समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

02 अक्टूबर 2022


➡️अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर की जयंती ।
कासगंज : अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना के नेतृत्व में स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती एक विचार गोष्ठी नॉवेल्टी टाकीज के सामने नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठा पर की । प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा लालबहादुर शास्त्री  के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश चंद्र सक्सेना,विशिष्ठ अतिथि डॉ अजय कुलश्रेष्ठ,आर के सक्सेना,डॉ सुभाष कुलश्रेष्ठ ने लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर अपना अपना वक्तव्य दिया, उन्होंने कहा कि शास्त्री जी जहाँ सादगी की मिसाल थे, तो कर्मठता की प्रतिमूर्ति थे | वहीं विशिष्ट अतिथि , आर. के. सक्सेना, एवं डॉ अजय कुलश्रेष्ठ ने भी अपने सारगर्भित विचारों को प्रस्तुत किया!कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सक्सेना ने किया। इस दौरान राकेश शरण सक्सेना,भारत लाल सक्सेना,आदर्श सक्सेना,मुकेश सक्सेना, जिलाध्यक्ष  के के सक्सेना, प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना, अखिलेश सक्सेना , आदित्य सरन सक्सेना,नवल सक्सेना,ललित मोहन कुलश्रेष्ठ,राजकुमार सक्सेना, प्रवेंद्र सक्सेना, मनोज मंजुल,प्रशांत सक्सेना, विजय सक्सेना ,अरविंद सक्सेना,मौजूद रहे।

➡️मेरठ : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दवथुआ में गांधी जयंती व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
सर्वप्रथम कॉलेज के अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह, प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी, प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती व प्रबंध समिति के सदस्यों ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के इसी क्रम में एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति के रंगों से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी व लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने अपने ओजस्वी विचारों से विद्यार्थियों को महापुरुषों के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह, प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी जी ने एनसीसी कैडेट्स के कार्य लग्न व प्रयास की सराहना की।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश,खान-पान की सामग्री में मिलावट खोरी स्वीकार नहीं-CM,मंडलीय प्रयोगशालाओं का निर्माण में लाएं तेजी- CM,मॉनीटरिंग के लिए तैनात करें नोडल अधिकारी-CM,ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का रखें ध्यान- मुख्यमंत्री,ड्रग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को बनाएं सरल-CM,प्रयोगशालाओं में जांच उपकरणों की न हो कमी- CM.

➡लखनऊ- नोएडा को सेल्फ सस्टेनेबल सिटी अवार्ड मिला,दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अवार्ड मिला,केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने दिया अवॉर्ड,मंत्री नन्द गोपाल नन्दी अवार्ड रिसीव किया.

➡लखनऊ- कानपुर हादसे पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया,हादसे में हुई जनहानि पर CM ने दुःख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,सीएम योगी ने आर्थिक सहायता की घोषणा की,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद,घायलों को 50-50 हज़ार की आर्थिक सहायता के निर्देश,सीएम ने मंत्रियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए,मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल को पहुंचने के निर्देश,मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश.

➡कानपुर- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी,सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत की सूचना,हादसे में दो दर्जन से ज्यादा घायल,रेस्क्यू कार्य जारी,भीषण सड़क हादसे से इलाके में मची अफरा- तफरी,स्थानीय लोग और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी,चंद्रिका देवी मंदिर उन्नाव से दर्शन कर लौट रहे थे,सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,साढ कस्बा क्षेत्र के गौशाला के पास हुआ हादसा.

➡कानपुर- कानपुर में भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत,श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी,हादसे में 13 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर घायल,भीषण सड़क हादसे से इलाके में मची अफरा-तफरी,स्थानीय लोग और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी,चंद्रिका देवी मंदिर उन्नाव से दर्शन कर लौट रहे थे,सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,साढ कस्बा क्षेत्र के गौशाला के पास हुआ हादसा.

➡कानपुर (अपडेट)- कानपुर आउटर में भीषण सड़क हादसा,15 से ज्यादा लोगों की मौते की पुष्टि,2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना,श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हादसा,15 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लोग घायल,भीषण सड़क हादसे से इलाके में अफरा-तफरी,स्थानीय लोग और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी,चंद्रिका देवी मंदिर उन्नाव से दर्शन कर लौट रहे थे,सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,साढ कस्बा क्षेत्र के गौशाला के पास हुआ हादसा.

➡कानपुर- सड़क हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत,मरने वालों में 11 महिलाएं और 11 बच्चे,पीएम मोदी ने भी कानपुर हादसे पर दुख जताया,पीएम मोदी ने जानहानि पर गहर दुख जताया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

➡मुरादाबाद- अपहृत मासूम बच्चा सकुशल हुआ बरामद,पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया,3 माह के बच्चे को गायब होने का मामला,रिस्तेदार ने तीन साथियों के साथ चुराया था,एक बजे रात को घटना को अंजाम दिया,1.5 लाख रूपये में बेचने के लिए सौदा हुआ,पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार,मूढापांडे क्षेत्र से गायब हुआ मासूम बच्चा.

➡प्रयागराज- अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांपलेक्स के 50 वर्ष पूरे,8 दिवसीय स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव का शुभारंभ,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन,मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित,कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ भी रहे मौजूद,8 अक्टूबर को होगा स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव का समापन.

➡उन्नाव- सरिया फैक्ट्री में ठेकेदार की मौत का मामला,मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा,फैक्ट्री के गेट पर शव रखकर किया हंगामा,मुआवजा देने के आश्वासन पर माने परिजन,ट्रक बैक करते समय ठेकेदार चपेट में आया था,घायल ठेकेदार की इलाज के दौरान हुई थी मौत,मगरवारा स्थित आरएचएल सरिया फैक्ट्री की घटना.

➡हाथरस- क्लास रूम में शिक्षक का शराब पीने का मामला,वायरल वीडियो का डीएम ने लिया संज्ञान,शिक्षक पर डीएम रमेश रंजन ने की कार्रवाई,जांच के बाद शराबी शिक्षक को किया निलंबित,डीएम ने कार्रवाई कर प्रधानाचार्य को भेजा नोटिस,डीआरबी इंटर कॉलेज की प्राइमरी शाखा का मामला.

➡कानपुर- गला दबाकर वृद्ध की हत्या मामले का खुलासा किया,जमीन के लालच में 4 लोगों ने हत्या की थी,बेटे,3 नातियों ने मिलकर गला दबाकर हत्या की थी,14 बीघे जमीन बेचने को लेकर चल रहा था विवाद,नाबालिग समेत 4 हत्यारोपियों को पुलिस ने जेल भेजा,साढ़ थानाक्षेत्र के चंदापुर गांव का मामला.

➡कानपुर- रावतपुर में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में मारपीट,पुलिस के सामने भी मारपीट पर उतारू रहे आरोपी,पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों का बनाया वीडियो,पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया,मारपीट करने वाले कई युवक मौके से हुए फरार,रावतपुर के अंसारी मोहल्ले का मामला.

➡कानपुर- नकली नोट छापने के मामले का खुलासा,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,बर्रा 8 इलाके के रहने वाले युवक को किया गिरफ्तार,दशहरा और दीपावली पर्व पर नकली नोट खपाने की थी तैयारी,लगभग 50 हज़ार के नकली नोट समेत उपकरण भी बरामद,घाटमपुर थाना पुलिस ने किया खुलासा.

➡मेरठ- चलती गाड़ी में अचानक लगी भीषण आग,मेरठ मंडल की लोकपाल की कार में लगी आग,लोकपाल ने चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान,आज ही कंपनी से सर्विस होकर आई थी कार,दमकल की गाड़ी ने कार में लगी आग पर पाया काबू,सिविल लाइन के जसवंत राय अस्पताल के पास का मामला.

➡बुलंदशहर- संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर लटका मिला शव,पेड़ पर युवक का शव लटकने से क्षेत्र में हड़कंप,18 वर्षीय रघुनंदन का पेड़ पर लटका मिला शव,नरसेना के गांव रघुनाथपुर का बताया जा रहा शव,नरसेना थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुटी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

➡मथुरा- पत्नी ने मुंह से सांस देकर बचाई पति की जान,चलती ट्रेन में पति को हार्ट अटैक आया था,मथुरा जंक्शन आरपीएफ पुलिस बनी मददगार,सिपाहियों की सूझबूझ से यात्री की जान बची,चलती ट्रेन में यात्री को दिल का दौरा पड़ा था,पत्नी और सिपाही की सूझबूझ से बची जान.

➡बलिया- डिप्टी CMO प्रथम के सीने में दर्द तबियत बिगड़ी,नगर मजिस्ट्रेट ने डिप्टी CMO को धमकी दी थी,फर्जी नियुक्ति पर FIR दर्ज कराने की दी थी धमकी,सीटी मजिस्ट्रेट ने पार्टी बनकर FIR कराने की धमकी,चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के नियुक्ति हुआ था फर्जीवाड़ा.

➡झांसी- सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह पर केस दर्ज,पूर्व विधायक और उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ,रंगदारी और प्लाट पर कब्जा करने के मामले केस दर्ज,प्लाट पर जबरन कब्जा करने, रंगदारी मांगने का आरोप,झांसी के मोठ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

➡चन्दौली- प्रभुपुर में दीवार गिरने से 3 मौत का मामला,भू स्वामी संदीप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज,आईपीसी की धारा 288 और 304 A के तहत मुकदमा,मृतक चंद्रभूषण के भाई चंद्रशेखर ने दिया तहरीर,डीएम ने किया 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान.

➡हाथरस- पंप मैनेजर का 5 लाख रुपया युवक लेकर फरार,पैसों से भरा बैग थैला लेकर शातिर युवक फरार,पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप का था पीड़ित मैनेजर,पुलिस पीड़ित मैनेजर से घटना की पूछताछ की,सासनी के हनुमान चौकी के पास की घटना.

➡बुलन्दशहर- पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुसाइड कांड की जांच करने पहुंची टीम,जांच टीम ने कॉलेज के स्टाफ और प्रबंधन से पूछताछ की,शासन के आदेश पर डीएम ने बनाई थी जांच टीम,जहांगीराबाद क्षेत्र में है जनता पॉलीटेक्निक कॉलेज.

➡अलीगढ़- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कल कार्यक्रम,कल मंडल स्तरीय बैठक करेंगे भूपेंद्र सिंह चौधरी,गांधी जयंती पर नुमाइश ग्राउंड में मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण,रघुनाथ पैलेस में जनप्रतिनिधियों के संग करेंगे बैठक.

➡बिजनौर- बेकाबू ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंदा,बाइक पर सवार महिला की मौके पर मौत,एक गंभीर रुप से घायल अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नूरपुर थाना के चांदपुर रोड की घटना.

➡बलरामपुर- बलरामपुर दौरे पर रहेंगे सीएम योगी,सीएम योगी 11 बजे बलरामपुर पहुंचेंगे,देवी पाटन मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे,नवरात्रि की व्यवस्थाओं का करेंगे समीक्षा.

➡ऋषिकेश- गौशाला की संचालक ने जमकर हंगामा किया,नगर निगम कैंपस में जमकर हंगामा किया,गौशाला संचालक ने नगर निगम में छोड़ी गायें,गौवंश के भरण-पोषण के पेमेंट न होने पर हंगामा,नगर निगम पर 85 लाख रुपए का बकाया,मजबूरी में निराश्रित गौवंश लेकर निगम पहुंची,नियावाला के कृष्णा धाम गौशाला का मामला.

➡चंपावत- आपरेशन मुक्ति अभियान को SP ने किया समापन,"भिक्षा नहीं शिक्षा दें" थीम पर है ऑपरेशन मुक्ति,CO कार्यालय परिसर में SP ने अभियान का समापन किया,ऑपरेशन मुक्ति अभियान तीन चरणों में चलाया गया-SP,पहले चरण में 35 गैरस्कूली बच्चों का चयन किया गया,सीओ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे.

➡दिल्ली- 19 PFI कार्यकर्ताओं की रिमांड 6 अक्टूबर के लिए बढ़ी,NIA कोर्ट ने रिमांड को 6 अक्टूबर के लिए बढ़ाया,पूछताछ के लिए कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड अवधि,रिमांड को अगले 5 दिनों के लिए फिर से बढ़ाया गया.

➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया,राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.

➡दिल्ली- पीएम मोदी ने भी कानपुर हादसे पर दुख जताया,पीएम मोदी ने जानहानि पर गहर दुख जताया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,पीएम मोदी ने आर्थिक मदद का ऐलान किया,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद दी,घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद,पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.

➡दिल्ली- उत्तराखंड के 5 शहर स्वच्छता मिशन में सम्मानित हुए,स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 100 से कम निकायों में चयन,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया,100 कम निकाय वाले राज्यों में UK  का तीसरा स्थान,हरिद्वार, लंढोर, डोईवाला, नरेंद्रनगर और रामनगर शामिल,शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र मिला.

➡वडोदरा- गुजरात दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री का बयान,पाकिस्तान को लेकर विदेश मंत्री का बड़ा हमला,हम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में माहिर हैं- विदेश मंत्री,'वो IT यानि कि इंटरनेशनल टेरेरिज्म में माहिर हैं','रूस यूक्रेन के संघर्ष की वजह से पेट्रोल के दाम बढ़े','हमारे ऊपर कच्चे तेल को खरीदने का दबाव रहा','लेकिन हमने वही किया जो देश के लिए बेहतर रहा.' 


➡️लखनऊ- अखिलेश यादव ने गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी,गांधी जयंती पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी,'गांधी जी के रास्ते पर चलकर ही देश प्रगति कर सकता','गांधी जी का मानना था कि सिर्फ कुछ लोग लोतंत्र नहीं चला सकते','केन्द्र में बैठकर 10-20 लोग लोकतंत्र को नहीं चला सकते','लोकतंत्र की प्रक्रिया में पूरे देश का शामिल होना जरूरी',गांधी जी ने सत्य-अहिंसा का संदेश दिया था-  अखिलेश,उन्होंने सत्याग्रह का अनूठा अमोघ अस्त्र दिया-अखिलेश,जिसने देश को अंग्रेजी साम्राज्य से मुक्ति दिलाई-अखिलेश,गांधी जी का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है- अखिलेश

➡️लखनऊ- 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग,निषाद पार्टी ने भी 17 जातियों को SC में शामिल करने की मांग की,निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने उठाई मांग,रवींद्रालय सभागार में हुए कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया,मंत्री ने निषाद समेत 17 अन्य जातियों को परिभाषित किया,जन एकता विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए उठाई मांग.

➡️लखनऊ- डीएम से 90 साल की बुजुर्ग महिला ने लगाई गुहार,डीएम के सामने पहुंचकर रोने लगी बुजुर्ग महिला,महिला ने राशन न मिलने की डीएम से शिकायत की,DM सूर्यपाल गंगवार ने बुजुर्ग को दिया आश्वासन,5 क्विंटल गेहूं, 2 क्विंटल चावल करवाए उपलब्ध,मोहनलालगंज तहसील में पहुंचे थे DM सूर्यपाल गंगवार.

➡️लखनऊ- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में समाधान दिवस,बक्शी का तालाब तहसील में समाधान दिवस,सम्पूर्ण समाधान दिवस में 88 शिकायतें आईं,3 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया,अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाये- कमिश्नर,वास्तविक न्याय जनता को मिले- मंडलायुक्त.

➡️लखनऊ- समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण का बयान, वृद्धा आश्रम की आवश्यकता न पड़े तो बेहतर-मंत्री, बेसहारा वृद्धजनों की मदद विभाग करेंगे- असीम अरुण, इलाज की व्यवस्था धन समाज कल्याण करेगा - मंत्री, 'ठीक होने के बाद वृद्धा आश्रम में रखने की व्यवस्था'. 

➡️लखनऊ- समाज कल्याण के प्रमुख सचिव हरिओम का बयान, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है- प्रमुख सचिव, बच्चों को सीख देने की जरूरत है-प्रमुख सचिव, शिक्षा के साथ मानवीय बनाया जाए-प्रमुख सचिव, हमारा विभाग समाज से जुड़ा है- प्रमुख सचिव. 

➡️लखनऊ- चंदौली हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया, दीवार गिरने से हुई जनहानि पर दुःख जताया, मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के निर्देश, 5-5 लाख का मुआवजा देने के निर्देश दिए. 

➡️लखनऊ- महिला का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, परिवारिक कलह में आत्महत्या की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जांच में जुटी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना सआदतगंज के महबूबगंज की घटना. 

➡️लखनऊ- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन,समाज कल्याण विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया,गोमती नगर के छत्रपति साहूजी शोध संस्थान में आयोजन,मंत्री असीम अरुण,प्रमुख सचिव डॉक्टर हरिओम मौजूद.

➡️लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने की समीक्षा बैठक,NHAI की संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की ,संबंधित मंडलायुक्त,जिलाधिकारियों को दिए निर्देश,समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए.

➡️लखनऊ- चंदौली हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया,दीवार गिरने से हुई जनहानि पर दुःख जताया,मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

➡️प्रयागराज- प्रयागराज में स्वच्छता अभियान 2.0 की शुरुआत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभियान शुरू किया, संगम तट पर केंद्रीय मंत्री ने की साफ सफाई, मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुद कचरा-प्लास्टिग बीना, आम लोगों से भी मुहिम में शामिल होने की अपील की, स्वच्छता अभियान में सभी शामिल हों- अनुराग ठाकुर, 'राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी भागीदारी निभानी चाहिए', करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाते हैं-मंत्री, संगम नगरी से राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत-मंत्री, '31 दिनों में देशभर से 100 लाख टन कूड़ा एकत्रित करेंगे'. 

➡️चंदौली- दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत का मामला, घटना के बाद मौके पर पहुंचे SP अंकुर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ने पूरे घटना क्रम का लिया जायजा, हादसे में 3 मजदूरों की मौत का SP ने किया पुष्टि, मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन, घटना की पुलिस अधीक्षक कर रहे गहराई से जांच, गांव में कई जर्जर मकानों को खाली कराया गया, बलुआ क्षेत्र के प्रभूपुर गांव की घटना का मामला. 

➡️मुजफ्फरनगर- उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी का कल आगमन,12 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम पुष्कर धामी,उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि,रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम,1 बजे वहलना श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेंगे सीएम,अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल,यूके आंदोलनकारी शहीदों की कल 18वीं बरसी,CM धामी के दौरे पर पुलिस प्रशासन अलर्ट.

➡️हरदोई- अहिरोरी ब्लॉक में शैलेंद्र नर्सिंग होम पर कार्रवाई होगी,झोलाछाप संदीप सिंह नीर पर अब कार्रवाई होगी,अहिरौरी ब्लॉक के नीर में संदीप सिंह का फर्जी नर्सिंग होम,झोलाछाप संदीप सिंह के अस्पताल जाएगी CMO की टीम,ग्रामीणों की जिंदगी से खेल रहा झोलाछाप संदीप सिंह,शैलेन्द्र नर्सिंग होम पर लगेगा स्वास्थ्य विभाग का ताला,लखनऊ के अस्पतालों को ठेके पर मरीज देता है संदीप सिंह.

➡️मुजफ्फरनगर- उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी का कल आगमन,12 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम पुष्कर धामी,उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि,रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम,1 बजे वहलना श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेंगे सीएम,अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल,यूके आंदोलनकारी शहीदों की कल 28वीं बरसी,CM धामी के दौरे पर पुलिस प्रशासन अलर्ट.

➡️बस्ती- तीन बार बेदखली के बाद भी नहीं हो रही थी सुनवाई, अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया था कब्जा, डीएम ऑफिस प्रधान और सदस्य लगा रहे थे चक्कर, नायाब तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में चला बुलडोजर, गौर विकास खंड के किशुनपुर गांव का मामला. 

➡️लखीमपुर- सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर बड़ा एक्शन,एसडीएम सदर के निर्देश पर अवैध कब्जा हटाया गया,चारागाह की 11 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया,ग्रामीणों के कब्जे को खाली करा भूमि कुर्क की गई,एसडीएम के निर्देश पर आगे फसल की नीलामी कराई जाएगी,सदर के कोरारा में भूमि कब्जामुक्त कराई गई.

➡️शाहजहांपुर- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कल शाहजहांपुर दौरा,गांधी जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगी राज्यपाल,सुबह 11 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी राज्यपाल,आचार्य विनोबा सेवा आश्रम में आयोजित होंगे कार्यक्रम,गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगी राज्यपाल,थाना रोजा क्षेत्र के बरतारा में है विनोबा सेवा आश्रम.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का मामला, प्रदर्शन कर रहे दर्जनभर छात्र हिरासत में लिए गए, कर्नलगंज पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया, विवि के शिक्षकों का रास्ता रोकने,बंधक बनाने का आरोप, हिरासत में लिए गए छात्रों को पुलिस लाइन भेजा गया. 

➡️हरदोई- बघौली के कम्पोजिट विद्यालय की छत गिरी,देर रात छत गिरने से टला बड़ा हादसा,जर्जर छत की कई बार दी जा चुकी है सूचना,शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान,दिन में छत गिरने से हो सकता था बड़ा हादसा,हरदोई के कम्पोजिट विद्यालय बघौली का मामला.

➡️बुलंदशहर- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों में मारी टक्कर,पिता की मौके पर मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को भेजा अस्पताल,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,सिकन्दराबाद के निजामपुर गांव के पास का मामला.

➡️कानपुर देहात- मनरेगा पार्क का डिप्टी सीएम ने किया लोकार्पण,मनरेगा पार्क का केशव मौर्य ने किया लोकार्पण,राजपुर ब्लॉक के रमऊ गांव में किया लोकार्पण,व्यायाम उपकरणों का लुप्त उठाते हुए किया परीक्षण,जिला प्रशासन समेत बीजेपी के जनप्रतिनिधि भी मौजूद.

➡️अम्बेडकरनगर- 1130 बाल्टी नकली पेंट बरामद की गई,32 बोरी नकली पुट्टी भी बरामद की गई,3 अभियुक्तों के पास से पेंट-पुट्टी बरामद,पुलिस ने तीन अभियुक्त भी गिरफ्तार किए,अहिरौली थानाक्षेत्र के नगहरा से हुई बरामदगी.

➡️मेरठ- मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात,पड़ोसी युवक ने बहला फुसलाकर किया रेप,बच्ची के शोर मचाने पर हुआ खुलासा,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,थाना सरधना क्षेत्र का मामला.

➡️महोबा- PNC टोल प्लाजा पर भीषण सड़क हादसा,तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो सवार यात्रियों को रौंदा,ऑटो सवार 5 यात्री घायल,जिला अस्पताल रेफर,खन्ना थाना क्षेत्र के PNC टोल प्लाजा की घटना.

➡️अमेठी- पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,रामगंज रेलवे स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तारी,20 हजार रुपए,जेवरात बरामद किया गया,रामगंज पुलिस ने अभियुक्तों को किया अरेस्ट.

➡️अमेठी- 10 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार,गैंगस्टर एक्ट में वांछित था अभियुक्त,संग्रामपुर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य,विशेश्वरगंज तिराहे के पास से गिरफ्तारी.

➡️देहरादून- CM धामी से मिले अभिनेता नाना पाटेकर, नाना पाटेकर सीएम कैम्प कार्यालय में मिले, नाना पाटेकर ने सीएम से शिष्टाचार भेंट की, CM ने नाना पाटेकर को पहाड़ी टोपी पहनाई, फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित किया जा रहा- CM, फिल्म नीति को अधिक आकर्षक बनाया जा रहा- CM, राज्य में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार मिले- धामी, UK सौंन्दर्य फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर-पाटेकर, यहां के लोगों के व्यवहार में सौम्यता है-पाटेकर, उत्तराखण्ड में शूटिंग का अच्छा अनुभव है-पाटेकर. 

➡️पौड़ी- अंकिता हत्याकांड मामले में कार्रवाई का मामला, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने फांसी सजा देने की मांग की, सड़कों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन, रैली निकाल किया प्रदर्शन,कड़ी कार्रवाई की मांग की, हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर किया विरोध, न्याय न मिलने तक आंदोलन की चेतावानी दी, हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग की. 

➡️देहरादून- पूर्व CM का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन,पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूडी का जन्मदिन मनाया,विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर जन्मदिन मनाया,विधानसभा अध्यक्ष ने पिता का मनाया जन्मदिन,दीर्घायु की कामना के लिए पूजा अर्चना की गई,CM धामी, महेंद्र भट्ट, मंत्री गणेश जोशी ने बधाई दी,पूर्व सीएम को संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई दी.

➡️कोटद्वार- कांग्रेसियों ने विधानसभा अध्यक्ष का पुतला फूंका,भर्ती में धांधली को लेकर फूंका पुतला, प्रदर्शन किया,भर्ती में UP, बिहार के लोगों को नियुक्ति का विरोध,कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व विरोध प्रदर्शन,तहसील परिसर में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन,गैर राज्यों से अपने लोगों को तैनात की- कांग्रेस

➡️रुद्रपुर- लाखों की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,आरोपी के पास 1 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद,16.18 लाख रुपए के कीमत की अफीम बरामद,आरोपी से मोबाइल, 20 हजार की नगदी बरामद,ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,नीमा बोहरा मोदी मैदान के पास से किया गिरफ्तार.

➡️रुद्रपुर- अवैध संबंध के शक पर पत्नी की हत्या की,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीम गठित,गोबर के गड्डे में डूबाकर की पत्नी की हत्या,आरोपी की तलाश में CCTV फुटेज खंगाले जा रहे,एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया,परिजनों से जानकारी कर टीमों को निर्देश दिए.

➡️देहरादून- सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक,डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में बैठक,विकास कार्यों को तेजी से करने का निर्देश-सांसद,शिकायत को अधिकारियों को सुधारने का आदेश-सांसद,DM ने भी जल्द विकास कार्यों को पूरा करने को आदेश दिए.

➡️देहरादून- बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिया बड़ा बयान,अन्य दलों के लोग साथ आ रहें हैं- महेंद्र भट्ट,हमारे सदस्यों की 30 तक संख्या जाएगी- भट्ट,कांग्रेस के खरीद फरोख्त के आरोपों पर दिया जबाव,‘कांग्रेस खुद के प्रत्याशियों पर सवाल खड़ी कर रही.’

➡️कालाढूंगी- वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह पर गोष्ठी आयोजित,ईको टूरिज्म सेंटर चूनाखान में विचार गोष्ठी,रामनगर वन क्षेत्र में आयोजित हुई गोष्ठी,वन्य जीवों के सरंक्षण, मानव संघर्ष पर चर्चा,वन्य प्राणी जागरूकता पर कई कार्यक्रम होंगे- DFO.

➡️हरिद्वार- पंचायत चुनाव में भाजपा को मिला बहुमत,जीत पर बीजेपी का बोर्ड गठित होना तय,7 नवनिर्वाचित निर्दलीय सदस्य BJP में शामिल,प्रदेश अध्यक्ष,सांसद रमेश पोखरियाल भी मौजूद,भाजपा का अध्यक्ष बनने की घोषणा की-प्रदेश अध्यक्ष.

➡️देहरादून- पंचायत चुनाव में जीत पर सीएम धामी का बयान,सीएम ने हरिद्वार की जनता का आभार जताया,'राज्य में पहली बार जनता ने ऐसा बहुमत दिया',सीएम ने हरिद्वार की जनता का धन्यवाद दिया.

➡️रुड़की- हवाई फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल,पिरान कलियर के मेहवड का पता चल रहा वीडियो,पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी,वीडियो में तमंचा नहीं लाइटर दिख रहा-पुलिस

➡️हल्द्वानी- रामलीला का विभिन्न जगहों पर मंचन,विधायक भी रामलीला में किरदार निभाया,MLA बंशीधर भगत ने दशरथ का अभिनय किया,ऊंचापुल में रामलीला का कार्यक्रम आयोजित.

➡️काशीपुर- हैवानियत का एक सनसनीखेज मामला , मकान मालिक ने बच्ची से दुष्कर्म किया, साढ़े 4 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म, परिजनों की तहरीर पर  मुकदमा दर्ज, बच्ची का अस्पताल में मेडिकल कराया-SP, पुलिस ने 3 टीमों का गठन कर दिया-SP, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार होगा-एसपी. 

➡️दिल्ली- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हाईकोर्ट से  झटका,सत्येंद्र जैन की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज किया,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP नेता सत्येंद्र जैन पर चल रहा केस.

➡️दिल्ली- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन आज, पूर्व राष्ट्रपति को बधाई देने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली स्थित आवास पहुंचकर PM ने शुभकामनाएं दी. 

➡️दिल्ली- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए घमासान,मल्लिकार्जुन खड़गे-शशि थरूर में सीधा मुकाबला,तीसरे उम्मीदवार के एन त्रिपाठी का पर्चा रद्द हुआ,अब खड़गे-शशि थरूर के बीच में सीधा मुकाबला,17 अक्टूबर को कांग्रेस को मिला अगला अध्यक्ष.

➡️दिल्ली- स्वच्छता को लेकर उत्तराखंड को मिले पुरस्कार,उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान,शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खुशी जाहिर की,उत्तराखंड के लोगों की तरफ से धन्यवाद किया,विभिन्न योजनाएं प्लान बनाए जा रहे हैं- मंत्री,'पर्यटकों को सुविधाएं मिल सके योजनाएं बना रहे','5G सेवा शुरू होना देश के लिए गौरव का विषय है','हाई इंटरनेट स्पीड की मदद से देश और गति से आगे बढ़ेगा.'






| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन