समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

27 जून 2022

➡लखनऊ- बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज, विवादित ट्वीट पर दर्ज हुआ मुकदमा, आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, राम गोपाल वर्मा पर दर्ज हुआ मुकदमा, मनोज सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा, हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा।

➡लखनऊ- जिला जज,DM,CP ने किया औचक निरीक्षण,जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया,महिला बैरक, पुरुष बैरक का किया निरीक्षण,हाई सिक्योरिटी सेल,चिकित्सालय का निरीक्षण,एसपी ग्रामीण, एडीएम प्रशासन भी रहे मौजूद.

➡लखनऊ- पैकफेड एमडी धीरेद्र सिंह हटाए गए, अरविंद कुमार सिंह पैकफेड के नए MD बनाए गए, राजीव यादव को उपभोक्ता भंडार से हटाया गया, विनोद कुमार सिंह उपभोक्ता भंडार के नए एमडी, राजेश कुलश्रेष्ठ एलडीबी बैंक के नए MD बने.

➡मथुरा- मथुरा प्रशासन के चलते व्यापारी आत्मदाह को मजबूर,डीएम के करीबी के सामने सारे नियम कानून खत्म,डीएम के निर्देश पर व्यापारी की जमीन पर हुआ कब्जा,पुलिस की मौजूदगी में व्यापारी की जमीन कब्जाई गई,8 महीने से पीड़ित व्यापारी दर दर भटकने को मजबूर,राजस्व परिषद के आदेश को भी प्रशासन नहीं मानता,ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद जमीन पर कब्जा.

➡बुलंदशहर- फॉल्ट ठीक कर रहे संविदा कर्मी को लगा करंट,हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आया संविदाकर्मी,नीचे खड़े हेल्पर ने बिजलीघर जाकर लिया शटडाउन,पुलिस ने विद्युतकर्मियों की मदद से बमुश्किल बचाया,संविदाकर्मी को लाइन से उतराकर अस्पताल पहुंचाया,संविदाकर्मी के रेस्क्यू का वीडियो हो रहा वायरल,बिजलीघर नंबर 2 के बसंत धर्म कांटे का मामला.

➡संतकबीरनगर- बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला,अवर अभियंता के नेतृत्व में गई थी टीम,हमले में जेई अमित सिंह बुरी तरह घायल,बिजली विभाग के अधिकारी ने दर्ज कराया FIR,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस सदर पुलिस,सदर कोतवाली क्षेत्र के बरई टोला का मामला.

➡कानपुर- जेल में बंद कारोबारी से 95 लाख की ठगी का मामला, क्राइम ब्रांच ने मामले में 2 ठगों को किया गिरफ्तार, साइबर ठगो ने सूर्यांस के खाते में लगाई थी सेंध, फर्जी आधार बनाकर की थी 95 लाख की ठगी,  आंचल खरबंदा हत्याकांड में आरोपी हैं पति सूर्यांश। 

➡एटा- सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव पर कुर्की की कार्रवाई जारी, उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव पर भी कुर्की की कार्रवाई जारी, आसपुर,धानमील और फार्म हाउस पर कुर्की की कार्रवाई हुई, सपा नेता की 15 करोड़ रुपए की जमीनों को किया गया कुर्क, मलाबन थाना क्षेत्र में आसपुर पर धनमील में हुई कार्रवाई। 

➡मेरठ- भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का बयान, हमारे परिवार को विकास दुबे बनाना चाहते हैं-टिकैत, सरकार ने हमें अपने निशाने पर लिया है-टिकैत, इनकी जुबान काबू में नहीं आ रही है-नरेश टिकैत, किसानों के साथ कैसे भी धोखा नहीं होने देना-टिकैत, ऊर्जा भवन पर किसान पंचायत में आए थे नरेश टिकैत।

➡अलीगढ़- पुलिस और राजस्व टीम पर लोगों ने किया पथराव, पीड़ित की जमीन कब्जामुक्त कराने गई थी पुलिस, कोर्ट के आदेश पर पहुंची थी पुलिस, राजस्व टीम, हंगामे के बाद दोनों पक्ष भी आए आमने-सामने, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे हुआ पथराव, 3 पुलिसकर्मी, राजस्व टीम और 2 युवतियां घायल, लोधा थाना क्षेत्र के गांव ककोला का मामला। 

➡वाराणसी- हाईप्रोफाइल ठग गैंग के मास्टरमाइंड की जमानत खारिज, पंकज भारद्वाज समेत 3 अभियुक्तों की जमानत निरस्त,  जिला जज कोर्ट में सुनवाई के दौरान जमानत निरस्त, चेतगंज के 1.87 करोड़ की ठगी का आया था मामला, 5 सितारा होटल से 3 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी। 

➡आगरा- 3 दिन से लापता किशोर की निर्मम हत्या, गांव में बाजरे के खेत में मिला किशोर का शव, किशोर की हत्या से गांव में मचा हड़कंप, टुकड़े-टुकड़े कर फेंका गया किशोर का शव, गांव में सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंचा, थाना फतेहाबाद की कसियाई गांव का मामला।

➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, नीम के पेड़ में दुपट्टे के सहारे युवती ने लगाई फांसी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के गांव गुरगांव का मामला। 

➡कानपुर- बेकनगंज में उपद्रव की जांच के लिए SIT का पुनर्गठन, 3 जून को बेकनगंज में हुआ था उपद्रव,  मामले में दर्ज 3 FIR की विस्तृत जांच करेगी SIT, SIT के अध्यक्ष पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार होंगे। 

➡गोंडा- गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर में लगी आग,सूचना के बाद भी बिजली विभाग अंजान,स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू,ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से बिजली गुल,मसकनवा पावर हाउस का मामला.

➡कानपुर देहात- अज्ञात युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव,अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शिवली के नारायण पुरवा गांव के पास का मामला.

➡बाराबंकी- बाइक सवार युवक को पिकअप ने मारी टक्कर,बाइक सवार 2 युवक हु गंभीर रूप से घायल,घायल युवकों को ट्रामा सेंटर किया रेफर,हैदरगढ़ के बारा रेलवे गेट के पास का मामला.

➡बलरामपुर- सरयू नहर में उतराता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस लाइन के समीप सरयू नहर का मामला,थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला.

➡बरेली- बरेली में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत,ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर,पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया,शाही थान क्षेत्र के रामपुरा मोड़ की घटना.

➡रामपुर- ट्रेन से गिरकर यात्री की दर्दनाक मौत,GRP ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रामपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा,बदायूं के बिल्सी का रहने वाला था मृतक.

➡कन्नौज- युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,सूचना पर पहुंची पुलिस शिनाख्त में जुटी,सफीपुर जपती रेलवे ट्रैक का मामला.

➡दिल्ली- जस्‍ट‍िस एससी शर्मा बने हाईकोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस,उपराज्यपाल वीके सक्‍सेना कल दिलाएंगे शपथ,दिल्ली HC ने नए मुख्‍य न्‍यायाधीश कल संभालेंगे पदभार.

➡दिल्ली- अग्निपथ योजना में 1 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 4 दिन में 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का पंजीकरण, एयरफोर्स में अग्निपथ स्कीम भर्ती के तहत पंजीकरण, इस साल कुल 3000 अग्निवीर एयरफोर्स में भर्ती होंगे, पहले चरण में 5 जुलाई तक किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन, दूसरे चरण में 24 से 31 जुलाई तक होंगे रजिस्ट्रेशन।

➡उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, उत्तराखंड में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत-धामी, कांवड़ियों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी-धामी, कावड़ यात्रा के लिए तैयारियां हो रही है-पुष्कर धामी, यात्री मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार यात्रा करें-धामी। 

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल का कार्यक्रम, 10.15 बजे पुलिस लाइन देहरादून पहुंचेंगे सीएम, प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्द, बैरक का शिलान्यास, 11.30  बजे CCTNS प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में बैठक। 
 
➡हरिद्वार- श्यामपुर में गंगा नदी में डूबा 14 साल का किशोर, एसडीआरएफ की टीम ने शव को किया बरामद, 3 दोस्तों के साथ गंगा स्नान को आया था किशोर।


➡️ कासगंज : क्षय रोग को मात दे चुके टीबी चैम्पियन टीबी रोगियों को करेंगे जागरूक ।
- जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में टीबी केन्द्र में टीबी चैम्पियन के साथ बैठक आयोजित 
- क्षय रोग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ नियमित दवा का सेवन भी जरूरी : डीटीओ 
वर्ष 2025 तक टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए अब क्षय रोग को मात दे चुके टीबी चैम्पियन जागरूक करेंगे। क्षय रोग विभाग द्वारा जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में टीबी केन्द्र में टीबी चैम्पियन के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीटीओ द्वारा टीबी चैम्पियन को बताया गया कि प्रत्येक शनिवार को सीएचसी व पीएचसी पर बैठकर क्षय रोगियों की मदद करेंगे और क्षय रोग के प्रति जागरूक करने के साथ नियमित दवा का सेवन व परहेज की सलाह देंगे। 
डीटीओ सीएल यादव ने बताया कि ऐसे टीबी चैंपियन को चिन्हित किया गया है, जो अपने उपचार के दौरान पूर्ण रूप से सजग रहें हैं। नियमित दवाएं खाई है,व नियमित जांच कराई है। अब ये टीबी चैंपियन जिले में उपचार चल रहे सभी क्षय रोगियों को टीबी उपचार, नियमित दवा व नियमित जाँच के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। क्षय रोगियों को बताएंगे टीबी से घबराने की ज़रूरत नहीं है, टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है और टीबी का उपचार संभव है व नियमित दवा का सेवन, नियमित जाँच से उन्होंने टीबी को मात दी। इसलिए सही से टीबी के नियमों का पालन करने और नियमित  दवा खाने से आप भी टीबी को मात देकर स्वास्थ्य हो सकते हैं।डीसीसी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि  टीबी चैम्पियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, कि क्षय रोग अस्पताल को चैंपियन अपनी सेवाएं देंगे। उपचार चल रहे क्षय रोगियों को जाँच, स्क्रीनिंग, उपचार के बारे में जानकारी देंगे। टीबी चैम्पियन क्षय रोगी के परिवार वालों को भी काउंसलिग कर जानकारी देंगे कि किसी भी तरह के मानसिक दवाब में आकर उपचार को न छोड़ें, उपचार कराते रहें। पूर्ण उपचार लेकर टीबी को मात दें।
सहावर निवासी राजू ने बताया कि वे क्षय रोग से ग्रसित थे उन्होंने अपनी जाँच व छ :माह पूर्ण उपचार टीबी अस्पताल में कराया | राजू ने कहा वे नियमित दवा लेते व समय से जाँच कराते थे | वे छ : माह के पूर्ण इलाज कराकर बिल्कुल स्वास्थ्य है, उनका कहना है टीबी से घबराने की ज़रूरत नहीं है, टीबी का इलाज सम्भव है | जैसे उन्होंने पूर्ण उपचार से टीबी को मात दी आप भी दे सकते है | राजू सीएचसी व पीएचसी पर बैठकर टीबी रोगी व उनके परिवार  को टीबी रोग व उपचार के प्रति  जागरूक करेंगे |
बैठक के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र यादव, पीपीएम शाद मोहसिन व टीबी चैम्पियन मौजूद रहे।

➡️उदयपुर : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर व सेंटर फाँर माइक्रो फाइनेंस द्वारा ग्रीष्पकालीन अवकाश के दौरान किया गया था समर केंप का हुआ समापन।
जालोर/राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेव काँलोनी जालोर में राजस्थान संर्वधन परियोजना के अन्तर्गत सेंटर फाँर माइक्रो फाइनेंस-टाटाट्रस्ट की सहयोगी संस्था और प्राथमिक शिक्षा परिषद जयुपर व समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्पकालीन अवकाश के दौरान समर केंप 17 मई से 25 जून, 2022 तक आयोजन किया रहा था, जिसमें रचनात्मक, सृजनात्मक, कलात्मक कौशलों को विकसित करने के साथ-साथ पुस्तकालय की किताबों से  विभिन्न पुस्तकालय की गतिविधियों का आयोजन किया गया था, इसके अंतर्गत सेंटर फाँर माइक्रो फाइनेंस की संस्था प्रतिनिधि तुलसी देवी और प्रधानाध्यापक मोहनलाल के साझा प्रयास से लाइब्रेरी में प्राइमरी के बच्चों को कविता, खेल,गीत, कहानी, कहानियां आधारित पोस्टर बनना, चित्र बनना आदि गुर बालक बालिकाओं को सिखाया जा रहे थे।
इसके अलावा मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन व आर्ट एण्ड क्राफ्ट, कबाड से जुगाड़ जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया गया था। जिससे बच्चों में विभिन्न कौशलों को विकिसित करते हुए विभिन्न विधाओं के बाल साहित्य का अध्ययन करते हुए पढने की आदत व किताबों से जुड़ना भी विकसित हो रहा है।
समर केंप के दौरान अभिभावक व समुदाय की सक्रिय सहयोग व भागीदारी भी देखते ही बन रही है। और उनकी तरफ से रोजाना बच्चों को अल्पाहार व कलर सेट और पेन्टिंग की कोपी भी दि जाती है। जिसमें बिस्किट नमकीन के साथ चाँकलेट भी दी जाती है। भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष अजय चौहान ने बच्चों को कलर व चित्रकला कापी पुरस्कार के रूप में वितरण की गई उन्होंने कहा की मैं बच्चों के हीत के प्रति में हमेशा तैयार रहता हुं। इनके साथ में आरिफ , कानाराम चौहान, सुन्दर मेम मौजूद रहे।

लखनऊ- बिजली विभाग में वन फेज मीटर खरीद में घोटाले की तैयारी,मध्यांचल में 6 लाख नए बिजली मीटर टेंडर में जमकर धांधली,गाजियाबाद की मॉडर्न ट्रांसफार्मर कंपनी को लाभ पहुंचाने की तैयारी,फर्जी कागजों के सहारे टेंडर लेती है मॉडर्न ट्रांसफार्मर कंपनी,मॉडर्न ट्रांसफार्मर कंपनी की टाइप टेस्ट रिपोर्ट फर्जी है,मॉडर्न ट्रांसफार्मर की एडीएस लैब की रिपोर्ट भी फर्जी है,मध्यांचल डायरेक्टर योगेश कुमार,RS यादव देते हैं संरक्षण,चेयरमैन एम देवराज से मॉडर्न ट्रांसफार्मर की शिकायत हुई,मध्यांचल में फर्जी कागज लगाकर करोड़ों के टेंडर लूटे जा रहे।
➡लखनऊ- लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र बदले,एस.चिनप्पा पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन बनाए गए,एसएम कासिम आब्दी कार्यवाहक डीसीपी उत्तरी बने,प्राची सिंह कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त पूर्वी बनाई गईं,अपर्णा गौतम को यूपी 112 का अतिरिक्त प्रभार मिला,सैय्यद अली अब्बास ADCP पूर्वी,पुलिस लाइन का भी प्रभार,अनिल यादव अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी बनाए गए,सुनील कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला,विजयराज सिंह सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज बनाए गए,धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज,पंकज श्रीवास्तव ACP क्राइम को पुलिस लाइन का भी प्रभार.
➡लखनऊ- MSME दिवस पर सीएम योगी ने किया ट्वीट,MSME दिवस की उद्यमियों को बधाई - सीएम योगी,MSME 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' का ग्रोथ इंजन – CM,$1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के संकल्प पूर्ति में बड़ी भूमिका-CM,‘PM की प्रेरणा से सरकार MSME के उत्थान के लिए कटिबद्ध’.
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया,आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर माया का ट्वीट,गुड्डू जमाली ने दिलेरी के साथ चुनाव लड़ा- मायावती,सभी कार्यकर्ता और नेता संघर्ष जारी रखें – मायावती,2024 लोकसभा चुनाव तक संघर्ष जारी रहेगा- मायावती,विशेष समुदाय को गुमराह होने से बचाना है – मायावती।
➡लखनऊ- को-ऑपरेटिव बैंक की 13 नई शाखाओं का शुभारंभ,मंत्री जेपीएस राठौर ने शाखाओं का शुभारंभ किया,महराजगंज, गोरखपुर, हापुड़ में नई शाखाएं शुरू की गईं,अम्बेडकरनगर, अमेठी, कानपुर देहात में नई शाखाएं,को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा में कार्यक्रम का आयोजन।
➡लखनऊ- इंद्रमणि त्रिपाठी ने एलडीए में कार्यभार ग्रहण किया,विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में लिया चार्ज,चार्ज लेते ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक शुरू,राजधानी को स्मार्ट बनाने की कवायद पर होगा जोर।
➡लखनऊ- केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम,बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे,केशव मौर्य ने तमाम फरियादियों की समस्याएं सुनी,अफसरों को तत्काल समस्या निस्तारण के दिए निर्देश.
➡लखनऊ- शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंत्री का आवास घेरा,मंत्री गुलाब देवी के आवास पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी,ज्वाइनिंग को लेकर मंत्री के आवास का घेराव,मंत्री गुलाब देवी ने शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाया.
➡लखनऊ- उप्र को-ऑपरेटिव बैंक की 13 शाखाओं का शुभारंभ,मंत्री जेपीएस राठौर नई शाखाओं का शुभारंभ करेंगे,11 बजे को-ऑपरेटिव बैंक मुख्यालय में होगा कार्यक्रम.
➡ग्रेटर नोएडा- संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव,2 साल पहले हुई थी युवती की शादी,ससुरालीजनों पर हत्या का लगा आरोप,शव को जलाने की कोशिश का आरोप,शव को रखकर परिजनों ने किया हंगामा,कासना थाना क्षेत्र के गिरधारपूर की घटना।
➡प्रयागराज- 10 जून को जुम्मे की नमाज के बाद हिंसा का मामला,मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाने का मामला,जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा की याचिका पर सुनवाई,पत्नी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज,सुबह 11 बजे के करीब सुनवाई होने की उम्मीद,गलत और मनमाने तरीके से मकान गिराने का आरोप.
➡प्रयागराज में डबल मर्डर की वारदात- प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या,गला दबाकर की पति की निर्मम हत्या,वारदात के बाद लोगों ने प्रेमी को भी मार डाला,पीट-पीटकर प्रेमी को ग्रामीणों ने मार डाला,करछना थाना क्षेत्र के धरी गांव में डबल मर्डर।
➡कासगंज- मथुरा-बरेली रोड पर रिफाइंड से भरी गाड़ी पलटी,रिफाइंड टैंकर पलटने के बाद कई जगह से फटा,टैंकर से गिर रहे रिफाइंड को भरने पहुंचे ग्रामीण,सड़क हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम,गुजरात से उत्तराखंड के किच्छा जा रहा था रिफाइंड टैंकर,सोरो कोतवाली क्षेत्र के वराह मूर्ति का मामला.
➡हापुड़- घरेलू कलह में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास,पत्नी से हुए विवाद में किया आत्महत्या का प्रयास,घर में पंखे से लटकर आत्महत्या का प्रयास किया,पत्नी ने 112 को फोनकर पुलिस से लगाई गुहार,पुलिसकर्मियों की तत्परता से बची व्यक्ति की जान,सिटी कोतवाली के हर्ष विहार का मामला।
➡मेरठ- पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या की,हत्या कर थाने पहुंचे पति ने जुर्म कबूला,घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या की,नौकरी को लेकर चल रहा था विवाद,पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी,थाना सिविल लाइन के मोहनपुरी का मामला।
➡हमीरपुर- बेटी की शादी में कर्जदार हुए पिता ने की आत्महत्या,पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,लगभग 90 हजार रुपए का लिया था कर्ज,मृतक की दो और बेटियां हैं,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना लालपुरा इलाके का है मामला। 
➡मैनपुरी- पूर्व चेयरमैन के गुर्गों ने युवक को दी तालिबानी सजा,पिटाई कर रहे गुंडों का पीटते वीडियो हुआ वायरल,शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई,BJP नेता पूर्व चेयरमैन संजीव यादव के गुर्गों ने पीटा,करहल थाने के कस्बा करहल की घटना।
➡कन्नौज- फूड प्वाइजनिंग की शिकार 2 बहनों की मौत,फूड प्वाइजनिंग से मां की हालत गम्भीर,6 अन्य बीमार बच्चों का चल रहा इलाज,तालग्राम थाना के कायस्थान गांव का मामला,डीएम ने सीओ एसडीएम को जांच के लिए भेजा। 
➡रायबरेली- नहर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने किया हड़ताल,अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी,नगर पालिका प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप, मांगे न माने जाने तक हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी,नगर पालिका दफ्तर के बाहर चल रहा प्रदर्शन।
➡बिजनौर- चोरी के शक में किशोर को जमकर पीटा,सिर मुंडवाकर मोहल्ले की गलियों में घुमाया,लोगों ने पेड़ से बांधकर किशोर को जमकर पीटा,सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल,थाना स्योहारा के शहर इलाके का मामला।
➡बाराबंकी- घरेलू कलह में पति ने पत्नी की हत्या की,हत्याकर घटना स्थल से फरार हुआ पति,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नगर कोतवाली क्षेत्र के मखदूंमपुर की घटना।
➡हमीरपुर- युवक का घर में चारपाई में पड़ा मिला शव,तीन दिन पुराना बताया जा रहा शव,सल्फास की गोलियों को डिब्बी भी मिली,परिजनों ने आत्महत्या की जताई आशंका,थाना जरिया के करौंदी गांव का मामला। 
➡मथुरा- बांके बिहारी के राष्ट्रपति ने दर्शन किए,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किए दर्शन,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी साथ मौजूद।
➡श्रावस्ती- बाइक चलाते वक्त नींद आने से सड़क हादसा,हादसे में बुआ-भतीजा दोनों गंभीर घायल,हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर,इकौना के मस्जिदिया गांव के पास की घटना.
➡मैनपुरी- विद्युत तारों की चपेट में आया किसान मौत,खेत की सिंचाई करने के लिए गया था किसान,11 हजार हाईटेंशन लाइन के टूटे पड़े थे तार,थाना बेवर क्षेत्र के गांव बहोरी की घटना।
➡देहरादून- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस की महत्वपूर्ण बैठक,दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा के पुलिस अफसर होंगे शामिल,राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी भी रहेंगे मौजूद,पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय में बैठक,DGP अशोक कुमार की अध्यक्षता में अफसरों की बैठक.
➡देहरादून- उत्तराखंड में अगले 5 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग ने 5 दिन के लिए अलर्ट जारी किया,भूस्खलन होने और नदियों में उफान को लेकर अलर्ट,राज्य में 29 जून को मानसून पहुंचने की संभावना है.
देहरादून- अग्निपथ स्कीम को लेकर बोले त्रिवेंद्र रावत,पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान,अग्निपथ स्कीम युवाओं के हित में है- त्रिवेंद्र रावत,विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रह है- त्रिवेंद्र रावत।
➡देहरादून- सभी जनपदों में लागू होगी घसियारी योजना,प्रदेश की 3 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ,पर्वतीय विकास खंडों में भी लागू होगी योजना,देहरादून,नैनीताल के पर्वतीय विकास खंडों में होगी लागू.
➡हल्द्वानी- लालकुआं के जग्गिबंगर डीडीसी पद के लिए मतदान, 8 बजे से जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान जारी, जिला पंचायत सदस्य सीट पर 3 निर्दलीय उम्मीदवार.
मुंबई- संजय राउत को ED ने समन भेजा,शिवसेना के संजय राउत को ED का समन,संजय राउत को 28 जून को पेश होने को कहा,जमीन घोटाला मामले में ED ने समन भेजा।
➡दिल्ली- विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार ने नामांकन किया,यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया,राहुल गांधी,अखिलेश यादव, शरद पवार साथ मौजूद रहे,सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला,प्रफुल्ल पटेल रहे मौजूद,विपक्ष के बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन किया,जयराम रमेश और जयंत चौधरी नामांकन में मौजूद रहे,अखिलेश यादव,अभिषेक बनर्जी प्रस्तावक की भूमिका में,रामगोपाल यादव, मीसा भारती नामांकन में मौजूद रहे।
➡दिल्ली- विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार का आज नामांकन,राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा का नामांकन,सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने आवास से निकले,अखिलेश यशवंत सिन्हा के नामांकन में होंगे शामिल,जयंत चौधरी यशवंत सिन्हा के नामांकन में होंगे शामिल.
➡दिल्ली- केंद्र सरकार ने IRS नितिन गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी,नितिन गुप्ता केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष बने,CBDT के अध्यक्ष के रूप में नितिन गुप्ता की नियुक्ति।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास पर जमावड़ा,डिप्टी सीएम के आवास पर फरियादियों का जमावड़ा,कई जिलों से सैकड़ों फरियादी उनके आवास पहुंचे,फरियादियों से एक-एककर मुलाकात कर रहे डिप्टी सीएम। 
➡ग्रेटर नोएडा- चीनी घुसपैठिए मामले में मुख्य आरोपी रवि अरेस्ट,चीनियों के साथ मिलकर हवाला कारोबार कर रहा था,क्लब का मैनेजर सिक्योरिटी इंचार्ज समेत 4 अरेस्ट,हवाला कारोबार को लेकर की जा रही पूछताछ,अवैध चीनी युवक को पहले ही किया जा चुका है अरेस्ट,आईबी और खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुटी,बीटा 2 पुलिस ने दिल्ली से की गिरफ्तारियां।
➡बरेली- बर्थडे पार्टी के दौरान मामूली विवाद में की गई हत्या,होटल मालिक ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या,लाठी डंडों से ग्राहकों पर किया गया था हमला,लाठी लगने से एक युवक की मौके पर हुई मौत,एक की हालत गंभीर निजी अस्पताल में भर्ती,3 लोगों को हिरासत में,आधा दर्जन फरार,कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार की घटना।
➡मेरठ- महिला ADGC से गैंगरेप का मामला,गैंगरेप का आरोपी दारोगा निलंबित हुआ,नौकरी से छुट्टी लेकर फरार हुआ दारोगा,मेरठ पुलिस की दबिश में भी नहीं मिला,एसएसपी मेरठ की चिठ्ठी के बाद निलंबन,गाजियाबाद में तैनात था दारोगा अजय शर्मा,पल्लवपुरम थाने में दर्ज है दारोगा पर केस।
➡मेरठ- बिजली मीटर को लेकर किसान महापंचायत आज,नलकूपों पर मीटर लगाने को लेकर महापंचायत,भाकियू नेता नरेश टिकैत महापंचायत में आएंगे,10 बजे से पीवीवीएनएल मुख्यालय में महापंचायत,बिजली कटौती, नलकूप मीटर का जारी है विरोध।
➡लखीमपुर- बाघ हमले की घटनाएं रुकने का नहीं ले रही नाम,बाघ हमले में एक और व्यक्ति की जान गई,पत्नी के साथ खेत चारा लेने गया था,बाघ हमले में मौके पर ही व्यक्ति की मौत,इलाके में अबतक बाघ 20 इंसानी जानें ले चुका है,लगातार हमले से दुधवाकर्मियों के खिलाफ आक्रोश,तिकुनिया के तेलियार इलाके में बाघ की दहशत।
➡लखीमपुर- बेसिक शिक्षा में प्रिंसिपल का कारनामा,जर्जर भवन में लाखों रुपए के टाइल्स लगवा दिए,टाइल्स लगवाने के बाद जर्जर भवन को तोड़ने के आदेश,बीएसए ने कार्रवाई रोकने का आदेश दिया,प्रिंसिपल से सिर्फ जवाब-तलब किया जा रहा,खीरी के पूर्व माध्यमिक स्कूल का मामला।
➡कन्नौज- कन्नौज में दबंग लेडी से खाकी को भी खौफ,पुलिसकर्मी की जमीन पर कब्जा कर दिखा रही दबंगई,पुलिसकर्मी जमीन खाली कराने पहुंचा तो किया हमला,महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता कर पत्थर मारने दौड़ी,महिला की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिसकर्मी की पत्नी ने महिला के खिलाफ दी तहरीर,सदर कोतवाली क्षेत्र के मील कॉलोनी का मामला.
➡कुशीनगर- नाराज व्यक्ति मोबाइल टॉवर पर चढ़ा,जमीन विवाद नहीं सुलझने से नाराज था,विशुनपुरा के जमुनिया गांव का निवासी है,जितेन्द्र आत्महत्या करने की कह रहा बात,विशुनपुरा थाना के गौरी श्री राम का है मामला। 
➡शामली- पूर्व राज्य मंत्री रियासत राणा का निधन,समाजवादी पार्टी में मंत्री रहे रियासत राणा,खाद्य आवश्यक वस्तु निगम के चेयरमैन रहे,आज बीमारी के चलते निधन हो गया,पूर्व मंत्री की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर,कैराना के गांव जहानपुरा के निवासी थे।
➡जौनपुर- पुरानी रंजिश को लेकर चले लाठी-डंडे,चाकू,हमले में एक व्यक्ति हुआ गंभीर घायल,पट्टीदार पर चाकू से हमला करने का आरोप,घायल को बदलापुर सीएचसी में कराया भर्ती,बदलापुर थाना क्षेत्र के बडेरी गांव का मामला।
➡फर्रुखाबाद- युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला,हत्या का पुलिस पर लगा था आरोप,डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के दिये आदेश,एसडीएम कायमगंज को सौपी जांच,मेरापुर के ब्रह्मपुरी गांव का मामला।
➡चंदौली- नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत,कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने निकलवाया शव,दोस्तो संग घूमने नौगढ़ गया था मृतक विवेक,नौगढ़ के कर्मनाशा नदी में हुई घटना।
➡केदारयात्रा- घोड़े खच्चर संचालकों की अब नहीं चलेगी मनमानी,घोड़े खच्चरों की इस बार सबसे ज्यादा हुईं मौते,पैसे की चाह में अनावश्यक बोझ डाला जाता था,मामले में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने कसा शिकंजा,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्तिथि की जानकारी ली,कैबिनेट मंत्री ने डीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए,डॉक्टरों की टीम के साथ,सुरक्षा कर्मी भी तैनात हुए।
➡उत्तराखंड- दिल्ली सरकार ने भेजा पत्र,एक अक्टूबर के बाद बीएस-6 बसों को ही मिलेगी एंट्री,141 बीएस-6 मानक की बस खरीद का टेंडर निकाला,करीब 50 ऐसी बसें, जो कि बीएस-6 मानक की है,करीब 200 बसों पर एक अक्टूबर से ब्रेक लग जाएंगे,सिर्फ बीएस-6 बसों को एंट्री देने का पत्र भेजा है।
➡उत्तराखंड- पूर्व सीएम अग्निपथ के खिलाफ अभियान चलाएंगे,हरीश रावत ने फेसबुक पर दी इसकी जानकारी,29 जून से सीनियर सिटीजन के साथ चलाएंगे अभियान,29 जून से अभियान करेंगे शुरू- सीएम हरीश रावत।
➡पौड़ी गढ़वाल- सूअरों के अज्ञात बीमारी की चपेट में आने का अंदेशा,पौड़ी के वाल्मीकि बस्ती में अज्ञात बीमारी का अंदेशा,बीआर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने दिया ज्ञापन,डीएम,नगरपालिका प्रशासन को इस मामले पर ज्ञापन दिया,थाना पौड़ी गदेरे के पास इन दिनों बहुत दुर्गंध चल रही। 
➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मथुरा दौरा आज,मथुरा के वृंदावन जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,कृष्ण कुटीर के सहवासियों से मुलाकात करेंगे,कृष्ण कुटीर हेलीपैड पर सुबह 9.45 बजे उतरेंगे,वहां सीधे बांके बिहारी के दर्शन के लिए रवाना होंगे,10.15 से 10.45 बजे तक बांके बिहारी के दर्शन करेंगे,10.55 बजे वापस कृष्ण कुटीर पहुंचेंगे राष्ट्रपति,कृष्ण कुटीर की वृद्ध माताओं से करेंगे मुलाकात,राष्ट्रपति लगभग एक घंटा कृष्ण कुटीर में गुजारेंगे,इसके बाद वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
➡दिल्ली- कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार के पार,देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए केस,24 घंटों में 21 मौत हुई और 15,208 ठीक हुए,देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 94,420,कोरोना से अब तक 4,27,87,606 लोग ठीक हुए,एक्टिव केस 0.22%,रिकवरी रेट 98.57%, संक्रमण दर 5.62%। 
➡दिल्ली-आज कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन आज,अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन,कांग्रेस सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी,अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन,पार्टी के सांसद, विधायक और नेता शामिल होंगे,सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा प्रदर्शन.अग्निपथ भर्ती योजना के तहत अबतक 56,960 आवेदन मिले.
➡दिल्ली- दिल्ली, NCR में आज से बदलेगा मौसम,दिल्ली-NCR में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे,कुछ इलाकों में गरज-चमक के हल्की बारिश की संभावना,मंगलवार से शनिवार तक बारिश होगी-मौसम विभाग,विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया,दिल्ली में अधिकतम तापमान 40℃,न्यूनतम तापमान 29℃ रहने की संभावना।
➡दिल्ली- यशवंत सिन्हा के नामांकन में होंगे शामिल,आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी भी होंगे शामिल,उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज करेंगे नामांकन,विपक्षी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं,ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी होंगे शामिल। 
➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट,राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ चर्चा हुई,भारत-अर्जेंटीना के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की समीक्षा की गई,दोनों के बीच मजबूत सहयोग से बहुत फायदा होगा.


➡️महिलाओं के दिलों पर राज करते हैं इस तरह के स्वभाव वाले पुरुष ।

यह बात सही है कि महिलाओं की पसंद समझ पाना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि कभी महिलाओं का दिल कुछ चाहता है तो कभी कुछ और। कहा जाता है कि सभी महिलाओं को सच्चे प्यार की तलाश होती है। आज के समय में भी महिलाओं की पसंद पुरुषों में एक अच्छे दोस्त का रूप देखना होता है। किसी भी महिला को वो ही पुरुष आकर्षित करते हैं, जो महिलाओं को भरोसे के काबिल लगते हैं। तो आइए जानते हैं कि महिलाएं किस प्रकार के स्वभाव वाले पुरुषों को पसंद करती हैं।
बुद्धिमान पुरुष
इस तरह के पुरुषों का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का होता है। इनकी बातें समझदारी से भरी होती हैं। चाहे कोई भी विषय हो, किताबें, पॉलिटिक्स, मूवी, जोक्स या करंट अफेयर्स, ये हर विषय पर इतनी कुशलता पूर्वक दिलचस्पी से भरी बातें करते हैं कि इन्हें हर कोई ध्यान से सुनना चाहता है। इनके साथ घंटों बैठकर भी कोई बोर नहीं होता। चूंकि किसी भी रिश्ते के संवरने में, इंटेलेक्चुअल कनेक्शन का होना बेहद ज़रूरी होता है, इसलिए महिलाएं हमेशा से ही इंटेलिजेंट पुरुषों को पसंद करती रही हैं।
सेंसिटिव पुरुष
प्रत्येक महिला को सेंसिटिव पुरुषों की महिलाओं को सम्मान देनेवाली, उनके साथ नम्रता पूर्वक पेश आने की, उनकी भावनाओं को समझने की और उन्हें स्पेस देनेवाली आदत अच्छी लगती है। महिलाएं ज़िंदगीभर साथ निभाने के लिए इसी तरह के गुणोंवाले पुरुष की चाहत रखती हैं। सेंसिटिव नेचर के पुरुष आपके लिए कार का दरवाज़ा खोलते हैं, डिनर पर कुर्सी ऑफर करते हैं, डिनर का बिल चुकाते हैं और आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं। वे इस बात का पूरा ख़्याल रखते हैं कि आपको कोई परेशानी न हो। यही बातें महिलाओं को सेंसिटिव पुरुषों का मुरीद बनाती हैं।
आत्मविश्‍वासी पुरुष
कॉन्फिडेंस से लबालब, ख़ुद पर पूरा भरोसा रखनेवाले, मज़बूत इरादों के ऐसे पुरुषों की बातों और व्यवहार से ही उनका आत्मविश्वास झलकता है। वे महिलाओं पर अपने निर्णय नहीं लादते और उन्हें काफ़ी आज़ादी देते हैं। ये दूसरे पुरुषों से ईर्ष्या नहीं रखते, जिसके कारण इन्हें अपनी पत्नी के पुरुष सहकर्मी और दोस्तों से भी कोई ख़तरा महसूस नहीं होता। इनका कॉन्फिडेंस से परिपूर्ण डॉमिनेटिंग नेचर महिलाओं को बहुत पसंद होता है, इसलिए वे आत्मविश्‍वासी पुरुषों पर आसानी से भरोसा कर लेती हैं। कॉन्फिडेंट पुरुष किसी भी बात में महिलाओं पर निर्भर नहीं रहते, वे ख़ुद के निर्णय ख़ुुद लेते हैं। यही बातें महिलाओं को उनकी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखती है।
रोमांटिक पुरुष
रोमांस में विश्‍वास करने वाले इस तरह के पुरुष थोड़े फिल्मी टाइप के होते हैं। वे अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए हमेशा फूल, बुके, चॉकलेट या गिफ्ट लेकर आते हैं, उसे लॉंग ड्राइव और कैंडल लाइट डिनर पर ले जाते हैं, बार-बार फोन करते हैं और ज्यादातर समय यह एहसास कराते हैं कि आप हमेशा उनके ख़्यालों में रहती हैं। चूंकि महिलाएं अपनी तारीफ़ सुनना पसंद करती हैं। वे ख़ुद को ख़ास समझती हैं और रोमांटिक पुरुष उन्हें स्पेशल होने का एहसास दिलाते हैं। महिलाओं को लगता है कि ऐसे पुरुष दुनिया में किसी अन्य चीज़ की नहीं, बल्कि उनकी परवाह करते हैं, इसलिए महिलाएं उनके रोमांटिक अंदाज़ पर मर मिटती हैं।
आर्टिस्टिक पुरुष
स्वभाव से नैसर्गिक और सहजता से भरे आर्टिस्टिक पुरुष अपने आर्टिस्टिक अंदाज़ और क्रिएटिविटी से महिलाओं को प्रभावित करते हैं, जैसे- अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पेंटिंग बनाना, उस पर कविता लिखना या उसके लिए खुद की कोई स्पेशल धुन बनाकर डेडिकेट करना। चूंकि प्रत्येक महिला ख़ुद को सबसे अलग और स्पेशल समझती है, तो उन्हें यह सब बहुत अच्छा लगता है। और जब आर्टिस्टिक पुरुष महिलाओं से यह कहते हैं कि तुम मेरी प्रेरणा हो, तो वे भावुक हो जाती हैं। पुरुषों के दिलो-दिमाग़ पर ख़ुद के हावी होने का एहसास उन्हें खुशी से भर देता है।
बिंदास पुरुष
देखा गया है कि अक्सर महिलाएं बिंदास टाइप के पुरुषों की ओर जल्दी आकर्षित हो जाती हैं। चाहे इनका रहन सहन हो, फैशन स्टाइल हो, हुड़दंग मचाने की काबिलियत हो, पार्टी की जान बनने की खूबी हो या एडवेंचर्स तरीके से बाइक चलाना हो... कुछ महिलाएं बिंदास पुरुषों के इन्हीं बोल्ड स्टाइल पर फिदा हो जाती हैं। उन्हें लगता है कि बोल्ड टाइप के पुरुष के साथ उनकी लाइफ भी बिंदास तरीके से बीतेगी, जिसमें कोई रोक टोक नहीं होगी, कुछ भी करने की पूरी आजादी होगी।


➡️महिला पत्रकारों और कार्यकर्ताओं का अपहरण करके रेप कर रहे, इस्लामाबाद में 2500 शरणार्थी
अफगानिस्तान की सत्ता में कब्जा किए तालिबान को एक साल पूरा होने जा रहा है। इतना वक्त बीत जाने के बाद भी तालिबानी बर्बरता में कमी नहीं आई है। महिलाओं और लड़कियों की स्थिति तो बदतर हो गई है। नतीजा आज भी लोग पलायन को मजबूर हैं। बीते महीने ही महिलाओं, बच्चों समेत 2500 लोग अवैध रूप से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचने में सफल रहे।खुले आसमान में रातें बिता रहे इन लोगों के बीच जब भास्कर पहुंचा तो पता लगा कि समूह में डॉक्टर्स, टीचर, पूर्व सैनिक, पुलिस कर्मचारी से लेकर मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार तक शामिल हैं। इनसे बात करने पर रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानियां सामने आईं। अफगान सेना में रहे व्यक्ति की 40 साल की पत्नी सरेह (परिवर्तित नाम) ने बताया, ‘मैं महिला अधिकार कार्यकर्ता हूं और 30 साल की बहन के साथ मिलकर तालिबान विरोधी खबरें प्रसारित करती थी। कुछ महीने पहले आधी रात को मजार-ए-शरीफ शहर में हमारे घर तालिबान लड़ाके घुस गए। वे उन लोगों की तलाश में थे, जो काबुल के पतन से पहले अफगान सेना में थे। उन्होंने उस रात 30 अन्य पुरुषों को चुना। मुझे, मेरी बहन और पड़ोस के घरों की अन्य 6 महिलाओं उठा ले गए। अगवा होने पर मैं दुआ मांग रही थी कि तालिबान दुष्कर्म करने के बजाय हमें मार डालें।' 'मुझे, मेरी बहन और 6 अन्य महिलाओं को प्रताड़ित करते हुए तालिबान लड़ाकों ने 10 दिन तक कैद रखा और सामूहिक दुष्कर्म किया। 8 पुरुषों को बेरहमी से मार डाला और बाकी को जेल में डाल दिया। जो महिलाएं दुष्कर्म के बाद जिंदा भी बचीं, उन्हें उनके परिवार वालों ने मार डाला। उनकी हत्या के पीछे का कारण रूढ़िवादी सामाजिक प्रथा ‘पश्तूनवली’ है, जिसमें दुष्कर्म पीड़िता को परिवार में दोबारा शामिल करना गलत माना जाता है। मैं और बहन इन यातनाओं के बावजूद किसी तरह पाकिस्तान की सीमा तक पहुंचने में सफल रहे। वहां पहुंचने में हर चौकी पर हमें मोटी घूस देनी पड़ी।’                               जनवरी से 1,511 महिलाओं से दुष्कर्म-हिंसा, 143 की हत्या                                    
लड़कियों के स्कूल बंद, जॉब से महिलाओं की छुट्‌टी: राजनीति विशेषज्ञ बताते हैं कि तालिबान की शैली पहले जैसी ही है। 13 से 18 साल की लड़कियों के लिए पढ़ाई वाले ज्यादातर सेकंडरी स्कूल बंद हैं। महिलाओं को अधिकांश सरकारी नौकरियों से हटा दिया गया है। काबुल से भागकर आई 27 साल की स्कूल टीचर फतमेह ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा का सिस्टम खत्म हो चुका है। वह लड़कियों को गुलाम बनाना चाहता है।
  • निजी क्षेत्र की महिलाओं को धमका रहा तालिबान: निजी क्षेत्र में भी महिलाओं से उत्पीड़न और तालिबान द्वारा धमकाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। पत्रकार अहमद फिरोज ने भास्कर को बताया कि सभी जगह महिलाओं से हिंसा, अत्याचार के मामले बढ़े हैं।
  • निकलने के लिए एक लाख रुपए तक घूस: काबुल में ब्रिटिश दूतावास में वीसा अफसर रह चुके फरहद अफगानी ने बताया कि देश से बाहर निकलने वालों को बड़ी कीमत चुकानी होती है। लोगों को देश से निकलने के लिए 1 लाख रुपए तक चुकाने पड़े।


➡लखनऊ- अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, आज जिला मुख्यालयों पर धरना देगी कांग्रेस, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने कहा, यूपी कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा. 


➡लखनऊ- सिपाही रिंकू गौतम की पत्नी की मौत का मामला, पुलिस ने कांस्टेबल रिंकू गौतम को किया गिरफ्तार, पत्नी की हत्या के मामले में चल रहा था फरार, लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र से पुलिस ने पकड़ा.



➡अग्निपथ योजना वापस लेने के लिए कांग्रेस देगी धरना, आज सुबह 10 से 1 बजे तक कांग्रेस देगी धरना, देश की हर विधानसभा में कांग्रेस धरना देगी.



➡लखनऊ- पूर्व सीएम अखिलेश यादव का दिल्ली दौरा आज, यशवंत सिन्हा के नामंकन में शामिल होंगे अखिलेश, विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं यशवंत सिन्हा, ओपी राजभर भी दिल्ली आज रात आ सकते हैं, आज दिल्ली में लोगों से मुलाकात कर सकते हैं.



➡अलीगढ़- एएमयू में छात्र ने पूर्व छात्र पर किया हमला, छात्र ने पूर्व छात्र पर किया चाकू से हमला, मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सामने हमला किया, मामूली कहासुनी के बाद हुआ खूनी संघर्ष, जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, एएमयू कर्मचारी का बेटा है घायल पूर्व छात्र, सिविल लाइन के एएमयू कैंपस की घटना.



➡रायबरेली- नहर में दोस्तों के साथ नहाने आया युवक डूबा, 6 दोस्तों के साथ आया था नहर में नहाने युवक, पैर फिसलने से गहरे पानी के तेज बहाव में लापता , बहाव तेज होने से युवक का नहीं लग सका पता, मिलएरिया क्षेत्र के शारदा नहर स्थित डैम की घटना.



➡आगरा- नाबालिग छात्रा के साथ किया गया बलात्कार, बलात्कार के दौरान वीडियो और फोटो बनाया, फोटो,वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी, कुछ दिन पहले छात्रा के अपहरण की कोशिश की थी, पीड़िता की मां ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने संगीन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज, एत्माद्दौला क्षेत्र के मोतीमहल का मामला.



➡कानपुर- कानपुर रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं, रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनेगा स्टेशन, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा रेलवे स्टेशन, नए स्टेशन का प्रस्तावित लुक,डिज़ाइन जारी.



➡गोंडा- छपिया में प्रधान पुत्र की दिनदहाड़े हत्या का मामला, हत्या से नाराज सांसद ने पुलिस पर कसा तंज, फेसबुक टाइमलाइन पर गोंडा पुलिस की जय लिखा, कैसरगंज सांसद पुलिस से पहले से नाराज, गोंडा लौटने पर हजारों समर्थकों संग घर जाएंगे, घर जाकर बृजभूषण सिंह देंगे श्रद्धांजलि, एसपी संतोष मिश्रा से नहीं संभल रहा गोंडा, कल छपिया के तांबेपुर में हुई भोलू सिंह की हत्या, छपिया के तांबेपुर की प्रधान हैं भोलू सिंह की मां, गौरा विधायक प्रभात वर्मा पर हत्या का आरोप, छपिया थाना क्षेत्र के तांबेपुर गांव का मामला.



➡झांसी- पीने के पानी की ठंकी में नहाते हैं युवक, विरोध करने पर ग्रामीणों को देते हैं धमकी, गांव भर में टंकी से पानी की होती है सप्लाई, खैरा गांव के लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर, नहाने का वीडियो बनाकर युवकों ने किया वायरल, रक्सा थाना क्षेत्र के खैरा गांव का मामला.



➡रायबरेली- पारिवारिक बंटवारे को लेकर दबंगों ने छप्पर गिराया, छप्पर को गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर मार्ग का मामला.



➡इटावा- प्रशासन की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा, गुरुतेग बहादुर पुल पर गड्ढे होने से फंसा ट्रैक्टर, रेलवे की पटरी पर ट्रैक्टर गिरने से मचा हड़कंप, रेलवे के पुल का डिवाइडर तोड़कर पटरी पर गिरा, ओवरब्रिज में गड्ढे होने से कई बार वाहन फंस चुके, प्रशासन जान के भी बना अंजान नहीं करवाता पुल को सही, ट्रैफिक पुलिस,क्रेन की वजह से ट्रैक्टर को निकाला गया, काफी देर तक ओवरब्रिज पर लगा रहा भीषण जाम।


 
➡लखनऊ- बिजली विभाग में वन फेज मीटर खरीद में बड़ी घोटाले की तैयारी,मध्यांचल में 6 लाख नए बिजली मीटर टेंडर में जमकर धांधली,गाजियाबाद की मॉडर्न ट्रांसफार्मर कंपनी को लाभ पहुंचाने की तैयारी,फर्जी कागजों के सहारे टेंडर लेती है मॉडर्न ट्रांसफार्मर कंपनी,मॉडर्न ट्रांसफार्मर कंपनी की टाइप टेस्ट रिपोर्ट फर्जी है,मॉडर्न ट्रांसफार्मर की एडीएस लैब की रिपोर्ट भी फर्जी है,मध्यांचल डायरेक्टर योगेश कुमार,RS यादव देते हैं संरक्षण,चेयरमैन एम देवराज से मॉडर्न ट्रांसफार्मर की शिकायत हुई,मध्यांचल में फर्जी कागज लगाकर करोड़ों के टेंडर लूटे जा रहे.

➡लखनऊ- 44वां शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले समारोह,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद,चेन्नई में होना है अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड,भारत में पहली बार हो रहा है शतरंज ओलंपियाड.



➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता,2 शातिर तस्करों को STF ने किया अरेस्ट,दुर्लभ प्रजाति के लंगूरों की करते थे तस्करी,STF ने तस्करों से 20 ग्रे लंगूर बरामद किए,थाना बिहार उन्नाव के ग्राम पाटन से अरेस्ट.



➡लखनऊ- अंतर्जनपदीय असलहा तस्करों की हुई गिरफ्तारी,गैंग सरगना समेत 5 असलहा तस्कर गिरफ्तार,सिंगल बैरल बंदूक समेत 9 हथियार बरामद,मऊ के घोसी थाना क्षेत्र से STF ने किया अरेस्ट.



➡लखनऊ- 44वां शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले समारोह,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचे,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद.



ग्रेटर नोएडा- गांव की पंचायत में जमकर चले लाठी डंडे,मारपीट में 4 लोग बुरी तरह घायल हुए,फैसला करने के लिए बुलाई गई थी पंचायत,पंचायत में हुई कहासुनी जमकर हुआ बवाल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,दनकोर थाना क्षेत्र के कस्बे की है घटना।



➡प्रतापगढ़- निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का मामला,सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने की प्रेसवार्ता,निर्माण कार्य बेहद घटिया क्वालिटी का है- आरके,3 माह पहले बनी दीवार धक्के से गिर पड़ी- आरके,मामले की जांच में निकलेगी सच्चाई- आरके,भाजपा के लोग मामले पर पर्दा डाल रहे हैं- आरके,कार्रवाई न होने पर संसद तक होगा प्रदर्शन- आरके,रानीगंज के शिवसत में बन रहा है इंजीनियरिंग कॉलेज.



➡बागपत- बदइंतजामी के चलते हाइवे पर लगा लंबा जाम,एम्बुलेंस से लेकर अधिकारियों के वाहन जाम में फंसे,डिवाइडर के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार से जाम,जाम खुलवाने में पुलिस, ट्रैफिककर्मियों के भी छूटे पसीने,गौरीपुर मोड़ से लेकर सरूरपुर तक लगा लंबा जाम,दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी का है मामला.



➡फतेहपुर- हाजी रजा की करोड़ों की अवैध सम्पत्ति हुई कुर्क,हाजी रजा ने सरकारी सम्पत्ति पर किया था कब्जा,गैंग बनाकर हाजी रजा ने अर्जित की थी सम्पत्ति,थरियांव के टीसी गांव में सरकारी संपत्ति कब्जामुक्त,SDM,तहसीलदार,CO ने लगाया सरकारी जमीन का बोर्ड.



➡सुल्तानपुर- चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू समेत 6 पर केस दर्ज,इसौली के पूर्व विधायक हैं चन्द्रभद्र सिंह,ग्रामप्रधान रामदेव निसाद ने दर्ज करवाया केस,चन्द्रभद्र, उनके सेक्रेटरी पर धोखाधड़ी का आरोप,केस दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी,धनपतगंज के मायंग गांव से जुड़ा है मामला.



➡बागपत- अग्निपथ योजना के विरोध में फिर बैठी पंचायत,भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी हुए शामिल,विभिन्न खापों के चौधरी भी हुए पंचायत में शामिल,केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग,क्षेत्र को नक्सलवाद की ओर धकेलना चाह रही बीजेपी- टिकैत,स्पष्ट करनी चाहिए अपनी नीतियां और योजनाएं- टिकैत,बिजरौल में हुई पंचायत में बोले भाकियू नरेश टिकैत.

➡बुलंदशहर- बिजलीपुर में तेंदुआ देखने से गांव में मचा हड़कंप,दहशत में गांव के लोग नहीं जा रहे खेतों पर,वन विभाग अधिकारियों ने लगाया गांव में जाल,गांव में तेंदुआ का वीडियो जमकर हो रहा वायरल,अरनिया वन रेंज के गांव बिजलीपुर का है वीडियो।


➡अमेठी- पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हमला,2 दबंग भाइयों ने राजस्व टीम पर किया हमला,धारा 24 के अंतर्गत पैमाईश को पहुंची थी टीम,सूचना पर पहुंचे SDM अमेठी और पुलिसबल,लेखपाल को इलाज के लिए भेजा CHC भादल,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,रामगंज थाने के त्रिलोकपुर गांव का मामला।



➡कानपुर- GST की टीम ने सेंट्रल स्टेशन पर की छापेमारी,दिल्ली से आने वाली श्रमशक्ति ट्रेन में मारा छापा,57 नग होजरी,लेदर गुड्स कंप्यूटर पार्ट्स जब्त,टैक्स चोरी कर लाया जा रहा था माल।

➡इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान,आजमगढ़ में सपा की हार पर बोले शिवपाल,जनादेश को स्वीकार करना चाहिए- शिवपाल,हार जीत को सभी स्वीकार करें- शिवपाल

➡बलिया- डीएम, मंत्री, सांसद ने नाले का किया निरीक्षण,निर्माण कार्य में गति लाने के लिए दिया निर्देश,वीर लोरिक स्टेडियम का मंत्री दयाशंकर ने किया निरीक्षण,कटहल नाले पर अतिक्रमण को हटाने का दिया निर्देश.

➡देवरिया- युवती के साथ दुष्कर्म का मामला,आरोपी सुनील निषाद अभी तक नहीं गिरफ्तार,जिला पंचायत सदस्य है आरोपी सुनील निषाद,20 दिन पूर्व गौरी बाजार थाने में केस हुआ था दर्ज

➡जौनपुर- ट्रक की टक्कर से कार सवार 4 लोग घायल,सभी घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती,सभी घायल अम्बेड़करनगर के हैं निवासी,जौनपुर-बदलापुर कोतवाली क्षेत्र की है घटना.



➡संभल- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक के शव पर बताए जा रहे चोट के निशान,रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर का मामला।



➡चमोली- मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ,थराली समेत आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश,भीषण गर्मी से परेशान लोगों को मिली राहत,बारिश होने से जनमानस ने राहत की सांस ली।



➡दिल्ली- महाराष्ट्र का सियासी घमासान सुप्रीम कोर्ट पहुंचा,बागी विधायक एकनाथ शिंदे गुट सुप्रीमकोर्ट पहुंचे,सुप्रीमकोर्ट से मामले में तत्काल सुनवाई की मांग,एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में SC में दो याचिकाएं.



➡दिल्ली- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा करेंगे नामांकन,नामांकन से पहले कल विपक्षी पार्टियों की होगी बैठक,कल सुबह 11.30 बजे पार्लियामेंट एनेक्सी में होगी बैठक,बैठक के बाद उम्मीदवार यशवंत सिन्हा करेंगे नामांकन.



➡दिल्ली- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचे,कल यशवंत सिन्हा के नामंकन में शामिल होंगे,राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार हैं यशवंत सिन्हा,सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भी आ सकते हैं दिल्ली,कल दिल्ली में लोगों से कर सकते हैं मुलाकात.



➡महाराष्ट्र- एकनाथ शिंदे के बेटे के कार्यालय पर हमला मामला,शिवसेना के 6 कार्यकर्ता को पुलिस ने अरेस्ट किया,सुरेश पाटिल, नितिन बोथ, उमेश पवार की गिरफ्तारी,संतोष कानसे,लतेश पाटिल,बाला बागुरे की गिरफ्तारी.

➡लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,डिप्टी CM ब्रजेश प्रदेश भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी हैं मौजूद,मंत्री सुरेश खन्ना, जेपीएस राठौर पीसी में मौजूद,आजमगढ़, रामपुर में एतिहासिक जीत- CM योगी,जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला- CM योगी,'जनता ने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास जताया',डबल इंजन की सरकार की डबल जीत-CM योगी,ये जीत 2024 के लिए बड़ा संदेश- CM योगी,ये बीजेपी के सुशासन का असर है- CM योगी,बीजेपी सरकार पर जनता के विश्वास की मुहर-CM,BJP  निरंतर जीत की ओर अग्रसर है-CM योगी,2024 में 80 सीटों पर जीत के लिए अग्रसर है-CM।

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की प्रेस कॉन्फ्रेंस,नरेंद्र मोदी सरकार ने 8 साल पूरे किए-अठावले,देश का बदल रहा है हाल- रामदास अठावले,आज हमको बहुत खुशी है-रामदास अठावले,दोनों सीट पर जीत की दी बधाई- अठावले,'PM मोदी,CM योगी की मेहनत से जीत मिली',27 नवंबर को बड़ी रैली का आयोजन- अठावले,लखनऊ में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे-अठावले,रायबरेली रोड पर आयोजित होगी रैली- अठावले।



➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट,लोकसभा उप-चुनाव में मिला एतिहासिक जनादेश-केशव,जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश दिया- केशव,विकास मॉडल पर विश्वास की मोहर लगाई है- केशव,मैं देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं-केशव,जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई- केशव।



➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जीत मिली-CM,लोकसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय- CM,'ये BJP की कल्याणकारी नीतियों का सुफल है',कर्मठ कार्यकर्ताओं को यह जीत समर्पित है-CM।



➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट,उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही जीतती है-मायावती,बीएसपी प्रत्याशी ने कांटे की टक्कर दी है-मायावती,BSP कार्यकर्ताओं को और मजबूती से बढ़ना है-मायावती,'उपचुनाव परिणाम ने एकबार फिर से साबित किया है','केवल BSP में भाजपा को हराने की जमीनी शक्ति है'।



➡लखनऊ- प्रथम शतरंज ओलम्पियार्ड टॉर्च रिले समारोह,मशाल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम,विधानसभा के सामने चल रहा है मशाल कार्यक्रम,मशाल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम।



➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान,'डबल इंजन की सरकार पर विश्वास जताया है','ये जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम'।



➡आजमगढ़- बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ का बयान,मैंने कहा था एसी कमरे से बाहर निकलना होगा-निरहुआ,राजनीति करनी है तो जमीन पर उतरना होगा-निरहुआ,सबका साथ सबका विकास की नीति रही है-निरहुआ,'पीएम मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने का अभियान',आजमगढ़ की जनता का दिल से धन्यवाद-निरहुआ,'जनपद के विकास के लिए जो करना पड़ेगा करेंगे',PM,CM ने विकास की नई परिभाषा लिखी है-निरहुआ,आजमगढ़ ही नहीं पूरा प्रदेश BJP का गढ़ है-निरहुआ। 



➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,BJP राज में लोकतंत्र की हत्या की क्रॉनॉलॉजी-अखिलेश,नामांकन के समय चीरहरण- अखिलेश यादव,नामांकन निरस्त कराने का षड्यंत्र-अखिलेश यादव,'-मतदान से रोकने के लिए दल-बल का दुरुपयोग','काउंटिंग में गड़बड़ी, जन प्रतिनिधियों पर दबाव',चुनी सरकारों को तोड़ना- अखिलेश यादव,ये है आज़ादी के अमृतकाल का कड़वा सच-अखिलेश।



➡आजमगढ़- सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का बयान,मैं समाजवादी पार्टी से क्षमा मांगता हूं-धर्मेंद्र,मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा-धर्मेंद्र,आजमगढ़ की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद-धर्मेंद्र,जनता ने अपना अभूतपूर्व समर्थन दिया- धर्मेंद्र,हार जीत से धर्मेंद्र यादव डरने वाला नहीं है-धर्मेंद्र,आजमगढ़ की जनता का सहयोग प्यार मिला-धर्मेंद्र,भाजपा-बसपा का अंदर खाने गठबन्धन- धर्मेंद्र,24 में पार्टी ने मौका दिया तो फिर लड़ूंगा-धर्मेंद्र।



➡आजमगढ़- आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ की जीत,बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ जीते,दिनेश लाल निरहुआ ने BJP का परचम लहराया,BJP प्रत्याशी निरहुआ करीब 10 हजार वोटों से जीते,BJP प्रत्याशी की जीत का औपचारिक ऐलान बाकी।



 ➡गोंडा- छपिया में दिनदहाड़े हुई हत्या का मामला,हत्या से नाराज लोग शव नहीं ले जाने दे रहे,कई थानों की फोर्स पहुंची छपिया के तांबेपुर गांव,मौके पर पहुंचे सीओ और एडिशनल एसपी,हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोग,गांव में हजारों लोगों का मजमा पुलिस असहाय,हत्या में इलाके के विधायक का आया नाम,हत्या के लिए प्रभात वर्मा को ठहरा रहे जिम्मेदार,काफी समय से भोलू सिंह को मरवाने की थी साजिश,मां की प्रधानी का काम देखता था भोलू सिंह।



➡गोंडा- दुल्लापुर में ट्रेन से कटे नानी और पोता,ट्रेन से कटकर नानी और पोते की हुई मौत,घरवालों ने आनन-फानन में शव को किया दफन,सूचना पर पुलिस ने दफनाए शव को खुदवाया,कब्र से शवों को निकाल कर भेजा गया पीएम,कोतवाली नगर के दुल्लापुर गांव की घटना।



➡फतेहपुर- शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान,प्रेमी ने पहले प्रेमिका का गला घोंटकर की हत्या,फिर खुद पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या,प्यार में बाधक बने समाज और बच्चों से थे परेशान,पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,आसोथर थाने के कंधिया गांव का मामला।



➡बुलंदशहर- भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की पंचायत,औरंगाबाद में डायमंड वाटिका में पंचायत,ट्यूबवेलों पर लगाये जा रहे मीटरों का विरोध किया,अग्निपथ को 4 साल से हटाकर 12 वर्ष करने की मांग,औरंगाबाद में BKU महाशक्ति पर हुई पंचायत।



➡गोरखपुर- युवक की चाकू से गोदकर हत्या,2 युवतियों को चाकू मारकर किया घायल,युवतियों को बचाने आये भाई की हत्या की,पुलिस ने 1 आरोपी को हिरासत में लिया,घटना में इस्तेमाल आलाकत्ल चाकू बरामद,बांसगांव क्षेत्र के अडरौली का मामला।



➡बस्ती- सपेरे को पब्लिक को करतब दिखाना पड़ा भारी,करतब दिखाते समय नाग ने सपेरे को डसा,सर्प दंश के बाद भी करतब दिखा रहा था सपेरा,लोगों ने सपेरे को अस्पताल में भर्ती कराया,कप्तानगंज थाना के रेहरवा चौराहे की घटना।



➡कानपुर- नौबस्ता पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने 3 मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया,लूट के 6 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए,नौबस्ता के प्रताप होटल से गिरफ्तार हुए लुटेरे,ACP गोविंदनगर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।



➡रामपुर- सपा विधायक आजम खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस,आपकी जीत को हार में बदला गया-आजम,लोकतंत्र पर ठोकतंत्र भारी पड़ा- आजम खान,निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ है-आजम खान,सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है-आजम।



➡अलीगढ़- उपचुनाव के परिणाम पर रुबीना खानम का बयान,पूर्व सपा नेत्री रुबीना खानम ने सपा पर किया प्रहार,जनादेश ने अखिलेश यादव का घमंड तोड़ा- रुबीना,सपा के तुष्टिकरण के किले को ध्वस्त कर दिया- रुबीना।



➡कानपुर- लोडर और टैंपू की टक्कर से हादसा,आधा दर्जन से अधिक सवारियां हुईं घायल,पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,बिठूर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा।



➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरा बकरी का बच्चा,बच्चे को बचाने के लिए कुएं में उतरे 4 लोग,जहरीली गैस होने से 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर,कोतवाली अकबरपुर के गांव मोहम्मदपुर का मामला।



➡बरेली- बांग्लादेशी महिला व उसका पति गिरफ्तार,पहचान छिपा कर रह रही थी महिला,डॉक्टर से शादी कर पासपोर्ट पर इंडिया आयी थी,पहचान छिपाकर बनवाया था पासपोर्ट,अलीगंज थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।



➡बस्ती- दबंगों ने दलित परिवार को जमकर पीटा,मारपीट का लाइव वीडियो वायरल,दबंगों ने गरीब के घर का छप्पर हटाया,परिवार को जमकर लाठी-डंडों से पीटा,पुरानी बस्ती के खजुरिया गांव का मामला।



➡ललितपुर- पेड़ से लटका मिला युवक का शव,घरेलू कलह से परेशान होकर की आत्महत्या,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,थाना बार के ग्राम सेमरा भागनगर का मामला।



➡देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की मीडिया पैनलिस्ट जारी,नई मीडिया पैनलिस्ट में 25 कांग्रेस नेताओं के नाम,राजीव महर्षि,गरिमा दसौनी का नाम लिस्ट में शामिल,दीपक बलूटिया,मथुरा जोशी,सूर्यकांत धस्माना का नाम।



➡श्रीनगर- तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों को रौंदा,एक महिला की मौत, 2 की हालत गंभीर,हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद,घायलों का बेस अस्पताल में इलाज जारी,श्रीनगर के एजेंसी मोहल्ला में हुआ हादसा।



➡महाराष्ट्र- शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान,40 विधायकों के शव मुंबई लौंटेंगे- राउत,बागियों पर संजय राउत का आपत्तिजनक बयान,40 विधायकों की बॉडी यहां आएगी- राउत,विधायकों की बॉडी का विधानसभा में पोस्टमार्टम-राउत,महाराष्ट्र संकट पर संजय राउत के बिगड़े बोल।



➡दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट,यूपी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत-शाह,ये जीत पीएम मोदी के नेतृत्व का परिणाम-शाह,'CM योगी के सुशासन,जन विश्वास की जीत है','प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह,कार्यकर्ताओं को बधाई'।



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन