवासी 48 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र जगजीत सिंह किसी काम से बाइक द्वारा अलीगढ़ आए थे रात्रि अपने घर वापस जा रहे थे जैसे ही वह भोजपुर हरदुआगंज पर पहुंचे ही थे कि तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिससे व्यक्ति की कुछ देश तड़पने के बाद मौके पर मौत हो गई घटना घटित होते ही ग्रामीण एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने बाइक के कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक अपने पीछे पत्नी नीलम एक बेटा बच्चे भाइयों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया।


✒️अतरौली क्षेत्र में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत

थाना अतरौली क्षेत्र के गांव सहा आलमपुर निवासी 42 वर्षीय पवन कुमार पुत्र राजाराम शर्मा 15 जून को जिरौली धूम सिंह गए थे किसी से मिलने के लिए वहां से लौटकर अपने घर बाइक द्वारा वापस जा रहे थे जैसे ही वह गांव के नजदीक पहुंचे ही थे कि तभी अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घटना घटित होते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल को उपचार के लिए सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र ले गई सूचना परिजनों को दे दी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले गए वहां से व्यक्ति की हालत को देखते हुए रेफर कर दिया परिवहन उपचार के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


✒️अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में छत से गिरकर किसान की मौत

अलीगढ़ रोरावर क्षेत्र के गांव भीमपुर में कल रात छत से गिरकर किसान की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।जानकारी के अनुसार गांव भीमपुर निवासी वकील 35 वर्षीय पुत्र रामस्वरूप किसान था। परिवार में दो बच्चे व पत्नी सुमन है। परिजनों के अनुसार कल की रात वकील छत पर सो रहे था। रात को लघुशंका के लिए जा रहा था। तभी अचानक पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गया। हादसा देख परिजन व आस पड़ोस के लोग आ गए। गंभीर हालात में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। शनिवार की तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इंस्पेक्टर रुपेश सिंह ने बताया कि छत से गिरकर किसान की मौत हुई थी। परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


✒️इगलास में पांच वर्षीय बच्चे के साथ किशोर ने किया कुकर्म, रिपोर्ट दर्ज

इगलास कस्बा के समीपवर्ती गांव में एक पांच वर्षीय बच्चे के साथ किशोर ने खेत में ले जाकर कुकर्म किया है। पुलिस ने परिजनों ने तहरीर के आधार आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम को उनका बेटा बच्चों के साथ पड़ोस में खेलने गया था तभी गांव का एक युवक उसे मुंह दवा कर खेतों की झाड़ियों में ले गया और उनके बेटे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दे दिया। उनका बेटा रोता चिल्लाता घर पहुंच कर अपनी बात बताई। बेटा खून से लथपथ था इससे वो घबरा गए। बेटे को लेकर आरोपित के घर गए तो उक्त लोगों ने धमकी देकर भगा दिया। बच्चे के पिता ने बताया अंजाम देने वाला किशोर गांव का ही है। पीड़ित पक्ष बच्चे को लेकर कोतवाली इगलास पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्चे को डॉक्टरी परीक्षण के लिए मेडिकल भेजा है। कोतवाली इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है। बच्चे का डाक्टरी परीक्षण कराया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।


✒️आवारा सांड ने आधा दर्जन पशुओं को और चार लोगों को बुरी तरह किया घायल

थाना सासनी गेट स्थित सराय गढी निवासी सोनू पुत्र खचेरमल मैं तो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है रोजाना की तरह शनिवार की सुबह तड़के 5:00 बजे सोच करने के लिए गया था वही अचानक आवारा सांड आ गया और युवक पर हमला कर दिया युवक द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए लाठी- डंडों से पीटकर सांड को मौके से भगाया घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है वही सोनू का कहना है कम से कम आधा दर्जन सूअर और चार लोगों को घायल कर दिया है एक व्यक्ति ईसानगर का उसे तो बुरी तरह अचानक हमला करके बुरी तरह पटक पटक के घायल कर दिया है सूचना नगर निगम को दे दी नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और आवारा सांड को 1 घंटे मस्कत करने के बाद काबू में पाया जब उसे पकड़ कर गाड़ी में लादकर ले गई।


✒️श्रावण महोत्सव के आयोजन को सफल करने कल होगी बैठक

सिद्ध पीठ श्री खेरेश्वर महादेवा दाऊजी महाराज समिति द्वारा 19 जून 2022 दिन रविवार समय 4:00 बजे से खेरेश्वर मंदिर प्रांगण में समिति के सदस्यों एवं समस्त दुकानदारों की बैठक होगी। श्रावण मास का मेला आयोजन को पूर्ण पूर्व की भांति सुंदर व व्यवस्थित करने हेतु श्रद्धालुओं के सुझावों पर विचार किया जाएगा।महामंत्री ऋषि ओम शर्मा ने सभी से अपील की है कि समय से आये जिससे कि मेला आयोजन में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सहयोग के साथ जनता के सहयोग के साथ एक आयोजन समिति का गठन किया जाए,जो समय से भक्तों की सेवा में तत्पर रहेगी। कार्यक्रम आयोजन समिति में शिव भक्तों को रात्रि 12:00 बजे से सिंगार, रुद्राभिषेक,भंडारा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था,महिला द्वारा सेवा, चिकित्सा व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था,बिजली का ठेका,माइक का ठेका,प्रचार की व्यवस्था आदि अनेकों व्यवस्थाओं का गठन किया जाएगा।



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन