समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

19 अक्टूबर 2022


" यूं ही तो गुजार दी"
तुलना करना कितना आसान होता है न,
और उससे भी ज्यादा आसान होता है खुद को दूसरों के मुकाबले कम आंकना।
हम सब कर्म करते हैं और अपने जीवन को नई दिशा देने की कोशिश करते रहते हैं।
पर दूसरों के मुकाबले हमेशा खुद को कम ही पाते हैं।
हमेशा हैरान-परेशान रहते हैं कि फलां व्यक्ति हमसे ज्यादा आगे कैसे बढ़ गया?
और काबिल होने के बावजूद हम पीछे कैसे रह गये?
पूरी जिंदगी गुजार देते हैं हम बस इसी उधेड़बुन में कि वो कहां हैं और हम कहां।
खुद को कोसते हैं,मन को दुखी करते हैं और जलन-ईष्या के शिकार हो जाते हैं।
पता है इन सभी चक्करों में हम इतने उलझ जाते हैं कि ये भी भूल जाते हैं कि ईश्वर ने हमें क्या-क्या अच्छा दिया है।
हम भूल जाते हैं कि हम किन मामलों में औरों से बेहतर हैं,हम ध्यान ही नहीं देते उन कीमती उपहारों पर जो हमें ईश्वर द्वारा प्राप्त हैं।
जिनमें से प्रथम है हमारी जिंदगी।
किसी ने शायद सच ही कहा है कि इंसान का मन कुएं जैसा है।
व्यक्ति की तृष्णा का कोई अंत नहीं और न ही उसकी चाहत की कोई सीमा है।
और इन्हीं के वशीभूत होकर हम ईश्वर से आयेदिन शिकायत करते रहते हैं कि हमें ये नहीं दिया,ऐसा नहीं बनाया।
शिकायतों के सिलसिले को जारी रखते हैं और जो मिला है उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देना ही भूल जाते हैं और जिंदगी यूं ही गुज़ार देते हैं
- अंकिता जैन अवनी
लेखिका/कवयित्री


➡️शोक- सभा (कासगंज) : 'निर्झर' की एक शोक- सभा हमारे अभिन्न साथी और नगर के वरिष्ठ रचनाकार डा० शिवशंकर मैथिल के पुत्र प्रिय श्री सुधाकर मैथिल के आकस्मिक निधन हो जाने के शोक में आज 19 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे 'प्रभुपार्क हनुमान मंदिर' में आयोजित की गई है, उपस्थिति सादर अपेक्षित है ।
-अखिलेश सक्सेना....सचिव, निर्झर साहित्यिक संस्था, कासगंज

➡लखनऊ- यूपी कॉपरेटिव बैंक में बड़ा साइबर क्राइम हुआ, यूपीसीबी का 146 करोड़ निकालने की कोशिश, कुछ अफसरों की तत्परता से स्कैम होने से बचा, यूपीसीबी के अकाउंट से 146 करोड़ लूटने से बचा, सहकारिता विभाग ने बैंक फ्रॉड पर बड़ी कार्रवाई की, यूपी कॉपरेटिव बैंक के 10 अफसर सस्पेंड किए गए, यूपीसीबी का रिटायर अफसर आरएस दुबे हिरासत में, जिनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए वो भी पकड़े गए, भूमि सागर और सागर सोलर में पैसे जा रहे थे, यूपीसीबी ने 146 करोड़ रुपए फ्रीज कराए, यूपी कॉपरेटिव बैंक लूटते-लूटते बचा, यूपी के साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज, सहकारिता विभाग ने यूपीसीबी पर शिकंजा कसा, यूपीसीबी की साइबर सिक्योरिटी और बढ़ेगी.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, 10.20 बजे हेलीपैड उनवल गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम, नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, 11.55 बजे हेलीपैड रामकथा पार्क अयोध्या पहुंचेंगे, 
साकेत महाविद्यालय में करेंगे स्थलीय निरीक्षण, 12.20 से 12.45 तक श्रीरामजन्मभूमि में दर्शन पूजन, दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण, 1.15 बजे नया घाट,सरयू जी आरती स्थल का निरीक्षण, दीपोत्सव के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा.

➡लखनऊ- कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कोर्ट ने सुनाई सजा, धरना प्रदर्शन के दौरान जाम लगाने पर 2500 का जुर्माना, MP-MLA कोर्ट ने 2500 रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई, राम अचल राजभर,नौशाद अली पर लगाया जुर्माना, अतर सिंह,मेवालाल गौतम पर 2500 रुपए का जुर्माना, जुलाई 2016 को नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर दर्ज हुआ था केस, दयाशंकर सिंह के बयान के विरोध में लगाया था जाम.

➡लखनऊ- गोमतीनगर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामला, मामले में डीसीपी प्राची सिंह का बयान, पिता की तहरीर पर गोमती नगर में केस दर्ज-DCP, रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया-DCP, आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई-DCP.

➡लखनऊ- नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला, आरोपी विद्या सागर कुशवाहा गिरफ्तार, गोमती नगर पुलिस ने की गिरफ्तारी, लोहिया पार्क में नाबालिग से किया था रेप, कुछ ही घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी हुई.

➡कानपुर देहात- पुलिस प्रशासन पर दबंगों ने बरसाए ईट-पत्थर, ईंट पत्थर चलने में 1 युवक हुआ गम्भीर घायल, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दबंगों को किया गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करने पहुंची थी पुलिस, 40 वर्षों से न्यायालय में विचाराधीन था मामला, भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के मामला. 

➡बलिया- बाढ़ राहत सामग्री वितरण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री, SDM,तहसीलदार, लेखपाल की लगाई जमकर क्लास, बाढ़ राहत सामग्री वितरण न करने पर नाराज हुए मंत्री, बाढ़ पीड़ितों की सामग्री घर तक पहुंचाने के निर्देश, सोलर लाइट,नाव की व्यवस्था हो- दयाशंकर मिश्र, बांसडीह तहसील के रेंगहा गांव में पहुंचे थे दयाशंकर.

➡बरेली- शराबी युवक ने पत्नी और मां पर किया हमला, बेटे ने चाकू मारकर मां को उतारा मौत के घाट, बीचबचाव में पत्नी को चाकू मारकर किया घायल, पुलिस ने हत्यारे बेटे को मौके से किया अरेस्ट,
किला थाना क्षेत्र के चंदन नगर की घटना.

➡सहारनपुर- नागादेव नदी पर अवैध कब्जों का मामला, SDM सदर किंशुक श्रीवास्तव ने बनाई जांच टीम, राजस्व टीम ने मौके पर जाकर की नापतौल, नागादेव से बहुत जल्द हटेंगे अवैध कब्जे.

➡झांसी- अवैध पत्थर की माइनिंग में मजदूर की दर्दनाक मौत, पुलिस ने मृतक के पिता तहरीर पर केस किया दर्ज, पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, झांसी बड़ागांव थाने के गौरा मछिया क्षेत्र का मामला.

➡प्रयागराज- मिट्टी का टीला गिरने से 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, 2 बच्चियां मिट्टी के टीले के चपेट में आने से हुई घायल, दोनों बच्चियों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, घूरपुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की घटना.

➡नोएडा- युवक पर कार चढ़ाने का भी किया गया प्रयास, विरोध करने पर कार चालक ने पिटबुल को छोड़ा, चालक पर पिटबुल से कटवाने का लगा आरोप, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दूसरे पक्ष पर मारपीट और कार तोड़ने का आरोप, दोनों पक्षों के खिलाफ थाना 39 में मुकदमा दर्ज, थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 105 का मामला.

➡नोएडा- दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते पर भीषण जाम, चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम, नोएडा ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में जुटी, डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची, आम लोगों जाम से नही मिल पर रही निजात.

➡बलिया- मुलायम सिंह की याद में संवाद भवन बनवाएंगे बीजेपी सांसद, बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने की घोषणा, मुलायम की याद में बलिया में संवाद भवन बनवाएंगे, वीरेंद्र सिंह मस्त ने डीएम बलिया को पत्र भेजा, वीरेंद्र मस्त ने मुलायम की शान में कसीदें पढ़े, सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए 25 लाख दिए.

➡अलीगढ़ - रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, रोडवेज़ बस घटना के बाद मौके से हुई फरार, घटना से नाराज लोगों ने चौकी का घेराव किया, बन्नादेवी थाने के सारसौल चौराहे की घटना.

➡रायबरेली- बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, घटना के बाद गोली मारकर फरार हुए बदमाश, किराना का सामना लेकर आ रहा था व्यापारी, भदोखर थाने के नोनारी गांव के पास की घटना. 

➡बरेली- स्कूटी सवार 2 बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में युवक निजी अस्पताल में भर्ती, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस, फतेगंज पश्चिमी के ठाकुरद्वारा मोहल्ले की घटना.

➡बलिया- बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, व्यापारी युवक की हुई दर्दनाक मौत, दुकान बंद करके घर जा रहा था व्यापारी, विपरीत दिशा से आ रही बाइक में हुई टक्कर, उभांव थाने के हल्दी रामपुर का मामला.

➡नोएडा- अरेस्ट किया गया मुलजिम थाने से हुआ फरार, बाथरूम जाने के बहाने थाने से हुआ फरार, बाथरूम जाते समय दिया पुलिस को चकमा, फेज़ 1 पुलिस थाने से गांजा तस्कर हुआ फरार. 

➡सिद्धार्थनगर- बाढ़ के कहर ने छीनी एक और जिन्दगी, बाढ़ के पानी में डूबने से महिला की मौत, पैर फिसलने से पानी में गिरकर महिला की मौत, बांसी तहसील के सूपा राजा गांव की है घटना.

➡अयोध्या- फैजाबाद छावनी परिषद का बदला नाम, अब छावनी परिषद अयोध्या से जाना जाएगा.

➡दिल्ली- बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति हुई बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री रहे मौजूद, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बैठक में शामिल रहे, महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस भी शामिल, गुजरात,हिमाचल चुनाव को लेकर हुआ मंथन.

➡दिल्ली- एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, एशिया क्रिकेट काउंसिल प्रेसीडेंट जय शाह ने की पुष्टि, 2023 एशिया कप में टीम इंडिया नहीं जाएगी पाक-जय, दूसरे एशियाई देशों में खेलेगी इंडिया टीम-जय शाह, ICC ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी दी है.

➡दिल्ली- बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, गुजरात सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, तथ्यात्मक बयान कहां है, दिमाग का उपयोग कहां है?-SC, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार की दलीलों पर कहा, गुजरात सरकार की दलीलें भारी-भरकम-सुप्रीम कोर्ट, आपकी दलीलों में फैक्ट्स की कमी है-सुप्रीम कोर्ट.

➡दिल्ली- हिमाचल चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी, कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की.

➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के नतीजे कल, कल सुबह 10 बजे से शुरू होगी मतगणना, कांग्रेस मुख्यालय में होगी मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना के बाद जारी होगा परिणाम.

➡दिल्ली- पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा मंजूर, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस्तीफा स्वीकार किया, देवी-देवताओं के अपमान का लगा था आरोप, दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे गौतम.

➡लखनऊ- सहकारी बैंक के खाते से 150 करोड़ की रकम गायब,बैंक के तमाम अधिकारी,कर्मचारी पुलिस की रडार पर,मामले में क्राइम ब्रांच,साइबर सेल और STF लगाई गई,हजरतगंज साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया,2 संदिग्ध युवक कर्मचारियों के साथ बैंक में मौजूद थे,गार्ड ने शक होने पर बैंक अफसरों को सूचना दी थी,हजरतगंज सहकारी बैंक में लगे कैमरों की जांच हो रही।

➡लखनऊ- निकाय चुनाव को सेमी फ़ाइनल के रूप में लेगी भाजपा,निकाय चुनाव में सभी सीटों पर जितने का बना लक्ष्य,नगर निगम,नगर पालिका के सभी सीटों पर जितने का बना लक्ष्य,लोकसभा चुनाव से पहले सकारात्मक सन्देश देगी भाजपा,लखीमपुर में उपचुनाव में भाजपा झोंकेगी ताकत,भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला।

➡लखनऊ- कल सीएम की 15 देश के राजनयिक से मुलाक़ात,'ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म से बढ़ेगा यूपी का विकास-CM,15 राष्ट्रों में तैनात भारतीय राजदूतों ने की योगी से भेंट,‘कुशल-प्रशिक्षित युवाओं की विदेशों में है मांग,प्रयास तेज होंगे’,ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सम्बंध में हुआ विचार-विमर्श,फरवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट।

➡लखनऊ- डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर डॉक्टरों की छुट्टियां की गई रद्द,सरकारी अस्पतालों में 90 फ़ीसदी बेड पर बुखार पीड़ित हैं भर्ती,डेंगू और मेडिसिन वार्ड पूरी तरीके से हो चुके हैं फुल,सर्जिकल वार्डों में मरीजों को करना पड़ रहा है भर्ती,CMO ने डॉक्टरों,पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी की रद्द,दीपावली और छठ के दौरान जुटती है काफी भीड़।

➡लखनऊ- ऐतिहासिक होगा इस बार अयोध्या का दीपोत्सव,दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही,इस बार विदेशी कलाकार भी रामलीला में करेंगे मंचन,21 अक्टूबर से अयोध्या में शुरू होंगे आयोजन,दीपोत्सव में इस बार 17 लाख दीये जलाए जाएंगे।

➡लखनऊ- ब्लॉक प्रमुख के रिक्त पदों के लिए 21 अक्टूबर को होगा चुनाव,राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जारी किया कार्यक्रम,19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन,20 अक्टूबर को नामांकन लिए जायेंगे वापस,21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान,दोपहर 3 बजे के बाद होगी मतगणना।

➡लखनऊ- 23 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे पीएम मोदी,रामलला के दर्शन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,राम की पैड़ी पर दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे,राम मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे पीएम,सरयू आरती में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

➡लखनऊ- MIS से संबंधित कार्यों को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम,4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज जाएंगे केशव,केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में आज शामिल होंगे,सुबह 10.45 बजे डिप्टी सीएम केशव अलीगंज पहुंचेंगे,पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में कार्यक्रम।

➡लखनऊ- मेरठ के हस्तिनापुर में नाव डूबने का मामला,मुख्यमंत्री योगी ने घटना का संज्ञान लिया,अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश,युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश।

➡लखनऊ- पराग दूध ने एक बार फिर से बढ़ाएं दाम,पराग गोल्ड दूध के दाम में 2 रुपए/लीटर की वृद्धि,पराग दूध की मिठाइयां भी महंगी हुई,फुल क्रीम मिल्क पराग गोल्ड की दरों में इजाफा।

➡लखनऊ- लखनऊ में सीएनजी और पीएनजी महंगी,सीएनजी 2 रूपया और पीएनजी 3.30 रुपये महंगी,लखनऊ में सीएनजी की कीमत अब 97 रुपये हुई,पीएनजी की कीमत 58.30 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर हो गयी।

➡नोएडा- कुत्ते के हमले में घायल हुए मासूम बच्चे की मौत,इलाज के दौरान एक साल के बच्चे की मौत,सोसाइटी के लोगों में स्ट्रीट डॉग का भय,सोसाइटी के लोगों ने उचित कदम उठाने की मांग की,पुलिस मामले की जांच में जुटी,सेक्टर 39 इलाके में लोटस ब्लू बर्ड सोसाइटी की घटना।

➡मेरठ- संभागीय खाद्य नियंत्रक चैत्रा वी के खिलाफ जांच शुरू,IAS चैत्रा वी पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण का आरोप,मुख्यमंत्री से की गयी है चैत्रा वी के भ्रष्टाचार की शिकायत,खाद्य आयुक्त ने मेरठ कमिश्नर को सौंपी मामले की जांच,मेरठ कमिश्नर से खाद्य आयुक्त ने बिन्दुवार आख्या मांगी,राहुल गौड़,हिमांशु कुमार,दीपक वर्मा को संरक्षण के आरोप,बाबुओं के जरिये शासनादेश को पलीता लगाने का आरोप,मेरठ समेत कई जिलों में सिंगल स्टेज योजना में पूर्ण नहीं।

➡मथुरा- मुख पर श्रीराधा का नाम मन में कोई संतान सुख की चाह,कोई मोक्ष प्राप्ति की कामना लेकर राधाकुंड में स्नान करने पहुंचा,रात 12 बजे श्रीराधा कृपा कटाक्ष के स्वरों के बीच महास्नान शुरू हुआ,आस्था रूपी संगम में डुबकी की होड़ लगने की होड़ मच गई,अहोई अष्टमी मेला के महास्नान में लगाई डुबकी,हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई,निसंतान दंपत्तियों को संतान का सौभाग्य मिल जाता है,मेले में सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम।

➡मेरठ- हस्तिनापुर में गंगा नदी में नाव डूबी,25 से 30 लोग नाव में सवार बताए जा रहे,कई सरकारी टीचर भी नाव में थे सवार,6-7 लोग किसी तरह बाहर निकले- डीएम,अभी कई लोग नदी में फंसे हैं - डीएम,पीएसी और पुलिस को मौके पर भेजा- डीएम,पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर हैं- DM,हस्तिनापुर गंगा पुल के पास हुआ हादसा।

➡मेरठ- आज जारी होगी PM आवास के लाभार्थियों की किश्त,2850 लाभार्थियों की दूसरी किश्त जारी करेगा डूडा,पहली किश्त पा चुके हजारों लाभार्थियों की जांच जारी,कोई रिश्वत मांगे तो थाने में दर्ज कराये केस- डू़डा विभाग,जियो टैगिंग को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है,मेरठ में पीएम आवास के नाम पर डूडा में रिश्वतखोरी।

➡मेरठ- देश का सबसे प्रदूषित शहर बना मेरठ,शहर में एयर क्वालिटी इंडैक्स 345 तक पहुंचा,शहर के गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र,गंगानगर की कालोनियों में एक्यूआई 425 तक,टूटी सड़कें, निर्माण बने प्रदूषण के सहायक,धड़ल्ले से मिट्टी खनन,अवैध निर्माण बड़े कारक,नगर निगम, विकास प्राधिकरण के दावे हुए फेल।

➡गाजियाबाद- तनिष्क के शोरूम में सोने की चूड़ियां हुई चोरी,महिलाओं ने साढ़े 4 लाख की चूड़ियां की चोरी,घटना सीसीटीवी में हुई कैद,शोरूम के मैनेजर ने पुलिस को दी शिकायत,महिलाओं की तस्वीर भी पुलिस को सौंपी,सिहानी गेट थाने के अंबेडकर रोड पर है तनिष्क शोरूम।

➡प्रयागराज- प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा से जुड़ा मामला,बीजेपी की नूपुर शर्मा के बयान के बाद हुई थी हिंसा,28 फरार आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट,खुल्दाबाद पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने जारी किया वारंट,अब तक 106 आरोपियों को भेजा गया है जेल,पांच इनामी आरोपियों को कोर्ट से मिली हुई है राहत,अब पकड़ में नहीं आए तो की जाएगी कुर्की की कार्रवाई।

➡गोंडा- लखनऊ रोड पर कर्नलगंज में बड़ा हादसा,कार की टक्कर से 3 बच्चों की मौत,एक घायल,तेज रफ्तार कार ने 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत,प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जाते समय हुआ हादसा,मरने वाले बच्चों में दो सगी बहनें एक लड़का,हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से हुई घायल,चौरी ग्रामसभा के सूबेदार पुरवा क़े हैं सभी बच्चे।

➡सीतापुर- शार्ट सर्किट से साड़ियों के शोरूम में लगी भीषण आग,आग से दुकान और मकान जलकर हुआ राख,करीब 30 लाख रुपए से ज़्यादा नुकसान की आशंका,घर में 80 साल की बुज़ुर्ग की ज़िंदा जलकर मौत,आग के चलते आसपास के घरों को कराया गया खाली,सिधौली को के स्थित शोभना साड़ी सेंटर में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने घण्टों मशक्कत  बाद आग पर पाया काबू।

➡कन्नौज- कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये मजदूर,ठठिया थाना के दन्नापुरवा कर निवासी थे मजदूर,मजदूर रामसागर, मनीष काम करने गये थे कश्मीर,जानकारी पर डीएम ने एसडीएम को दन्नापुरवा भेजा,कश्मीर डीएम से बात कर मंगवाए गये हैं दोनों के शव,मृतकों के परिवार की हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन।

➡हापुड़- 4 हेल्थ एटीएम की जिले वासियों को मिलेगी सौगात,हेल्थ एटीएम मशीन से लोगों का फ्री में होगा चेकअप,जिला अस्पताल में लगेंगे हेल्थ एटीएम,3 सामुदायिक अस्पताल केंद्रों पर लगेंगे हेल्थ एटीएम,सांसद और विधायक की निधि से लगेंगे हेल्थ एटीएम,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेजा गया प्रस्ताव।

➡बरेली- 10 साल की मासूम बच्ची से रेप,घर से पूजा करने निकली थी बच्ची,बच्ची की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भोजीपुरा थाना क्षेत्र का मामला।

➡देहरादून- सभी मेडिकल कॉलेज में खुलेंगे टेलीमेडिसिन केंद्र,सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टेलीमेडिसिन केंद्र खुलेंगे,राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज से हो चुकी शुरुआत,टेलीमेडिसिन केंद्र में 11 विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे तैनात,हर टेलीमेडिसिन केंद्र से 100 CHC/PCH केंद्र जुड़ेंगे।

➡हरिद्वार- CM पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार दौरा आज,जिला पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ कार्यक्रम,शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी।

➡दिल्ली- दिल्ली, उत्तराखंड समेत 40 जगहों पर NIA का छापा,दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा में छापेमारी,टेरर लिंक को लेकर एनआईए की छापेमारी जारी,आतंकियों, गैंगस्टर और ड्रग तस्करों के बीच गठजोड़,बढ़ते नेक्सस को खत्म करने के लिए NIA का छापा।

➡दिल्ली- पीएम मोदी का अयोध्या का कार्यक्रम तय,23 अक्टूबर की शाम PM पहुंचेंगे अयोध्या,रात 8 बजे तक अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी,अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे पीएम,राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे PM,सरयू आरती और दीपोत्सव में शामिल होंगे।

➡दिल्ली- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ट्वीट,तदो दिन के लिए गुजरात जा रहा हूँ-मनीष सिसोदिया,‘अपने बच्चों के लिए अच्छे स्कूल लाने वाली सरकार चुनेगा’,‘5 साल में गुजरात के स्कूलों को दिल्ली जैसा बनाएंगे’।

➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े,24 घंटे में कोरोना के 1542 नए केस मिले,कोरोना से अबतक 5,28,913 मरीजों की मौत।

➡जम्मू-कश्मीर- कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर टारगेट किलिंग,यूपी के कन्नौज के रहने वाले 2 मजदूरों की हत्या,आतंकियों ने 3 दिन में दूसरी वारदात को दिया अंजाम,मनीष कुमार, राम सागर की हैंड ग्रेनेड फेंककर हत्या।










| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन