समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

01 जुलाई 2022

➡लखनऊ- AAP की तिरंगा शाखा का शुभारंभ किया गया,AAP सांसद संजय सिंह ने किया शुभारंभ,AAP कार्यालय पर तिरंगा शाखा का शुभारंभ,संजय सिंह ने तिरंगा फहराकर किया शुभारंभ,आज 1000 स्थानों पर तिरंगा शाखा का आयोजन,शहर से ग्रामीण क्षेत्र तक तिरंगा शाखा का शुभारंभ,अंबेडकर जी की मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण,AAP पार्टी दफ्तर पर तिरंगा शाखा की शुरुआत की,संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संविधान पढ़ाया,संविधान के अनुसार चलने की शपथ भी दिलाई,26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ- संजय,26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं-संजय,तमाम अध्यन कर संविधान की रचना की गई-संजय,इस संविधान को भारत के लोगों ने अपनाया-संजय,किसी के फरमान से नहीं देश संविधान से चलेगा-संजय,'संविधान के प्रति प्रतिबद्धता जताने का काम हम करेंगे',बाबा साहब कहते थे गुलामी से बद्तर है छुआछूत-संजय,आज भी ये बीमारी है इसे दूर करने कीआवश्यकता-संजय,समाज के वंचितों, शोषितों पीछे रखा गया है- संजय सिंह,नफरत की बीमारी आज भी समाज में है - संजय सिंह,आज भी हिंदुस्तान में ये पीड़ा देखने को मिल रही-संजय,हर रविवार को महापुरुष पर चर्चा करेगी AAP-संजय,'तिरंगा शाखा के जरिए महापुरुषों पर चर्चा करेगी AAP'

➡लखनऊ- कृषि में एडीए और जेडी लेवल के अफसरों के तबादले,सुरेश कुमार सिंह अपर कृषि निदेशक तिलहन बने,डीके सिंह जेडीए शोध,राजीव कुमार जेडीए बांदा,महेंद्र सिंह जेडीए कानपुर,आशुतोष मिश्रा जेडीए वाराणसी,दर्शन सिंह राजपूत जेडीए झांसी,ओमेंद्र पाल सिंह जेडीए अयोध्या,वीरेंद्र कुमार जेडीए सहारनपुर,अशोक तिवारी जेडीए आजमगढ़,28 उप कृषि निदेशकों के भी तबादले हुए.

➡लखनऊ- लेसा के ट्रांसगोमती के सर्किल-2 में नियम विरुद्ध टेंडर,नियम और शर्तों को दरकिनार करके किए जा रहे टेंडर,3 करोड़ से अधिक के बिजली उपकरण खरीदने का टेंडर,एसी अजय मिश्रा टेंडर की शर्तों में अपनी मनमानी कर रहे,चहेते ठेकेदारों पर फायदा पहुंचाने के लिए नियम,शर्तें भूले,अजय मिश्रा के कारनामों की UPPCL चेयरमैन से शिकायत.

➡लखनऊ- राजधानी में रात में पुलिस गश्त की खुली पोल,चोरों ने आधी रात को डॉक्टर की कार चोरी की,विशेष खण्ड निवासी डॉक्टर भानु प्रताप की कार चोरी,स्विफ्ट कार से आए चोरों ने सफारी कार चोरी की,कार चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद,डॉक्टर ने विभूति खण्ड थाने में दी तहरीर.

➡लखनऊ- मोहनलालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरी में प्रदर्शन,शिक्षकों की लेट लतीफी से नाराज़ ग्रामीणों ने किया हंगामा,स्कूल परिसर में नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रर्दशन,कई बार शिकायत करने के बाद भी नही हुई कार्रवाई,नाराज़ ग्रामीणों ने लेट आ रहीं टीचरों का बनाया वीडियो. 

➡लखनऊ- कर्मचारियों की हड़ताल से चरमराई सफाई व्यवस्था,नगर निगम ज़ोन 6 में इकोग्रीन के कर्मियों की हड़ताल,घर-घर कूड़ा कलेक्ट करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर,4 महीने से तनख्वाह न मिलने से हैँ नाराज़ कर्मचारी,कर्मचारियों ने किया रिंग रोड स्थित प्लांट का घेराव.

➡लखनऊ- जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त,पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए,डीजीपी मुख्यालय से सतर्कता बरतने के निर्देश,सभी जिलों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए,लखनऊ में टीले वाली मस्जिद पर पुलिस बल तैनात.

➡लखनऊ- UPRNN के एमडी सत्य प्रकाश सिंघल हटे,संजय तिवारी UPRNN के नए एमडी बने,एसपी सिंघल को ENC ग्रामीण सड़क बनाया गया,संजीव भारद्वाज सेतु निगम के नए MD बने,PWD में 2 निगमों के एमडी बदले गए.

➡लखनऊ- मेट्रो स्टेशन से सड़क पर कूदा युवक,मेट्रो स्टेशन से नीचे लगाई छलांग,युवक की हालत गंभीर,अस्पताल भेजा,लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती,युवक कंप्यूटर ऑपरेटर का करता है काम,गाजीपुर के लेखराज मेट्रो स्टेशन का मामला.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन,डिप्टी सीएम केशव ने अखिलेश को बधाई दी,अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी,डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर बधाई दी.

➡लखनऊ- लापता व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी,मोहनलालगंज कस्बे के तालाब में मिला शव,परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया,पुलिस ने शव को तालाब के बाहर निकाला.

➡लखनऊ- CM योगी ने अखिलेश यादव को बधाई दी,अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी, सीएम योगी ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी.

➡गोंडा- छपिया में भोलू सिंह की हत्या का मामला,पुलिस की नाकामी पर बृजभूषण ने उठाए थे सवाल,थोड़ी देर में भोलू सिंह के घर पहुंचेंगे बृजभूषण सिंह,समर्थकों के साथ भोलू सिंह के घर जा रहे सांसद,सांसद कैसरगंज के साथ उनके हजारों समर्थक,गांव के भीतर और बाहर कई थानों की फोर्स,भोलू सिंह के परिवार से मिलेंगे बृजभूषण सिंह,भोलू सिंह की गोली मारकर हुई थी हत्या,छपिया थाना क्षेत्र के तांबेपुर का मामला.

➡सुल्तानपुर- सुल्तानपुर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर,ई-रिक्शा सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई,महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई,करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, देहात कोतवाली के ओदरा कमनगढ़ के पास हादसा.

➡सिद्धार्थनगर- पुलिस अधीक्षक अमित आनंद ने लिया संज्ञान,प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज सूर्यभान सिंह निलंबित,निलंबित कर विभागीय जांच का दिया आदेश,डुमरियागंज निरीक्षक ने काम के लिए लिया था पैसा,पीड़ित ने पैसे वापस मांगने का ऑडियो किया था वायरल.

➡गोरखपुर- CM योगी ने निशुल्क भोजन का किया शुभारंभ,निशुल्क भोजन वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना,गैलेंट ग्रुप की तरफ से निशुल्क भोजन वाहन,प्रतिदिन एक हजार व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क भोजन,गोरखनाथ मंदिर परिसर से CM ने किया रवाना.

➡गोंडा- छुट्टी पर घर लौट रहे फौजी की मौत,ट्रेन की चपेट में आने से फौजी की मौत,जीआरपी ने फौजी का शव लिया कब्जे में,भोपाल से छुट्टी पर घर लौट रहा था फौजी,परसपुर के गंगापुर का रहने वाला फौजी महेश,कर्नलगंज रेलवे स्टेशन की पूरी घटना.

➡नोएडा- जिला अस्पताल पहुंचे प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक,जिला अस्पताल के संचारी रोग कार्यक्रम में शामिल,संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान को दिखाई हरी झंडी,अस्पताल की कमियों को ठीक करने का दिया आश्वासन.

➡काशीपुर- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे काशीपुर,कन्याश्री कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं,रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में कार्यक्रम,रोटरी क्लब काशीपुर संस्थान ने किया आयोजन,9 से 12 तक की गरीब छात्राओं को साइकिल बांटेंगे,गरीब छात्राओं को 200 साइकिल वितरण का कार्यक्रम.

➡गोरखपुर- Cm योगी ने एम्बुलेंस को किया रवाना,BRD मेडिकल कॉलेज से एम्बुलेंस को किया रवाना,घर-घर जाने वाले जागरूकता अभियान को किया रवाना,CM योगी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

➡औरैया- हादसे में घायल युवक की CMO ने बचाई जान,CMO ने हादसे में घायल युवक को कराया भर्ती, सदर के भारतीय विद्यालय के सामने का मामला.

➡कानपुर देहात- पीड़ित के घर ईट-पत्थर चलाते वीडियो वायरल,ईट-पत्थर चलने से ग्रामीणों में दहशत, अकबरपुर के गांव जगजीवनपुर का मामला ।

➡गोरखपुर- प्रदेशव्यापी संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत,मुख्यमंत्री योगी ने अभियान की शुरुआत की,विशेष संचारी अभियान की रैली को झंडी दिखाई,सीएम ने गोरखपुर में रैली को हरी झंडी दिखाई,बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्टॉल लगाए गए,स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों, योजनाओं के स्टॉल,कार्यक्रम का सभी 75 जिलों में वर्चुअल प्रसारण.

➡सुल्तानपुर- सुल्तानपुर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर,ई-रिक्शा सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई,महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई,4 लोग घायल, 2 गंभीर हालत में लखनऊ रेफर,घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,देहात कोतवाली के ओदरा कमनगढ़ के पास हादसा.

➡उन्नाव- उन्नाव में दबंगों ने अधेड़ को दी तालिबानी सजा,दबंगों ने पेड़ में बांधकर अधेड़ को जमकर पीटा,5 साल पहले महिला की भागने में मदद के शक में पीटा, अधेड़ का पेड़ से बंधे होने का वीडियो हुआ वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी, बिहार थाना क्षेत्र के मुड़ियन खेड़ा का मामला.

➡उन्नाव- ससुराल के आंगन में गड़ा मिला युवक का शव,पुरवा कोतवाली में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, पत्नी की निशानदेही पर शव बरामद, हत्या कर शव घर के आंगन में दफनाया था, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पत्नी व उसके भाई को हिरासत में लिया गया, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बनिगांव का मामला.

➡बागपत- 6 साल के बच्चे के साथ 2 युवकों ने किया कुकर्म,खेल रहे बच्चे को गन्ने के खेत में लेजाकर कुकर्म,बच्चें ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को दी जानकारी,परिजनों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, रमाला थाना क्षेत्र का मामला.

➡गोरखपुर- ADG ने अपराध को नियंत्रण को लेकर चलाया अभियान,गोरखपुर रेंज के अधिकारियों को CCTV लगाने के निर्देश,सीसीटीवी कैमरें अपराध को रोकने में महत्वपूर्ण हैं-ADG,‘प्रधानों, व्यवसायियों, अस्पताल संचालकों को प्रोत्साहित करें’,CCTV से कई आपराधिक घटनाओं को खोला गया-ADG.

➡ग्रेटर नोएडा- कोरियन रेस्टोरेंट में चल रहे अवैध बार पर छापा,बिना बार लाइसेंस रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब,आबकारी विभाग की सह पर चल रहा था बार,चाइनीज नागरिकों को परोसी जाती थी कोरियन शराब,होटल मालिक समेत 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बीटा 2 थाना के सेक्टर चाईफाई में चल रहा था अवैध बार.

➡कानपुर- आधा दर्जन गुंडों ने किया जानलेवा हमला,प्रधान पुत्र समेत 3 पर जानलेवा हमला,लाठी डंडों और ईंट से किया जानलेवा हमला,बीजेपी की बुराई का विरोध करने पर हमला,प्रधान-पुत्र,समेत 4 लोग हुए गंभीर घायल,घायलों को हैलट अस्पताल रेफर किया गया,सजेती थाना क्षेत्र के चितौली गांव का मामला.

➡एटा- पिकअप की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 3 घायल,पिकअप ने ओवर ब्रिज के पास ऑटो में मारी टक्कर,ऑटो सवार 5 लोगों में से 2 की हुई मौत,3 लोग हालत गंभीर में मेडिकल कॉलेज में भर्ती,एटा कोतवाली देहात के असरौली के पास की घटना.

➡हमीरपुर- जिला कारागार से पैरोल पर बाहर आए 25 कैदी, बंदी फरार,पुलिस घरों में भेज रही नोटिस, नहीं मिल रहा कोई सुराग,फरार कैदी, बंदियों ने बदल दिए रहने के ठिकाने,कोरोना काल में पैरोल पर गए  कैदी, बंदियों का मामला, कुल 76 कैदियों, बंदियों को किया गया था पैरोल पर रिहा.

➡मेरठ- एसएसपी ऑफिस पर वकीलों का हंगामा,दारोगा पर मारपीट छेड़छाड़ का आरोप लगा हंगामा,वकील और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप,दारोगा शीशपाल पर छेड़छाड़, मारपीट का आरोप,एसएसपी ने वकीलों को कार्रवाई का दिया आश्वासन,कंकरखेड़ा थाना में तैनात है दारोगा शीशपाल. 

➡हापुड़- रामा हॉस्पिटल में मुर्दे के इलाज का मामला,पीएम रिपोर्ट में शरीर में इंफेक्शन फैलने की हुई पुष्टि,पथरी के ऑपरेशन कराने आया था मृतक प्रदीप,परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं,पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡सिद्धार्थनगर- भारतीय कस्टम की बड़ी लापरवाही आई सामने,बिना जांच के सामान सहित ट्रक हुआ नेपाल पार,अधिकारियों ने शंका होने पर की ट्रक की जांच,कृष्णानगर नेपाल भन्सार ने लगाया 200 प्रतिशत जुर्माना,इण्डो नेपाल बार्डर के बढ़नी कृषणानगर कस्टम का मामला.

➡प्रयागराज- अटाला हिंसा मामले में आरोपियों की जमानत खारिज,मामले में दो और आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज,जिला न्यायालय ने दो आरोपियों की जमानत खारिज की,जुबैर अली और फाजिर अली की जमानत की खारिज,दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.

➡कन्नौज- बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आमरण अनशन पर,एसडीएम न्यायालय के पेशकार के स्थानांतरण की मांग,मांग पूरी न होने तक अनशन पर बैठे रहेंगे अधिवक्ता,पेशकार पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता का आरोप,तिर्वा तहसील का है मामला.

➡मेरठ- पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट का खुलासा,7 लाख की लूट में 3.36 लाख बरामद,25 पुलिसवालों ने गिरफ्तार किए 3 लुटेरे,टीम में 2 इंस्पेक्टर,4 दारोगा,19 सिपाही,कंकरखेड़ा में दिनदहाड़े हुई थी लूट.

➡शाहजहांपुर- अखिलेश यादव 49 वां जन्मदिन मनाया गया,पार्टी कार्यालय पर केक काटकर मनाया जन्मदिन,सपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में मनाया जन्मदिन.

➡रायबरेली- नायब तहसीलदार, अधिवक्ता के बीच मारपीट का मामला,अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन,नायब तहसीलदार पर कार्रवाई न होने से नाराज हैं अधिवक्ता,तीन दिन पूर्व सदर तहसील परिसर में हुई थी मारपीट.

➡कुशीनगर- पुराना मकान गिरने से 1 व्यक्ति दबा, गंभीर घायल,पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी,घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया,कसया के वार्ड नं 21 बुद्ध नगरी विशुनपुरा का मामला.

➡सुल्तानपुर- सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत का मामला,ट्रेलर की टक्कर से हुई ई-रिक्शा चालक सवारों की मौत,देहात कोतवाली के नकराही के रहने वाले थे सभी मृतक,देहात कोतवाली के ओदरा गांव के पास हुआ था हादसा.

➡पिथौरागढ़- मानसून शुरू होते लोगों की बढ़ने लगी मुश्किलें,धारचूला तहसील से खौफनाक तस्वीरें सामने आईं,जान हथेली पर रखकर लहरों को पार कर रहे लोग,धारचूला तहसील के खुमती गांव का मामला.

➡मथुरा- कंडोलेंस के चलते कृष्ण जन्मभूमि विवाद की टली सुनवाई,8 वादों, सिविल जज सीनियर डिवीजन की होनी थी सुनवाई,सुनवाई टलने से 2 वादों पर सुनवाई की तारीख 5 जुलाई,मनीष यादव, अधिवक्ता महेंद्र प्रताप के वादों पर होगी सुनवाई,अधिवक्ता रंजना सहित 6 वादों पर 15 जुलाई को सुनवाई.

➡हल्द्वानी- बारिश शुरू होते ही घटनाओं का सिलसिला जारी,दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया,जल पुलिस और एसडीआरएफ की तैनाती की गई,मानसून की चेतावनी और बरसात के अलर्ट जारी,बैराज नदियों के आसपास घूमने पर लगा प्रतिबंध.

➡कालाढूंगी- कालाढूंगी मैथिसाह पुल के बीचों बीच फंसा ट्रक,ट्रक का पिछला टूटने से आवागमन बाधित,सड़क के दोनों तरफ लगा लंबा भीषण जाम,राहगीरों और स्थानीय लोगों की हुई फजीहत,कालाढूंगी पुलिस मौके पर जाम खुलवाले में जुटी.

➡हल्द्वानी- मानसून की चेतावनी जारी होते ही पुलिस अलर्ट,गौला बैराज,नदियों के किनारे जाने पर लगा प्रतिबंध,नहरों, रपटों से सावधान रहने की लोगों से अपील,गौला बैराज में सुरक्षा के मद्देनजर जेल पुलिस तैनात.

➡गोरखपुर- मेधावी छात्र-छात्राओं से सीएम योगी का संवाद,गोरखपुर के मेधावी विद्यार्थियों के साथ संवाद,बोर्ड परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों से संवाद,मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद कर रहे सीएम.

➡चमोली- कटीली झाड़ियों को हटाकर छायादार वृक्षों को लगाया,फूलों का रोपणकर सुंदर से वन में तब्दील किया,इस वन को स्थापित करने में करीब 40 वर्ष लगे,चमोला के नारायणबगड़ के दूरस्थ गांव का मामला.

➡गढ़वाल- बारिश के बाद कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड हुई,ग्रामीण की ओर से मामले की दी गई जानकारी,सुबह से हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुई,पानी के तेज बहाव से खेतों में काफी नुकसान हुआ,जिलाधिकारी पौड़ी ने एक टीम को मौके पर भेजा,पौड़ी के थलीसैंण के टीला गांव का मामला.

➡गढ़वाल- बारिश के बाद कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड हुई,ग्रामीण की ओर से मामले की दी गई जानकारी,सुबह से हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुई,पानी के तेज बहाव से खेतों में काफी नुकसान हुआ,जिलाधिकारी पौड़ी ने एक टीम को मौके पर भेजा,पौड़ी के थलीसैंण के टीला गांव का मामला.

➡औरैया- बकरी बचाने के चक्कर मे 2 युवक कुएं में गिरे,जहरीली गैस होने के कारण फंसे दोनों युवक,कोतवाली पुलिस, फायर सर्विस कर रही बचाव कार्य,सदर कोतवाली के शुरान गांव का मामला.

➡सम्भल- उदयपुर की घटना को लेकर जिला पुलिस अलर्ट,जुमा को लेकर पुलिस फोर्स हुई अलर्ट,पुलिस के आला अधिकारी कर रहे कड़ी निगरानी,सोशल मीडिया पर रखी जा रही कड़ी नजर.

➡सीतापुर- युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या,प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या,प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप,पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी गिरफ्तार किया,थाना सदरपुर इलाके का मामला.

➡प्रयागराज- युवक का पेड़ से लटकता मिला शव,हत्या कर फांसी पर लटकाने की आशंका,पड़ोसी गांव कपसा का रहने वाला था युवक,बहरिया थाना क्षेत्र के धनौरा गांव की घटना.

➡नोएडा- जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक लगी धारा 144,ईद, कांवड़ यात्रा, जगन्नाथ यात्रा को देखते हुए धारा 144,पहले 30 जून तक जिले में लगी थी धारा 144.

➡मिर्ज़ापुर- मंडलीय चिकित्सालय से कल गायब बच्चा बरामद,एक महिला ने बच्चे को थाने में किया सुपुर्द,पुलिस मामले में महिला से कर रही पूछताछ,इलाज के दौरान 10 माह का बच्चा हुआ था चोरी,परिजनों ने हंगामा करते हुए किया था चक्काजाम.

➡मुजफ्फरनगर- अनियंत्रित कार नेशनल हाईवे पर पलटी,हादसे में कार सवार 4 व्यक्ति हुए घायल,हादसा देख राज्यमंत्री कपिल देव रुके,अपनी गाड़ी से घायलों को भेजा अस्पताल,खतौली के नेशनल हाईवे 58 की घटना.

➡प्रयागराज- करंट लगने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत,7 वर्षीय बच्चे और 2 युवकों की मौत,बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप,पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारी पहुंचे,कोरांव के अमिलियापाल गांव का मामला.

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भी लगाई फटकार,FIR के बावजूद भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई- SC,अब तक नूपुर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई-SC

➡दिल्ली- नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की ट्रांसफर अर्जी,अलग-अलग जगह दर्ज केसों को ट्रांसफर करने की मांग,राज्यों में दर्ज केसों का ट्रांसफर दिल्ली करने की मांग,लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है- नूपुर,सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर केस ट्रांसफर करने की मांग.

➡दिल्ली- एकनाथ शिंदे गुट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना,शिवसेना चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने SC में अर्जी दाख़िल की,बागी विधायकों को विधानसभा आने से रोकने की मांग की,कार्यवाही में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की,'SC में सुनवाई के चलते कार्यवाही में शामिल होने पर प्रतिबंध लगे.'

➡दिल्ली- नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार,अब मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना चाहिए-SC,टिप्पणी उनके घमंडी रुख को दिखाता है-SC,प्रवक्ता होने के नाते उन्हें कुछ भी कहने का हक मिलेगा?-SC,नूपुर शर्मा के वकील मनिदर सिंह ने कहा,एंकर के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया- मनिदर सिंह,ऐसी सूरत में एंकर पर भी मुकदमा चलना चाहिए-SC,बयानबाजी की वजह से उदयपुर जैसा दुखद मामला हुआ-SC,नूपुर शर्मा ने जिनके खिलाफ शिकायत की वो गिरफ्ता हुए-SC

➡दिल्ली- नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका,SC ने नूपुर शर्मा की याचिका को खारिज की,अलग-अलग जगह दर्ज केस से जुड़ी याचिका थी,केसों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी,सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खरिज करते हुए कहा,आपके चलते देश की स्थिति बिगड़ी हुई है-SC,दिल्ली पुलिस ने आपके लिए रेड कार्पेट बिछा रखा-SC,सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को HC जाने को कहा.

➡दिल्ली- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान,नुपूर शर्मा के साथ बीजेपी नेतृत्व भी माफी मांगे-तिवारी,बीजेपी नेतृत्व को भी देश से माफी मांगी चाहिए-प्रमोद,सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मैं स्वागत करता हूं- प्रमोद

➡दिल्ली- दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामला,ईडी ने अंकुश जैन और वैभव जैन को गिरफ्तार किया,अंकुश और वैभव को कुछ देर में कोर्ट में पेश करेगी पुलिस,अंकुश,वैभव को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी पुलिस,मंत्री सत्येंद्र को मनी लॉन्ड्रिंग में मदद की गई थी,अंकुश, वैभव, नवीन, सिद्धार्थ के नाम सामने आए हैं.

➡दिल्ली- नूपुर शर्मा के बयानों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त,नूपुर शर्मा पूरे देश से माफी मांगे- सुप्रीम कोर्ट,नूपुर शर्मा की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा,नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए-SC,वो टीवी पर जाएं और माफी मांगे- सुप्रीम कोर्ट,नूपुर शर्मा के बयान परेशान करने वाले- SC,नूपुर की टिप्पणी भड़काने वाली - सुप्रीम कोर्ट,नूपुर शर्मा की वजह से उदयपुर की घटना हुई-SC,नूपुर को टिप्पणी करने की क्या जरूरत- कोर्ट,टिप्पणी भड़काने वाली, माफी में देरी की- SC

➡मुंबई- एकनाथ शिंदे गुट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना,शिवसेना चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने SC में अर्जी दाख़िल की,बागी विधायकों को विधानसभा आने से रोकने की मांग की,कार्यवाही में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की,याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार,राज्य में जो कुछ भी हो रहा,हमें जानकारी है- सुप्रीम कोर्ट,हम मामले में 11 जुलाई को सुनवाई करेंगे- सुप्रीम कोर्ट


➡लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले,डॉ.मंजीत सिंह सीएमओ हाथरस बने,डॉ.आभा मिश्रा सीएमओ ललितपुर बनीं,डॉ. तरन्नुम रजा सीएमओ संभल बनीं,डॉ.अवनींद्र कुमार सीएमओ फर्रुखाबाद बने,डॉ.राधेश्याम केसरी संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य अयोध्या,डॉ.रश्मि वर्मा सीएमओ गोंडा बनीं,डॉ.अनिल कुमार संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सहारनपुर,डॉ.सुधाकर पांडेय सीएमओ झांसी बने,डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव जेडी स्वास्थ्य महानिदेशालय,डॉ.गिरेंद्र मोहन शुक्ला सीएमओ प्रतापगढ़ बने,डॉ. शैलेंद्र भटनागर राज्य क्षय अधिकारी लखनऊ,डॉ.अरूणेंद्र कुमार सीएमओ लखीमपुर खीरी बने,डॉ.अर्जुन प्रसाद भार्गव संयुक्त निदेशक चिकित्सा आजमगढ़,डॉ.शारदा प्रसाद तिवारी सीएमओ श्रावस्ती,डॉ.राजीव सिंघल सीएमओ अमरोहा बने,डॉ.राजेंद्र प्रसाद सीएमओ मिर्जापुर बने,डॉ आलोक रंजन सीएमओ कानपुर नगर बने,डॉ.सुनील कुमार सीएमओ हापुड़ बने
डॉ विमल कुमार बैसवार सीएमओ देवरिया बने,डॉ चंद्रशेखर संयुक्त निदेशक चिकित्सा आगरा बने,डॉ हरिदास अग्रवाल सीएमओ बस्ती बने,डॉ अवध किशोर प्रसाद सीएमओ कासगंज बने,डॉ सीमी मेहरा संयुक्त निदेशक चिकित्सा अलीगढ़,डॉ विमलेंदु शेखर सीएमओ अमेठी बने,डॉ कमलचंद्र राय संयुक्त निदेशक चिकित्सा झांसी बने,डॉ.सुष्पेंद्र कुमार सीएमओ कौशांबी बने,डॉ ओम प्रकाश तिवारी संयुक्त निदेशक चिकित्सा आजमगढ़ बने,डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव सीएमओ हरदोई बने,डॉ राजेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक चिकित्सा मेरठ बने,डॉ सुनील भारतीय सीएमओ फतेहपुर बने,डॉ नीरज कुमार पांडेय संयुक्त निदेशक चिकित्सा बस्ती बने,डॉ जयंत कुमार सीएमओ बलिया बने,डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक चिकित्सा अयोध्या,डॉ नीना वर्मा सीएमओ महराजगंज बनीं,डॉ अनिरूद्ध कुमार सिंह सीएमओ संतकबीरनगर,डॉ विनोद कुमार अग्रवाल सीएमओ सिद्धार्थनगर बने,डॉ धनेष कुमार गर्ग सीएमओ महोबा बने.

➡लखनऊ- डेढ़ लाख कैश और लैपटॉप को किया पार,टप्पबाजों ने कई अहम दस्तावेज भी उड़ाए,कार में केमिकल फेंककर किया गुमराह,सरोजनीनगर हैडिल चौराहे का मामला.

➡लखनऊ- लथपथ हालत में महिला के मिलने का मामला,पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला,पत्नी से विवाद में चाकू से किया हमला,हमला करने के बाद आरोपी पति हुआ फरार,लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया,चौक थाना के घंटाघर के पास का मामला.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बांटेंगे लैपटॉप,यूपी बोर्ड के मेधावी विद्याथियों को देंगे लैपटॉप,10 वीं,12वीं के मेधावियों को बांटेंगे लैपटॉप,प्रथम 5 स्थान तक के मेधावियों को देंगे लैपटॉप,सुबह 11.30 बजे सपा कार्यालय पर होगा कार्यक्रम.

➡लखनऊ- वीर अब्दुल हमीद की जयंती पर आज कार्यक्रम,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद की कार्यकारिणी का गठन,दोपहर 1.30 बजे निजी होटल में होगा कार्यक्रम.

➡लखनऊ- शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले,8 संयुक्त शिक्षा निदेशकों के तबादले,14 जिलों के डीआईओएस भी बदले गए,2 उप शिक्षा निदेशकों के भी तबादले,कई प्रधानाचार्यों के भी तबादले किए गए.

➡गोरखपुर- नि:शुल्क भोजन वाहन का शुभारंभ करेंगे सीएम,सीएम योगी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना,सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे शुभारंभ,प्रतिदिन 1 हजार व्यक्तियों करेंगे भोजन,10 बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर से करेंगे रवाना.

➡प्रयागराज- सीबीआई ने अतीक के गुर्गा हमजा को किया गिरफ्तार,सीबीआई ने हमजा के खिलाफ जारी किया था NBW,सीबीआई की टीम हमजा को ले आई लखनऊ,करेली थाना के गौसनगर में छापा मारकर किया अरेस्ट.

➡बाराबंकी- मंत्री जेपीएस राठौर का बाराबंकी दौरा आज,बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम में होंगे शामिल,हरख करौंदी खुर्द और बोझा, बलछट में कार्यक्रम.

➡कानपुर- प्रधान पुत्र समेत 3 लोगों पर जानलेवा हमला,आध दर्ज़न गुंडों ने तीनों लोगों पर किया हमला,लाठी डंडों और ईंट से हमलाकर किया घायल,हमले में प्रधान-पुत्र समेत 4 लोग गंभीर घायल,घायलों को हैलट अस्पताल किया गया रेफर,सजेती थानाक्षेत्र के चितौली गांव का मामला.

➡कानपुर- लोगों ने सनिगवां चौकी का किया घेराव,रेलवे ट्रैक पर मिला था युवक का शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,हत्या की आशंका में चौकी का किया घेराव,सनिगवां रेलवे ट्रैक के किनारे मिली थी बाइक,परिजनों ने बाइक देखकर युवक शिनाख्त की,अक्षत यादव नाम के युवक का मिला शव,कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का मामला.

➡बागपत- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में गोली लगने से अपराधी घायल,डोला चौकी इंचार्ज सहित 2 पुलिसकर्मी घायल,25 हजार का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार,व्यक्ति की हत्या में वांछित था बदमाश अशोक,मुठभेड़ दूसरा अपराधी मौका पाकर फरार,आरोपियों से तमंचा,कारतूस और बाइक बरामद,सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

➡मुजफ्फरनगर- रोडवेज बस में आग से इलाके में हड़कंप,सेल्फ स्टार्ट में दिक्कत होने से लगी आग,सड़क पर धू-धू कर जल उठी रोडवेज बस,आग लगने से रोडवेज बस जलकर खाक,आग लगने के समय रोडवेज बस थी खाली,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,नई मंडी थाना के भोपा रोड का मामला.

➡रायबरेली- विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत,फंदे से लटकता मिला विवाहिता शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शहर कोतवाली के अली मियां कॉलोनी की घटना.

➡वाराणसी- वाराणसी में शुरू हुआ रथयात्रा मेला,3 दिवसीय रथयात्रा मेला हुआ प्रारंभ,भगवान जगन्नाथ की हुई भव्य आरती,आरती में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु,भाई बलदेव, बहन सुभद्रा के साथ निकले भगवान जगन्नाथ,वाराणसी के रथयात्रा चौराहे पर हुआ आयोजन.

➡मुरादाबाद- पिता पर बेटे बहू को जहर देने का आरोप,बेटे नाजिम की हुई इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा,बहू का जिला अस्पताल में इलाज जारी,बहू ने ससुर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप,विरोध पर बहू बेटे को जहर देने का आरोप,आरोपी पिता घटना के बाद हुआ फरार,कुंदरकी थाना के इमरतपुर गांव की घटना.

➡रायबरेली- हादसे में युवक की मौत, 2 की हालत नाजुक,अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,घायल को जिला अस्पताल किया गया रेफर,बछरावां के उमरपुर गांव के पास की घटना.

➡रायबरेली- जिला अस्पताल की CMS पर हुई कार्रवाई,सीएमएस नीता साहू पर की गई कार्रवाई,सीएमएस नीता साहू से चार्ज छीना गया,2 लोगों की मौत,बिजली मामले में कार्रवाई,डीएम की संस्तुति के बाद की गई कार्रवाई,प्रयागराज में अस्पताल में बनाया गया परामर्शदाता.

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक में लगी आग,बाइक सवार महिला,पुरुष, बच्चे बाल बाल बचे,मिल एरिया थाना के अमावा के पास की घटना.

➡हापुड़- हथियार के बल पर वाइन शाप के कलेक्शन एजेंट से लूट,15 हजार की नगदी और गनमैन की लाइसेंसी बंदूक लूटी,बाइक सवार 3 बदमाश घटना को अंजाम देकर हुए फरार,हापुड़ के पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡बिजनौर- उदयपुर में टेलर कन्हैया की हत्या का मामला,हिंदू जागरण मंच बजरंगदल कार्यकर्ताओं पर केस,धारा 144 का उलंघन करने पर दर्ज किया गया केस,शक्ति चौक पर नारेबाजी कर फूंका था पुतला

➡उत्तराखंड- सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत,कार सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल,देहरादून का निवासी था कार सवार मृतक,भाऊवाला क्षेत्र में पेड़ से टकराने पर हुआ हादसा.

➡दिल्ली- NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल दौरा,राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हिमाचल में करेंगी प्रचार,द्रौपदी मुर्मू आज हिमाचल प्रदेश से शुरू करेंगी प्रचार.

➡दिल्ली- शिवसेना नेता संजय राउत आज ED के सामने होंगे पेश,दोपहर 12 बजे ED के सामने पेश होने संजय राउत ,शिवसेना कार्यकर्ताओं से संजय रावत ने की अपील,ED दफ्तर के बाहर ना हो एक एकजूट- संजय राउत

➡काशीपुर- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आगमन आज,कन्याश्री कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी,गरीब परिवार की छात्राओं को बांटेंगे साइकिल,रोटरी क्लब काशीपुर की तरफ से कार्यक्रम,रामनगर रोड के अनन्या होटल में कार्यक्रम.

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का हैदराबाद दौरा आज,दोपहर 3.30 बजे नड्डा पहुंचेंगे हैदराबाद एयरपोर्ट,ट्रीडेंट हॉस्पिटल से इंदिरा हॉस्पिटल तक करेंगे रोड शो.

➡दिल्ली- सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज से प्रतिबंध,सिंगल यूज प्लास्टिक के 19 आइटम पर रोक,आज से प्रतिबंधित होगा सिंगल यूज प्लास्टिक.

➡दिल्ली- श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले की सुनवाई का मामला,1 जलाई को होनी थी मथुरा न्यायालय में सुनवाई,अधिवक्ता के निधन के कारण कल होगा कार्य बहिष्कार,न्यायालय द्वारा दी गई अग्रिम तिथि पर होगी सुनवाई.

➡दिल्ली- NCP चीफ शरद पवार को इनकम टैक्स की नोटिस,NCP प्रवक्ता ने ट्वीट कर दी मामले की जानकारी.


➡️प्रयागराज : 34 साल बाद सैय्यद मोदी हत्याकांड में सजा ।
शूटर पप्पू को उम्रकैद की सजा सुनाई गई
शूटर पप्पू को हाईकोर्ट ने सजा सुनाई
34 साल पहले सैय्यद मोदी की हत्या हुई थी
नेशनल बैंडमिंटन चैंपियन थे सैय्यद मोदी
अपने समय का सबसे चर्चित हत्याकांड था
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 34 साल बाद सजा सुनाई
हत्याकांड में सिर्फ शूटर को दोषी पाया गया

➡लखनऊ- यूपी कारागार विभाग में बंपर तबादले, उत्तर प्रदेश में 14 जेलों के जेलर बदले गए, 15 डिप्टी जेलरों की जेलर के पद पर तैनाती, शिव प्रताप सिंह जिला कारागार गोंडा भेजे गए, राजेंद्र प्रताप चौधरी जिला कारागार सहारनपुर, आदित्य कुमार जिला कारागार महाराजगंज, जेलर राजेंद्र सिंह जिला कारागार लखनऊ, राजेश पांडेय प्रथम जिला जेल प्रतापगढ़, जेलर कुश कुमार सिंह जिला कारागार रामपुर, जेलर सुनीत कुमार केंद्रीय कारागार वाराणसी, जेलर प्रेम सागर शुक्ला जिला कारागार उरई, जेलर अरविंद श्रीवास्तव जिला कारागार सीतापुर। जेलर अपूर्वव्रत पाठक जिला कारागार बरेली, जेलर दीपांकर भारती केंद्रीय कारागार आगरा, जेलर राम कुबेर सिंह नारी बंदी निकेतन लखनऊ, जेलर राकेश वर्मा-2 जिला कारागार मेरठ, जेलर राकेश कुमार वर्मा जिला कारागार गाजीपुर।

➡लखनऊ- अपर मुख्य सचिव से मिलेंगे ओमप्रकाश राजभर, अपने विधायक के साथ मिलेंगे ओमप्रकाश राजभर, विधायक बेदी के प्रकरण को लेकर करेंगे मुलाकात, बेदी की पत्नी जौनपुर से ब्लाक प्रमुख भी हैं, सीएम को भी चिट्ठी लिख चुके हैं सपा विधायक। 


➡लखनऊ- राजस्व विभाग के कर्मचारी ने होमगार्ड को पीटा, होमगार्ड कर्मी सत्येंद्र गुप्ता बापू भवन में है तैनात, ड्यूटी खत्म कर नगर बस से जा रहे थे घर, नगर बस में राजस्व विभाग के कर्मी से हाथापाई, राजस्व विभाग के कर्मी ने होमगार्ड की फाड़ी वर्दी, हुसैनगंज थाना क्षेत्र का मामला। 


➡लखनऊ- मेधावी बच्चों को अखिलेश यादव बाटेंगे लैपटॉप, कल सुबह 11.30 बजे सपा कार्यालय में कार्यक्रम, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लैपटॉप वितरित करेंगे, 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को देंगे लैपटॉप, प्रथम 5वें स्थान तक मेधावी छात्रों को बांटेंगे लैपटॉप।


➡लखनऊ- पैदल गश्त से जनता में भरोसा बढ़ाने की कवायद, यूपी अलर्ट के बाद सड़क पर नजर आ रही पुलिस, कासिम आब्दी समेत अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद, अलीगंज सर्किल के 3 थानों की फोर्स रही मौजूद। 


➡लखनऊ- जिला विकास अधिकारी डीके दोहरे सेवानिवृत हुए, विकास भवन में भव्य विदाई समारोह का आयोजन, सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने फूल माला पहनाई।


➡लखनऊ- डॉक्टर लिली सिंह को डीजी हेल्थ बनाया गया, डॉक्टर रेनू श्रीवास्तव डीजी परिवार कल्याण बनीं, डीजी हेल्थ वेदव्रत आज रिटायर हो गए। 


➡वाराणसी- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान, उदयपुर में हुई घटना को दुखद बताया, हत्यारों को फांसी देने की बात कही, भारतीय जनता पार्टी पीड़ितों के साथ है-डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही-डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र में जन भावनाओं की सरकार बन रही-डिप्टी सीएम, पिछली सरकार जन भावनाओं की उपेक्षा की सरकार थी, सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं-डिप्टी सीएम, यूपी में उच्च स्तरीय सुविधा जनता को प्रदान करेंगे, मरीज को हम भगवान मानकर उनकी सेवा कर रहे। 


➡मुरादाबाद- सेवानिवृत्त होम गार्ड पुलिस कर्मियों ने मनाया जश्न, महिला होम गार्ड उर्मिला,प्रेमलता के सेवानिवृत्त, सिविल लाइन थाने में तैनात थी महिला होमगार्ड, महिला थाने में तैनात थी महिला होमगार्ड उर्मिला, सेवानिवृत्त होने की ख़ुशी में जमकर नाचीं होमगार्ड, सिविल लाइन के अंबेडकर पार्क में नाची महिला होमगार्ड।


➡मथुरा- वृंदावन का जिला संयुक्त अस्पताल बना अखाड़ा, दो डॉक्टरों के बीच जमकर चले लात और घूसे, अस्पताल में झगड़े के दौरान सामान में क्षतिग्रस्त, सीएमएस के विदाई समारोह के दौरान हुआ झगड़ा, डॉक्टरों के बीच झगड़े के मामले को जांच के आदेश, सीएमओ डॉ. एके वर्मा ने जांच के आदेश दिए। 


➡प्रयागराज- अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराने का मामला, जमीन पर गरीबों के लिए आशियाने बनाने का मामला, पीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, लूकरगंज में मुक्त हुई जमीन पर बनाए जा रहे हैं 76 फ्लैट, पीएम शहरी आवास योजना के तहत बनाए जा रहे हैं फ्लैट, www.pdaprayagraj.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 31 जुलाई तक करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन। 


➡चित्रकूट- संदिग्ध हालत में विवाहिता की हत्या का मामला, पीट-पीटकर हत्या के बाद शव लटकाने का मामला, 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने नहीं लिखी FIR, अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी कार्रवाई नहीं, जेठानी के बेटे पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप, मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।


➡गोरखपुर- निशुल्क भोजन वाहन का सीएम करेंगे शुभारंभ, हरी झंडी दिखाकर सीएम योगी करेंगे रवाना, सीएम योगी आदित्यनाथ कल करेंगे शुभारंभ, प्रतिदिन एक हजार व्यक्तियों के भोजन कराया जाएगा, कल 10 बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर से करेंगे रवाना। 


➡कन्नौज- जिला अस्पताल के डाक्टरों पर लगा आरोप, डाक्टरों पर फर्जी रिपोर्ट बनाने का आरोप, 2 अलग-अलग परिवार के सदस्यों धरना, जिला अधिकारी ऑफिस के बहार धरने पर बैठे, सौरिख क्षेत्र के चिकनपुर के लोगों का धरना, सदर क्षेत्र के कुतलुपुर का परिवार धरने पर, सदर क्षेत्र के कलेक्ट्रेट का मामला।


➡बरेली- सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई, उदयपुर की घटना को लेकर दो युवकों पर FIR, भड़काऊ पोस्ट करने वाले पर दर्ज हुई FIR,  मोहसिन,ताज नाम के युवकों पर मुकदमा दर्ज, दोनों युवक शहर,फरीदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले।


➡हापुड़- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोकशी मामले में गैंगस्टर से हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ गैंगस्टर का आरोपी, बाइक और एक अवैध तमंचा कारतूस बरामद, धौलाना पुलिस ने देहरा झाल से गिरफ्तार किया। 


➡बलिया- बुजुर्ग फरियादी को फटकार लगाकर भगाया, नायब तहसीलदार ने फटकार लगाकर भगाया, SDM के सामने ही पीड़ित को लगाई फटकार, फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बेल्थरारोड तहसील का मामला।


➡सुलतानपुर- पिता के हत्यारे बेटे को उम्रकैद की सजा, 10 हजार रुपए के अर्थदंड की सुनाई सजा, 5 वर्ष पूर्व कैंची मारकर की थी पिता की हत्या, मृतक के भतीजे की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस, कूरेभार के जूड़ापट्टी में 30 मई 2017 की थी घटना।


➡प्रयागराज- TGT विज्ञापन में योग्यता संशोधन की मांग में याचिका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी जानकारी, UPSESSB ने 9 जून को विज्ञापन निकाला है, 7 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई। 


➡बरेली- 8 दिन पूर्व हिन्दू लड़की को भगाने का मामला, लड़की और लड़के की हरिद्वार से हुई बरामदगी, बरामदगी को व्यापारियों ने किया था बाजार बंद, हरिद्वार से दोनों को लेकर आ रही अलीगंज पुलिस।


➡रायबरेली- सलोन CHC में लाखों की दवाइयां जलाने का मामला, CHC अधीक्षक समेत 11 कर्मचारियों पर केस दर्ज, मामले में बौखलाए डॉक्टर और स्टाप ने पीटा था, पत्रकारों को बंधक बनाकर मारपीट की थी। 


➡कानपुर- ठगी करने वाला आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार, पीयर्स कंपनी का एमडी लखनऊ में गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू लखनऊ की टीम ने की कार्रवाई, कानपुर लाकर पूछताछ करने की तैयारी में पुलिस। 


➡अयोध्या- बस और डंपर में हुई भीषण टक्कर, बस में सवार 5 लोग गंभीर घायल, गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी बस, घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल, कोतवाली के महोबरा बाईपास पर हादसा। 


➡गोरखपुर- इलाहाबाद HC के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे गोरक्षनाथ मंदिर, गोरक्षनाथ मंदिर में मुख्य न्यायाधीश ने किए दर्शन पूजन, गोरक्षपीठाधीश्वर ने अंगवस्त्र,मूर्ति स्मृति चिन्ह भेंट किया। 


➡सहारनपुर- कल्बे हसन उर्फ जैकब हुसैन की सम्पत्ति कुर्क, लगभग 1 करोड़ रुपए की सम्पत्ति कुर्क की, थाना गंगोह पुलिस टीम सम्पत्ति कुर्क की। 


➡औरैया- प्रेमिका के साथ घूम रहे पति की जमकर पिटाई, पत्नी ने अपने पति को बीच सड़क पर पीटा, प्रेमिका के साथ कर रहा था शॉपिंग, बिधूना कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡देहरादून- डीएम आर राजेश कुमार ने जेई को सस्पेंड किया, स्मार्ट सिटी के कामों का निरीक्षण कर रहे थे DM, राजपुर रोड से दिलाराम चौक तक सड़क पर गड्ढे, कार्यदायी संस्था BNR,PWD अफसरों को दिए निर्देश, तत्काल सड़क के गड्ढे भरने के DM ने निर्देश दिए, परेड ग्राउंड के पास नाली निर्माण में लापरवाही पर JE सस्पेंड। 


➡ऋषिकेश- गंगा की लहरों पर रोमांच का सफर थमा, बारिश के चलते गंगा में बंद हुई राफ्टिंग, सितंबर में फिर से राफ्टिंग का संचालन होगा, इस साल करीब 5 लाख लोगों ने की राफ्टिंग। 


➡उधमसिंहनगर- दोराहा रोड पर 2 ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक ट्रक चालक की मौत,एक ट्रक चालक घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बाजपुर के दोराहा रोड पर आमने-सामने भिड़ंत।


➡श्रीहरिकोटा- PSLV-C53/DS-EO मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च, किसी मौसम में तस्वीरें लेने वाला सेटेलाइट रवाना, भारत का POEM भी इस रॉकेट से भेजा गया। 


➡दिल्ली- RBI ने फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट जारी की, देश की अर्थव्यवस्था पर वैश्विक स्थितियों का असर, यह रिकवरी की राह पर अग्रसर है-RBI, फाइनेंशियल सिस्टम लचीली बनी हुई है-RBI


➡महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण, एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली, फडणवीस ने डिप्टी CM पद की शपथ ली, राज्यपाल BS कोश्यारी ने दिलाई शपथ, महाराष्ट्र के नए CM बने एकनाथ शिंदे। 


➡लखनऊ- यूपी परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, सुनीता वर्मा उप परिवहन आयुक्त मेरठ बनाई गईं, राजीव श्रीवास्तव परिवहन आयुक्त नगरीय परिवहन, अरुणेंद्र कुमार पांडेय एआरटीओ प्रथम मेरठ बनाए गए, मुंशीलाल एआरटीओ द्वितीय बुलंदशहर बनाए गए, मो.कयूम ARTO प्रवर्तन इटावा,रंजीत सिंह ARTO रामपुर, आनंद निर्मल एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम मुरादाबाद बने, राजीव ARTO प्रशासन प्रयागराज, हेमचंद्र गौतम ARTO प्रवर्तन झांसी, आशुतोष शुक्ला ARTO प्रशासन देवरिया, संजय झा ARTO गोरखपुर, पंकज सिंह एआरटीओ प्रशासन बस्ती बनाए गए, अमिताभ राय एआरटीओ प्रवर्तन हमीरपुर बनाए गए, सियाराम वर्मा एआरटीओ प्रशासन नोएडा बनाए गए, अरुण प्रकाश चौबे एआरटीओ प्रशासन सिद्धार्थनगर, सुभाष चंद्र राजपूत एआरटीओ प्रवर्तन फर्रुखाबाद बने, अमिताभ चतुर्वेदी एआरटीओ प्रवर्तन वाराणसी बनाए गए, महेश चंद्र शर्मा एआरटीओ प्रवर्तन अमरोहा बनाए गए, विवेक कुमार शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन चित्रकूट बने, अरविंद कुमार द्विवेदी एआरटीओ प्रवर्तन अमेठी बने, पुष्पांजलि मित्रा एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर बनीं, श्यामलाल राम एआरटीओ प्रवर्तन वाराणसी बने, दिलीप कुमार गुप्ता एआरटीओ प्रवर्तन प्रतापगढ़, एके राजपूत एआरटीओ प्रवर्तन बागपत बनाए गए, अंकिता शुक्ला एआरटीओ प्रशासन बाराबंकी बनीं, बृजेश कुमार अस्थाना ARTO मुख्यालय पर तैनात, प्रणव झा एआरटीओ प्रशासन चंदौली बनाए गए, राहुल कुमार श्रीवास्तव ARTO प्रशासन गाजियाबाद, संतोष कुमार सिंह एआरटीओ प्रशासन मिर्जापुर बने, संजय कुमार गुप्ता एआरटीओ प्रवर्तन सीतापुर बने। 


➡लखनऊ- आप महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम यादव का बयान, सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है-नीलम, लखनऊ में तमाम पिंक बूथ बनाए गए है- नीलम, फिर भी बहन बेटियों से छेड़खानी होती है- नीलम, पार्टी महिलाओं के तमाम मुद्दों को उठाती है-नीलम, महिलाओं का मुकदमा नहीं लिखा जाता है- नीलम। 


➡लखनऊ- यूपी के 4 IAS अफसर आज रिटायर हो गए, राजेंद्र प्रसाद अपर निबंधक सहकारिता रिटायर हुए, भावना श्रीवास्तव सदस्य राजस्व परिषद रिटायर हुईं, फैसल आफताब अपर श्रम आयुक्त रिटायर हुए, रविशंकर गुप्ता विशेष सचिव नमामि गंगे रिटायर। 


➡लखनऊ- UPRNN के एमडी सत्य प्रकाश सिंघल प्रमोट हुए, सत्य प्रकाश सिंघल प्रमुख अभियंता PWD बने, संजय तिवारी अतिरिक्त प्रबंध निदेशक UPRNN बने, वाराणसी में चीफ इंजीनियर थे संजय कुमार तिवारी। 


➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 7 शातिर तस्करों को STF ने अरेस्ट किया, तस्करों से 302 यूनिट ब्लड बैग बरामद, असद,नौशाद अहमद,रोहित की हुई गिरफ्तारी, करन मिश्र, अम्मार,संदीप, अजीत दुबे अरेस्ट।


➡लखनऊ- ADG कार्मिक राजा श्रीवास्तव को अतिरिक्त चार्ज, ADG  एंटीकरप्शन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया, ADG एंटी करप्शन हरीराम शर्मा आज हुए रिटायर, सेवानिवृत्त होने के कारण ये पद रिक्त हुआ था। 


➡बरेली- उदयपुर की घटना पर रविकांत गर्ग का बयान, यूपी व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत का बयान, उदयपुर की घटना बहुत बड़ी साजिश है- रविकांत गर्ग, अंतर्राष्ट्रीय साजिश भी हो सकती है- रविकांत गर्ग, 11 दिन तक राजस्थान सरकार सोती रही- रविकांत गर्ग, कन्हैया लाल की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं-रविकांत, हत्या की घटना नहीं तालिबानी घटना है- रविकांत गर्ग, राजस्थान सरकार सो रही है, तुरंत NSA लगाई जाए-रविकांत। 


➡बांदा- STF के 6 जवानों,एक मुखबिर की हत्या मामला, हत्या के मामले में न्यायालय ने सुनाया फैसला, आरोपी ठोकिया समेत गैंग के 13 सदस्यों को उम्रकैद, आरोपी दस्यु सरगना समेत 3 आरोपी की हो चुकी मौत, 15 साल पहले 22 जुलाई 2007 की रात दिया था अंजाम, थाना फतेहगंज के बघोलन तिराहे पर किया था हमला, ठोकिया गैंग ने एसटीएफ टीम पर किया था हमला। 


➡शाहजहांपुर- डांस पार्टी के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां, फायरिंग और हमले का वीडियो हुआ वायरल, अवैध तमंचा और राइफल से चली गोलियां, एक बुजुर्ग को तमंचे की बट से किया घायल,  पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किया हमला, आरोपी गुंडे पुलिस की पकड़ से बाहर, थाना कटरा के कोठा गांव की घटना। 


➡जौनपुर- जौनपुर के सरकारी अस्पताल में ब्रजेश पाठक का छापा, जलालपुर सीएचसी में डिप्टी सीएम ने छापा मारा, पाठक के अचानक जौनपुर में छापा मारने से हड़कंप, बिना प्रोटोकॉल लिए अस्पताल पहुंचे ब्रजेश पाठक, अस्पताल की खराब हालत देख डॉक्टरों पर बिफरे पाठक, सीएमओ जौनपुर को फोन पर डिप्टी सीएम ने फटकारा, व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने के आदेश दिए। 


➡गोंडा- महिला की जमीन पर कब्जे का मामला, एफआईआर के बजाए पुलिस ने लिखी एनसीआर, कुदाल से हमले के बाद भी एफआईआर नहीं, 4 दिन से पीड़िता काट रही थाने के चक्कर, गांव के 3 लोगों पर मारपीट का आरोप, वायरल वीडियो के बाद भी गिरफ्तारी नहीं, कोतवाली देहात के ठाकुरपुरवा गांव का मामला। 


➡आगरा- विजय शर्मा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज, मंत्री असीम अरुण ने टूर्नामेंट का किया शुभारंभ, 30 जून से 3 जुलाई तक चलेगा टूर्नामेंट, 7 सौ से अधिक खिलाड़ी कर रहे है प्रतिभाग, नेशनल टीम के लिए भी खिलाड़ियों का होगा चयन, एकलव्य स्टेडियम में हो रहा है टूर्नामेंट।


➡गाजियाबाद- जिला पंचायत राज अधिकारी ने मांगा तबादला, एसीएस और निदेशक पंचायती राज को लिखा पत्र, प्रदीप कुमार द्विवेदी के पत्र से जिले में मचा हड़कंप, स्थानीय राजनैतिक दबाव के चलते तबादले की मांग, गाजियाबाद में सरकारी काम करना कठिन- प्रदीप द्विवेदी।


➡पीलीभीत- सरकारी डॉक्टर को जूतों से पिटाई का मामला, पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर दर्ज की थी NCR, फजीहत के बाद बैकफुट पर आई अमरिया पुलिस, ब्लॉक प्रमुख समेत 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, 5 आरोपियों पर लूट और अपहरण का केस दर्ज, थाना अमरिया क्षेत्र के चौराहा पर हुई थी घटना। 


➡वाराणसी- सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा का बयान, उदयपुर में हुई घटना को दुखद बताया, न्यायालय आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे-सिन्हा, इस तरह की घटना दोबारा न कर सके - एमएलसी,  योगी सरकार में हर आदमी उपेक्षित महसूस कर रहा, बीजेपी सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर-सिन्हा।


➡बुलंदशहर- टॉप टेन अपराधी अशोक चौहान पर चला चाबुक, प्रशासन के आदेश पर अपराधी की संपत्ति की जब्त, डीएम ने की टॉप 10न अपराधी पर लगाया गैंगस्टर, लोगों को दोगुना रुपये का लालच देकर था फरार, 6 जनपदों में 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे है दर्ज। 


➡लखीमपुर- मामूली बात पर 2 पक्षों में जमकर हुआ विवाद, कांशीराम कॉलोनी में अवैध रूप से रहने की शिकायत, नोटिस देने गए पालिका कर्मी के सामने मारपीट, महिलाओं समेत दोनों पक्षों में मारपीट हंगामा, शहर के डीसी रोड कांशीराम कॉलोनी का मामला। 


➡बाराबंकी- सुपरस्टार निरहुआ के बड़े भाई की हुआ एक्सीडेंट, विजय लाल यादव की कार बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त, तेज गति में जा रही कार डिवाइडर से टकराई, मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती, सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा। 


➡पीलीभीत- प्लास्टिक एकीकरण को लेकर जागरुकता अभियान, अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका कर्मियों ने निकाली रैली, शहर में रैली के जरिए लोगों को किया जागरूक, कर्मचारियों ने प्लास्टिक को लेकर ली शपथ, नगर पालिका में निकाला गया जागरूक अभियान। 


➡अमरोहा- चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या, रुपए के लेनदेन को लेकर दो लोगों में विवाद, दोनों ने एक दूसरे पर किया था चाकू से हमला, घटना में दोनों गम्भीर रूप से हुए थे घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नगर के मोहल्ला जट बाजार का मामला। 


➡आगरा- अवैध तरीके से चल रहे पेठा कारखाने पर कार्रवाई, तहसीलदार, प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई, प्रदूषण विभाग की NOC ना दिखा सका कारखाना संचालक, अधिकारियों ने पेठा के कारखाने पर लगाई सील, शमशाबाद क्षेत्र के बांगुरी गांव का मामला। 


➡गोरखपुर- नाबालिग लड़की से 5 युवकों ने किया गैंगरेप, पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नाबालिग सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, खोराबार क्षेत्र के एक स्थान का मामला। 


➡कानपुर- तालाबंद घर में हुई 30 लाख की चोरी, 25 लाख के जेवर समेत 5 लाख की नकदी चोरी, चोरी करते समय CCTV में कैद हुए बेखौफ चोर, वारदात के वक्त रिश्तेदार के घर गया था परिवार, बर्रा थानाक्षेत्र के बर्रा H-ब्लॉक की घटना।


➡गोरखपुर- दो इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम, हत्या में वांछित संजय और रामसवार गिरफ्तार, अभियुक्त सुनील को किया गिरफ्तार, चिलुआताल क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।


➡आगरा- घर की चौखट में करंट आने से हादसा, बारिश में छत पर नहा रहे किशोर की मौत, घर में लगी लोहे की चौखट में दौड़ा करंट, करंट लगने से मासूम की मौके पर मौत, थाना निबोहरा के डंडनिया पुरा का मामला।


➡गोरखपुर- सीएम योगी 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, महायोगी गोरक्षनाथ जी का दर्शन पूजन किया, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी के समाधि स्थल पर पूजा किया।


➡सुल्तानपुर- दबिश मारने गई पुलिस टीम पर हमला, परिवार वालों पर हमला करने का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई में महिला हुई घायल, घटना में 3 पुलिसकर्मी बताये जा रहे घायल, गोसाईंगंज थाने के बरुई गांव का मामला। 


➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, परिजनों ने महिला को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर में CHC से जिला अस्पताल रेफर, कोतवाली भोगनीपुर के गांव बिदखुरी का मामला। 


➡उधमसिंहनगर- दोराहा रोड पर 2 ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक ट्रक चालक की मौत,एक ट्रक चालक घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बाजपुर के दोराहा रोड पर आमने-सामने भिड़ंत। 


➡सीतापुर- एसपी ने इमलिया थाने का औचक किया निरीक्षण, इमलिया थाने में महिला अपराध को लेकर की समीक्षा, एसपी के औचक निरिक्षण से थाने में मचा हड़कंप। 


➡हरदोई- पहली बरसात से लोगों को गर्मी से मिली राहत, तेज बारिश से शहर जलमग्न, गलियों में भरा पानी, जिला पंचायत डाक बंगले में हुआ जलभराव, नगर पालिका अध्यक्ष ने सफाई का लिया जायजा।


➡मिर्जापुर- मंडलीय अस्पताल से 10 माह के बच्चे की चोरी, जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे थे परिजन, सीसीटीवी खराब होने से नही हो पा रही पहचान, शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडलीय अस्पताल की घटना। 


➡रायबरेली- करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया तिराहा का मामला। 


➡कानपुर- जिले में करीब 30 लाख की चोरी वारदात, सीसीटीवी में 3 बार घर में आते जाते दिखे चोर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने में जुटी, बर्रा क्षेत्र में लूट और चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं। 


➡चमोली- चट्टान से पत्थर गिरने के कार हुई क्षतिग्रस्त, कार सवार 2 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, चमोली जिले के बाजपुर चाडा के पास हादसा, NH के वाहन से नंदप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया.


➡हापुड़- कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रसाशन अलर्ट, डीएम और एसपी ने बृजघाट का किया निरीक्षण, साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,सीसीटीवी को चेक किया, कैमरों सहित अन्य सुविधाओं के लिए दिए निर्देश। 


➡ललितपुर- विहिप,बजरंग दल ने पुतला जलाकर किया प्रदर्शन, उदयपुर में हुई कन्हैया की हत्या से आक्रोश, हत्यारों को फांसी पर चढ़ाए जाने की मांग की, आतंकवाद के खिलाफ घंटाघर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी।


➡पीलीभीत- उदयपुर घटना को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश, पुतला फूंककर हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध, शहर, बिलसंडा, सहित जिले भर में फूंके गए पुतला। 


➡रामपुर- आजम खान और आले हसन कोर्ट में पेश, 5 जुलाई को अब दोबारा कोर्ट में होंगे पेश, कई मुकदमों में हो रही है रोजाना सुनवाई। 


➡गाजियाबाद- बारिश के दौरान ट्रांसफार्मर में लगी आग, ट्रांसफार्मर के जलने से इलाके में बिजली गुल, इंदिरापुरम के ज्ञानखंड इलाके की घटना।


➡देहरादून- रुड़की में STF और ड्रग विभाग टीम की कार्रवाई, सलेमपुर राजपुताना में बंद पड़ी 6 दुकानों पर छापा, एक्सपायरी डेट की दवाइयों का जखीरा बरामद, कई कम्पनियों की दवाएं,सीरप मौके से  बरामद, गोदाम मालिक से STF अधिकारी कर रहे पूछताछ। 


➡कोटद्वार- 6 गिरासू भवनों को प्रशासन ने जारी किया नोटिस, संभावित खतरे को देखकर भवन स्वामियों को नोटिस, साल 2017 में 16 गिरासू भवन किए गए चिन्हित, 10 गिरासू भवन स्वामियों ने भवनों को खाली किया, 6 गिरासू भवनों में 6 सालों से यथास्थिति बनी है, नगर आयुक्त ने नोटिस भेजकर खाली करने को कहा। 


➡रामनगर- वन विकास निगम अध्यक्ष पहुंचे रामनगर, विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया स्वागत, सीएम विश्वास जताकर जिम्मेदारी दी है-कैलाश, निगम की आय बढ़ाने पर काम करेंगे- कैलाश, ईको टूरिज्म सेंटर का भी किया निरीक्षण, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


➡देहरादून-  आपदा को देखते हुए सिंचाई विभाग हुआ सतर्क, प्रदेश भर में 113 बाढ़ चौकियां की गई स्थापित, नैनीताल में 17 , उधमसिंह नगर में 32, चंपावत में 5, हरिद्वार में 12,देहरादून में 11, टिहरी में 7 बाढ़ चौकी, बाढ़ चौकियों में अधिशासी अभियंता होंगे प्रभारी।


➡पिथौरागढ़- दुर्लभ प्रजाति की तितली 'इंडियन लूना मॉथ' मिली, लंबे समय से बाद दिखी इस प्रजाति की तितली, जैव विविधता के लिये माने जा रहे है अच्छे संकेत, 800-3000 मीटर ऊंचाई पर पाई जाती है 'लूना मॉथ', दुर्लभ तितली को सबसे पहले अमेरिका में खोजा गया। 


➡खटीमा- उत्तराखंड सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम, विकासखंड सभागार खटीमा में आयोजित हुआ कार्यक्रम, राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष कार्यक्रम में पहुंचे, 100 दिन के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। 


➡देहरादून- चीता पुलिस कर्मी को SSP ने किया सस्पेंड, घायल पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने वाला सस्पेंड, सीओ डोईवाला की जांच में दोषी पाया गया, SSP ने चीता पुलिसकर्मी को निलंबित किया। 


➡टिहरी- नई टिहरी पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, मानसून से निपटने की तैयारियों पर बैठक की, अफसरों को 24 घंटे मुस्तैदी रहने के दिए निर्देश, आपदा के दृष्टिगत पहाड़ संवेदनशील है-अग्रवाल। 


➡पौड़ी- ग्राम्य विकास औऱ पलायन आयोग की हुई बैठक, पौड़ी विकास भवन सभागार में आयोजित हुई बैठक, आयोग उपाध्यक्ष सरद नेगी की अध्यक्षता में बैठक, रिवर्स पलायन को प्रोत्साहित करने पर बैठक में चर्चा। 


➡ऋषिकेश- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन की तैयारी, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर तैयारी, कांवड़ियों यात्रियों के 2 पार्किंग बनाई जाएंगी-SP, जरूरत पड़ने पर पार्किंग की संख्या बढ़ेगी-SP


➡हरिद्वार- जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान, SDM और भारी पुलिस बल के साथ अभियान, प्रशासन ने व्यापारियों को पहले दी थी चेतावनी, ना मानने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु। 


➡हल्द्वानी- अग्निपथ योजना के विरोध में बुजुर्गों का सांकेतिक धरना, वरिष्ठ नागरिकों ने शहीद स्मारक पर सांकेतिक धरना दिया, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की बात कही.


➡दिल्ली- दिल्ली के विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी, एलजी ने वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को दी मंजूरी, मौजूदा सैलरी में करीब 66% का होगा इजाफा, एलजी विनय सक्सेना ने प्रस्ताव को मंजूरी दी, 4,5 जुलाई को दिल्ली विधानसभा का सत्र होगा, विधायकों की सैलरी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पेश होगा, सदन में विधेयक को मंजूरी मिलने पर बढ़ेगा वेतन।


➡दिल्ली- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया डाक टिकट, स्वामी करपात्री महाराज के नाम डाक टिकट जारी, रक्षा मंत्रालय साउथ ब्लाक में डाक टिकट हुआ जारी, राज्य मंत्री देबु चौहान,मंत्री अजय भट्ट रहे मौजूद। 


➡दिल्ली- NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कल हिमाचल जाएंगी, राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर हिमाचल में करेंगी प्रचार, द्रौपदी मुर्मू कल हिमाचल प्रदेश से शुरू करेंगी प्रचार।


➡मुंबई- देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस,  राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव बाद BJP सबसे बड़ी पार्टी थी- देवेंद्र फडणवीस, BJP-शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़े थे- देवेंद्र फडणवीस, BJP और शिवसेना की सरकार बननी थी- देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे ने अलग फैसला ले लिया था- देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना ने जनमत का अपमान किया था- देवेंद्र फडणवीस, जनमत महाविकास अघाड़ी को नहीं मिला था- देवेंद्र फडणवीस, बाबा साहेब हमेशा ऐसी पार्टियों के खिलाफ रहे- देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र सरकार के 2-2 मंत्री अभी जेल में हैं- देवेंद्र फडणवीस, दाऊद से जुड़े मंत्री को उसके पद से नहीं हटाया- देवेंद्र फडणवीस, बाला साहेब ने हमेशा दाऊद का विरोध किया- देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ने दूसरे दलों के साथ सरकार बनाई- देवेंद्र फडणवीस, लोग बीजेपी-शिवसेना की सरकार चाहते थे- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे को शिवसैनिकों का समर्थन है- देवेंद्र फडणवीस, MVA सरकार में हिंदुत्व का अपमान हुआ है- देवेंद्र फडणवीस, हम एकनाथ शिंदे को समर्थन देंगे- देवेंद्र फडणवीस।


➡महाराष्ट्र से बहुत बड़ी खबर, एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, BJP के समर्थन से शिंदे महाराष्ट्र के CM बनेंगे, एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए CM होंगे- फडणवीस, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, शाम 7.30 बजे CM पद की शपथ लेंगे एकनाथ शिंदे, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवेंद्र फडणवीस ने किया एलान, आज सिर्फ एकनाथ शिंदे ही CM पद की शपथ लेंगे। 


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन