समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

23 जून 2022

➡लखनऊ- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि,CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि,सिविल अस्पताल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि,प्रतिमा पर पुष्प अर्पित तक नमन किया,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन- सीएम,श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे-CM,देश की एकता के लिए आपका बलिदान प्रेरणा-CM,भारत माता के महीन सपूत को श्रद्धांजलि- CM,उनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन- सीएम,कांग्रेस ने अनु. 370 को कश्मीर पर थोपा था-CM,'नाजायज कूनान से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा था','पीएम मोदी ने इस कानून से कश्मीर को मुक्त किया'।

➡लखनऊ- यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों से सीएम का संवाद,हाईस्कूल के मेधावी छात्रों से सीएम का संवाद,मेधावी छात्रों उनके अभिभावकों से मिल रहे CM,प्रधानाचार्यों से भी मुख्यमंत्री योगी ने की भेंट,5केडी पर मेधावी छात्रों से मिल रहे सीएम योगी,हाईस्कूल के टॉपर्स से बात कर रहे सीएम योगी,रूबी निषाद, नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज LDA कॉलोनी,विकास वर्मा, बालगाइड इंटर कॉलेज गोसाईंगंज,अक्षित शुक्ला, नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज LDA कॉलोनी,अंजू उपाध्याय, पायनियर मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज विकास नगर,माही यादव, कॉस्मोपॉलिटन इंटर कॉलेज, IIM रोड,अरुण कुमार, राजकुमार इंटर कॉलेज, आलमनगर,पर्ल वर्मा, महात्मा बुद्ध मेमोरियल इंटर कॉलेज, अलीगंज,श्रियंक सिंह, बाल गाइड इंटर कॉलेज, गोसाईंगंज,अकांक्षा शाहू, आरडी मेमोरियल इंटर कॉलेज,मोहान रोड,ऋषभ सिंह,लखनऊ मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज,कैम्पवेल रोड।

➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ कर रहे अंतर्विभागीय बैठक,संचारी रोग के सम्बंध में अंतर्विभागीय बैठक जारी,सीएम आवास पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक जारी,स्वास्थ्य विभाग,परिवार कल्याण के अधिकारी मौजूद,बच्चों में जागरूकता के कार्यक्रम चलाएं-सीएम,छोट-छोटे विज्ञापनों से जागरूकता फैलाएं-सीएम,बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक करें- सीएम,1 जुलाई अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम कराएं',नोडल अधिकारी जिलों में कैंप करें-सीएम योगी,जनपद स्तर पर स्कूलों के दुरुस्त रखें- सीएम,विद्यालय दर्शनीय होने चाहिए- सीएम योगी।

➡लखनऊ- आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी,समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की शिकायत,आजमगढ़ में गड़बड़ी, धांधली की शिकायत की गई,गोपालपुर,सगड़ी,मुबारकपुर,मेहनगर में गड़बड़ी की शिकायत,सपा के बूथ एजेंटों को बाहर कर दिया गया-सपा,भाजपा के इशारे पर बूथ एजेंट बाहर किए गए-सपा,EC संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करे- सपा।

➡लखनऊ- विकास नगर क्षेत्र में लूट की सूचना,विरोध करने पर बदमाशों ने की मारपीट,घटना को अंजाम देकर बदमाश हुए फरार,CCTV की मदद से बदमाशों की तलाश,विकास नगर के अलीगंज सेक्टर एल का मामला।

➡लखनऊ- पीलीभीत में सड़क हादसे पर सीएम ने दुख जताया,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया,मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद के निर्देश दिए,2-2 लाख रुपये का मुआवजा घोषित किया गया।

➡लखनऊ- कानपुर निवासी व्यक्ति की लखनऊ में हत्या,अज्ञात लोगों ने व्यक्ति की निर्मम हत्या की,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,सरोजनी नगर के कैलाश विहार की घटना।

➡लखनऊ- पीलीभीत हादसे पर डिप्टी सीएम मे दुख जताया,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दुख व्यक्त किया,शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

➡नोएडा- ट्विन टावर मामले में नोएडा प्राधिकरण की जांच तेज़,15 दिन में जांच शासन को सौंपेगी प्राधिकरण,SIT के अलावा प्राधिकरण भी अपनी जांच कर रही,प्राधिकरण के 11 अफसर जांच के घेरे में,नियमों को ताक पर रख कर बनाया गया ट्विन टावर।

➡गाजियाबाद- भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत,3 युवक घायल, घायलों में एक की हालत गंभीर,बागपत के घिटोरा गांव के रहने वाले हैं युवक,वाहन को बचाने के चक्कर में पलटी कार,बंथला चिरौडी रोड पर सिखरानी गांव की घटना।

➡लखीमपुर- किशोर के अपहरण की सूचना से हड़कम्प,परिवार से साढ़े तीन लाख की फिरौती मांगी गई थी,फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी,SOG ने उत्तराखंड से किशोर को बरामद किया,मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया,मैलानी थानाक्षेत्र के रहने वाला है किशोर।

➡रामपुर- रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मतदान जारी,सपा ने EC को पत्र लिखकर की शिकायत,कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही पुलिस -सपा,चुनाव को प्रभावित करने का मकसद है- सपा,'टांडा,दरयाल इलाकों में कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा',चुनाव आयोग संज्ञान ले - समाजवादी पार्टी,दोषी पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई- सपा,EC निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे - सपा। 

➡चित्रकूट- अलग-अलग 6 चोरियों का खुलासा,अंतर्जनपदीय 1 शातिर चोर गिरफ्तार,चोर के पास से 5 लाख कीमत के गहने बरामद,25 हजार नगदी, गाड़ी, 1 मोबाइल बरामद, रैपुरा थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी ।

➡रामपुर- बिना वोटर आईडी के अब नहीं पड़ेंगे वोट,आधारकार्ड के आधार पर वोट नहीं होगा,आधारकार्ड लेकर आए वोटर लौटाए गए,सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने लौटाए वोटर,फर्जी आधार कार्ड वाले 4 पकड़े- CO अनुज चौधरी,पकड़े गए लोगों ने फर्जी आधारकार्ड बांटे हैं,इसलिए केवल वोटर कार्ड से ही होगा वोट।

➡फतेहपुर- डंपर ने साइकिल सवार 2 मजदूरों को रौंदा,हादसे में दोनों मजदूरों की दर्दनाक मौत,मौत के बाद से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हुसैनगंज थाने के सातमील लखनऊ रोड की घटना।

➡झांसी-,सदर बाजार थाना क्षेत्र में डीजे पर डांस का मामला,एसएसपी ने सदर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया,9 आरक्षी सिपाहियों समेत सीटी बजाने वाला SI निलंबित,तमंचा चलाने वाले सिपाही कुलदीप सिंह का असलहा जब्त,सिपाही कुलदीप सिंह को किया गया निलंबित। 

➡बाराबंकी- ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भीषण भिंड़त,हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा,थाना रामनगर के ग्राम कोडवा की घटना।

➡कानपुर- यूपीआरएनएन निर्माण एजेंसी को किया गया ब्लैक लिस्टेड,UPRNN को ब्लैक लिस्ट करने के साथ जुर्माना भी लगाया,CM ने 2 GM और एक PM को किया निलंबित,चकेरी के अहिरवा हवाई अड्डा निर्माण का मामला। 

➡फर्रुखाबाद- कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़,युवक ने घर में घुसकर छात्रा से की छेड़छाड़,शोर मचाने पर छात्रा का चाचा व बहन मौके पर पहुंचे,आरोपी युवक मौके से हुआ फरार,परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर,थाना मऊदरवाजा के नैनिया नगला गुलजारबाग का मामला।

➡मेरठ- 14 जगह बुलडोजर से तोड़े जाएंगे अवैध निर्माण,एमडीए के 4 जोन और 16 सब जोन में चलेगा बुलडोजर,कमिश्नर सुरेंद्र कुमार की पहल पर होगी बड़ी कार्रवाई,सुनियोजित विकास में चूना लगाने वालों पर बड़ा एक्शन।

➡कानपुर- तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को रौंदा,हादसे में जीजा, साली, बेटे की मौत,पुलिस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना।

➡कानपुर- नदी किनारे मिला युवती का शव,बोरे में बंद मिला युवती का शव,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,चौबेपुर के मरियानी गांव के पास का मामला।

➡देहरादून- खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने तबादले निरस्त किए,बिना जानकारी दिए तबादले करने पर हुईं नाराज,खाद्य आयुक्त के किए तबादले को मंत्री ने किए निरस्त,नैनीताल के जिला पूर्ति अधिकारी को फोर्स लीव पर भेजा था,इसको लेकर मंत्री रेखा आर्या ने कड़ी नाराजगी जताई,यह कारवाही बेहद ही खेदजनक- मंत्री रेखा आर्य,रूल्स ऑफ बिजनेस का घोर उल्लंघन है- मंत्री रेखा आर्य।

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट,असम में भीषण बाढ़ से लोग प्रभावित-प्रियंका,लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ- प्रियंका,ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सबकी रक्षा करें-प्रियंका,प्रियंका ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की,'मुश्किल समय में जनता के साथ खड़े हों कार्यकर्ता',राहत कार्य में हर संभव मदद करें कार्यकर्ता-प्रियंका।

➡दिल्ली- AAP विधायक संजीव झा को मिली धमकी,विधायक संजीव झा को जान से मारने की धमकी,बुराड़ी विधानसभा से AAP विधायक हैं संजीव झा,धमकी के मामनले में एफआईआर दर्ज की गई।      

➡दिल्ली- IAS की गरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का बयान,उत्तराखंड सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त है- भट्ट,'जो भी भ्रष्टाचार में शामिल होगा सख्त एक्शन होगा','सरकार ने रामविलास को निलंबित कर दिया गया है'।

➡दिल्ली- जेल में बंद मंत्रियों को पद से हटाने की मांग मामला,सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार किया,महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक जेल में बंद हैं,दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन भी जेल में बंद हैं,जल्द सुनवाई की मांग चीफ जस्टिस के सामने करें-SC।

➡दिल्ली- उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह का बयान,'रामविलास के गिरफ्तारी होना कोई आश्चर्य की बात नहीं',लोकायुक्त की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई- प्रीतम सिंह,'भ्रष्टाचार पर सरकार अपने आपको असहाय महसूस कर रही',इसीलिए लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हो रही-प्रीतम सिंह,बदले की भावना से राहुल गांधी से पूछताछ-प्रीतम सिंह।

➡दिल्ली- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सदन पहुंचे,2 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात करेंगे,शाम 6 बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे
चंपावत चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करेंगे।


➡लखनऊ- एक लाख का इनामी विवेकानंद डोबरियाल अब तक फरार,डोबरियाल को पकड़ने में पुलिस,एसटीएफ की टीम नाकाम,डोबरियाल  का अभी तक नहीं लगा सकी कोई सुराग,पूर्व राजस्व सचिव डोबरियाल की तलाश में दबिशें जारी,खुर्रम नगर अशोक बिहार आवास पर कुर्की की नोटिस भी चस्पा,डोबरियाल की गिरफ्तारी पर आलाधिकारियों ने साधी चुप्पी।

➡लखनऊ- बटलर पैलेस जॉपलिन रोड के आसपास बिजली रहेगी गुल,मरम्मत कार्य के चलते क्षेत्र में बिजली रहेगी गुल,विद्युत उपकेंद्र इंदिरा भवन से संबंधित क्षेत्रों में सप्लाई रहेगी प्रभावित,सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सप्लाई प्रभावित रहेगी। 

➡लखनऊ- आजमगढ़ और रामपुर सीट पर वोटिंग जारी,आजमगढ़ में सुबह 9 बजे तक 9.21% वोटिंग,रामपुर में सुबह 9 बजे तक 7.80% वोटिंग हुई।

➡आजमगढ़- सपा विधायक नफीस अहमद खान का बयान,आजमगढ़ में सपा की जीत पक्का-विधायक,सपा की किसी से कोई टक्कर नहीं- विधायक,'पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही',सपा के कार्यकर्ताओं को उठाया जा रहा- MLA।

➡पीलीभीत- जिला अस्पताल के सीएमएस की गुंडई,मौतों का आंकड़ा पूछने पर बौखलाए CMS,DM की मौजूदगी में CMS ने पत्रकार को धमकाया,CMS ने पत्रकार का मोबाइल छीनने का किया प्रयास,CMS की लापरवाही से 2 लोगों की मौत,पत्रकार को गुंडा बताकर अस्पताल से निकाला बाहर,2 घण्टे तक एम्बुलेंस में पड़ा रहा शव। 

➡देवरिया- जिस जिले के निवासी उसी जिले में BDO के पद पर तैनाती,राजनीति पहुंच से सदर ब्लॉक में तैनात है BDO कमलेश राय,अधिकारीयों ने नियम को ताक पर रखकर दिया BDO का चार्ज,कई सालों से गृह जनपद में नौकरी कर रहे है कमलेश राय,देवरिया जिले के गौरा गांव के निवासी हैं BDO कमलेश राय। 

➡झांसी-असलहा चलाने वाला सिपाही कुलदीप सिंह निलंबित,डांस कर रहे बाकी सिपाहियों पर होगी कार्रवाई,सदर थाना पेरोकार का रिटायरमेंट के चलते हुई डांस पार्टी,डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल। 

➡लखीमपुर- पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा मामला,मृतकों में 10 लोग खीरी ज़िले के है,गोला के शुक्ला परिवार के है सभी मृतक,दर्शन करने के लिए गए हुए थे,4 महिला 6पुरुषों की मौत से परिवार में कोहराम,गोला के तीर्थ मोहल्ले के रहने वाले है मृतक।

➡बस्ती- पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे को गिरफ्तार किया गया,पटेल चौक के पास हुई मुठभेड़ में बदमाश अरेस्ट,मुठभेड़ में बदमाश और एक दरोगा को लगी गोली,बाइक,तमंचा और कारतूस मौक से बरामद किया,कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौक के पास हुई मुठभेड़।

➡सहारनपुर- जिले में कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार,सहारनपुर में 13 नए कोरोना केस सामने आए,मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों समेत 13 लोग संक्रमित,80 लोगों के सैंपर जांच के लिए भेजे गए थे,सहारनपुर में कोरोना के एक्टिव केस 37।

➡सहारनपुर- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का सहारनपुर दौरा,जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,अधिकारियों से विकास कार्यों का हाल जानेंगे,डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में रहेंगे,मनोहरपुर में कबीरदास जयंती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 

➡उन्नाव- दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला,मामूली बात को लेकर दबंगों ने किया हमला,अपरहण कर युवक को उठा ले गए आरोपी,बेहोशी की हालत में पड़ा मिला पीड़ित युवक,गम्भीर हालत में युवक सीएचसी में भर्ती,सफीपुर कोतवाली के देवीपुरवा गांव की घटना।

➡हापुड़- फर्जी JE बनकर युवक ने झाड़ा रौब,विद्युत विभाग के फर्जी जेई को ग्रामीणों ने पकड़ा,आटा चक्की पर पहुंच कर झाड़ रहा था रौब,बिजली का ओवरलोड बता मांगने लगा सुविधा शुल्क,ग्रामीणों ने धुनाई के बाद फर्जी जई को पुलिस को सौंपा,बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सरावनी का मामला। 

➡बागपत- तीन सट्टेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तीनों के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमा दर्ज,अवैध शराब, सट्टा पर्ची का करते थे कारोबार,गिरफ्तार तीन आरोपियों में से 2 है हिस्ट्रीशीटर,सिंघावली अहीर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡चित्रकूट- छत में सो रही महिला अचानक छत से गिरी,छत से गिरने से महिला की मौके पर मौत,परिजन महिला को रामनगर CHC लेकर पहुंचे,परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज न करने का आरोप लगाया,डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया,घटना मऊ थाने के ततवार गांव का मामला।

➡ललितपुर- युवक की निर्मम हत्या से सनसनी,युवक की पत्थरोँ से कूच-कूच कर निर्मम हत्या,पुलिस मौके पर पहुंची कर जांच में जुटी,गांव के 2 लोगों पर लगा हत्या का आरोप,दो दिन पहले युवक की गांव में हुई थी लड़ाई,पूराकलां थाना क्षेत्र ऐवनी गांव का मामला।

➡प्रतापगढ़- लालगंज तहसील में कार्यरत लेखपाल निलंबित,SDM ने लेखपाल संजय यादव को किया निलंबित,पट्टे के नाम पर घूंस लेते पकड़े गए थे संजय यादव,लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था।

➡गुवाहाटी- गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा,रेडिसन ब्लू होटेल के बाहर SRP की भी टुकड़ी तैनात की,शिवसेना के बाग़ी 38 विधायक होटल में मौजूद,आज और भी विधायक आने की सम्भावना- सूत्र।

➡देहरादून- प्रदेश में 3 जगहों पर बनेंगे नए हेलीपैड,चकराता,भीमताल और कोड़ीयाला के पास बनेंगे नए हेलीपैड,भूमि चिन्हित करने के लिए चलाया जाएगा अभियान,पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीपैड बनाए जाएंगे।

➡मुंबई- एकनाथ शिंदे के समर्थन में 17 सांसद आये- सूत्र,17 सांसद भी बागी नेता शिंदे के सम्पर्क में - सूत्र,थाणे के सांसद राजन विचारे गुवाहाटी में मौजूद हैं,कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे गुवाहाटी में मौजूद,वसीम सांसद भावना गवली, पलघर सांसद राजेंद्र गवित,रामटेक सांसद क्रुपाल तुमाने भी शिंदे के समर्थन में।

➡दिल्ली- एकनाथ शिंदे गुट ने राज्यपाल को पत्र लिखा,34 बागी विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखा,विधायकों ने हस्ताक्षर वाली चिट्ठी गवर्नर को भेजी,'एकनाथ शिंदे ही शिवसेना विधायक दल के नेता हैं','भरत गोगावले को नया चीफ व्हिप चुन लिया गया'।

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे दिल्ली,आज शाम 6.25 पर हिंडन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,शाम 7.30 पर यूपी सदन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,आज यूपी सदन में रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री योगी,कल राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होंगे।

➡दिल्ली- राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव,अभिनेत्री सोनम कपूर उपचुनाव के लिए 'आइकन',निर्वाचन अधिकारियों ने सोनम कपूर आइकन चुना,सोनम कपूर ने वीडियो जारी कर वोट की अपील की।


➡️बलिदान दिवस के रूप में मनाई डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
कासगंज : जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। 
जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई जनपद के 14 मंडलों के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर भारद्वाज ने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या को पहचानने, इसके निस्तारण के लिए डा. मुखर्जी ने आवाज उठाई थी। आजादी के बाद सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी ने देश पर थोपी जा रही अभारतीय तथा आयातित विचारधाराओं का तार्किक विरोध करने वालों में डॉक्टर मुखर्जी सबसे आगे थे। एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान का प्रबल विरोध भी उन्होंने किया था, भाजपा की मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर यह कार्य पूरा किया। इस दौरान जिला कार्यालय परिसर में भाजपा नेताओं ने पौधारोपण किया। गोष्ठी को ज्ञान तिवारी, गौरीशंकर शर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, संचालक नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, सत्येंद्र कश्यप, महेंद्र सिंह राना, बॉबी कश्यप, संजय सोलंकी ने भी संबोधित किया। इस दौरान शिव कुमार भारद्वाज, कौशल साहू, राजेंद्र बौहरे, राकेश अग्रवाल, दिनकर राव चतुर्वेदी, डा. मिथलेश वर्मा, अनुरोध प्रताप सिंह, संजीव चौहान, केपी सिंह, रूपकिशोर कुशवाह, जय सिंह वर्मा, डीएस पाल, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, शरद गुप्ता, डीएस लोधी, प्रतीक माहेश्वरी, हरी सिंह बघेल, श्यामू यादव, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

➡️क्लिक करें और पाएं आर्कषक उपहार !
👇👇👇👇
https://bit.ly/3QK6KRo
क्लिक करते ही साइड ओपन होगी MORE बटन दबाएं और WhatsApp पर जाकर लिखे आकर्षक उपहार क्विज 

➡लखनऊ: रामपुर, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव, रामपुर और आजमगढ़ में आज होगा मतदान, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, रामपुर से 6,आजमगढ़ से 13 प्रत्याशी मैदान में, आजमगढ़ में 1 महिला प्रत्याशी भी मैदान में, 4234 मतदेय स्थल,2272 मतदान केंद्र बनाए गए, 2 सामान्य प्रेक्षक, 2 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए, 75% मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलो की तैनाती, आयोग ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की।

➡लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज सुबह 9.45 बजे सिविल अस्पताल पहुंचेंगे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे, परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि करेंगे सीएम, संचारी रोग के सम्बंध में अंतर्विभागीय बैठक, सुबह 10.30 बजे 5 केडी आवास पर होगी बैठक, हाईस्कूल के 10 मेधावी छात्रों से मुलाकात करेंगे, सुबह 11.30 बजे 5 केडी पर छात्रों से मिलेंगे सीएम।

➡नोएडा: गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां ने पाया काबू, आस पास इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा, समय रहते आस पास की कंपनियों को कराया खाली, फैक्ट्री में आग लगने का कारण अभी साफ नहीं, नोएडा के थाना फेस-1 के सेक्टर 08 की घटना।

➡रामपुर: रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान, केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नकवी आज करेंगे मतदान, 8 बजे शंकरपुर में वोट डालेंगे मुख्तार अब्बास नकवी, आज़म परिवार रजा डिग्री कॉलेज में डालेंगे वोट, 11 से 12 के बीच वोट डालेगा आजम का परिवार।

➡बांदा: शिक्षक ने छात्राओं के साथ किया अश्लील हरकत, होमवर्क चेक करने के बहाने 3 छात्राओं से छेड़खानी, छात्राओं को क्लास रूम में बुलाकर की अश्लील हरकत, पीड़ित छात्राओं ने घर आकर परिजनों से बताई आपबीती, परिजनों की तहरीर पर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया, बिसंडा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय का मामला।

➡बांदा: सड़क पर चलती स्कूटी बनी आग का गोला, चलती स्कूटी में अचानक लगी आग से हड़कंप, स्कूटी सवार युवकों ने कूदकर बचाई अपनी जान, सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू, शहर कोतवाली क्षेत्र के गूलर नाके की घटना।

➡आगरा: प्राइवेट महानगर बस खाई में पलटी, बस के पलटने से सवारियों में मचा हड़कंप, बस में दो दर्जन से अधिक सवारियां थी मौजूद, बस में लाइट ना होने के चलते हुआ हादसा, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, बरहन क्षेत्र के नगला गोल के पास हादसा।

➡पीलीभीत- तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराकर खाई में  गिरी,2 मासूम और महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत,हरिद्धार से दर्शन कर अपने घर गोला लौट रहे श्रद्धालु,चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा,एक ही परिवार और रिश्तेदार हैं सभी मृतक,घायलों की हालत गम्भीर,अस्पताल में कराया भर्ती,गजरौला इलाके के माला मोड़ के पास की घटना।

➡ बलरामपुर: राज्य महिला आयोग की सदस्य पहुंची बलरामपुर, सुनीता बंसल ने किया बलरामपुर जिले का दौरा, संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं की समस्याएं सुनी, मामलों को गंभीरता से निस्तारण के दिए निर्देश, सुनीता बंसल ने खगईजोत में भी लगाई चौपाल, जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी।

➡कौशाम्बी: कौशाम्बी रोडवेज़ बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, बस सवार 25 यात्री घायल,कई की हालत गंभीर, कानपुर से इलाहाबाद जा रही बस में 41 यात्री थे, ग्रामीणों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, कोखराज के एनएच 2 ककोड़ा के पास की घटना।

➡उन्नाव: घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप, पोते ने फावड़ा मारकर उतारा मौत के घाट, नशे की हालत में घटना को दिया अंजाम, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, पुरवा कोतवाली के चण्डीगढ़ी मोहल्ले का मामला।

➡अंबेडकरनगर- हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष को सजा,अपर जिला जज प्रथम ने 10 वर्ष की सुनाई सजा,सूर्यमणि यादव को 10 वर्ष की सुनाई गई सजा,हत्या के प्रयास के मामले में सुनाई गई सजा,अकबरपुर कोतवाली में 2016 में दर्ज हुई थी FIR,मेडिकल स्टोर संचालक को मारी गयी थी गोली।

➡रामपुर- रामपुर में आज लोकसभा का उपचुनाव,2058 पोलिंग बूथ पर डाले जाएंगे वोट,पोलिंग बूथ की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री तैनात,72 कंपनियों के 7200 जवान करेंगे सुरक्षा,पुलिस के 20000 अफसर,जवान सुरक्षा में,अराजकों से सख्ती से निपटने के आदेश जारी,199 क्रिटिकल, 37 बर्नएबल पोलिंग बूथ बनाए गए,25 जोन,154 सेक्टर में बांटा गया जिला,हर पुलिस थाने को दी गई है 2 QRT टीम।

➡रायबरेली: छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को पीटा, पारिवारिक विवाद के चलते की मारपीट, पिटाई से भाई और भाभी की हालत गंभीर, दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, डीह थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव की घटना।

➡रायबरेली: रायबरेली में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 38, डॉक्टरों ने जागरूक रहने की दी सलाह।

➡झांसी: तमंचे के साथ डांस करते वीडियो हुआ वायरल, हाथ में तमंचा से फायर करते दिखा युवक, सदर बाजार थाने में पुलिसकर्मियों ने किया डांस, थाने में युवकों के साथ पुलिसकर्मी ने किया डांस।

➡बिजनौर: तेज रफ्तार कार में लगी भीषण आग, कार सवार लोगों ने किसी तरह बचाई अपनी जान, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, अफजलगढ़ के राजमार्ग 74 में हुआ हादसा।

➡मुरादाबाद: संदिग्ध हालत में पेठा फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान, लाइनपार स्थित जैतपुर रोड का मामला।

➡बांदा- खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया बाइक सवार,बाइक चला रहे युवक की मौत,2 लोग घायल,दोनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,तिंदवारी थाना क्षेत्र के हुसैहगा गांव की घटना।

➡दिल्ली: पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे मुलाकात, पुष्कर सिंह धामी आज रात दिल्ली आएंगे, रात 8 बजे तक दिल्ली आएंगे सीएम धामी, आज केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे धामी, उत्तराखंड के विकास को लेकर मंत्रियों से चर्चा करेंगे, 24 जून को द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में रहेंगे धामी, द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगी।

➡दिल्ली: द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होंगे सीएम योगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे मौजूद, NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं द्रौपदी मुर्मू, 24 जून को नामांकन में शामिल होंगे सीएम योगी, सीएम योगी आज शाम 7.30 बजे दिल्ली जाएंगे।

➡दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर, RJD एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ, ओवैसी की पार्टी भी द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ।

➡दिल्ली: पीएम मोदी आज वाणिज्य भवन का उद्घाटन करेंगे, निर्यात पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, आज सुबह 10.30 बजे 'वाणिज्य भवन' का उद्घाटन।

➡दिल्ली: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज श्रद्धांजलि देंगे, बीजेपी दफ्तर में आज श्रद्धांजलि देंगे जेपी नड्डा।

➡दिल्ली: उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई, एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत, राजनीतिक संकट पर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई, शरद पवार आज अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

➡दिल्ली: सहकारी बैंक,क्रेडिट सोसाइटी सम्मेलन आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत, शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र की भविष्य की भूमिका विषय पर सम्मेलन।

➡दिल्ली: राजिंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र-39 में आज उपचुनाव, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की अपील, अधिकारियों ने सभी से मतदान करने की अपील की, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग ।

➡दिल्ली- पीएम 'वाणिज्य भवन' का करेंगे उद्घाटन,सुबह 10:30 बजे 'वाणिज्य भवन' का करेंगे उद्घाटन,नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास वाणिज्य भवन।
➡लखनऊ- रामपुर, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव,रामपुर और आजमगढ़ में कल होगा मतदान,सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान,रामपुर से 6 और आजमगढ़ से 13 प्रत्याशी,आजमगढ़ में 1 महिला प्रत्याशी भी मैदान में,4234 मतदेय स्थल,2272 मतदान केंद्र बनाए गए,2 सामान्य प्रेक्षक, 2 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए,75% मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था,पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलो की तैनाती,आयोग ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,उपचुनाव में हार से घबरा रही भाजपा-अखिलेश,'सपा कार्यकर्ताओं को थाने में बैठाया जा रहा है',याद रहे लाखों लोग सपा के साथ हैं- अखिलेश,उनकी ये गीदड़-भभकी काम नहीं आनेवाली-अखिलेश,'जितना दबाव बढ़ेगा,सपा के समर्थन में उतना अधिक मतदान बढ़ेगा',सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी-अखिलेश।


➡लखनऊ- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रेस कॉन्फ्रेंस,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव ने की प्रेस कांफ्रेंस,पीएम पर विवादित बयान देने का विरोध किया-श्रीवास्तव,विवादित टिप्पणी का विरोध किया गया- ओपी श्रीवास्तव,कायस्थ समाज इसका विरोध करता है- ओपी श्रीवास्तव,'सरकार से सुबोध कांत सहाय की जांच की मांग की','अपने दिए बयान पर सुबोध सहाय देश से माफी मांगे',कायस्थ महासभा ने गिरफ्तारी करने की मांग की।


➡लखनऊ- चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी ने पत्र लिखा,आजमगढ़,रामपुर उपचुनाव को लेकर लिखा पत्र,सपा ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप,कार्यकर्ताओं को जबरन उठाया जा रहा है- सपा,पुलिस से उत्पीड़न करवाया जा रहा है -सपा,सपा ने कल मतदान में गड़बड़ी की आशंका जताई,चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की।


➡लखनऊ- संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान,एक जुलाई से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा- CM,ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग बढ़ाई जाए- सीएम,सैनिटाइजेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए – CM,‘अभियान में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए’।


➡लखनऊ- प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े जारी,प्रदेश में कोरोना 682 नए मामले आए सामने,लखनऊ में 191 नए कोरोना केस सामने आए,गौतमबुद्धनगर में 168 नए कोरोना केस मिले,गाजियाबाद में 80 नए कोरोना मामले मिले।


➡ग्रेटर नोएडा- वाराणसी के MLA सौरभ श्रीवास्तव पर FIR का मामला,MLA का धमकाने वाला CCTV फुटेज भी आया सामने,सुरक्षा कर्मियों के साथ पहुंचे थे वेयर हाउस,बीकानेर कम्पनी के साथ मिलकर वेयर हाउस हड़पने की कोशिश,विधायक और बीकानेर कम्पनी समेत 18 पर हो चुकी FIR, दादरी पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई।


➡आजमगढ़- आजमगढ़ उप चुनाव में आया नया मोड़,भाजपा के समर्थन में उतरे यशवंत सिंह,पार्टी से निष्कासित यशवंत सिंह कर रहे प्रचार,निरहुआ के लिए प्रचार कर रहे यशवंत सिंह,पार्टी नेतृत्व के गोपनीय निर्देश पर प्रचार,यशवंत सिंह के उतरने से चुनाव में बढ़ा उत्साह,हमें राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करना है-यशवंत,मोदी-योगी के नेतृत्व में राष्ट्र मजबूत हो रहा–यशवंत।


➡औरैया- लोक निर्माण विभाग में बीजेपी नेताओं ने मचाई लूट,नवीनीकरण के नाम पर लाखों रुपया डकार गए नेता,सड़क का घटिया काम कर लाखों रुपए डकार गया ठेकेदार,बीजेपी नेता और ठेकेदार राजेश पांडेय डकार गया लाखों,बिरिया से रुदौली गांव तक की सड़क में लाखों का खेल,पीड़ित ग्रामीणों ने कमिश्नर और डीएम से की शिकायत।


➡हाथरस- पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त की छापेमारी,छापेमारी में मिश्रित शराब बनाने का सामान बरामद,पुलिस, आबकारी टीम ने 40 लीटर स्प्रिट की ज़ब्त,2 किलो यूरिया 5 बोरी खाली क्वार्टर,कार बरामद,अवैध शराब बनाने वाले अभियुक्त मौके से फरार,अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया,हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गवारऊ कलां का मामला।


➡मुरादाबाद- आधा दर्जन दबंगों ने डॉक्टर से की मारपीट,हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर से की मारपीट,मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,डॉक्टर और स्टाफ से दबंगों ने की अभद्रता,पीड़ित डॉक्टर ने पाकबड़ा थाने में की शिकायत,भारत हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर से मारपीट।


➡हमीरपुर- हमीरपुर भीषण सड़क हादसे का मामला,सड़क हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत,2 लोगों की इलाज के दौरान हुई मौत,सड़क हादसे में मतृकों की संख्या हुई 8,करीब आधा दर्जन लोग घायल,इलाज जारी,6 लोगों की मौके पर हो गई थी मौत,पिकअप और थ्री व्हीलर में हुई थी भिड़ंत,मौदहा इलाके के मकरांव इलाके की घटना।


➡मेरठ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान,हम दोनों सीटों पर उप चुनाव जीतेंगे- सिंह,जनता का पूर्ण विश्वास हम पर है- सिंह,‘पहले कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगता था’,पहले डीजे पर प्रतिबंध लगता था- सिंह,सपा सरकार में गुंडई होती थी- स्वतंत्र देव,2024 तक हर घर में शुद्ध पानी होगा- सिंह।


➡मुरादाबाद- सपा नेता यूसुफ मालिक की अवैध सम्पत्तियों पर कार्रवाई,अवैध तरीके से बनाई गई करोडों रुपए की बिल्डिंगों पर कार्रवाई,सपा नेता यूसुफ मालिक उसके भाईयों के खिलाफ कार्रवाई,मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके का मामला,जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल ने मकानों को सील किया।


➡मेरठ- पिता, भाई ने तलाकशुदा बेटी की हत्या की,चाल-चलन के शक में महिला की हत्या,पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया,व्हाट्सएप चैट से खुली हत्या की पोल,हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद,थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर का मामला।


➡मिर्जापुर- पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म,घर के पास खेल रही बच्ची के साथ दुष्कर्म,पड़ोसी किशोर ने दिया घटना को अंजाम,मड़िहान पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।


➡हरदोई- बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत,बिजली का फाल्ट ठीक करते समय हुआ हादसा,करंट लगने से लाइनमैन की हुई मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मझिला थाने के ग्राम तेरवा चतुरपुर का मामला।


➡देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने IAS को किया सस्पेंड,IAS अधिकारी राम विलास यादव निलंबित,आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित,विजिलेंस डिपार्टमेंट ने मुकदमा दर्ज किया है,जांच में सहयोग न करने के चलते कार्रवाई,30 जून को रिटायर हो रहे हैं रामविलास यादव।


➡मुंबई- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का संबोधन,शिवसेना और हिंदुत्व एक सिक्के के 2 पहलू- उद्धव ठाकरे,शिवसेना और हिंदुत्व एक दूसरे से जुड़े हैं- उद्धव ठाकरे,ये बाला साहब ठाकरे की शिवसेना है - उद्धव ठाकरे,जनता की मदद से मुझे CM बनाया गया- उद्धव ठाकरे,मैंने हिंदुत्व के बारे में विधानसभा में बोला- उद्धव ठाकरे,हमारे हिंदुत्व में कोई बदलाव नहीं आया है- उद्धव ठाकरे,हम जानते हैं शिवसेना के कुछ MLA गायब हैं- उद्धव ठाकरे,हम हिंदुत्व से बिल्कुल भी भटके नहीं हैं - उद्धव ठाकरे,शिवसेना प्रमुख को दिया वचन पूरा किया - उद्धव ठाकरे,जो भी जिम्मेदारी ली उसे मैंने पूरा किया है- उद्धव ठाकरे,बाला साहब के हिंदुत्व को आगे ले जा रहे हैं- उद्धव ठाकरे,मुझे सीएम बनाने में शरद पवार का हाथ है - उद्धव ठाकरे,सोनिया गांधी और शरद पवार ने भरोसा किया- उद्धव ठाकरे,शरद पवार और कमलनाथ ने कहा सब साथ हैं- उद्धव ठाकरे,मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं - उद्धव ठाकरे।


➡मुंबई- सरकारी आवास से निकले उद्धव ठाकरे,CM आवास 'वर्षा' से निकले उद्धव ठाकरे,उद्धव ठाकरे का सामान शिफ्ट किया जा रहा,उद्धव ठाकरे मातोश्री के लिए निकले,उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास 'वर्षा' छोड़ा,मातोश्री के बाहर शिवसैनिकों का जमावड़ा।


➡मुंबई- सरकारी आवास से निकले उद्धव ठाकरे,CM आवास 'वर्षा' से निकले उद्धव ठाकरे,उद्धव ठाकरे का सामान शिफ्ट किया जा रहा,उद्धव ठाकरे मातोश्री के लिए निकले,उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास 'वर्षा' छोड़ा।


➡दिल्ली- रक्षा मंत्रालय ने ‘BRO कैफे' स्थापित करने को मंजूरी दी,‘बीआरओ कैफे' की सुविधाएं स्थापित करने को मंजूरी दी,75 सीमावर्ती सड़कों के किनारे ‘BRO कैफे’स्थापित होंगे,12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 75 सीमावर्ती सड़कें,इसका उद्देश्य है आर्थिक गतिविधियों को गति देना,इससे स्थानीय लोगों के लिये रोजगार भी पैदा होंगे।


➡दिल्ली- स्वामी चक्रपाणि महाराज को धमकी मिली,दाऊद इब्राहिम के नाम से दी गई धमकी,मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी,विदेशी नंबर से आई कॉल से धमकाया गया,दिल्ली स्थित मंदिर मार्ग थाने में रिपोर्ट दर्ज।


➡दिल्ली- द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होंगे सीएम योगी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे मौजूद,NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं द्रौपदी मुर्मू,24 जून को नामांकन में शामिल होंगे सीएम योगी।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन