समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

07 जून 2022

➡️गरीब कल्याण जन सभा में राज्यमंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां ।
कासगंज। केंद्र में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में चल रहे आठ साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत शहर के सोरों गेट स्थित ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा आयोजित हुई। जन सभा में अतिथियों ने जहां भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं कांग्रेस, सपा, बसपा पर खूब तंज कसे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि देश, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों ने गति पकड़ी है। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है। आवास, शौचालय, सड़क, सुरक्षा, समेत अन्य तमाम कार्यों पर सरकार खरी उतरी है। जबकि कांग्रेस, बसपा, सरकार ने देश प्रदेश में राजनीति ही की है, जबकि विकास के नाम पर मात्र औपचारिकताएं ही पूरी की गईं। मुख्य वक्ता राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय सिंह गंगवार ने कहा कि आठ साल में किसान सम्मान निधि, आवास, शौचालय हर पात्र को मिले हैं, जबकि कांग्रेस के 55 सालों के शासन में 50  प्रतिशत भी पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला। बसपा, सपा ने जाति की राजनीति की। मुस्लिम महिला तीन तलाक को लेकर परेशान रहती थीं, देश में कानून बनाकर उन्हें तीन तलाक से छुटकारा मिला है। सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद जितनी योजनाएं भाजपा सरकार में चलाई गईं हैं, विकास कार्य कराए गए हैं, उतने कार्य किसी भी सरकार में नहीं हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कोविड वैक्सीन को भाजपाई वैक्सीन बताने की निंदा की। इस दौरान मंचासीन सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा,  ममतेश शाक्य, नवल कुलश्रेष्ठ, गौरीशंकर  शर्मा, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, रमेश साहू, कौशल साहू,  यशवीर राजपूत, कृष्णा राजपूत, संजय सोलंकी, हीरा लाल कश्यप, डीएस लोधी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान रविंद्र ब्रह्मचारी,  विष्णुदेव पाठक, जितेंद्र बघेल, शरद गुप्ता, संजय पुंढीर, संजय दुबे, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

➡️प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 39,446 गर्भवतियों को मिला लाभ -"पीएमएमवीवाई" के तहत जिले को मिला मंडल में दूसरा स्थान मिला ।
-पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते हैं पांच हजार रूपए : डॉ. अवनेन्द्र कुमार
कासगंज : जिले में एक जनवरी 2017 से अब तक 39446 गर्भवतियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित किया गया है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार का।
सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में पहली बार गर्भवती हुई अधिकांश महिलाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले रही हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ देने में कासगंज जिला मंडल में दूसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। चाहे प्रसव सरकारी या निजी अस्पताल में कराया हो।
तीन किस्तों में मिलता है लाभ:
पीएमएमवीवाई के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनेन्द्र कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने पर महिलाओं को उनके खाते में सरकार द्वारा 5000 रुपये तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला को गर्भधारण के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रथम किस्त के रुप में एक हजार रुपये व दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनी प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दो हजार रुपये व तीसरी किस्त प्रसव के उपरान्त बच्चे को सभी टीके लग जाने के साथ ही दो हजार रुपये दिए जाते है। 
-हेल्पलाइन पर संपर्क कर योजना का लाभ पाएं:
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए प्रथम बार गर्भधारण करने वाली पात्र महिला लाभार्थी राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन न. 7998799804 व क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क करने और योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 में प्रति माह 764 फॉर्म का लक्ष्य रखा गया, जिसके सापेक्ष अप्रैल मई माह में 1239 फॉर्म भरे गए है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य गर्भावस्था प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं को जागरुक करना और जच्चा-बच्चा देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़वा देना महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए बैंक द्वारा नकद प्रोत्साहन प्रदान करना। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड की फोटोकॉपी बैक या पोस्ट ऑफिस खाता की पासबुक आधार नंबर होने पर पहचान संबंधी अन्य विकल्प पीएचसी या सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड, सरकारी विभाग, कंपनी, संस्थान से जारी कर्मचारी पहचान पत्र जरूरी है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली महिला व स्तनपान कराने वाली माता को उनके प्रथम बच्चे पर पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एएनएम/आशा से सम्पर्क करें। 2- ऑनलाइन पंजीकरण हेतु व हेल्प लाइन टीम से संपर्क हेतु न 7998799804 पर कॉल करें।
-बिलराम निवासी राबिया पति शादाब खान ने बताया कि पहला टीका लगवाने एएनएम बहनजी के पास गई थी तभी एएनएम बहनजी ने उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी। एएनएम पिंकी द्वारा उनका फॉर्म भरवाया और उनको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पांच हजार रूपये का लाभ मिला। .....मोबाइल नंबर 8954513141
-नगला मुबारिकपुर माफी काजल के पति विपिन ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई थी तब आशा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। काजल ने बताया कि पहली किश्त में एक हजार रूपये व दूसरी किश्त में दो हजार और तीसरी किश्त में दो हजार रूपये का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पांच हजार का निःशल्क लाभ प्राप्त हुआ।...मोबाइल नंबर 8979413637


➡लखनऊ- यूपी सरकार को 14139.62 करोड़ का राजस्व मिला,मई महीने में 14139.62 करोड़ का राजस्व मिला,वित्तीय वर्ष 2022-23 के मई महीने में मिला राजस्व,बीते वर्ष के मुकाबले 5865 करोड़ का अधिक राजस्व मिला,सरकार को GST से सबसे अधिक 4957 करोड़ का रेवेन्यू मिला,यूपी सरकार को वैट से 2702 करोड़ का राजस्व मिला,यूपी सरकार को आबकारी से 3414 करोड़ का राजस्व मिला,सरकार ने लक्ष्य का 75 % राजस्व मई महीने में प्राप्त किया।


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी का मामला,मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी- केशव,ऐसी मानसिकता वाले अपनी सोच बदल लें– केशव,योगी सरकार में कानून व्यवस्था का राज है– केशव,सपा और अपराधियों का पुराना रिश्ता रहा है– केशव,आतंकियों के केस वापस लेती थी सपा सरकार– केशव,इनके फैसले पर कोर्ट ने रोक लगाई थी- केशव मौर्य।


➡लखनऊ- संजय निषाद के बंगले में लोहिया की मूर्ति ढकने का मामला,सपा के पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने बोला हमला,लोहिया सामाजिक समरसता के प्रतीक थे– कश्यप,जो लोहिया को नहीं देख सकता वो पिछड़ों का नहीं- कश्यप,पिछड़ों,दलितों के हक के साथ अत्याचार हो रहा- कश्यप,आज बीजेपी का चेहरा बेनकाब हो गया– राजपाल कश्यप,इस बार BJP घटी है अगली बार हटेगी- राजपाल कश्यप।


➡लखनऊ- आप सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह का बयान, 1 जुलाई से प्रदेश में तिरंगा शाखाओं की शुरुआत, हर शाखा में पहले तिरंगा को प्रणाम करेंगे- संजय, पहली शाखा में बाबा साहेब के बारे में बताएंगे- संजय, भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जाएगा- संजय, स्थानीय परेशानियों के बारे में विचार विमर्श होगा-संजय, शहीद स्थलों की साफ-सफाई की जाएगी– संजय सिंह, रक्तदान के लिए शिविर लगाए जाएंगे– संजय सिंह, तिरंगा शाखा के आयोजन के लिए कमेटी बनेगी- संजय।


➡लखनऊ- RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी का मामला,धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु में पकड़ा गया,तमिलनाडु के पुदुकोद्दि का राज मोहम्मद हिरासत में,यूपी ATS की सूचना पर पुलिस ने हिरासत में लिया,राज मोहम्मद ने 6 जगहों पर ब्लास्ट की धमकी दी थी।


➡लखनऊ- केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया फ्रेंडली क्रिकेट मैच,BJP और सपा विधायकों के बीच हुआ फ्रेंडली क्रिकेट मैच,7 विकेट से समाजवादी पार्टी ने क्रिकेट मैच जीता,जीते विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की।


➡लखनऊ- दिल्ली में 500 तिरंगा लगाए जाएंगे- संजय सिंह, 115 फिट ऊंचाई के तिरंगा लगाए जाएंगे- संजय, सीएम अरविंद केजीरिवल ने एलान किया है-संजय, तिरंगा लगाय जाने का मिशन 15 अगस्त तक चलेगा। 


➡लखनऊ- सरोजनी नगर में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन, "लक्ष्मण नर्सरी मैदान" में सम्मेलन का आयोजन, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने कराया कार्यक्रम, व्यापारियों के तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। 


➡लखनऊ- मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 गिरफ्तार,93 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार,एसटीएफ ने कानपुर देहात से गिरफ्तार किया।


➡लखनऊ- लोगों से फ्रॉड करने वाला जालसाज गिरफ्तार, गुड़ंबा पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार किया, लंबे समय से फरार चल रहा था जालसाज अरशद। 


➡सहारनपुर- सहारनपुर के मशहूर गुप्ता ब्रदर्स दुबई में गिरफ्तार,जैकब जूमा के समय गुप्ता ब्रदर्स सरकार थे,गुप्ता ब्रदर्स का इतना जलवा था कि सरकार चलाते थे,जैकब जूमा और गुप्ता ब्रदर्स ने अरबों डॉलर लूटे थे,तब दक्षिण अफ्रीका की सरकार गुप्ता जी चलाते थे,शादी करने आए थे तो उत्तराखंड के पहाड़ बुक किए थे,शादी में हर मेहमान हेलीकॉप्टर से बुलाया गया था,2018 में जैकब जूमा के हटते ही फरार हो गए थे,सहारनपुर में आज भी गुप्ता ब्रदर्स की अकूत दौलत।


➡आगरा- नशामुक्ति केंद्र में युवक की बिगड़ी हालात, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत,नशामुक्ति केन्द्र में थर्ड डिग्री देने का आरोप,परिजनों ने केंद्र के कर्मचारियों पर लगाया आरोप,बिना नाम के चल रहा है नशा मुक्ति केंद्र,परिजनों ने पुलिस से की मामले की शिकायत,डौकी के बुरेड़ा स्थित नशामुक्ति केंद्र का मामला।


➡फतेहपुर- गंगा नदी नहाने गए 7 लोग डूबे,एक बच्ची समेत 4 लोगों की डूबने से मौत,मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी,3 युवकों के शव गंगा नदी से निकाले गए,एक बच्ची की इलाज के दौरान हुई मौत,डूबे अन्य लोगों की तलाश अभी जारी,पुलिस और गोताखोर मौके पर मौजूद,हुसैनगंज के मातिनपुर गांव का मामला।


➡अम्बेडकरनगर- अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रूकवाया काम,रेलवे करा रहा है रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम,ग्रामीणों के विरोध की जानकारी पर पहुंचे सदर एसडीएम,ग्रामीणों को समझाने के बाद फिर से शुरु हुआ काम,बाराबंकी जफराबाद रेल खंड पर हो रहा पटरी का दोहरीकरण,अकबरपुर थाना क्षेत्र के अरियौना गांव का मामला।


➡उन्नाव- आरएसएस कार्यालयों को मिली धमकी का मामला,मामले को लेकर उन्नाव पुलिस का बड़ा बयान,धमकी का प्रकरण उन्नाव का नहीं है- एसपी,सन्देश की छानबीन की गई है- एसपी,नवाबगंज में RSS का कोई कार्यालय नहीं है-एसपी,उन्नाव पुलिस ने मामले में स्पष्ट की स्थिति,पुलिस ने आरएसएस कार्यालय की बढ़ाई सुरक्षा,उन्नाव RSS कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा,लखनऊ के मड़ियांव थाना में दर्ज की गई है FIR,यूपी के 2 RSS कार्यालय को उड़ाने की मिली थी धमकी।


➡जालौन- जालौन में खाद्य विभाग की खुली पोल, नकली मैगी मसाला,टाटा चाय का निर्माण, व्यक्ति से एजेंसी के नाम पर धोखाधड़ी,  मैगी मसाला की एजेंसी के नाम पर ठगी, पीड़ित से एजेंसी के नाम पर 2 लाख ठगे, पीड़ित ने फर्जी चेक के साथ की शिकायत, जालौन के उरई कोतवाली का है मामला।


➡कानपुर- कानपुर में हुए बवाल पर शहर काजी का बयान, एकतरफा कार्रवाई की जा रही है-शहर काजी, केवल मुसलमानों ने ही नहीं जुलुस निकाला, इमारतों से पत्थर बरसाए गए-शहर काजी, गिरफ्तारी में 90% मुसलमान,10% दूसरे लोग, बेगुनाहों की हो रही है गिरफ्तारी-शहर काजी, पुलिस कमिश्नर से करेंगे मुलाकात- शहर काजी। 


➡गोंडा- कर्नलगंज और कटरा बाजार में लगी आग,कर्नलगंज में धू-धू कर जला ट्रांसफॉर्मर,पहाड़ापुर में सब्जी की दुकान में लगी आग,आग से अगल-बगल की दुकानें जलकर राख,आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी,फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग।


➡अलीगढ़- पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा पति, पति ने पुलिस के सामने हत्या का आरोप कबूला, कहा मुझे गिरफ्तार कर लो मैंने पत्नी हत्या की है पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बरला थाना क्षेत्र के मदापुर गांव की घटना।


➡संभल- नूपुर शर्मा की संभल में गिरफ्तारी की मांग उठी, गिरफ्तारी की मांग वाले पोस्टर बाजारों में लगाए गए, पुलिस ने आनन फानन में हटाए शहर में लगे पोस्टर, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, पोस्टर लगाने वाला युवक,प्रिंटिंग प्रेस का मालिक अरेस्ट, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला। 


➡बुलंदशहर- एसएसपी श्लोक कुमार की कार्रवाई से हड़कंप, 35 माफियाओं/अपराधियों को किया चिन्हित, सभी के आपराधिक इतिहास को किया संकलित, सभी पर गैंगस्टर के तहत होगी कार्रवाई- SSP, अवैध संपत्ति का ब्यौरा निकालकर होगी कार्रवाई- SSP


➡कन्नौज- जीटी रोड पर एक बार फिर चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाते समय लोगों से हुई नोकझोंक, पालिका प्रशाशन पर लगाया भेदभाव का आरोप, तिर्वा क्रासिंग से अंधा मोड़ तक ढहाया गया अतिक्रमण, दुकानदारों ने जमकर किया विरोध, पुलिस फोर्स तैनात। 


➡मेरठ- तमंचे के बल पर लाइव लूट का खुलासा, पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार,1 फरार, बदमाशों ने व्यापारी से मांगी थी रंगदारी, कारतूस, नकदी, बाइक, मोबाइल बरामद, थाना सरधना पुलिस ने किया खुलासा।


➡फिरोजाबाद- रोडवेज बस से डीजल गिरने पर लगी आग, आग लगने से आसपास के इलाके में मची भगदड़, 44 सवारियों, ड्राइवर, कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान, थाना उत्तर के कोटला चुंगी ओवर ब्रिज का मामला।


➡एटा- तेज रफ्तार मैजिक और बोलेरो में टक्कर, टक्कर से 1 की मौत, 10 घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती अवागढ़ क्षेत्र में हुआ हादसा।  


➡झांसी- युवती को युवक कर रहा परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, आरोपी युवती को करता है अश्लील मैसेज, झांसी के बबीना थाना क्षेत्र का मामला।


➡अमेठी- पुलिस ने 2 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 500 ग्राम गांजा,5 बाइक बरामद, बहादुरपुर जंगल के पास से हुई गिरफ्तारी।


➡कानपुर- डंपर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई क़ैद, घाटमपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला। 


➡मथुरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा, सीएम ने राधा रानी मंदिर में दर्शन-पूजन किया,दर्शन-पूजन के बाद सीएम खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना।


➡नोएडा-  ट्विन टावर गिराने की तारीख में बदलाव, 21 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टावर, पहले 28 अगस्त रखा गया था समय, आज नोएडा अथॉरिटी में हुई थी अहम बैठक। 


➡दिल्ली- कानपुर हिंसा पर बोले सांसद सत्यदेव पचौरी, नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल के बयान से नहीं हुई हिंसा, अखिलेश के चुनाव हारने से ये तैयारी शुरू थी- पचौरी, यह पीएफआई द्वारा प्रायोजित हिंसा है- सत्यदेव पचौरी, ये नहीं चाहते हैं कि BJP सत्ता में आए- सत्यदेव पचौरी, कानपुर में दंगे नहीं हुए, एकतरफा कार्रवाई थी– पचौरी, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है- सत्यदेव पचौरी।


➡दिल्ली- मनी लान्ड्रिंग मामले में गुप्ता बिल्डर्स पर ED का छापा,कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ ED की छापेमारी,चंडीगढ़, अंबाला, पंचकुला, मोहाली और दिल्ली में छापा,दिल्ली समेत 19 स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की,छापेमारी में चल और अचल संपत्तियां जब्त की गई,85 लाख रुपए की अघोषित नकदी और कार जब्त।


➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से समय मांगा, दिल्ली CM ने गृहमंत्री शाह से मिलने का समय मांगा, कश्मीरी पंडितों पर हो रही घटनाओं पर चर्चा करेंगे केजरीवाल, गृहमंत्री से चर्चा करने के लिए केजरीवाल ने समय मांगा।


➡दिल्ली- राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच का प्रदर्शन,दिल्ली के जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन,राष्ट्रीय युवा आयोग,राष्ट्रीय रोजगार गारंटी को लेकर प्रदर्शन,जंतर मंतर पर भारी संख्या में लोगों ने किया प्रदर्शन।


➡हिमाचल प्रदेश- आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया, सुरजीत सिंह ठाकुर आप के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। 


➡दुबई- अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता दुबई में गिरफ्तार,दक्षिण अफ्रीका के भगोड़े कारोबारी गिरफ्तार,यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं गुप्ता ब्रदर्स,दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता ब्रदर्स पर घोटाले का आरोप,पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा के साथ मिलकर घोटाला,2018 में दक्षिण अफ्रीका से भागे थे गुप्ता ब्रदर्स,दुबई पुलिस ने प्रत्यर्पण संधि के बाद अरेस्ट किया,गुप्ता ब्रदर्स ने अरबों डॉलर का घोटाला किया है।


➡लखनऊ- RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी का मामला, व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक के जरिए मिली थी धमकी, धमकी भरा मैसेज भेजने वालों की तलाश जारी, मामले में साइबर सेल भी सुराग जुटाने में लगी, लखनऊ, उन्नाव,कर्नाटक कार्यालय को उड़ाने की धमकी, सुल्तानपुर के प्रोफेसर ने दर्ज कराई एफआईआर, लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने लोहिया की मूर्ति ढकी, आवास पर लगी लोहिया जी की मूर्ति को ढक दिया, संजय निषाद को आवंटित आवास पहले कार्यालय था, लोहिया ट्रस्ट का इसी बंगले में पहले कार्यालय था, मंत्री बनने के बाद संजय निषाद को मिला ये बंगला, अब मंत्री संजय निषाद ने लोहिया जी की मूर्ति को ढका.


➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या कल करेंगे नामांकन, MLC के लिए कल नामांकन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, कल 12.30 बजे नामांकन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ में मौजूद रहेंगे, स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर दी जानकारी.


➡लखनऊ- विधान परिषद को लेकर सपा का नामांकन आज, स्वामी प्रसाद मौर्या आज दाखिल करेंगे नामांकन, समाजवादी पार्टी कार्यालय में नेताओं की मीटिंग, शाम तक बचे नामों का भी एलान किया जाएगा.


➡लखनऊ- 9 जून को आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, 10वीं और 12वीं का 9 जून को आएगा रिजल्ट, 9 जून को दोपहर 12.30 बजे जारी होगा रिजल्ट.


➡नोएडा- वेव ग्रुप को NCLT कोर्ट में लगा बड़ा झटका, खुद को दिवालिया घोषित करने में जुटा वेव ग्रुप, NCLT ने बिल्डर की मंशा पर जाहिर की नाराजगी, दिवालियापन की प्रक्रिया पर लगाई गई रोक, वेव ग्रुप पर 1 करोड़ का लगाया गया जुर्माना, फंड्स के हेरफेर पर SFIO को दिए जांच के आदेश, वेव मेगा सिटी को करना चाहता था दिवालिया.


➡मथुरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा, यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक, बैठक की अध्यक्षता करेंगे सीएम योगी, बैठक में ब्रज क्षेत्र की योजनाओं पर होगी चर्चा, ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का प्रस्ताव शामिल, मथुरा-वृंदावन रेल मार्ग का हेरिटेज पथ के रूप प्रस्ताव, एलिवेटेड रोड के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा जाएगा.


➡कुशीनगर- मानक के विपरीत हो रहा सड़क पुनर्निर्माण का कार्य, जेई के अनुपस्थिति में मानक के विपरीत हो रहा काम, पीडब्ल्यूडी के बेल्दार के भरोसे हो रहा सड़क का काम, धूल भरी सड़क पर किया जा रहा पिचिंग का काम, गुणवत्ता पूर्ण कार्य को ठेंगा दिखा रहे जेई, अधिकारी, छितौनी घाट पुल से मठिया तक हो रहा पुनर्निर्माण.


➡कौशांबी- हाथ पर रेपिस्ट का नाम लिखने वाली किशोरी की मौत, रेपिस्ट का नाम लिखकर किशोरी ने लगाई थी फांसी, प्रयागराज में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हुई, फांसी लगाने से पहले हाथ पर रेपिस्ट का नाम लिखा, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था आरोपी, कौशाम्बी के करारी थाना क्षेत्र का मामला.


➡हमीरपुर- दो पक्षों की लड़ाई में जमकर चले लात घूंसे, मारपीट में महिलाओं ने युवक को जमकर पीटा, जमीन के विवाद में दोनों पक्षों में हुआ विवाद, पीड़ित युवक ने दूसरे पक्ष पर दर्ज कराया FIR, मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, मौदहा थाना के बड़ा चौराहा इलाके का मामला.


➡हमीरपुर- महिला बैंककर्मी से बीच सड़क पर छेड़छाड़, शोहदों ने मोबाइल छीनने का किया प्रयास, पुलिस ने शोहदे को किया गिरफ़्तार, आरोपी पुलिस की बाइक से कूदकर घर में घुसा, पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, सुमेरपुर कस्बे के देवगांव रोड का मामला.


➡लखीमपुर- शारदा नदी में मशीनों से हो रहा अवैध खनन, लगभग डेढ़ दर्जन ट्रक अवैध खनन में लगाए गए, खनन विभाग के अफसर मामले से दिखे अनजान, वीडियो आने के बाद भी अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं, सदर इलाके के शारदा नदी में हो रहा अवैध खनन.


➡ग्रेटर नोएडा- संदिग्ध हालत में बच्चे की मौत, गांव के नाले में मिला था शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बच्चे के शव पर मिले चोट के निशान, कब्र से निकालकर होगा पोस्टमार्टम, दनकौर थाना के मंडपा का मामला.


➡बलिया- अवैध शराब तस्कर गोपाल पर प्रशासन मेहरबान, FIR के बाद भी अभी तक आरोपी पर नहीं हुई कारवाई, चोरी की गाड़ियों से करता है अवैध शराब की तस्करी, बांसडीह के पूरा का निवासी है शराब तस्कर गोपाल.


➡नोएडा- चेकिंग के दौरान तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने के फिराक में था युवक, चेकिंग के दौरान युवक को किया गया गिरफ्तार, युवक से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया, थाना सेक्टर 142 पुलिस ने किया गिरफ्तार.


➡मथुरा- सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बरसाना, बरसाना के राधा रानी मंदिर मंदिर पहुंचे सीएम, मंदिर में राधा रानी के दर्शन-पूजन करेंगे सीएम.


➡वाराणसी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वाराणसी दौरा, काशी में स्वच्छता अभियान चला रहीं स्मृति, सिकरौल के भीमनगर में गोबर का ढेर हटाया, महिला ने गोबर हटवाने का किया था अनुरोध, मंत्री स्मृति ईरानी ने खुद गोबर का ढेर हटाया, मंत्री स्मृति ईरानी ने फावड़े से साफ किया गोबर, स्मृति ईरानी के सरल स्वभाव,सेवा की सराहना.


➡मुज़फ्फरनगर- अज्ञात कारणों से कार में लगी आग, आग लगने से कार जलकर हुई राख, मीरापुर थाना के केथोड़ा का मामला.


➡जालौन- तिलक समारोह में युवक की निर्मम हत्या, ईंट से सिर कुचलकर युवक की निर्मम हत्या, तिलक समारोह में शामिल होने गया था युवक, कदौरा थाना के ग्राम पंचायत नाका की घटना.


➡बुलन्दशहर- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बुलन्दशहर दौरा कल, नगर पालिका, CHC, PHC, गौशाला का करेंगे निरीक्षण, सुरेश खन्ना सांसद, विधायकों के साथ करेंगे बैठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पत्रकारों के साथ करेंगे वार्ता.


➡देहरादून- केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग मामला, मामले का डीजीसीए ने लिया संज्ञान, UCADA और सरकार को 2 अलग-अलग एडवाइजरी जारी, केदारनाथ धाम में सवालों के घेरे में हेली सर्विस संचालन.


➡बुलन्दशहर- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बुलन्दशहर दौरा कल, नगर पालिका, CHC, PHC, गौशाला का करेंगे निरीक्षण, सुरेश खन्ना सांसद, विधायकों के साथ करेंगे बैठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पत्रकारों के साथ करेंगे वार्ता.


➡लखनऊ- लखनऊ के सर्राफा व्यापारी से मांगी गई रंगदारी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से मांगी गई रंगदारी, सर्राफा व्यापारी से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, जितेंद्र कुमार कनौजिया उर्फ गुड्डू से मांगी रंगदारी, रंगदारी न देने पर मूसेवाला की तरह हत्या की धमकी, सरोजनी नगर में जितेंद्र कुमार की ज्वैलर्स की शॉप, तहरीर के आधार पर पुलिस दर्ज कर रही है मुकदमा.


➡लखनऊ- अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल में चमके अर्जुन कुमार सिंह, जोनल चयन मैच में 77 रन की धुआंधार पारी खेली, अर्जुन ने 12 चौके और 2 छक्के लगाकर जिताया मैच, बीसीसीआई बोर्ड ट्रॉफी मैच के लिए चल रहा है ट्रायल.


➡दिल्ली- BJP से निलंबित नुपुर शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई गई, दिल्ली पुलिस ने नुपुर शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई, नुपुर शर्मा को धमकियां मिलने पर सुरक्षा बढ़ाई.


➡कानपुर- कानपुर हिंसा और बवाल मामला, अबतक कुल 50 लोगों की हुई है गिरफ्तारी, पोस्टर में 40 में से 7 लोगों की हुई पहचान, पोस्टर से 2 लोग की हुए गिरफ्तार, 1 ने किया सरेंडर, उठाए गए लोगों में से पुलिस ने 5 लोगों को छोड़ा, कल 3 लोगों को और आज 2 लोगों को पुलिस ने छोड़ा, पूछताछ में इन लोगों का हिंसा में नहीं मिला संबंध.


➡कौशाम्बी- ट्रक की टक्कर से खाई में गिरा ट्रैक्टर, इलाज के दौरान 1 की मौत, 2 घायल, कड़ा धाम थाना क्षेत्र का मामला.


➡कानपुर- कानपुर पुलिस की पीसीआर की तैयारी, कर्नलगंज कोतवाली में तैयार की जा रही अर्जी, जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी, एडीसीपी, एडीसीपी मौजूद, 12.30 बजे से पहले कोर्ट में दाखिल होगी अर्जी, हयात जफर हाशमी और 3 साथियों की PCR अर्जी, रिमांड पर लेने के बाद साजिश के खुलेंगे तार, हयात, जावेद खान, सूफियान,राहिल से होगी पूछताछ.


➡वाराणसी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वच्छता अभियान, महिला ने गोबर हटवाने का किया अनुरोध, अनुरोध पर स्मृति ने साफ किया गोबर, सिकरौल के भीमनगर क्षेत्र का मामला.


➡गाजियाबाद- तेज रफ्तार कार ने 2 रिक्शा चालकों को रौंदा, हादसे में दोनों रिक्शा चालक हुए गंभीर घायल, हादसे के बाद कार चालक मौके से हुआ फरार, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड की घटना.


➡कानपुर- कानपुर हिंसा मामले में सूत्रों के हवाले से खबर, एटीएस की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा, पीएफआई के पांच सदस्यों मे 2 सदस्य गायब, छापेमारी के लिए लगाई गईं एटीएस की 3 टीमें.


➡अयोध्या- यात्रियों से भरी बस खड़ी बस से टकराई, बस में सवार 20 यात्री गंभीर घायल हुए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, कैंट के त्रिमूर्ति होटल के पास हाईवे पर हादसा.


➡मथुरा (अपडेट)- सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा, बरसाना के लिए रवाना हुए सीएम योगी, राधा रानी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे सीएम, विनोद बाबा के आश्रम जाएंगे सीएम योगी.


➡कुशीनगर- सर्राफा व्यापारी की गला काटकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, देवरिया के रामगुलाम टोला का निवासी था मृतक, पटहेरवा के नारायणपुर कोठी का मामला.


➡हमीरपुर- बेटे ने मां की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, जमीन के लालच में मां की हत्या की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जरिया के इटेलिया बाजा का मामला.


➡ग्रेटर नोएडा- जेल में बंदी की संदिग्ध हालत में मौत, 1 दिन पहले ही लाया गया था जेल, 1 माह में 2 बंदियों की हो चुकी मौत, ग्रेटर नोएडा के लुकसर जेल का मामला.


➡गाजीपुर- चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या, प्रेम-प्रसंग के मामले में हत्या की आशंका, गहमर थाना के नरवा घाट का मामला.


➡मथुरा- सीएम योगी ने रसखान परिसर का लिया जायजा, सीएम ने तीर्थ विकास परिषद के कार्यों की सराहना की.


➡दिल्ली- जयंत चौधरी ने ट्विटर पर अपना नाम बदला, जयंत ने अपना नाम जयंत सिंह बिश्नोई लिखा, अचानक ट्विटर पर जयंत ने अपना नाम बदला, आरएलडी के अध्यक्ष ने ट्विटर पर नाम बदला.


➡दिल्ली- सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने की मुलाकात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह से की मुलाकात, अमित शाह, जेपी नड्डा से भी मिलने का कार्यक्रम, धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर से भी करेंगे मुलाकात.


➡हल्द्वानी- बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज से होगी शुरू, शाम 4 बजे से होगी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक, CM, प्रदेश अध्यक्ष सहित सांसद,विधायक रहेंगे मौजूद, 300 से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे शामिल.


➡हापुड़- छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने पर भड़के व्यापारी,व्यापारियों ने बाजार बंद कर थाने का घेराव किया, स्टोर संचालक 2 भाईयों पर छेड़छाड़ का दर्ज है FIR,व्यापारियों ने निष्पक्ष जांच के लिये दिया धरना,हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का मामला.


➡बुलंदशहर- औरंगाबाद SHO और CO की शर्मनाक करतूत,13 वर्षीय किशोरी की जहर देकर हत्या मामला,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के संकेत मिले थे.शरीर पर चोट के 9 गंभीर निशान भी मिले थे,पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी,दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का पत्र,स्वाति मालीवाल के लेटर पर अब गैंगरेप,हत्या की FIR,औरंगाबाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया.


➡उत्तरकाशी- नदी में बह रहे युवक के लिए देवदूत बनी पुलिस, ट्यूब और रस्सी की मदद से रेस्क्यू कर निकाला, भागीरथी नदी में बह रहे युवक को पुलिस ने बचाया, नदी में युवक तिलोथ की तरफ से बहते हुए दिखा, नदी के तेज बहाव में बहते युवक को बचाया गया.


➡पंजाब- सिद्धू मूसेवाला के घर मानसा पहुंचे राहुल गांधी, राहुल ने सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से की मुलाकात.


➡लखनऊ- विवेकानंद डोबरियाल की करोड़ों की संपत्ति मिली, पुलिस की पड़ताल में मिली करोड़ों की संपत्ति, डोबरियाल की देहरादून में मिली करोड़ों की जमीन, उत्तराखंड, दिल्ली में संपत्ति खंगाल रही पुलिस, पुलिस की कई टीमें दस्तावेजों की कर रही जांच, विवेकानंद डोबरियाल पर बढ़ाई गई इनाम की राशि, पुलिस ने डोबरियाल पर 1 लाख का इनाम घोषित किया, कैसरबाग कोतवाली में दर्ज है डोबरियाल पर  मुकदमा, डोबरियाल ने अवैध तरीके से बनाई बेनामी संपत्तियां, कोर्ट ने डोबरियाल के खिलाफ NBW किया है जारी, डोबरियाल के करीबी कानूनगो को नहीं खोज पाई पुलिस, कानूनगो जितेंद्र सिंह FIR दर्ज होते ही हो गया फरार, मामले में कुल 4 मुकदमें किए गए हैं दर्ज.


➡कानपुर- कानपुर हिंसा मामले में सूत्रों के हवाले से खबर, हयात जफर हाशमी की पत्नी की भूमिका संदिग्ध!, बाजार बंदी के समर्थन में थी जफर की पत्नी, व्हाट्सएप ग्रुप के चैट में सामने आई बात, जौहर फैंस एसोसिएशन के ग्रुप में सदस्य ने डाली थी खबर, हयात की पत्नी ने साफ किया था मना, इसके बाद बाजार बंदी को बढ़ावा देने संबंधी पोस्ट ग्रुप में किए, हयात की पत्नी ही इस व्हाट्सएप ग्रुप की है एडमिन, पुलिस हयात की पत्नी की भूमिका की कर रही है जांच.


➡कानपुर- कानपुर हिंसा और उपद्रव मामले में सूत्रों के हवाले से खबर, पीएफआई के संपर्क में था मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी!, इखलाक और निजाम कुरेशी के जरिए पीएफआई से हुआ संपर्क!, निज़ाम और इख्लाक पीएफआई के पदाधिकारियों के हैं करीबी, मामले की जांच कर रही पुलिस की तफ्तीश में आया सामने, निज़ाम कुरेशी हिंसा मामले में है नामजद आरोपी, इखलाक का नाम केस में नहीं, पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी.


➡सम्भल- गंगा घाट पर दबंगों की मारपीट का मामला, पुलिस की दबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई, दबंगों ने मारपीट कर 4 लोगों को घायल किया था, आरोपियों पर पुलिस ने मामूली धारा में की कार्रवाई, गुन्नौर क्षेत्र के बबराला गंगा घाट का मामला.


➡कानपुर- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, कानपुर में हुए हिंसा और बवाल का मामला, हिंसा के लिए दूसरे जिले से भी आए थे बवाली, पोस्टर जारी होने के बाद पुलिस को मिली जानकारी, पुलिस ने उन्नाव निवासी पत्थरबाज को किया गिरफ्तार, पुलिस ने अब तक 38 बवालियों को किया गिरफ्तार, SIT की पड़ताल में बड़ी साजिश की बात आई सामने.


➡लखीमपुर- तिकुनिया हिंसा मामले में कोर्ट में सुनवाई आज, मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपी जेल में हैं बंद, 5 आरोपियों की डिस्चार्ज एप्लिकेशन आपत्ति दाखिल होगी, अभियोजन डिस्चार्ज एप्लिकेशन पर आपत्ति दाखिल कर सकता है, ज़िला जज कोर्ट में आज होगी मुकदमें की सुनवाई.


➡बरेली- उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस और आरटीओ की छापेमारी, 15 ट्रकों का किया गया चालान, 2 ट्रको को किया सीज, छापेमारी में 9 लाख 60 हजार रुपए का वसूला जुर्माना.


➡एटा- पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश गांधी की बढ़ी मुश्किलें, 44 लाख की रिकवरी की हुई एफआईआर, ग्राम समाज की सरकारी जमीन कराई कब्जा मुक्त, लेखपाल यदुवीर सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर, कोतवाली देहात के गांव घिलौआ स्थित स्कूल का मामला.


➡ग्रेटर नोएडा- संदिग्ध हालात में बच्चे की मौत, गांव के नाले में मिला था शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बच्चे के शव पर मिले चोट के निशान, कब्र से निकालकर होगा पोस्टमार्टम, दनकौर थाना के मंडपा का मामला.


➡मथुरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा, रसखान समाधि का निरीक्षण कर रहे हैं सीएम, ब्रज विकास परिषद के उपाध्यक्ष साथ में मौजूद.


➡रायबरेली- एम्स के लिए मिली दान में पहली मृत देह, एम्स में एमबीबीएस की चल रही है पढ़ाई, प्रैक्टिकल के लिए चाहिए होता है मृत शरीर.


➡दिल्ली- SC परिसर में बने यूको बैंक में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद.


➡कानपुर- कानपुर हिंसा मामले में सूत्रों के हवाले से खबर, एटीएस की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा, पीएफआई के पांच सदस्यों मे 2 सदस्य गायब!, छापेमारी के लिए लगाई गईं एटीएस की 3 टीमें.


➡लखनऊ- लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा, सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर गाड़ी में 2 घंटे से फंसा, हादसे की वजह से राजमार्ग पर लगा लंबा जाम, बंथरा थाना क्षेत्र के काटीबगिया तिराहे का मामला.


➡रायबरेली- एम्स की ओपीडी में इलाज पाना हुआ मुश्किल, पर्चा बनवाने के लिए रात से लग जाती है लाइन, एकल पर्चा खिड़की होने से लोगों को हो रही परेशानी, 10 रुपए के पर्चे में मरीजों का होता है इलाज, गेट के बाहर से लोग पर्चे के इंतजार में खड़े रहते हैं, रायबरेली के मुंशीगंज के पास स्थित है एम्स.


➡श्रावस्ती- ससुराल गए युवक को गोली मारने का मामला, 4 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं किया कोई कार्रवाई, भिनगा अस्पताल में व्यक्ति का चल रहा इलाज, सिरसिया पुलिस ने दर्ज किया 307 में मुकदमा, आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने छोड़ा, भिनगा थाना क्षेत्र के उदईपुर गांव का मामला.


➡कानपुर- कानपुर में हुए हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर, पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस मालिक को उठाया, ब्रह्मनगर में प्रिंटिंग प्रेस से छपवाए गए थे पर्चे, प्रेस मालिक पर नियम विरुद्ध पर्चे छापने का आरोप, रोमा प्रिंटिंग प्रेस में छापे गए थे पोस्टर और पर्चे, हयात के करीबी सूफियान, जावेद ने छपवाए थे पर्चे.


➡आगरा- शोहदों से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, स्कूल आते-जाते समय शोहदे करते थे छेड़छाड़, परिजनों की तहरीर पर आरोपियों पर केस दर्ज, शोहदे परिजनों को दे रहे जान से मारने की धमकी, कार्रवाई की मांग करने परिवार पहुंचा थाने, बाह थाना क्षेत्र का है मामला.


➡लखीमपुर- यूपी कांग्रेस ने किया युवक की मौत पर ट्वीट, पुलिस की पिटाई से युवक की हुई थी मौत, अपराधियों के सामने सरेंडर पुलिस- यूपी कांग्रेस, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए -यूपी कांग्रेस, गोला कोतवाली पुलिस पर परिवार गंभीर आरोप लगा रहा.


➡हापुड़- फैक्ट्री ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत का मामला, औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैक्टर की जांच करने पहुंची टीम, जांच टीम को कई फैक्ट्रियों में लटका मिला ताला, मानकों के विपरीत चल रही फैक्ट्रियों पर होगी कार्रवाई, हापुड़ के धौलाना में फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्ट.


➡प्रतापगढ़- पिता पुत्र समेत 6 लोगों को आजीवन कारावास, प्रधान प्रत्याशी की हत्या,जानलेवा हमले में पाए गए दोषी, 1995 के पंचायत चुनाव में हुई थी हत्या, बूथ कैप्चरिंग का विरोध करने पर की थी हत्या, अंतू थाना रसूलपुर में चुनाव के दौरान हुई थी हत्या.


➡रायबरेली- धारदार हथियार से बुजुर्ग समेत 2 लोगों पर हमला, अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से किया हमला, दोनों घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती, ऊंचाहार कोतवाली के हजारीबाग गांव का मामला.


➡जौनपुर- बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट, 30 हजार रुपये लूटकर फरार हुए 3 बदमाश, लूट की लाइव घटना सीसीटीवी में कैद, महराजगंज थाना क्षेत्र का मामला.


➡रायबरेली- रायबरेली में खुलेआम बोतलों में दिया जा रहा पेट्रोल, नियमों को ताक पर रखकर पंप दे रहे हैं पेट्रोल, बोतल में पेट्रोल देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.


➡मथुरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा, श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सीएम योगी की आराधना.


➡बदायूं- रोडवेज चौकी इंचार्ज और सिपाही लाइन हाजिर, रिश्वत लेने आरोप में SSP ने किया लाइन हाजिर, चरित्र प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन को लेकर ली थी रिश्वत, राजकीय ठेकेदार से ली थी 2500 रुपए की रिश्वत, सिविल लाइन थाना के रोडवेज चौकी का मामला.


➡ललितपुर- हाइटेंशन तार की चपेट में आने से गाय की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से लगातार हो रही मौतें, ग्रामीण बिजली विभाग को लेकर आक्रोशित, कोतवाली क्षेत्र के अनौरा गांव का मामला.


➡मथुरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा, श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सीएम योगी की आराधना, श्रीकृष्ण के सीएम योगी ने किए दर्शन, सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि में किए दर्शन-पूजन.


➡मथुरा- दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, सीएम योगी ने किए कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन, दर्शन के बाद रसखान समाधि के लिए रवाना, मुख्यमंत्री रसखान समाधि का निरीक्षण करेंगे, ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक भी करेंगे.


➡रायबरेली- खेत में दादा और पोते पर चाकुओं से हमला, अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से किया हमला, दोनों घायल जिला अस्पताल किए गए रेफर, ऊंचाहार क्षेत्र के हजारीबाग गांव की घटना.


➡ललितपुर- एक-एक बाल्टी पानी के लिए लोग कर रहे संघर्ष, पांच दिन से प्यासी है शहर की आधी आबादी, एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर, टैंकर व हैंडपम्प के सहारे शहर की जलापूर्ति, प्रशासन व सरकार के प्रति लोगों में बढ़ रहा गुस्सा.


➡उन्नाव- मासूम बच्ची की मौत का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैवानियत के सबूत मिले, मासूम की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई, सिर की हड्डियां टूटी मिली, 8 जगह गम्भीर चोट, मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद हत्या, डॉक्टरों की पैनल टीम ने रेप को लेकर स्लाइड बनाई, खुलासे के लिए अब स्वाट टीम को लगाया गया, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की घटना.


➡हरदोई- बारात से लौट रही प्राइवेट बस पलटी, ट्रक से बचने में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 1 दर्जन बाराती घायल, 2 की हालत गंभीर, पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, अतरौली के जखवा पावर हाउस के पास हुआ हादसा.


➡सोनभद्र- प्राइवेट अस्पताल में गुड्डी यादव की मौत का मामला, 3 सदस्यीय टीम गठित कर जांच करवाई गई, जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रशासन दोषी साबित, CMO ने जांच कर DM को सौंपी जांच रिपोर्ट, इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से हुई थी मौत, पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुई थी मौत, राबर्ट्सगंज स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का मामला.


➡बरेली- देर रात लकड़ी के गोदाम में लगी आग, गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान, आग से लाखों की लकड़ी जलकर हुई राख, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर पाया काबू, बरादरी के ईंट पजाया चौराहे का मामला.


➡रायबरेली- 5 अवैध कॉम्प्लेक्स समेत 8 भवन सील, विकास प्राधिकरण ने किया सील, सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया, बिल्डरों ने सील तोड़ कर शुरू किया था उपयोग, कार्रवाई से अवैध बिल्डरों में मचा हड़कंप.


➡बरेली- अज्ञात वाहन ने 2 बाइक सवार मजदूरों को रौंदा, दोनों मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात, हैदराबाद के बीजेपी नेताओं और पार्षदों से करेंगे मुलाकात.


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पंजाब दौरा आज, मानसा के मूसा गांव जाएंगे राहुल गांधी, सिद्धू मूसेवाला के परिवार से करेंगे मुलाकात.


➡दिल्ली- ED की टीम लगभग 2 बजे सतेंद्र जैन के घर से वापस गई, सत्येंद्र जैन के आवास पर ED ने कल सुबह 7:30 बजे रेड शुरू किया था, मनी लांड्रिंग मामले में ED ने सत्येंद्र जैन के आवास पर छापा मारा था.


➡दिल्ली- पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, विजिलेंस ब्यूरो ने साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार किया, भ्रष्टाचार के आरोप में साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, पंजाब में वन मंत्री के रूप में ली थी बड़ी रिश्वत, पेड़ों की कटाई की अनुमति देने के लिए ली थी रिश्वत.


➡दिल्ली- 24 घंटे में कोरोना के 3,714 नए मामले, कोरोना से 2,513 लोग ठीक हुए,7 लोगों की मौत, कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,31,85,049 हुई, कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 26,976 हुई, कोरोना से अब तक कुल 4,26,33,365 ठीक हुए, कोरोना से देश में अबतक कुल 5,24,708 मौत.


➡दिल्ली- शिवसेना,एनसीपी, कांग्रेस के विधायकों की बैठक आज, राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों की बैठक, शाम 6.30 बजे निजी होटल में होगी संयुक्त बैठक, सीएम उद्धव ठाकरे,शरद पवार,मल्लिकार्जुन खड़गे होगें शामिल, शाम 5 बजे कांग्रेस के विधायकों की होगी बैठक, शाम 5.30 बजे एनसीपी के विधायकों की बैठक होगी.


➡दिल्ली- सोशल मीडिया कंपनियों पर कसी जाएगी नकेल, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय IT नियम-2021 में संशोधन करेगा, IT नियमों में संशोधन की ड्राफ्ट अधिसूचना जारी करेंगे, संशोधन को मध्य जून तक लोगों की आपत्तियों के लिए जारी किया जाएगा, ड्राफ्ट अधिसूचना पर आम लोग अगले 30 दिन तक सुझाव दे सकेंगे, सरकार ने संविधान के सिद्धांतों का आदर करने का प्रावधान जोड़ा, सरकार का तर्क इससे भारतीय नागरिकों के हितों की रक्षा की जा सकेगी.


➡जम्मू कश्मीर- कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली, सुरक्षाबलों ने 1 पाकिस्तानी समेत लश्कर के 2 आतंकी ढेर, मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल, चकतारस कंदी में आतंकियों के छीपे होने की जानकारी मिली थी, इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी.

--------------------------------------------

➡लखनऊ- आज 11 बजे से प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन होगा , सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन , परिवहन निगम मुख्यालय में होगा धरना प्रदर्शन , यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना.

➡ लखनऊ- संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कर वितरण आज , मंत्री राकेश सचान आज पुरस्कार का वितरण करेंगे, दोपहर 12 बजे आवास विकास मुख्यालय में कार्यक्रम.


➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद भेजेगी सपा, आज नामांकन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, विधानसभा चुनाव से पहले सपा में हुए थे शामिल, स्वामी प्रसाद मौर्य विधान परिषद भेजे जाएंगे, सपा ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है, यूपी में 13 MLC सीटों के लिए 20 जून को चुनाव.


➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, यूपी प्रभारी संजय सिंह करेंगे प्रेस वार्ता, दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता, तिरंगा शाखाओं की लॉन्चिंग के संदर्भ में प्रेसवार्ता.


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा के दौरे पर,सीएम आज कृष्ण की जन्मस्थली का करेंगे दर्शन, सुबह 8.45 बजे रसखान की समाधि पहुंचेंगे सीएम, सुबह 9.15 बजे यूपी विकास परिषद की बोर्ड की बैठक, बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ , सुबह 10.50 बजे बरसाना पहुंचेंगे सीएम योगी , राधा रानी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे सीएम , पूजा अर्चना के बाद आगरा के लिए रवाना होंगे. 


➡लखनऊ- RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी का मामला, बम से उड़ाने की धमकी के मामले में FIR  दर्ज हुई , RSS कार्यालय के कर्मचारी की तहरीर पर FIR  दर्ज, रात 8 बजे व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर दी धमकी. 


➡लखनऊ- उन्नाव RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी, व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक के जरिए मिली थी धमकी, लखनऊ के मड़ियाव थाने में दर्ज हुई एफआईआर.


➡मुजफ्फरनगर- हाईवे पर ट्रक में आग लगने से हड़कंप, शॉर्ट सर्किट से लगी चलते ट्रक में आग, नेशनल हाईवे पर धू-धूकर जल उठा ट्रक, मुजफ्फरनगर से लक्सर जा रहा था ट्रक, सीमेंट से भरे ट्रक में आग से लाखों का नुकसान, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान, पुरकाजी के एनएच-58 शिव ढाबे का मामला.


➡मुरादाबाद- जिले के कोरोना योद्धा सड़क पर रहने को मजबूर, एंबुलेंस चालकों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाए आरोप,एएनएम ट्रेनिंग के लिए कोरोना योद्धाओं से कमरा कराया खाली, सड़क और एम्बुलेंस में सोकर कर रहे हैं गुजारा, एंबुलेंस चालकों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार, इस प्रकरण को लेकर सीएमओ ने झाड़ा अपना पल्ला, कैमरे के सामने अपना बचाव करते नजर आए सीएमओ.


➡ललितपुर, 3 दिन से लापता महिला का कुएं में मिला शव, हत्या कर कुएं में फेंकने जाने की आशंका , शव निकलने पर दोनों हाथ रस्सी से बंधे मिले, शरीर जला हुआ मिला, शिनाख्त मिटाने की कोशिश, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , जखौरा थाना क्षेत्र के ननोरा गांव का मामला.


➡मुजफ्फरनगर - तेज रफ्तार अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराई, हादसे में 6 सवारी घायल,अस्पताल में भर्ती, खतौली डिपो की थी सरकारी रोडवेज बस, हरिद्वार जा रही रोडवेज बस हादसे का शिकार, हादसे में चालक और परिचालक भी घायल, पुरकाजी कोतवाली के बिजली घर की घटना.


➡वाराणसी- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दौरे का आज दूसरा दिन, आज सुबह 10 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करेंगी, रामसीपुर आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन करेंगी स्मृति ईरानी, पंडितपुर वेलनेस सेनेटर का दौरा करेंगी स्मृति ईरानी, दोपहर 2 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगी स्मृति ईरानी, केन्द्र के 8 साल की योजनाओं को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस, 3.30 बजे निभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगी संवाद, शाम 6 बजे वाराणसी से दिल्ली रवाना होंगी स्मृति ईरानी.


➡कानपुर- कानपुर में हिंसा के बाद दहशत फैलाने की कोशिश, दो युवकों ने पिस्टल के साथ फोटो किया वायरल, हाथ में पिस्टल लेकर युवकों ने फोटो वायरल किया , फोटो वायरल होने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, पूर्व में भी कई अवैध असलहों की फोटो हो चुकी वायरल, घाटमपुर कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे युवक.


➡ कानपुर - कानपुर में 3 जून को हुए बवाल का मामला, पोस्टर जारी होने के बाद 4 आरोपियों की पहचान, 3 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, कर्नलगंज थाना क्षेत्र से 2 युवकों को उठाया गया, ग्वालटोली चर्च के सामने से मो.नफीस गिरफ्तार.


➡मैनपुरी- दारोगा अनिल कुमार की पिस्टल हुई चोरी, दारोगा के आवास से पिस्टल चोरी हुई, बिस्तर से दारोगा की पिस्टल हुई चोरी, करहल कोतवाली के कस्बा इंचार्ज हैं अनिल कुमार, अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज.


➡कानपुर- विभाराज पैलेस में किशोरी से गैंगरेप का मामला, पैलेस संचालक पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, 2 दिन हिरासत में रखने के बाद बिना कार्रवाई छोड़ा, पैलेस ने किशोरी से बिना आईडी लिए दिया था कमरा, गोविंदनगर के रतनलाल नगर में है विभाराज पैलेस.


➡मेरठ- टूरिस्ट बस से लापता हुई केबिल कारोबारी की पत्नी, इटावा के कारोबारी की पत्नी हरिद्वार गई थी, परतापुर के शोरूम से गायब महिला का सुराग नहीं, इटावा के केबिल कारोबारी प्रदीप कुमार की है पत्नी.


➡मेरठ- कातिलाना हमले के केस में पुलिस का बड़ा खेल, पहले दारोगा ने फिर इंस्पेक्टर ने हटाई धारा 307, ADG मेरठ से शिकायत के बाद शुरू हुई जांच, हैंडपंप के विवाद में कमर को मारी गई थी गोली, दौराला के कैली गांव में 10 महीने पहले हुआ था हमला.


➡मेरठ- गैंगस्टर काला जठेली ने मांगी शूटर से रंगदारी, मेरठ के सिपाही ने शूटर को दिलाये थे मोबाइल सिम, मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में तैनात है सिपाही, हरियाणा का अक्षय अंतिल है जठेली का शूटर, अक्षय से मूसेवाला मर्डर में भी हुई है पूछताछ, अक्षय ने दिल्ली के रेडीमेड कारोबारी से मांगी रंगदारी.


➡अम्बेडकरनगर- डिप्टी सीएम पर अपशब्द कहने का मामला, संविदा डॉक्टर की सेवा हो सकती है समाप्त, राजकीय मेडिकल कॉलेज में संविदा पर है डॉक्टर , जांच टीम ने डॉक्टर के आचरण को बताया गलत सेवा समाप्ति,अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संस्तुति, डॉक्टर के खिलाफ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भेजा पत्र , महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण को भेजा पत्र, डॉक्टर के अपशब्द कहने का वीडियो हुआ था वायरल.


➡लखनऊ- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान, मार्च 2022 में शासन ने 50 माफिया चिन्हित-ADG, पुलिस मुख्यालय ने 12  माफिया चिन्हित किए-ADG, सभी 62 माफियाओं, उनके गैंग पर हुई कार्रवाई-ADG, मार्च से मई तक 788 अपराधियों पर कार्रवाई-ADG, 6.61 अरब से अधिक की सम्पत्ति कुर्क की-ADG, मेरठ जोन में 2.32 अरब अवैध संपत्ति जब्त-ADG, मार्च 2017-22 में 20.95 अरब की सम्पत्ति जब्त-ADG


➡लखनऊ- मोहनलालगंज के गौरा में जमकर मारपीट, 2 पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, कई के सिर फटे, नेशनल हाईवे पर हुआ विवाद, पुलिस बेखबर, सब्जी की दुकान फूंकने से शुरू हुआ विवाद, हाथों में घायल को लेकर दौड़े परिजन,नहीं मिली एंबुलेंस, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गौरा चौराहे का मामला।


➡लखनऊ- बांग्लादेशी नागरिकों को विदेश भेजने का मामला,पूर्व में ATS ने 20 लोगों को किया था गिरफ्तार,6 आरोपियों की जमानत अर्जी NIA कोर्ट से खारिज,फर्जी भारतीय दस्तावेज बनाकर विदेश भेजते थे,असीदुल, अलअमीन, जुबैल, जमील की जमानत खारिज,राजीब हुसैन,अलाउद्दीन तारिक की जमानत खारिज,अबतक 11 आरोपियों की जमानत कोर्ट से खारिज।


➡लखनऊ- 50 हजार का इनामी बनारसी यादव अरेस्ट,यूपी STF ने उमरगांव गुजरात से किया अरेस्ट,हत्या की घटना में वांछित था बनारसी यादव,गाजीपुर के थाना क्षेत्र नन्दगंज में हुई थी हत्या।


➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कल,यूपी प्रभारी संजय सिंह करेंगे प्रेस वार्ता,दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता,तिरंगा शाखाओं की लॉन्चिंग के संदर्भ में प्रेसवार्ता।


➡लखनऊ- संदिग्ध हालत में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, विभूतिखंड के बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर मिला शव।  


➡गाजियाबाद- वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में सजा का एलान, आतंकी वलीउल्लाह को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई, संकटमोचन मंदिर, कैंट स्टेशन पर ब्लास्ट किया था, सीरियल ब्लास्ट केस में 16 साल बाद आया फैसला, 2006 में वाराणसी से गाजियाबाद ट्रांसफर हुआ था केस, मामले में दोषी वलीउल्लाह प्रयागराज का रहने वाला है, STF ने लखनऊ से वलीउल्लाह को अरेस्ट किया था, 4 जून को दोषी करार दिया,आज सुनाई फांसी की सजा, सीरियल ब्लास्ट केस में कुल 18 लोगों की मौत हुई थी, 35 से ज्यादा लोग सीरियल ब्लास्ट में घायल हुए थे, 7 मार्च 2006 को वाराणसी में सीरियल ब्लास्ट किया था, काशी में वकीलों ने आतंकी का केस लड़ने से मना किया था, इसलिए मामला वाराणसी से गाजियाबाद ट्रांसफर हुआ था। 


➡अमरोहा- श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला की बैठक, बैठक में जिला श्रम अधिकारी पर जताई नाराजगी, मृतक श्रमिकों को मिलने वाले मुआवजे में हुआ खेल, विभागीय अफसरों ने श्रमिकों के मुआवजे में किया खेल, 4 श्रमिकों की मौत के आकड़ो में 14 को दर्शाया, परिजनों को अंत्योष्टि के लिए मिला था पैसा, 4 की जगह 14 मजदूर दिखाकर किया फर्जीवाड़ा, जांच के बाद आरोपियों पर होगी कार्रवाई- भराला, लापरवाह अधिकारियों की तय होगी जबाबदेही, श्रम बोर्ड के सदस्यों ने अधिकारियों की शिकायत।


➡कन्नौज- कन्नौज में आलू किसानों से जमकर लूट, कोल्ड स्टोरेज मालिक कर रहे हैं मनमानी, आलू भंडारण के लिए ले रहे मनामाना किराया, आलू किसानों से 145 रुपए प्रति बोरी ले रहे, 115 रुपए प्रति बोरी है भंडारण की तय कीमत, आक्रोशित किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, भाड़ा कम कराने के लिये डीएम को सौंपा ज्ञापन।


➡चंदौली- हथियार के बल पर बदमाशों ने बैंक के बाहर की लूट, पेट्रोल पंप,टाटा मोटर्स के कर्मचारी से 13.30 लाख की लूट, बदमाशों ने कर्मचारियों को गोली मारकर की लूटपाट, पेट्रोल पंप के कर्मचारी के दाहिने पैर में लगी गोली, सैयदराजा थाना क्षेत्र स्टेट बैंक शाखा के पास की घटना।


➡मिर्जापुर- 8 साल से फरार हत्या आरोपी हुआ गिरफ्तार, मुम्बई में रहकर टैक्सी चलाता था हत्या आरोपी, जमीन विवाद में आरोपी ने की थी हत्या, पुलिस ने 50 हजार का घोषित किया था इनाम, परिजनों से छुपकर मिलने मिर्जापुर आया था आरोपी, पड़री थाना क्षेत्र के धनही गांव से हुई गिरफ्तारी। 


➡उन्नाव- भगवंतनगर चौकी इंचार्ज द्रगपाल सिंह पर आरोप, चौकी इंचार्ज पर अवैध खनन कराने का आरोप, सिपाही ने भगवंतनगर चौकी इंचार्ज पर लगाए आरोप, अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने का आरोप, ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने पर डांटने का लगाया आरोप, सिपाही महेंद्र अग्रवाल की बातचीत का वीडियो वायरल।


➡पीलीभीत- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत,2 गंभीर रूप से घायल, घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिलसंडा के घनश्यामपुर के पास का मामला।


➡आगरा- सट्टेबाज सनी कबाडिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सनी कबाडिया की करोड़ों की संपत्ति की गई कुर्क, सट्टेबाज की 3.20 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, सनी कबाड़िया के खिलाफ 16 मुकदमें हैं दर्ज। 


➡फिरोजाबाद-  दहेज में मिले सामान में लगी आग, सिगरेट से दहेज के सामान में लगी आग, आग लगने से दहेज का सामान जलकर राख, मैक्स गाड़ी में रखा था शादी का सामान, लोगों ने मेहनत के बाद आग पर पाया काबू, शिकोहाबाद के कंथरी गांव के पास का मामला। 


➡लखीमपुर- शारदा नदी में 2 शव मिलने से हड़कंप, अज्ञात व्यक्ति, बच्चे का बताया जा रहा शव, दोनों के आत्महत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया, धौरहरा में शारदा नदी में मिले दोनों शव। 


➡बदायूं- जिला जेल में बंदी के सुसाइड का मामला, मोर्चरी में रखे शव की जानवर ने नोंची आंखे, गैंगस्टर भोलू शर्मा ने जेल में किया था सुसाइड, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया, जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा था शव। 


➡चित्रकूट- पूर्व प्रधान अच्छेलाल कोरी की हत्या का मामला, परिजनों से मिलने जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, 8 जून को चितरा गोकुलपुर में परिजनों से मिलेंगे सपाई, परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लेंगे सपा नेता।


➡सीतापुर- 15-15 हजार के 2 इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, गोवध अधिनियम में वांछित थे दोनों गैंगस्टर, पुलिस ने इदरीश, इरशाद को किया गिरफ्तार, दोनों गैंगस्टर की विक्रमपुरवा से गिरफ्तारी, सीतापुर की महोली कोतवाली का मामला। 


➡कुशीनगर- सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबा युवक,नदी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत,लक्ष्मीगंज का निवासी है मृतक युवक,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कप्तानगंज के छोटी गंडक नदी का मामला।


➡प्रतापगढ़- रानीगंज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, व्यापारी को गोली मारने वाले तीनों बदमाश अरेस्ट, मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से हुए घायल, रानीगंज थाना के लच्छीपुर गांव के पास हुई मुठभेड़। 


➡हापुड़- बर्गर लेने गए मासूम पर गिरा खौलता तेल, खौलते तेल गिरने से मासूम झुलसा, तेल में झुलसने से मासूम की हालत गंभीर, मासूम को अस्पताल में किया गया भर्ती, पिलखुवा के वीआईपी कॉलेज के पास की घटना।  


➡उन्नाव- विवाद में दो पक्षो में जमकर चले लाठी-डंडे, घर की छत से जमकर चलाए गए ईंट पत्थर, कुत्ते को लेकर दोनों पक्षो में हुआ था विवाद, मारपीट में एक व्यक्ति हुआ घायल, कोतवाली अजगैन के कुसुम्भी का मामला।


➡बुलंदशहर- पुलिस ने सटोरिया कल्लू को किया अरेस्ट, खुर्जा में लाखों का लगाया जा रहा सट्टा, सटोरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, खुर्जा कोतवाली के मुंडाखेड़ा चौराहे का मामला।


➡संभल- गंगा घाट पर दबंगों ने जमकर किया तांडव, शराब के नशे में दबंगों ने मचाया तांडव, बहजोई कोतवाली के चाटन निवासी हैं दंबंग, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया, गुन्नौर के बबराला गंगा घाट का मामला। 


➡वाराणसी- संकट मोचन और कैंट स्टेशन ब्लास्ट का मामला, वलीउल्लाह को सेशन कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, संत समिति ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, दोषी को फांसी दिए जाने से संतों में खुशी का माहौल। 


➡बदायूं- ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, 15 साल के किशोर ने बच्ची से किया दुष्कर्म, किशोर के घर में ही खेल रही थी मासूम, इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।


➡जौनपुर- अनियंत्रित ऑटो पलटने से व्यक्ति की मौत,हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया,नेवढ़िया के जयसिंहपुर बाजार का मामला।


➡सीतापुर- बाइक अनियंत्रित होने से पुल से गिरा युवक, युवक की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, कोतवाली देहात के हुसैन गंज का मामला।


➡दिल्ली- बुलंदशहर में नाबालिग से गैंगरेप, मौत का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने सीएम योगी को लिखा पत्र, मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की, 12 मई को बुलंदशहर में हुई थी गैंगरेप की घटना।


➡दिल्ली- वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने जारी की किस्त, 14 राज्यों को 7,183.42 करोड़ रुपये जारी किए, 15वें वित्त आयोग की सिफारिश पर अनुदान राशि, राजस्व घाटा अनुदान की पहली मासिक किस्त जारी।



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन