समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

किस मुगल राजा ने अपनी ही बेटी से शादी कर ली थी ? क्यों किया था ऐसा ? जाने चौकाने वाला जवाब ।

12 अक्टूबर 2022

➡️शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज की मृत्यु के बाद अपनी बेटी जहाँआरा से विवाह किया था ।
शाहजहां ने अपनी बेटी से शादी क्यों की? (Why did Shah Jahan marry his daughter?)

वह शाहजहाँ की पसंदीदा बेटी थी और उसने अपने पिता के शासनकाल में प्रमुख राजनीतिक प्रभाव को समाप्त कर दिया था, जिसे उस समय “साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली महिला” के रूप में वर्णित किया गया था। जहाँआरा अपने भाई दारा शिकोह की एक उत्साही पार्टी थी और उसने अपने पिता के चुने हुए उत्तराधिकारी के रूप में उसका समर्थन किया।

➡लखनऊ- औद्योगित विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने की बैठक,'एक्सप्रेस-वे के किनारे कंक्रीट की फेंसिंग की योजना बनाएं',क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन है अमूल्य- मंत्री नन्दी,'तार की फेंसिंग कट जाने से एक्सप्रेसवे पर पशु आ जाते हैं',एक्सप्रेस-वे के टॉयलेट की सफाई व्यवस्था बेहतर करें-PM,आधुनिक सुविधाएं वाले एम्बुलेंस लगाने के निर्देश दिए,'डिफेंस एक्सपो गुजरात में होगी उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी.'

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल कार्यकम,बलरामपुर, श्रावस्ती,बहराइच दौरे पर रहेंगे सीएम,बाढ़ राहत कैम्प का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री,राहत सामग्री भी वितरण करेंगे सीएम योगी,कल अयोध्या दौरे पर भी रहेंगे सीएम योगी,रामानुजाचार्य जी के कार्यक्रम में शामिल होंगे,अयोध्या में रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे,120 वर्ष पुराना है अम्मा जी का मंदिर,19 दिन में तीसरी बार अयोध्या आएंगे सीएम.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने अयोध्या में मकान गिरने के मामले का लिया संज्ञान,हादसे में हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख व्यक्त किया,DM,पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचे के निर्देश,युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश.

➡लखनऊ- नेशनल हाइवे पर हादसे रोकने के लिए दूर करेंगे खामियां,81वें भारतीय रोड कांग्रेस की 224वीं बैठक में नई परिषद का गठन,काउंसिल की पहली बैठक में सदस्यों ने रखे बहुमूल्य सुझाव,IRC कोड को व्यावहारिक और आसान बनाने पर दिया जोर.

➡लखनऊ- महिला की निर्मम हत्या से सनसनी,पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की,धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की,स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस,आरोपी पति को पुलिस ने किया अरेस्ट,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना इटौंजा क्षेत्र की घटना.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जनहानि पर शोक व्यक्त किया,अतिवृष्टि,आकाशीय बिजली, सर्पदंश,डूबने से हुई जनहानि,दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को राहत राशि देने के निर्देश,बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश जारी किए.

➡लखनऊ- एमॉक्सीसिलिन इंजेक्शन जांच में फेल,ड्रग हाउस से नमूने लेकर जांची जा रही दवाएं,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की पहल पर जांच,बिना रिपोर्ट अस्पतालों में दवा आपूर्ति पर रोक से फायदा.

➡लखनऊ- चौक के आनंदी माता मंदिर में चोरी का मामला,अष्टधातु की मूर्ति चोरी की सूचना पहुंचे महापौर,संयुक्ता भाटिया ने डीएम, कमिश्नर से की बात,जांच करा दोषियो को पकड़ने के निर्देश दिए.

➡गोरखपुर- थाने के दीवान और कबाड़ी को थानेदार ने भेजा जेल,17 बाइक की चोरी के मामले में दोनों जेल भेजे गए,बढ़हलगंज थाने के दीवान जितेंद्र गौड़ को भेजा जेल,कबाड़ी ने थाने से नीलमी की 25 गाड़ी खरीदी थी,थानेदार ने कबाड़ी के घर से 17 बाइकें बरामद की,गोरखपुर के बड़हलगंज थाने का मामला.

➡अमरोहा- लुटेरों ने महिला सिपाही से की लूट,बाइक सवार 2 लुटेरों ने महिला से की लूट,थाने के सामने ही महिला सिपाही से छीना मोबाइल,शोर मचाने पर राहगीरों ने एक लुटेरे को दबोचा,लुटेरे का दूसरा साथी बाइक लेकर मौके से फरार,अमरोहा के थाना गजरौला के पास का मामला.

➡सुल्तानपुर- शोभा यात्रा के दौरान विवाद का मामला,51 नामजद,कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज,कई गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज,शोभा यात्रा के दौरान हुआ था पथराव,कई मोटरसाइकिलों को भी लगाई थी आग,बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का मामला.

➡सिद्धार्थनगर- बाढ़ के पानी से बचते दिखे एसएचओ,सांसद जगदम्बिका पाल ने लगाई फटकार,सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल,SHO विद्याधर कुशवाहा को लगाई फटकार,सांसद बाढ़ के पानी के बीच कर रहे थे दौरा,कल का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡कानपुर- किशोरी और उसके परिजनों ने मनचलों को पीटा,मनचलों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,छेड़खानी का विरोध करने पर घर पहुंचे थे मनचले,घर पहुंचकर मनचलों ने कर दिया पथराव,नौबस्ता के आवास विकास कच्ची बस्ती का मामला.

➡हरदोई- घर से गायब किशोरी का गंगा नदी में मिला शव,कल दोपहर घर से गायब हुई थी किशोरी,किशोरी का दिमागी संतुलन नहीं ठीक था- परिजन,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अरवल थाना क्षेत्र के जवाहरपुरवा गांव का मामला.

➡बाराबंकी- बंधे में रिसाव को देख कर ग्रामीण भयभीत,सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम पहुंची,बंधा कटने से कई गांव होंगे बाढ़ से प्रभावित,गणेशपुर डिपो बंधे में हुआ बाढ़ के पानी का रिसाव,रामनगर के गणेशपुर बंधे का मामला.

➡प्रतापगढ़- युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,हत्या में प्रयोग मोबाइल के साथ कपड़े बरामद,9 अक्टूबर को घटना को दिया था अंजाम,प्रतापगढ़ के लालगंज के चकोदर का मामला.

➡बलरामपुर- ADG अखिल कुमार ने किया निरीक्षण,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया,बाढ़ प्रभावित लोगों से ADG ने बात की,राहत और बचाव कार्यों का लिया जायजा,अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

➡प्रतापगढ़- पिस्टल के साथ खेलता युवक,पिस्टल को लोड करके किया फायर,पिस्टल के साथ युवक का वीडियो वायरल,SP सतपाल अंतिल ने मामले का लिया संज्ञान,वनवीरपुर गांव का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡अलीगढ़- बाइक सवार लोगों ने महिला से की लूटपाट,सोने के आभूषण और नगदी की लूट की,बेटे के साथ मायके जा रही थी महिला,हथियार लहराते हुए बाइक सवार हुए फरार,फतेहपुर भट्टे के पास की घटना.

➡कानपुर- मेडिकल की छात्रा पाखी की हैलट अस्पताल में मौत, आईसीयू में इलाज के दौरान छात्रा की हुई मौत, स्वाइन फ्लू की चपेट में आई थी मेडिकल की छात्रा, G S V M की मेडिकल की छात्रा थी पाखी.

➡कानपुर- अराजक तत्वों ने देर रात की तोड़फोड़,घर के बाहर खड़ी कार में की तोड़फोड़,पीड़ित जाजमऊ थाने के काट रहा चक्कर,पुलिस नहीं लिख रही पीड़ित की रिपोर्ट,जाजमऊ के वाजिदपुर इलाके का मामला.

➡कौशाम्बी- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा,1 की मौके पर मौत, 1 गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पिपरी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास की घटना.

➡सम्भल- सेवादार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बांध पर बाबा की सेवा करता था मृतक,रजपुरा के हरिबाबा बांध मंदिर का मामला.

➡गोरखपुर- जनपद में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद,बारिश को देखते हुए डीएम ने दिया आदेश,नर्सरी से लेकर 12 तक के सभी स्कूल बंद,सभी बोर्ड और परिषद स्कूल रहेंगे बंद.

➡अकबरपुर- रामलीला के मंच पर बार-बालाओं का डांस,डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,अकबरपुर रामलीला मेले का वायरल वीडियो.

➡देहरादून- मंत्री चन्दन रामदास ने विभाग की समीक्षा बैठक की,लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा की,'MSME,खादी ग्रामोद्योग रोजगार का प्रमुख उपक्रम है',हमें यूपी की तर्ज पर पालिसी को बेहतर बनाना है-मंत्री,हमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना हैं-मंत्री चन्दन रामदास,स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा -मंत्री चन्दन रामदास,पलायन को रोकने में सहायता मिलेगी- मंत्री चन्दन रामदास,'पर्वतीय क्षेत्रों में फूड पार्क बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.'

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल कार्यक्रम,11 बजे मंत्रिमण्डल की बैठक में शामिल होंगे,2 बजे लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे धामी,खाद्य संरक्षा,औषधि प्रशासन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण,4 बजे बजे शासकीय कार्य करेंगे सीएम धामी.

➡देहरादून- मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश का मामला,पुलिस ने अभी तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया,पुलिस साजिश की तह तक जाने के प्रयास में जुटी है,4 मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

➡देहरादून- गहरी खाई में गिरा ट्रक, SDRF ने किया रेस्क्यू,हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत,दूसरा घायल,शव को रेस्क्यू कर पुलिस को सुपुर्द किया गया,तहसील गजा थाना देवप्रयाग क्षेत्र की घटना.

➡हल्द्वानी- टैंकरों से तेल चोरी के मामले का किया खुलासा,पुलिस ने 2 लोगों को चोरी करते गिरफ्तार किया,पुलिस ने 11 हजार लीटर डीजल बरामद किया,लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ का मामला.

➡देहरादून- टपकेश्वर महादेव मंदिर में रहे सीएम धामी,मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत,महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का प्रसारण देखा,सीएम धामी ने कार्यक्रम का पूरा प्रसारण देखा.

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कल गुजरात दौरा,कल 8.35 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे जेपी नड्डा,महेसाणा और द्वारका के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत.

➡दिल्ली- जमीयत उलेमा ए हिन्द ने केंद्रीय गृह मंत्री को लिखा पत्र,नफरत फैलाने वाले भाषण देश के लिए अभिशाप-महमूद मदनी,दिल्ली की इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लें-महमूद मदनी,गृह मंत्री से संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश देंने को कहा.

➡दिल्ली- देश के अगले सीजेआई होंगे जस्टिस DY चंद्रचूड़,भारत के 50वें चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस DY चंद्रचूड़,सिफारिश वाली चिट्ठी को सरकार को भेज दी गई,राष्ट्रपति के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर के बाद लेंगे शपथ,9 नवंबर को CJI पद की शपथ लेंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़.

➡उज्जैन- उज्जैन दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,PM ने बाबा महाकाल के दर्शन पूजन किए,महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया,पीएम ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया,महाकाल लोक का भ्रमण कर रहे हैं पीएम,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी साथ मौजूद.

➡उज्जैन- उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा,उज्जैन के कण-कण में इतिहास,आध्यात्म-PM,उज्जैन भारत की आस्थी की भी केंद्र रहा-PM,उज्जैन की संस्कृति का काव्यों में वर्णन- PM,महाकाल लोक में सब अलौकिक है-पीएम मोदी,उज्जैन ने सभ्यता,साहित्य का नेतृत्व किया-PM,'अयोध्या में मंदिर निर्माण पूरी गति से हो रहा',हेमकुंड साहिब को रोप-वे से जोड़ा जा रहा-पीएम,'उज्जैन वो नगर जहां भगवान श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की',अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए- पीएम मोदी,हमारी भक्ति से महाकाल खुश होते हैं- पीएम,'उत्तराखंड में विकास का नया इतिहास लिखा जा रहा',काशी, सोमनाथ का कायाकल्प- पीएम मोदी ।








| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022