समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

24 जून 2022

➡यूपी- अग्निपथ योजना को लेकर किसानों का प्रदर्शन,विकास भवन,कलेक्ट्रेट पर किसानों ने प्रदर्शन किया,रायबरेली, प्रयागराज, बिजनौर में किसानों का प्रदर्शन,मुजफ्फरनगर,बुलंदशहर, सहारनपुर में जोरदार प्रदर्शन,कन्नौज, हापुड़,ललितपुर और सिद्धार्थनगर में प्रदर्शन,मेरठ और कई जिलों में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया,राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अफसरों को दिया गया,अग्निपथ स्कीम को तत्काल वापस लेने की मांग की.
➡लखनऊ- यूपी में 52 पीसीएस अफसरों को नई तैनाती,ट्रेनिंग पूरी कर चुके अफसर जिलों में SDM बने,प्रीति तिवारी अमेठी,सौरभ तिवारी बांदा में SDM बने,अंशुमान सिंह अयोध्या, दिव्या सिंह आगरा में SDM बनीं,कार्तिकेय सिंह लखीमपुर, सिद्धार्थ चौधरी मथुरा में SDM,शिवम सिंह और सिद्धार्थ पाठक गोरखपुर में SDM बने,अभिषेक सिंह,गणेश कुमार,अविनाश यादव प्रयागराज में SDM बने,संतवीर सिंह,मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने.

➡लखनऊ- यूपी में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई,DGP मुख्यालय,प्रशासन की ओर से थे कड़े इंतजाम,टीले वाली मस्जिद पर जुमे की नमाज सम्पन्न,भारी संख्या में फोर्स के साथ अधिकारी रहे मौजूद,नमाजी नमाज के बाद अपने घरों को हुए रवाना,प्रदेश के जिलों में 165 कंपनी पीएसी रही तैनात,10 कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स की भी हुई थी तैनाती,सेक्टर स्कीम में सीनियर अफसर फील्ड में मौजूद.

➡लखनऊ- सरकारी जमीन पर बने मकान को गिराने का मामला,मोहनलालगंज पुलिस ने समेसी में मकान गिराया था,पीड़ित परिवार से MLA अमरेश रावत ने मुलाकात की,तहसील प्रशासन की कार्रवाई पर MLA ने जताई नाराजगी.

➡लखनऊ- 2 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया,शातिर चोर विवेक और रमेश की हुई गिरफ्तारी,सोने-चांदी की ज्वैलरी, कीमती सामान बरामद,इंदिरानगर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.

➡लखनऊ- शातिर मोबाइल चोर सिराज हुआ गिरफ्तार,कब्जे से चार महंगे मोबाइल फोन बरामद,इंदिरानगर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.

➡आगरा- डॉक्टरों की लापरवाही से गई महिला की जान,6 महीने पहले महिला का हुआ था ऑपरेशन,डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ा स्पंज का टुकड़ा,दर्द होने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया,परिजनों ने यमुनापार के अस्पताल में कराया भर्ती,पेट में स्पंज छूटने से महिला की आंत फटी,निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत,महिला की मौत पर परिजनों ने किया गया हंगामा,थाना एत्माद्दोला की पुलिस फोर्स मौके पर.

➡गोंडा- एक बार फिर सांसद के निशाने पर पुलिस,नवाबगंज पुलिस के खिलाफ सांसद कैसरगंज,नदी की पटाई से नाराज दिखे बृज भूषण शरण सिंह,पुलिस के सामने ही जमकर सुनाई खरी-खोटी,शिकायत पर शिकायतकर्ता को थाने में बैठाया,कब्जेदारों को शह दे रही नवाबगंज पुलिस,टेंढी नदी के अस्तित्व को खत्म करने की योजना,नवाबगंज की टेढ़ी नदी का मामला.

➡फर्रुखाबाद- एसके हॉस्पिटल संचालक की दबंगई आई सामने,सीएचसी की जमीन पर निकाला छज्जा, नाली,हॉस्पिटल संचालक ने निकाला था छज्जा, नाली,कई नोटिस के बाद भी नहीं दिया कोई नोटिस का जवाब,अवैध तरीके से हॉस्पिटल का हो रहा संचालन,सीएमओ के आदेश पर किया गया था हास्पिटल सीज,ब्लाक कमालगंज की सीएचसी का मामला.

➡पीलीभीत- अपनी ही सरकार के खिलाफ पूर्व मंत्री रामशरण वर्मा,रिक्शे पर बैठकर जनता से दुकाने बंद करने की अपील,बीसलपुर से भाजपा विधायक के पिता है रामशरण वर्मा,टैक्सी संचालन,कोयला डिपो को तत्काल हटाने की मांग,तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी,अपनी ही सरकार के खिलाफ दुकाने बंद कराने में जुटे पूर्व मंत्री.

➡हाथरस- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल,लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते दिख रहे लोग,वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान,पुलिस ने पिता-पुत्र समेत 3 को किया गिरफ्तार,हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी बरामद,पुलिस ने तीनों लोगों को खुलासा कर भेजा जेल,कोतवाली मुरसान क्षेत्र के बिचपुरी का मामला.

➡आगरा- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,एचटी लाइन के करंट से एक व्यक्ति की मौत,खेत में टैक्टर निकालने के दौरान चालक की मौत,ट्रॉली से खाद फैला रहे दो युवक बाल-बाल बचे,कई बार शिकायत करने पर नहीं हुआ असर,एचटी लाइन का तार खेतों पर नीचे से निकल रहे,फतेहाबाद के गांव जाजपुर के पास की घटना.

➡उन्नाव- जुमे की नमाज पर अलर्ट, सब रहा शांतिपूर्ण,शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम,8 जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे,जामा मस्जिद के आसपास पुलिस बल व PAC रही तैनात,CO सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट की शहर मे चहल कदमी तेज,ड्रोन कैमारे से की जा रही हैं किला क्षेत्र की निगरानी.

➡गोंडा- बिजली चोरी पकड़ने पर रिटायर्ड कोतवाल का हंगामा,वजीरगंज के चनहा गांव में लाइनमैन और टीम को दी गालियां,रिटायर्ड कोतवाल जैसराज यादव बिजली चोरी में पकड़े गए थे,बिजली टीम को रिटायर्ड कोतवाल ने मौके से भगाया,रिटायर्ड कोतवाल के खिलाफ लाइनमैन ने दी तहरीर.

➡कानपुर- 'अग्निपथ' के लिए मुस्लिम युवाओं को किया जाएगा जागरुक,मस्जिदों से अग्निवीर बनने को लिए किया जाएगा प्रेरित,सुन्नी उलमा काउंसिल ने मस्जिदों के इमामों को लिखा पत्र,सुन्नी उलमा काउंसिल ने योजना को बताया फायदेमंद,'युद्ध के हालात में अग्निवीर साबित होंगे मददगार.'

➡कानपुर देहात- विद्युत फाल्ट ठीक करते समय 3 लोग झुलसे,करंट से 3 संविदा कर्मी गंभीर रूप से झुलसे,बिजली आपूर्ति अचानक चालू होने से हादसा,ग्रामीणों ने घायलो को सीएचसी में कराया भर्ती,बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा,कोतवाली रसूलाबाद के गांव बिलहा का मामला.

➡अमेठी- वसीयत के मामले में गलत रिपोर्ट देना का मामला,गलत रिपोर्ट देने पर लेखपाल को किया निलंबित,हरदो के लेखपाल सुकरूराम को किया गया निलंबित,एसडीएम गौरीगंज ने लेखपाल को किया निलंबित,वसीयत को लेकर लेखपाल ने दो गलत रिपोर्ट लगाई थी.

➡मिर्जापुर- मुकेश मिश्रा हत्याकांड का मामला,तत्कालीन दो चौकी इंचार्ज निलंबित हुए,9 सिपाही समेत कुल 11 पुलिस कर्मी निलंबित,पहले भी एक दारोगा को किया जा चुका है निलंबित,मामले में 2 दारोगा पर दिए गए थे जांच के आदेश,कटरा कोतवाली के दुर्गा बाजार का मामला.

➡आगरा- वाट्सएप ग्रुप से निकालने पर समाजसेवियों में तकरार,महिला समाजसेवी को भेजा कानूनी नोटिस,महिला समाजसेवी ने अश्लील मैसेज भेजने का लगाया आरोप,प्रभारी ने महिलाओं पर कमेंट के चलते हटाया था,कानूनी नोटिसों के बीच समाजसेवा का सच आया सामने.

➡हरदोई- दबंगों ने महिला को पीट-पीटकर किया लहूलुहान,नगर पालिका परिषद शाहाबाद के कर्मी कर रहे थे नाप,दबंगों ने पति और महिला को पीट-पीटकर किया लहूलुहान,महिला को शाहाबाद जिला अस्पताल किया गया रेफर,शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा का मामला.

➡लखीमपुर- बस और ट्रक में भिड़ंत में 5 मौत मामला,मामले को लेकर धौरहरा विधायक मौके पर पहुंचे,लचर स्वास्थ्य सेवाएं देख विधायक का हंगामा,सीएमओ के देरी से आने पर विधायक ने लगाई फ़टकार,डीएम के सामने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधायक नाराजगी.

➡लखीमपुर खीरी- भूसा लदे ट्रक से भीषण सड़क हादसा,बस और भूसा भरे ट्रक में भीषण भिड़ंत,हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत,हादसे में दर्जनभर सवारियां गंभीर घायल,सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,ईसानगर के अदलिशपुर के पास हादसा.

➡आगरा- बच्चे को पुलिस ने किया सकुशल बरामद,छह माह के बच्चे का हुआ था अपहरण,अपहरण करने वाले युवक, युवती गिरफ्तार,बच्चा खरीदने वाली महिला कासगंज से गिरफ्तार,डेढ़ लाख में किया था बच्चे का सौदा,सिकंदरा पुलिस ने किया बच्चा बरामद.

➡गाजियाबाद- मंदिर में मूर्ति चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने मंदिर के पूर्व पुजारी को किया अरेस्ट,पुलिस ने गिरफ्तारी कर चोरी का माल बरामद किया,मौजूदा पूजारी को हटवाने के लिए की थी चोरी,मंदिर कमेटी ने पुलिस को सम्मानित किया.

➡ललितपुर- हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,पत्नी की हत्याकर शव को घर में जलाने का मामला,पति ने ही अपनी पत्नी की निर्मम हत्या की थी,दो मासूम बच्चों को लेकर हत्यारोपी हुआ था फरार,पुलिस ने हत्यारोपी को आलाकत्ल सहित पकड़ै.

➡लखीमपुर- महिला शिक्षा मित्र की पिटाई का मामला,मामले को लेकर आरोपी प्रिंसिपल पर कार्रवाई हुई,महिला शिक्षा मित्र को पीटने वाला हेडमास्टर अजीत सस्पेंड,बीएसए ने वीडियो वायरल के बाद की कार्रवाई,सदर ब्लाक के म्हनगुखेड़ा का मामला.

➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थिति में सड़क किनारे मिला युवक,रोड किनारे गंभीर हालत में मिला अज्ञात युवक,पुलिस ने युवक को कानपुर हैलट में कराया भर्ती,हैलेट में उपचार के दौरान युवक की मौत,मूसानगर के रोड किनारे पड़ा मिला था युवक.

➡बुलन्दशहर- अग्निपथ योजना के खिलाफ भाकियू टिकैत गुट सड़कों पर,किसानों ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की,किसानों ने सड़कों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की,किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

➡आगरा- 6 शातिर लुटेरों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार,मोबाइल लूट की कई घटनाओं का हुआ खुलासा,मुठभेड़ के दौरान हुई लुटेरों की गिरफ्तारी,कई मोबाइल,नगदी और बाइक पुलिस ने की बरामद,कमला नगर पुलिस ने किया गैंग का खुलासा.

➡हरदोई- अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन,भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन,अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग,राष्ट्रपति के नाम संबोधित जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन,पुलिस प्रशासन भी प्रदर्शन को लेकर रहा अलर्ट.

➡फतेहपुर- मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान,'अग्निपथ का विरोध विपक्ष का फ्रस्टेशन','मुद्दाविहीन विपक्ष पर रहा जनता को गुमराह','विरोधियों का धर्म होता है सकारात्मक विरोध','किसानों की आय दोगुनी करने को सरकार प्रतिबद्ध.'

➡ललितपुर- युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या का मामला,मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध संबंधों के चलते की गई थी युवक की निर्मम हत्या,पूराकला क्षेत्र के ऐवनी गांव में हुई थी युवक की हत्या.

➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में नदी में नहाते समय डूबे मामा भांजे,मामा भांजे को डूबते देख ग्रामीणों में फैली अफरा-तफरी,मुक्ता देवी मंदिर में दर्शन के लिए आये थे मामा भांजे,थाना मूसानगर क्षेत्र के जमुना नदी का मामला.

➡कानपुर देहात- बरौर महिला प्रधान का हुआ अपहरण,पति की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज,दो लोगों के खिलाफ अपहरण का केस किया दर्ज,दो दिन बाद भी प्रधान का नहीं मिलॉ सुराग,थाना बरौर क्षेत्र के बरौर का मामला.

➡कानपुर देहात- ई-रिक्शा चालकों ने वसूली के विरोध में की नारेबाजी,नगर पंचायत कार्यालय का घिराव कर की नारेबाजी,अवैध वसूली का विरोध कर चालकों ने काटा हंगामा,रसूलाबाद के नगर पंचायत कार्यालय पर किया हंगामा.

➡ग्रेटर नोएडा- यात्रियों से भरी रोडवेज बस में लगी आग,यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई जान,बड़ी घटना होने से बाल बाल बची,भीषण आग से बस जलकर हुई राख,दादरी थाना क्षेत्र के NH91 की घटना.

➡फर्रुखाबाद- विभाग की मिलीभीत से पेड़ों का कटान जारी,पुलिस के साए में धड़ल्ले से हरे पेड़ों का कटान,ठेकेदार-पुलिस की मिलीभगत से पेड़ों का कटान,कमालगंज के भोजपुर गांव के पास का मामला.

➡बांदा- आपसी विवाद में पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मृतका के पति पुलिस को दी घटना की सूचना,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पैलानी थाना के कानाखेड़ा गांव का मामला.

➡मथुरा- भाकियू का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन जारी,अग्निपथ के खिलाफ DM कार्यालय का घेराव,सरकार से योजना के व्यापक प्रसार की मांग की,सरकार से योजना में बदलाव की भी मांग की.

➡झांसी- किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पूंछ थाना क्षेत्र  के बडेरा गांव का है मामला.

➡चंदौली- डीडीयू जक्शन के एक केबिन में लगी आग,सुरक्षा के मद्देनजर काटी गई जक्शन की बिजली,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,डीडीयू जक्शन का मामला.

➡गाजियाबाद- थाना लोनी बॉर्डर पर अपराधियों ने किया सरेंडर,हाथ में तखती लेकर सरेंडर करने पहुंचे अपराधी,थाना लोनी से गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे अभियुक्त.

➡दिल्ली- दिल्ली दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,शाम 5 बजे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.

➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने की मुलाकात,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की मुलाकात,उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की.

➡दिल्ली- नितिन गडकरी के आवास पर सीएम योगी,सर्बानंद सोनोवाल,जी किशन रेड्डी भी मौजूद,रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव भी गडकरी के आवास पर मौजूद. 

➡दिल्ली- द्रौपदी मुर्मू और JDU अध्यक्ष राजीव रंजन की मुलाकात,राजीव रंजन सिंह के दिल्ली आवास पर की मुलाकात,राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने के लिए आभार जताया.

➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई का मामला,याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई टली,यूपी में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ है याचिका,सुप्रीम कोर्ट में अब बुधवार को सुनवाई होगी.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर बैठक,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में मौजूद,सर्बानंद सोनेवाल, जी किशन रेड्डी भी मौजूद,केंद्रीय मंत्री गडकरी के आवास पर चल रही बैठक.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर बैठक,यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में हैं मौजूद,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जी.किशन रेड्डी मौजूद,ब्रज 84 कोसी मार्ग के विकास पर चर्चा की गई,रेलवे,पर्यटन,अंतर्देशीय जलमार्ग के मुद्दों पर चर्चा.

➡दिल्ली- द्रौपदी मुर्मू ने ममता बनर्जी से फोन पर बात की,नामांकन के बाद द्रौपदी मुर्मू ने फोन पर बात की,बंगाल CM ममता बनर्जी से द्रौपदी मुर्मू ने समर्थन मांगा,सोनिया गांधी,शरद पवार से भी बातकर समर्थन मांगा,द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया,एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं द्रौपदी मुर्मू.

➡दिल्ली- अतीक अहमद के बेटे अली को सुप्रीम कोर्ट से झटका,रंगदारी मामले में अग्रिम जमानत देने से SC का इनकार,अली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी,सुप्रीम कोर्ट ने कहा,मामला अग्रिम जमानत का नहीं है,अब मामले की सुनवाई जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगी,इलाहाबाद HC ने भी अग्रिम जमानत से इनकार किया था.

➡दिल्ली- राष्ट्रपति चुनाव में BJP को मायावती के साथ का इंतजार,बीजेपी को अभी लगभग 12000 वोटों की और जरूरत है,ममता बनर्जी की बैठक से मायावती ने दूरी बनाई थी,मायावती के पार्टी के 10 सांसद और एक विधायक हैं,बीजेपी की ये जरूरत उत्तर प्रदेश से पूरी हो सकती है,बीएसपी और कुछ अन्य छोटे दल ये जरूरत पूरी कर सकते,शिवपाल सिंह यादव की नाराजगी भी जगजाहिर है,राजभर के 6 विधायक भी वोट के वेटेज को बढ़ा सकते हैं.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर जिले का करेंगे दौरा,अब हफ्ते में 2 दिन जिले के दौरे पर रहेंगे CM धामी,हफ्ते में 2 दिन शुक्रवार,शनिवार का जिले का दौरा तय,सीएम धामी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे,ACS राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश,सीएम के कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी,हर हफ्ते 2 दिन सीएम हर जिले में जाकर प्रवास करेंगे,मुख्यमंत्री धामी विकास कार्यों की हकीकत भी देखेंगे,जिला स्तरीय विभागों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी,कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे.

➡मुंबई- अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल के नेता बने,विधानसभा में विधायक दल के नेता बने अजय चौधरी,शिवसेना के प्रस्ताव को विधानसभा उपाध्यक्ष ने मंजूरी दी,डिप्टी स्पीकर कार्यालय की ओर से पत्र जारी किया गया.

➡गुवाहाटी- एकनाथ शिंदे ने फिलहाल मुंबई आना टाला,अभी गुवाहाटी से मुंबई नहीं आएंगे एकनाथ शिंदे.


➡️आपात काल संगोष्ठी शनिबार को
कासगंज : भाजपा द्वारा आपातकाल संगोष्ठी एवम सम्मान समारोह  भाजपा जिला कार्यालय सोरो गेट पर शनिबार को मनाया जाएगा। दोपहर तीन बजे आपात काल संगोष्ठी आयोजित होगी, मुख्य अतिथि जिलाप्रभारी हर्षवर्धन आर्य रहेंगे। संगोष्ठी का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी करेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना ने दी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से समय से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

➡️कासगंज : सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस 
- 425 गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच, 11 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था में पाई गई 
जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस शुक्रवार को मनाया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिलाओं की जांच कर दवाएं दी गई। यहां पर 425 गर्भवती की प्रसव देखभाल (एएनसी) जांच की गई। उन सभी 11 महिलाओं को एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) के लिए चिह्नित किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को सरकार की ओर से संचालित लाभ देने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीकरण किया जाता है। इसके साथ ही नि:शुल्क विशेष सेहत जांच, प्रसव स्थान, परिवार नियोजन, पोषण एवं कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया गया। 
डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि गर्भवतियों के खून, पेशाब, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की जांच हुई। गर्भवतियों को आयरन व कैल्शियम की दवाएं भी वितरित गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों डॉ. हरीश ने गर्भवतियों को फल वितरण किए। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था में गर्भवतियों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा गर्भवती हरी पत्तेदार सब्जी, फल, दूध आदि का सेवन करें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों डॉ. वंदना ने गर्भवती की ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जांच कराई। महिला  चिकित्सक ने गर्भवती की जांच में कोरोना, सिफलिस, शुगर, हाइपरटेंशन, प्रसव जटिलता, गंभीर रूप से एनीमिक व पहला सीजर वाली गर्भवती की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन करने के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर  चिकित्सक की सलाह के अनुसार  उपचार लेना चाहिए । उन्होंने कहा बीच बीच में गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो  लापरवाही न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर चिकित्सक से परामर्श लें । बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अंतरा इंजेक्शन, पीपीआईयूसीसी, आईयूसीडी, माला-एन, छाया, कंडोम  को अपनाएं । जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके ।
-सोरों निवासी 25 वर्षीय रिंकी ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर उन्होंने अपनी प्रसव पूर्व जांच कराई। रिंकी ने बताया उनका पांचवां महीना चल रहा है, अस्पताल में उनकी कोरोना, वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की जाँच की और महिला चिकित्स्क ने उन्हें फल,आयरन व कैल्शियम की दवा दी। उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी ।
- गंगागढ निवासी 22 वर्षीय संगमित्रा ने बताया उनका तीसरा महीना चल रहा है,अस्पताल पर उनकी कोरोना,हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन, बीपी, सिफलिस की जाँच की और कैल्शियम आयरन की दवा दी। महिला चिकित्स्क ने उन्हें खान पान और विशेष ध्यान देने की सलाह दी, साथ ही बच्चों में तीन साल का अंतराल ज़रूरी, परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे मे जानकारी दी ।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों अधीक्षक डॉ. हरीश, डॉ. वंदना,  डॉ. मीना, एलटी सोनाक्षी व आदि स्टॉफ मौजूद रहा ।

➡हापुड़ - फर्जी नर्सिंग होम पर एसडीएम ने मारा छापा, होमियोपैथी क्लीनिक की आड़ में चल रहा नर्सिंग होम, फर्जी नर्सिंग होम में चल रहा गर्भपात, डिलीवरी का खेल , कई अधिकारियों के नाम की नकली मोहरें भी बरामद, कुछ दिन पूर्व सील हुआ था ये फर्जी नर्सिंग होम. 

➡हाथरस- जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी, नमाज के चलते जिले को सेक्टर में बांटा गया, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई, ड्रोन कैमरे से की जा रही इलाकों की निगरानी.

➡दिल्ली- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी का कार्यक्रम, आज अमित शाह,गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलेंगे, 2 बजे गजेंद्र सिंह शेखावत से करेंगे मुलाकात, 3 बजे गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात.

➡फतेहपुर- बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली, घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, परिजनों ने जताई रंजिश में गोली मारने की आशंका, बिंदकी कोतवाली के जिगनी गांव के पास की घटना, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस.

➡बलिया- जुमे की नमाज और अग्निपथ विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट, सभी स्टेशन और मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात, रेलवे स्टेशनों पर पुलिस पैनी नजर, किया फ्लैग मार्च, नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की SP ने की अपील, बांसडीह रोड स्टेशन पर थानाध्यक्षों ने किया रुट मार्च.

➡बस्ती- सरकारी योजना में बंदरबाट का मामला उजागर, पीएम आवास के मामले में 22 अपात्रों को दिया आवास, अनुसूचित जनजाति के कोटे से आवास किया आवंटित, आवास के नाम पर सरकारी धन की जमकर लूट खसोट, जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत के बाद हुआ खुलासा, कुदरहा ब्लॉक के छारदही गांव का पूरा मामला.

➡उन्नाव- जिला अस्पताल के सामने मारपीट का वीडियो वायरल, वीडियो में आपस में लड़ते दिख रहे हैं कुछ युवक, प्राइवेट हॉस्पिटल के 2 गुटों में मारपीट, गाली-गलौज, कोतवाली के जिला अस्पताल गेट के सामने का मामला

➡लखीमपुर- प्रिंसिपल शिक्षामित्र की पिटाई का वीडियो वायरल, प्रिंसिपल ने जूतों से महिला शिक्षामित्र की पिटाई की, अभिलेखों को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हुआ था, स्कूल में भीषण मारपीट देख बच्चे सदमे में, सदर ब्लॉक के महंगूखेड़ा का मामला

➡बस्ती - शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात, आजमगढ़ की युवती के साथ किया दुष्कर्म, शादी की बात करने पर धमकाता है युवक, जान से मारने की धमकी दे रहा आरोपी, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी, कोतवाली थाना क्षेत्र के शहर का मामला

➡लखीमपुर- मनरेगा कार्यों में भारी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं, उपायुक्त मनरेगा तबादले के बाद फाइलें दबा दी गईं, पसगवां ब्लॉक में भारी अनियमितताएं पाई गई थीं, डीसी मनरेगा ने 4 ब्लॉकों में भ्रष्टाचार पकड़ा था

➡बरेली- राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख का बरेली दौरान, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख का बरेली दौरा , 2 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे मंत्री बलदेव सिंह, विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, करीब 3 बजे भवाली नैनीताल के लिये होंगे रवाना 

➡बाराबंकी- खेत में किसान का खून से लथपथ मिला शव , युवक के कनपटी पर गहरा घाव का निशान , मौके पर 1 कारतूस मिला, हत्या की आशंका, पुलिस व फॉरेंसिक टीम हत्या की जांच में जुटी, थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के अटवा की घटना.

➡गोरखपुर- कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप, सब्जी कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाश हत्या कर फरार, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया, SP साऊथ और CO गोला भी मौके पर, बढ़हलगंज के पार्वती माता मंदिर की घटना

➡बस्ती - शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी पर अश्लील वीडियो भी बनाने का आरोप, पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा आरोपी, छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡आगरा - आगरा सर्किल एएसआई को मिली बड़ी सफलता, खेत के नीचे से 4 हजार साल पुराने तांबे के हथियार मिले, बड़ी संख्या में तांबे की तलवारें और हार्पून मिले, हथियारों को एएसआई दफ्तर में रखा गया, मैनपुरी के गणेशपुर गांव में मिले हथियार

➡हमीरपुर- मासूम के अपहरण का खुलासा, 50 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती , अपहरणकर्ताओं पर 25 - 25 हजार का था इनाम , चाचा और उसके दोस्त ने ही किया था अपहरण , 3 मई को विवेक नगर में किया गया था अपहरण , पुलिस ने मासूम को उसी दिन किया था बरामद 

➡आगरा - ट्रैक्टर ट्रॉलियों से जमकर हो मिट्टी का अवैध खनन, पुलिस की गाड़ी मौजूद निकलती रही खनन की गाड़ियां,रोक के बावजूद जमकर हो रहा है अवैध खनन, पुलिस की गाड़ी के सामने से गुजरती है ट्रैक्टर ट्रॉली, खनन के ट्रैक्टर ट्रॉलियों का वीडियो हुआ वायरल, बाह क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास का मामला

➡कुशीनगर - पत्नी की जिंदा जलाकर हत्या की वारदात, शराबी पति ने पत्नी को जिंदा जलाया , पत्नी की दर्दनाक मौत,2 बच्चे झुलसे , मां के साथ सो रहे 2 बच्चे भी झुलसे ,बच्चों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया , घटना को अंजाम देकर आरोपी पति फरार, शराब पीने से मना करती थी पत्नी , कप्तानगंज के फर्द मुंडेरा गांव की घटना

➡गोंडा - 13 वर्ष की बच्ची का टेंढी नदी में मिला शव, घर से रहस्यमय तरीके से लापता हुई थी, ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया, वजीरगंज थाने के दुर्जनपुर गांव का मामला

➡गाजियाबाद - गार्ड की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस को दी गई  मामले की शिकायत, विजयनगर थाना के क्रासिंग रिपब्लिक की घटना

➡हाथरस- रेस्टोरेंट के ऊपर गोली लगा मिला युवक का शव, युवक की मौत की जांच में जुटी पुलिस, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम, सिकंदराराऊ के अलीगढ़ जीटी रोड की घटना

➡मुंबई- महाराष्ट्र में बागी विधायकों पर एक्शन की तैयारी, बागी विधायकों का साथ देने वालों पर भी होगी कार्रवाई, PSO,निजी सचिव, कमांडो,सिपाही पर एक्शन होगा, राज्य छोड़ने की सूचना अफसरों को नहीं दी गई थी, कलेक्टर्स को ऐसे लोगों को नोटिस जारी करने का आदेश

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे, द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होंगे पीएम, थोड़ी देर में द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति के लिए नामांकन करेंगी, NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं द्रौपदी मुर्मू 

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं – वरुण गांधी, तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यूं?- वरुण, राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है- वरुण, तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं- वरुण, MP/MLA पेंशन छोड़कर सुनिश्चित कर सकते हैं- वरुण, सुनिश्चित कर सकते हैं कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?- वरुण

➡दिल्ली- द्रौपदी मुर्मू संसद भवन पहुंचीं, संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, नामांकन के पहले बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी, अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी, कई राज्यों से आए मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगी, राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगी द्रौपदी मुर्मू.

➡गुवाहाटी- शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे का बयान, हम लोग बाला साहब के शिवसैनिक हैं- एकनाथ शिंदे,हमारे पास शिवसेना के 40 विधायक हैं- एकनाथ शिंदे, 12 निर्दलीय विधायक भी हमारे साथ हैं- एकनाथ शिंदे-, बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को चुना अपना नेता, अभी कई और विधायक साथ में जुड़ेंगे- एकनाथ शिंदे, विधायकों के साथ चर्चा के बाद फैसला लेंगे- एकनाथ, बाला साहब के हिंदुत्व को हम आगे बढ़ाएंगे- एकनाथ, BJP के साथ सरकार बनाने पर अभी फैसला नहीं- एकनाथ

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम, 4.30 बजे कृषि क्षेत्र के वैज्ञानिकों की संगोष्ठी, वैज्ञानिकों की संगोष्ठी में शामिल होंगे CM योगी, योजना भवन में 4.30 बजे संगोष्ठी कार्यक्रम

➡दिल्ली- यशवंत सिन्हा 27 जून को दाखिल करेंगे नामांकन, राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगे यशवंत सिन्हा, विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को संयुक्त प्रत्याशी बनाया, सिन्हा आज से 2 दिन बिहार,झारखंड के दौरे पर रहेंगे

➡दिल्ली- महाराष्ट्र राजनीतिक संकट मामले पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी,दलबदल में शामिल विधायकों पर कार्रवाई की मांग , मध्य प्रदेश की जया ठाकुर ने SC में याचिका डाली

➡दिल्ली- 4 सेट में नामांकन करेंगी द्रौपदी मुर्मू, पहले सेट में पीएम नरेंद्र मोदी प्रस्तावक हैं, पहले सेट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अनुमोदक, पहले सेट में 60 प्रस्तावक हैं और 60 अनुमोदक, हर सेट में, प्रस्तावक,अनुमोदक के रूप में 120 नाम, दूसरे सेट में जेपी नड्डा,सीएम योगी प्रस्तावक हैं, BJP शासित सभी राज्यों के CM दूसरे सेट में प्रस्तावक, तीसरा सेट हिमाचल,हरियाणा के विधायकों का है, चौथे सेट में गुजरात के विधायक प्रस्तावक,अनुमोदक.

➡दिल्ली- द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया,, राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन किया, NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और अमित शाह नामांकन में मौजूद रहे, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह नामांकन में मौजूद रहे, CM योगी, CM पुष्कर धामी नामांकन में मौजूद रहे, कई राज्यों के सीएम द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में रहे, कई केंद्रीय मंत्री, सांसद भी नामांकन में रहे मौजूद.
-----------------------------------------

➡देवरिया- सड़क किनारे गड्ढे में युवक का मिला शव, हत्या की आशंका गले,हाथ-पैर में चोट के निशान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , लार क्षेत्र के सुतावर-चौमुखा मार्ग का मामला.

➡बस्ती - बस्ती अवैध गांजा कारोबारियों का बना हुआ हब, वायरल वीडियो में युवक गांजा बेचता दिख रहा, छावनी इलाके में गांजा बेचते युवक का वीडियो वायरल, छावनी पुलिस गांजा कारोबारियों पर अकुंश लगाने में फेल.

➡प्रतापगढ़- विधायक के धक्के से कॉलेज की दीवार ढही, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार गिरी, 100 करोड़ की लागत से बन रहा है कॉलेज, शिकायत पर पहुंचे विधायक डा आरके वर्मा, कॉलेज नहीं,तैयार हो रहा है कब्रगाह-विधायक, बिना पिलर के ही बन रही 4 मंजिल इमारत, विधायक डॉ आरके वर्मा ने डीएम से की शिकायत, रानीगंज विधानसभा के शिवसत गांव का मामला

➡बिजनौर, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त, मस्जिदों के आस पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया, ड्रोन कैमरों से मस्जिदों के आस पास नजर, पुलिस,पीएसी के जवान मस्जिदों के पास तैनात.

➡देवरिया- सड़क किनारे गड्ढे में युवक का मिला शव, हत्या की आशंका गले,हाथ-पैर में चोट के निशान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , लार क्षेत्र के सुतावर-चौमुखा मार्ग का मामला.

➡पीलीभीत- शादी से इनकार पर प्रेमिका के जहर खाने का मामला, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, प्रेमिका की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा, पुलिस ने कोर्ट से लिया NBW, आरोपी गिरफ्तार, एसपी ऑफिस के बाहर प्रेमिका ने खाया था जहर, शहर कोतवाली इलाके की रहने वाली पीड़ित युवती.

➡अमेठी- आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, सभी कस्बे और मस्जिदों के पास पुलिस तैनात, जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील, शांति व्यवस्था के लिये थानाध्यक्षों ने किया रुट मार्च, धर्मगुरुओं से वार्ता कर दिलाया गया सुरक्षा का भरोसा.

➡लखीमपुर खीरी- जुमा नमाज़ को लेकर आज अलर्ट, सभी थानाध्यक्षों को नमाज़ को लेकर अलर्ट किया गया, सेक्टर स्कीम के तहत मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए, सड़क पर पुलिस टीम मार्च कर सन्देश दे रही, कई, इलाकों में ड्रोन से नज़र रखी जा रही, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर, डीएम एसपी सड़क पर हालात का जायजा ले रहे.

➡देहरादून- सरकार ने चारधाम यात्रा पंजीकरण में ढील दी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म की, श्रद्धालुओं की संख्या घटने पर पंजीकरण में ढील, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता की गई खत्म, मई के, मुकाबले अब करीब 50% यात्री आ रहे हैं, धामी सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर लिया बड़ा फैसला.

➡बस्ती- डायल 112 के सिपाहियों का वीडियो कैमरे में कैद, ड्यूटी के नामपर यूपी 112 के सिपाही काट रहे मौज, पेट्रोलिंग के नामपर खुटहन पेट्रोल पंप दावत करते दिखे, नगर थाना क्षेत्र के खुटहन पेट्रोल का पूरा मामला.

➡बदायूं- दबंगों ने महिला ग्राम प्रधान को जमकर पीटा, महिला ग्राम प्रधान के बेटे और बेटी को भी पीटा, चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने जमकर पीटा , पीड़ित ने बिसौली कोतवाली में दी तहरीर, बिसौली कोतवाली के नागपुर गांव का मामला.

➡आगरा - टीटीजेड जोन में चली हरियाली पर आरी , ताजमहल के पास काटा गया हरा पेड़ , वन कर्मियों की मिलीभगत से काटा गया पेड़  सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश ताक पर , टीटीजेड से पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं है, अनुमति न मिलने से अटकी हैं तमाम योजनाएं.

➡अमरोहा- जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, नमाज के चलते जिले को 40 सेक्टर में बांटा गया, चप्पे चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई, ड्रोन कैमरे से की जा रही संवेदनशील इलाकों की निगरानी, मुस्लिम बाहुल्य, इलाकों में तीसरी आंख से छतों पर नजर डीएम, एसपी सुबह से ही जिले भर में भ्रमण पर, मस्जिदों के पास अधिक संख्या में पुलिस बल लगाया गया.

➡बदायूं- दबंगों ने महिला ग्राम प्रधान को जमकर पीटा, महिला ग्राम प्रधान के बेटे और बेटी को भी पीटा, चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने जमकर पीटा , पीड़ित ने बिसौली कोतवाली में दी तहरीर, बिसौली कोतवाली के नागपुर गांव का मामला.

➡बुलंदशहर- रिटायर्ड अधिकारी के घर के ताले तोड़कर चोरी, नगदी और जेवरात सहित 5 लाख की चोरी, पीड़ित ने कोतवाली नगर में दी तहरीर, पुलिस ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, बुलंदशहर कोतवाली सिटी क्षेत्र का मामला.

➡बलिया - खनन अधिकारी और बालू पट्टेधारों की सांठगांठ उजागर समय से पहले सफेद बालू खनन कर किया डंपिग, डंपिंग हुए हजारों ट्रॉली बालू को DM ने पकड़ा, खनन अधिकारी जितेंद्र कुमार को लगाई जमकर फटकार, कार्यों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का DM ने दिया निर्देश, सिंकदरपुर के जमुई सरयू नदी के पास का मामला. 

➡प्रयागराज - युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, बाजार के लिए निकले युवक की हत्या, रास्ते में ही युवक की हत्या की गई उत्तरांव थाना क्षेत्र के घाटमपुर की घटना.

➡अहमदाबाद - गौतम अडानी आज रचेंगे इतिहास, गौतम अडानी 60 हजार करोड़ दान देंगे, अडानी ग्रुप 60 हजार करोड़ की चैरिटी करेगा, अडानी फाउंडेशन के माध्यम से सबसे बड़ी चैरिटी, आज गौतम अडानी का 60वां जन्मदिन है, 60वें जन्मदिन पर 60 हजार करोड़ का दान, विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में दान करेंगे गौतम अडानी.

➡गाजियाबाद- लोनी में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, बदमाश को अस्पताल में किया गया भर्ती, लूट मामले में फरार चल रहा था बदमाश, चैकिंग के दौरान निठौरा रोड पर हुई मुठभेड़.

➡दिल्ली-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दिल्ली दौरा, राष्ट्रपति उम्मीदवार दौपदी मुर्मू के नामांकन में होंगे शामिल.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सदन पहुंचे, राष्ट्रपति के नामांकन में शामिल होंगे CM योगी.

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर की कार्रवाई पर सुनवाई, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की अर्जी पर आज सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में मामले में आज होगी सुनवाई.

➡दिल्ली- उत्तराखंड की सीमा पर नेपाल ने किया कब्जा, जमीन पर कब्जा कर बनाया मकान और दुकान, चंपावत में भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण, नेपाल ने 5 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण किया, केंद्रीय गृह, मंत्रालय को मामले में भेजी गई रिपोर्ट, वन विभाग ने अतिक्रमण में शासन को रिपोर्ट भेजी.

➡दिल्ली- बुलडोजर की करवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर SC में सुनवाई, जस्टिस सीटी रवि कुमार,सुधांशु धूलिया की पीठ करेगी सुनवाई, SC ने जमीयत की याचिका पर यूपी सरकार से मांगा था जबाव, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर चुकी है.

➡दिल्ली- राष्ट्रपति पद के लिए आज नामांकन करेंगी द्रौपदी मुर्मू, द्रौपदी मुर्मू संसद भवन में 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगी , प्रधानमंत्री मोदी समेत NDA के कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद , अमित शाह, राजनाथ सिंह,कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नामांकन के समय रहेंगे, राष्ट्रपति चुनाव के लिए 29 जून नामांकन की अंतिम तारीख, राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा,मतगणना 21 जुलाई, द्रौपदी मुर्मू का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा से है , आंध्र प्रदेश,उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है.

➡दिल्ली- यूपी ने निर्यात के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई, यूपी देश का पांचवां बड़ा निर्यातक प्रदेश बना, वैश्विक महामारी के बावजूद यूपी का 30% निर्यात बढ़ा, निर्यात के क्षेत्र में यूपी से सिर्फ 4 राज्य ही आगे, गुजरात,, महाराष्ट्र, कर्नाटक,तमिलनाडु ही यूपी से आगे, 2021-22 में यूपी से 1,55,897 करोड़ रुपये का निर्यात, 2020-21 की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा निर्यात हुआ, 2020-2021 में 121,140 करोड़ का निर्यात हुआ था.

➡दिल्ली-सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी सदन से निकले, संसद भवन के लिए निकले मुख्यमंत्री योगी, द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होंगे सीएम, नामांकन से पहले सभी संसद भवन में एकत्रित हो रहे, आज 12.30 पर कमरा नम्बर 29 में होगा नामांकन, सीएम योगी नामांकन के बाद नितिन गडकरी से मिलेंगे, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात, गडकरी से मुलाकात के बाद लखनऊ होंगे रवाना.

➡दिल्ली- शिवसेना के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई, उद्धव ठाकरे ने 12 बजे पदाधिकारियों को बुलाया, पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे उद्धव, शिवसेना के ही लोग ‘वेट एंड वॉच'  की रणनीति अपना रहे-सूत्र.

➡️इश्क में पागल मौसी ने बहन के बेटे से रचाई शादी, अब रो-रोकर पति के साथ रहने की लगा रही है गुहार ।
एक युवक और उसकी मौसी पर आशिकी का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। परिजनों की बातों को दरकिनार करते हुए मौसी को अपनी पत्नी बना लिया। शादी के तीन साल बाद ही पति का भूत उतर गया। अब पीड़िता पति के साथ रहने के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को रो-रोकर अपनी व्यथा सुना रही है। पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है। प्यार का यह पूरा वाक्या बिहार(Bihar) के पटना(Patna) का है। नालंदा(Nalanda) के नगरनौसा थाना निवासी पूजा के मुताबिक, 27 अप्रैल 2019 को पटना के बेलदारीचक निवासी सुरजीत कुमार से शादी की थी। शादी के तीन साल बाद वह प्रेमिका से पत्नी बनी पूजा को घर में रखने के लिए तैयार नहीं है। यह शादी हिलसा सूर्य मंदिर में हुई। बाद में दोनों ने हिलसा कोर्ट में जाकर नोटरी भी कराई। कोर्ट में हुई शादी के दौरान अरुण कुमार, अशोक, बृजनंदन बिंद और रंजीत शादी में गवाह बने थे। लेकिन अब उसका पति रखने को तैयार नहीं है। महिला थाने में भी पूजा ने न्याय पाने की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद ही उसका पति मारपीट करने लगा। वह ससुराल में रखने को तैयार नहीं है। पति और उसके परिजनों उसके साथ मारपीट करते है। बिहार की दो कपल की लव स्टोरी कुछ हटकर है। दोनों एक-दूसरे से टूटकर मोहब्बत करते थे। यहीं वजह से युवक ने रिश्तों को दरकिनार कर दिया। पहले तो वह मौसी (चाची की बहन) के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि संबंधों को नहीं देखा। परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर एक-दूसरे के हो गए। महज तीन साल में ही प्रेमी से पति बने सुरजीत के सिर से प्यार का भूत उतर गया। पीड़िता पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर है। पीड़िता पति के साथ रहने के लिए रो-रोकर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है।

➡️सरकार अब देती है इतने हजार रुपये सालाना

वर्तमान में केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये प्रदान करती है। अब इस वृद्धि के साथ 4,000 रुपये, हर साल तीन किस्तों में 12,000 रुपये दिए जाएंगे। इससे करीब 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा। इससे सरकार का उद्देश्य लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे अपनी फसलों की देखभाल कर सकें।
खाते में अब तक आ चुकी हैं इतनी किश्तें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार अब तक 2,000 रुपये की 11वीं किस्त ट्रांसफर कर चुकी है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किस्त की रकम बढ़ाने का दावा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ।
जानिए किस्त के पैसे कैसे चेक करें
  • सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां लाभार्थी सूची विकल्प का चयन करें।
  • अब फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सबसे पहले राज्य का नाम, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  • मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव की पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी।

➡️कौन हैं राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू?
द्रौपदी मुर्मू का जन्म 20 जून 1958 को ओडिशा में हुआ था. वह दिवंगत बिरंची नारायण टुडू की बेटी हैं. मुर्मू की शादी श्याम चरम मुर्मू से हुई थी.
द्रौपदी मुर्मू ओडिशा में मयूरभंज जिले के कुसुमी ब्लॉक के उपरबेड़ा गांव के एक संथाल आदिवासी परिवार से आती हैं.
उन्होंने 1997 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. द्रौपदी मुर्मू 1997 में ओडिशा के राजरंगपुर जिले में पार्षद चुनी गईं.
1997 में ही मुर्मू बीजेपी की ओडिशा ईकाई की अनुसूचित जनजाति मोर्चा की उपाध्यक्ष भी बनी थीं.
मुर्मू राजनीति में आने से पहले श्री अरविंदो इंटीग्रल एजुकेशन एंड रिसर्च, रायरंगपुर में मानद सहायक शिक्षक और सिंचाई विभाग में कनिष्ठ सहायक के रूप में काम कर चुकी थीं.
द्रौपदी मुर्मू ने 2002 से 2009 तक और फिर 2013 में मयूरभंज के भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.
द्रौपदी मुर्मू ओडिशा में दो बार की बीजेपी विधायक रह चुकी हैं और वह नवीन पटनायक सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थीं. उस समय बीजू जनता दल और बीजेपी के गठबंधन की सरकार ओडिशा में चल रही थी.
ओडिशा विधान सभा ने द्रौपदी मुर्मू को सर्वश्रेष्ठ विधायक के लिए नीलकंठ पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया.
द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा में भाजपा की मयूरभंज जिला इकाई का नेतृत्व किया था और ओडिशा विधानसभा में रायरंगपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
वह झारखंड की पहली महिला राज्यपाल भी रह चुकी हैं. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने मुर्मू को शपथ दिलाई थी.
द्रौपदी मुर्मू ने जीवन में आई हर बाधा का मुकाबला किया. पति और दो बेटों को खोने के बाद भी उनका संकल्प और मजबूत हुआ है.
द्रौपदी मुर्मू को आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए काम करने का 20 वर्षों का अनुभव है और वे भाजपा के लिए बड़ा आदिवासी चेहरा हैं ।

➡लखनऊ- आज जुमे की नमाज़ को लेकर सतर्कता, 165 कंपनी PAC,10 कंपनी पैरा मिलिट्री तैनात, जिलों में सेक्टर स्कीम लगाने के निर्देश, पुलिस अफसरों को फील्ड में रहने के निर्देश, टीले वाली मस्जिद पर रहेगी भारी पुलिस बल.
➡लखनऊ- सहायक प्रबंधक यूपीसीडा वाराणसी निलम्बित, सहायक प्रबंधक यूपीसीडा बजरंग मौर्य सस्पेंड, उद्यमी की शिकायत सही मिलने पर हुए सस्पेंड, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी से की थी शिकायत, औद्योगिक मंत्री नंदी के आदेश पर हुई थी जांच, जांच के बाद सहायक प्रबंधक यूपीसीडा पर कार्रवाई, उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं-नंदी.

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने आज बुलाई बड़ी बैठक, सांसदों और विधायकों की आज होगी बैठक, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक, सुबह 10 बजे सपा कार्यालय पर होगी बैठक.

➡लखनऊ- आज जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, शान्ति पूर्ण माहौल में नमाज पढ़ने की अपील, प्रशासन ने सोशल मीडिया पर बनाई है नजर .

➡फर्रुखाबाद - पैसों के लेनदेन के विवाद में जमकर मारपीट, दबंगों ने लाठी-डंडों से की जमकर मारपीट, दबंगों की मारपीट से 3 लोग गंभीर घायल, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती , दबंगों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने दी तहरीर , कमालगंज थाना के भोजपुर गांव का मामला.

➡इटावा- वायु सेना के जवान की ट्रेन से कटकर मौत, मैनपुरी रेलवे फाटक पर हुआ दर्दनाक हादसा, मृतक रजत के पास से बरामद हुआ आईकार्ड, पुलिसव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की घटना.

➡कानपुर - नशे में धुत युवक ने घर में लगाई आग, लपटों से 2 घर आग की चपेट में आए, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख , फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, साढ़ थाना के हाजीपुर कदीम का मामला.

➡अम्बेडकरनगर-,बैखौफ दबंगो ने युवक को सरेआम जमकर पीटा, युवक की पिटाई करते दबंगो का वीडियो वायरल, युवक पर यात्रियों से अभद्रता करने का आरोप, दबंगो ने युवक को बस से उतारकर जमकर पीटा, कई दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो, अलीगंज थाना के इनामीपुर बाजार का मामला.

➡मुजफ्फरनगर - संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन आज, अग्निपथ के विरोध में धरना प्रदर्शन, देशभर में आज होगा धरना प्रदर्शन, जिलाधिकारी कार्यालयों पर होगा प्रदर्शन, अग्निपथ के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, मुजफ्फरनगर में 11 बजे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, प्रशासन किसानों के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट, किसान नेता राकेश टिकैत प्रदर्शन में होंगे शामिल.

➡मुरादाबाद- जिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, बाइक खड़ा करने को लेकर किया हंगामा, एमरजेंसी गेट पर हटाने को लेकर हंगामा, सिविल लाइन के जिला अस्पताल का मामला.

➡रायबरेली- दो पक्षो में हुए विवाद का जमकर चली लाठियां,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार बाइक सवार पेड़ से टकराया,  हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत,  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जगतपुर के पिछरावा के पास की घटना.

➡दिल्ली- पीएम मोदी से गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात, पीएम आवास में प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात.

➡दिल्ली- एयरफोर्स भर्ती का पूरा शेड्यूल जारी,  24 जून से होगा भर्ती का रजिस्ट्रेशन, अग्निपथ योजना के तहत होगी भर्ती, एयरफोर्स ने नोटिफिकेशन जारी किया, 24 जून से 5 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन .

➡दिल्ली- राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का नामांकन आज, दोपहर 12.30 बजे द्रौपदी मुर्मू करेंगी नामांकन, पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद, अमित शाह, राजनाथ सिंह,नितिन गडकरी भी रहेंगे मौजूद, CM योगी समेत BJP शासित राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद.

➡दिल्ली- गुजरात के केवडिया में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन, राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे मंत्री अनुराग ठाकुर, युवा मामलों और खेल प्रभारियों के साथ करेंगे बातचीत, राज्यों,केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों, सचिवों के बातचीत ।


➡️कानपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, परेड बवाल के दौरान पाकिस्तान से आई थी कॉल ।
परेड बवाल के मामले में एक पाकिस्तान के नंबर को ट्रेस किया गया है बताया जा रहा है कि 3 जून को कानपुर शहर के परेड चौराहे पर हुए बवाल के दौरान पाकिस्तान से एक कॉल आई थी और डी-2 गैंग के सदस्य अकील खिचड़ी ने बात की थी. हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम के सदस्यों को यह अहम तथ्य जांच के दौरान मिली है. अब, जिस नंबर पर कॉल की गई थी, उसका पूरा डेटा निकलने की एसआईटी कोशिश कर रही है ।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर डी-2 गैंग के सदस्य अकील खिचड़ी का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है. अकील से आखिर किसने पाकिस्तान के नंबर से बात की और क्या बात की गई, कॉल का समय भी दोपहर का है. दोपहर में ही बवाल शुरू हुआ था, ऐसे में पुलिस को शक है, कि अकील और डी-2 गैंग के अन्य सदस्यों का परेड हिंसा की साजिश में हाथ हो सकता है । 
पुलिस ने परेड बवाल मामले में जहां चार मुख्य आरोपियों- हयात जफर हाशमी, जावेद खान, मो.सूफियान, मो.राहिल समेत 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर रखा है, वहीं, बुधवार को मुख्तार बाबा को भी धरदबोचा है. मुख्तार समेत सभी आरोपी जेल में हैं. मुख्तार पर परेड बवाल के आरोपियों को फंडिंग करने का भी आरोप है. हालांकि, अब इस मामले में एसआईटी टीम बिल्डर हाजी वसी को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है ।
दरअसल, बवाल के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी ने रिमांड के दौरान बिल्डर हाजी वसी और मुख्तार बाबा का नाम एसआईटी टीम को बताया था. एसआईटी टीम के सदस्य के मुताबिक, मुख्तार बाबा की तरह ही हाजी वसी ने बवाल के दौरान उपद्रवियों की मदद की थी ।



➡️
अस्मिता की आड़ में पति के साथ मिलकर पत्नी पराए मर्द को फंसाकर करवाती थी ठगी, ऐसे खुला राज
बरेलीः जिले के हाफिजगंज थाना पुलिस ने एक गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरोह में शामिल महिला पहले नवयुवकों अपनी मीठी बातों में फंसाकर सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाती थी. वहीं, गिरोह में शामिल अन्य सदस्य महिला और युवक की अश्लील फोटो खींचते. इसके बाद फोटो वायरल करने के धमकी देकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. गिरोह में पति-पत्नी और उसके दो अन्य साथियों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफास कर दिया है ।
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला धर्मपाल की फोन पर एक महिला मैना देवी से बातचीत शुरू हुई. बातचीत के दौरान कई बार महिला मैना देवी ने धर्मपाल को सुनसान जगह पर बुलाकर मिलती थी. बुधवार को भी धर्मपाल महिला से मिलने गया था. दोनों एक खेत के अंदर अश्लील अवस्था में थे, तभी पीछे से पहुंचे 3 बदमाशों ने उनका अश्लील फोटो खींच लिया. बदमाशों ने ब्लैकमेल करने की धमकी धर्मपाल के घर से 25 हजार रुपये मंगा लिए. इसके बाद भी आरोपियों ने पीड़ित धर्मपाल की मोटरसाइकिल और उसकी जेब में नकद 7,000 लूटकर उसे बंधक बनाकर खेत में फेंक कर फरार हो गए ।
धर्मपाल ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी बरेली के हाफिजगंज थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज पूरे मामले की पूछताछ कर जब अभियुक्तों की तलाश शुरू की तो हाफिजगंज थाने के इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह में बाबू राम निराला नाम के एक आरोपी को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो लूट के पीछे की जो कहानी निकल कर आई उसे पुलिस भी सुनकर हैरान रह गई. पुलिस ने बाबू राम निराला और उसके साथी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाबूराम निराला की पत्नी मैना देवी और उसका एक साथी फरार है ।
पत्नी के साथ मिलकर बनाता था शिकार
पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने जब लूट के आरोपी बाबूराम निराला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला, कि बदमाश बाबूराम निराला अपनी पत्नी मैना देवी के साथ मिलकर नौजवानों के नंबर हासिल करता था. फिर मैना देवी नौजवानों को फोन कर मीठी-मीठी बातों में फंसाकर सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाती थी. वहीं, उसी जगह पर पहले से मौजूद मैना का पति बाबूराम निराला और उसके दो अन्य साथी मिलने आए युवक और मैना देवी के अश्लील फोटो खींचकर उन को ब्लैकमेल करते थे. फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम को ऐंठा करते थे ।
दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि लूट के मामले में पुलिस ने बाबूराम निराला और उसके एक साथी को मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि नैना देवी और बिल्लू यादव फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस अभी भी पता लगा रही है कि उन्होंने इससे पहले इस तरह से कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है ।




Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन