समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

10 जून 2022


➡️जिले में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस ।
कासगंज : - 465गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच,18 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था में पाई गई ।
- गर्भावस्था के दौरान कम से कम  चार प्रसव पूर्व जाँच जरूरी : एसीएमओ ।
 जिले में शुक्रवार को सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, वजन व पेट से जुड़ी अन्य जांच भी की गई।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने बताया इस दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को सरकारी योजना से लाभान्वित करने के लिए पंजीकृत किया जाता है। साथ ही नि:शुल्क विशेष सेहत जांच, प्रसव स्थान, परिवार नियोजन, पोषण एवं कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया गया है।
डीपीएम पवन कुमार ने कहा कि जिले में कुल 465 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जाँचें (एएनसी) की गयी, जिनमें से लगभग 18 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गई। गर्भवतियों के खून, पेशाब, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की जांच हुई। गर्भवतियों को आयरन व कैल्शियम की दवाएं भी वितरित गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर डॉ. आकाश ने गर्भवतियों को फल वितरण किए। उन्होंने कहा कि गर्भवस्था में गर्भवतियों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है । उन्होंने कहा गर्भवती हरी पत्तेदार सब्ज़ी, फल, दूध आदि का सेवन करें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मास्क लगाकर रखें और कम से कम बाहर जाएं। कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा लें। टीके से गर्भवती को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, बल्कि बच्चे और मां को कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर डॉ. मारुती ने गर्भवती की ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जांच कराई। महिला  चिकित्सक ने गर्भवती की जांच में कोरोना, सिफलिस, शुगर, हाइपरटेंशन, प्रसव जटिलता, गंभीर रूप से एनीमिक व पहला सीजर वाली गर्भवती की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन करने के बारे में जानकारी दी। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों महिला चिकित्सक डॉ. मोहसिना ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ व 24 तारीख को पीएमएसएमए आयोजित होता है। प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार लेना चाहिए। उन्होंने कहा बीच बीच में गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो लापरवाही न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर चिकित्सक से परामर्श लें।
- कासगंज निवासी 25 वर्षीय रिंकी ने बताया उनका आठवां महीना चल रहा है आज उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर उन्होंने अपनी प्रसव पूर्व जांच कराई। सुजिता ने बताया अस्पताल में उनकी कोरोना, वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की जाँच की और महिला चिकित्स्क ने उन्हें फल, आयरन व कैल्शियम की दवा दी।
- कासगंज निवासी 28 वर्षीय सोनवती ने कहा वे पांच माह गर्भवती है, आज अस्पताल पर उनकी कोरोना, वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की प्रसवपूर्व जाँच की गई | डॉ. द्वारा उनको खानपान के बारे में जानकारी दी, हरी पत्तेदार,  सब्जी, फल, आदि लें जिससे उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बनी रहे । 
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह,सोरों अधीक्षक डॉ. हरीश, डॉ. मोहसिना, डॉ. मीना, बीपीएम सुनील  बीसीपीएम भवानी ,लैब टेक्नीशियन व  अन्य स्टॉफ मौजूद रहा ।

➡️एटा - गैंगस्टर एक्ट मे गिरफ्तार किये गए समाजवादी पार्टी के एटा  जनपद की अलीगंज सीट से पूर्व विधायक रहे रामेश्वर सिंह यादव को भारी पुलिस बल की सुरक्षा मे न्यायालय तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र के न्यायालय मे पेश किया गया 
गैंगस्टर कोर्ट के न्यायाधीश के छुट्टी मे होने के कारण इस कोर्ट मे पेश किया गया । बड़ी संख्या मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता न्यायालय परिसर के बाहर मौजूद। रामेस्वर सिंह यादव की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक तिवारी कोर्ट मे कर रहे हैं बहस। 
पूर्व विधायक के वकील ने कोर्ट मे गैंगेस्टर चार्ट दिखाने को कहा।  कहा उनके ऊपर फर्जी चार्ज लगाए गए हैं। रामेस्वर सिंह यादव पूर्व विधायक अलीगंज एटा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा एटा जिला कारागार।

➡️लखनऊ- इंटीग्रल विवि में MBBS छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल में फंदे से लटकता मिला छात्र का शव, MBBS छात्र अभिषेक डांगर ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुडंबा थाना के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का मामला.

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन, राज्यमंत्री असीम अरुण और संजीव गोन होगें शामिल, प्रकाश नारायण विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन.

➡️रायबरेली- पुलिस और एसओजी के साथ बदमाशों की मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली, पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, महिला दरोगा से लुटेरों ने कुछ दिन पूर्व की थी लूट, बदमाशों के पास से लूट के 4.20 लाख रुपए बरामद, बदमाशों के कब्जे से 2 असलहा और बाइक बरामद, पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में किया भर्ती, शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट के पास हुई मुठभेड़.

➡️सिद्धार्थनगर- आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का सिद्धार्थनगर दौरा, दोपहर 1 बजे मंत्री नितिन अग्रवाल का होगा आगमन, अधिकारियों के साथ अंबेडकर सभागार में करेंगे बैठक, कृष्ण नगर नगर पालिका नौगढ़ का करेंगे निरीक्षण, जोगिया ब्लॉक के सिरसिया गौशाला का करेंगे निरीक्षण, लक्षनपुर में अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे.

➡️अम्बेडकरनगर- करोड़ों की जमीन हड़पने वालों पर दर्ज हुआ केस, एक दर्जन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार, पुलिस मामले में एक आरोपी की कर रही तलाश, महिला ने जमीन हड़पने का लगाया था आरोप, अकबरपुर कोतवाली के नसीरपुर बरवा का मामला.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा, लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम, गरीब कल्याण मेले में शिरकत करेंगे सीएम, सुबह 11 बजे के BJP क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी करेंगे लोकार्पण, खोराबार के रानीडीहा में बना है BJP क्षेत्रीय कार्यालय.

➡️प्रयागराज- हाईकोर्ट ने हत्यारोपी की जमानत मंजूर की, 11 साल जेल में बिताने के बाद जमानत मंजूर, आरोपी को सोमवार को थाने में करना होगा रिपोर्ट, याची नेम सिंह हत्या मामले में मिली थी उम्रकैद, जनवरी में होगी सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई.

➡️चित्रकूट- राज्यमंत्री जेपीएस राठौर चित्रकूट दौरा आज, भाजपा जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, 11 जून को महोबा जनपद के लिये रवाना होंगे, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का भी आज आगमन, मंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन.

➡️अंबेडकरनगर- दारोगा पर बुजुर्ग की पिटाई करने का आरोप, पानी निकासी के विवाद में थाने गया था बुजुर्ग, सम्मनपुर थाने के दारोगा वेदप्रकाश पर आरोप, घायल बुजुर्ग अस्पताल में किया गया भर्ती, सम्मनपुर थाना के हासिमपुर बरसांवा का मामला.

➡️प्रयागराज- HC ने नाबालिग की अभिरक्षा माता-पिता को सौंपी, कोर्ट ने डीएम सहित विपक्षियों को किया तलब, अवमानना निर्मित करने के लिए किया तलब, डीएम को 5 जुलाई को हाजिर होने का आदेश, जस्टिस जे जे मुनीर की बेंच ने दिया आदेश.

➡️कानपुर- कानपुर हिंसा और बवाल का मामला, हयात ज़फर और साथियों की रिमांड पर सुनवाई, कोर्ट आरोपियों की रिमांड पर करेगी सुनवाई, कोर्ट ने फैसला फैसला सुरक्षित किया है, कोर्ट में फिर से बहस के बाद होगा निर्णय.

➡️वाराणसी- शहर में अमन-चैन बनाए रखने को लेकर अपील, अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने किया अपील, जमीयत उलमा की भड़काऊ अपील की निंदा की, जुमे की नमाज़ से पहले युवाओं से की गई अपील.

➡️श्रावस्ती- राज्यमंत्री केपी मालिक का आज श्रावस्ती दौरा, 11 बजे श्रावस्ती गेस्ट हाउस पहुंचेंगे राज्यमंत्री, 12 बजे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, गरीब कल्याण जनसभा में शामिल होंगे राज्यमंत्री.

➡️मिर्ज़ापुर- अज्ञात शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, हत्या करके शव को फेके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, विन्ध्याचल थाना के काली मंदिर के पास का मामला.

➡️लखीमपुर- प्रॉपर्टी विवाद में युवक को मारी गोली, घायल युवक को लखनऊ किया गया रेफर, गोली मारकर आरोपी हुआ मौके से फरार, सदर इलाके में हुई सनसनीखेज वारदात.

➡️फिरोजाबाद- डबल मर्डर के मामले में दंपति को आजीवन कारावास, डंडे से मारकर सगे भाइयों की दंपति ने की थी हत्या, खैरगढ़ थाना क्षेत्र के हाथवंत गांव का था मामला.

➡️मेरठ- भारत बंद के वायरल मैसेज का मामला, शहर काज़ी ने मैसेज को बताया अफवाह, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील, शहर क़ाज़ी जैनुलसाज़िद्दीन जारी की अपील.

➡️रायबरेली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का रायबरेली दौरा, BJP कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, बीजेपी अध्यक्ष  JP नड्डा वर्चुअली करेंगे उद्घाटन.

➡️दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का आज कार्यक्रम, पुस्तक का विमोचन करेंगे अमित शाह, आज 10.30 बजे विमोचन का कार्यक्रम.

➡️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा, गोरखपुर में सभा को संबोधित करेंगे नड्डा, दोपहर 12.40 बजे सभा को करेंगे संबोधित.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा आज, विस चुनाव से पहले देंगे 3050 करोड़ का तोहफा, विकास परियोजनाओं का उद्घाटन,शिलान्यास करेंगे, नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' का आयोजन, ए.एम. नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स का करेंगे उद्घाटन, निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, बोपल में IN-SPACe के मुख्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम.

➡️एटा : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
कोतवाली देहात पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक को किया गया गिरफ्तार, अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, सूत्रों के अनुसार आगरा से किया गया है गिरफ्तार।

➡️कासगंज पुलिस की शराब माफिया के विरूद्ध की गयी बडी कार्यवाही, अवैध रूप से धन अर्जित कर निर्मित मकान(अनुमानित बाजार मूल्य कीमत करीब 08 लाख रूपये) को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत किया गया जब्त ।
  कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद में विभिन्न माफियाओं  के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के क्रम में शराब माफिया अबधेश मिश्रा पुत्र रामचन्द्र मिश्रा नि0 सनौडी खास थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज जिसके विरूद्ध वर्ष 2019 से वर्ष 2022 तक अवैध शराब का निर्माण व बिक्री के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत है । उक्त माफिया द्वारा अपराधों में संलिप्त रहकर अवैध रूप से अचल सम्पत्ति एकत्रित की गयी थी । पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा उक्त शराब माफिया की अवैध सम्पत्ति का विवरण निकलवाया गया तो पाया कि माफिया द्वारा अपनी पुश्तैनी भूमि पर एक मकान का निर्माण कराया गया है, जिस निर्माण की अनुमानित कीमत 08 लाख रूपये है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मु0अ0सं0 208/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है जिसके अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंजडुण्डवारा द्वारा अभियुक्त की अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु धारा 14(1) की रिपोर्ट जिलाधिकारी कासगंज को प्रेषित की गयी थी ।
   जिलाधिकारी कासगंज द्वारा उक्त रिपोर्ट के क्रम में पारित आदेश दिनांक 08.06.2022  के क्रम में अभियुक्त अवधेश मिश्रा द्वारा अवैध रूप अर्जित सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किये जाने हेतु आज दिनांक 09.06.2022 को क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर वैश्य व प्रभारी निरी0 गंजडुण्डवारा की एक संयुक्त टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा SDM पटियाली एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली व तहसीलदार पटियाली के साथ सम्बन्धित भूमि/स्थान पर जाकर सर्वप्रथम नियमानुसार मुनादी करायी गयी, तत्पश्चात उक्त सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुर्क करते हुए तहसीलदार पटियाली को कुर्कशुदा सम्पत्ति का रिसिवर नियुक्त किया गया है ।
उक्त सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के दौरान SDM पटियाली, क्षेत्राधिकारी पटियाली , तहसीलदार पटियाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर वैश्य व प्रभारी निरी0 गंजडुण्डवारा आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे । 
आपराधिक इतिहास अभि0 अबधेश मिश्रा सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज –
1. मु0अ0स0 120/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 420,467,468,471 भादवि0 थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज । 
2. मु0अ0स0 208/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।


➡लखनऊ- यूपी में 17 आईएएस अफसरों के तबादले, गौरी शंकर प्रियदर्शी ग्राम्य विकास आयुक्त बने, कंचन वर्मा आईजी निबंधन बनीं, प्रमोद उपाध्याय एआईजी निबंधन विभाग, शाहिद मंजर अब्बास सचिव वित्त विभाग, वेद पति मिश्रा विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रकाश बिंदु विशेष सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी, जयशंकर दुबे विशेष सचिव वित्त, संजय सिंह यादव सदस्य राजस्व परिषद लखनऊ, महेंद्र प्रसाद एमडी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, अमित पाल नगर आयुक्त मेरठ, सौरभ गंगवार सीडीओ सोनभद्र, पुलकित गर्ग नगर आयुक्त झांसी, जयेंद्र कुमार सीडीओ सिद्धार्थनगर, आलोक यादव वीसी झांसी प्राधिकरण, संदीप भागिया सीडीओ मुजफ्फरनगर, चंद्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त प्रयागराज, जग प्रवेश सीडीओ बरेली बनाए गए। 


➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस का सराहनीय कार्य, लापता बच्चे को बरामद कर सुपुर्द किया, सिविल में इलाज कराने आई थी महिला, सिविल अस्पताल से गायब हुआ था बच्चा, 2 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चा बरामद, हजरतगज के पार्क रोड चौकी का मामला।


➡लखनऊ- खान अधिकारी बांदा को निलंबित किया गया, शासकीय कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई हुई, CM योगी ने निलंबित करने का आदेश दिया, बांदा के खान अधिकारी को किया गया निलंबित, सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर दी जानकारी।


➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, एसटीएफ ने 2 तस्करों को किया अरेस्ट, लगभग 9 किलो 170 ग्राम अफीम बरामद।


➡लखनऊ- लखनऊ में आज 36 नए कोरोना मरीज मिले, आज कुल 50 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हुए।  


➡गोंडा- स्कूल में नाबालिग के शव मिलने का मामला, हत्या कर शव को लटकाने की आशंका जताई, एक कमरे में चप्पल तो दूसरे में लटका मिला शव, बच्चे के पैर में चोट का निशान बताए जा रहे, देर शाम तक नहीं पहुंचे बच्चे के घर वाले, चोरी के आरोप में बच्चे को पीटने का शक, कर्नलगंज के बालपुर कन्या पाठशाला का मामला। 


➡फर्रुखाबाद- गंगा स्नान करने आए 2 युवक गंगा में डूबे, गंगा नदी में डूबने से दोनों युवकों की मौत, गोताखोरों को गंगा नदी में 4 शव मिले, गोताखोरों ने सभी शवों को बाहर निकाला, पुलिस शवों की शिनाख्त कराने में जुटी, कोतवाली के पंचाल घाट गंगा नदी का मामला।


➡कानपुर- शहर में दर्जनों हुक्काबारों का हो रहा संचालन, प्रशासन की नाक के नीचे हुक्काबारों का संचालन, निक्की निक्की शॉट रेस्टोरेंट की आड़ में अय्यासी, देर रात तक लड़कियों से लगवाए जाते हैं ठुमके, कोतवाली क्षेत्र में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्केबार, शहर के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों हुक्काबार संचालित। 


➡मेरठ- कल भारत बंद के वायरल मैसेज पर पुलिस प्रशासन अलर्ट, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर उतरे, IG,SSP, DM ने अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र, मैसेज वायरल करने वालों को पुलिस कर रही तलाश, शहर में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का ज़ायज़ा लिया।

 

➡वाराणसी- काशी में गंगा घाट पर गंगा प्राकट्य दिवस की धूम, काशी के सभी प्रमुख घाटों पर विशेष आरती की गई, दशाश्वमेघ घाट पर हुई मां गंगा की विश्वप्रसिद्ध महाआरती, 11 अर्चकों और 22 कन्याओं के साथ हुई आरती, महाआरती देखने के लिए घाट पर उमड़ा जनसैलाब।


➡वाराणसी- सिविल जज सीनियर डिविजन को धमकी का मामला, अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज, चिट्ठी भेजकर जज को दी गई थी धमकी, 7 मई को जज रवि कुमार दिवाकर को मिला था पत्र, अभी तक धमकी देने वाला पुलिस गिरफ्त से बाहर, पत्र में धमकी के साथ लिखीं थीं आपत्तिजनक बातें, ज्ञानवापी मामले को लेकर दी गई थी धमकी।


➡उन्नाव- मुख्य सचिव 11 जून को उन्नाव दौरे पर रहेंगे, मुख्य सचिव के निरीक्षण की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, DM, SP,CDO ने अधिकारियों के साथ बांगरमऊ पहुंचकर बैठक की, DM ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश, उन्नाव के बांगरमऊ में प्रस्तावित है मुख्य सचिव का दौरा।


➡उन्नाव- गंगा किनारे बसे 34 गांवों में गंगा आरती शुरू, ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए है 34 गांवों में गंगा आरती स्थल, DM रवींद्र कुमार, SP दिनेश त्रिपाठी ने की गंगा आरती, ग्रामीणों ने गंगा आरती में उत्साह के साथ लिया भाग, सरोसी ब्लॉक के रौतापुर गांव में गंगा आरती का आयोजन। 


➡मुजफ्फरनगर- अनियंत्रित कार ने बाइकों को मारी टक्कर, हादसे में 1 की मौत, 2 होमगार्ड घायल, हादसे के वक्त कार की चपेट में आए होमगार्ड, पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल किया भर्ती, कार समेत चालक मौके से गिरफ्तार, भोपा थाने के गंग नहर पटरी का मामला।


➡रायबरेली- 3 शातिर युवकों ने बैंक का शटर गिराया, बैंक का शटर गिराकर कर्मियों को किया बंद, बाहर से कुंडी लगाकर शातिर मौके से फरार, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेडारू का मामला, शिकायत पर पुलिस शातिरों की तलाश में जुटी, शिवगढ़ थाना क्षेत्र का मामला। 


➡चित्रकूट- कल चित्रकूट पहुंचेंगे राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, भाजपा जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, 11 जून को महोबा जनपद के लिये रवाना होंगे, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का भी कल आगमन, भारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन।


➡मेरठ- दो पक्षों में कहासुनी के बाद फायरिंग, प्रेम प्रंसग में कहासुनी के बाद फायरिंग, एक पक्ष पर फायरिंग का आरोप, लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष पर की फायरिंग, फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर, थाना किठौर के नित्यानंदपुर का मामला।


➡कानपुर- तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटों में भिड़ंत, हादसे में दो व्यक्तियों की मौत, 4 घायल, ओवरटेक के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस में घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, बिधनू के GMR प्लांट के पास की घटना। 


➡बस्ती- एसपी ने आरक्षी अच्छे लाल सोनकर को किया निलंबित, चौकीदार की नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे 45 हजार, ऑडियो वायरल होने के बाद जांच में पाया गया दोषी, दुबौलिया थाना में तैनाती के दौरान का है ऑडियो। 


➡मिर्ज़ापुर- सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, अहरौरा के महुली चौराहे के पास की घटना। 


➡कानपुर- एसटीएफ ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, 9 किलो अफीम के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, नौबस्ता के प्रताप होटल के पास से गिरफ्तारी। 


➡मुजफ्फरनगर- गोली लगा शव मिलने से इलाके में सनसनी, मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शाहपुर कोतवाली के पलड़ी गांव की घटना।


➡आगरा- अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, आगरा विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई, ताजगंज में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, शकील नामक व्यक्ति ने विकसित की थी अवैध कॉलोनी।


➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 622 नए मामले मिले, 2 कोरोना मरीज की मौत, संक्रमण दर 3.17% हुई। 


➡नैनीताल- नैनीताल में दर्दनाक हादसे में 5 की मौत, हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर, सवारियों से भरी जीप खाईं में गिरी, 5 लोगों की मौत की खबर,एक घायल, हल्द्वानी से रीठा की तरफ जा रही थी जीप, ओखलकांडा के अघोड गांव के पास हुआ हादसा। 


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन