➡️कासगंज : विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
इस दिन हम सभी को पर्यावरण और इसके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य करना चाहिए। इसके अलावा, हरित पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण की वकालत करना भी आवश्यक है। विश्व पर्यावरण दिवस लोगों को हमारे सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराने और इसे बचाने में कैसे योगदान दे सकता है, इसके बारे में लोगों को जागरूक करने का एक सही अवसर है और कोरोना महामारी के दौरान सभी लोग पर्यावरण की महत्ता के बारे में जान चुके होंगे कि पर्यावरण मानव सभ्यता के जीवन के लिए कितना उपयोगी है।
इस अवसर पर जितेन्द्र राजपूत राष्ट्रीय कोर ने अपने आवास के पास दो दो फल फूल के वृक्ष लगाए। साथ ही गरीब मजदूर जो कानो से बहरा और जवान से गूंगा था उसको न्यू वस्त्र दक्षिणा और भोजन कराकर उसको उसकी एक दिन की मजदूरी के बराबर रुपए देकर विदा किया।
दूसरी ओर वृक्ष रोपण के साथ साथ अपने आवास के पास सफाई अभियान का कार्य भी किया गया | परिवार के सहयोग से आज का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ |
➡️ मेरठ : श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, माधवपुरम की एनसीसी इकाई के कैडेट्स द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एन०सी०सी० अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा आज वृक्षारोपण किया गया।
आज अवकाश होने के कारण कैडेट्स द्वारा अपने आवासीय परिसर में गमलों और आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया। कैडेट्स द्वारा आम, अमरुद, सहजन, सागौन, अमलतास, बिल्वपत्र जैसे अनेक छायादार और फलदार वृक्षों तथा पौधों का रोपण किया गया। कैडेट रिंकी, कैडेट प्राची सिंह, कैडेट मीनू, कैडेट शिवानी, कैडेट प्रिया, कैडेट तनु, कैडेट सपना सैनी, कैडेट तनु ओझा, कैडेट पूजा, कैडेट दीपांशी बंसल आदि कैडेट द्वारा वृक्षारोपण किया जा चुका है। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी कैडेट्स को शुभकामनाएँ दीं और कैडेट्स द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। एन०सी०सी० अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार ने भी अपने परिसर में वृक्षारोपण किया और सभी कैडेट्स को अपने आसपास या अपने घर में पौधारोपण के लिए कहा। आज के आयोजन में अब तक 15 कैडेट्स ने अपने द्वारा पौधारोपण की सूचना प्रेषित कर दी है ....डा० लता कुमार...मीडिया प्रभारी
➡️भाजपाइयों ने मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन
कासगंज : भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय को फूल मालाओं, गुब्बारों व रंगोली से सजाया गया। जागरण पार्टी के कलाकारों ने योगी आदित्यनाथ के गानों को प्रस्तुत किया।
रविवार को सुबह से ही जन्मदिन कार्यक्रम को लेकर भाजपाई जिला कार्यालय पर एकत्रित होने लगे। दोपहर बाद दो बजे जिला कार्यालय पर सभी भाजपाइयों ने एक साथ केक काटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु की कामना की। एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान प्रेम एंड पार्टी के कलाकारों ने योगी आदित्यनाथ के गानों को प्रस्तुत कर मौजूद भाजपाइयों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, हरिओम वर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, राजवीर सिंह भल्ला, शिव कुमार भारद्वाज, संजय सोलंकी, श्यामसुंदर गुप्ता, बॉबी कश्यप, कौशल साहू, रामगोविंद महेरे, रामनिवास राजपूत, राकेश अग्रवाल, योगेंद्र चौहान, शरद गुप्ता, केपी सिंह, मिथलेश राना, नीतू सिंह, सांत्वना पाराशर, प्रेमलता राना, प्रीति चौहान, हिना सिंह, अनीता उपाध्याय, स्नेहलता शर्मा, डा. खूब सिंह, जितेंद्र बघेल, विष्णुदेव पाठक, रविंद्र ब्रह्मचारी, अमित बाबा, कृष्णकांत वशिष्ठ, डीएस लोधी, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, विकास अवस्थी, मनोज शर्मा, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।
➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या विधान परिषद जाएंगे,समाजवादी पार्टी से MLC बनेंगे मौर्या,स्वामी प्रसाद मौर्या का नाम फाइनल,अरविंद राजभर को भी MLC बना सकती है सपा,सोबरन सिंह यादव सपा से एमएलसी बनेंगे,अखिलेश के लिए करहल सीट खाली की थी,सपा की 4 में से 3 सीटें लगभग फाइनल।
➡लखनऊ- लखनऊ से हज की कल पहली फ्लाइट होगी रवाना, पहली फ्लाइट में रवाना होंगे 377 हज यात्री, सरकार के मंत्री भी रहेंगे रवानगी के समय मौजूद, धर्मपाल सिंह,दानिश आज़ाद अंसारी रहेंगे मौजूद, 6 जून से लगातार 15 जून तक होगी रवानगी, लखनऊ से जाएंगे कुल 4901 हज यात्री, यूपी के बाक़ी हज यात्री दिल्ली से होंगे रवाना, देश में सबसे ज़्यादा यूपी से जाएंगे हज यात्री.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन, विधायक आवास दारुल सफा में काटा गया केक, MLC यशवंत सिंह ने केक काटकर मनाया जन्मदिन, समर्थकों के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन, ‘भ्रष्टाचार और बेईमानी मुक्त समाज का सपना हो रहा साकार’, योगी ही जेपी के सपने को साकार कर रहे -यशवंत
➡लखनऊ- होमगार्ड मुख्यालय में मना विश्व पर्यावरण दिवस, DG होमगार्ड ने किया वृक्षारोपण, दिशा निर्देश दिए, सभी फील्ड अधिकारियों से वृक्षारोपण का आह्वान, वर्षा ऋतु के दौरान अधिकाधिक वृक्षारोपण के निर्देश, कई पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया गया.
➡लखनऊ- भीषण गर्मी-धूप में लू लगने से व्यक्ति की मौत, सरकारी राशन दुकान पर उपभोक्ता की हुई मौत, राशन लेने गए उपभोक्ता की धूप लगने से मौत, सरोजनीनगर के हाइडिल नहर किनारे है दुकान, दुकान पर छाया,पानी की व्यवस्था न होने का आरोप, धूप में ही लाइन लगाकर खड़े होते हैं कार्ड धारक.
➡लखनऊ- भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का कार्यक्रम, जनजाति जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का कार्यक्रम, समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण कार्यक्रम में सामिल, मोर्चा अध्यक्ष संजय गोंड ने कार्यक्रम का किया आयोजन, दिल्ली में मीटिंग के लिए रवाना हुए असीम अरुण.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया पौधरोपण, विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया, अपने सरकारी आवास पर पौधरोपण किया, प्रदेश के सम्मानित सदस्यों से आह्वान किया, सभी लोग भी एक वृक्ष अवश्य लगाएं-ब्रजेश
➡लखनऊ- विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया, ATS चीफ नवीन अरोरा ने किया लगाया पौधा.
➡मेरठ- राकेश टिकैत ने सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी, योगी से उनके जन्मदिन पर तोहफा भी मांगा, बिजली के दाम कम करने की घोषणा का तोहफा मांगा, प्रदेशवासियों को मनाना चाहिए सीएम का जन्मदिन- टिकैत, 2024 में नरेंद्र मोदी पीएम बने तो विकास होगा- टिकैत, पर्यावरण दिवस के मौके पर राकेश टिकैत ने पौधे लगाए, मेरठ के जटोली में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत.
➡कानपुर- कानपुर बवाल,हिंसा मामले से जुड़ी खबर, मुख्य आरोपियों के मोबाइल नंबर की CDR निकलवाई, बवाल के समय की इनकी लोकेशन पाई गई, हयात की लोकेशन यतीमखाना के पास मिली, बवाल के समय यतीमखाना के पास था हयात, जावेद और अन्य की लोकेशन भी आसपास थी यतीमखाना, नई सड़क,दादामियां चौराहे के पास लोकेशन मिली.
➡उन्नाव- एसपी दिनेश त्रिपाठी ने दरोगा को किया लाइन हाजिर, जुआरियों को छोड़ने के एवज में दरोगा ने मांगी थी रिश्वत, रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल, ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई, सदर चौकी इंचार्ज दरोगा राजेश मिश्रा हुए लाइन हाजिर, कोतवाली उन्नाव में सदर चौकी इंचार्ज हैं राजेश मिश्रा.
➡अमरोहा- दहेज के खातिर नव विवाहिता की हत्या, सुसराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप, पति समेत सुसराल पक्ष के लोग मौके से फरार, घर में पड़ा मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने सुसराल पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, थाना सैदनगली के गांव कुंदरकी भुड़ की घटना.
➡हरदोई- वीडियो के सामने महिला की पिटाई, रिटायर्ड लेखपाल के परिवार वालों ने पीटा, जमीनी विवाद के मामले में महिला को पीटा, पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़िता ने एफआईआर के लिए पुलिस को दी तहरीर, टड़ियावां थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव का मामला.
➡चित्रकूट- फर्नीचर व्यवसायी के साथ 70 हजार की धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यवसायी, इंडियन आर्मी का जवान बनकर की ठगी, क्रेडिट कार्ड और मार्केटिंग के नाम पर की ठगी, पुलिस आरोपी का नहीं लगा पाई कोई सुराग, कर्वी कोतवाली क्षेत्र के कसहाई गांव का मामला.
➡हापुड़- पटाखा फैक्ट्री में धमाके का मामला, जिले में चल रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री, लापरवाह अधिकारियों पर नहीं हुई कार्रवाई, अस्पताल से लेकर फैक्ट्री तक भटक रहे परिजन, आंखों में आंसू लिए अपनों की कर रहे तलाश, धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी का मामला.
➡बाराबंकी- विश्व पर्यावरण के मौके पर किया गया वृक्षारोपण, राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने किया पौधरोपण, राज्यमंत्री ने C HC में मरीजों को फल वितरित किया, अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली, CHC रामसनेहीघाट में किया गया वृक्षारोपण.
➡कानपुर- कानपुर हिंसा मामले से जुड़ी खबर,कोर्ट ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा,चारों आरोपियों को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा,हयात जफर समेत 4 आरोपी कोर्ट में पेश किए गए,सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने कोर्ट में पेश किया,कल पुलिस रिमांड लेने के लिए कोर्ट में करेगी अपील,एमएम कॉर्पोरेशन कोर्ट में आरोपियों की हुई पेशी।
➡कानपुर- कानपुर बवाल और हिंसा मामले से जुड़ी खबर, आरोपी जावेद खान का MIM पार्टी से कनेक्शन, MIM का फाउंडर मेंबर,जिलाध्यक्ष रह चुका जावेद, वर्तमान में ओवैसी की पार्टी का सक्रिय सदस्य है, 2019 लोकसभा में निर्दलीय चुनाव लड़ चुका जावेद खान.
➡उन्नाव- भारतीय किसान मजदूर यूनियन का धरना, रेलवे स्टेशन पर रेल संघर्ष मोर्चा का धरना रेलवे मास्टर को मांगे पूरी करने को लेकर दिया ज्ञापन, मांगों को रखते हुए पैसेंजर ट्रेन चालू करने की मांग की, उन्नाव रेलवे स्टेशन पर किया धरना प्रदर्शन.
➡प्रयागराज- ज्ञानवापी विवाद पर जितेंद्रानंद सरस्वती का बयान, भारत के संविधान में संतों की पूरी आस्था है- जितेंद्रानंद, ज्ञानवापी विवाद की सुनवाई अदालत में चल रही है- जितेंद्रानंद, ज्ञानवापी पर 11-12 जून को हरिद्वार में होगी बैठक –जितेंद्रानंद, 25 -26 जून को हरियाणा के पाटौदी में होगी- जितेंद्रानंद
➡बलिया- जिला उद्यान अधिकारी को निलंबित करने का आदेश,मंत्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने निलंबन का दिया निर्देश,योजनाओं की जानकारी नहीं देने पर हुई कार्रवाई,उद्यान अधिकारी नेपाल राम पर कार्रवाई से हड़कंप,उद्यान मंत्री बलिया में योजनाओं का किए निरीक्षण।
➡बदायूं- पुलिस ने 2 लुटेरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास 80 हजार रुपए बरामद, आरोपियों के कब्जे से बाइक,तमंचा बरामद, बदायूं समेत एटा में दर्ज है कई मुकदमें, एसओजी और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई.
➡रायबरेली- ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, रोड क्रॉस करते हुए ट्रक ने मारी थी टक्कर, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुलुपुर के पास की घटना.
➡वाराणसी- बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे राष्ट्रपति, दर्शन पूजन के बाद कॉरिडोर का करेंगे अवलोकन.
➡पीलीभीत- कौशल विकास मिशन के छात्रों को बांटे स्मार्टफ़ोन पूरनपुर भाजपा विधायक बाबू राम ने बांटे समार्टफ़ोन, स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे, कोतवाली के राजकीय आईटी कालेज प्रांगण का मामला.
➡मुरादाबाद- पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 27 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद, 2 तस्कर छत्तीसगढ़ और 2 यूपी के हैं रहने वाले, विशाखापट्टनम से मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे गांजा, सिविल लाइंस पुलिस ने तस्करों पर की कार्रवाई.
➡ग्रेटर नोएडा- कॉलोनी में खड़ी कार को चोरों ने किया पार,कार चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद,शिकायत पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,सूरजपुर के एडवोकेट कॉलोनी का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- ट्रेन से अटके रेलवे लाइन के बिजली के तार, तेज रफ़्तार से रेलवे लाइन बिजली के तार टूटे, स्टेशन पर यात्रियों को घंटो इंतज़ार करना पड़ा, ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा- टोल प्लाजा पर लगा भीषण जाम, कार और ट्रक चालक में हुई टक्कर, लाठी-डंडों से हुई मारपीट, मौके पर मौजूद लोगों ने मामला कराया शांत, दादरी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का मामला.
➡सीतापुर- सड़क किनारे खड़े 3 युवकों को ट्रक ने रौंदा, हादसे में 2 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार, थानगांव थाना क्षेत्र की है घटना.
➡वाराणसी- बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत, मंत्री समेत अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत.
➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना गजेनर के गांव डूडा देव का मामला.
➡हरदोई- पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया अरेस्ट,आरोपी पर दुष्कर्म सहित कई मामले हैं दर्ज,बेहटागोकुल का रहने वाला है आरोपी युवक,पाली पुलिस ने रसूलपुर चौराहे से किया गिरफ्तार।
➡गोरखपुर- सरयू नदी में नहाते समय 2 सगे भाई डूबे, नदी में गहरे पानी में जाने से दोनों भाई डूबे, स्थानीय गोताखोर कर रहे हैं दोनों की तलाश, गोला के बारा नगर स्थित सरयू नदी का मामला.
➡जालौन- 41 किलो गांजे की खेप पुलिस ने बरामद की, सप्लाई के लिए ले जा रहे थे प्रतिबंधित गांजा, 1 गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2 तस्कर फरार, आटा थाना के पिपराया तिराहे से हुई गिरफ्तारी.
➡उन्नाव- भू-माफिया की 55 लाख की संपत्ति कुर्क, आरोपी संतोष बाथम की संपत्ति कुर्क, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का है मामला.
➡फिरोजाबाद- पूर्व सांसद अक्षय यादव का बयान, ‘वर्तमान सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा गया है’, ‘सरकार के मंत्री अपनी वाहवाही करने में लगे हैं’, कानपुर में जो कुछ हुआ बहुत गलत हुआ-अक्षय.
➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ताओं की विवादित टिप्पणी का मामला,नूपुर शर्मा को बीजेपी ने सस्पेंड किया,दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार भी सस्पेंड,बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए गए,पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान दिया था,दुनिया भर में सोशल मीडिया में आलोचना हुई थी,आपत्तिजनक भाषण को लेकर आलोचना हुई थी।
➡दिल्ली- वर्शिप एक्ट 1991 से जुड़ी एक अर्जी SC में दाखिल, एक्ट के प्रावधानों के संवैधानिक वैधता को चुनौती देने का मामला जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की, मामले में उन्हें दलील देने की इजाजत दी जाए-याचिकाकर्ता.
➡दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, किसी भी धर्म के पूजनीय का अपमान स्वीकार्य नहीं-BJP, कानपुर हिंसा के बाद बीजेपी ने जारी किया लेटर, सांकेतिक रूप से "नूपुर शर्मा" के बयान से किया किनारा, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का लेटर ।
➡️ मेरठ : "विश्व पर्यावरण दिवस" जिसकी थीम इस वर्ष 2022 मे "ऑनली वन अर्थ" है ।
इस अवसर पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम, मेरठ के इको रेस्टोरेशन क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने घर एवम् आसपास के क्षेत्रों में छायादार, फलदार, फूलो एवं सब्जियों के पौधों का रोपण किया गया। छात्राओं अजवायन, नीबू, आम, अमरूद, जामुन, बरगद, चमेली , सदाबहार, ऐलोवेरा, टमाटर आदि के पौधे लगाए। इस अभियान में प्रकृति मित्रो, ऑर्गेनिक फार्मिंग कोर्स की सभी संकायों बी एस सी, बी कॉम एवं बी ए प्रथम वर्ष की छात्राओं को शामिल किया गया है, जिनका कार्य जियोटागिग द्वारा पौधा रोपना और उसकी देखभाल करना भी है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं से कहा की अपने द्वारा रोपित पौधो को गोद लेकर उसकी देखभाल भी करनी है । प्राचार्य ने छात्राओं से अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ कुमकुम असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष भर प्रकृति मित्रो द्वारा किए प्रयासों की सराहना की। साथ ही साथ आगे भी अपने प्रयास पर्यावरण संरक्षण की तरफ जारी रखने का संकल्प लिया। हमे अपनी एक ही वसुंधरा को विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से मुक्त करना होगा। आने वाले समय में अधिक से अधिक प्रदूषण मुक्त वाहनों का प्रयोग करना होगा। परिसर में ही छात्राओं द्वारा बनाई जैविक खाद का उपयोग परिसर में लगाए गए पौधो एवं वाटिका में समय समय पर करना है। इस अवसर पर डॉ एस पी एस राणा एवम महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको का सहयोग रहा।
➡लखनऊ- मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन में हो रहा खेल, उपकरणों की खरीद में जमकर हो रहा खेल, चहेती कम्पनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा, चहेतों को फायदे के लिए नियम कानून ताख पर, एक्सपर्ट कमेटी ने पूरे खेल की खोल दी पोल, मामले की एमडी से लिखित शिकायत की गई, विवादित कंपनी को दोबारा टेंडर में शामिल किया, विवादित कंपनी को टेंडर देने का प्रयास हो रहा, कारपोरेशन की टेक्निकल कमेटी ने की शिकायत.
➡लखनऊ- डंपर वाहन में भीषण आग से दर्दनाक हादसा, ड्राइवर और क्लीनर की जलकर दर्दनाक मौत, डंपर वाहन में ड्राइवर और क्लीनर की मौत, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, समिट बिल्डिंग के सामने डंपर में लगी थी आग, विभूति खंड थाना क्षेत्र की घटना.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन, बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर दी बधाई, मुख्यमंत्री योगी जी को हार्दिक बधाई- मायावती, आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई-मायावती, उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना-माया
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, ‘माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर 'गुरुजी' की पुण्यतिथि’, पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन-सीएम योगी.
➡कानपुर- कानपुर हिंसा मामले से जुड़ी खबर, मास्टरमाइंड हयात को लेकर बड़ा खुलासा, हयात ज़फर हाशिमी पर अबतक 9 मुकदमें, शहर के अलग-अलग थानों में 9 मुकदमें दर्ज हैं, हयात ज़फर हाशिमी की क्राइम कुंडली आई सामने, गंभीर मुकदमों के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई, हयात पर गैंगस्टर,गुंडा एक्ट जैसी कार्रवाई नहीं की, ज्यादातर मुकदमों में हयात पर चार्जशीट लगी, कानपुर में खुलेआम घूमता रहा हयात ज़फर हाशमी, हयात पर ज्यादातर केस सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के दर्ज.
➡अमेठी - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कार्यक्रम संपन्न, दीक्षांत परेड समारोह व शपथ ग्रहण संपन्न, 704 नव आरक्षियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशक ने दिलाई शपथ, अच्छा काम करने वाले नव आरक्षियों को किया सम्मानित, डीजी ने महानिदेशक को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित, समारोह के दौरान बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम.
➡कानपुर- कानपुर हिंसा मामले से जुड़ी खबर, DVR से दस्तावेज मिटाने,छेड़छाड़ की कोशिश, हयात हाशमी के पास से अहम दस्तावेज मिले, व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम खंगालने पर साक्ष्य मिले-CP, साक्ष्य मिटाने वालों को भी नहीं छोड़ेंगे- CP, CP ने जांच के लिए एसआईटी का किया गठन, पत्थरबाजों को कानपुर पुलिस ने किया चिन्हित, आज जारी किए जाएंगे पत्थरबाजों के पोस्टर.
➡बागपत- विश्व पर्यावरण दिवस पर सामूहिक पौधरोपण, वन विभाग व हरित प्राण ट्रस्ट के सौजन्य से पौधरोपण, पौधरोपण कर लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, हरिशंकरी वाटिका के रूप में लगाये गए बरगद, पीपल व पिलखन के दुर्लभ पौधे भी लगाए गए, बड़ौत स्थित दिगम्बर जैन महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम.
➡कानपुर- कानपुर हिंसा मामले में सूत्रों के हवाले से खबर, मुख्य आरोपी हयात जफर से मिले अहम दस्तावेज, PFI से संबंधित 4 संस्थाओं के मिले दस्तावेज, AIIC, SDPI,CFI और RIF संस्थाओं के मिले दस्तावेज, पीएफआई इन संस्थाओं को करता रहा है फंडिंग, पीएफआई कनेक्शन की जांच कर रही है पुलिस.
➡ललितपुर- युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो, युवती पर शादी का दबाव डाल रहा था युवक, पुलिस ने सिरफिरे आशिक पर केस दर्ज किया, आरोपी युवक की पुलिस ने तलाश की शुरू, मड़ावरा थाना क्षेत्र का है मामला.
➡जौनपुर- होमगार्ड की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने को लेकर हत्या, होमगार्ड की लाठी-डंडों,तलवार से हत्या की, कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद, शादी की सालगिराह में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम था, सिकरारा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव की घटना.
➡एटा- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नीलगाय से टकराई, टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटी कार, कार सवार 1 व्यक्ति की मौत, 6 घायल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, सभी घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती, मिरहची क्षेत्र के गांव सिरसा टिप्पू के पास की घटना.
➡ललितपुर- मदनपुर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तमंचे के बल पर किशोरी से दुष्कर्म, एसपी के आदेश पर 2 युवकों पर केस दर्ज, किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, मदनपुर थाना क्षेत्र गांव का मामला.
➡संतकबीरनगर- कबीर चौरा में आज आएंगे राष्ट्रपति, 49 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, कबीर भजन व कव्वाली के कलाकारों ने किया अभ्यास, राज्यपाल आनंदी बेन पटिल, सीएम योगी रहेंगे मौजूद, मगहर स्थित कबीर चौरा सजकर तैयार.
➡कानपुर- कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी की आज पेशी, मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी की आज पेशी, हयात जफर हाशमी समेत 4 आरोपियों की पेशी, 4 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, 36 नामजद लोगों में 24 लोग हो चुके गिरफ्तार.
➡एटा- लापता युवक का नहर के पास गड्ढे में मिला शव, क्षत-विक्षत मिला युवक का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, पिलुआ थाना क्षेत्र का है मामला.
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभकामनाएं दी, राष्ट्रपति कोविंद ने सीएम योगी को बधाई दी, अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान दी शुभकामनाएं, राष्ट्रपति ने जन्मदिन की बधाई,शुभकामनाएं दीं.
➡बरेली- बरेली में DM ने धारा 144 लागू किया, बकरीद, परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव, बिना अनुमति के नहीं निकाल सकेंगे जुलूस, किसी भी तरह से लॉ एंड ऑर्डर फेल न हो- DM, छतों पर ईंट-पत्थर रखने वालों पर होगी कार्रवाई- DM.
➡पीलीभीत- प्रधान पति की गुंडई से रोजगार सेवक परेशान, रोजगार सेवक को जान से मारने की धमकी दी, रोजगार सेवक ने पुलिस को दी तहरीर, प्रधान पति का धमकी देते वीडियो वायरल, थाना बरखेडा के भोपतपुर गांव का मामला.
➡एटा- संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, हाईवे पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली देहात क्षेत्र के ककैरा हाईवे का मामला.
➡लखीमपुर- बालू का अवैध खनन लगातार जारी, बालू निकालकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही, दर्जनों वाहनों से होता है बालू का अवैध खनन, अधिकारी अवैध खनन को लेकर आंखे मूंदे, सदर तहसील के शारदा नदी का मामला.
➡मथुरा- कोसीकलां पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम, पत्रकार पर हमला,हत्या जैसी वारदातें हुईं, पत्रकार मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की, घायल पत्रकार का अस्पताल में इलाज जारी, कल कोसीकला में भाई ने भाई की हत्या की थी.
➡बुलंदशहर- ग्रामप्रधान ने हरे पेड़ों को कटवाया, ग्राम सभा की जमीन से कटवाए पेड़, कटान कराकर लकड़ी को मार्केट में बेचा, एसडीएम से शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं, थाना पहासू क्षेत्र के गांव फजलपुर का मामला.
➡सिद्धार्थनगर- सीएम योगी के जन्मदिन पर जेल में नौ कुंडीय महायज्ञ, ज़िला कारागार में विश्व हिंदू महासंघ ने किया महायज्ञ, सैकड़ों बंदियों ने महायज्ञ में लिया हिस्सा, सीएम के यशस्वी और दीर्घायु होने की कामना की.
➡बागपत- युवक को गोली मारने का मामला, 5 दिन बाद भी बदमाश नहीं गिरफ्तार, खेत मे काम कर रहे युवक को मारी था गोली, घायल युवक ने अब जताई हत्या की आशंका, बालैनी थाना क्षेत्र के पूरा महादेव गांव का मामला.
➡फर्रुखाबाद- गैस टैंकर में लगी भीषण आग, टैंकर में आग लगने से इलाके में हड़कंप, आस पास के इलाके को कराया गया खाली, फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र का मामला.
➡बागपत- महिला से कुंडल लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर गला घोंटकर ले गए थे कुंडल, बेटे ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा, सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡अमरोहा- विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ पौधरोपण, DM बीके त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में किया पौधरोपण, अशोक, बेल समेत कई तरह के पौधे लगाए, CDO, SDM समेत कई अधिकारी रहे मौजूद.
➡संतकबीरनगर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे मगहर, राज्यपाल और सीएम योगी ने किया स्वागत, संत कबीर समाधि स्थल के लिए हुए रवाना, संत कबीर समाधि स्थल पर मत्था टेकेंगे राष्ट्रपति.
➡मुरादाबाद- सेक्स रैकेट में 2 महिलाएं समेत 5 गिरफ्तार, प्रयागराज से पहुंची टीम ने की कार्रवाई, पुलिस ने छापा मारकर लड़कियों को मुक्त कराया, मझोला थाने के जयंतीपुर इलाके का मामला.
➡बदायूं- प्रधान का अवैध असलहे के साथ वीडियो वायरल, प्रधान ने फेसबुक पर साझा किया था वीडियो, इस्लामनगर के राजथल गांव का है प्रधान, पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेंगी.
➡देवरिया- वाहन चेकिंग के दौरान 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, बिहार ले जा रहे थे हरियाणा निर्मित शराब, सलेमपुर पुलिस और SOG टीम ने पकडा.
➡गोरखपुर- विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम ने किया वृक्षारोपण, गोरक्षनाथ मंदिर स्थिति गोशाला में किया वृक्षारोपण, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण.
➡एटा- नहर में डूबकर मासूम की मौत, मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना निधौली कला के पुटरिया नहर की घटना.
➡बदायूं- चकबंदी लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप, जरीफनगर थाना के समसपुर मलिक फत्ता का है वीडियो.
➡संतकबीरनगर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया वृक्षारोपण, मगहर पहुंचकर राष्ट्रपति ने किया वृक्षारोपण, राज्यपाल और सीएम योगी भी साथ रहे मौजूद.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थिति में महिला छज्जे से गिरी, गंभीर हालत में महिला अस्पताल में भर्ती हुई, लालगंज कोतवाली के शाहपुर गांव की घटना.
➡दिल्ली- कश्मीर पंडितों के मामले पर AAP का प्रदर्शन, हत्या और पलायन के ख़िलाफ़ AAP का प्रदर्शन, जंतर मंतर पर सुबह 11 बजे आप का बड़ा प्रदर्शन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे प्रदर्शन में शामिल.
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन, हिंदू युवा वाहिनी मनाएगी सीएम का जन्मदिन, सीएम की लंबी आयु के लिए निकलेगी शोभा यात्रा, दिल्ली प्रदेश युवा वाहिनी कार्यकर्ता निकालेंगे शोभा यात्रा.
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बधाई दी, लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी जी को हार्दिक बधाई-गडकरी, योगी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं-गडकरी, ईश्वर से कामना आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें-गडकरी
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम को बधाई दी, स्मृती ईरानी ने ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी, आप सदैव स्वास्थ्य एवं दीर्घायु रहें- स्मृति ईरानी, प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ाते रहें-स्मृति, ऐसी मंगलकामना हैं- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन, प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी को बधाई दी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी, यूपी के गतिशील मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई-PM, ‘उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ’, उन्होंने जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया है-पीएम, उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना -पीएम
➡देहरादून- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी, सीएम धामी ने ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी, CM योगी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई-धामी, बाबा केदार से आपके दीर्घायु जीवन की कामना-धामी, ‘आपके नेतृत्व में UP विकास के नए आयाम स्थापित करता रहे.’
➡️यूपी- सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन आज, जन्मदिन पर आज कटेगा 5100 किलो का केक, 5 लाख लोग एक साथ करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ, मुख्यमंत्री योगी का 50वां जन्मदिन मनाया जाएगा, आज
समर्थक 5100 किलोग्राम का केक काटेंगे, अयोध्या समेत विभिन्न शहरों में हनुमान चालीसा.
8273195247 ➡️लखनऊ- दयाल बाग में आध्यात्मिक कार्यक्रम आज, अवधेशानंद गिरि जी महाराज कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, तनाव विसर्जन में अध्यात्म की भूमिका पर प्रवचन, गायक हंसराज रघुवंशी करेंगे शिव भजन, सुशांत गोल्फ
सिटी शहीद पथ पर भव्य आयोजन, आज शाम 5.30 से 7 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम, शाम 7.30 बजे से रात 9 बजे तक भजन कार्यक्रम.
➡️लखनऊ- DIOS के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस, DIOS,पत्नी और दो अन्य के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट, सभी पर लगा करोड़ों की धोखाधड़ी करने का आरोप, 7 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में केस
दर्ज, गाजीपुर के DIOS के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज, महानगर कोतवाली में दर्ज हुआ सभी के खिलाफ केस.
➡️लखनऊ- मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा आज करेंगे प्रेस वार्ता, चारबाग़ लखनऊ स्टेशन के VIP लाउन्ज में होगी प्रेस वार्ता, 11.45 बजे प्रेस वार्ता करेंगे मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार.
➡️हापुड़- अवैध पटाखा फैक्ट्री में 12 लोगों की मौत का मामला, इलेक्ट्रिकल डिवाइस बनाने का था फैक्ट्री का लायसेंस, मेरठ के फैक्ट्री मालिकों ने वसीम को किराये पर दी थी फैक्ट्री, इलाके की पुलिस की नाक के नीचे
मौत की फैक्ट्री क्यों?, दिल्ली-एनसीआर में पटाखा निर्माण की अनुमति नहीं है, फैक्ट्री का दरवाजा लॉक करके बनाये जाते थे अवैध पटाखे, 12 मजदूरों की मौत के बाद भी थाने की जिम्मेदारी तय नहीं, पुलिस प्रसाशन
को अवैध फैक्ट्री की क्यों नही लगी भनक, धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में संचालिक थी अवैध फैक्ट्री.
➡️कानपुर- कानपुर में हिंसा के बाद सोशल मीडिया का सहारा, सोशल मीडिया के जरिए दिया जा रहा भड़काऊ संदेश, समुदाय विशेष को भड़काने के लिए सोशल मीडिया का सहारा, व्हाट्सएप स्टेटस पर बंदी के लिए
बनाए गए पोस्टर, पोस्टरों के जरिए आपत्तिजनक वीडियो सॉन्ग लगाया, वीडियो में पाकिस्तान का झंडा भी साफ नजर आ रहा है, अब सोशल मीडिया के माध्यम से जलाने का हो रहा है प्रयास, कानपुर जरीब चौकी के
सफीगंज हाते का मामला.
➡️बागपत- दो किशोरों और युवक ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप, किशोरी का अपहरण कर घटना को दिया गया अंजाम, सभी ने जंगल में ले जाकर किया सामुहिक दुष्कर्म, पीड़िता के पिता की तहरीर पर तीनों पर
मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दो किशोरों को किया गिरफ्तार, युवक फरार, न्यायालय में पेश कर किशोर सुधार गृह मेरठ भेजा, बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️संतकबीरनगर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संतकबीनगर आगमन आज, सुबह 8.35 बजे राज्यपाल और सीएम योगी करेंगे अगवानी, पर्यटन मंत्री, सांसद, विधायक, चेयरमैन, एमएलसी रहेंगे मौजूद, संतकबीर
परिनिर्वाण स्थली जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संतकबीर अकादमी शोध संस्थान का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति, संत कबीर समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया.
➡️मेरठ- अन्तर्राष्ट्रीय स्मैक माफिया-पुलिस के संबंध उजागर, SSP ने 2 चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया, 4 अन्य पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की गाज गिरी, सभी पुलिसवालों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू,
ASP कैंट की रिपोर्ट पर SSP ने की कार्रवाई, स्मैक माफिया हाजी तस्लीम से पुलिसवालों के संबंध, तस्लीम, उसका पूरा परिवार गैंगस्टर में निरूद्ध है.
➡️गाजियाबाद- एसएसपी ने इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को किया निलंबित, शिकायत लेकर आए व्यक्ति की नहीं दर्ज की थी FIR, महिला के जहर खाने के बाद पति आया था FIR कराने, इंस्पेक्टर ने सीनियर अफसरों को
भी नहीं दी जानकारी, कार्य में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने की कार्रवाई, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में तैनात है इंस्पेक्टर.
➡️कानपुर- रफ्तार का कहर,लाइव एक्सीडेंट का वीडियो वायरल, कार ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर, बीजेपी नेता ओम अग्निहोत्री की कार से हुआ हादसा, कार की टक्कर से कई फुट ऊंचे उछले बाइक
सवार, बाइक सवार एक की हालत गंभीर,निजी अस्पताल में भर्ती, गोविंद नगर क्षेत्र के रतनलाल नगर इलाके की घटना.
➡️वाराणसी- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुंचेंगे वाराणसी, आज दोपहर 1 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, वायुसेना के विमान से हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, राज्यपाल,सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे स्वागत, सड़क
मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे राष्ट्रपति, विश्राम के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करेंगे.
➡️हापुड़- अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, फैक्ट्री में झुलसे कामगार के परिजनों ने कराया केस, फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी फैक्ट्री मालिक के ठिकानों पर दी दबिश, आरोपी की
गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित हुईं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने की आड़ में थी पटाखा फैक्ट्री.
➡️जालौन- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में लगी भीषण आग, झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में आग, झाड़ियों में आग लगने से रेलवे ट्रैक हुआ बाधित, कानपुर से जा रही इंटरसिटी को ट्रैक पर रोका गया, दमकल
विभाग,रेलवे प्रशासन ने आग पर पाया काबू, भुआ रेलवे स्टेशन के पास गेट नंबर 175 का मामला.
➡️हापुड़- अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का मामला, फैक्ट्री में हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, विस्फोट के दौरान हवा में उड़ते नजर आए टीनशेड, फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने भाग कर बचाई जान, हादसे में
अब तक 12 मजदूरों की हो चुकी मौत, धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी का मामला.
➡️जालौन- पुलिस ने नाबालिग बच्चे को थाने में दी थर्ड डिग्री, बच्चे ने बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध, पुलिसकर्मी ने बच्चे की बहन से की थी छेड़खानी, शिकायत करने पर दारोगा मयंक वर्मा ने दी थर्ड डिग्री,
परिजनों ने थानाध्यक्ष से की पूरे मामले की शिकायत, जालौन के रेढ़र थाने का मामला.
➡️अमरोहा- DM बीके त्रिपाठी ने किया एम्बुलेंस का शुभारंभ, नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, रहरा क्षेत्र के लोगों की सेवा को मिली नई एम्बुलेंस, नई एम्बुलेंस के जरिए लोगों को मिलेगा अधिक लाभ,
कलेक्ट्रेट से रवाना की गई नई एम्बुलेंस.
➡️आगरा- पेट्रोल पंप के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग, आग को देख पेट्रोल पंप कर्मियों,राहगीरों में मची भगदड़, पेट्रोल पंप कर्मियों ने मिट्टी, पानी की मदद से बुझाई आग, शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय
ख्वाजा का मामला.
➡️सुल्तानपुर- तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हादसे में साइकिल सवार मजदूर की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुड़वार थाना क्षेत्र के जोगिया नगर भदहरा की घटना.
➡️कानपुर- मंत्री मधुराम का कानपुर दौरा आज, आज गोविंदनगर कार्यालय पहुंचेंगे मधुराम, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री हैं मधुराम, कानपुर के पदाधिकारियों साथ करेंगे बैठक, बैठक में कानपुर हिंसा को लेकर चर्चा होगी.
➡️रायबरेली- दो बाइकों की आमने सामने भीषण टक्कर, टक्कर में 4 लोग हुए घायल,जिला अस्पताल रेफर, खीरो थाना क्षेत्र के सेमरी के पास की घटना.
➡️दिल्ली- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम, 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे PM, आज सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन.
आमजन देख सकेंगे इसे निशुल्क । आलोक संस्था ने लोकार्पित की फिल्म । निर्देशक डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया पिछले 7 सालों में जिस फिल्म के राइट्स किसी को नहीं दी, उसे अब विश्व के सभी लोग देख सकेंगे । एमएक्स प्लेयर पर निशुल्क स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है ।फिल्म के कलाकारों के साथ हुई प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी ।
फिल्म के गीत जगजीत सिंह, भूपेंद्र, शैल हाडा, साधना सरगम ने गाए हैं डॉ प्रदीप कुमावत डॉ प्रेम भंडारी, नारायण सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com