समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

18 जून 2022

➡️लखनऊ- आम आदमी पार्टी करेगी आज विरोध प्रदर्शन,अग्निपथ योजना के विरोध में आप का प्रदर्शन, जिलों के मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी आप,20 करोड़ नौजवानों के साथ विश्वासघात-आप, सेना देश का गौरव है प्राइवेट एजेन्सी नहीं-आप

➡️लखनऊ- नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी,पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा,चौक के आगा बाकर क्षेत्र का निवासी है मृतक,चौक की फूलमंडी के पास नाले में मिला था शव.

➡️मेरठ- दारोगा भर्ती में मुन्नाभाइयों की गिरफ्तारी मामला,सिविल लाइन पुलिस की जांच में लापरवाही उजागर,विवेचक दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित किए,कोर्ट को नहीं दिए पेपर तो आरोपियों को मिली बेल,लापरवाह दारोगा दिनेश शर्मा समेत 3 पर गिरी गाज,10 अभ्यर्थियों के खिलाफ मेरठ में दर्ज है 4 मुकदमें.

➡️मेरठ- मीट माफिया याकूब एंड फैमिली की फरारी केस,याकूब के बेटे इमरान की जमानत अर्जी खारिज,हाईकोर्ट ने इमरान को जमानत देने से किया इंकार,अवैध फैक्ट्री में बिना लायसेंस गोश्त कारोबार का केस,अपने दो बेटों समेत महीनों से फरार है हाजी याकूब,याकूब और उसके बेटों पर अब तक ईनाम घोषित नहीं.

➡️बागपत- डेरा प्रमुख गुरमीत रामरहीम बागपत में,बरनावा आश्रम में साथियों संग पहुंचे रामरहीम,सुनारिया जेल से रामरहीम को मिली है पैरोल,30 दिन की पैरोल पर है बलात्कार का आरोपी,आश्रम पहुंचे रामरहीम का यूट्यूब पर प्रवचन,आश्रम के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात.

➡️रायबरेली- टहलने निकले रिटायर्ड फौजी पर दबंगों का कहर,आधा दर्जन दबंगों ने रिटायर्ड फौजी पर किया हमला,जानलेवा हमले समें फौजी को आई गंभीर चोटे,ऊंचाहार सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर,ऊंचाहार थाना क्षेत्र के मानिकरामपुर गांव की घटना.

➡️बलिया- दुकानदार पर धारधार हथियार से हमला,घायल को डॉक्टरों ने BHU के लिए किया रेफर,तहरीर पर पुलिस ने 7 लोगों पर केस दर्ज किया,मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया,हल्दी के गंगापुर के रामगढ़ का मामला.

➡️अमेठी- जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने,दोनों पक्षों की तरफ से जमकर चले लाठी डंडे,दोनों पक्षों की मारपीट में आधा दर्जन घायल,पुलिस ने घायलों को लेकर इलाज के लिए भेजा,जामो के सरमें के विक्रम का पुरवा का मामला.

➡️रायबरेली- राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आज,मंत्री दिनेश प्रताप सिंह करेंगे शिरकत,मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे मंत्री, भारी संख्या में किसानों के आने की उम्मीद,जीआईसी ग्राउंड में होगा किसान सम्मेलन.

➡️मेरठ- शहर के सैन्य इलाके में तेंदुए की आमद,एक महीने से इलाके में घूम रहा है तेंदुआ,तेंदुए ने नीलगाय को बनाया अपना शिकार,सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीरें कैद,शुक्रवार रात आर्मी हैडक्वार्टर के पास देखा गया.

➡️रायबरेली- एसपी ने अग्निपथ का विरोध करने पर लगाई रोक,विरोध करने वालों पर कार्रवाई की कही बात,भ्रामक खबरें पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई होगी,लगातार अग्निपथ योजना का हो रहा विरोध.

➡️इटावा- चौकी से महज कुछ ही दूरी पर जमकर मारपीट,दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी में जंमकर मारपीट,आपसी विवाद में दोनों पक्षों में हुआ झगड़ा,सदर के नया शहर चौकी का पास का मामला.

➡️मथुरा- युवक को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,महिला सहित आधा दर्जन लोगों ने पीटा,मामूली कहासुनी को लेकर 2 पक्षों में मारपीट,थाना हाईवे क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास की घटना.

➡️इटावा- भतीजे ने चाचा पर चाकू से किया हमला,चाचा को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा,पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा,चौबिया क्षेत्र के मोहन रहिन गांव का मामला.

➡️फिरोजाबाद- अग्निवीर भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शन मामला,युवाओं के लिए पुलिस ने शुरु की पाठशाला,अग्निवीर भर्ती योजना के लाभों का पढ़ाया पाठ.

➡️रायबरेली- 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली,कोरोना एक्टिव केसों का आंकड़ा पहुंचा 29,रायबरेली में बढ़ रहे लगातार कोरोना के केस.

➡️महोबा- जिले में नहीं रुक रहा अवैध खनन,बालू के ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा,महोबकंठ थाना क्षेत्र का मामला.


➡️परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल, निजी चिकित्सक परिवार नियोजन कार्यक्रम मे करें ।
कासगंज : परिवार नियोजन कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम हर्षिता माथुर ने बैठक में निजी चिकित्सकों को सहयोग देने की अपील की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरी मात्रा में स्थाई व अस्थाई साधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. अवनेन्द्र कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है।
परिवार नियोजन स्पेशलिस्ट राज तोमर ने बताया कि महिला नसबन्दी, पुरुष नसबन्दी तथा अस्थायी साधनों को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करें और लाभार्थी को सरकारी अस्पतालों में भेजे। प्रत्येक माह भेजें गए लाभार्थीयों की सूची मोबाइल नंबर सहित अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि कंडोम, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अंतरा, मालाएन, छाया अस्थाई साधन है। उन्होंने कहा पीपीआईयूसीडी पांच से दस साल तक काम करती है। अंतरा इंजेक्शन लगवाने से तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा पा सकते हैं। पीपीआईयूसीडी लम्बे समय तक अनचाहे गर्भ से सुरक्षा प्रदान करता है, जो प्रसव के तुरंत बाद  से प्रसव के 48 घंटे के अंदर लगा सकते हैं। महिला नसबन्दी की अपेक्षा बिना चीरा टांके के ही पुरुष नसबन्दी की जाती है। जिससे कोई परेशानी भी नहीं होती। पुरुष नसबन्दी के एक हफ्ते बाद ही संबंध बनाने चाहिए। बिना कंडोम के संबंध ज़ब तक न बनाएं ज़ब तक उनकी जाँच न हो जाए, कि नसबन्दी सक्सेस हुई है या नहीं। उन्होंने बताया तीन माह के बाद वीर्य को जाँच करने के लिए आपको अपने वीर्य की जांच करवाने की सलाह दी जाती है। यदि वीर्य रहित है तो पुरुष नसबंदी ने काम किया है। उसके पश्चात कार्ड दिया जाता है। लोगों में फैली हुई भ्रान्तियों को दूर करें, और लोगों को पुरुष नसबन्दी के लिए जागरूक करें।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिलने पहुंचे ग्रामीण, सीतापुर के कुतुबनगर से लखनऊ आए थे ग्रामीण, कुतुबनगर चौकी इंचार्ज पर ग्रामीण ने लगाया आरोप, ग्रामीणों ने पीड़ितों को धमकाने का लगाया आरोप, सीतापुर के अफसरों पर कार्रवाई ना करने का आरोप, कई बार शिकायत होने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई। 

➡लखनऊ- अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन का मामला, पूर्वोत्तर रेलवे की 40 ट्रेनें निरस्त की गईं, रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया, छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए लिया फैसला, रेलवे ने अन्य 9 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है।

➡लखनऊ- बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर बैठक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वर्चुअल हुए शामिल, संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने ली बैठक, कार्ययोजना, रणनीति पर व्यापक चर्चा हुई। 

➡लखनऊ- STF ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 1.20 करोड़ की ज्वैलरी के साथ हुई गिरफ्तारी, न्यू आगरा थाने के ओमैक्स मॉल से गिरफ्तारी।

➡बलिया- जिले में अगले 2 महीने तक धारा 144 लागू, अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए DM ने दिया आदेश, कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शास्त्र नहीं लेकर चलेगा, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे पर ईट-पत्थर नहीं रखे जाएंगे, सड़क, मकान के अंदर, छत पर ईट-पत्थर नहीं रखे जाएंगे, सांप्रदायिक बढ़ावा देने वाले पोस्टर बैनर नहीं लगेंगे, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति भी कोई नहीं पहुंचाएगा।

➡वाराणसी- अग्निपथ योजना को लेकर BHU में छात्रों का प्रदर्शन, BHU परिसर में छात्रों ने जमकर की नारेबाजी, प्रदर्शनकारी छात्रों को परिसर से बाहर जाने से रोका गया, बीएचयू के मुख्य द्वार पर भारी पुलिस फोर्स तैनात, RAF , पीएसी और पुलिस टीम बीएचयू के बाहर तैनात, विश्वविद्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था।

➡बदायूं- युवक पर युवती को बहलाकर ले जाने का आरोप, 21 मई को घर से लापता हो गई थी युवती, शक होने पर युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे, युवक के परिजनों ने की युवती के परिजनों से मारपीट, आरोपी, उसकी मां-बहन समेत 6 लोगों पर केस दर्ज, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की कॉलोनी का मामला।

➡प्रतापगढ़- दस माह पूर्व दफनाए गए शव को प्रशासन ने खुदवाया, शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने हत्या का लगाया था आरोप, कोर्ट ने की थी अपील, कोर्ट के आदेश पर कब्र शव को निकाला गया बाहर, सांगीपुर थाना क्षेत्र के धारूशाहपुर गांव का मामला। 

➡वाराणसी- अग्निपथ योजना को लेकर हंगामे का मामला, उग्र प्रदर्शन और वाहनों में तोड़फोड़ में केस दर्ज, वाराणसी कमिश्नरेट के 3 थानों में 4 केस हुए दर्ज, कुल 27 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया, हिरासत में लिए गए उपद्रवियों से पूछताछ जारी। 

➡हाथरस- शव रोड पर रखकर लगाया जाम किया हंगामा, हत्या का  केस दर्ज कराने की मांग को लेकर लगाया जाम, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, सीओ ने समझा-बुझाकर लोगों को किया शांत, थाना चंदपा के आगरा अलीगढ़ रोड स्थित मीतई का मामला।

➡फर्रुखाबाद- 40 साल से बनी 5 मंजिला इमारत ध्वस्त, प्रमुख चौराहे पर बनी थी अवैध रूप से इमारत, 4 दशक पहले बनाई गई थी बहुमंजिला इमारत, सिटी मजिस्ट्रेट,पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण, कोतवाली सदर क्षेत्र के चौक चौराहे का मामला। 

➡अलीगढ़- अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन मामला, जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने दी जानकारी, 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया- इंद्र विक्रम, वीडियो के आधार पर दबिश दी जा रही-इंद्र विक्रम, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी-इंद्र विक्रम।

➡अमेठी- लापता युवक का शव मिलने का मामला, परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप, तहरीर देने के बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं, नाराज़ ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस के समझाने के बाद परिजन मानें, अमेठी कोतवाली कस्बे का मामला।

➡चन्दौली- बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, गोली लगने से 32 वर्षीय धमेंद्र गभीर रुप से घायल, पुलिस ने व्यापारी को अस्पताल में कराया भर्ती, प्राथमिक उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर रेफर, इलिया थाना क्षेत्र के खिलची गांव के पास की घटना। 

➡वाराणसी- युवती ने युवक पर लगाया रेप का आरोप, पटना की युवती ने देवरिया के युवक पर लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप, होटल में नशीला पदार्थ खिला रेप करने का आरोप,  मामले की जांच में जुटी सिगरा थाने की पुलिस। 

➡नोएडा- फैक्ट्री के 2 मंजिलों पर लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौजूद, अगल-बगल की फैक्ट्रियों को कराया गया खाली, तेज़ हवा और प्लास्टिक की वजह से बढ़ रही आग, सेक्टर 7 स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग। 

➡कौशाम्बी- ट्रेन की पटरी पर मिला युवक का शव, सिर गायब परिजनों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोखराज थाना के मरधरा गांव के पास रेलवे ट्रैक की घटना।

➡कानपुर- आपत्तिजनक चैटिंग कर माहौल को बिगाड़ने की साज़िश, व्हाट्सएप चैट में रामादेवी पुलिस चौकी को फूंकने की योजना, साजिश में शामिल कई युवक गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच और चकेरी पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡प्रतापगढ़- बदमाशों ने युवक को मारी गोली, युवक को गोली मारकर बदमाश फरार, सीओ सिटी पुलिस बल के साथ पहुंचे, घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया, पूरानगर कोतवाली के महकनी का मामला।

➡कानपुर देहात- कानपुर देहात पहुंचे मंत्री गिरिराज सिंह, अग्नीपथ योजना को लेकर बोल गिरिराज, विपक्षी पार्टियां नवयुवकों को भ्रमित कर रहीं: गिरीराज, हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं: गिरिराज सिंह। 

➡अलीगढ़- ADG जोन आगरा की गाड़ी में तोड़फोड़ मामला, उपद्रवियों ने गाड़ी का शीशा तोड़ा है- ADG, उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है- ADG, सभी पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी- ADG

➡अमेठी- तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 1 की मौत, दूसरा गंभीर घायल, पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा। 

➡बदायूं- गृह कलेश के चलते एक व्यक्ति ने खाया जहर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, उसावां थाना क्षेत्र के गांव असधरमई का है मामला।

➡कानपुर देहात- संदिग्ध अवस्था में किशोरी का मिला शव, कमरे में खूंटी के सहारे फांसी लगाकर दी जान, थाना सिकन्दरा क्षेत्र के रसधान कस्बे का मामला।

➡दिल्ली- कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4843 पहुंची, दिल्ली में 24 घंटे में 1797 नए कोविड केस आए, दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 8.18% हुई, 24 घंटे में दिल्ली में 21978 कोरोना सैंपलिंग हुई। 

➡दिल्ली- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर BJP अध्यक्ष करेंगे बैठक, 19 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी बैठक, मैनेजमेंट टीम के साथ जेपी नड्डा करेंगे बैठक, भाजपा अध्यक्ष नड्डा के आवास पर होगी मीटिंग। 

➡पटना- बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, सरकार में 19 जून तक इंटरनेट बंद किया, अग्निपथ योजना के विरोध को देखकर फैसला, बिहार में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। 

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का अफसरों को आदेश, गोवंश के लिए आश्रय स्थल निर्माण को लेकर आदेश, विकासखंड स्तर पर आश्रय स्थल बनाया जाए- CM, 2 हजार गोवंश क्षमता का आश्रय स्थल बने - सीएम, गो-आश्रय स्थल न्यूनतम 30-50 एकड़ का हो- CM, बड़ा परिसर गोवंश के लिए सुविधाजनक होता है- CM


➡लखनऊ- भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध, यूपी के 17 जिलों में हिंसक प्रदर्शन, विरोध की आग यूपी के 17 जिलों में फैली, यूपी के 17 जिलों से अबतक हिंसक प्रदर्शन की रिपोर्ट, मथुरा और अलीगढ़ हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित, बलिया और वाराणसी में भी आगजनी और प्रदर्शन, ग्रेटर नोएडा, जौनपुर, बुलंदशहर,गाजियाबाद में प्रदर्शन, कानपुर,बाराबंकी, देवरिया, फिरोजाबाद में प्रदर्शन, उन्नाव, आगरा, अंबेडकरनगर में प्रदर्शन। 


➡लखनऊ- यूपीको कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग का छापा, प्रवीण सिंह की कंपनी यूपीको पर आईटी का छापा, प्रवीण सिंह के घर और कार्यालय पर आईटी रेड, अंसल में प्रवीण सिंह के घर पर 2 दिनों से छापा, समिट बिल्डिंग में प्रवीण सिंह का ऑफिस है, यूपी के कई IAS अफसरों की धड़कनें बढ़ी हैं, प्रवीण सिंह के कई IAS अफसरों से गहरे रिश्ते हैं, IT रेड में कई बड़े नामों का हो सकता है खुलासा।


➡लखनऊ- LDA अभियंताओं की मिलीभगत से अवैध निर्माण, बिल्डिंग सील होने के बाद भी अवैध निर्माण जारी, मुन्नी देवी की 1337 वर्ग मीटर जमीन सील हुई थी, जमीन पर एग्रीमेंट कराकर बिल्डर करा रहा निर्माण, जमीन पर कोर्ट स्टे होने के बाद भी अवैध निर्माण, जोन 5 के शिवपुरी कॉलोनी में हो रहा अवैध निर्माण।


➡लखनऊ- गुड़ंबा SHO कुलदीप सिंह के खिलाफ परिवाद दाखिल, कुलदीप सिंह,प्रमोद यादव के खिलाफ परिवाद दाखिल, CJM रवि कुमार गुप्ता ने थाने से रिपोर्ट तलब की, जानकीपुरम में तैनाती के दौरान बड़ी लापरवाही की थी, लूट मामले में केस लिखने से SHO ने मना किया था, महिला से चेन लूट मामले में FIR नहीं लिखी गई थी, SHO कुलदीप सिंह गौड़ का है विवादों से पुराना नाता, दोनों SHO को 8 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के आदेश।


➡लखनऊ- सरोजनी नगर तहसील कर्मियों पर गंभीर आरोप, लेखपाल व राजस्व कर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप, एक ही मामले में 2 आख्या लगाने के आरोप लगे, पीड़ित अजय ने DM से मामले में कार्रवाई की मांग की, जमीन मामले में एक ही प्रकरण में 2 आख्या लगाई।  


➡लखनऊ- राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्था की प्रेस वार्ता, हजरतगंज में महासचिव एसके सिंह की प्रेसवार्ता, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 तारीख को करेंगे प्रदर्शन, बेरोजगार दृष्टि दिव्यांगजन करेंगे धरना प्रदर्शन, आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय का करेंगे घेराव।


➡लखनऊ- अग्निपथ स्कीम के विरोध-प्रदर्शन का मामला, एडीजी रेलवे पीयूष आनंद ने जारी किया आदेश, यूपी में जीआरपी के जवानों की छुट्टियां रद्द, 23 जून तक सभी जवानों की छुट्टी रद्द हुई, छुट्टी गए जवानों को तत्काल वापस बुलाया गया। 


➡लखनऊ- CO जीआरपी संजीव कुमार सिन्हा का बयान, सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर फोर्स तैनात, GRP हर तरह की घटना से निपटने को तैयार। 


➡लखनऊ- युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर पोस्टर जारी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने पोस्टर जारी किया, 19 जून को आयोजित होगा युवा संवाद कार्यक्रम। 


➡लखनऊ- गुड़ंबा में हैरिटेज होटल के मालिक पर केस दर्ज, शादी की बुकिंग का पैसा लेकर धोखाधड़ी पर केस, मालिक ने शादी के लिए होटल नहीं दिया,पैसा हड़पा, पैसा वापस मांगने पर धमकी दी,मुकदमा हुआ दर्ज।


➡अलीगढ़- अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी 4 ट्रकों से प्रदर्शन को पहुंचे, 4 ट्रकों से लाठी-डंडे ईंट पत्थरों से लैस होकर पहुंचे, जट्टारी पेट्रोल पंप के पास DM,SSP को घेरकर दौड़ाया, प्रदर्शनकारियों ने चेयरमैन की गाड़ी में लगाई आग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े, SP ट्रैफिक, CO सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल। 


प्रयागराज- UP  बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर, 18 जून को आएगा इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट, हाईस्कूल का 18 जून को 2 बजे आएगा नतीजा, इंटरमीडिएट का उसी दिन 4 बजे आएगा परिणाम,  51 लाख 92 हज़ार 616 छात्रों का रिजल्ट होगा घोषित, वेबसाइट  https://upresults.nic.in  देख सकते हैं नतीजे, सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने दी जानकारी। 


➡फर्रुखाबाद- युवती को छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, युवक ने परिजनों से घर में घुसकर की मारपीट, युवती से मारपीट कर धारदार हथियार से हमला, पीड़िता के चेहरे पर हमला से आई गंभीर चोटें, थाना शमशाबाद के अमलैया आशानंद का मामला। 


➡सम्भल- किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास, चकबंदी विभाग से पीड़ित है किसान, फांसी लगाकर आत्महत्या करने को पेड़ पर लटका, मौके पर मौजूद किसानों ने किसान को बचाया, किसान का फांसी लगाते वीडियो हो रहा वायरल, गुन्नौर तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो।


➡अलीगढ़- प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चौकी में लगाई आग, चौकी के अंदर खड़ी एक गाड़ी जलकर हुई राख, चौकी के कमरों में रखा सामान भी जलकर राख, एक हजार के करीब उपद्रवी आए थे आग लगाने, चौकी में तैनात पुलिस उपद्रवियों को देखकर भागे, थाना टप्पल इलाके की जट्टारी चौकी लगाई आग।


➡चन्दौली- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से 41 जोड़ों का विवाह संपन्न, वैदिक मंत्रोच्चार से 39 जोड़े व निकाह रस्म से 2 जोड़ो का विवाह, वधु को घर गृहस्थी का सामान देकर किया गया विदा, बजट आने पर 35,000 का चेक दिया जाएगा,  वधु को चकिया ब्लॉक परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम। 


➡महराजगंज- अग्निपथ को लेकर रेलवे स्टेशन पर पुलिस का पहरा बढ़ा, रेलवे स्टेशन पर आने जाने वालों पर रखी जा रही नजर, नौतनवा एसडीएम सीओ रेलवे स्टेशन पर डटे रहे, रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों से हो रही पूछताछ, नौतनवा के हर मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात।


➡वाराणसी- अग्निपथ विरोध प्रदर्शन में अधिक उम्र के उपद्रवी शामिल, सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के बीच शामिल, सभी को चिन्हित कर की जा रहा है कार्रवाई, 15 से अधिक उपद्रवियों को लिया गया हिरासत में, सीसीटीवी कैमरे से की जा रही पहचान : डीएम।


➡मथुरा- प्रदर्शनकारी युवाओं से एसएसपी ने हाथ मिलाकर समझाया, पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की, हिंसक विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की, समझाने के कुछ देर ही बाद ही हिंसक प्रदर्शन शुरू हुआ, हाथ मिलाने का वीडियो लगातार हो रहा वायरल। 


➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में महिला की गोली मारकर हत्या, महिला की बेटी पर धारदार हथियार से हमला, बेटी की हालत नाजुक,पुलिस मौके पर पहुंची, घर पर कोचिंग पढ़ाने आता था आरोपी, घटना के बाद आरोपी टीचर मौके से फरार, रामचंद्र मिशन के फतेहपुर चुंगी की घटना। 


➡प्रयागराज- अग्निपथ योजना का जगह-जगह विरोध, नैनी, इविवि और सिविल लाइंस में हुआ विरोध, छात्र संघ भवन पर केंद्र सरकार का फूंका पुतला, आइसा संगठन ने पत्थर गिरजाघर पर किया प्रदर्शन, नैनी इलाके में भी हुआ विरोध-प्रदर्शन, सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद इंतजाम। 


➡उन्नाव- DCM ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार 2 महिलाओं की मौके पर हुई मौत, बाइक चालक घायल, जिला अस्पताल रेफर, हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, मौरावां थाने के चंद्रिका बक्स खेड़ा की घटना। 


➡गाजियाबाद- कविनगर थाने के इंस्पेक्टर आनंदप्रकाश मिश्रा निलंबित, दारोगा इच्छाराम को भी किया गया निलंबित, गैंगरेप मामले में एडीजी ने हापुड़ से कराई थी जांच, जांच में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई, एसएसपी मुनिराज ने किया निलंबित। 


➡अलीगढ़- अग्निपथ योजना के विरोध में बिगड़े हालात, उपद्रवियों ने ADG की गाड़ी में की तोड़फोड़, अलीगढ़ में एडीजी की गाड़ी में तोड़फोड़ की, ADG आगरा जोन, कमिश्नर, DIG, डीएम पहुंचे, ADG की गाड़ी के उपद्रवियों ने शीशे तोड़ दिए। 


➡अमेठी- दबंगों ने दुकान में घुसकर युवक से की मारपीट, सड़क पर घसीटकर जान से मारने का किया प्रयास, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस को देख कर सभी दबंग हुए फरार, जामो थाना क्षेत्र के हरगांव बाजार का है मामला।


➡वाराणसी- अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का हंगामा, हंगामे का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया, बड़ी संख्या में रोडवेज पहुंच युवाओं ने किया उपद्रव, दर्जनों बसों पर कर रहे पथराव, बस क्षतिग्रस्त, लाठी, डंडों के साथ रोडवेज पर काटा हंगामा।


➡वाराणसी- अग्निपथ योजना को लेकर बवाल का मामला, वाराणसी रोडवेज ने दर्ज करवाया मुकदमा, सिगरा थाने,जैतपुरा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, 15 से अधिक बसों में उपद्रवियों ने की है तोड़फोड़, रोडवेज को करीब 15 लाख रुपए का हुआ नुकसान।


➡बिजनौर- टाइगर ने वनकर्मी पर किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान वनकर्मी ने तोड़ा दम, सड़क निर्माण कार्य के दौरान किया था हमला, वन कर्मचारियों ने शव को पीएम के लिए भेजा, थाना कालागढ़ के कॉर्बेट नेशनल पार्क का मामला।


➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, फांसी से लटकता मिला महिला का शव, ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप, पुलिस ने मामले की जांच में जुटी, मोहम्मदपुर खाला थाना के बल्लोपुर गांव का मामला।


➡मेरठ- अग्निपथ के विरोध में मेरठ में विरोध-प्रदर्शन बोले, आर्मी की तैयारी कर रहे युवकों के साथ धोखा हुआ, सरकार योजना वापस नहीं लेती तो बड़े आंदोलन की चेतावनी, मेरठ के कमिश्नर पार्क में सैकड़ों छात्र कर रहे प्रदर्शन।


➡हरदोई- हरदोई में फिर बढ़ा कोरोना का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 17 नए कोरोना मरीज, 43 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या।


➡सीतापुर- कोरोना ने सीतापुर में फिर पसारे अपने पैर, 8 नए कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप, सीतापुर में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 9


➡दिल्ली- अग्निपथ योजना के विरोध में आप पार्टी का प्रदर्शन, 20 जून को जंतर-मंतर पर आप पार्टी का प्रदर्शन, आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने की अपील, संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति से पहुंचने की अपील।


➡दिल्ली- 44वें शतरंज ओलंपियाड के मशाल रिले का होगा शुभारंभ, 19 जून को इंदिरा गांधी स्टेडियम में PM करेंगे शुभारंभ, पीएम मोदी मौके पर सभा को भी संबोधित करेंगे, भारत ओलंपियाड मशाल रिले रखने वाला पहला देश बना। 


➡दिल्ली- अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन का मामला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगों से अपील की, रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति– रेल मंत्री। 


➡लखनऊ- भाजपा की वीक बूथ कमेटी की बैठक जारी, कमजोर बूथों को मजबूत करने को लेकर बैठक, प्रदेश संगठन के पदाधिकारी बैठक में मौजूद, सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद, बूथ सशक्तिकरण को लेकर BJP की बड़ी बैठक, स्वतंत्रदेव सिंह, सुनील बंसल बैठक में मौजूद, कमजोर बूथों को ABCD कैटेगरी में बांटा गया, लोकसभा,राज्यसभा सांसदों को बूथ आवंटित, सभी सांसदों को 100-100 बूथ आवंटित किए गए, योजना बनाकर जनसंपर्क की कार्ययोजना तैयार.


➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बड़ी बैठक,लोकसभा,राज्यसभा सांसद बैठक में मौजूद,बूथ सशक्तिकरण को लेकर BJP की बड़ी बैठक,2024 लोकसभा चुनाव के लिए जुटी BJP,प्रदेशभर से कार्यकर्ता BJP कार्यालय पहुंचे,भाजपा की वीक बूथ कमेटी की बैठक जारी,कमजोर बूथों को मजबूत करने को लेकर बैठक,प्रदेश संगठन के पदाधिकारी बैठक में मौजूद,स्वतंत्रदेव सिंह, सुनील बंसल बैठक में मौजूद, सांसद बाबूराम निषाद भी बैठक में शामिल हैं.


➡लखनऊ- अग्निपथ योजना पर बोले BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी, युवाओं को 2 साल की आयु में छूट दी गई- सुधांशु, पिछले 2 साल से भर्तियां रुकी हुई थीं- सुधांशु त्रिवेदी, लोगों को अग्निपथ योजना को समझना चाहिए- सुधांशु.


➡लखनऊ- एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवनाथ सिन्हा का बयान, टीले वाली मस्जिद पर सुरक्षा के इंतजाम- एडीसीपी, पश्चिमी जोन के 10 थानों को 37 सेंटर्स में बांटा गया- ADCP, धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित किया गया है – एडीसीपी, 4 कम्पनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ तैनात- एडीसीपी, 600 कांस्टेबल, 150 सब इंस्पेक्टर लगाए गए- एडीसीपी, 100 महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है- एडीसीपी.


➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया,गरीबी,महंगाई,बेरोजगारी के संकट से जूझ रहा देश- माया,लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वो कैसे खुश रहें – माया,‘स्विटजरलैंड के बैंकों में जमा धन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा’,‘जमा धन 3.83 बिलियन फ्रैंक पहुंचने की खबर चर्चा में.’


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, अग्निपथ योजना को लेकर केशव मौर्य का ट्वीट, भर्ती की आयु सीमा 21 वर्ष से 23 वर्ष की गई- केशव, पीएम नरेंद्र मोदी जी का बहुत आभार- केशव मौर्य

‘ये युवाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है.


➡लखनऊ- नगर निगम कर्मचारियों और डॉक्टर में मारपीट, टैक्स रसीद को लेकर कर्मचारियों-डॉक्टर में मारपीट, मारपीट में दोनों पक्षों के लोग हुए गंभीर घायल, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया

चौक इलाके के कालीजी मंदिर के पास का मामला.


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,अग्निपथ योजना को लेकर सीएम का ट्वीट,सेना भर्ती में अधिकतम प्रवेश आयु 23 साल की गई- CM,उम्र 21 साल से बढ़ाकर 23 साल करना अभिनंदनीय- CM, पीएम मोदी जी का हार्दिक आभार – सीएम योगी


➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का कार्यक्रम,2 दिवसीय आजमगढ़ दौरे आज जाएंगे स्वतंत्रदेव सिंह,BJP प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के लिए प्रचार करेंगे,दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए जनसभा करेंगे,BJP प्रत्याशी के लिए रोड-शो करेंगे स्वतंत्रदेव सिंह.


➡लखनऊ , सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, आज बालासाहब देवरस जी की पुण्यतिथि, CM ने पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व्यक्त की, RSS के तीसरे सरसंघचालक थे बालासाहब देवरस.


➡लखनऊ- जुमे की नमाज के पहले पुलिस ने बांटे फूल, टीले वाली मस्जिद पर नमाजियों को बांटे फूल, गुलाब का फूल देकर नमाजियों से शांति की अपील.


➡मुजफ्फरनगर- जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट,मुजफ्फरनगर में मस्जिदों पर पुलिस अलर्ट,जिले को 5 जोन व 12 सेक्टर में बांटा गया,4 कंपनी पीएससी भी जिले में हुई तैनात,संवेदनशील इलाकों में ज्यादा फोर्स तैनात,जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम,माहौल खराब करने वालों पर होगा एक्शन,सोशल साइट पर भी पुलिस की पैनी नजर,ड्रोन कैमरो से भी पुलिस कर रही है निगरानी,धर्मगुरुओं से पुलिस का संवाद लगातार जारी.


➡ग्रेटर नोएडा- चीनी नागरिक घुसपैठ मामले से जुड़ी खबर,3 दिन की पुलिस रिमांड में महिला,चीनी नागरिक,पुलिस कस्टडी रिमांड में होगी पूछताछ,IB भी भारतीय महिला,चीनी नागरिक से करेगी पूछताछ,5 अकाउंट में 3 अकाउंट डिटेल्स मिली,3 अकाउंट में करीब 60 लाख का ट्रांजेक्शन,बार क्लब से नोट गिनने वाली 2 मशीन भी बरामद,अकाउंट्स में करीब 35 से 40 लाख जमा किया गया,दोनों को बार क्लब दिल्ली भी ले जा सकती IB टीम.


➡मथुरा- अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा,हाईवे पर उपद्रव कर रहे युवाओं ने तोड़ी रेलिंग,आगरा दिल्ली हाईवे पर युवाओं ने मचाया उत्पात,DM, SSP ने युवाओं को काफी देर तक समझाया,उपद्रव मचाने वाले कुछ युवाओं को हिरासत में लिया,थाना हाईवे पुलिस ने युवाओं को हिरासत में लिया,एसएसपी और जिलाधिकारी ने हाईवे पर की गस्त,थाना हाइवे में पुराने ARTO कट के पास का मामला.


➡बागपत- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अनुयायियों से की अपील, ऑफिसियल पेज पर लाइव आकर सुमिरन करने की अपील, सभी चाहते थे कि हम आए,इसलिए हम आ गए-राम रहीम, 'सेवादारों के अगले आदेशों तक करें इंतज़ार, धैर्य बनाए रखें', डेरा प्रमुख ने की बरनावा डेरे पर भीड़ न करने की अपील, एक महीने की पेरोल के बाद बरनावा पहुंचे हैं राम रहीम.


➡नोएडा- जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट पर नोएडा पुलिस,जिले भर में 40 जगहों पर CCTV कैमरे लगाए गए,सोशल मीडिया की निगरानी,जिले को तीनों जोन में बांटा,पूरे जिले को 26 सेक्टर में बाटा गया है,नोएडा लिस कमिश्नर आलोक सिंह की अपील,लोग अफवाहों पर ध्यान न दे- पुलिस कमिश्नर,'सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वाला पोस्ट न करें.'


➡वाराणसी- अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन,आजमगढ़,गोरखपुर जाने वाले वाहनों को रोका गया,गाजीपुर,बलिया जाने वाले वाहनों को रोका गया,रिंग रोड फेज-2 पर कोईराजपुर में गाड़ियां रोकी गईं,रिंग रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है,युवाओं के प्रदर्शन के चलते वाहनों को रोका गया,जौनपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को छोड़ा जा रहा.


➡फिरोजाबाद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर युवाओं का प्रदर्शन,43 माइल स्टोन पर कुछ देर के लिए लगाया जाम,अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शऩ,जाम से एक्सप्रेस-वे पर दोनों तरफ के लगी लाइनें,कुछ लोगों बस में की तोड़फोड़,आधा घंटे लगा जाम,पुलिस जाम लगाने वालों की पहचान में जुटी,थाना मटसेना इलाके का मामला.


➡कुशीनगर- कुशीनगर में भी अग्निपथ योजना का विरोध, तरयासुजान में रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्र-युवा, युवाओं ने छपरा से आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोका, रेलवे ट्रैक पर उतरकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी युवाओं में एनसीसी के कैडेट भी शामिल, जिले के बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, तमकुहीरोड स्टेशन पर भी भारी फोर्स तैनात की.


➡वाराणसी- PM मोदी के जनसंपर्क कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की , सेना भर्ती के हंगामे को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा भर्ती को लेकर हंगामा, पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी लगातार कर रहे हैं भ्रमण.


➡मेरठ- मानकों के अनुरूप सड़क न बनने का विरोध,बिफरे व्यापारियों ने लगाया पलायन का बोर्ड,PWD की मनमानी के चलते व्यापारी पलायन को मजबूर,मानकों के अनुरूप सड़क के पुनर्निमाण का किया विरोध,पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा सड़क का निर्माण,मेरठ के कस्बा किठौर के मवाना रोड़ का मामला.


➡बालिया- अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन जारी,सुबह पांच बजे से लगतार हिंसक प्रदर्शन जारी,विरोध में युवाओं ने ट्रेन फूंकी,ट्रेन में किया तोड़फोड़,पुलिस ने कंट्रोल करने के लिए छोड़े आंसू गैस के गोले,पुलिस ने कई उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार,DIG आज़मगढ़ भी बलिया के लिए रवाना हुए.


➡चंदौली- अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन जारी, युवाओं में बढ़ा आक्रोश,सड़क जाम किया गया, चहनिया बाजार में चहनिया चौराहे को किया जाम, सीओ ने संभाली कमान, समझा-बुझाकर कराया शांत, आक्रोशित युवाओं ने सीओ सकलडीहा को सौंपा ज्ञापन, सीओ के आश्वासन पर शांत हुए छात्र, हटाया गया जाम.


➡देवरिया - अग्निपथ योजना के तहत दूसरे दिन भी प्रदर्शन, सुभाष चौक पर सैकड़ों युवाओं ने रखी अपनी मांग, रेलवे ट्रैक को किया जाम,पुलिस हल्का बल किया प्रयोग, पुलिस ने सैकड़ो युवाओं को रेलवे ट्रैक से हटाया, SP समेत कई पुलिस अफसरों ने युवाओं को समझाया, युवाओं ने किया हंगामा,भारी पुलिस फोर्स तैनात.


➡देवरिया- अग्निपथ के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक को किया जाम, भारी फोर्स तैनात, देवरिया रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात, पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं को ट्रैक से खदेड़ा, पुलिस ने रेलवे ट्रैक से युवाओं को खदेड़ा गया, युवाओं को खदेड़ने से रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़.


➡बलिया- बलिया में अग्निपथ योजना का विरोध जारी,युवाओं ने रोडवेज बस को भी बनाया निशाना,रोडवेज बस के शीशे तोडे गए, पुलिस तैनात,रोडवेज बस स्टेशन पर भी पुलिस फ़ोर्स तैनात,कई स्थानों को जाने वाली बसों का संचालन ठप-ARM,उपद्रव को देखते हुए संचालन किया गया ठप-ARM


➡हमीरपुर- फिसड्डी पुलिस मॉकड्रिल में नहीं चला पाई बंदूक,पुलिस अधिकारियों के हाथों से नहीं चली सरकारी गन,एएसपी अनूप कुमार नहीं चला पाए एंटी रिओट गन,सीओ मौदहा नहीं चला पाए टियर गैस गन,कल शाम को मौदहा गल्ला मंडी परिसर में हुआ था मॉक ड्रिल.


➡आगरा- अग्निपथ के विरोध में दूसरे दिन प्रदर्शन जारी, आगरा ग्वालियर मार्ग पर जमकर मचाया उत्पात,युवाओं ने आगरा ग्वालियर मार्ग को किया जाम, युवाओं ने पथराव भी किया, पुलिस की गाड़ी तोड़ी,आगरा मलपुरा क्षेत्र के बाद गांव के पास की घटना.


➡वाराणसी- अग्निपथ योजना के विरोध में वाराणसी में तोड़फोड़,रोडवेज बस स्टैंड पर जमकर तोड़फोड़ की गई,कैंट रेलवे और वाराणसी स्टेशन छावनी में तब्दील,तोड़फोड़ करने वाले कुछ युवा गिरफ्तार,तोड़फोड़ के बाद पुलिस कमिश्नर ने किया अपील,शांति बनाए रखने का किया अपील.


➡अमेठी- अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, युवाओं से मिलकर एसपी ने सभी को समझाया, एसपी ने स्टेशन के फर्स पर बैठकर युवाओं को समझाया, एसपी खुद युवाओं के साथ रेलवे स्टेशन से निकले

रामलीला मैदान के लिए निकले सभी प्रदर्शनकारी.


➡फर्रुखाबाद- जुमे की नमाज के बाद बवाल को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने रोड मार्च कर लिया जायजा, ड्रोन कैमरों से प्रशासन कर रहा निगरानी, मस्जिदों के बाहर लगाए गये सीसीटीवी कैमरे, जिले को 4 जोन 13 सेक्टरों में बांटा गया- एसपी.


➡अमरोहा- जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट,जिले को 12 जोन और 40 सेक्टर में बांटा गया,चप्पे चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई,ड्रोन कैमरे से की जा रही संवेदनशील इलाकों की निगरानी,डीएम, एसपी सुबह से ही जिले भर में भ्रमण पर.


➡अमेठी- अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन जारी, प्रदर्शनकारी युवाओं से मिलने पहुंचे DM, SP, अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंच डीएम और एसपी,प्रदर्शनकारी युवाओं को समझाने में जुटे, आरपीएफ जीआरपी के जवान भी मौके पर.


➡सीतापुर- स्कूल की बाउंड्री वॉल बनाते समय विवाद,दबंगों ने पूर्व प्रधान पर किया चाकू से हमला,पूर्व प्रधान को आई गंभीर चोट,अस्पताल में भर्ती,दबंगों पर कार्रवाई, पुलिस ने केस दर्ज किया,थाना लहरपुर इलाके का मामला.


➡फिरोजाबाद- होटल संचालक की दबंगई आई सामने,अपने ही कर्मचारियों को बेल्टों से पीटा,मोबाइल चोरी करने के आरोप में पीटा,कमरे में बंद कर कर्मचारियों को पीटा,बेल्टों से दोनों की जमकर पिटाई की, थाना पचोखरा का मामला.


➡बरेली- झाड़ियों में मिले नवजात की इलाज के दौरान मौत,नवजात बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत,4 दिन पहले बोरे में बंद झाड़ियों में मिला था नवजात,इज्ज़त नगर के रेहपुरा चौधरी गांव का था मामला.


➡आगरा- सेना भर्ती को लेकर आक्रोश का मामला, मलपुरा में युवाओं ने किया जमकर हंगामा, युवाओं ने रोड किया जाम और पथराव, पुलिस की गाड़ी में की गई तोड़फोड़, एसएसपी ने लिया मौके का जायजा.


➡वाराणसी - वाराणसी सिटी स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई, सारनाथ रेलवे स्टेशन पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा, रेलवे स्टेशन के बाहर भारी पुलिस फोर्स मौजूद,सेना भर्ती के हंगामे को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा.


➡अमेठी- जुमे के नमाज को लेकर अमेठी पुलिस अलर्ट,अमेठी पुलिस सभी कस्बे में किया फ्लैग मार्च,जिले के सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के किए व्यापाक इंतजाम,पुलिस ने ड्रोन कैमरे से की निगरानी.


➡वाराणसी- अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन,रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने आग लगाई, अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन,रेलवे ट्रैक पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी युवा.


➡शाहजहांपुर- पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार,58 हजार रूपये,3 सोने की अंगुठी बरामद,बाइक और अवैध असलहा,कारतूस भी बरामद,थाना मदनापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.


➡कानपुर- जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट,अनाउंसमेंट कर शांत बनाए रखने की अपील,शहर के 27 संवेदनशील जगहों पर अनाउंसमेंट,नमाज के बाद घर जाने की अपील की गई.


➡वाराणसी- शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी हंगामा,अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन,कई स्थानों पर सड़क पर उतरे युवा,छात्र,योजना के विरोध में किया गया प्रदर्शन.


➡देवरिया- अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन,देवरिया में युवाओं ने किया धरना प्रदर्शन,देवरिया के सुभाष चौक पर किया प्रदर्शन,एसपी समेत जिले की भारी फोर्स तैनात.


➡फर्रुखाबाद- नाले के किनारे बच्चे का मिला कंकाल,कंकाल देखकर मोहल्ले वासियों में हड़कंप,सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस,फतेहगढ़ के भोलेपुर बेवर रोड का मामला.


➡जयपुर- अशोक गहलोत के भाई के घर पहुंची सीबीआई,मुख्यमंत्री के बड़े भाई के घर पहुंची सीबीआई टीम,पुराने फर्टिलाइजर घोटाला मामले की जांच कर रही CBI.


➡आगरा- भांडई रेलवे स्टेशन के पास खेतों में खड़े युवा, पुलिस फोर्स ने खेतों में युवाओं को दौड़ाया, अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं अभ्यर्थी.


➡रायबरेली- अग्निपथ योजना की आग पहुंची रायबरेली,भारी संख्या में युवा कर रहे विरोध प्रदर्शन,लालगंज कोतवाली के गांधी चौराहे की घटना.


➡आगरा- सेना भर्ती को लेकर आक्रोश का मामला, मलपुरा में युवाओं ने किया जमकर हंगामा, युवाओं ने रोड किया जाम और पथराव, पुलिस की गाड़ी में की गई तोड़फोड़, एसएसपी ने लिया मौके का जायजा.


➡श्रावस्ती- अधिवक्ता करने जा रहे चक्का जाम, इकौना SDM को हटाने को लेकर प्रदर्शन, इकौना तहसील पर भारी पुलिस बल तैनात, जाम करने जा रहे अधिवक्ताओं को रोका, जिला प्रशासन को अधिवक्ता देंगे मांग पत्र.


➡बांदा- अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन DM को सौंपा, योजना को बताया भविष्य से खिलवाड़, मौके पर भारी पुलिस बल रहा मौजूद.


➡बिहार- अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन मामला, मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर बवाल करने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया, पथराव में 11 पुलिसकर्मियों को चोट आई थी.


➡बलिया- अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव का मामला, मंडलायुक्त आजमगढ़ और डीआईजी पहुंचे बलिया, रेलवे यार्ड के वाशिंग पिट पर पहुंचे डीआईजी,कमिश्नर, जली हुई ट्रेन और तोड़फोड़ का लिया जायजा

उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई-मंडलायुक्त, 50-60 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-सूत्र, रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने किया था बवाल.


➡आगरा- घर की दीवार को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, 8 से 10 लोग गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, दोनों पक्षों में जमकर कर चले लाठी-डंडे,सरिया, थाना फ़तेहाबाद क्षेत्र के पारौली गांव का मामला.


➡रायबरेली- राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोरदार विरोध प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट परिसर जा रहे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा,प्रदर्शन, पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़कर हंगामा किया गया, शहर के कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन की घटना.


➡महराजगंज- बेटे के दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप, कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर किया बेहोश, दोस्त और उसकी बहन को किया बेहोश, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना, आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस.


➡मेरठ- पेट्रोल पंपों पर डीजल- पेट्रोल की बिक्री बंद, शहर के अधिकतर पंप कल शाम से ड्राई हुए, पेट्रोलियम कंपनियों से सप्लाई कम की गई, पेट्रोल पंपों से लौट रहे हैं सैकड़ों ग्राहक, जिला प्रशासन पेट्रोल-डीजल की कमी से अंजान.


➡अयोध्या- साकेत डिग्री कॉलेज में पानी की जगह पिलाया तेजाब, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने 4 शिक्षकों को तेजाब पिलाया, एक शिक्षक की हालत गंभीर,लखनऊ में भर्ती कराए गए, 3 शिक्षकों के मुहं में छाले, पेट में जलन की शिकायत, साकेत डिग्री कॉलेज में 15 जून की घटना बताई जा रही.


➡शाहजहांपुर- एक करोड़ कीमत की अफीम बरामद, एक शातिर अफीम तस्कर गिरफ्तार, यूपी, दिल्ली और पंजाब में हो रही थी तस्करी, जलालाबाद पुलिस ने खण्डडर रोड से की गिरफ्तारी.


➡कन्नौज- जुमे की नमाज के बाद बवाल को लेकर प्रशासन अलर्ट, आईजी ने लिया शांति-व्यवस्था का जायजा, डीएम-एसपी ने रोड मार्च कर लिया जायजा, प्रशासन कर रहा ड्रोन कैमरों से निगरानी, मस्जिद के बाहर निगरानी के लिए पुलिस तैनात.


➡अलीगढ़- कई जगह अग्निपथ योजना का जमकर विरोध, टप्पल में बसों में तोड़फोड़ कर लगाई आग, पलवल रोड पर बसों में तोड़फोड़ कर लगाई आग, हरियाणा व यूपी रोडवेज बसों में तोड़फोड़, टप्पल थाना क्षेत्र में युवाओं का उग्र प्रदर्शन.


➡बिहार- दरभंगा में प्रदर्शन के चलते स्कूल बस फंसी, स्कूल बस में बैठे बच्चों का रोकर बुरा हाल, सेना में नई भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन.


➡हरदोई- जुमे की नमाज के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर, कस्बा पाली में ड्रोन से की जा रही निगरानी, अग्निपथ योजना को लेकर भी पुलिस अलर्ट.


➡गाजियाबाद- जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, डीएम,एसएसपी ने ईदगाह,मस्जिद का किया निरीक्षण, शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई.


➡दिल्ली- अग्निपथ योजना के चलते विरोध-प्रदर्शन, ITO मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद किए गए, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद किए गए, सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए गए.


➡वाराणसी- जामा मस्जिद पर नमाजियों के आने का शुरू, थोड़ी देर में अदा की जाएगी जुमे की नमाज, भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद, नदेसर स्थित जामा मस्जिद का मामला.


➡बाराबंकी- अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन, लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर युवाओं ने किया प्रदर्शन, कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र का मामला.


➡बुलंदशहर- बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट गेट पर कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन.


➡हाथरस- जुमे की नमाज से पहले प्रशासन ने पीस पार्टी की बुलाई बैठक, डीएम-एसपी की बैठक में सभी मस्जिदों के मौलाना पहुंचे, सभी मौलानाओं से की अमन चैन बनाने की अपील की, मौलाना वाह मुतवल्ली ने अमन चैन का दिया भरोसा, सिकंदराराऊ थाने में डीएम-एसपी ने बुलाई बैठक.


➡कानपुर- काकादेव कोचिंग मंडी इलाके में पुलिस अलेर्ट, काकादेव इलाके में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर किया किया मार्च, पुलिस आलाधिकारियों को तैनात किया गया.


➡हमीरपुर- तेज रफ्तार ट्रैक्टर पुलिया से टकराया, ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से चालक की मौत, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जलालपुर के धौहल-बंगरा मार्ग की घटना.


➡शाहजहांपुर- 4 करोड़ कीमत की फाइन क्वालिटी अफीम बरामद, पुलिस ने अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, यूपी, दिल्ली और पंजाब में हो रही थी तस्करी, थाना जलालाबाद और कटरा पुलिस ने की गिरफ्तारी.


➡वाराणसी- अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा जारी, वाराणसी में सेना भर्ती को लेकर हंगामा, रेलवे को लगातार निशाना बना रहे युवा, प्रदर्शनकारी युवाओं को खदेड़ रही पुलिस.


➡कानपुर- जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, अग्निपथ योजना विरोध के मद्देनजर भी अलर्ट, शांति व्यवस्था बनाए रखने को सड़कों पर उतरी पुलिस, कस्बा चौबेपुर रेलवे स्टेशन पर किया गस्त.


➡मिर्जापुर- 25 लाख की अवैध शराब बरामद की गई, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, डीसीएम पर लदी 175 पेटी अवैध शराब बरामद, पुलिस ने दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, अहरौरा थाना क्षेत्र के खासडीह से हुई गिरफ्तारी.


➡कासगंज- जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी, एसपी पुलिस बल के साथ रख रहे निगरानी, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी निगाह, पूरे जिले को किया गया सेक्टर स्किम में लागू, 14 सेंसटिव पॉइंट पर पुलिस की पैनी नजर.


➡कानपुर- अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर अलर्ट, जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने लिया जायजा, कानपुर सेंट्रल स्टेशन का लिया गया जायजा, कानपुर सेंट्रल पर भारी पुलिस बल तैनात की गई, अब तक स्थिति पूरी तरह शांत - जिलाधिकारी.


➡अमेठी- जिले में अग्निपथ योजना का विरोध अब हुआ समाप्त, रोड व रेलवे लाइन को जामकर किया था विरोध-प्रदर्शन, एसपी के समझाने पर विरोध-प्रदर्शन हुआ समाप्त, युवाओं ने मांग पत्र को एसडीएम और सीओ को सौंपा


➡हल्द्वानी- केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध,सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हाईवे जाम किया,तिकोनिया चौराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी,युवाओं की पुलिस और प्रशासन से तीखी नोकझोंक.


➡देहरादून- डीजीपी अशोक कुमार के नाम पर ठगी की कोशिश,साइबर ठग ने वाट्सएप पर DGP की फोटो लगाई,डीजीपी की फोटो लगाकर लोगों को मैसेज भेजे गए,साइबर पुलिस ने मामले में केस लिख जांच शुरु की.


➡दिल्ली- अग्निपथ योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन, यूपी,बिहार के बाद हरियाणा में प्रदर्शन शुरू, विरोध की वजह से पलवल में इंटरनेट सेवा बंद.


➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की युवाओं से अपील,राजनाथ सिंह ने शांति बनाए रखने की अपील,युवा तैयारी करें, भर्ती प्रक्रिया जल्द- राजनाथ,युवाओं के भविष्य के लिहाज से फैसला-राजनाथ.


➡दिल्ली- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया,अग्निपथ योजना से युवा लाभांवित होंगे- शाह,देश सेवा की दिशा में युवा आगे बढ़ेंगे - शाह,‘युवा उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे’,मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं- शाह


➡दिल्ली- अग्निपथ योजना पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत,पहले खेती को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने की असफल कोशिश- टिकैत,अब देश के युवाओं को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने जा रहे- टिकैत,न पहले किसान झुका था न अब नौ-जवान झुकेगा- टिकैत,जय किसान, जय नौ-जवान – राकेश टिकैत


➡दिल्ली- इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम,पीएम नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान में करेंगे उद्घाटन,19 जून को प्रगति मैदान में कॉरिडोर का उद्घाटन,दिल्ली के व्यस्ततम रास्ते को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी,इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर में एक मुख्य सुरंग, 5 अंडरपास होंगे,यह प्रोजेक्ट प्रगति मैदान पुनर्विकास प्रोजेक्ट का हिस्सा है.


➡दिल्ली- जुमे की नमाज के चलते जामा मस्जिद इलाके में अलर्ट, दिल्ली गेट और जामा मस्जिद में भारी फोर्स तैनात हुई, मेट्रो स्टेशन के गेट सुरक्षा के मद्देनजर बंद किए गए.


➡दिल्ली- दिल्ली में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, जामा मस्जिद इलाके में पुलिस कर रही निगरानी, जामा मस्जिद इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही.


➡दिल्ली- अग्निपथ योजना के विरोध-प्रदर्शन का मामला, प्रदर्शन की वजह से कुल 200 ट्रेनें प्रभावित हुईं, पूरे देश में प्रदर्शन के चलते 35 ट्रेनें रद्द की गईं, जबकि 13 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, पूर्व मध्य रेलवे में 8 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.


➡बिहार- अग्निपथ योजना का युवाओं ने जमकर विरोध किया,बिहार के बेतिया में डिप्टी सीएम के घर पर पथराव,डिप्टी CM रेणु देवी के घर पर युवाओं ने पत्थर फेंके.


➡बिहार- अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में प्रदर्शन, बिहार के अलग-अलग शहरों में जमकर प्रदर्शन, कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को जलाया गया, बेतिया में डिप्टी सीएम के आवास पर पथराव, डिप्टी CM रेणु देवी के आवास पर पत्थरबाजी, सेना में नई भर्ती योजना का जमकर विरोध, बिहार के दानापुर स्टेशन पर आगजनी की गई, दानापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई, दानापुर में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगाई, प्रदर्शनकारी छात्रों की संख्या दानापुर में काफी ज्यादा, अभ्यर्थियों ने खड़ी ट्रेनों की बोगियों में लगा दी आग.


➡कोलकाता- अग्निपथ स्कीम को लेकर पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन, हावड़ा ब्रिज पर अग्निपथ योजना पर विरोध प्रदर्शन, हावड़ा, भाटपाड़ा और ठाकुरनगर में विरोध प्रदर्शन.


➡तेलंगाना- सिकंदराबाद में अग्निपथ योजना का विरोध, सिकंदराबाद में छात्रों ने ट्रेन में लगाई आग, रेलवे जीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, रेलवे के मुताबिक 20 करोड़ का हुआ नुकसान.


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन