समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

15 अक्टूबर 2022


➡️कासगंज : विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूक सप्ताह : मानसिक रोगी के लिए तनाव को नियंत्रित करना बेहद जरूरी : सीएमओ ।
उचित खान पान पर्याप्त नींद का रखे ख्याल : अरुण कुमार शर्मा ।
जिले में 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को मनोचिकित्सा विभाग की ओर से  कलावती नर्सिंग कॉलेज गोरहा  में जागरूकता कार्यक्रम किया गया । इस दौरान एक ओर छात्र छात्राओं के मानसिक रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया । वहीँ दूसरी ओर छात्र छात्राओं ने भी मानसिक रोग से संबंधित पोस्टर सजावट, रंगोली आदि  तैयार कर जनता को जागरूक किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य टीम के द्वारा नर्सिंग छात्रों के बीच एक भाषण प्रतियोगिता भी रखी गई । इसके साथ ही बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया । प्रथम पुरस्कार पोस्टर बनाने के लिए छात्रा शालिनी को सजावट के लिए द्वितीय पुरस्कार गुंजन तथा तृतीय पुरस्कार भाषण में छात्रा काजल को दिया गया| और अन्य सभी प्रकार की गतिविधि में संयुक्त रुप से अन्य 8 छात्राएं को पुरुस्कार दिया गया ।
साइकाइट्रिक नर्स अरुण शर्मा ने छात्रों को मानसिक बीमारियों के लक्षण, कारण एवं बचाव के बारे में प्रमुखता से अवगत कराया और कहा कि मानसिक बीमारियों से खुद को, समाज को, बच्चों को, बुजुर्गों को, महिलाओं को व अन्य सभी वर्गों को जागरूक करना है| उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय के ओपीडी विभाग में आकर संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने कहा उचित खान-पान, पर्याप्त नींद, योगा, ध्यान, मनोरंजन के साधन, नियमित व्यायाम आदि से मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है ।
नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा शालिनी ने बताया कि मैंने  मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए पोस्टर बनाया । जिसमें मुझे प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । शालिनी का कहना है कि मानसिक बीमारियों से बचाव के लिए हमें पर्याप्त नींद लेनी चाहिए ।
कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य विष्णु नामा, प्राचार्य अनूप रावत, प्राचार्य रोहतास, लेक्चरर लोकेंद्र मौर्य,  लेक्चरर पूजा, लेक्चर महिमा व अन्य स्टाफ मौजूद था ।

➡️प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में बच्चों ने बहुत ही सृजनात्मक रूप से मनाया ग्लोबल हैंडवाश डे ।
प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में आज 15 अक्टूबर क़ो ग्लोबल हैंडवाश डे बहुत ही उत्साह से मनाया गया। बच्चों ने चित्रकारी के माध्यम से हाथ धोने के तरीकों को बताया। एक दरवाजे को हैंडवाश मैसेज डोर क़ा रूप दिया।इस बार क़ा थीम है-यूनाइट फॉर यूनिवर्सल हैंड हायजीन कक्षा 5 की अंजलि ने हाथ धोने के 5 तरीके को ड्रॉ किया व स्टेप बाय स्टेप हाथ धोने के तरीके भी समझाएं। कक्षा 3 के बच्चों ने साबुन की मदद से 15 भी लिखा। बच्चों ने सभी को जागरूक किया कि हमें व्यक्तिगत स्वच्छता जरूर रखनी चाहिए और खाने से पहले और खाने के बाद हाथ अवश्य धोना चाहिए। प्रधानाध्यपिका गीता यादव ने बताया कि हमारे  हाथों में बहुत सारे कीटाणु उपस्थित होते हैं, अगर हम सही तरीके से हाथ नही   धुलेंगे और कोई खाद्य पदार्थ खाएंगे तो बहुत सारे कीटाणु हमारे अंदर चले जाएंगे और वह हमारे अंदर बहुत सारे रोग उत्पन्न करेंगे, इसलिए हमें हाथ जरूर धोना चाहिए। अभी हाल ही में फैले वायरस कोरोना की रोकथाम में हाँथ धोना मुख्य था।
कक्षा 2 के बच्चे कृष्णा, खुशी व जान्हवी क्रमशः साबुन, हाथ व पानी की बूंद के वेश में बहुत ही प्यारे लग रहे थे। 
रिपोर्ट ...गीता यादव

➡लखनऊ- वसूली के लिए मर्डर कराने वाले IPS का सरेंडर, हत्या कराने के 2 साल बाद पाटीदार का सरेंडर, महोबा में एसपी रहते वसूली के लिए मर्डर कराया था, एसआईटी जांच में आईपीएस पाटीदार दोषी था, सितंबर 2020 से आईपीएस पाटीदार फरार था, इतना शातिर था कि 2 राज्यों की पुलिस भी नहीं ढूंढ पाई, यूपी पुलिस और राजस्थान पुलिस नहीं ढूंढ पाई थी, यूपी पुलिस पर अनदेखी करने के आरोप लगे थे, आज लखनऊ कोर्ट में आईपीएस मणिलाल ने सरेंडर किया, सूत्रों का कहना है कि सरेंडर एप्लीकेशन पहले से लगी थी, जानकारी के बाद भी पुलिस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई-सूत्र, पाटीदार की गिरफ्तारी नहीं बल्कि सरेंडर हुआ, महोबा के, मशहूर व्यापारी इंद्रकांत की हत्या कराई थी, मरने के पहले इंद्रकांत त्रिपाठी का वीडियो हुआ था वायरल, एडीजे कोर्ट ने मणिलाल पाटीदार को जेल भेजा, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

➡लखनऊ- मदरसा सर्वे मामले पर मंत्री दानिश आज़ाद का बयान,आम मुसलमान के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिले-मंत्री,इसी दिशा में सरकार काम कर रही है-दानिश आजाद,अवैध मदरसे में बच्चे को जंजीर से बांधा गया था-दानिश,मदरसों के सर्वे का काम शुरू हुआ- मंत्री दानिश आजाद,'मदरसा बोर्ड से कई मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं',इसको समझना है कि वैध अवैध की लड़ाई नहीं है-दानिश,सर्वे बेहतर शिक्षा और साधनों के लिए कराया जा रहा-मंत्री.

➡लखनऊ- फरार IPS मणिलाल पाटीदार ने किया सरेंडर, लखनऊ की कोर्ट में पाटीदार ने किया सरेंडर, फरार IPS का लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर, लंबे समय से फरार चल रहे IPS पाटीदार का सरेंडर, एंटी करप्शन कोर्ट में मणिलाल पाटीदार का सरेंडर, डेढ़ साल से फरार IPS मणिलाल पाटीदार का सरेंडर, एसपी महोबा रहते हुए फरार हो गए थे पाटीदार, मणिलाल पाटीदार पर एक लाख का इनाम घोषित था.

➡लखनऊ- आनंदी माता मंदिर में चोरी की घटना का पर्दाफाश, चोर ने चांदी का छत्र, मुकुट, कटोरी किया था पार, चौक पुलिस टीम ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोर के पास से 36 हजार रुपए, बाइक बरामद की.

➡शामली - पीईटी परीक्षा के दौरान पकड़े गए दो मुन्ना भाई, सॉल्वर गैंग के दोनों सदस्य पुलिस हिरासत में , बिहार के रहने वाले हैं पकड़े गए दोनों आरोपी, जिले के 13 केंद्रों पर चल रही है पीईटी की परीक्षा, देशभक्त इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से पकड़े गए दोनों.

➡प्रयागराज- नुपुर शर्मा को धमकी देने वाले को हाईकोर्ट से राहत, कोर्ट ने आरोपी नदीम अंसारी को दी सशर्त जमानत, नदीम ने सिर तन से जुदा करने की दी थी धमकी, बुलंदशहर के खानपुर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, 13 जून को नदीम अंसारी की हुई थी गिरफ्तारी.

➡मेरठ- पुलिस ने भाजपा के पार्षद पति को पीटा, पिटाई,अभद्रता से पार्षद पति की हालत बिगड़ी , इंस्पेक्टर पर पिटाई कर पैर पकड़वाने का आरोप, टावर लगाने के विरोध पर पहुंचे थे पति- पत्नी, लोगों की शिकायत पर पहुंचे थे पार्षद पत्नी और पति, स्थानीय लोगों के विरोध पर पुलिस मौके से लौटी, पुलिस के खिलाफ आक्रोश, भाजपा पार्षद हुए लामबंद, पार्षद ने मंत्री सोमेंद्र तोमर से मामले की शिकायत की, थाना मेडिकल इंस्पेक्टर पर मारपीट करने का आरोप.

➡मिर्जापुर - जिले में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, न्यू पीएचसी के बाहर महिला की हुआ डिलीवरी, गर्भवती महिला ने दिया ठेले पर बच्चे को जन्म, बुलाने पर भी नहीं आई पीएचसी से एएनएम, बच्चे के जन्म के बाद भी नहीं हुआ इलाज, ठेले पर ही परिजन जच्चा बच्चा को ले गए घर, नए स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं है डॉक्टर की तैनाती, जिले का अति पिछड़ा क्षेत्र है हलिया, ड्रमंड गंज थाना क्षेत्र के न्यू पीएचसी का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- लापता बीएससी के छात्र का मिला शव, गलगोटिया के छात्र का कॉलेज के पास ही मिला शव, 12 अक्टूबर को हुआ था छात्र लापता, 3 दिन तक हाथ पर हाथ रखे बैठी रही पुलिस, हत्या कर शव नाले में फेंके जाने की आशंका, कॉलेज के पास ही स्थित नाले में मिला शव, दनकौर थाना स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी की घटना.

➡हमीरपुर - कन्या स्कूल की छात्राओं को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग , पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर ट्रेनिंग, सामाजिक संगठन ने सिखाया बंदूक चलाना, कन्या जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं को ट्रेनिंग, ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मरक्षा के गुण सिखाया, कुरारा ब्लॉक में छात्राओं को सिखाया बंदूक चलाना.

➡पीलीभीत- एक्शन मोड पर एसएसपी दिनेश कुमार, एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड, पीड़ित की शिकायत पर एक्शन मोड पर एसएसपी, दुर्घटना क़े बाद कब्जे में लिया था ट्रैक्टर ट्रॉली, लापरवाही और कार्यशिथिलता को लेकर सस्पेंड, पूरनपुर क़े घूंघच्याई चौकी का मामला.

➡मैनपुरी- तमंचे के बल पर बदमाशों ने की लाखों की लूट, साइकिल सवार युवक से 9 लाख रुपये लूटे, युवक प्राइवेट कंपनी का एटीएम करता है संचालन, ICICI बैंक से रुपए निकालकर जा रहा था युवक, घटना को पुलिस मान रही थी संदिग्ध, भोगांव के गांव डेरा बंजारे के पास की घटना.

➡कानपुर- BJP क्षेत्रीय कार्यालय में बीजेपी की बैठक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, कामों को लेकर चुनाव में जाएंगे- पाठक, BJP को आशीर्वाद मिल रहा है-ब्रजेश पाठक, बिना मान्यता प्राप्त मदरसों की होगी जांच, जो मदरसे गैर कानूनी हैं उन्हें चिन्हित कर रहे, गैर कानूनी मदरसों पर कार्रवाई करेंगे- पाठक.

➡अलीगढ़- अलीगढ़ में पेट्रोल की मची लूट, टैंकर पलटने से गहरे गड्ढे में भरा पेट्रोल, दर्जनों लोग पेट्रोल लूटकर दौड़ते हुए आए नजर, पेट्रोल भरकर ले जाते हुए कैमरे में हुए कैद, इगलास इलाके के मंडी के पास की घटना.

➡मेरठ- राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू का बयान,ज्ञानवापी के कार्बन डेटिंग को लेकर बयान,धैर्य रखें एक दिन अवश्य आएगा- चिन्मयानंद,हम लोग फिर से वहां पूजा कर सकेंगे- चिन्मयानंद,‘CM योगी की अध्यक्षता में अच्छे कार्य हो रहे.’ 

➡महराजगंज- दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला,पीड़ित परिवार ने पुलिस पर का लगाया आरोप,‘कई घंटों के बाद भी मेडिकल नहीं कराया गया’ ,‘अब तक पीड़िता को थाने पर बैठाई हुई है पुलिस’,नाबालिग लड़की को महिला थाने में बैठाकर रखा,दुष्कर्म का प्रयास करने वाला लड़का भी थाने में बंद,घुघुली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡फिरोजाबाद- बीच सड़क पर ऑटो चालक की जमकर पिटाई,महिला ने चालक के ऊपर से उतारा आशिकी का भूत,चालक महिला को फोन पर कर रहा था परेशान,महिला ने ऑटो रोक कर थप्पड़ों से की पिटाई,महिला, ऑटो चालक दोनों लोग पुलिस हिरासत में,राजकीय बालिका विद्यालय के सामने का मामला.

➡बाराबंकी- SP ऑफिस के चक्कर लगा रही पीड़िता,न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर,3 अक्टूबर को पीड़िता के पति का मिला था शव,पीड़िता ने ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोप,सफदरगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव का मामला.

➡गोंडा- गोंडा में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत की खबर,तेजी से घट रहा सरयू, घाघरा नदी का जलस्तर,48 घंटे में घाघरा नदी का जलस्तर 1 मीटर घटा,खतरे के निशान से अब सिर्फ 30 सेमी ऊपर,DM, CDO ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बांटी गई राहत सामग्री.

➡हापुड़- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे हापुड़,MLA,चेयरमैन सहित कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,नगर पंचायत चुनाव को लेकर बैठक को करेंगे संबोधित,करीब 2 घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक,गढ़ रोड स्थित मनोहर रीजेंसी में होगी बैठक

➡बलिया- बलिया में घाघरा नदी का तांडव जारी,घाघरा नदी से 24 गांव बाढ़ से प्रभावित,मौके पर पहुंची DM ने कहा आल इस वेल,बाढ़ पीड़ितों ने डीएम की खोली पोल,‘अभी तक राहत सामग्री वितरित नहीं की गई’,नाव तक की व्यवस्था नहीं की गई- बाढ़ पीड़ित,बांसडीह तहसील के डीएम  ने किया निरीक्षण.

➡कानपुर- स्पा पार्लर में पड़ा पुलिस का छापा,कई थानों की फोर्स के साथ मारा गया छापा,2 लड़के और 4 लड़कियां मौके से अरेस्ट,पार्लर में कई दिनों से चल रहा था देह व्यापार,रावतपुर के अर्बन स्पा मसाज पार्लर का मामला.

➡गोंडा- दो मासूमों की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत,उफ़नाये तालाब का पानी घर के सामने आया,घर के बाहर खेलते समय अचानक हुआ हादसा,5 साल के शनि,2 साल की लक्ष्मी की हुई मौत,परसपुर थाना क्षेत्र के चरसड़ी गांव का मामला.

➡बस्ती- डकैती की तैयारी कर रहे 6 अभियुक्त गिरफ्तार,बैंक की डकैती के लिए बना रहे थे तैयारी,बैंक और ग्राहक सेवा केंद्र था टारगेट,2 बाइक,2 तमंचा और 2 कारतूस बरामद,विक्रमजोत के खतमसराय का पूरा मामला.

➡आगरा- महिला से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 स्कूटी सवार युवकों ने की थी लूट, 1.5 लाख रुपये,मोबाइल,घड़ी, सोने का सामान बरामद, घटना में इस्तेमाल हुई एक्टिवा भी बरामद, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना हरीपर्वत क्षेत्र का मामला.

➡कासगंज- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता युवक का शव,अपहरण के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका,सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ पहुंचे मौके पर,फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड की टीम जुटी जांच में,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,कोतवाली पटियाली के भरगैन रोड पर मिला शव.

➡सुल्तानपुर- गोमती नदी में कूदा अज्ञात युवक,गमछा और झोला नदी की रेलिंग पर रख कूदा,पास खड़े लड़के ने नदी में कूदते बनाया वीडियो,सूचना पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी,कुड़वार क्षेत्र के बरासिन गोमती पुल की घटना.

➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने अपने गरीब महिला से शराब लिए मांगे रुपये,असहाय परचून की दुकान रखकर करती है गुजर-बसर,पैसे न देने पर दुकान का सामान उठा कर फेंका,महिला के साथ की गालीगलौज और मारपीट,दुकान में आग लगाने की धमकी देते हुए फरार,महिला ने गुंडों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,कवरेज करने पहुंचे पत्रकार का गुंडों ने छीना मोबाइल,कोतवाली फर्रुखाबाद के लालसराय के पास का मामला.

➡संभल- जुनावई प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार के खिलाफ प्रदर्शन,तहसील पर कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी,प्रदर्शन,महिला ग्राम प्रधान ने कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप,पति और बेटे को फर्जी केस में फंसाने का लगाया आरोप,प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ ग्राम प्रधान संगठन का प्रदर्शन,थाने में शौचालय,स्नान घर नहीं बनवाना पड़ गया भारी.

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी,आर्यवीर महासम्मेलन में सीएम योगी,धर्म को बचाने के लिए आर्यवीर दल-CM,एक भारत, श्रेष्ठ भारत का लक्ष्य-CM,अनुच्छेद 370 खत्म किया गया-CM,अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा-CM.

➡इटावा- पूर्व डिप्टी सीएम सुखवीर सिह बादल पहुंचे सैफई,भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राजबब्बर भी पहुंचे सैफई,नेताजी के चित्र पर फूल अर्पित कर दी श्रद्धांजलि,सभी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की,अखिलेश यादव से मिलकर संवेदना व्यक्त की.

➡वाराणसी - काशी हिंदू विश्व विद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन , फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन , इलाहाबाद के बाद BHU में फीस वृद्धि का मामला, विश्वविद्यालय में एबीवीपी छात्र संगठन का प्रदर्शन, छात्रों ने फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की , विश्वविद्यालय ने इस वर्ष फीस वृद्धि के बात को नकारा, आगामी सत्र से फीस वृद्धि का किया दावा.

➡आगरा- वकील की दबंगई कैमरे में हुई कैद,ऑटो चालक को वकील ने बेरहमी से पीटा,मामूली बात पर ऑटो चालक को पीटा,रकाबगंज क्षेत्र में जिला हॉस्पिटल का मामला.

➡टिहरी- टिहरी बांध से प्रभावितों को भुगतान की मांग,संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह ने की मांग,पुनर्वास अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन,संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट से की वार्ता,252 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी- अध्य़क्ष,24 परिवारों को 28.36 करोड़ की धनराशि मिली-अध्यक्ष,1 माह के भीतर पुनर्वास धनराशि को दिलाई जाए-अध्यक्ष,कार्रवाई न कर, शीघ्र भुगतान न होने पर दी चेतावनी,1 नवंबर से प्रभावित आंदोलन करने पर मजबूर होंगे-अध्यक्ष

➡कालाढूंगी- अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा खेल महाकुंभ,खेल मंत्री रेखा आर्या ने सख्त निर्देश दिए थे,खेल महाकुंभ के मैदान में व्यवस्थाएं रही अधूरी,न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजित,मैदान में पानी, शौचालय, चिकित्सा की हो व्यवस्था,मंत्री के निर्देश के बाद नहीं हुई कोई व्यवस्था,राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ आयोजित.

➡पंतनगर- कृषि विवि में 4 दिवसीय किसान मेले का आयोजन,17 से 20 अक्टूबर तक किसान मेले का आय़ोजन,कृषि विवि में कर रहा किसान मेले का आयोजित,20 हजार से अधिक किसान करेंगे मेले में शिरकत,कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया जायेगा शुभारंभ,महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी करेंगे शिरकत,150 बड़े स्टाल 250 से छोटे स्टाल लगाए जाएंगे-कुलपति

➡रुड़की- 6 माह की गर्भवती महिला की हुई मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने गला घोट कर हत्या का आरोप लगाया, तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी-CO, लक्सर क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव की घटना.

➡हल्द्वानी- BJP के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की बैठक, पूर्वी मंडल में बूथ पदाधिकारियों के साथ बैठक, दीप प्रज्वलित कर बैठक का किया शुभारंभ, भाजपा कार्यकर्ता के आवास में बूथ की बैठक, संगठन के कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा, लोकसभा चुनाव को लेकर भी बनाएंगे राजनीति, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भी करेंगे शिरकत.

➡देहरादून- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर, उत्तराखंड सड़क दुर्घटना राहत निधि में बढ़ोतरी, मृत्यु होने पर 1 लाख मिलती थी मुआवजा राशि, अब 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख  मिलेगा मुआवजा, सचिव अरविन्द सिंह हायकी ने जारी किए आदेश.

➡रुद्रप्रयाग- हेली कंपनियों पर भड़की विधायक शैलारानी रावत, बेलगाम हैं कंपनियां, सबक मिलना जरुरी- विधायक, स्थानीय युवा कर्मचारियों का हो रहा शोषण-विधायक, जल्द कंपनियों के साथ बैठक बुलाई जाएगी- विधायक.

➡डोईवाल- नशे की जागरुकता पर मैराथन का आयोजन, पुलिस के सहयोग से बच्चों ने लिया भाग, स्कूली छात्रों ने मैराथन दौड़ में लिया भाग, होली एंजल स्कूली बच्चें दौड़ में हुए शामिल, युवा पीड़ी ड्रग्स के दुष्प्रभाव से दूर रहे-चौकी इंचार्ज, माजरी ग्रांट में मैराथन दौड़ का आयोजन.

➡हरिद्वार- जिला प्रशासन का अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, भगत सिंह चौक से दुर्गा मंदिर तक हटवाया अतिक्रमण, ADM, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त समेत CO सिटी मौजूद, ADM ने अतिक्रमण की मांगी रिपोर्ट,हटवाने को किया निर्देशित.

➡श्रीनगर- चार दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आयोजन, चिकित्सा मंत्री ने किया कार्यक्रम का आय़ोजन, रिले रेस, फुटबाल, बालीबाल, लंबी कूद शामिल, प्रत्येक साल खेल महोत्सव उमंग का आयोजन.

➡चंपावत- सीएम धामी एक दिवसीय चंपावत दौरे पर,सेवायोजन विभाग के रोजगार मेले का किया उद्घाटन,लोहाघाट में 30 योजनाओं का किया लोकार्पण,शिलान्यास,APJ इंजीनियरिंग कॉलेज में भी सीएम ने किया शुभारंभ,कॉलेज के लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, स्मार्ट कक्ष का किया शुभारंभ,छात्रावास, शिक्षकों को उच्च शिक्षा का मासिक वेतन की घोषणा.

➡अल्मोड़ा- मेडिकल कॉलेज को MBBS ,MMC को मिला मान्यता,मान्यता मिलने पर मेडिकल कॉलेज तैयारी में जुटा,15 नवम्बर से MBBS के दूसरे बैच का सत्र शुरु होगा,मेडिकल कॉलेज में MRI की मशीनें स्थापित होने जा रही,मेडिकल कॉलेज के पहले बैच में 100 सीटों की अनुमति,कॉलेज के अधीन अस्पताल में सुविधाएं भी बढ़ाई-प्राचार्य

➡हल्द्वानी- विधायक सुमित हृदयेश ने अधिकारियों के साथ की बैठक,जल संस्थान, विद्युत, सिंचाई, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद,विधायक ने शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश,जल्द से जल्द सभी सड़कों को किया जाए गड्ढा मुक्त-विधायक,मुख्यमंत्री द्वारा मांगे गए 10 प्रस्ताव पर भी हुई चर्चा-विधायक,‘रकसिया,कलसिया नाले के नुकसान से बचाने के लिए भी करें कार्य’

➡हल्द्वानी- CM सिंह धामी के 10 प्रस्ताव मांगने पर विधायक ने की बैठक,सुमित हृदयेश का सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक,हल्द्वानी शहर की 10 प्रमुख समस्याओं को CM के समक्ष रखेंगे,ISBT जू, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार करेंगे पेश,सीएम विकास कार्यों में भागीदार होंगे, जनता सराहना करेगी-विधायक

➡हल्द्वानी- त्यौहारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी,मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान,लालकुंआ में एक दर्जन दुकानों पर की छापेमारी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश,सैंपल फेल होंगे तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट,राहुल गांधी ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना,'सरकार ने सालाना 2 करोड़ रोज़गार का झांसा दिया',देश के शिक्षित बेरोज़गार युवा बेबस हैं - राहुल,'PM आंखें मूंद कर बैठे,युवा ठोकरें खाने पर मजबूर.’

➡दिल्ली- भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एशिया कप पर कब्जा,भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया,महिला क्रिकेट टीम का 7वीं बार एशिया कप पर कब्जा,श्रीलंका ने टॉस जीतकर 66 रन का छोटा लक्ष्य रखा था,इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया,भारत श्रीलंका दोनों टीमें पांच बार फाइनल में भिड़ी हैं.

➡लखनऊ- यूपी में मदरसा सर्वे प्रकिया और तेज, यूपी में 6502 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, इनमें 5200 मदरसों का सर्वे हो चुका है, मुरादाबाद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे सबसे ज्यादा, दूसरे नंबर पर बिजनौर,तीसरे पर बस्ती, गोंडा में 281, देवरिया में 270 मदरसे चिन्हित, सहारनपुर में 258, शामली में 244 मदरसे चिन्हित, मुजफ्फरगर में 222 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, 15 नवंबर तक सर्वे प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, कई बिंदुओं पर ऐसे मदरसों का सर्व किया जा रहा. 

➡लखनऊ- डाक प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, अलग-अलग समय के डाक टिकट देखना का मौका-CM, आजादी के बाद से अब तक के डाक टिकट मौजूद-सीएम, यूपी में भगवान बुद्ध से जुड़े 6 स्थल- सीएम योगी, कुंभ की परम्परा को वैश्विक मान्यता- सीएम योगी. 

➡लखनऊ- विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में पीजीआई के 13 शिक्षक, सूची में पहला नाम PGI निदेशक प्रो. आरके धीमान का, फोटोलॉजी विभाग के अध्यक्ष हैं प्रोफेसर आर के धीमान, दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में अपना स्थान बनाया, SGPGI के 13 शिक्षकों ने शीर्ष वैज्ञानिकों में स्थान बनाया, स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय हर साल सूची जारी करता है. 

➡लखनऊ- बीएसपी ने लालचंद गौतम को पार्टी से किया निष्कासित, पूर्व ज़िलाअध्यक्ष लालचंद गौतम को बीएसपी से निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते किया गया निष्कासित, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर लिया गया निर्णय. 

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का मिशन बाढ़ राहत जारी, मंत्री समूहों को कैम्प करने के निर्देश दिए, बदायूं,आजमगढ़,मऊ में भी मंत्री करेंगे कैंप, मंत्री समूहों को कैम्प करने के निर्देश दिए, राहत कार्य को और बेहतर करने के निर्देश, सीएम खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच रहे हैं, लगातार एक हफ्ते से बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे CM. 

➡लखनऊ- अमरोहा में सड़क हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान, सीएम योगी ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया, मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की, घायल लोगों का समुचित इलाज कराने के निर्देश. 

➡वाराणसी- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने की प्रेस वार्ता, '70 सालों से मछुआरा समुदाय को पूछा नहीं गया', पीएम मोदी ने 20 हजार करोड़ दिए- संजय निषाद, मत्स्य संपदा योजना में धनराशि अलॉट की-संजय, 'मछुआ समाज लिए सरकार ने फ्री बीमा योजना दिया', मछुआ कल्याण कोष की स्थापना की- संजय निषाद, पतला जाल नदियों में प्रतिबंधित किया गया-संजय, राजभर मर्यादा के साथ बीजेपी में हों शामिल- संजय. 

➡अमरोहा- PET परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का हंगामा, परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, एंट्री न मिलने से नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन, कॉलेज के गेट पर एंट्री को लेकर किया हंगामा, पुलिस पर लाठीचार्ज का भी लगाया आरोप, लगभग 150 परीक्षार्थी परीक्षा देने से रहे वंचित, जेएस इंटर कॉलेज का परीक्षा केंद्र का मामला. 

➡मैनपुरी- डीएम कार्यालय की चल अचल संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट के आदेश पर चल अचल संपत्ति होगी कुर्क, पीड़ित को मुआवजा न देने पर कोर्ट हुआ सख्त, कोर्ट के आदेश के बाद भी मुआवजा नहीं दिया था, मुआवजा न मिलने पर पीड़िता ने दायर की थी याचिका, कृषक दुर्घटना बीमा योजना का मिलना था मुआवजा, 27 अगस्त 2018 को मुआवजे का आदेश डीएम को दिया था, मुआवजे की राशि पर 7% का ब्याज भी देना था, 15 जुलाई 2022 को मुख्य सचिव को पत्र लिखा था, संपत्ति कुर्क करने के लिए दिनेश चंद्र सक्सेना आयुक्त नामित, कोर्ट ने दिनेश चंद्र सक्सेना को आयुक्त नियुक्त किया, औछा के शहजादपुर उसनीधा निवासी डिंपल देवी का मामला. 

➡महराजगंज - प्रेमिका के घर जलील हुए प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका के घर में पकड़ा गया था प्रेमी, गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ कर दी पिटाई, पुलिस ने इलाज कराकर लड़के को परिजनों को सौंप, दोनों परिवारों को आज थाने पर बुलाया गया था, आज सुबह प्रेमी की घर में मिली लाश, परिजनों ने प्रेमिका के घर शव रखकर हंगामा किया, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, नौतनवां थाना के सम्पतिहा चौकी क्षेत्र की घटना.

➡वाराणसी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे वाराणसी, निकाय चुनाव को लेकर सर्किट हाउस में बैठक, बैठक में बीजेपी पदाधिकारी- कार्यकर्ता रहेंगे, निकाय चुनाव में कमल खिलेगा- केशव मौर्य, नगर निगम भाजपा का था और रहेगा- केशव, CM योगी के काशी दौरे पर बोले डिप्टी सीएम, जनता का सेवक जनता के बीच में रहता है-केशव, वाराणसी में बीजेपी नेता की हत्या पर बोले केशव, जो भी अपराध करेगा उनको बख्शा नहीं जाएगा, अपराध मुक्त प्रदेश' इसी संकल्प पर काम जारी.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी केस में कोर्ट में आमने-सामने हिन्दू पक्ष, नियमित दर्शन पूजन मामले में कोर्ट में आमने-सामने , मामले में पक्षकार बनाने को लेकर हुआ विरोध, मामले में 9 लोगों ने पक्षकार बनाने की अपील की, हिंदूवादी नेता अरुण पाठक ने भी दाखिल की थी याचिका, सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित, अब 17 अक्टूबर को आएगा फैसला.

➡अलीगढ़- प्रेमी से मिलने पहुंची महिला ने काटी हाथ की नस, जिला अस्पताल में प्रेमी युगल का जमकर हंगामा, इंदौर से अलीगढ़ के होटल में आई थी महिला, होटल में दोनों प्रेमी युगल ने शराब का सेवन किया, झगड़ा होने पर महिला ने हाथ की नस काट ली, पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, गांधी पार्क थाना इलाके का मामला. 

➡लखीमपुर- गोला उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म हुआ, 7 उम्मीदवारों ने उपचुनाव के लिए नामांकन कराया, आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 17 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे, सपा, भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला, बसपा, कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा.

प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड की हाईकोर्ट में अर्जी, जावेद ने एनएसए को इलाहाबाद हाईकोर्ट में दी चुनौती, हाईकोर्ट ने याचिका पर सरकार से किया जवाब तलब, दो सप्ताह के अंदर कोर्ट ने सरकार से मांगा है जवाब, एनएसए को नियम विरुद्ध तरीके से लगाने का आरोप, मौजूदा समय में देवरिया जेल में बंद है मोहम्मद जावेद. 

➡प्रयागराज- बैंक में लूटकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, बीती रात नवाबगंज इलाके में हुई पुलिस से मुठभेड़, लूटकांड का आरोपी मो. शरीफ के पैर में लगी गोली, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, नवाबगंज के टाइनी बैंक शाखा में लूट में था शामिल. 

➡हरदोई- शाहजहांपुर-हरदोई हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने ठेलिया में मारी टक्कर, टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर मौत, एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम, पुलिस ने बस को कब्जे में लिया, चालक फरार, शाहाबाद के बिलहरी गांव के पास हुआ हादसा. 

➡अमरोहा- अमरोहा में भीषण सड़क हादसा का मामला, CM योगी ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिवार को दी सांत्वना, सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से हुआ ट्वीट, डीएम-एसपी को तत्काल घटनास्थल पर भेजने के आदेश, बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की हुई थी भीषण टक्कर, 1 दर्जन से अधिक लोग घायल, 1 महिला की मोत, अमरोहा के गजरौला नेशनल हाईवे का मामला. 

➡गोरखपुर- DM के निर्देश पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध कच्ची शराब के कई स्थलों पर दी गई दबिश, 30 लीटर अवैध कच्ची शराब की गई बरामद, 3 के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज, आबकारी सेक्टर 1 और 2 में की गई कार्रवाई. 

➡बलिया- मेले से गायब हुई छात्रा का मामला, बेहोशी की हालत में मिली नाबालिग छात्रा, चोट के निशान,एक हाथ की नस कटी मिली, परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका, घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे SP, 2 लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ -SP, नगरा थाना क्षेत्र का है मामला. 

➡बागपत- एडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर की छापेमारी, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पकड़े अवैध पटाख़े, छापेमारी कर 12 बोरे अवैध पटाख़े किए बरामद, बड़ौत के कैराना रोड़ स्थित गोदाम में की छापेमारी.

➡कानपुर - दयालपुर गांव के संपर्क मार्ग में बनी आरसीसी रोड, ग्राम प्रधान ने मामले को नहीं लिया संज्ञान में, अनदेखी के कारण हो सकता है कभी भी हादसा, भारी वाहन के गुजरने से टूट सकती है रोड, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, चौबेपुर के पंचायत के दयालपुर गांव का मामला.

➡सम्भल- बिजली विभाग की लापरवाही पड़ी भारी, अस्थाई लगे ट्रांसफार्मर से झुलसा युवक, ट्रांसफार्मर की ट्राली के दोनों गेट थे खुले हुए, बिजली विभाग ट्राली रखता बंद तो नहीं होता हादसा, युवक हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर, ट्राली का गेट बंद करने पहुंचा कर्मचारी, गुन्नौर कोतवाली के कस्बा बबराला का मामला.

➡मुज़फ्फरनगर- किसानों की किसान मजदूर अधिकार महारैली, यूपी सहित कई राज्यों से पहुंचेंगे आज किसान, किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में महारैली, किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर महारैली, 1 बजे शुरू होगी किसान अधिकार महारैली, महावीर चौक के जीआईसी मैदान में महारैली.

➡अमरोहा- भीषण सड़क हादसे का मामला, घटनास्थल पर पहुंचे डीएम और एसपी, DM, SP ने अस्पताल पहुंच जाना मरीजों का हाल, हादसे में 1 महिला की हुई थी मौत, कई घायल, CM योगी ने भी हादसे पर जताया है दुख, गजरौला नेशनल हाईवे पर हुआ था हादसा.

➡प्रयागराज- कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे प्रयागराज, सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, नगर निकाय चुनाव को लेकर करेंगे बैठक, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल भी होंगे शामिल, शाम 4 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

➡सैफई- चिता की राख से निकाली गईं मुलायम की अस्थियां, अखिलेश और शिवपाल यादव ने निकाली अस्थियां, सोमवार को गंगा में प्रवाहित की जाएंगी अस्थियां, मुलायम सिंह का स्मारक बनाने का काम शुरू हुआ.

➡एटा- अलीगंज में आईटी की छापामार कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक जगह छापेमारी, अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी.

➡देहरादून- प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारी, पीएम का केदारनाथ, बद्रीनाथ का संभावित दौरा, सरकार,बद्री केदार मंदिर समिति तैयारी में जुटे हैं, पीएम 21 अक्टूबर को केदारनाथ पहुंच सकते हैं-सूत्र, मंदिर परिसर में पुनर्निर्माण के कार्या का जायजा ले सकते हैं, केदारनाथ रोप वे का शिलानायस भी कर सकते हैं PM. 

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष होने जा रहे-धामी, गठन के 25 वर्ष 2025 में होने जा रहे हैं-धामी, रजत जयंती को यादगार बनाएंगे- सीएम धामी, 2025 तक रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए, बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का सुझाव दिया, हर विधानसभा में कामों का प्लान तैयार करें-CM , 10 जनहित के कामों का प्लान तैयार करें-CM, बड़े कामों का प्लान तैयार कर सरकार को भेजें- CM, 2025 तक कामों को पूरा करने का प्रयास हो- CM. 

➡देहरादून- उत्तराखंड से हुई मानसून की विदाई, पौड़ी को छोड़कर सभी जिलो में हुई सामान्य से अधिक वर्षा, उत्तराखंड से 14 अक्टूबर को मानसून की विदाई हो गई, मौसम विज्ञान केंद्र ने आधिकारिक घोषणा की, मानसून सीजन में हुई सामान्य वर्षा. 

➡रामनगर- खुल गया कॉर्बेट पार्क का बिजरानी ज़ोन, विधायक ने रिबन काटकर किया उद्घाटन, पर्यटको के लिए खोला गया बिजरानी गेट, ढेला,झिरना ज़ोन में भी रात्रि प्रवास की सुविधा शुरु.

➡उत्तराखंड- दबिश के दौरान BJP नेता की पत्नी की मौत का मामला, बीजेपी नेता गुरताज सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की, मेरी पत्नी की मौत हुई है, मुझे इंसाफ चाहिए- गुरताज, मैं सरकार से सीबीआई जांच की अपील करता हूं- गुरताज, दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है- गुरताज सिंह, अगर मेरी गलती है तो मुझे दंडित किया जाना चाहिए-सिंह, लेकिन निष्पक्ष जांच होनी चाहिए- गुरताज सिंह, गुरताज की पत्नी की गोली लगने से हुई थी मौत, पुलिस-ग्रामीणों में फायरिंग के दौरान लगी थी गोली. 

➡देहरादून- दीपावली तक राज्य में पुलिस जवानों की छुट्टी रद्द, प्रधानमंत्री के दौरे,त्योहारों को देखते हुए छुट्टियां रद्द, पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, छुट्टी पर गए कर्मियों को ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश.

रुड़की- देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने की छापेमारी, विजिलेंस टीम के छापेमारी से मचा हड़कंप, विजिलेंस टीम ने अधिकारियों समेत की छापेमारी, छापेमारी में 15 जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई, बिजली चोरी के आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदम.

➡दिल्ली- कानून मंत्रालय,सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन, पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन का किया उद्घाटन, कई अनावश्यक कानूनों को रद्द किया गया- पीएम, कानून में किसी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए-PM, 'न्यायिक भाषा आम लोगों के लिए सरल होनी चाहिए', लोक अदालत ने लाखों केस सुलझाए- पीएम मोदी. 

➡दिल्ली- पाकिस्तान पर अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, परमाणु संपन्नता को लेकर बोले जो बाइडेन, दुनिया का सबसे खतरनाक देश है पाकिस्तान-बाइडेन, डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति में दिया बयान.

➡दिल्ली- यूपी सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का बयान, विपक्ष मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करे-मंत्री, 'सरकार बदले की नियत से कार्य नहीं कर रही', 'छात्रों की समस्याएं सरकार की प्राथमिकता में है'. 

➡गुरुग्राम- बिलासपुर के पास कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद, कंपनी में लगी आग को बुझाने का कार्य जारी, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, ऑटो पार्ट्स निर्मित करने वाली कंपनी में लगी आग. 

➡आस्ट्रेलिया- कल से टी-20 क्रिकेट महाकुंभ का आगाज, T-20 वर्ल्ड कप में आमने सामने होंगी 16 टीमें, T20 वर्ल्ड कप का 16 अक्टूबर से हो रहा आगाज़, 23 अक्टूबर को भारत- पाकिस्तान के बीच मुकाबला, भारत-पाक मुकाबले के लिए टिकटों की मारामारी , आस्ट्रेलिया में हो रहा टी-20 वर्ल्ड कप 2022.

➡लखनऊ- सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी काम नहीं, PWD और नगर विकास खर्च करने में फिसड्डी, सबसे कम खर्च विभाग में PWD,नागरिक उड्डयन, नहीं हो रहा विकास, खर्च करने की गति धीमी, लोक निर्माण विभाग, नमामि गंगे विभाग फिसड्डी, समाज कल्याण, नगरीय विकास भी खर्च करने में फिसड्डी, ये विभाग खर्च करने में फिसड्डी नज़र आ रहे हैं, पीडब्ल्यूडी की सड़क, पुल निर्माण की गति सुस्त, नमामि गंगे बजट के सापेक्ष कुल 12.14% ही खर्च हुआ.

➡लखनऊ- रेप पीड़िता से शादी की शर्त पर आरोपी को ज़मानत, ज़मानत पर रिहा होने के 15 दिन में करनी होगी शादी, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने आरोपी मोनू को दी जमानत, पीड़िता और आरोपी युवक में थे प्रेम संबंध, पीड़िता और आरोपी की एक बच्ची भी है।, पीड़िता और बच्ची को पूरा हक़ भी दे आरोपी- कोर्ट, पीड़िता के पिता ने आरोपी पर दर्ज कराया था मामला, लखीमपुर खीरी के निघासन का मामला.

➡लखनऊ- यूपी के 20 जिलों में 800 मदरसे अवैध, प्रयागराज में की गई करोड़ों की फंडिंग, मुरादाबाद में सबसे अधिक 175 मदरसे फर्जी, अलीगढ़ में भी सर्वे के दौरान 103 मदरसे मिले अवैध, गाजियाबाद में 139 मदरसे बिना मान्यता चलते मिले, गोरखपुर में 142 मदरसे बिना मान्यता चलते मिले, कानपुर नगर में अब तक 12 मदरसे अवैध मिले, अयोध्या में 55 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे.

➡लखनऊ- UPSSSC की PET-2022 की परीक्षा आज, प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा आयोजित, सभी 75 जिलों में 1899 परीक्षा केंद्र बनाए गए , 15 और 16 अक्टूबर को PET-2022 की परीक्षा, 2 पालियों में यूपी PET-2022 परीक्षा होगी, इसमें 37 लाख 58209 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे, हर परीक्षा केंद्र पर भी काफी सख्ती भी रहेगी, सुबह 10 से 12 बजे,शाम 3 से 5 बजे तक परीक्षा.

➡लखनऊ- 17 अक्टूबर को मुख़्तार अंसारी जेल से तलब, एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्ता को किया तलब, HC से सज़ा मिलने के मामले में किया तलब, 17 अक्टूबर को मुख़्तार को मिली सज़ा का वारंट दिया जाएगा, मुख़्तार को हाईकोर्ट ने सात साल की सज़ा सुनाई थी, मुख्तार पर 37 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था, जेलर को जान से मारने की धमकी पर मिली है सजा.

➡लखनऊ- बंदर की एयरगन से मारकर हत्या का मामला, पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, नगराम थाना में एफआईआर दर्ज की गई, बंदर के बच्चे पर एयर गन से किया था हमला.

➡लखनऊ- अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा होगी पुख्ता, मंदिर की कमान विशेष सुरक्षा बल को सौंपी जाएगी, सरकार ने SSB के एक अतिरिक्त वाहिनी का गठन किया, एसएसबी की छठी वाहिनी को सुरक्षा में लगाया जाएगा, गृह विभाग ने जारी किया आदेश जारी.

➡लखनऊ- आपदा राहत की नयी सहायता राशि लागू करने की मंजूरी, यूपी में केंद्र की ओर से निर्धारित राशि लागू करने की मंजूरी, आपदा प्रभावित परिवारों को मिलेगी पहले से डेढ़ गुना राहत, आपदा में दिव्यांग होने पर 74 हजार रुपये की मिलेगी मदद, मृत्यु पर नहीं बढ़ाई गयी राशि,पहले की तरह 4 लाख मिलेंगे, प्राकृतिक आपदा में चोटिल व्यक्ति को 16 हजार मिलेंगे.

➡लखनऊ- यूपी में 5505 सीएचओ की भर्ती जल्द, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर होगी तैनाती, एनएचएम द्वारा की जा रही है भर्ती प्रक्रिया, 13700 सेन्टर संचालित,जल्द और सेन्टर खुलेंगे, सेंटरों पर चिकित्सा परामर्श,छोटी जांच होती है.

➡लखनऊ- इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों के लिए राहत की खबर, रेलवे स्टेशन के बाहर 2-2 ई-वाहन चार्जिंग पोर्ट खुलेंगे, चारबाग,वाराणसी,प्रयागराज,अयोध्या स्टेशन पर होगी सुविधा, सुल्तानपुर,रायबरेली, प्रतापगढ़ में एक एक चार्जिंग पोर्ट खुलेगा, निहालगढ़ और अमेठी में भी एक एक चार्जिंग पोर्ट खुलेगा.

➡लखनऊ- भाजपा ने निकाय चुनाव की तैयारियों का खाका खींचा , पार्टी नवंबर के अंत तक हर दरवाजा खटखटाएगी, इस दौरान हर घर में नये वोटर खोजे जाएंगे, नए वोटरों के नाम लिस्ट में शामिल कराएंगे, सरकार के कामों का पत्रक भी घर-घर पहुंचाएंगे कार्यकर्ता , हर शनिवार और रविवार को विशेष मतदाता अभियान चलेगा.

➡लखनऊ- आज से लखनऊ में चलेगा विशेष सफाई अभियान, डेंगू और मलेरिया को देखते हुए चलेगा अभियान, जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों को दिए निर्देश, बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़ों में ही बुलाया जाए, दिन में दो बार सुबह-शाम फॉगिंग करने के निर्देश.

➡लखनऊ- उपनिरीक्षक लिपिक की टाइपिंग परीक्षा का आयोजन, 18, 19,20 अक्टूबर को होगी कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा, लखनऊ के 5 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में होगी परीक्षा, टाइपिंग परीक्षा में 5600 अभ्यर्थी होंगे शामिल, यूपी पुलिस भर्ती,प्रोन्नति बोर्ड ने जारी की तिथि.

➡लखनऊ- यूपी परिवहन विभाग का अहम निर्णय, नया वाहन खरीदते समय नॉमिनी का भी नाम देना होगा, वाहन मालिक की मृत्यु के बाद होती थी परेशानी, वाहनों के स्वामित्व हस्तांतरण को लेकर होती थी परेशानी, इसी के चलते परिवहन विभाग ने उठाया यह कदम.

➡लखनऊ- दलित वोट बैंक की जुगत में योगी सरकार, एससी छात्र-छात्राओं के लिए बनाए जाएंगे छात्रावास, पीएम-अजय योजना की कार्ययोजना हो रही तैयार, लोकसभा चुनाव से पहले जमीन पर दिखेगी योजना, प्रदेश में 6171 गांव किए गए हैं चिन्हित, इन गांवों में अनुसूचित जाति की आबादी 50% से अधिक.

➡लखनऊ- अतीक अहमद की लखनऊ में संपत्ति आज होगी कुर्क, गोमतीनगर विस्तार में 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हो रही है कुर्की की कार्रवाई, अतीक गुजरात और उसके दो बेटे यूपी की जेल में बंद हैं. 

➡लखनऊ- ODOP स्कीम लागू करने में 15 जिले फिसड्डी , 15 जिलों की प्रगति रिपोर्ट 50 फीसदी से नीचे, ललितपुर, बिजनौर, देवरिया, चंदौली, बाराबंकी, बागपत, उन्नाव, कौशांबी, जालौन, झांसी, चित्रकूट, बदायूं, सोनभद्र, महोबा,बांदा की प्रगति रिपोर्ट 50% से नीचे.

➡लखनऊ- सरकार ने इस साल के लिए धान क्रय नीति की घोषणा, धान की खरीद कुल 4 हजार केंद्रों पर होगी, किसानों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा.

➡लखनऊ- अयोध्या में लगेगा रामायण मेला, 4 दिन चलेंगी राम विवाहोत्सव की रस्में, राम विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजन, 4 दिवसीय रामायण मेला लगाया जाएगा.

➡मुरादाबाद - पुलिस मुठभेड़ में खनन माफिया जफर गिरफ्तार, एक लाख का इनामी जफर गिरफ्तार किया गया, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ जफर, पैर में गोली लगने से घायल हुआ माफिया जफर, घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, दिल्ली भागने की फिराक में था माफिया जफर, मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़, माफिया को पकड़ने जसपुर गई थी यूपी पुलिस, यूपी पुलिस पर जसपुर में हुआ था जानलेवा हमला, इसी माफिया को पकड़ने उत्तराखंड गई थी पुलिस.

➡मेरठ - मेरठ पुलिस का अनोखा कारनामा, थाना निर्माण के लिए कब्जाई सरकारी सड़क, 36 मीटर चौड़ी डिवाइडर रोड थाने में शामिल की, रिहाइशी इलाके में सरकारी सड़क मौके से गायब, थाने में गाड़ी खड़ी करने में इस्तेमाल होगी सड़क, सड़क पर अवैध कब्जा, अब गेट लगाने की तैयारी, थानेदार दिनेश प्रताप ने वाशिंदों से की बदसलूकी, मानचित्र को ताक पर रखकर कब्जा ली गयी सड़क, MDA सचिव ने कब्जा हटाने को SSP को भेजी चिठ्ठी, पल्लवपुरम् फेस-2 में बन रहा है इलाके का नया थाना.

➡अलीगढ़- 3 मंजिला जर्जर बिल्डिंग गिरने का मामला, सुबह मलबे से एक शव बरामद किया गया, बिल्डिंग मालिक शाकिर का मलबे में शव मिला, 4 घायलों को अस्पतालों में कराया गया था भर्ती, JCB से मलबा हटाने का कार्य अभी भी है जारी=, नगर निगम की अनदेखी से पुराने शहर में हादसा, ऊपरकोट के शीशे वाली मस्ज़िद के पास की घटना.

➡इटावा- सोमवार को नेता जी की अस्थियों का विसर्जन, सैफई आए पंडित जी राधा मोहन मिश्र ने बताया, सोमवार को हरिद्वार में गंगा जी में अस्थि विसर्जन, निवास पर गरुण कथा का आयोजन किया जा रहा है, नेताजी की आत्मा की शांति के लिए गरुण कथा, शुक्रवार को सैफई में शांति हवन कार्यक्रम, धार्मिक रीति रिवाज के साथ शांति हवन कार्यक्रम, शांति हवन के बाद तेरहवीं संस्कार की रस्म अदा की जाएगी.

➡मेरठ- कैंट बोर्ड,पुलिस-प्रशासन को नेता का ठेंगा, मेरठ में बसपा नेता की खुलेआम गुंडई, कैंट बोर्ड की लगाई सील शाम तक हटाई, अवैध निर्मित रिसोर्ट पर लगाई थी सील, बसपा नेता पंकज जौली की बोर्ड को चुनौती, रिहायशी बंगले में जौली ने बना डाला रिसार्ट, लालकुर्ती इलाके में कल लगाई गयी थी सील.

➡बस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम बच्ची का शव मिला , बुआ के साथ पुष्टाहार लेने गई थी मासूम बच्ची, नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर गई थी पुष्टाहार लेने, भीड़ की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र पर छूट गई थी बच्ची, देर रात घर नहीं पहुंचने पर खोजने पर मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा, कोतवाली क्षेत्र के स्थित ग्राम दुधौरा का पूरा मामला.

➡मेरठ- थाने के मुहर्रिर ने सिपाही पर तानी पिस्टल, सिपाही से किसी बात को लेकर हुई तनातनी, एसएसपी ने हैड मुहर्रिर को किया लाइन हाजिर, हैडमुहर्रिर चरणसिंह, सिपाही राहुल में हुआ झगड़ा, दौराला थाने में हैड मुहर्रिर थे चरणसिंह.

➡मथुरा- जिले के सभी पोखरों में छोड़ी जाएंगी गंबूजिया मछली, सीडीओ गंबूजिया मछली डालने के निर्देश दिए हैं, एक हजार से अधिक तालाबों-पोखरों में डालने के निर्देश, मच्छरों से मुक्त करने के लिए मछलियां डाली जाएंगी, गंदगी रोकने के लिए सीडीओ ने दिए साफ-सफाई के निर्देश.

➡बस्ती - विक्रमजोत क्षेत्र में दर्जनों गांव पानी से घिरे, ग्रामीणों के घरों में घुस गया बाढ़ का पानी, बाढ़ के पानी घुसने से ग्रामीण खाने के पड़े लाले, लोग छतों पर खाना बनाने, सोने को मजबूर, कई गांवों में अब तक नहीं पहुंची कोई मदद, विक्रमजोत के खेमराजपुर गांव का मामला.

➡हापुड़- आज हापुड़ आएंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी , नगर पंचायत चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति , प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बैठक को करेंगे संबोधित, करीब 2 घंटे की बैठक में देंगे जीत का मंत्र, गढ़ रोड स्थित मनोहर रीजेंसी में होगी बैठक.

➡जौनपुर- तीर्थ यात्रियों की बस और रोडवेज बस की टक्कर, हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, हादसे में पांच से अधिक यात्री घायल हो गए, घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही, वाराणसी मार्ग पर जलालपुर चौराहे के पास हादसा.

➡बुलंदशहर- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यपारी हुआ लापता, परिजनों ने अपहरण होने की आशंका जताई, कार सवार बदमाशों पर अपहरण का आरोप, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे, खुर्जा नगर के NREC कॉलेज के पास की घटना.

➡अमरोहा- रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, हादसे में एक महिला की मौत, 20 यात्री घायल, 3 यात्रियों की हालत बेहद गंभीर,अस्पताल में भर्ती, बस ड्राइवर को नींद आने की वजह हुआ हादसा, थाना गजरौला के नेशनल हाईवे-9 पर हुआ हादसा.

➡सम्भल- घर से निकला सिपाही नहीं लौटा वापस, कमरे में छोड़ा पत्र,नहीं तलाशने की लिखी बात, बिजनौर का निवासी बताया जा रहा सिपाही, पत्नी ने पुलिस से लगाई तलाश करने की गुहार, कोतवाली पुलिस सिपाही की तलाश में जुटी, गुन्नौर कोतवाली में तैनात है सिपाही अक्षय कुमार.

➡मुरादाबाद - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज आगमन, दोपहर 2 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद, आर्यवीर महासम्मेलन कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, मझोला इलाके की बुद्धि विहार फेस टू में कार्यक्रम.

➡बुलंदशहर- व्यापारी राजकुमार दिनदहाड़े हुआ अपहरण, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, खुर्जा एनआरसी कॉलेज के पास का मामला.

➡अलीगढ़- डीएम ने अतरौली तहसीलदार को किया निलंबित , तहसीलदार उदयवीर सिंह को किया निलंबित, अनुशासनहीनता,लापरवाही के चलते हुई कार्रवाई, बिना सूचना दिए ही तहसीलदार चले गए छुट्टी.

➡ललितपुर- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत बिजरौठा, एक माह में करीब बीस लाख रुपये का पेमेंट, धरातल पर विकास के काम की स्थिति शून्य, अलग-अलग मदों में निकाला गया 20 लाख रुपए, चालू हैड पम्प का रीबोर दिखाकर 60 हजार निकाले, अस्थाई गौशाला के नाम पर निकाले गए लाखों रुपए, तालबेहट के ग्राम पंचायत बिजरौठा का मामला.

➡अमरोहा- DM ने उच्च प्राथमिक स्कूल का किया निरीक्षण, DM ने अध्यापक से किया गणित का सवाल, जवाब न देने पर डीएम ने जताई नाराजगी, मिड डे मील वितरण पर बच्चों से ली जानकारी, डीएम ने अध्यापकों,बच्चों की उपस्थिति चेक की, गंगेश्वरी के उच्च प्राथमिक स्कूल का किया निरीक्षण.

➡एटा- सड़क किनारे व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शव के पास पड़ी मिली एक शराब की बोतल, राजा के रामपुर के रामनगर केला मार्ग की घटना.

➡लखीमपुर- निघासन मुंसिफ कोर्ट का उद्घाटन आज, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कोर्ट का उद्घाटन करेंगे, कोर्ट में थानों के केसेज़ की सुनवाई की जाएगी, निघासन तिकुनिया सिंगाही थानों के केस सुने जाएंगे, न्यायाधीश, जिला जज कार्यक्रम में शामिल होंगे, उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की गईं.

➡अलीगढ़- रोडवेज वर्कशॉप के टावर पर चढ़ा संविदा कर्मचारी, आत्महत्या करने की धमकी दे रहा संविदा कर्मचारी, अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान संविदा कर्मचारी, पिछले 1 घंटे से टावर पर चढ़कर कर रहा है हंगामा, बन्नादेवी थाना इलाके के रोडवेज वर्कशॉप की घटना.

➡बागपत- सत्यवीर उर्फ कल्लू हत्याकांड का मामला  , एलम के पूर्व चेयरमैन ने कोर्ट में किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद सरेंडर, सत्यवीर की दो लोगों ने गोली मारकर की थी हत्या, परिजनों ने फाइल री-ओपन करने की मांग की थी, आईजी के निर्देश पर खोली गई फाइल, मेरठ क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच, पूर्व चेयरमैन अश्वनी का भी जांच में आया नाम.

➡फतेहपुर- पुलिस टीम और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में तस्कर चांद मो. को लगी गोली, गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार, 1 कार,गौकशी करने का उपकरण,1 गौवंश बरामद, खागा के बदलुवापुर के जंगल में हुई मुठभेड़. 

➡बरेली - आईजी रेंज रमित शर्मा की बड़ी कार्रवाई, गौ-तस्करों की 5 करोड़ की संपत्ति की सीज, 161 अपराधियों की हिस्टीशीट खोली गई, रेंज में 266 गो तस्कर चिन्हित किये गए, 329 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई.

➡फर्रुखाबाद - ब्रजेश पाठक ने किया औचक निरीक्षण, जिला अस्पताल लोहिया का औचक निरीक्षण, डिप्टी सीएम ने मरीजों से पूछा हाल-चाल, अस्पताल में गंदगी देख जताई नाराजगी, दीवारों पर पानी रिसता देख जताई नाराजगी.

➡श्रावस्ती- मृतक लेखपाल के परिजनों से मुलाकात, लेखपालों के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात, मृतक लेखपाल के परिजनों को दी सांत्वना, 1 करोड़ रुपए की राहत राशि देने की मांग, आश्रित को नौकरी, पारिवारिक पेंशन भी देने की मांग, प्रतिनिधि मंडल ने डीएम, एडीएम से भी की मुलाकात.

➡कन्नौज- सवा साल में ही धंस गया सौरिख छिबरामऊ मार्ग, ईशन नदी पुल के पास मिट्टी कटने से हुए गड्ढे, सरदापुर जरारा गांव के पास हुए गहरे गड्ढे, गड्ढों में गिरकर वाहन चालक हो सकते हैं घायल, सड़क निर्माण में लगाया घपलेबाजी का आरोप.

➡देहरादून- क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष मुखर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का बयान, प्रदेश में अब क़ानून व्यवस्था नाम नहीं- प्रीतम, 'हालात ये हैं की बदमाश खुले आम वारदात कर रहे', पुलिस हाथ पर हाथ रखें बैठी रहती हैं- प्रीतम सिंह. 

➡कोटद्वार- त्योहारी सीजन पर वन्यजीवों की सुरक्षा बढ़ी, कालागढ़ टाइगर रिजर्व भी अलर्ट मोड पर , वन्यजीवों की सुरक्षा से खिलवाड़ ना हो- एसडीओ, डॉग स्क्वायड को लेकर भी जंगलों में गश्त हो रही, त्योहारी सीजन पर शिकारी जीवों का शिकार करते हैं.

➡देहरादून - पटवारी और लेखपाल के पदों पर विज्ञप्ति जारी, UKPSC ने पटवारी,लेखपाल के लिए विज्ञप्ति जारी की, पटवारी-लेखपाल के 563 पदों पर सीधी भर्ती होगी, जारी पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए गए आमंत्रित, 391 पद पटवारी और 172 लेखपाल के पद शामिल, आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवम्बर 2022.

➡देहरादून - प्रादेशिक सेना में भर्ती पर लगाई गई रोक, बकाया धनराशि का भुगतान न होने पर रोक, 132 करोड़ की बकाया धनराशि का मामला, भुगतान न होने पर रक्षा मंत्रालय ने लिया फैसला, खंडूरी के कार्यकाल में हुआ था प्रादेशिक सेना का गठन, गढ़वाल-कुमाऊं में है 1-1 बटालिन और 4 कम्पनियां.

➡पटना- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान, अब जीवन में कभी बीजेपी के साथ नही जाएंगे-नीतीश , जब तक इनके साथ रहो तब तक तो ठीक है- नीतीश, जब अलग हो जाओ तो केस करवाते हैं-नीतीश कुमार, अटल,आडवाणी,जोशी जी ने भी काम किया है- नीतीश , अब लालू जी और समाजवादियों के साथ रहेंगे-नीतीश, बिहार के साथ साथ देश का भी उत्थान करेंगे-नीतीश.





| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन