Posts

Showing posts from October, 2020

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

01 नवंबर 2020

Image
➡दिल्ली- कल पीएम मोदी बिहार में 4 रैली करेंगे, पीएम मोदी बिहार में संबोधित करेंगे, छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी, बगाहा में जनसभा।    ➡लखनऊ- इमरान प्रतापगढ़ी की कल बांगरमऊ में जनसभा, प्रख्यात शायर और कांग्रेस नेता हैं इमरान प्रतापगढ़ी, कल 11 बजे बांगरमऊ में जनसभा करेंगे इमरान. ➡लखनऊ- संजय सिंह कल घाटमपुर पहुंच सकते हैं, पप्पू वाजपेयी हत्याकांड को लेकर उबाल, संजय सिंह ने यूपी सरकार पर सीधा आरोप लगाया, ब्राह्मणों को टारगेट कर हत्या- संजय सिंह, यूपी में ब्राह्मणों को चुन-चुनकर मारा जा रहा-संजय, पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस हो- संजय सिंह, हत्यारे पुलिस वाले अरेस्ट नहीं तो आंदोलन-संजय, मामले को छिपाने वाले बड़े अफसरों पर एक्शन हो-संजय, DIG और आईजी की भूमिका पर आरोप लगाया, ब्राह्मणों की हत्या पर चुप नहीं बैठेंगे- संजय सिंह. ➡कानपुर- मिशन शक्ति का बर्रा पुलिस उड़ा रही मजाक, महिला डेस्क पर युवती की सुनवाई नहीं, यौन शोषण का आरोप लेकर पहुंची युवती, महिला पुलिसकर्मियों ने युवती से अभद्रता की, युवक युवती का करा चुका कई बार गर्भपात, कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का मामला. ➡आगरा- न्यू आगरा इलाक...

31 अक्टूबर 2020

Image
 ➡ सिद्धार्थनगर - श्रीमती वानती श्रीनिवासन को महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने से देश की नारी शक्ति को गति मिलेगी । कुमारी  मोनी पांडे सिद्धार्थ नगर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने श्रीमती वानती श्रीनिवासन को दी बधाई ।  सिद्धार्थनगर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने महिला मोर्चा की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संपूर्ण भारतवर्ष की नारी जागृतभाव के साथ संगठन से जुड़ा ने का कार्य करेंगी और बूथ स्तर पर सर्व समाज की हमारी बहने अपनी पूरी ताकत के साथ संगठन को मजबूती देती हुई वट वृक्ष में फल लगाने का काम करेंगी इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर जी ने भी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य किया जिससे हमारी बहने मजबूती के साथ नेतृत्व की कुमारी मोनी पांडे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने ऐसी मातृशक्ति को संगठन की जिम्मेदारी दी है हम सब बहने उनके साथ मिलकर महिला मोर्चा...

30 अक्टूबर 2020

Image
👉 राजस्थान - डीडवाना : विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी, पेयजल के लिए ग्रामीण कर रहे है लम्बा इंतजार । डीडवाना। डीडवाना के निकटवर्ती ग्राम मंडाबासनी में पेयजल का लम्बे समय से इंतजार अब ग्रामीणों पर भारी पड़ रहा है। खास पड़ताल में जमीनी हकीकत सामने आई है जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। केन्द्र व राज्य सरकार भले ही पेयजल परियोजनाओ पर हर साल करोडो रुपयों का बजट बनाती है। विगत वर्ष में जल जीवन मिशन के लिए केन्द्र ने 3.60 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी और मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 में इस योजना के लिए 11,500 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है वही प्रदेश के हर घर में नल से पेयजल पहुंचाने के लिए एक अनुमान के अनुसार एक लाख पचास हजार करोड़ का खर्च जाएगा। इसमें राज्य के 50 फीसदी हिस्से के अनुसार सरकार को 75 हजार करोड़ का अनुमानित खर्च है। ऐसे में एक ओर जहा सरकार गांव-गांव तक पेयजल पहुंचाने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर यह दावे मात्र खोखले साबित हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्रो तक अब भी पेयजल नही पहुँच रहा है। डीडवाना के गांव मंडाबासनी में नजारा भयावह है जहां सूखे हुए जीएलआर, टूटे हुए नल,...

29 अक्टूबर 2020

Image
➡ नई दिल्ली:-  1 नवंबर से बैंक के कई नियम बदलने वाले हैं अगले महीने से बैंक के कई नियम बदलने वाले हैं। बता दें, बैंक आपसे एसएमएस सुविधा, न्यूनतम बैलेंस, एटीएम और चेक का उपयोग करने के लिए शुल्क लेता है। ऐसे में बैंकों को अब अपना पैसा बैंकों में जमा करने और निकासी के लिए भी ग्राहकों को देना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसकी शुरुआत कर दी है। साथ ही, बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी जल्द से जल्द इस पर फैसला लेने वाले हैं। साथ ही, ग्राहकों को नवंबर 2020 से तय सीमा से परे बैंकिंग के लिए अलग से शुल्क देना होगा। बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा ने करंट अकाउंट से कैश डिपॉजिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा और निकासी की अलग-अलग फीस निर्धारित की है और बचत खाते से जमा निकासी की है। इसके अलावा, अगले महीने से, ग्राहक को एक महीने में तीन बार के बाद, ऋण खाते के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा। यदि आप बैंक ग्राहकों के बचत खाते को देखते हैं, तो ऐसे खाताधारकों को तीन बार तक जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन अगर ग्राहक चौथी बार पैसा जमा करते हैं, तो उन्हें 40 रुपये का भुगतान करना...

28 अक्टूबर 2020

 ➡ यूपी में बड़ा राजनैतिक घटना क्रम । यूपी में राज्यसभा के लिये बसपा के प्रत्यशी रामजी गौतम के 10 प्रस्तावकों में से 5 प्रस्तावकों ने अपना प्रस्ताव वापस लिया ।  10 विधायकों ने प्रस्ताव किया था जिसमे से 5 ने आज नाटकीय ढंग से विधानसभा पहुंच कर अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है । बसपा के 5 विधायकों ने बसपा से बगावत कर दी है ये सभी बसपा प्रत्याशी के प्रस्तावकों में शामिल हैं । असलम चौधरी ,असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दीकी ,हाकम लाल बिंद ,गोविंद जाटव,  ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है ➡दिल्ली - BSP सांसद मलूक नागर के ठिकानों पर छापा, नोएडा और हापुड़ स्थित आवास पर छापेमारी, नागर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी. ➡दिल्ली - कोरोना काल में राशन कार्ड मुहैया कराने की मांग, सेक्स वर्कर्स को राशन कार्ड मुहैया कराने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर जताई नाराजगी, सरकार ने अबतक कोई ठोस काम नहीं किया-SC , SC ने UP सरकार को फटकार लगाई, 4 हफ्ते का समय दिया गया था-SC, लेकिन कुछ नहीं किया गया-SC, 4 हफ्ते तक बिना राशन के कोई कैसे रहेगा-SC, पॉलिसी पूरे देश में एक समान होनी चाहिए-SC सुप्रीम क...

25 अक्टूबर 2020

Image
कनबई   कालबेलिया समाज के बंधु अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित वर्षों से चली आ रही समाज की परंपराओं का निर्वहन करते हुए नवरात्रि के 9 दिनों तक  उपवास एवं वाडी स्थापना करते हैं एवं कठिन तपस्या करते हैं साथ ही निराहार भी रहते हैं उसके बाद  दशहरे के दिन धूमधाम से वाड़ी विसर्जन गांव के तालाब में करते हैं इस बार  मुख्य  साधक  कचरू भाई कालबेलिया थे कोरोना वायरस को देखकर संख्या बहुत सीमित कर दी थी कार्यक्रम में भाजपा नेता धुलेश्वर वसोहर, अनिल ननोमा ,अजय लिंबात, गिरीश टेलर ,नरेश टेलर, राजू महाराज, हमजु महाराज, अर्जुन गमेती, सुभाष गमेती ,कन्यालाल कालबेलिया सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने भाग लिया । ➡जम्मू कश्मीर- जम्मू कश्मीर में 2G तक ही सीमित रहेगी इंटरनेट सेवा, मोबाइल इंटरनेट की गति 2G तक ही सीमित रहेगी, 12 नवंबर तक केवल 2G तक ही सीमित रहेगी सेवाएं, गंदेरबल,ऊधमपुर जिलों को छोड़कर 2G रहेगी सेवाएं, पोस्टपेड, प्रीपेड सिम कार्ड पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी सेवाएं. ➡दिल्ली- बिहार चुनाव से पहले 2 स्टार प्रचारकों को कोरोना, राजीव प्रताप रूडी,शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव, ...