समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

25 अक्टूबर 2022


➡️मेरठ : एनसीसी कैडेट्स की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका- ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर स्नेहांशु घोष  
श्री बाले राम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हो रहे 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के सीएटीसी- 264 में ब्रिगेडियर स्नेहांशु घोष ने कैंप का निरीक्षण किया। कैंप में सर्वप्रथम एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने ब्रिगेडियर घोष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया तत्पश्चात ब्रिगेडियर घोष ने कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल आदित्य चौधरी के साथ कैंप का निरीक्षण किया जिसमें कैंप का ट्रेनिंग प्रोग्राम, ब्लॉक सिलेबस, डीटेल्ड सिलेबस, कैंप लेआउट ,एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स का लिविंग एरिया एवं कुक हाउस इत्यादि का निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर घोष ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स में राष्ट्र निर्माण की भावना पैदा करती है इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स को नियमों के साथ समाज तथा देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है। एनसीसी कैडेट्स को एकता, अनुशासन के साथ चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ब्रिगेडियर घोष ने कहा कि एनसीसी सैनिक प्रशिक्षण के साथ विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जिसमें कि सीडीएस ,एनडीए एवं सेना में जाने के साथ साहसिक गतिविधियों के लिए एनसीसी के माध्यम से मार्गदर्शन का कार्य किया जाता है। कैंप एजूडेट कैप्टन डॉ अंजुला राजवंशी है। सूबेदार मेजर हरदीप सिंह व सूबेदार मेजर हरजीत सिंह एवं बीएचएम सत्येंद्र कुमार का सहयोग रहा।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है-ब्रजेश, 2024 से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा-ब्रजेश, राम मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में तैयार हो रहा, विदेशों से लोग मंदिर की भव्यता देखने आएंगे.

➡लखनऊ- डिप्टी CM की पत्नी नम्रता पाठक का बयान, पाठक जी सभी तरह की कलाओं में पारंगत हैं, समाज सेवा और खाना बनाना शौक है-नम्रता, पूरे प्रदेश के डोरी पाठक जी के हाथ में है-नम्रता.

➡लखनऊ- गोमती नदी के किनारे पतंग उड़ाने पहुंचे ब्रजेश पाठक, डिप्टी CM बृजेश पाठक ने पतंगबाजी में हाथ आजमाए, डिप्टी CM ने पतंगबाजी करके उन्होंने 2 पतंगे काटी, 300 सालों से जमघट पर पतंगबाजी होती रही है, यह रवायत आगे भी कायम रहेगी-ब्रजेश पाठक.

➡लखनऊ- लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा की तैयारियां पूरी, गोमती नदी के किनारे पूजा की बेदिया बनाई गई, गोमती किनारे साफ सफाई के इंतजाम पूरे किए गए.

➡हरदोई- युवक ने युवती की खींची आपत्तिजनक तस्वीरें, शादी तय होने के बाद खींची आपत्तिजनक तस्वीरें, शादी की तारीख पास आने पर अतरिक्त दहेज मांगा, पिता ने जताई असमर्थता तो शादी करने से किया इंकार, पिता ने दूसरी जगह तय की शादी तो तुड़वा दी शादी, युवक ने आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाकर तुड़वाई शादी, फेसबुक का फर्जी अकाउंट बनाकर फोटो किया पोस्ट, अतरिक्त दहेज देकर शादी करने का बना रहा है दबाव, मानसिक रूप से परेशान पिता ने एसपी से लगाई गुहार, एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कछौना थाना क्षेत्र के एक गांव मामला.

➡अमेठी- एक ही परिवार के दो भाइयों के मौत, एक साथ दोनों भाईयों की जली चिता, इलाज के दौरान बीमार युवक की मौत हुई, भाई का शव देख बड़े भाई को आया हार्ट अटैक, हार्ट अटैक से दूसरे भाई की भी हुई मौत, ग्रामप्रधान समेत रिश्तेदारों ने करवाया अंतिम संस्कार, रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिशुंडी गांव का है मामला.

➡सम्भल- 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक पक्ष ने लगाया फायरिंग का आरोप, झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल, घायलों को कराया सरकारी अस्पताल में भर्ती, सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स, आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, जांच-पड़ताल में जुटी थाना पुलिस, धनारी क्षेत्र के गांव सुनवर सराय का मामला.

➡पीलीभीत- बजाज चीनी के 97 करोड़ की चीनी डायवर्जन का मामला, डिप्टी केन कमिश्नर ने सत्यापन की मांगी थी रिपोर्ट, DCO से स्टॉक का सत्यापन की मांगी थी रिपोर्ट, 5 दिन बाद भी आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं, DCO ने मिल मालिक से मिलकर बेचवाई चीनी, पीलीभीत इलाके की बरखेडा चीनी मिल का मामला.

➡बरेली- सरिया से गंधक पोटाश बनाते समय बड़ा हादसा, गंधक पोटाश की सरिया पेट में लगने से फटा पेट, पेट फटने से 24 साल के युवक की हुई मौत, दिवाली के त्योहार पर परिवार में पसरा मातम, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार, परिजनों ने युवक का किया अंतिम संस्कार, फरीदपुर के बक्सरिया स्टेशन रोड की घटना.

➡लखीमपुर- दो दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला, हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही, चेहरे पर कई चोटों के निशान भी मिले, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की थी, शव मिलने के बाद पुलिस सीमा विवाद में उलझी, मितौली नीमगांव पुलिस सीमा विवाद में उलझी, मौके पर सीओ मितौली पुलिस फोर्स के साथ मौजूद.

➡औरैया- फर्ज़ी आख्या लगा रही दिबियापुर पुलिस, एक के बाद एक शिकायतों पर फर्ज़ी आख्या, बिना घटनास्थल पर जाए आख्या लगा रही पुलिस, आरोपियों के ख़िलाफ़ सुबूत होने पर भी कार्रवाई नहीं, आरोपियों के पक्ष में रिपोर्ट लगा रहीं महिला दारोगा, पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से लगाई मदद की गुहार, दिबियापुर थाना क्षेत्र के कलक्ट्री रोड का मामला.

➡अमेठी- गंभीर बीमारी से ग्रस्त युवक की मौत का मामला, पीड़ित परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाए आरोप, परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर की थी शिकायत, शिकायत के बाद परिवार को किया जा रहा था परेशान, परिजनों ने जमीन बेचकर युवक का कराया था इलाज, पैसे न होने पर वापस ले आये थे घर, सोशल मीडिया से इलाज के लिए मांगा था सहयोग, मोहनगंज के चेतरा बुजुर्ग गांव का है मामला.

➡सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला, पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा मृतक का शव, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से इनकार, हत्या के आरोप लगा विपक्षियों पर FIR की मांग, आलाधिकारी परिजनों को मनाने में जुटे, नगर कोतवाली के बघराजपुर मोहल्ले का मामला.

➡एटा- पेड़ पर लटका मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, पुलिस मामले की कर रही है जांच, कल परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज, थाना सकीट के गांव बक्शीपुर का था मृतक, थाना सकीट क्षेत्र की है घटना.

➡फर्रुखाबाद- अवैध पटाखा से युवक का फटा हाथ, युवक चला रहा था बम, बम चलाते हुए हाथ में फटा बम उड़े चिथड़े, आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, अस्पताल के डॉक्टर ने अस्पताल किया रेफर, थाना नवाबगंज क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- अंकित हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने हत्यारोपी रामकुमार किया अरेस्ट, आरोपी से आलाकत्ल 1 पिस्टल भी बरामद, बहन पर गलत नियत रखने से की हत्या, भट्टे पर चौकीदार था मृतक अंकित कुमार, नगर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा.

➡बलिया- हवाई फायरिंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम में हड़कंप, 5 अराजक तत्वों ने मिलकर की हवाई फायरिंग, ग्रामीणों के दौडाने से अराजकतत्व हुए फरार, इंस्पेक्टर FIR दर्ज कर मामले को दबाने में लगे, गडवार के जनऊपुर हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम था.

➡हापुड़- संदिग्ध हालत में युवक को गोली लगने का मामला, घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, घर में घुसकर 2 लोगों पर गोली मारने का आरोप, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, थाना बाबूगढ़ के गांव का ककोड़ी का मामला.

➡देवरिया- बोलेरो ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, घटना में दारोगा की मौत, सिपाही गंभीर घायल, दोनों पुलिसकर्मी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर, बरहज थाने में तैनात है मृतक दारोगा रमाशंकर, बरहज थाना क्षेत्र के बरेजी पुल के पास हुई घटना.

➡गोंडा- आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ा गया, गोंडा के डीएम आवास से पकड़ा गया तेंदुआ, दीपावली की रात जाल में फंसा तेंदुआ, पटाखों के शोर के बीच खुद जाल में फंसा, रात में वन विभाग की टीम पहुंची डीएम ऑफिस, गोंडा के जिलाधिकारी आवास का मामला.

➡पीलीभीत- शोध परिषद से गन्ना की नई प्रजाति की चोरी का खेल, आवंटन से पहले ही गन्ने के बीज की कालाबाजारी, बरखेड़ा के माफिया अशोक को गन्ना बिक्री में पकड़ा गया, खुलेआम खेत पर बोर्ड लगा कर हो रही थी कालाबाजारी, मसीत गांव सहित कई जगह बीज की धड़ल्ले से चोरी.

➡सुल्तानपुर- वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत का मामला, जैसराम के रूप में हुई मृतक की पहचान, मजदूरी कर जीवन यापन करता था जैसराम, देहात कोतवाली के जगदीशपुर गांव का था मृतक, नगर कोतवाली के पांचोपीरन में हुई थी दुर्घटना.

➡गोरखपुर- CM आज जलाएंगे शहीदों के नाम दीप, एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम में जलाएंगे दीप, गोरखनाथ मंदिर में स्थित भीम सरोवर पर कार्यक्रम, आज शाम 7 बजे होगा कार्यक्रम, भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया कराएगा कार्यक्रम.

➡अमेठी- एटीएम मशीन से नकली नोट निकलने का मामला, सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, युवक ने इंडिया वन एटीएम से निकाले थे पैसे, युवक को मिले थे 200 रुपए के नकली नोट, अमेठी कोतवाली कस्बे का है मामला.

➡हापुड़- दीपावली के त्योहार पर चोरों का तांडव, चोरों ने आधा दर्जनों घरों को बनाया निशाना, लाखों की नगदी, सोने चांदी के गहने लेकर फरार, सूचना पर पुलिस मौके पर जांच में जुटी, धौलाना क्षेत्र के गांव का ककराना का मामला.

➡हापुड़- घर के अंदर चारपाई पर बुजुर्ग का शव मिला, प्रॉपर्टी विवाद में पुत्र पर हत्या करने का आरोप, पुलिस मौके पर जांच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड का मामला.

➡उन्नाव- नशेबाजी को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट, नशे में धुत युवकों ने युवक को किया अधमरा, मोहल्ले वालों के विरोध करने पर अभद्रता की, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, गंगाघाट के ब्रह्मनगर मोहल्ले की घटना.

➡सम्भल- शराब पीकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल, घायलों को कराया सरकारी अस्पताल में भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी पुलिस, कोतवाली क्षेत्र के गांव रामगढ़ का मामला.

➡औरैया- खुलेआम बेची जा रही है होटलों पर अवैध शराब, आबकारी विभाग जान कर भी बना अंजान, लगातार शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, सदर कोतवाली के हाईवे स्थित होटल, ढाबों का मामला.

➡मेरठ- दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, हमलावरों ने युवक की आंख भी फोड़ी, घर से बुलाकर ले गए थे गांव के दबंग, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया, इंचोली के जलालपुर गांव की घटना.

➡सहारनपुर- 4 लोगों को रौंद कर गाड़ी पेड़ से टकराई, 7 घायलों में से 1 की मौत, 2 गंभीर घायल, पेड़ से टकराने पर कार के उड़े परखच्चे, थाना जनकपुरी के देहरादून चौक की घटना.

➡फर्रुखाबाद- घरेलू विवाद में शराबी ने घर में लगाई आग, शराबी के घर में आग लगाने से जली झोपड़ी, बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाया काबू, थाना शमशाबाद क्षेत्र के रोशनाबाद का मामला.

➡सीतापुर- प्रधान के भाई की संदिग्ध हालातों में मौत, गांव से 400 मीटर पहले पेड़ से लगाई फांसी, लखनऊ से नौकरी कर वापस आ रहा था युवक, महोली कोतवाली के सिंघौड़ा गांव का मामला.

➡महराजगंज- तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने सामने भिड़ंत, भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बरगदवा की घटना.

➡बागपत- बागपत में दीवाली पर्व के बाद बढ़ा प्रदूषण, बागपत में प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में पहुंचा, बागपत में सुबह AQI 230 दर्ज किया गया, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी.

➡झांसी-  नैनागढ़ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, दारोगा ने युवक की पिटाई की थी, प्रेमनगर थाना क्षेत्र का मामला.








| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022