समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 अक्टूबर 2022

➡️मेरठ : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' 'आजादी का अमृत महोत्सव'  'शारीरिक शिक्षा विभाग' तथा 'एनसीसी' के संयुक्त तत्वावधान में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात डॉक्टर अनीता गोस्वामी द्वारा पटेल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर प्राचार्य महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की हम सभी को सरदार पटेल की भांति अपने देश की एकता और अखंडता हेतु भरसक प्रयास करने चाहिए। राष्ट्र की उन्नति और विकास हेतु राष्ट्रीय एकता अत्यावश्यक है। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में एकता दौड़ का आयोजन प्राचार्य महोदया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।  एकता दौड़ में महाविद्यालय की अधिसंख्य छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा भारत माता की जय, वंदे मातरम, व सरदार पटेल अमर रहें जैसे आकाश को गुंजायमान करने वाले नारे लगाते हुए दौड़ पूरी की कार्यक्रम में प्रो0 भारती दीक्षित, प्रो0 सुरेश जैन, आजादी के अमृत महोत्सव की नोडल प्रो0 अनीता गोस्वामी, सहनोडल प्रो0 लता कुमार, प्रो0 सुधारानी सिंह,  घ डॉ0 राजकुमार, डॉ0 कुमकुम, डॉ0 शबीना परवीन, शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉक्टर भारती शर्मा, डॉक्टर पूनम भंडारी, डॉक्टर जितेंद्र बालियान,प्रो0 मोनिका चौधरी तथा डॉक्टर उषा साहनी सहित लगभग 250 छात्राओं ने दौड़ में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
➡️मेरठ : राष्ट्रीय एकता दिवस पर एनसीसी इकाई ने किए विविध आयोजन
शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ की एनसीसी इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। दौड़ का आयोजन महाविद्यालय की एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा आज़ादी का अमृत महोत्सव इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। डीजी एनसीसी के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह तथा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल  महेश चौहान के संरक्षण में लेफ्टिनेंट (प्रोफे) लता कुमार के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़  का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डा.) अंजू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। "दौड़" महाविद्यालय परिसर से माधवपुरम सेक्टर 04 होते हुए महाविद्यालय में समाप्त हुई। इससे पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य ने कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कैडेट्स को सदैव देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर एनसीसी इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता पर एक स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कैडेट प्राची सिंह ने प्रथम, सार्जेंट मीनू ने द्वितीय तथा अंडर ऑफिसर ख़ुशी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट लता कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता के  महत्व को समझाते हुए कैडेट्स को अनुशासन में रहते हुए देश सेवा के लिए  सदैव तत्पर रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर अंडर ऑफिसर ख़ुशी शर्मा, सार्जेंट मीनू, कैडेट कोमल, ख़ुशी सिंह , सहित कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

➡️कासगंज : भाजपा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती
भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। जिला कार्यालय पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की। इस दौरान भाजपाइयों ने श्री पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला प्रभारी श्री आर्य ने कार्यकर्ताओं को सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही निकाय चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरु कर दें, जिससे चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत मिल सके। जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर वार्डवार बैठकें की जाएं। पार्टी की ओर से जिसे भी टिकिट दी जाए, उसे पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ाएं। बैठक के दौरान मंचासीन विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल तिवारी, संचालक नीरज शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान महेंद सिंह बघेल, डा. भुवनेश माहेश्वरी, महेंद्र सिंह राना, डा. बीडी राना, सोरों चेयरमैन मुन्नी देवी, नीतू सिंह, शरद गुप्ता, प्रदीप वर्मा, रामनिवास राजपूत, संजीव महाजन, रविंद्र ब्रह्मचारी, नरेंद्र परमार, शैलेंद्र यदुवंशी, अमित बाबा, कृष्णकांत वशिष्ठ, जितेंद्र बघेल, विजयलक्ष्मी, मनोज शर्मा, संजय दुबे, हेमंत पंडित, शांतनु चौधरी, आदित्य कांकोरिया, डा. एनडी मौर्या, अरविंद मौर्य, सुनील पांडेय, ब्रजेश उपाध्याय, अनुपम यादव, कुलदीप प्रतिहार, आरुष गौतम, श्यामू यादव, हरी सिंह बघेल, अभिषेक पुंढीर, तारिक सिद्दीकी, गोविंद साहू, सुमित कुमार, प्रशांत राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

➡️मेरठ : सच्चे मायनों में तभी होगी देश भक्ति जब एक होकर हम दिखाएं एकता की शक्ति -लेफ्टिनेंट सविता चौधरी                
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दवथुआ के प्रांगण में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स तथा विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीजीत नारायण भारती जी के निर्देशन में व विद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में एकता दौड़ में बढ़-चढ़कर पूर्ण उत्साह एवं जोश के साथ प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री ओम करण जी व प्रधानाचार्य श्रीजीत नारायण भारती जी ने हरी झंडी दिखाकर किया, तत्पश्चात एकता दौड़ विद्यालय प्रांगण से होते हुए ग्राम बहादरपुर व  संपन्न हुई । दौड़ की समाप्ति के पश्चात प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी ने  लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा  देश को सदैव एकजुट करने के लिए अनेकों प्रयास किए गए इन्हीं कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता एवं दौड़ के महत्व को समझाते हुए अनुशासन में रहते हुए देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधक श्री ओम करण जी ने एनसीसी कैडेट्स व समस्त छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज के सीनियर प्रवक्ता श्री अशोक कुमार व श्रीमती नीरा राजवंशी  का पूर्ण सहयोग रहा।

➡️लोक आस्था का महापर्व सीधे प्रकृति से जोड़ता है छठ पूजा ।
छठ मया व भगवान सूर्य की कृपा से लोक आस्था का महापर्व है पूरे देश में उत्साह के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ किया जाता है पहले बिहारी समाज के लोग इस महापर्व को मानते थे लेकिन अब पूरा देश ही नहीं पूरे विदेश में भी बहुत हर्ष उल्लास के साथ इस महापर्व को मनाते हैं   भारत एक ऐसा देश है जहां प्रकृति को इतना महत्व दिया जाता है उसकी हर रूप की पूजा की जाती है इस प्रकृति के कारण ही सब कुछ है उस प्रकृति को पूछ कर हम धन्य हो जाते हैं छठ महापर्व मनुष्य को सीधे प्रकृत से जोड़ता है जीवन के लिए सूर्य के प्रकाश नदी के जल हरियाली के महत्व की याद दिलाता है यह सामाजिक सौहार्द का पर्व है । प्रकृति की पूजा कर धन्य हो जाते हैं ।
- डा माधवी सिंह (काशी क्षेत्रीय शोध प्रमुख) महिला मोर्चा भाजपा






| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022