समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

28 अक्टूबर 2022

➡️मेरठ : एनसीसी कैडेट्स पर देश की रक्षा की जिम्मेदारी- कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान        
22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -264  में कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। कर्नल महेश कुमार चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को बी व सी सर्टिफिकेट की महत्ता बताई तथा कैडेट्स को मेहनत के साथ सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। यही एनसीसी कैडेट्स आगे चलकर सेना में भर्ती होते हैं और देश की सीमा पर तैनात रहकर देश की रक्षा करते हैं। कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, टग ऑफ वॉर, समूह गान ,समूह नृत्य, एवं गार्ड ऑफ ऑनर इत्यादि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय एनसीसी कैडेट्स को कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान व डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल आदित्य चौधरी ने 18 गोल्ड, 12 सिल्वर व 12 ब्रोंज मेडल तथा 16 ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

➡️कासगंज : निक्षय मित्र बनकर 1260 क्षय रोगियों को लिया गोद
क्षय रोगियों को पोषण समाग्री देने में कर रहे सहयोग निक्षय मित्र : सीएमओ 
देश को 2025 तक क्षय रोग से मुक्त करने के लिए जिले में विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में 1906 क्षय रोगियों का निःशुल्क उपचार चल रहा है। इसमें 1260 क्षय रोगियों को बेहतर पोषण देने के लिए निक्षय मित्रों ने गोद लिया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने दी है।
सीएमओ ने सभी सक्षम जनपदवासियों से अपील की है कि वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त करने लिए टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि अभी कुछ व्यापारिक, सामाजिक, राजनीतिक आदि निक्षय मित्र बनकर पोषण सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षय रोगी को उपचार के साथ बेहतर पोषक तत्व की आवश्यकता होती है। पोषक तत्व के साथ पूरा उपचार लें, तो क्षय रोगी जल्द ही स्वस्थ हो सकते हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अतुल सरस्वत ने बताया कि निक्षय मित्र योजना के तहत कोई भी स्वयंसेवी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन राजनीतिक दल या कोई भी व्यक्ति क्षय रोगी को गोद ले सकता है। जिले में 646 रोगियों को विभिन्न क्षय रोग यूनिट पर गोद लेने की प्रक्रिया चल रही है।
-कासगंज ब्लॉक के 18 वर्षीय क्षय रोगी ने बताया कि उनका उपचार चल रहा है। ऐसे में उन्हें हर रोटरी क्लब संस्था की ओर से पोषण पोटली मिल रही है। वह समय से खाना खाकर दवाएं खाते हैं। पहले से अब वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
ऐसे बनें निक्षय मित्र:
जिला समन्वयक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था को कम से कम एक साल के लिए और अधिक से अधिक तीन साल के लिए जिले या  किसी ब्लॉक, वार्ड के क्षय रोगियों को गोद लेकर मरीज़ को  पोषण सम्बन्धी जरूरी मदद उपलब्ध करानी है । निक्षय मित्र अभियान से जुड़ने के लिए निक्षय पोर्टल https://communitysupport.nikshay.in पर रजिस्ट्रेशन करें ।  उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1000निक्षय मित्र हैं, जिन्होंने क्षय रोगियों को गोद लिया है ।

➡️कासगंज : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कायस्थ बंधुओं ने किया कासगंज

अलीगढ़ से जनपद में दौरे पर आए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना का कायस्थ बंधुओं ने अभिनंदन किया। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सक्सेना ने नावल्टी रोड स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर कायस्थ बंधुओं के साथ बैठक की। यहां संगठन के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। बैठक के दौरान श्री सक्सेना ने नवल कुलश्रेष्ठ से आगामी समय में संपंन होने वाले निकाय चुनाव में कायस्थ बंधुओं की भूमिका को लेकर चर्चा की, साथ ही संगठन की मजबूती को एकजुटता पर बल दिया। इस दौरान गिरधर भटनागर, शांतनु चौधरी, प्रशांत सक्सेना, कार्तिक भटनागर, अरविंद सक्सेना, नीरज सक्सेना, विजय सक्सेना, हिमांशु सक्सेना समेत अन्य कायस्थबंधु मौजूद रहे।

➡लखनऊ- यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए भारी बजट स्वीकृत,पुलिस को हाईटेक बनाने के 650 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए,जल्द ही बॉडी वॉर्न कैमरे,फुल बॉडी प्रोटेक्टर से लैस होगी पुलिस,10 जिलों में हाईटेक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनेगी,लॉ एंड ऑर्डर के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाई जाएगी,1200 बॉडी वॉर्न कैमरों के लिए 4.8 करोड़ रुपए स्वीकृत,1650 फुल बॉडी प्रोटेक्टर फॉर विमेन के लिए 2.48 करोड़,30 हजार पोस्टमार्टम किट के लिए 6 करोड़ रुपए दिए गए.

➡लखनऊ- प्रयागराज के अस्पताल में मारपीट का मामला,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान,संलिप्त डॉक्टरों को नोटिस जारी करने के निर्देश,डिप्टी सीएम ने प्रधानाचार्य नोटिस जारी किया,कमेटी गठित कर जांच के कार्रवाई के निर्देश,डिप्टी सीएम ने एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए,प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय का मामला,जूनियर डॉक्टरों और तीमारदारों में हुई थी मारपीट.

➡लखनऊ- जर्जर स्कूल भवनों में पढ़ाई न होने का देना होगा प्रमाण पत्र, महानिदेशक ने सभी बीएसए को दिया निर्देश, प्रधानाध्यापकों से प्रमाण पत्र मांगने के निर्देश दिए, बीएसए को राज्य परियोजना कार्यालय को देनी होगी रिपोर्ट, 10 नवंबर तक देनी होगी जर्जर भवनों की सूचना, अगर किसी जर्जर भवन में स्कूल चलता मिला तो कार्रवाई होगी, ऐसी स्थिति में प्रधानाध्यापक के खिलाफ होगी कार्रवाई.

➡लखनऊ- सुबह केजीएमयू पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप, डिप्टी सीएम ने केजीएमयू पहुंच कर जाना हाल, डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया, मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत भी की, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.

➡लखनऊ- लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का बयान,नगर आयुक्त ने छठ पूजा की तैयारियों का जायज़ा लिया,इस बार हमने एक थीम रखी है- नगर आय़ुक्त,“स्वच्छ छठ पूजा“ की थीम पर होगी पूजा- नगर आयुक्त,'मेरी लोगों से अपील है कि साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखें.'

➡लखनऊ- छठ पूजा की तैयारी का डीएम ने लिया जायजा, ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने लिया जायजा, लक्ष्मण मेला मैदान स्थित पूजा स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, घाटों पर साफ सफाई पर दें विशेष ध्यान-डीएम.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने चंदौली हादसे पर दुख जताया, हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए-CM, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

➡लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने औचक निरीक्षण किया,बलरामपुर और सिविल चिकित्सालय का निरीक्षण किया,डेंगू वार्ड, मलेरिया वार्ड में जाकर मरीजों से बातचीत की,मंडलायुक्त ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

➡लखनऊ- युवक का शव मिलने से सनसनी, मस्जिद के पास पार्क मे मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चौक की दरिया वाली मस्जिद के पास मिला शव.

➡सोनभद्र- कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष पहुंचे सोनभद्र,प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय का जोरदार स्वागत,राबर्टसगंज के शीतला मंदिर में किया दर्शन पूजन,साहित्यकार अजय शेखर से शिष्टाचार भेंट की,विवेकानंद प्रेक्षागृह में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक.

➡ग्रेटर नोएडा- दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर,वाहन टकराने को लेकर हुआ था विवाद,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का मामला.

➡बागपत- पड़ोसी पर मकान में तोड़फोड़ करने का आरोप, मकान में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने का आरोप, पड़ोसी के मकान के चल रहा था निर्माण का कार्य, निर्माण कार्य के दौरान पड़ोसी ने मकान में की तोड़फोड़, विरोध पर पड़ोसी ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस को पड़ोसी के खिलाफ दी तहरीर, खेकड़ा कोतवाली के औरंगाबाद मोहल्ले का मामला.

➡उन्नाव- ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के खिलाफ किसानों का गुस्सा, सैकड़ों किसानों ने वेयर हाउस पहुंचकर की तोड़फोड़, वेयर हाउस के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ किसानों में गुस्सा, वेयर हाउस में किसान के बेटे को पीटे जाने पर बवाल, खेत में गाड़ियां खड़ी करने का विरोध करना पड़ा भारी, विरोध करने पर सुरक्षा कर्मियों ने किसान पुत्र को पीटा थी, ग्रामीणों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के वेयर हाउस में की तोड़फोड़, सोहरामऊ थानाक्षेत्र के बजेहरा गांव का मामला.

➡लखीमपुर- समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की, सपा प्रदेशाध्यक्ष ने चुनाव आयोग से की शिकायत, गोला उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत, भाजपा विधायक रोमी साहनी पर लगाए आरोप, बीजेपी विधायक पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप, रोमी साहनी का पैसा बांटते फोटो वायरल हुआ था, आचार संहिता उल्लंघन को लेकर केस दर्ज करने की मांग.

➡बाराबंकी- कच्ची दीवार गिरने से बाराबंकी में एक और हादसा,कच्ची दीवार गिरने से हादसे में 2 मासूमों की मौत,मलबे में दबकर मासूम भाई- बहन की दर्दनाक मौत हुई,4 वर्षीय बेटी,6 वर्षीय बेटे की मलबे में दबकर मौत,सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मंगोवा की घटना,देवा के धर्मपुर में भी दीवार गिरने से हुआ था हादसा,देवा के हादसे में एक महिला की हुई थी मौत.

➡अलीगढ़- हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, पवन यादव के ग्रह प्रवेश पार्टी में हुई थी फायरिंग, पुलिस जांच में पुष्टि के बाद तीनों के खिलाफ FIR दर्ज, महुआखेड़ा थाना इलाके के देवी नगला का मामला.

➡आगरा- आजम खान को हुई सजा के बाद राजनीति गरमाई, महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य का बयान, दुर्भाग्य है की आजम को 3 साल की सजा हुई- केशव देव, उनकी विधानसभा सदस्यता पर भी खतरा -केशव देव, संविधान को तोड़-मरोड़कर दो कानून बना दिए गए-केशव देव, RSS के इशारे पर काम करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं.

➡कानपुर- बीएसएफ के जवान ने की आत्महत्या, सन्दिग्ध परिस्थिति में जवान ने की आत्महत्या, पंजाब के गुरदासपुर में 113वीं बटालियन में था तैनात, सीनियर अफसरों पर प्रताड़ित करने का आरोप, शिवराजपुर क्षेत्र का रहने वाला था बीएसएफ जवान, नाराज परिजनों ने लगाया NH-91बीच चौराहे पर जाम, शिवराजपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡बरेली- फर्जीवाड़ा कर जमीन ट्रांसफर का मामला,ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन जारी,सीओ चकबन्दी से साठगांठ का लगाया आरोप,जिला अधिकारी ने मामले में दिए जांच के आदेश,सिटी मजिस्ट्रेट में पहुंचकर ग्रामीणों से की बात,डीएम ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन,कलेक्ट्रेट पर चल रहा ग्रामीणों धरना प्रदर्शन.

➡फर्रुखाबाद- जिला अस्पताल CMS की फिर लापरवाही, सीएमएस की लापरवाही से मरीज की मौत, दूसरा मरीज जिंदगी-मौत से लड़ रहा जंग, सुबह 8 बजे तक स्टाफ रूम में पड़ा ताला, स्टाफ रूम में नहीं विभाग का कोई कर्मचारी, घंटों से बेड पर पड़ा अज्ञात युवक का शव, जिला अस्पताल लोहिया का मामला.

➡हापुड़- हार्ट अटैक से भाई की हुई मौत, सदमे से बहन की भी हुई मौत, भाई की मौत के बाद बहन को भी हार्ट अटैक, अस्पताल में बहन की भी इलाज के दौरान मौत, भाई के घर भैया दूज मनाने आई हुई थी बहन, भाई व बहन की मौत से गांव में छाया मातम, बहादुरगढ़ क्षेत्र के गंदू नगला गांव की घटना.

➡रायबरेली- वृद्धा ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार, दबंग कर रहे वृद्ध महिला की जमीन पर कब्जा, ग्राम प्रधान की मिलीभगत से हो रहा कब्जा, मामले में कई बार कर चुकी है SDM से शिकायत, कार्रवाई न होने से पीड़िता पहुंची डीएम की चौखट, खीरों थाना क्षेत्र के खरगापुर की रहने वाली है वृद्धा.

➡चंदौली- नशे में धुत बाइक सवार ट्रांसफार्मर से टकराए, बाइक पर सवार तीनों लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की मौके मौत,एक की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सभी सकलडीहा के बहरवानी गांव के निवासी थे, सकलडीहा के चतुर्भुजपुर गांव के पास की घटना.

➡गोरखपुर- किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात, युवक और उसके दोस्तों पर आरोप, गांव के युवकों पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया, दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया, 3 आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर, गीडा क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡बागपत- भावनपुर नंगला से दोघट मार्ग का मामला, अधूरा छोड़ा सड़क की मरम्मत का काम, ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा मरमत का काम, ठेकेदार ने सड़क पर रोड़ी डालकर छोड़ा अधूरा काम, आवागमन करने वाले सेकड़ो लोग परेशान, ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण कार्य की मांग.

➡आगरा- शमशाबाद क्षेत्र में लंपी वायरस का प्रकोप, एक के बाद एक गोवंश की हो रही मौत, पशु चिकित्सा की लापरवाही हो रही उजागर, टीम लीफ के सदस्य कर रहे गौ सेवा, गोवंश की बेकदरी से गौ भक्तों में आक्रोश, शमसाबाद कस्बा और देहात क्षेत्र का मामला.

➡उन्नाव- 6 माह पहले बना मुख्य मार्ग 6 माह में धसा, करीब 800 मीटर सड़क का फिर से होगा निर्माण, 16 करोड़ की लागत से होगा सीसी रोड का निर्माण, सड़क की कार्य योजना को शासन से मिली मंजूरी, शहर के छोटा चौराहे से बड़ा चौराहे तक की सड़क.

➡बरेली- सेन्ट्रल जेल परिसर में चोरी की वारदात, कार से रिवाल्वर,सोने के जेवरात चोरी, कैदी से मिलने आया था प्रॉपर्टी डीलर, हत्या के मामले में जेल में बंद है ससुर, गाजीपुर के शेरपुर कला निवासी प्रॉपर्टी डीलर, इज्जतनगर थाने में दर्ज कराई एफआईआर.

➡बागपत- प्रॉपर्टी के बंटवारे में चाचा-भतीजे में विवाद, भतीजे को दी जान से मारने की धमकी, चाचा ने फोन पर दी मारने की धमकी, भतीजे ने चाचा के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू, बागपत कोतवाली के बली गांव का मामला.

➡कानपुर देहात- पशु चोरी करने वाले गिरोह का किया गया खुलासा, पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी के 16 मवेशी,दो चाकू, लोडर बरामद किए गए, पुलिस पकड़े गए चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल, थाना गजनेर क्षेत्र का मामला.

➡अलीगढ़- अनियंत्रित कैंटर ने बाइक सवारों में मारी टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल, हॉस्पिटल में भर्ती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा, रोरावर थाना इलाके के मथुरा बाईपास की घटना.

➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने की आत्महत्या, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंगलपुर के झींझक कस्बे के द्वारिकगंज का मामला.

➡कुशीनगर- एटीएम काटकर 30 लाख की चोरी का मामला, घटना के 30 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, मामले में एक दारोगा,4 सिपाही हुए थे सस्पेंड, एसएचओ को अफसरों ने दे दिया अभयदान,तमकुही राज के हरिहरपुर में हुई थी घटना.

➡गोरखपुर- बर्तन व्यापारी की हत्या का मामला, पुलिस ने 2 नामजद समेत 6 पर केस दर्ज किया, मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, व्यापारी की दबंगों ने चाकू से गोदकर हत्या की थी, खोराबार क्षेत्र के डांगी पार का मामला.

➡बागपत- ससुरालियों ने विवाहिता के साथ की मारपीट, मारपीट कर विवाहिता को किया घायल, विवाहिता के भाई ने 4 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने 4 के खिलाफ किया केस दर्ज, बिनौली के फजलपुर गांव का मामला.

➡अलीगढ़- जेएन मेडिकल कॉलेज में गरीबों के लिए इलाज महंगा, मेडिकल OPD पर्चा 10 रुपए महंगा, अब 30 रुपए का पर्चा महंगा होने पर पूर्व छात्र ने जताया आक्रोश, सेंट्रल गवर्मेंट और एएमयू इंतजामिया से की शिकायत.

➡देवरिया- जिले की स्वास्थ्य सेवाएं हो रही बदहाल, समय से अस्पताल नहीं पहुंचते हैं डॉक्टर, जिले के अस्पताल के चेंबर में लटक रहे ताले, घंटों डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं मरीज, गौरी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡शामली- डेंगू से 15 साल की किशोरी की मौत,किशोरी को दो दिन पहले हुआ फीवर,आज उपचार के दौरान किशोरी की मौत,पीड़ित परिजनों ने डीएम से लगाई गुहार,शहर के निकेतन शाह कॉलोनी की घटना.

➡झांसी- सपा नेता डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव का धरना प्रदर्शन,चंद्रपाल के साथ सपा कार्यकर्ता भी रहे मौजूद,पूर्व MLA दीप नारायण सिंह पर फर्जी मुकदमा- चंद्रपाल,फर्जी मुकदमे में उनको प्रशासन ने जेल भेजा- चंद्रपाल

➡बस्ती- जिले में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, डेंगू से जिले में दो लोगों की हो चुकी है मौत, मेडिकल कॉलेज में डेंगू के बनाए गए 4 आइसोलेशन वार्ड, 7 डेंगू के मरीजों का चल रहा मेडिकल कॉलेज में इलाज.

➡फर्रुखाबाद- कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी, फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही थी पैसेंजर ट्रेन, ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा, यात्रियों में हड़कंप, रजीपुर और खुदागंज स्टेशन के बीच में उतरी ट्रेन.

➡एटा- महिला का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, 50 वर्षीय महिला का शव सड़क किनारे मिला, पुलिस महिला के शव की शिनाख्त करने में जुटी, मिरहची के ग्राम पंचायत हजरतपुर करनपुर का मामला.

➡रायबरेली- युवक की संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, 22 वर्षीय युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बछरावां थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव की घटना.

➡आगरा- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या किए जाने की आशंका, ताजगंज का रहने वाला है युवक, आगरा के डौकी थाना क्षेत्र का मामला.

➡मैनपुरी- नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नवविवाहिता के शरीर पर मिले चोटों के निशान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मैनपुरी के नगला गांव छेदी की घटना.

➡कुशीनगर- व्यक्ति का अधजला शव मिलने से सनसनी, हत्या कर शव को सबूत मिटाने का प्रयास, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कसया थाना क्षेत्र के जिगना में मिला है शव.

➡महोबा- महोबा में खाद न मिलने से किसान परेशान,आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने लगाया जाम,समिति पर खाद ब्लैक करने का लगाया आरोप,शहर कोतवाली के बिलबई तिराहे का मामला.

➡प्रतापगढ़- दबंगों ने दारोगा और सिपाही को पीटा, विवाद में दोनों पुलिस कर्मियों को पीटा, सपा नेता के बेटे समेत दो हिरासत में, नगर कोतवाली के भंगवा चुंगी चौकी का मामला.

➡बिजनौर- कलयुगी बेटे ने माँ की पीटकर की हत्या, शराब के लिए पैसे न देने पर मां की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, चाँदपुर थाना के लेनपूरी का मामला.

➡सीतापुर- संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या करने आशंका जताई, कल देर शाम घर से निकला था युवक, थाना रामकोट इलाके का मामला.

➡आगरा- अमेरिकन दंपत्ति ने ताज के साये में किया पुनर्विवाह,शादी की 30वीं वर्षगांठ पर हिन्दू रीति रिवाज से शादी,भारतीय संस्कृति की विदेशों में भी बढ़ रही लोकप्रियता.

➡रामपुर- सपा नेता आजम खां की पेशी आज,दो जन्म प्रमाणपत्र केस में सुनवाई आज,बेटे के 2 जन्म प्रमाणपत्र केस में फंसे हैं आज़म,MP-MLA कोर्ट में आजम की आज होगी पेशी.

➡मेरठ- छुटभैया नेता ने यूट्यूबर्स को बंधक बनाकर पीटा,दो यूट्यूबर्स को बंधक बनाकर मुर्गा बनाया,यूट्यूबर्स को मुर्गा बनाकर धमकाने का वीडियो,लिसाड़ीगेट इलाके की बताई जा रही वायरल वीडियो.

➡मेरठ- 25 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पति से विवाद के बाद पत्नी ने लगाई फांसी,घर में पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा,जानी थाना के जानी कला गांव का मामला.

➡देहरादून- हिमाचल चुनाव के लिए मंत्री सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदारी, मंत्री धन सिंह रावत के साथ विधायकों को भी जिम्मेदारी, लगभग 19 सीटों की जिम्मेदारी आलाकमान ने सौंपी, हिमाचल में भी हम मिथक तोड़ने का काम करेंगे-बहुगुणा.

➡पिथौरागढ़- एसओजी और पिथौरागढ़ पुलिस को मिली सफलता,1 किलो 890 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर अरेस्ट,पुलिस ने एंचोली में चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार,NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे भेजा गया जेल.

➡दिल्ली- MCD चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस,परिसीमन के आदेश के खिलाफ जारी किया नोटिस,MCD चुनाव को लेकर परिसीमन के आदेश के खिलाफ नोटिस,दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी किया,मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी,प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने याचिका दाखिल की है.

➡दिल्ली- गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में पीएम का संबोधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिविर को संबोधित कर रहे हैं, चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री योगी और धामी मौजूद, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम कर रहे संबोधित, देश की एकता का सशक्त होना जरूर- पीएम मोदी, देश में उत्सव का माहौल है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य आपस में तालमेल से काम करें- पीएम मोदी, अच्छी पहल को राज्य एक दूसरे से सीखें- पीएम, शांति और उत्सव के साथ त्योहार मनाएं- पीएम, 25 साल अमृत पीढ़ी का निर्माण काल- पीएम, देश की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें- पीएम, हर राज्य एक दूसरे से प्रेरणा ले और सीखें-पीएम, पंच प्रण राज्यों के सुशासन के मूल मंत्र हों-पीएम, कानून व्यवस्था का सीधे संबंध राज्यो के विकास से, SDRF,NDRF में लोगों का विश्वास बढ़ा है- पीएम, जनता के मन में सुरक्षा के लिए विश्वास जरूरी-PM, अपराध में सीमा विवाद समस्या दूर करना जरूरी-PM, मौजूदा समय में अपराध का स्वरूप बदला- पीएम, कानून व्यवस्था किसी एक राज्य के दायरे में नहीं, सभी एजेंसियों को एक-दूसरे का सहयोग करना जरूरी, तालमेल से काम करने पर ताकत बढ़ेगी- पीएम, 5जी के जितने लाभ उतनी जागरूकता भी जरूरी, स्मार्ट कानून व्यवस्था की जरूर- पीएम मोदी, कानून व्यवस्था का तंत्र विश्वसनीय होना चाहिए, हमारे बीच तालमेल और सहयोग जरूरी- पीएम, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से पुलिस तंत्र मजबूत होगा, अपराधियों से 10 कदम आगे रहना होगा- पीएम, टूरिज्म और ट्रैफिक नई समस्या है- पीएम मोदी, 1500 से ज्यादा पुराने कानून खत्म किए-पीएम, ह्यूमन इंटेलिजेंस को नकार नहीं सकते- पीएम.

➡दिल्ली- यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान, आजम की सज़ा पर बोले दिनेश प्रताप सिंह, राजनीति में विरोध जरूरी होता है- दिनेश सिंह, विरोध की भी एक मर्यादा होनी चाहिए- दिनेश, आजम मामले में कोर्ट का फैसला एक नजीर-मंत्री, अखिलेश को EC की नोटिस पर बोले दिनेश सिंह, बीजेपी जाति और मजहब की बात नहीं करती-मंत्री, सबका साथ सबका विकास का काम करती है-मंत्री, उनको भी ध्यान देना चाहिए क्या बोलना है क्या नहीं, गृह मंत्रियो की बैठक में योगी मॉडल की तारीफ पर बोले, CM योगी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था एकदम चुस्त, संगठित अपराध प्रदेश से खत्म हो गया है- दिनेश सिंह.

➡दिल्ली- दिल्ली छठ पूजा पर डीएम का बड़ा फैसला, अब यमुना घाट पर नहीं होगी छठ पूजा, एनजीटी के आदेश को लेकर दिए गए निर्देश, अब यमुना घाट पर नहीं होगी छठ पूजा, कालिंदी कुंज में भी छट पूजा पर रोक, यमुना नदी में पूजा सामग्री डालने पर रोक, वैकल्पिक घाट बनाकर छट पूजा करनी होगी, वैकल्पिक घाट बनाने का प्रशासन का दावा.

➡दिल्ली- देश में कोरोना के मामलों में आया उछाल, आज 2 हज़ार से ज़्यादा केस सामने आये, देश में एक्टिव केस 20 हज़ार से कम हुए, 4 करोड़ 41 लाख से ज़्यादा लोग ठीक हुए, देश में बीते 24 घंटे में 2,199 नए केस आये, 24 घंटे में देश में 3 मौत हुई, 3,619 ठीक हुए, देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19,398 हुई.

➡दिल्ली- MCD चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, परिसीमन के आदेश के खिलाफ जारी किया नोटिस, MCD चुनाव को लेकर परिसीमन के आदेश के खिलाफ नोटिस.

➡लखनऊ- सूर्य उपासना का 4 दिवसीय पर्व छठ आज से, घर से लेकर घाट तक तैयारियां जोरों पर, राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तैयारियां, 4 दिवसीय छठ पर्व विधिवत रूप से आज शुरू होगा, घाटों की साफ सफाई में लगा प्रशासन, लखनऊ में लक्ष्मण मेला ग्राउंड में होगा सबसे बड़ा जमावड़ा, नगर निगम समेत कई विभाग तैयारियों में जुटे.

➡लखनऊ- छठ पूजा पर चलेंगी 2563 अतिरिक्त बसें पूर्वांचल के लिए चलेंगी 2563 अतिरिक्त बसेंआगरा,मेरठ,सहारनपुर,अलीगढ़ रूट पर अतिरिक्त बसेंगोरखपुर,दिल्ली,बलिया,वाराणसी रूट पर भी अतिरिक्त बसेंप्रयागराज रूट पर अतिरिक्त बसें रहेंगी उपलब्धलखनऊ से पूर्वांचल के लिए 100 अतिरिक्त बसों का संचालनपरिवहन निगम के एमडी ने क्षेत्रीय प्रबंधको को दिए निर्देश.

➡लखनऊ- अमृत योजना के कार्यों में लखनऊ को दूसरा स्थान, लखनऊ और गाजियाबाद ने किया सबसे बेहतर काम, गाजियाबाद में 58 और लखनऊ में 41 योजनाएं पूरी, उत्तर प्रदेश में अमृत मिशन में 211 का काम पूरा, स्वीकृत 279 परियोजनाओं में 211 का काम पूरा, लखनऊ मंडल में 41 परियोजनाओं का काम हुआ पूरा. 

➡लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अधिकारियों को दिए निर्देश, राजमार्गों एवं परिवहन व्यवस्था से संबंधित बैठक में निर्देश, प्रयागराज जाने वाले राजमार्गों का काम हो पूरा-CS, ज़िलों को जोड़ने वाले राजमार्गों का काम पूरा करें-CS, 'महाकुंभ के पहले ही राजमार्गों का काम किया जाए पूरा, 'प्रयागराज गोरखपुर हाईवे का सुदृढ़ीकरण किया जाए-CS.

➡लखनऊ- राज्य सरकार ने निकाय चुनाव की तैयारियों को किया तेज, 4 नवंबर तक वार्डों में आरक्षण तय कर DM को देनी होगी सूचना, इस बार प्रदेश में 6 चरणों में निकाय चुनाव कराने पर विचार, वार्डों के बाद अब सीटों के आरक्षण पर हो रहा है काम, सीटों का आरक्षण चक्रानुक्रम के आधार पर कराया जाएगा, नवंबर के दूसरे हफ़्ते से इस पर किया जाएगा काम शुरू, UP में निकाय चुनाव नवंबर में प्रस्तावित होना माना जा रहा.

➡लखनऊ- केजीएमयू ट्रॉमा की OT में मिले बैक्टीरिया, नमूनों की जांच में बैक्टीरिया होने की पुष्टि, ऑपरेशन थियेटर में मिले 4 तरह के बैक्टीरिया, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच से हुई पुष्टि, ट्रॉमा में 400 बेड,रोजाना 150 से अधिक मरीज होते भर्ती, मरीजों का दबाव अधिक होने से नहीं हो पाती ठीक से सफाई, रोजाना 40 से 50 मरीजों के होते है ऑपरेशन. 

➡लखनऊ- PWD मंत्री जितिन प्रसाद आज करेंगे समीक्षा बैठक, मंत्री जितिन प्रसाद आज सड़कों की समीक्षा करेंगे, बारिश से ख़राब हुई सड़कों की मरम्मत कार्य की समीक्षा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे जितिन प्रसाद, सभी ज़ोन के मुख्य अभियंता समीक्षा बैठक से जुड़ेंगे, गड्ढा मुक्ति अभियान की अब तक की देंगे जानकारी, सड़कों के गड्ढे भरने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है.

➡लखनऊ- पीडब्ल्यूडी कर्मियों की कलमबंद हड़ताल आज से, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संगठन की 2 दिवसीय हड़ताल, मांगो को लेकर दो दिवसीय कलमबंद हड़ताल करेंगे,  अधिकारी,कर्मचारी और प्रेरणा सदन संगठन होंगे शामिल, अपनी समस्याओं को लेकर आज हड़ताल करेंगे कर्मी.

➡रायबरेली- रायबरेली डिपो ARM ने RM लखनऊ पर लगाए गंभीर आरोप, एआरएम एमएल केसरवानी ने आरएम लगाए गंभीर आरोप, एआरएम ने क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ पर लगाए गंभीर आरोप, पत्र लिख कर जान की दुहाई देते हुए एआरएम ने मांगी छुट्टी, मानसिक रूप से परेशान करने,अभद्रता करने का लगाया आरोप, एएआएम एमएल केसरवानी का स्वयं लिखा पत्र हो रहा वायरल, एआरएम ने हार्ट अटैक से अपनी मौत की जताई आशंका, रायबरेली डिपो में तैनात है एआरएम एमएल केसरवानी, जूनियर ने सीनियर अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप.

➡महोबा- 4 बदमाशों ने हाइवे के पेट्रोल पंप में की लूट, सेल्समेनों से मारपीट कर बदमाशों ने की लूट, लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, लूट की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल, वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, एनएच कबरई के ओम प्रकाश फिलिंग स्टेशन का मामला.

➡मेरठ- सुभारती विवि में बीडीएस छात्रा के सुसाइड का मामला, परिजनों, छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी को लिखी चिठ्ठी, मुख्यमंत्री से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग, पुलिस ने केस में रोज नई कहानियां जोड़ी है- परिजन, आरोपी को बचाने के लिए केस कमजोर किया गया है, छेड़छाड़,पिटाई से परेशान छात्रा चौथी मंजिल से कूदी थी.

➡गोरखपुर- कार्रवाई न करने पर DIG ने पुलिस को फटकारा, रंगदारी न देने पर बदमाशो ने की थी पिटाई, पिटाई कर सोने की चेन लूट ले गए थे बदमाश, हॉस्पिटल संचालक के साथ बदमाशो ने की थी घटना, फटकार के बाद कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस, बदमाशो पर लूट ,मारपीट और बलवा का केस किया दर्ज, कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के पास की थी घटना.

➡कन्नौज- 2 पक्षों के विवाद में पहुंची पुलिस से मुठभेड़, विवाद के मुख्य आरोपी से मुठभेड़ हो गयी, पुलिस,SOG ने इनामी को किया गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से इनामी घायल हुआ, आरोपी का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, कन्नौज पुलिस ने पैंदाबाद तिराहे से किया अरेस्ट.

➡ललितपुर- ब्लैकमेलिंग से परेशान भाई-बहन ने खाया जहर, युवक गंभीर हालत में झांसी मेडिकल रेफर, महिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी, महिला दो बार रेप का मामला करा चुकी है दर्ज, पहले राजीनामा के नाम पर ले चुकी 15 लाख से अधिक, पुलिस मामले को जांच में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र नेहरूनगर का मामला.

➡बागपत- युवक ने अनोखे अंदाज में मनाई दिवाली, सिर पर लोहे के तसले में पटाखे और चरखी चलाई, सिर पर छुड़ाए पटाखे और किया डांस, युवक का वीडियो कैमरे में हुआ कैद, 22 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया वायरल, किसी ने छत से वीडियो बनाकर वायरल किया, दोघट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो.

➡बागपत- डेंगू और बुखार के मरीजों बढ़ी संख्या, चौगामा क्षेत्र में पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम, खानापूर्ति कर लौटी वापस स्वास्थ्य विभाग टीम, 9 महिला समेत 30 व्यक्ति ड़ेंगू व बुखार से पीड़ित, ड़ेंगू के मरीजों की पुष्टि के बाद ग्रामीण में चिंतित, दोबारा टीम भेजकर कराई जाएगी जांच- सीएमओ, दोघट के दाहा गांव में पहुंची थी स्वास्थ्य विभाग टीम.

➡सम्भल- वीनस शुगर मिल पर 30 करोड़ रूपए बकाया, शुगर मिल नए सत्र में चलाने की कर रहा तैयारी, जिला प्रशासन बना मौन, किसान हो रहे परेशान, बिना बकाया भुगतान किए ही नए सत्र की तैयारी, मिल प्रबंधन-जिला प्रशासन के गठजोड़ से भुगतान नहींचंदौसी तहसील के वीनस शुगर मिल का मामला

➡हरदोई- बीजेपी नेता का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो, दीपावली पर लाइसेंसी हथियार से कर रहे थे फायरिंग, फेसबुक स्टेटस पर लगाया था फायरिंग का वीडियो, पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच के दिए आदेश, हरपालपुर कस्बे का मामला.

➡बांदा- संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने की आत्महत्या, युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, दीपावली में पत्नी को घर ले जाने आया था युवक, पत्नी के जाने से मना करने पर कर ली आत्महत्या, मध्यप्रदेश के पन्ना जनपद का रहने वाला था युवक, कालिंजर थाना क्षेत्र के बिज्जू पुरवा का मामला.

➡मुरादाबाद- उत्तराखंड में मुरादाबाद पुलिस पर हमले का मामला, एसआईटी ने शुरू की पूरी घटना की जांच, हमले में घायल हुए जवानों के बयान लिए गए, खनन माफिया और उसके साथियो ने किया था हमला, हमले मैं बुरी तरह घायल हो गए थे 5 पुलिस कर्मी.

➡ग़ाज़ियाबाद- गाज़ियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर, गाजियाबाद का AQI 372 दर्ज किया गया, ग्रेटर नोएडा का AQI 342 दर्ज किया गया, सबसे प्रदूषित इलाका दिल्ली का आनंदविहार, आनंदविहार  का AQI 441 दर्ज किया गया, दूसरे नंबर पर गाजियाबाद के लोनी में 411, आंखों में जलन,सांस के मरीज 3 दिनों में बढ़े.

➡बलिया- सपा MLA के पुत्र और कोतवाल के बीच धक्कामुक्की, सपा MLA संग्राम यादव ने भी कोतवाल को दिया धक्का, पुलिस बूथ के सामने पार्किंग के लिए किया था इनकार, विधायक पुत्र ने धमकी भरे लहजे में SHO को धमकाया, सपा विधायक संग्राम यादव ने भी SHO को धमकाया, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बलिया रेलवे स्टेशन के सामने का मामला.

➡अमरोहा- घर में निकला 10 फीट का अजगर सांप, अजगर सांप को देख लोगों ने मचाया शोर, ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना, पुलिस-ग्रामीणों ने बामुश्किल सांप को पकड़ा, बोरे में बंद अजगर सांप को जंगल में छोड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, आदमपुर थाना क्षेत्र के ढबारसी का मामला.

➡शामली- 1 सप्ताह बाद भी हत्या की घटना का खुलासा नहीं, भट्टे पर चौकीदार की गोली मारकर हत्या की थी, एसपी ने पुलिस की तीन टीमों को लगाया है, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस, कैराना पुलिस लगी है, 1 सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, कैराना के आर्यपुरी इलाके में भट्टे पर हुई थी हत्या.

➡सम्भल- मंत्री ने पीएम मोदी को बताया भगवान का अवतार, जब तक चाहेंगे बने रहेंगे पीएम- मंत्री गुलाब देवी, किसी के चाहने से नहीं हटेंगे पीएम- मंत्री गुलाब देवी, मंत्री गुलाबो देवी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल, चंदौसी विधानसभा से विधायक हैं गुलाबो देवी.

➡बाराबंकी- कच्ची दीवार गिरने से बाराबंकी में हादसा, दीवार के मलबे में मासूम समेत 6 लोग दबे, मासूम समेत परिवार के 6 सदस्य मलबे में दबे, रेस्क्यू कर सभी को अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान एक महिला की हुई मौत, देवा कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर गांव की घटना.

➡मेरठ- अब 5000 के बकायेदार का भी कटेगा कनेक्शन, PVVNL ने नए अभियान को लेकर किया आदेश, विभाग का राजस्व संग्रह अभियान फिसड्डी साबित, 25 फीसदी राजस्व भी नहीं वसूल पाया PVVNL, PVVNL ग्राहकों पर 10 हजार करोड़ का बकाया.

➡मेरठ- मेरठ के पर्वतारोही क्षितिज शर्मा का कीर्तिमान, हाड़ कंपाने की ठंड में किया योगा, बजाया गिटार, लद्दाख में 5600 फीट की ऊंचाई पर बनाया रिकॉर्ड, बर्फबारी के दौरान क्षितिज के ऊपर गिरी थी बिजली, गंगासागर के क्षितिज एमबीए एविएशन के छात्र है.

➡प्रतापगढ़- जिला पंचायत सदस्य तमंचे के साथ गिरफ्तार, जमीन को लेकर गांव के ही व्यक्ति से है विवाद, पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पास तमंचा बरामद किया, भाजपा समर्थित है जिला पंचायत सदस्य जगत सरोज, सांगीपुर थाना के ज्ञानीपुर गांव का मामला.

➡मेरठ- बीजेपी नेता कमलदत्त शर्मा को दो सरकारी गनर, टीपीनगर, कोतवाली से एक-एक गनर दिया गया, हारे हुए बीजेपी नेता को दो गनर देने पर सवाल, जिला सुरक्षा कमेटी की संस्तुति पर दिये दो गनर, डीएम के नेतृत्व वाली कमेटी ने दिये है दो गनर.

➡लखीमपुर खीरी- छठ पूजा का महापर्व आज से शुरू होगा, चार दिन तक चलेगा छठ पूजा का महापर्व, एसडीएम सदर ने पूजा तैयारियों का जायज़ा लिया, नगर पालिका को साफ सफाई को लेकर कड़े निर्देश जारी, शहर के सेठघाट पर पूजा का आयोजन.

➡शामली- जिले में डेंगू बुखार ले रहा लोगों की जान, स्वास्थ्य विभाग सोया कुंभकरण की नींद, डेंगू से प्राचार्य के पुत्र की मौत हुई है, 1 सप्ताह पूर्व किशोर की मौत हुई थी, जिले में 29 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई, कांधला टीचर कॉलोनी का है मामला.

➡रायबरेली- पीएसी जवान ने प्रेमजाल में फंसाकर रचाई शादी, शादी के बाद फिर साथ रखने से किया इंकार, पीड़िता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, पीएसी की 32वीं बटालियन में तैनात है जवान भदोखर थाना क्षेत्र का मामला.

➡मेरठ- पुलिस चौकी के पास कारखाने में तमंचा फैक्ट्री, बिहार के मुंगेरी कारीगर कर रहे थे प्रॉडक्शन, मेरठ, आसपास के जिलों में थी तमंचा सप्लाई़, मौके से उपकरण,तैयार माल का जखीरा बरामद, एसओजी ने ब्रह्मपुरी के माधमपुरम में मारा छापा.

➡मेरठ- सैनिक की बीबी से बॉयफ्रैंड ने किया रेप, केस दर्ज होने के 4 दिन बाद भी अरेस्टिंग नहीं, वारदात के सदमे से अस्पताल पहुंची पीड़िता, कश्मीर में तैनात सैनिक की पत्नी को इंसाफ नहीं, परतापुर इलाके में 22 अक्टूबर को हुई थी वारदात.

➡सम्भल- संभल जनपद में डेंगू पसार रहा पैर, जिले का स्वास्थ्य विभाग बना बेपरवाह, चंदौसी कोतवाली के ASI समेत 4 लोगों को डेंगू, अबतक जनपद में सैकड़ों लोगों में डेंगू की पुष्टि, सरकारी अस्पतालों में नहीं है एलाइजा जांच की सुविधा.

➡मेरठ- मखदूमपुर गंगाघाट पर लगेगा कार्तिक मेला, 4 से 8 नवम्बर के बीच होगा मेला आयोजन, मेला तक पहुंचने के लिए 2 किमी पैदल मार्ग, दलदल हो चुके मार्ग की मरम्मत में जुटे कर्मी, मेला आयोजन पर करीब 50 लाख का खर्चा.

➡रायबरेली- कोतवाली में युवक की पिटाई का मामला, एसपी ने आरोपी दारोगा को किया लाइन हाजिर, क्षेत्राधिकारी महराजगंज को सौंपी जांच, महराजगंज कोतवाली में तैनात था आरोपी.

➡पीलीभीत- जंगल से निकलकर घर में घुसा मगरमच्छ, घर में मगरमच्छ घुसने से मचा हड़कम्प, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, सूचना के घंटों बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग, दियोरिया इलाके के लक्ष्मनपुर गांव का मामला

➡अमेठी- गांव के पास खेतों में मृत पड़े गोवंश, ग्रामीणों को हो रही है काफी दिक्कत, दुर्गंध से ग्रामीणों को हो रही दिक्कत, स्थित गौशाला में मृत गायों को फेंकने का आरोप, संग्रामपुर क्षेत्र के भौसिहंपुर का मामला.

➡बागपत- पंखे की चपेट में आने से महिला की मौत, धान की सफाई करते चपेट में आई थी महिला, ट्रैक्टर में पंखा लगाकर धान की सफाई कर रही थी, चांदीनगर थाना क्षेत्र के रटौल गांव का मामला.

➡अयोध्या- अयोध्या में डेंगू के डंक का कहर, सिपाही मुशीर अहमद की डेंगू से मौत, डीआईजी कार्यालय में तैनात था सिपाही, सिपाही मुशीर अहमद की डेंगू से मौत.

➡शामली- कांधला के युवक की हरियाणा में मौत, सनौली सड़क हादसे में मौत हुई, घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल, एनजीओ में कार्य करता था मृतकपानीपत के सनौली में हुई मौत.

➡पीलीभीत- बाइक सवार को ईको चालक ने मारी टक्कर, मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गजरौला के मुड़ेला कला के पास का मामला.

➡सम्भल- युवक का शव मिलने से सनसनी, परचून दुकानदार की संदिग्ध मौत, भाई पर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, हजरतनगर गड़ी के मिठौली का मामला.

➡सहारनपुर- देवबंद दारुल उलूम में राष्ट्रीय सम्मेलन, 30 अक्टूबर को मदरसों का राष्ट्रीय सम्मेलन, 500 मदरसों के प्रमुख और उलेमा शामिल होंगे, मदरसा संचालकों की समस्याओं पर विचार होगा.

➡मेरठ- कार की टक्कर से गाय की मौत का मामला, भाजपाई करते रहे सिफारिश, चार्जशीट फाइल, पुलिस ने नहीं सुनी आरोपी के खिलाफ सिफारिश, लालकुर्ती इलाके में 11 अगस्त को हुई गाय की मौत.

➡बांदा- बाइक की टक्कर से घायल लेखपाल की मौत, उपचार के दौरान घायल लेखपाल की मौत, अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के बाजार में हुआ था हादसा.

➡देहरादून- महिला क्षैतिज आरक्षण के अध्यादेश का प्रस्ताव तैयार, अगले हफ्ते अध्यादेश विधायिका में पेश किया जाएगा, राज्यपाल की मंजूरी के बाद राज्य में होगा लागू, राज्यपाल की मंजूरी के बाद महिलाओं को आरक्षण, महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण मिलेगा, आरक्षण मामले में राज्य ने कोर्ट में याचिका दाखिल की, हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है याचिका.

➡श्रीनगर- अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला, महिला मंच ने महिला संगठनों के साथ टीम गठित की, तथ्यान्वेशण (फैक्ट फाइंडिंग) के लिए टीम गठित की, कविता श्रीवास्तव पीयूसीएल संगठन राष्ट्रीय सचिव हैं, अंकिता के परिजनों से मिलकर मदद का भरोसा दिया, 20 सदस्यीय टीम अलग-अलग दौरा कर साक्ष्य जुटा रहीं, आज देहरादून में राज्य महिला आयोग, DGP,SIT प्रमुख से मिलेंगे.

➡देहरादून- बस हादसे के बाद से अफसरों की लापरवाही जारी, मृतक आश्रित,घायलों को दी गई सहायता राशि, अधिकारियों की लापरवाही का हुआ बड़ा खुलासा, राहत राशि के चेक भी मृतकों के नाम पर काटे गए, खुलासा होने पर प्रशासन ने वापस लिए चेक, तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने बांटे थे चेक.

➡देहरादून- विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां हुई शुरू, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बुलाई बैठक, 31 अक्तूबर को विधान मंडल दल की बुलाई बैठक, सत्र की तिथि, आयोजन स्थल पर होगा मंथन, भराड़ीसैंण या देहरादून में सत्र कराने पर मंथन.

➡देहरादून- उत्तराखंड में प्राकृतिक कृषि बोर्ड का जल्द होगा गठन, किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित, 3 नवंबर को होगा प्राकृतिक खेती पर आधारित सेमिनार, सेमिनार में गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत होंगे शामिल, गवर्नर किसानों से प्राकृतिक खेती के महत्व पर करेंगे चर्चा.

➡श्रीनगर- दो दिवसीय कांडा मेला का हुआ समापन, देहलचौरी स्थित है मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर, मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में मेला का समापन, कांडा मेला दीपावली के दूसरे दिन शुरू हुआ, सूर्यग्रहण, भैया दूज पर्व मेले का आयोजन किया, मंदिर समिति ने पौराणिक मेले का आयोजन किया.

➡दिल्ली- दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, आज भी वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में दर्ज, देश की राजधानी में AQI 345 दर्ज किया गया, दिल्ली में हवा खराब होने के कारण दिल्ली में धुंध ही धुंध, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 440 दर्ज हुआ, द्वारका में AQI 339, इंडिया गेट 345, वजीरपुर 379 AQI, बवाना 379,नेहरू नगर 362, ITO 347, पडपडगंज 363, अशोक विहार 375,जहांगीरपुरी में 375 AQI दर्ज, पूसा रोड में 324, अलीपुर में 365 AQI दर्ज हुआ.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल में करेंगे प्रचार, हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम योगी, 8 और 10 नवंबर को करेंगे शिमला में चुनावी सभाएं, 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में होना है मतदान.


➡मुरादाबाद- अस्पताल में इलाज़ के दौरान गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टरों पर इलाज़ में लापरवाही करने का लगाया आरोप, महिला की मौत से परिजनों ने जमकर किया हंगामा, अस्पताल के डॉक्टर अस्पताल में ताला लगाकर फरार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को किया सील, पाकबड़ा थाना क्षेत्र के न्यू इंडियन हॉस्पिटल का मामला.

➡बागपत- राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अरुण हत्या का मामला, गाज़ियाबाद पुलिस ने बागपत में रातभर दी दबिश, आरोपियों की तलाश में टीलामोड़ पुलिस ने दी दबिश, रातभर दबिश के बाद खाली हाथ वापस लौटी पुलिस, होटल के बाहर गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद, विवाद में राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अरुण की थी हत्या.

➡गाजियाबाद- पार्किंग को लेकर युवक की हत्या करने वाला गिरफ्तार, ढाबे पर पार्किंग के विवाद में हत्या करने वाला गिरफ्तार, कार बरामदगी के दौरान SI की पिस्टल लूटकर हुआ फरार, पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी चिरंजीवी शर्मा को लगी गोली, टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के पास हुई मुठभेड़, ईंट से वारकर हत्या का वीडियो हुआ था वायरल, जावली निवासी अरुण की की थी हत्या.

➡मुजफ्फरनगर- SSP विनीत जायसवाल ने 3 इंस्पेक्टर,दारोगा बदले, नई मंडी, भोपा, मंसूरपुर थाना प्रभारियों में फेरबदल, आधा दर्जन चौकी इंचार्ज में भी किये गए फेरबदल, नगर कोतवाली, पुरकाजी को नए एसएसआई मिले, कुछ सब इंस्पेक्टरों को भी थाने में मिली तैनाती.

➡कौशाम्बी- इलाज में लापरवाही के चलते महिला की मौत, मरीज की निजी अस्पताल में हुई थी मौत, परिवारजनों ने CMO से डॉक्टर के खिलाफ की थी, CMO अस्पताल सील करने के दिेए निर्देश चायल, CHC प्रभारी ने क्लीनिक को किया सील, पिपरी थाना क्षेत्र के मामला.

➡गोरखपुर- DM-SSP ने देर रात तक किया निरीक्षण, आगामी छठ त्योहार को लेकर किया निरीक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों का किया निरीक्षण, तरकुलही घाट बड़हलगंज अन्य घाटों का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश.

➡मुरादाबाद- दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर पथराव, पथराव में महिला गंभीर रुप से हुई घायल, सूचना पर कई थानों की पुलिस बल पहुंची, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मुगलपुरा क्षेत्र के सुंदर घाट इलाके की घटना.

➡हरदोई- ट्रैक्टर में फंसकर किसान की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर पर चढ़ते समय पैर फिसलने से हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव की घटना.

➡लखीमपुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आज कार्यक्रम, गोला उपचुनाव को लेकर जनसभा करेंगे केशव मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,सांसद रेखा वर्मा भी रहेंगी मौजूद, गोला क्षेत्र के ममरी में जनसभा करेंगे डिप्टी सीएम.

➡मुरादाबाद- जिले भर में डेंगू बुखार का लगातार कहर जारी, पूरे जिले में अब तक डेंगू के 73 मरीज़ मिले, डेंगू पीड़ितों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार कर रही निगरानी. 

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज एलजी से मिलेंगे, योगा क्लास बंद किये जाने को लेकर करेंगे मुलाकात, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना से करेंगे भेंट.

➡अमेरिका- एलन मस्क की इंट्री होते ही ट्विटर में बवाल, ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने नौकरी छोडी, ट्वीटर के लीगल हेड को बर्खास्त किया गया, चीफ फाइनेंस ऑफिसर से इस्तीफा लिखाया गया, जिसने ट्रंप को बैन कराया था वो भी बर्खास्त हुआ, एलन मस्क की इंट्री होते ही ट्वीटर में तूफान.


➡लखनऊ- आप पार्टी गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ यात्रा निकालेगी,सभी नगर निगमों,नगर पालिकाओं ने निकालेगी यात्रा,नगर पंचायतों में 3 नवंबर को आप निकालेगी यात्रा,गंदगी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का अभियान,ये अभियान 3 नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगा.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया,बांदा के हादसे में जनहानि पर दुःख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,दुर्घटना में घायलों का इलाज उपचार कराया जाए-CM,CM ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

➡अम्बेडकरनगर- एसपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,फरियादी को पेट्रोल देने की बात कह रहे हैं SP,समाधान दिवस में शिकायत करने पहुंचा था फरियादी,पारिवारिक विवाद में फरियादी सुसाइड की कर रहा था बात,फरियादी को पेट्रोल देने की बात कहते दिख रहे एसपी,बीते शनिवार का बताया जा रहा वायरल वीडियो,अजीत कुमार सिन्हा है अम्बेडकर नगर के एसपी.

➡मुरादाबाद- पुलिस ने दिलाया बुजुर्ग महिला को सम्मान,महिला का बेटा अक्सर करता था मां को परेशान,मां को नहीं देता था खाना, करता था मारपीट,पुलिस ने सख्ती के साथ बेटे को दी हिदायत,मां के पैर छूकर बेटा मां को घर ले गया,कुन्दरकी थाना इलाके के पंडिया गांव का मामला.

➡गाजियाबाद- पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौ-तस्कर हुआ गिरफ्तार,मुथाना लोनी पुलिस से चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में गौकशी करने वाले आरोपी को लगी गोली,मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपी हुआ घायल,थाना लोनी क्षेत्र में चिरौडी रोड पर हुई मुठभेड़.

➡बलिया- SP के सख्त निर्देश का दिखा दमदार असर,सुखपुरा में भारी मात्रा में लाखों की शराब बरामद,पिकअप से 135 पेटी लगभग 1167 लीटर शराब बरामद,मौके से फरार हुए तस्करों की गिरफ्तारी जल्द होगी-SP,बलिया सुखपुरा के हरीपुर गांव का मामला.

➡आगरा- जमीनी विवाद में हत्या से हड़कंप,विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या,गोली मारने से पहले जमकर हुई मारपीट,मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल,पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच में जुटे,फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के चौमा का मामला.

➡मुरादाबाद- महिला थाने की SHO की रील बनाने का मामला,हरकत में आए पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी,सीओ सिविल लाइन को सौंपी गई मामले की जांच,वर्दी पहनकर पुलिस थाने में बनाई थी रील्स वीडियो.

➡कन्नौज- प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने रोका काफिला,प्रसपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,ठठिया मंडी के पास समर्थकों ने रोका काफिला,इटावा से लखनऊ जाते वक्त मिले शिवपाल.

➡पीलीभीत- रामलीला मेले में युवक पर चले लात घूसे और डंडे,मेला पुलिस की मौजूदगी में कई बार मारपीट हुई,युवाओं के ग्रुप ने युवक को घेरकर डंडों से की पिटाई,पूरनपुर कोतवाली के रामलीला मैदान का मामला.

➡देहरादून- HMT की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड को मिली,भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार से आदेश जारी,CM पुष्कर धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया,डबल इंजन सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि-धामी

➡चमोली- जोशीमठ मलारी हाईवे पर बड़ा हादसा,स्कूटी और कार की जबरदस्त भिड़ंत,हादसे में 2 महिलाएं गंभीर घायल हुई,मलारी हाईवे पर बडागांव के पास की घटना,घटना के बाद कार सवार मौके से फरार.

➡दिल्ली- RBI ने बेकाबू महंगाई पर बुलाई विशेष बैठक,3 नवंबर को बुलाई गई विशेष बैठक बुलाई,मौद्रिक नीति समिति एमपीसी की होगी बैठक,RBI ने मुद्रास्फीति को 4% रखने का लक्ष्य रखा,महंगाई रोकने को सख्त कदम उठा सकता है RBI.

➡दिल्ली- केरल में एवियन इंफ्लुएंजा का खतरा बढ़ा,केंद्र सरकार ने 7 सदस्यीय टीम केरल भेजी,टीम एवियन इंफ्लुएंजा के मामलों की जांच करेगी,केरल सरकार द्वारा उठाए कदमों की समीक्षा करेगी,केंद्रीय टीम मामलों के बढ़ने के कारण की जांच करेगी,प्रोटोकॉल बनाने और लागू करने में मदद करेगी टीम,जांच रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी जाएगी.

➡फरीदाबाद- गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गृहमंत्रियों की बैठक,IPC, CRPC का रूप संसद में जल्द पेश होगा-गृह मंत्री,'अपराध दर में कमी लाए राज्य,समाज को भयमुक्त करें',धारा 370 हटने से J&K में नए युग की शुरुआत-शाह,FCRA कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं कुछ संगठन-शाह,कॉमन एलर्ट प्रोटोकाल पर काम किया जा रहा है-शाह

➡हरियाणा- हरियाणा के सूरज कुंड में चिंतन शिविर का आयोजन,केंद्रीय मंत्री अमित शाह सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल,CM योगी और उत्तराखंड CM पुष्कर धामी शामिल,असम सीएम हेमंत बिस्व शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल,पहले दिन सुरक्षा से जुड़े कई अहम मसलों पर हुई चर्चा.

➡हरियाणा- चिंतन शिविर में CM पुष्कर सिंह धामी का बयान,उत्तराखण्ड दुर्गम परिस्थितियों से युक्त राज्य है-धामी,अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं तिब्बत-चीन,नेपाल से जुड़ी हैं-धामी,'राज्य का सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है.' 







| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन