समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

22 जून 2022

➡लखनऊ- चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी ने पत्र लिखा,आजमगढ़ उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया,पुलिस-प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रहे- सपा,BJP के नेता सपा कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे– सपा,BJP प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का दबाव – सपा,सपा ने कल मतदान में गड़बड़ी की आशंका जताई है,चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का अफसरों को निर्देश,बारिश के मद्देनजर नालों की सफाई कराएं- CM,अमृत योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करें-CM,शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करें-CM।

➡लखनऊ- बिजली केबिल चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार,दोनों बिजली पोल से बिजली के केबिल चोरी करते थे,पुलिस ने प्रवीण और संजय को किया गिरफ्तार,बिजली तार, कटर, बाइक अन्य सामान हुआ बरामद।

➡लखनऊ- युवक की हत्याकर लूट करने वाले गिरफ्तार,चिनहट पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट,दीपक सोनार और राजेश पथरकट गिरफ्तार,युवक की पत्थर से कुचकर की गई थी हत्या।

➡गाज़ियाबाद- टीबी की महिला मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर,महिला को रिक्शा से अस्पताल में लेकर घूमते रहे,मीडिया के पहुंचने पर मरीज को रेफर किया,गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर किया,महिला HIV पॉजिटिव भी हैं।

➡प्रयागराज- प्रयागराज हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर,जावेद पंप की पत्नी ने HC में याचिका दाखिल की,पत्नी परवीन फातिमा ने HC में दाखिल की याचिका,मकान गिराए जाने के खिलाफ दाखिल की याचिका,मनमाने तरीके से मकान गिराए जाने का आरोप लगाया,मुआवजा और दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की,PDA ने नोटिस देकर 12 जून को मकान किया था ध्वस्त।

➡कानपुर- शत्रु संपत्ति और उपद्रव की फंडिंग मामला,बाबा बिरयानी का मालिक मुख्तार गिरफ्तार,कई शत्रु सम्पति का मालिक है मुख्तार बाबा,बेकनगंज, चमनगंज में कई शत्रु सम्पति हैं,मुख्तार ने कई मंदिरों में भी कब्जा कर रखा,D 2 गैंग का मुख्य फाइनेंसर है मुख्तार बाबा,मुख्तार बाबा एक समय पर पंचर बनाता था,अवैध तरीकों,गलत गतिविधि से करोड़ों कमाए।

➡कानपुर- होटल में प्रेमी प्रेमिका में हुआ विवाद,प्रेमी को बाल पकड़कर बुरी तरह पीटा,होटल से बाहर युवक को युवती ने जमकर पीटा,मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के तिलियाना का मामला।

➡मऊ- कैबिनेट मंत्री एके शर्मा अपने गृहजनपद मऊ में,मऊ में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए शर्मा,प्राचीन शीतला माता मन्दिर में पूजन अर्चन किया,ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को सम्मानित किया,मंत्री एके शर्मा ने मऊ बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया,भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निर्देश दिए,कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक।

➡बुलंदशहर- जिलाधिकारी सीपी सिंह ने खबर का लिया संज्ञान,उप जिलाधिकारी खुर्जा को जांच के आदेश दिए,सफाईकर्मी का दो अलग-अलग वीडियो वायरल,एक वीडियो में सफाई करता नज़र आ रहा युवक,दूसरी वीडियो में मरीजों को लिटाता नज़र आ रहा युवक,खुर्जा सीएचसी में स्थित सीटी स्कैन सेंटर का मामला।

➡हमीरपुर- नेशनल हाईवे-34 पर भीषण सड़क हादसा,भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,पिकअप और थ्री व्हिलर में भीषण भिड़ंत,6 लोगों की मौत,6 से ज्यादा लोग घायल,बच्ची,महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत,ग्रामीणों,पुलिस कर्मियों ने किया रेस्क्यू,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,मौदहा इलाके के मकरांव इलाके की घटना।

➡कौशांबी- फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रही शिक्षिका,शिक्षिका को 2 साल से तलाश रहा शिक्षा विभाग,2 बार नोटिस भेजे जाने के बाद जवाब नहीं मिला,एसआईटी ने विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा पत्र,रामपुर सुहेला के प्राथमिक विद्यालय का मामला।

➡कन्नौज- तालाब में युवक का शव मिलने से हड़कंप,3 दिन से लापता चल रहा था युवक,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,पुलिस ने शव को तालाब से निकाला,गुरसहायगंज क्षेत्र के जलालाबाद का मामला। 

➡फिरोजाबाद- पत्नी के घर छोड़ने पर युवक ने की आत्महत्या,फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या,अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,थाना रसूलपुर के आसफाबाद मठ मंदिर का मामला।

➡चित्रकूट- अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या,फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पहाड़ी थाना क्षेत्र के नहरा गांव का मामला।

➡मुंबई- महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच कैबिनेट का फैसला,राजनीतिक आंदोलन में दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे,किसानों को 50 हजार अनुदान देने का भी फैसला किया,कर्ज का पैसा नियमित भरने वाले किसानों को मिलेगा अनुदान,महाराष्ट्र सरकार ने किया 50 हजार अनुदान देने का फैसला।

➡दिल्ली- द्रौपदी मुर्मू 24 जून को नामांकन दाखिल करेंगी,एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं द्रौपदी मुर्मू,24 जून को नामांकन दाखिल करेंगी द्रौपदी मुर्मू,नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी साथ रहेंगे मौजूद,बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे,नामांकन के दौरान कई केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे मौजूद।

➡दिल्ली- 5G स्पेक्ट्रम खरीदने वाली कंपनियों के लिए अच्छी ख़बर,5G स्पेक्ट्रम नीलामी में स्पेक्ट्रम यूसेज चार्जेज नहीं लगेंगे,सरकार ने इसके लिए अलग से आदेश भी जारी किया,साथ ही स्पेक्ट्रम खरीद पर पुराना SUC भी कम लगेगा।

➡️कासगंज : पुलिस अधीक्षक कासगंज के नेतृत्व में  AHT थाना पुलिस ने होटल, ढाबों पर चलाया अभियान, होटल व ढाबों पर काम करते 7 नाबालिग बच्चों को कराया कार्य मुक्त
 पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में जनपद के सभी होटल व ढाबों एवं दुकानों पर बाल श्रम एवं भिक्षावृर्ति मुक्त अभियान" के अंतर्गत श्री अशोक कुमार पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी,कासगंज, महेश बाबू और आरक्षी श्री नरेन्द्र कुमार, एसजेपीयू, पुलिस कार्यालय एवं थाना AHT से यशपाल,थाना सोरों से उ0नि0 मनीष कुमार, आरक्षी विनोद कुमार ,डॉ0 हरिओम वर्मा,मय टीम चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा बाल श्रम एवं बाल   हेतु सघन अभियान कस्बा सोरों बाजार में चलाया गया जिसमें जनपद कासगंज से बाजार में होटल, ढाबा, दुकान अन्य आदि स्थानों में बाल श्रम करते हुए  7 बच्चे मिले। उनको बाल श्रम से मुक्त कराया गया। और साथ ही साथ चेतावनी दी गयी कि भविष्य में बाल श्रम न कराये अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस, स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियां बता रहे डिप्टी CM, सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज देंगे – ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार हुआ- ब्रजेश पाठक, रोज लगभग 3 लाख मरीज OPD में आ रहे- ब्रजेश पाठक, हमारे पास जिला स्तर के 170 अस्पताल हैं- ब्रजेश पाठक, पूरे प्रदेश में 947 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं- ब्रजेश पाठक, पूरे प्रदेश में हमारे पास 3649 पीएचसी केंद्र - ब्रजेश पाठक, 250 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस फ्री चलाई जा रहीं- ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य आप का संकल्प सरकार का अभियान- ब्रजेश पाठक.

➡लखनऊ- यूपी की ग्राम पंचायतों में बनाए जाएंगे अंत्येष्टि स्थल, 58189 ग्राम पंचायतों में बनाए जाएंगे अंत्येष्टि स्थल, 14174.84 करोड़ की लागत से बनेंगे अंत्येष्टि स्थल, अंतिम संस्कार से जुड़े क्रियाकर्मों में होगी आसानी, अंत्येष्टि स्थल से प्रदूषण कम करने में होगी मदद, अंत्येष्टि स्थल से पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी मदद.

➡लखनऊ- स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन का अधिवेशन, विश्वेश्वरैया सभागार में एसोसिएशन का अधिवेशन हुआ, 1 हजार से अधिक डिग्री कॉलेज के महाप्रबंधक मौजूद रहे, चीफ गेस्ट के रूप में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक रहे मौजूद.

➡गाजियाबाद- कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बयान, उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए- कृष्णम, 'जनता के हितों के लिए दे देना चहिए इस्तीफा', 'उद्धव ठाकरे को जनता की अदालत में जाना चाहिए', 'बालासाहब के नैतिक मूल्यों का निर्वहन करना चाहिए', बीजेपी सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रही है- कृष्णम, शिव सेना के विधायक षड्यंत्र का शिकार हुए- कृष्णम, शिवसेना खुद के विधायकों को नहीं रोक पाई- कृष्णम, 'बीजेपी राहुल गांधी को बेइज्जत करना चाह रही है'.

➡गाजियाबाद- घर के बाहर से लापता हुई बच्ची का मामला, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति का स्केच जारी किया, आतिका घर से बाहर खेलते हुए हुई थी लापता, बच्ची के अपहरण की वारदात CCTV में है कैद
विजयनगर थाने में दर्ज किया गया है मुकदमा.

➡वाराणसी- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना वाराणसी पहुंचे,परिवार के साथ काशी पहुंचे सतीश महाना,काशी विश्वनाथ मंदिर में परिवार संग करेंगे दर्शन पूजन,विश्वनाथ कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे सतीश महाना,‘पहली बार देश में किसी विधानसभा को पेपरलेस किया गया’,‘पहली बार बिना किसी बाधा के विधानसभा सुचारू रूप से चली’,‘जनता को विधानसभा सत्र के बारे में दी जायेगी पूरी जानकारी’.

➡कानपुर- परेड नई सड़क हिंसा का मामला, एसआईटी ने मामले की बड़ी कार्रवाई, बाबा बिरयानी का मालिक गिरफ्तार, SIT ने मुख्तार बाबा को किया अरेस्ट, मुख्तार बाबा ने हिंसा में की थी फंडिंग-सूत्र, हयात जफर मुख्तार से जुटाता था फंड, मुख्तार बाबा पर दर्ज है कई क्रिमिनल केस। 

➡सीतापुर- पुलिस ने 6 युवाओं को किया गिरफ्तार, अग्निपथ विरोध को लेकर बना रहे थे योजना, व्हाट्सएप ग्रुप में बवाल की बना रहे थे योजना, पुलिस ने तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने 6 युवकों को अरेस्ट कर भेजा जेल, दो लखनऊ और 4 सीतापुर के युवा गिरफ्तार, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला. 

➡फतेहपुर- तेल माफिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तेल माफिया का रेट बताते हुए वीडियो हुआ वायरल, पुलिस की सांठगांठ से चल रहे खेल का पर्दाफाश, तेल माफिया ओम प्रकाश ने उजागर किया पूरा खेल, कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है वीडियो. 

➡कानपुर- आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, विवाद में आधा दर्जन लोग गंभीर घायल,  पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, घाटमपुर क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव की घटना. 

➡लखीमपुर- डीएफओ कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, वन विभाग की जमीन खाली कराने की नोटिस के बाद प्रदर्शन, वन विभाग ने जंगल की जमीन खाली करने को लेकर दी नोटिस,  दर्जनों परिवारों के सामने नोटिस के बाद भारी मुश्किल, पिछले कई सालों से दुधवा बफर जंगल में रह रहे है ग्रामीण.

➡हरदोई- चिकित्सीय परीक्षण के नाम पर रिश्वत खोरी का वीडियो वायरल,धाराएं बढ़ाने के लिए चिकित्सालयों में होता है रिश्वतखोरी का खेल,मेडिकल बनवाने के नाम पर मांगे थे 2 हजार रुपए,मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आने पर महिला ने किया हंगामा,हंगामे के बाद फार्मेसिस्ट ने वापस किए रुपए, वीडियो वायरल,हरदोई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का मामला.

➡हरदोई- चिकित्सीय परीक्षण के नाम पर रिश्वत खोरी का वीडियो वायरल, धाराएं बढ़ाने के लिए चिकित्सालयों में होता है रिश्वतखोरी का खेल, मेडिकल बनवाने के नाम पर मांगे थे 2 हजार रुपए, मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आने पर महिला ने किया हंगामा, हंगामे के बाद फार्मेसिस्ट ने वापस किए रुपए, वीडियो वायरल, हरदोई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का मामला.

➡संतकबीरनगर- अवैध अस्पताल के खिलाफ चला अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने 2 अस्पतालों को किया सीज, हमीदिया और अपूर्व अस्पताल को किया सीज, 3 अस्पतालों के खिलाफ विभाग ने दर्ज कराया FIR, मुकदमा दर्ज होने से संचालकों में मचा हड़कंप.

➡चंदौली- अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा,ब्रांड का डुप्लीकेट बनाकर करते थे सेल,तलाशी के दौरान नामी कंपनियों के रैपर बरामद,मकान मालिक, अज्ञात व्यक्ति पर की गयी कार्रवाई,सकलडीहा थाने के टिमीलपुरा गांव का मामला.

➡हरदोई- अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को रौंदा,बस ने ट्रेक्टर-ट्राली समेत कई बाइकों को रौंदा,सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कई लोग,हादसे के बाद रोडवेज बस छोड़कर चालक फरार,बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के टोडरपुर का मामला.

➡एटा- कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, हादसे में 5 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर, पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, अलीगंज थाने के गांव बघार की पुलिया का मामला।

➡बिजनौर - तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, हादसे में 2 लोग घायल सीएचसी में भर्ती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थानां रेहड़ के गोवर्धन का मामला.

➡शाहजहांपुर- 2 करोड़ की चरस के साथ महिला गिरफ्तार, चरस तस्करी कारोबार में शामिल थी महिला, तस्करी मामले में जेल में बंद है महिला का पति, चौक कोतवाली पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट.

➡मुरादाबाद- करंट लगने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत,  घर के नल में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, थाना मुंडा पांडे के मिलक मनकरा की घटना. 

➡जौनपुर- खाई में पलटी यात्रियों से भरी ऑटो रिक्शा, हादसे में मासूम बच्ची समेत 5 घायल, घायलों को बदलापुर सीएचसी में कराया भर्ती, बदलापुर थाने के भलुआहीं पेट्रोल पंप का मामला.

➡इटावा- मंदिर के पास मिला महिला का शव, गोली लगा शव मिलने से इलाके में सनसनी, मोके पर एसएसपी समेत फोरेंसिक टीम पहुंची, थाना ऊसर ऊसराहार के कौआ गांव का मामला.

➡कानपुर- लोडर चालक ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, लोगों ने लोडर चालक को पुलिस को सौंपा, बर्रा थाना के बर्रा सी ब्लॉक का मामला.

➡दिल्ली- कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से बोले राहुल गांधी, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह- राहुल, ईडी ने कहा हम थक गए लेकिन आप नहीं थके- राहुल, ईडी के सामने मैं अकेला नहीं बैठा था – राहुल गांधी, मेरे सामने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता खड़े थे– राहुल गांधी, लोकतंत्र बचाने वाले राहुल गांधी के साथ हैं- राहुल गांधी, यह जो हमारी पार्टी है हमें थकने नहीं देती है-  राहुल गांधी, पार्टी हमें सोने नहीं देती,पार्टी ने हमें धैर्य सिखाया – राहुल, कांग्रेस के लोगों को डराया,धमकाया नहीं जा सकता- राहुल.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट,चीनी सेना हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है-राहुल,सच्ची देशभक्ति सेना को मज़बूत करने में है-राहुल,'लेकिन 'नए धोखे' से सेना को कमज़ोर किया जा रहा',इस आंदोलन में, हम युवाओं के साथ हैं-राहुल गांधी,'मैं फिर कह रहा हूं, 'अग्निपथ' वापस लेना ही होगा'।

➡दिल्ली- आजमगढ़,रामपुर उपचुनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, आजमगढ़ और रामपुर में बीजेपी की जीत होगी- कौशल किशोर, अखिलेश सवालों से बचने के लिए प्रचार करने नहीं गए- कौशल, द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने पर बोले कौशल किशोर, बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है– कौशल किशोर

➡दिल्ली- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर BJP मुख्यालय में मंथन, चुनाव प्रबंधन रणनीति को लेकर बीजेपी की बैठक, गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक जारी, अश्विनी वैष्णव, बीएल संतोष भी बैठक में शामिल, सहयोगी दलों में बेहतर समन्वय बनाए जाने को लेकर चर्चा.

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, विनम्र तरीके से आप दुनिया हिला सकते हैं- प्रियंका, कांग्रेस कार्यकर्ता विनम्रता से सत्य की लड़ाई लड़ रहा- प्रियंका, होगी सच की जीत – प्रियंका गांधी.

➡दिल्ली- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्वीट, 'द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाना खुशी की बात', द्रौपदी मुर्मू एक आदिवासी महिला हैं- नीतीश, 'प्रधानमंत्री जी को भी इसके लिए हृदय से धन्यवाद'.

➡दिल्ली- 27 जून को देशभर में सत्याग्रह करेगी कांग्रेस, अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह करेगी कांग्रेस, कांग्रेसी नेता,कार्यकर्ता अग्निपथ स्कीम का विरोध करेंगे.

➡देहरादून- IAS रामविलास यादव विजिलेंस अफसरों के सामने पेश, आय से अधिक संपत्ति मामले में रामविलास की पेशी, रामविलास यादव ने विजिलेंस दफ्तर में बयान दर्ज कराया, हाईकोर्ट की फटकार के बाद पेश हुए रामविलास यादव, विजिलेंस ने आय से अधिक का मामला दर्ज किया है. विजिलेंस ने देहरादून, लखनऊ,गाजीपुर में मारा था छापा.

➡मुंबई- उद्धव ठाकरे की कैबिनेट मीटिंग खत्म, कैबिनेट बैठक में 8 मंत्री नहीं हुए शामिल, सभी MLA को शाम 5 बजे वर्षा बंगले पर बुलाया, VC के जरिए बैठक में शामिल हुए उद्धव ठाकरे, शिवसेना ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया, शाम 5 बजे वर्षा बंगले पर विधायकों को बुलाया, एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटिल बैठक में शामिल नहीं हुए, दादा भूसे, संदीपन भुमरे, अब्दुल सत्तार बैठक में नहीं रहे, शंभूराज देसाई, बच्चू कडू,  राजेंद्र येद्रावकर शामिल नहीं हुए.

➡मुंबई- कांग्रेस नेता कमलनाथ का बड़ा दावा, उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हैं– कमलनाथ, अभी उनसे मुलाकात नहीं होगी– कमलनाथ, कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ हैं- कमलनाथ, कमलनाथ शरद पवार से मिलने जा रहे हैं. 

➡मुंबई- महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन, जयकुमार रावल, आशीष शेलार और राव साहब दानवे बैठक में मौजूद. 


➡️कासगंज : पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी गुरुवार को ।
भारतीय जन संघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस गुरुवार को भाजपाई जिला कार्यालय पर मनाएंगे। दोपहर ढाई बजे संगोष्ठी आयोजित होगी, मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज रहेंगे। संगोष्ठी का नेतृत्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता करेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना ने दी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से समय से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस, स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियां बता रहे डिप्टी CM, सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज देंगे – ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार हुआ- ब्रजेश पाठक, रोज लगभग 3 लाख मरीज OPD में आ रहे- ब्रजेश पाठक, हमारे पास जिला स्तर के 170 अस्पताल हैं- ब्रजेश पाठक, पूरे प्रदेश में 947 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं- ब्रजेश पाठक, पूरे प्रदेश में हमारे पास 3649 पीएचसी केंद्र - ब्रजेश पाठक, 250 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस फ्री चलाई जा रहीं- ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य आप का संकल्प सरकार का अभियान- ब्रजेश पाठक.

➡लखनऊ- यूपी की ग्राम पंचायतों में बनाए जाएंगे अंत्येष्टि स्थल, 58189 ग्राम पंचायतों में बनाए जाएंगे अंत्येष्टि स्थल, 14174.84 करोड़ की लागत से बनेंगे अंत्येष्टि स्थल, अंतिम संस्कार से जुड़े क्रियाकर्मों में होगी आसानी, अंत्येष्टि स्थल से प्रदूषण कम करने में होगी मदद, अंत्येष्टि स्थल से पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी मदद.

➡लखनऊ- स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन का अधिवेशन, विश्वेश्वरैया सभागार में एसोसिएशन का अधिवेशन हुआ, 1 हजार से अधिक डिग्री कॉलेज के महाप्रबंधक मौजूद रहे, चीफ गेस्ट के रूप में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक रहे मौजूद.

➡गाजियाबाद- कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बयान, उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए- कृष्णम, 'जनता के हितों के लिए दे देना चहिए इस्तीफा', 'उद्धव ठाकरे को जनता की अदालत में जाना चाहिए', 'बालासाहब के नैतिक मूल्यों का निर्वहन करना चाहिए', बीजेपी सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रही है- कृष्णम, शिव सेना के विधायक षड्यंत्र का शिकार हुए- कृष्णम, शिवसेना खुद के विधायकों को नहीं रोक पाई- कृष्णम, 'बीजेपी राहुल गांधी को बेइज्जत करना चाह रही है'.

➡गाजियाबाद- घर के बाहर से लापता हुई बच्ची का मामला, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति का स्केच जारी किया, आतिका घर से बाहर खेलते हुए हुई थी लापता, बच्ची के अपहरण की वारदात CCTV में है कैद
विजयनगर थाने में दर्ज किया गया है मुकदमा.

➡वाराणसी- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना वाराणसी पहुंचे,परिवार के साथ काशी पहुंचे सतीश महाना,काशी विश्वनाथ मंदिर में परिवार संग करेंगे दर्शन पूजन,विश्वनाथ कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे सतीश महाना,‘पहली बार देश में किसी विधानसभा को पेपरलेस किया गया’,‘पहली बार बिना किसी बाधा के विधानसभा सुचारू रूप से चली’,‘जनता को विधानसभा सत्र के बारे में दी जायेगी पूरी जानकारी’.

➡कानपुर- परेड नई सड़क हिंसा का मामला, एसआईटी ने मामले की बड़ी कार्रवाई, बाबा बिरयानी का मालिक गिरफ्तार, SIT ने मुख्तार बाबा को किया अरेस्ट, मुख्तार बाबा ने हिंसा में की थी फंडिंग-सूत्र, हयात जफर मुख्तार से जुटाता था फंड, मुख्तार बाबा पर दर्ज है कई क्रिमिनल केस। 

➡सीतापुर- पुलिस ने 6 युवाओं को किया गिरफ्तार, अग्निपथ विरोध को लेकर बना रहे थे योजना, व्हाट्सएप ग्रुप में बवाल की बना रहे थे योजना, पुलिस ने तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने 6 युवकों को अरेस्ट कर भेजा जेल, दो लखनऊ और 4 सीतापुर के युवा गिरफ्तार, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला. 

➡फतेहपुर- तेल माफिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तेल माफिया का रेट बताते हुए वीडियो हुआ वायरल, पुलिस की सांठगांठ से चल रहे खेल का पर्दाफाश, तेल माफिया ओम प्रकाश ने उजागर किया पूरा खेल, कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है वीडियो. 

➡कानपुर- आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, विवाद में आधा दर्जन लोग गंभीर घायल,  पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, घाटमपुर क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव की घटना. 

➡लखीमपुर- डीएफओ कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, वन विभाग की जमीन खाली कराने की नोटिस के बाद प्रदर्शन, वन विभाग ने जंगल की जमीन खाली करने को लेकर दी नोटिस,  दर्जनों परिवारों के सामने नोटिस के बाद भारी मुश्किल, पिछले कई सालों से दुधवा बफर जंगल में रह रहे है ग्रामीण.

➡हरदोई- चिकित्सीय परीक्षण के नाम पर रिश्वत खोरी का वीडियो वायरल,धाराएं बढ़ाने के लिए चिकित्सालयों में होता है रिश्वतखोरी का खेल,मेडिकल बनवाने के नाम पर मांगे थे 2 हजार रुपए,मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आने पर महिला ने किया हंगामा,हंगामे के बाद फार्मेसिस्ट ने वापस किए रुपए, वीडियो वायरल,हरदोई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का मामला.

➡हरदोई- चिकित्सीय परीक्षण के नाम पर रिश्वत खोरी का वीडियो वायरल, धाराएं बढ़ाने के लिए चिकित्सालयों में होता है रिश्वतखोरी का खेल, मेडिकल बनवाने के नाम पर मांगे थे 2 हजार रुपए, मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आने पर महिला ने किया हंगामा, हंगामे के बाद फार्मेसिस्ट ने वापस किए रुपए, वीडियो वायरल, हरदोई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का मामला.

➡संतकबीरनगर- अवैध अस्पताल के खिलाफ चला अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने 2 अस्पतालों को किया सीज, हमीदिया और अपूर्व अस्पताल को किया सीज, 3 अस्पतालों के खिलाफ विभाग ने दर्ज कराया FIR, मुकदमा दर्ज होने से संचालकों में मचा हड़कंप.

➡चंदौली- अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा,ब्रांड का डुप्लीकेट बनाकर करते थे सेल,तलाशी के दौरान नामी कंपनियों के रैपर बरामद,मकान मालिक, अज्ञात व्यक्ति पर की गयी कार्रवाई,सकलडीहा थाने के टिमीलपुरा गांव का मामला.

➡हरदोई- अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को रौंदा,बस ने ट्रेक्टर-ट्राली समेत कई बाइकों को रौंदा,सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कई लोग,हादसे के बाद रोडवेज बस छोड़कर चालक फरार,बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के टोडरपुर का मामला.

➡एटा- कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, हादसे में 5 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर, पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, अलीगंज थाने के गांव बघार की पुलिया का मामला।

➡बिजनौर - तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, हादसे में 2 लोग घायल सीएचसी में भर्ती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थानां रेहड़ के गोवर्धन का मामला.

➡शाहजहांपुर- 2 करोड़ की चरस के साथ महिला गिरफ्तार, चरस तस्करी कारोबार में शामिल थी महिला, तस्करी मामले में जेल में बंद है महिला का पति, चौक कोतवाली पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट.

➡मुरादाबाद- करंट लगने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत,  घर के नल में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, थाना मुंडा पांडे के मिलक मनकरा की घटना. 

➡जौनपुर- खाई में पलटी यात्रियों से भरी ऑटो रिक्शा, हादसे में मासूम बच्ची समेत 5 घायल, घायलों को बदलापुर सीएचसी में कराया भर्ती, बदलापुर थाने के भलुआहीं पेट्रोल पंप का मामला.

➡इटावा- मंदिर के पास मिला महिला का शव, गोली लगा शव मिलने से इलाके में सनसनी, मोके पर एसएसपी समेत फोरेंसिक टीम पहुंची, थाना ऊसर ऊसराहार के कौआ गांव का मामला.

➡कानपुर- लोडर चालक ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, लोगों ने लोडर चालक को पुलिस को सौंपा, बर्रा थाना के बर्रा सी ब्लॉक का मामला.

➡दिल्ली- कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से बोले राहुल गांधी, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह- राहुल, ईडी ने कहा हम थक गए लेकिन आप नहीं थके- राहुल, ईडी के सामने मैं अकेला नहीं बैठा था – राहुल गांधी, मेरे सामने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता खड़े थे– राहुल गांधी, लोकतंत्र बचाने वाले राहुल गांधी के साथ हैं- राहुल गांधी, यह जो हमारी पार्टी है हमें थकने नहीं देती है-  राहुल गांधी, पार्टी हमें सोने नहीं देती,पार्टी ने हमें धैर्य सिखाया – राहुल, कांग्रेस के लोगों को डराया,धमकाया नहीं जा सकता- राहुल.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट,चीनी सेना हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है-राहुल,सच्ची देशभक्ति सेना को मज़बूत करने में है-राहुल,'लेकिन 'नए धोखे' से सेना को कमज़ोर किया जा रहा',इस आंदोलन में, हम युवाओं के साथ हैं-राहुल गांधी,'मैं फिर कह रहा हूं, 'अग्निपथ' वापस लेना ही होगा'।

➡दिल्ली- आजमगढ़,रामपुर उपचुनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, आजमगढ़ और रामपुर में बीजेपी की जीत होगी- कौशल किशोर, अखिलेश सवालों से बचने के लिए प्रचार करने नहीं गए- कौशल, द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने पर बोले कौशल किशोर, बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है– कौशल किशोर

➡दिल्ली- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर BJP मुख्यालय में मंथन, चुनाव प्रबंधन रणनीति को लेकर बीजेपी की बैठक, गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक जारी, अश्विनी वैष्णव, बीएल संतोष भी बैठक में शामिल, सहयोगी दलों में बेहतर समन्वय बनाए जाने को लेकर चर्चा.

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, विनम्र तरीके से आप दुनिया हिला सकते हैं- प्रियंका, कांग्रेस कार्यकर्ता विनम्रता से सत्य की लड़ाई लड़ रहा- प्रियंका, होगी सच की जीत – प्रियंका गांधी.

➡दिल्ली- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्वीट, 'द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाना खुशी की बात', द्रौपदी मुर्मू एक आदिवासी महिला हैं- नीतीश, 'प्रधानमंत्री जी को भी इसके लिए हृदय से धन्यवाद'.

➡दिल्ली- 27 जून को देशभर में सत्याग्रह करेगी कांग्रेस, अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह करेगी कांग्रेस, कांग्रेसी नेता,कार्यकर्ता अग्निपथ स्कीम का विरोध करेंगे.

➡देहरादून- IAS रामविलास यादव विजिलेंस अफसरों के सामने पेश, आय से अधिक संपत्ति मामले में रामविलास की पेशी, रामविलास यादव ने विजिलेंस दफ्तर में बयान दर्ज कराया, हाईकोर्ट की फटकार के बाद पेश हुए रामविलास यादव, विजिलेंस ने आय से अधिक का मामला दर्ज किया है. विजिलेंस ने देहरादून, लखनऊ,गाजीपुर में मारा था छापा.

➡मुंबई- उद्धव ठाकरे की कैबिनेट मीटिंग खत्म, कैबिनेट बैठक में 8 मंत्री नहीं हुए शामिल, सभी MLA को शाम 5 बजे वर्षा बंगले पर बुलाया, VC के जरिए बैठक में शामिल हुए उद्धव ठाकरे, शिवसेना ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया, शाम 5 बजे वर्षा बंगले पर विधायकों को बुलाया, एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटिल बैठक में शामिल नहीं हुए, दादा भूसे, संदीपन भुमरे, अब्दुल सत्तार बैठक में नहीं रहे, शंभूराज देसाई, बच्चू कडू,  राजेंद्र येद्रावकर शामिल नहीं हुए.

➡मुंबई- कांग्रेस नेता कमलनाथ का बड़ा दावा, उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हैं– कमलनाथ, अभी उनसे मुलाकात नहीं होगी– कमलनाथ, कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ हैं- कमलनाथ, कमलनाथ शरद पवार से मिलने जा रहे हैं. 

➡मुंबई- महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन, जयकुमार रावल, आशीष शेलार और राव साहब दानवे बैठक में मौजूद. 

फिरोजाबाद में महिला का नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज । 
फिरोजाबाद में महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक युवक ने महिला का नहाते समय वीडियो बना लिया था। इसके बाद ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर उत्तर थाना पुलिस ने बुधवार रात को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म 
आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद भी उसने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि इस संबंध में उसके द्वारा एक प्रार्थना पत्र 13 मार्च को उत्तर थाना पुलिस को दिया गया था। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी युवक पुलिस को दी गई तहरीर को वापस लेने के लिए दबाव बनाता रहा। तहरीर वापस न लेने पर आरोपी ने महिला के पति को जान से मारने और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र से की। पीड़िता की तहरीर पर बुधवार रात आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानध्यक्ष उत्तर संजीव कुमार दुबे का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

➡मेरठ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को आज शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में योग दिवस पर एक वेबीनार का आयोजन वर्चुअल माध्यम से जूम एप पर किया गया 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में योगाचार्य डॉक्टर बृजेश गुप्ता रूस की एम्बेसी से अलग जूम माध्यम पर जुड़े , उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज कल की बीमारियों अवसाद से मस्तिष्क रोगो इत्यादि सभी का इलाज योग के द्वारा संभव है और यदि योग निरंतर किया जाए तो उसके बोहोत अच्छे दूरगामी परिणाम शरीर पर एवं स्वास्थ्य पर दिखलाई पड़ते हैं उन्होंने सूक्ष्म व्यायाम जैसे प्राणायाम इत्यादि सभी के साथ करवाए तथा उनका लाभ वह उपयोगिता दोनों पर प्रकाश डाला । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने योग की बदलती जीवनशैली में आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा सभी को निरंतर दिन का अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया और छात्राओं को एकाग्रता बनाए रखने हेतु योगों को किस प्रकार प्राणायाम के माध्यम से जीवन में उतारा जा सकता है इस पर अपने विचार रखे , कार्यक्रम का संयोजन आज़ादी कम लगता मसूद के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनीता गोस्वामी  ने किया उन्होंने सभी का अभिनंदन तथा धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के अतिरिक्त डॉक्टर राजकुमार सिंह ,  डॉक्टर विकास कुमार ,डॉक्टर अमर ज्योति आदि उपस्थित रहे इस सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया और डॉक्टर बृजेश के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की । 

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में हो रही गांजे की सप्लाई, स्कूटी के जरिए लखनऊ में हो रही गांजा सप्लाई, तस्कर नीरज लाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया, कब्जे से 2 किलो गांजा और स्कूटी बरामद की, महानगर पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया। 

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने प्रेसवार्ता की, मत्स्य संपदा योजना को लेकर जानकारी दी, योजना तेजी से यूपी में लागू करा रहे हैं- संजय निषाद, गरीबों,महिलाओं को 60% तक सब्सिडी की योजना- संजय, मछुआ समाज के लोगों को रोजगार मिलेगा- संजय।

➡लखनऊ- सीएम आवास पर जनता दरबार कार्यक्रम, फरियादियों की समस्या सुन रहे हैं सीएम, दूर-दूर से आए फरियादियों से मिले सीएम, CM ने सभी समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए, मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में आए फरियादी।

➡हाथरस- नक्सली हमले में सीआरपीएफ का जवान शहीद, छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर पर कल हुआ था नक्सली हमला, हाथरस के लालगढ़ी का निवासी था शहीद शिशुपाल, नक्सली हमले में हाथरस का जवान हुआ शहीद, शहीद की खबर सुनकर गांव में शोक का माहौल, शहीद के पार्थिव शरीर का परिजन कर रहे इंतजार, सिकंदराराऊ क्षेत्र के लालगढ़ी गांव में शोक का माहौल। 

➡आगरा- बाह तहसील में जिला पंचायत का कारनामा, 16 पुराने आवंटियो के भूखंड नए लोगों को आवंटित, पुराने आवंटियों,जिला पंचायत में चला रहा मुकदमा, दोनों के बीच एसडीएम कोर्ट में चल रहा मुकदमा, आवंटियों का जिपं एएमए पर मनमानी का आरोप, मुकदमा के दौरान पुराने भूखंड नए लोगों को आवंटित। 

➡बस्ती- किन्नरों ने गौर थाने में किया हाई वोल्टेज ड्रामा, दबंग युवक ने किन्नर सुमन की पिटाई की थी, युवक की गिरफ्तारी न होने पर किन्नर नाराज, किन्नरों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, टिनिच चौकी प्रभारी पर लापहवाही का आरोप, पैसे लेकर गिरफ्तारी नहीं करने का लगाया आरोप, गौर थाना परिसर में चल रहा किन्नरों के प्रदर्शन।

➡हमीरपुर- नौटंकी बंद कराने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, 4 महिलाओं समेत 12 लोगों ने पुलिस पर किया हमला, वैवाहिक कार्यक्रम में हो रही थी नौटंकी, डीजे बन्द कराने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 8 लोगों को किया गिरफ्तार, दो महिलाएं मौके से हुई फरार, जरिया थाना क्षेत्र का मामला। 

➡वाराणसी- सर सुंदर लाल अस्पताल में संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, संविदा कर्मचारियों ने सेंट्रल ऑफिस का किया घेराव, निजी कंपनी के जरिए रखे जाने से गुस्से में कर्मचारी, निजी कंपनी ने 3 माह से कर्मचारियों को नहीं दिया वेतन, लंका थाने की पुलिस मौके पर मौजूद। 

➡बुलंदशहर- एनकाउंटर के डर से बदमाश ने किया सरेंडर, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे 307 के आरोपी, आरोपी अतीक और शाहरुख ने थाने में किया सरेंडर, 2 दिन पहले भी पुलिस टीम पर हमला किया था, दोनों ने सिकन्द्राबाद कोतवाली पहुंचकर किया सरेंडर।

➡उन्नाव- युवक ने खाया जहरीला पदार्थ,सीएचसी में भर्ती, शादी से इनकार करने पर खाया जहरीला पदार्थ, प्राथमिक उपचार के बाद युवक जिला अस्पताल रेफर, शादी तय होने के बाद लड़की ने किया इनकार, सफीपुर कोतवाली के लोनारी गांव की घटना। 

➡अमेठी- जिपं अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने किया निरीक्षण, जिपं अध्यक्ष ने सड़क निर्माण का किया निरीक्षण, अधिकारियों और ठेकेदार को लगाई फटकार, मानक अनुसार कार्य नहीं होने पर लगाई फटकार, मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में हो रहा निर्माण कार्य।

➡आगरा- बाजार में बिकने जा रहा था सरकारी खाद्यान्न,  सरकारी चावल से लदी गाड़ी को SDM ने पकड़ा, एसडीएम को देख गाड़ी छोड़ फरार हुआ ड्राइवर, खाद्य विभाग टीम मौके पर कार्रवाई में जुटी, फतेहाबाद कस्बे के पुरानी तहसील का मामला।

➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने की आत्महत्या, छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पास के रहने वाले लड़को पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिता की तहरीर पर 4 युवकों पर केस दर्ज, छिबरामऊ क्षेत्र के कलियान मोहल्ला की घटना। 

➡ग्रेटर नोएडा- UP रेरा की अंतरिक्ष बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई, अंतरिक्ष फेज-2,3 और संस्कृति फेज 2 पर कार्रवाई, UP रेरा की कार्रवाई में पंजीकरण को किया गया रद्द, सहकारी आवास समिति का बैंक खाता सीज, बिल्डर को 2022 में पूरी करनी थी परियोजना।

➡हरदोई- सन्दिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का मिला शव, घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, मृतका के पिता ने लगाया पुत्री की हत्या का आरोप, ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, हरपालपुर थाना क्षेत्र के नादखेड़ा गांव की घटना।

➡हापुड़- बुग्गियों को बेचने के मामले में मुंशी सस्पेंड, एक सिपाही को किया लाइन हाजिर, कोतवाली से गायब हुई थी 6 सीज बुग्गिया पुलिस बुग्गियों को पकड़ कर थाने लाई थी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

➡वाराणसी- वाराणसी में ऑयल, घी फैक्ट्री में लगी आग, आग में लाखों का माल जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, सारनाथ थाना के आशपुर मार्ग का मामला।

➡आगरा- सिकंदरा स्मारक में खुलेआम घूम रहे जंगली सियार, पर्यटक और हिरन की सुरक्षा के लिए सियार खतरा, खुलेआम घूमने वाले जानवरों के चलते पर्यटकों में डर, स्मारकों में घूमते हुए सियार का वीडियो हुआ वायरल। 

➡अयोध्या- DM की मीटिंग में नहीं पहुंचे CMO समेत 15 अफसर, DM ने सभी अफसरों का वेतन काटने के निर्देश दिए, लापरवाह अफसरों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा, कलेक्ट्रेट में बुलाई गई मीटिंग में नहीं पहुंचे थे अफसर

➡उन्नाव- मुस्लिम धर्मगुरु का पिस्टल के साथ फोटो वायरल, मौलाना हसनैन का पिस्टल के साथ फोटो वायरल, फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, उन्नाव के सफीपुर कस्बे का मामला।

➡बागपत- थाने में पत्नी ने प्रेमिका पर बरसाए थप्पड़, रुपयों के लेनदेन में थाने में प्रेमिका को पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बागपत के दोघट थाने का मामला।

➡कानपुर देहात- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, गजनेर थाना के हृदयपुर का मामला।

➡बाराबंकी- युवती ने चप्पलों से दो मनचलों को पीटा, मनचलों की पिटाई का वीडियो वायरल, छेड़छाड़ करने पर युवती ने जमकर पीटा, देवा थाना के इसरहना मोड़ का मामला।

➡बुलंदशहर- बंद पड़े मकबरे में युवक का शव मिलने से सनसनी, मकबरे में पेड़ पर फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, खुर्जा रोड स्थित कल्लहड़ में स्थित मकबरे का मामला।

➡सीतापुर- करंट की चपेट में आए 4 मासूम बच्चे, एक बच्चे की मौके पर मौत,3 झुलसे, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, सदरपुर थाना इलाके का मामला। 

➡सुल्तानपुर- रोडवेज बस की टक्कर से 2 युवकों की मौत, हादसे में तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल, घायल को लखनऊ के लिए किया गया रेफर, गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के टांटियानगर की घटना।

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, ट्रैक के पास क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बछरावां के हसनगंज बछूपुर गांव का मामला। 

➡आगरा- दक्षिण बाईपास पर हुआ सड़क हादसा, हादसे में युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों युवक, मलपुरा क्षेत्र के दक्षिण बाईपास का मामला। 

➡प्रयागराज- मूंग के खेत में मिला युवक का शव, हत्या कर शव फेके जाने की आशंका, सोरांव थान के बड़गांव का मामला।  

➡बाराबंकी- शारदा सहायक नहर में उतराता मिला शव, नहर में शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना मसौली के तिलपुरा झाल का मामला। 

➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चोपन के बिल्ली गजराज नगर की घटना। 

➡हापुड़- ग़ढ़ कोतवाली में तैनात मुंशी का कारनामा, सीज बालू भरी 6 बुग्गियो को मुंशी ने बेचा, थाने में सीज बुग्गिया गांव में चलती मिली, पीड़ित बुग्गी स्वामियों ने की शिकायत, ग़ढ़ कोतवाली में तैनात है मुंशी।

➡झांसी- बीयू के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गर्लफ्रेंड से परेशान होकर छात्र ने लगाई फांसी, फिजियोथैरेपी के दूसरे वर्ष का छात्र था मृतक, झांसी विश्वविद्यालय का छात्र था मृतक युवक।

➡दिल्ली- कांग्रेस ने अपने सांसदों,विधायकों को बुलाया, सभी सांसदों, विधायकों को पार्टी कार्यालय बुलाया, विपक्ष के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के समर्थन में बुलाया, समर्थन में हस्ताक्षर के लिए सांसद,विधायक AICC पहुंचेंगे, राहुल गांधी सांसदों,विधायकों को संबोधित कर सकते हैं। 

➡दिल्ली- यूपी सरकार में मंत्री सोमेंद्र तोमर का बयान, रामपुर,आजमगढ़ में BJP जीत रही है– सोमेंद्र तोमर, BJP कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में मेहनत की- सोमेंद्र तोमर, यूपी की जनता पुलिस की कार्यशैली से खुश- सोमेंद्र तोमर।

➡दिल्ली- कांग्रेस मुख्यालय जाने वाले रास्ते को बंद किया गया, अकबर रोड, जनपथ, मान सिंह, मोतीलाल नेहरू मार्ग बंद, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोड बंद किया गया, दिल्ली में अकबर रोड के पास लगा लंबा जाम। 

➡दिल्ली- BJP की राष्ट्रपति चुनाव प्रबंधन टीम की आज बैठक, द्रौपदी मुर्मू को NDA उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहली बैठक, गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम की बैठक।

➡टिहरी- टीसीआर होटल के पास 2 बसों में टक्कर, बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल, घायल यात्रियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, चंबा पीएचसी में घायलों का चल रहा है इलाज। 

➡दिल्ली- कांग्रेस 2 अक्टूबर से शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा, जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकलेगी यात्रा।

➡मुंबई- महाराष्ट्र की मौजूदा सियासी हालत से जुड़ी बड़ी खबर, शाम तक CM पद से इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे ने ट्विटर प्रोफाइल से मंत्री पद शब्द हटाया, संजय राउत ने भी विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं, CM उद्धव ठाकरे आज शाम तक बड़ा फैसला ले सकते हैं, 5 बजे विधायकों,सांसदों के साथ बैठक करेंगे उद्धव ठाकरे, BJP ने अपने सभी विधायकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए, महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी मुंबई में डेरा डाला। 

➡मुंबई- शिवसेना नेता संजय राउत का बयान, हम अपने सभी विधायकों से संपर्क में हैं- संजय राउत, एकनाथ शिंदे हमारे करीबी साथी,बात चल रही- संजय, जैसा कयास लगाया जा रहा वैसा नहीं होने वाला- संजय, सभी विधायक शिवसेना में है, शिवसेना में रहेंगे- संजय। 

➡मुंबई- महाराष्ट्र की सियासत में संजय राउत का बड़ा बयान, महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में- संजय राउत, आज शाम 5 बजे शिवसेना विधायक दल की बैठक होगी, CM उद्धव ठाकरे आज शाम तक बड़ा फैसला ले सकते हैं, विधायकों और सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे उद्धव ठाकरे, संजय राउत ने विधानसभा भंग होने के संकेत दिए। 

➡देहरादून- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर, जल्द उत्तराखंड में बदल दिए जाएंगे मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी को जल्द मुख्य सचिव बनाने की तैयारी, डॉ सुखबीर सिंह संधु की जगह नई बॉस होंगी राधा, उत्तराखंड में मुख्य सचिव बनने वाली पहली महिला होंगी, सुखबीर सिंह संधु PMO या रक्षा मंत्रालय जा सकते हैं, सुखबीर सिंह को रक्षा सचिव बनाए जाने की उम्मीद है।  

➡मुंबई- राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित, भगत सिंह कोश्यारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,  राज्यपाल एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए। 

➡लखनऊ- शहर की सड़कों पर घूम रहे दबंगों के हौसले बुलंद, गाड़ी रुकवाकर की महिला और पुरुष की पिटाई, लगभग 2 दर्जन दबंगों ने दंपति को जमकर पीटा, चौकी से चंद कदमों की दूरी पर पिटता रहा परिवार,  चौक थाना क्षेत्र के चरक चौकी के पास हुई घटना। 

➡बांदा- स्वेता सिंह गौर की मौत का मामला, मुख्य आरोपी की जमानत याचिका खारिज, दीपक सिंह गौर की जमानत याचिका खारिज, सीजेएम कोर्ट से खारिज हुई जमानत याचिका, घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला था शव, मौत के मामले में पति दीपक सिंह मुख्य आरोपी है, पत्नी की मौत के मामले में जेल में बंद है पति, शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले में है आवास। 

➡महराजगंज- सड़क दुर्घटना में एक की मौत, SI समेत 5 घायल, बाइक सवार पिता-पुत्र और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत, बचाव में लगे पुलिसकर्मियों को बोलेरो ने रौंदा, बोलेरो ने घायलों समेत पुलिस के जवानों को रौंदा, निजी अस्पताल में घायलों को किया गया भर्ती, महराजगंज-गोरखपुर के मोहम्मदपुर के पास हुआ हादसा।

➡हापुड़- हाफिजपुर थाना पुलिस का कारनामा, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज की FIR, कार सवार दबंगों ने बुजुर्ग को दी धमकी, घर के बाहर गाली देने का विरोध किया था, तमंचा दिखाकर 4 दिन में हत्या की धमकी दी, दबंगों के डर से भयभीत है बुजुर्ग का परिवार, हाफिजपुर के गिरधर तुमरेल गांव का मामला।

➡मैनपुरी- प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाया, प्रेमी के साथ गायब हुई थी विवाहिता, पेड़ के नीचे अचेत अवस्था में मिले दोनों, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, 5 दिन पूर्व गायब हुई थी विवाहिता, प्रेमी युगल को सैफई मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, करहल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी युगल।

➡देवरिया- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का देवरिया दौरा आज, ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम, पूर्व सांसद स्व.हरिवंश सहाय के यहां ब्रह्मभोज कार्यक्रम, भाटपाररानी के विशंभरपुर गांव में पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, आधे घंटे रहने के बाद लखनऊ के लिए होंगे रवाना। 

➡हापुड़- सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तेवतिया को क्षेत्र से हटाया, सफाई नायक की सेवा की गई समाप्त, सफाई निरीक्षक को हटाकर की जा रही खानापूर्ति, अवैध पशु कटान के मामले में रिश्वत का मामला, रिश्वत मांगने की ऑडियो वायरल हुई थी। 

➡मैनपुरी- सीएम योगी ने बंदोबस्त अधिकारी को किया निलंबित, महिला के साथ वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई, बंदोबस्त अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश, बंदोबस्त अधिकारी के खिलाप गैर जमानती वारंट जारी, दुष्कर्म मामले में मैनपुरी कोतवाली में दर्ज हुआ FIR

➡लखीमपुर- जिले में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई, पिछले एक महीने से ऑपरेशन हैं बंद, दो जगह ज़िला अस्पताल बंटने से परेशानी बढ़ी, ओयल जिला अस्पताल में नहीं है इमरजेंसी ओटी, नए अस्पताल परिसर में है संचालित इमरजेंसी, 12 किमी दूर पुराने अस्पताल में आयुष्मान लाभार्थी सहित अन्य मरीज परेशान, CMO, सीएमएस बंद पड़े ओटी पर नहीं संजीदा। 

➡ललितपुर- सिरफिरे प्रेमी ने युवती का वीडियो किया वायरल, शादी से पहले युवती का अश्लील वीडियो वायरल, युवती की शादी तोड़ने के लिए वायरल किया वीडियो, वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी,  परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, बार थाना क्षेत्र एक गांव का मामला। 

➡बस्ती- तेज रफ्तार बस ने युवक को रौंदा, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, हादसे में एक युवक गंभीर घायल, परिवहन मंत्री ने पकड़ी थी डग्गामार बस,डग्गामार बसों पर नहीं हो रही कार्रवाई, जिम्मेदार बसों से कर रहे अवैध कमाई, हरैया थाना क्षेत्र के संसारीपुर का पूरा मामला।

➡बांदा- दुकान से चोरी कर भाग रहे चोरों को पब्लिक ने पकड़ा, पकड़े गए चोरों की पब्लिक ने जमकर की पिटाई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को हिरासत में लिया, पकड़े गए दोनों चोर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, बांदा के नरैनी कोतवाली के कस्बे का मामला।

➡मैनपुरी- लाखों रुपए लूट का रचा ड्रामा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लूट की सूचना, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, करहल क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे की घटना।

➡मुरादाबाद- अस्पताल की 5वीं मंजिल से किशोर ने लगाई छलांग, किशोर की हालत गंभीर,अस्पताल में इलाज जारी, निजी अस्पताल की 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित निजी हॉस्पिटल की घटना।

➡मिर्जापुर- दुकान में घुसकर पिटाई करने का मामला, मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी दे रहे धमकी, फोन करके दे रहे जान से मारने की धमकी, धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हलिया थाना के पवारी कला गांव का मामला। 

➡मिर्जापुर- मुकेश मिश्रा की निर्मम हत्या का मामला, 6 माह पहले भी हुआ था जानलेवा हमला, बर्चस्व के मामले में युवक की हुई हत्या, पहले से दर्ज मामले में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, कटरा कोतवाली के दुर्गा बाजार का मामला।

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, ट्रैक के पास क्षत-विक्षत अवस्थआ में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बछरावां के हसनगंज बछूपुर गांव का मामला।

➡एटा- दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिजोर के रामनगर का निवासी था मृतक, रिजोर के निधौली खुर्द के पास की घटना।

➡हापुड़- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश, हाइवे पर लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट, बदमाश से चेन, बाइक और तमंचा बरामद, थाना बहादुरगढ़ के लुहारी मार्ग का मामला। 

➡जौनपुर- दारोगा का घूस मांगने का ऑडियो हुआ वायरल, पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को किया निलंबित, लापरवाही,अनुशासनहीनता के आरोप में हुए सस्पेंड, पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से विभाग में हड़ंकप। 

➡मैनपुरी- समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा सिंह का औरैया तबादला, कार्यभार ग्रहण न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, इंद्रा सिंह लंबे वक्त से जनपद में तैनात थी। 

➡रायबरेली- दो महिलाओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत, मार्निंग वॉक पर निकली थीं दो महिलाएं, महराजगंज कोतवाली के कुशढीं सागरपुर की घटना।

➡रायबरेली- बीती रात अनियंत्रित ट्रेलर घर में घुसा, हादसे में एक बच्चे की मौत, एक घायल, घायल बच्चा अस्पताल में किया गया भर्ती, मिल एरिया थाना के संदी नागिन की घटना।

➡बदायूं- सिपाही पर मारपीट कर रुपए वसूलने का आरोप, मारपीट के मामले में रुपये वसूलने का आरोप, एसपी देहात ने जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश, बदायूं के उघैती थाने का मामला। 

➡लखीमपुर- कोटेदारों को भी लेना होगा खाद्य सुरक्षा, लाइसेंस बिना लाइसेंस संचालित 3 कोटेदारों पर मुकदमा, मितौली खाद्य निरीक्षक ने दायर किया मुकदमा, एडीएम कोर्ट में किया दायर किया मुकदमा। 

➡दिल्ली- आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई का मामला, यूपी सरकार ने SC  में हलफनामा दाखिल किया, सरकार ने कहा नियमों के मुताबिक हुई करवाई, जमीयत उलेमा ए हिन्द के आरोप गलत-यूपी सरकार, CRPC और IPC के तहत हुई कार्रवाई- यूपी सरकार। 

➡गुवाहाटी- शिव सेना के बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी पहुंचे, विधायकों को लेकर शिंदे ने किया दावा, 40 से अधिक विधायक हमारे साथ-शिंदे, शिव सेना के बागी विधायक होटल पहुंचे, बालासाहब के हिन्दुत्व को आगे ले जाएंगे-शिंदे, उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है। 


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 मेधावी छात्रों से मिलेंगे CM, 5 केडी CM आवास पर टॉपर्स से करेंगे मुलाकात, सुबह 11 बजे लखनऊ के मेधावी छात्रों से करेंगे भेंट।

➡लखनऊ- NDA द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया, द्रौपदी मुर्मू के परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर, भावी महामहिम का उम्मीदवारी की घोषणा के बाद बयान.


➡ग्रेटर नोएडा- वाराणसी MLA सौरभ श्रीवास्तव पर FIR, फोर्जरी, लूट समेत गंभीर धाराओं में FIR, बीकानेर कम्पनी पर भी दर्ज हुई FIR, दादरी थाने में MLA,कंपनी समेत 6 पर FIR, किराए पर वेयरहाउस लेकर हड़पने का आरोप, एग्रीमेंट खत्म होने पर खाली न करने का आरोप, खाली करने पर MLA,कंपनी पर धमकाने का आरोप, सत्ता का रौब दिखाकर धमकाने का लगा आरोप, वाराणसी की कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं।


➡सोनभद्र- शादी समारोह में हर्ष फायरिग में युवक की मौत, सेना का जवान था मृतक बाबूलाल यादव, कुछ दिनों पूर्व छुट्टी पर आया था मृतक जवान, जिला अस्पताल में जवान को मृत घोषित किया, घटना के बाद शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, मृतक सेना के जवान की लाइसेंसी पिस्टल भी गायब, डाक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस, राबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर में आयोजित था शादी समारोह।


➡आजमगढ़- आजमगढ़ में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, दो लोगों की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, जमीनी विवाद में घटना को दिया अंजाम, पिता और सगे भाई को मारी गई गोली, परिवार में ही चल रहा था संपत्ति विवाद, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, कप्तानगंज क्षेत्र के गंधारी गांव का मामला।


➡रायबरेली- जिले में धड़ल्ले से संचालित है शराब का कारोबार, अवैध कच्ची शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा, बाजारों में सड़क किनारे बेची जा रही शराब, महिलाओं द्वारा बेची जा रही अवैध कच्ची शराब, शराब बेचते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कटरा बाजार का बताया जा रहा वायरल वीडियो। 

 

➡कौशाम्बी- ओवरलोड डम्फर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत, सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सराय अकिल के सोनवारा के पास की घटना।


➡सहारनपुर- एसओजी,गंगोह पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को मारी गोली, पकड़े गए बदमाश पर 15 से अधिक मामले दर्ज हैं, 25 हजार का इनामी बदमाश 4 साल से था वांछित, एसओजी,गंगोह थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई। 


➡रायबरेली- करंट की चपेट में आने से बालिका झुलसी, खेत में सब्जी तोड़ने गई थी 13 वर्षीय बालिका, खेत में टूटा पड़ा था बिजली का तार, बालिका का हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के हरदोई गांव की घटना।


➡मुरादाबाद- मेले के आयोजन में बार बालाओं का अश्लील डांस, अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कानून को ताक पर रखकर किए जा रहे ऐसे आयोजन, मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सत्तू नगला गांव का मामला।


➡रायबरेली- 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात, रिश्तेदारी में आये युवक ने किया रेप, गंभीर हालत में युवती को लेकर पहुंचे कोतवाली, आरोपी भी बताया जा रहा है नाबालिग, लालगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना।


➡अमेठी- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पनियार के बीओबी बैंक के पास की घटना। 


➡अम्बेडकरनगर- डीएम ने की जिला बदर की कार्रवाई, 3 लोगों को 6 माह के लिए किया जिला बदर, वसीम असगर, माजिद और नसरू जिला बदर। 


➡दिल्ली- देशभर के युवाओं का भ्रम दूर करेंगी बीजेपी, आज 11 बजे देशभर के युवाओं से करेंगे संवाद, अग्निपथ योजना पर युवाओं को करेंगे संबोधित, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह करेंगे वर्चुल संबोधित, राजवर्धन सिंह राठौर युवाओं को संबोधित करेंगे।


➡दिल्ली- द्रौपदी मुर्मू 25 जून को कर सकती नामांकन, राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन कर सकती हैं मुर्मू, एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं द्रोपदी मुर्मू। 


➡बिहार- अग्निपथ योजना पर तेजस्वी के सरकार से 20 सवाल, महागठबंधन के सभी विधायक करेंगे पैदल मार्च, आज विधानसभा से राजभवन तक करेंगे मार्च, विधान सभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी जानकारी। 


➡उड़ीसा- एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति प्रत्याशी बनाया, राष्ट्रपति प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाइयों को दौर जारी, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट कर दी बधाई, सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट करते हुए लिखा, उड़ीसा की जनता के लिए गर्व का समय-नवीन पटनायक। 



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन