समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

शादी वाले गांव में विजयदशमी की खुशियों की जगह मातम छाया, हर तरफ चीख-पुकार, लाशें देख बेसुध परिवार ।

➡️बिना दुल्हन के लौटा दूल्हा: नहीं टूट रही खामोशी, गांव पहुंचे चार शव, हर तरफ चीख-पुकार, लाशें देख बेसुध परिवार ।
पौड़ी के कांडा गांव से दुल्हन लेने गए लालढांग और आसपास के 16 बराती अब कभी वापस नहीं लौट पाएंगे। बराती दुल्हन तो नहीं ला सके, लेकिन सफेद कपड़ों में लिपटे उनके शव आज सुबह गांव पहुंचे। बस दुर्घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है। हर तरफ चीख पुकार मची है।
पौड़ी में हुए बरात के बस हादसे के चार मृतकों के शव आज गुरुवार सुबह पहुंच चुके हैं। इनमें चारों रसूलपुर गांव के हैं। इनमें भी एक परिवार के तीन सदस्यों की जान गई है। शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए हरिद्वार के चंडीघाट करने के लिए ग्रामीण  निकल गए हैं। जबकि एक को भू समाधि दी गई।
अपनों की मौत की खबर से परिवार बेसुध हैं। दूल्हा संदीप बुधवार को शाम पांच बजे बिना दुल्हन के गांव पहुंचा। संदीप हादसे से टूट गया है, लेकिन उसकी खामोशी नहीं टूट रही है। शादी वाले गांव में विजयदशमी की खुशियों की जगह मातम छाया है। गांव में अधिकतर घरों में चूल्हे नहीं जले हैं। लालढांग मिश्रित आबादी का कस्बा है।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम,सुबह 10 बजे आरोग्य भारती के कार्यक्रम में पहुंचेंगे,11.30 बजे SGPGI कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम,4 बजे इंडियन रोड कांग्रेस में शामिल होंगे सीएम ।



➡️ एल.आई.सी. इस सप्ताह मना रही है अपनी 66वीं वर्षगांठ, एलआईसी परिवार के विस्तार के लिए इस सप्ताह निकाली बंपर भर्ती ।
https://bit.ly/3TujAnX
भारतीय जीवन बीमा निगम भारत के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय संस्थान में से एक है, जुड़िए भारतीय जीवन बीमा निगम के विशाल परिवार से  एडवाइजर के रूप में तुरंत आवेदन करें । और अपने सपनों को दें नई उड़ान । उपरोक्त नीली पट्टी पर क्लिक करके RECRUITMENT ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन करें ।

➡लखनऊ- शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग,आग से सारा सामान जलकर हुआ खाक,घर में मौजूद लोगों को निकाल गया,दमकल ने लोगों की मदद से बुझाई आग,आशियाना के बंगला बाजार की घटना.

➡लखनऊ- गोला गोकर्णनाथ सीट उपचुनाव का मामला,14 अक्टूबर तक नामांकन किए जाएंगे दाखिल,17 अक्टूबर को प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस,3 नवंबर को मतदान, 6 नवंबर को मतगणना.

➡लखनऊ- 81वें भारतीय सड़क कांग्रेस में प्रदर्शनी का उद्घाटन कल,लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद कल IGP में करेंगे उद्घाटन,लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे.

➡प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, खिलाड़ियों के प्रदर्शन से देश के सामर्थ्य पता चलता है-CM, खेल का क्षेत्र नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है- सीएम, दुनिया का पहला गुरुकुल प्रयागराज में ही शुरू हुआ था, प्रयागराज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों का बड़ा केंद्र, इस शहर को अब खेलों के माध्यम से नई पहचान मिली, हर गांव में खेल के आयोजन कराए जा रहे हैं- सीएम, गांवों में खेल के मैदान तैयार कराए जा रहे हैं-सीएम, ब्लॉक लेवल पर स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं-सीएम.

➡एटा- संदिग्ध परिस्थिति में 16 साल के किशोर का मिला शव,परिजनों ने थाने के सामने शव रख कर लगाया जाम,परिजनों ने दूसरे गांव के युवकों पर लगाया आरोप,मारपीट से परेशान होकर लगाई फांसी-परिजन,पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया,परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिेए भेजने को तैयार नहीं,सकरौली थाना क्षेत्र के सकरौली गांव की घटना.

➡उन्नाव- सीएम के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां,रोक के बाद भी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारी बैठा रहे चालक,पुलिस की मौजूदगी में ट्रॉली पर बैठकर निकाली झांकी,सवारी को तमाशबीन बनकर देखती रही अजगैन पुलिस,कानपुर-लखनऊ हाइवे पर उलटे तरफ से निकाले ट्रैक्टर-ट्राली,अजगैन कोतवाली के नवाबगंज चौकी के सामने का मामला.

➡अलीगढ़ (अपडेट)- अलीगढ़ में हत्या की सनसनीखेज वारदात,पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या,पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा,दुपट्टे से गला घोंटकर घर के कमरे में की हत्या,पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति थाने पहुंचा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हतदुआगंज थाने के गांव निंधौला की घटना.

➡कानपुर देहात- विजय ट्रेवेल्स की बस हाइवे के किनारे पलटी,बस चालक की लापरवाही,चालक मौके से फरार,SDM, पुलिस फोर्स ने लोगों को सुरक्षित निकाला,2 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा,बस में सवार 40 यात्री बाल-बाल बचे,एनएच पर मुहम्मदपुर गांव के पास की घटना.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश आरिफ हुआ घायल,3 दिन पूर्व महिला से की थी बदमाश ने लूट,बाइक, तमंचा और 3 कारतूस बरामद हुए,एक बदमाश फरार,जंगलों में कॉम्बिंग जारी,सिविल लाइन के बझेडी मार्ग पर मुठभेड़.

➡अलीगढ़- बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स को बनाया निशाना,15 लाख रुपए की ज्वैलरी लूटकर बदमाश हुए फरार,हापुड़ निवासी कारोबारी कासगंज से हो रहा था वापस,सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,अकराबाद थाने की शेखा झील के पास की घटना.

➡उन्नाव- दबंग प्रधान पुत्रों की गुंडई का वीडियो आया सामने,पड़ोसी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट,लाठी-डंडे लेकर जमकर मारपीट करते दिखे प्रधानपुत्र,मारपीट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡कानपुर- तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत,हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर हुई मौत,पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव पीएम को भेजा,पुलिस ने चालक समेत ट्रक को हिरासत में लिया,बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके की घटना.

➡सहारनपुर- मछली पकड़नें गये युवक की तालाब में डूबकर मौत, युवक के मौत की सूचना से परिजनों में मचा कोहराम, कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से शव हुआ बरामद, पोखरा तालाब में मछली पकड़ने गया था युवक, फतेहपुर थाना क्षेत्र के गंदेवडा गांव की घटना.

➡बाराबंकी- वृंदावन बॉटलर्स पर आयकर विभाग की छापेमारी, कोकाकोला फैक्ट्री पर आयकर विभाग की छापेमारी, फैक्ट्री कर्मचारियों को अंदर आने पर लगाया प्रतिबंध, फैक्ट्री कर्मचारियों को गेट के बाहर जाने से रोका, सफेदाबाद कोका कोला फैक्ट्री में IT की छापेमारी.

➡सोनभद्र- भूतप्रेत के चक्कर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 2 सगे भाइयों के परिवार में आपस में हुआ संघर्ष, मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत, महिला हुई घायल, घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग फरार हुए, कोन थाना क्षेत्र के करईल गांव की घटना.

➡मथुरा- SSP के निर्देशन में 2 गैंगस्टरों पर हुई कड़ी कार्रवाई, CO छात्ता, SDM ने मौके पर 40 लाख की संपत्ति की जब्त, रिफाइनरी की पाइप लाइन काटकर तेल चुराने का आरोप, अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति भी प्रशासन ने जब्त की.

➡वाराणसी- वाराणसी में अचानक गिरा जर्जर मकान,मकान गिरने से क्षेत्र में मचा अफरातफरी,मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम,घर से बाहर थे रहने वाले परिवार के सदस्य,कोतवाली क्षेत्र के विशेश्वरगंज दुधमंडी का मामला.

➡मऊ- शहर कोतवाली इलाके में दबंगों की लाइव गुंडई,दिनदहाड़े राहगीर को पीट-पीटकर किया घायल,मेन मार्केट में गुंडई और पिटाई का वीडियो वायरल,प्रसिद्ध छप्पन भोग दुकान के सामने की घटना.

➡फतेहपुर- बारिश से मकान की दीवार भरभरा कर गिरी,दीवार के नीचे दबने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत,दुकान से घर लौट रहे चाचा-भतीजे की मौत,सदर कोतवाली के बड़नपुर गांव का मामला.

➡लखीमपुर- 8 अक्टूबर को 12वीं तक के स्कूल बंद,भारी बारिश के चलते जारी हुआ आदेश,सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश.

➡ललितपुर- तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत मामला,श्रम मंत्री मनोहर लाल पंथ पीड़ितों से मिले,मृतक बच्चों के परिजनों से संवेदना प्रकट की,परिवार को हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा.

➡देहरादून- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की कड़ी कार्रवाई, प्रदेश के सभी होटल, होम स्टे, रिजॉर्ट की सूची तलब की, वनन्तरा जैसी पुनरावृत्ति दोबारा न हो- पर्यटन मंत्री, पंजीकृत,गैरपंजीकृत की सूची तत्काल उपलब्ध करें-मंत्री.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल का कार्यक्रम,12.30 बजे जीएमवीएन विश्राम गृह तिलवाड़ा पहुंचेंगे,विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास,दोपहर 3 बजे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ भेंटवार्ता,4 बजे पार्टी पदाधिकारियों से भेंटवार्ता करेंगे सीएम,5.30 बजे जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक,6.30 बजे उद्यमियों,स्टार्टअप के लाभार्थियों से मिलेंगे.

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव गृह बने अश्विनी कुमार,MCD के विशेष अधिकारी के पद पर बने रहेंगे अश्निवी.

➡दिल्ली- बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने मेदांता पहुंचे,सपा संरक्षक का हालचाल जानने पहुंचे दानिश अली,अस्पताल में अखिलेश यादव से की मुलाकात,मुलायम सिंह यादव की सेहत का जाना हालचाल.

➡दिल्ली- सपा संरक्षक का टेलर मेदांता अस्पताल पहुंचा,30 सालों से मुलायम सिंह की बना रहा है ड्रेस,कुर्ता पाजामा सिलने वाले टेलर पहुंचे मेदांता,अखिलेश यादव से मिले 70 वर्षीय मो.इलियास,अखिलेश यादव से मिलकर नेताजी का हाल जाना ।


➡️ एल.आई.सी. इस सप्ताह मना रही है अपनी 66वीं वर्षगांठ, एलआईसी परिवार के विस्तार के लिए इस सप्ताह निकाली बंपर भर्ती ।
https://bit.ly/3TujAnX
भारतीय जीवन बीमा निगम भारत के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय संस्थान में से एक है, जुड़िए भारतीय जीवन बीमा निगम के विशाल परिवार से  एडवाइजर के रूप में तुरंत आवेदन करें । और अपने सपनों को दें नई उड़ान । उपरोक्त नीली पट्टी पर क्लिक करके RECRUITMENT ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन करें ।

➡️ग्यारह हज़ार से अधिक बालिकाओं को मिला कन्या सुमंगला योजना का लाभ
कासगंज, 07 अक्टूबर 2022 कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत छ: श्रेणी में दिया जाता है योजना का लाभ ।
मिशन शक्ति के चौथे चरण में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत कन्या सुमंगला योजना का लाभ देने के लिए ब्लॉक स्तरीय कैंप का आयोजन कर पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा रहा है । जिसमें अब तक  कुल 17225 बालिकाओं का पंजीकरण किया जा चुका है। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को दायरे में लाने से अब हर बच्ची को उच्च शिक्षा और सम्मान मिलेगा।   कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जिले में 11,389 बालिकाओं को योजना का लाभ मिला है । इस योजना के तहत पहली श्रेणी 4005, दूसरी श्रेणी की 4817, तीसरी श्रेणी 1631, चौथी श्रेणी 421, पांचवीं श्रेणी 364, छठी श्रेणी में 151 बालिकाओं को लाभ मिला है। यह जानकारी एसडीएम/प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी ने दी ।
उन्होंने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत प्रथम श्रेणी - बालिका के जन्म पर  2000 रूपये, द्वितीय श्रेणी - बालिका के एक  वर्ष के संपूर्ण टीकाकरण पर 1000 रूपये , तृतीय श्रेणी - बालिका के कक्षा एक  में  प्रवेश पर  2000 रूपये ,  चतुर्थ श्रेणी - बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 रूपये , पंचम श्रेणी - बालिका के कक्षा - 9  में  प्रवेश पर 3000 रूपये,  छठी श्रेणी बालिका के कक्षा 12 उत्तीर्ण होने के बाद  आगामी कक्षा में प्रवेश पर 5000 की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी| परिवार में अधिकतम दो  बच्चे होने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लगाएं जाते हैं ।
योजना का लाभ लेने वाली लाभार्थी किंजल के पिता मदन ब्लॉक अमापुर गाँव  किशोरपुर में रहते है. मदन ने बताया कि उनके यहाँ पहली बेटी हुई है । महिला कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित हुआ । जिसमें कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया व ऑफलाइन आवेदन जमा कराया । उसके बाद कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया । उन्होंने बताया कि उनकी बेटी किंजल को कन्या सुमंगला योजना के तहत प्रथम किश्त दो हज़ार की राशि मिल चुकी है ।

➡लखनऊ- राजधानी दिल्ली और एनसीआर में छापेमारी, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आयकर का छापा, सौरभ लधानी,विवेक लधानी के ठिकानों पर छापा, इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें छापा मार रहीं, लखनऊ, उन्नाव, नोएडा, आगरा और बरेली में छापा, दिल्ली,गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर छापा, वृंदावन बॉटलर्स के गोमती नगर ठिकाने पर छापा, रिवर साइड मॉल समेत कई ठिकानों पर छापेमारी.

➡लखनऊ- बीएसपी पूरे उत्तर प्रदेश में चलाएगी अभियान, बाबा साहेब, कांशीराम के विचारों को पहुंचाएगी घर-घर, 9 अक्टूबर तक सभी कार्यकर्ताओं को दिए गए निर्देश, कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस तक चलेगा अभियान, सभी घरों में महापुरुषों की गाथा पहुंचाने की कवायद, सक्रिय सदस्यों को निकाय चुनाव में मिलेगा टिकट, मेयर,चेयरमैन के लिए पूर्व MP/MLA का होगा चयन.

➡लखनऊ- UPSSSC की PET परीक्षा को लेकर छात्राएं परेशान,200 से 500 किमी दूर बनाए गए परीक्षा केंद्र,UPSSSC 15 और 16 अक्टूबर को करा रहा परीक्षा,जिले और मंडल से बाहर बना दिए गए परीक्षा केंद्र,छात्राओं,परिजनों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्णय से बढ़ी परेशानी।

➡लखनऊ- सड़कों पर गड्ढा ख़त्म न होने पर योगी सरकार सख़्त,PWD के लापरवाह अधिकारी आदेश को नहीं मान रहे,नवम्बर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश,हज़रतगंज के लीला सिनेमा के पास की सड़कों में है गड्ढे,तमाम लोग इन गड्ढों के चलते हादसाग्रस्त हो जाते हैं,मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए,15 नवंबर तक सभी गड्ढों को भरने के निर्देश दिए हैं।

➡लखनऊ- यूपी में 4 कफ सिरप को लेकर अलर्ट,उत्तर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया,WHO ने 4 कफ सिरप को असुरक्षित घोषित किया,ये 4 कफ सिरप जहां मिलेंगे जब्त किया जाएगा,प्रोमेथाजीन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन सिरप,मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप,WHO ने कहा जानलेवा है ये कफ सिरप।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आभार व्यक्त किया,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आभार व्यक्त किया,ब्रजेश पाठक गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे थे,मेदांता में रामगोपाल यादव से मिलकर जाना हाल,मुलायम सिंह यादव की तबियत का हालचाल लिया।

➡गुरुग्राम- रामगोपाल यादव, ब्रजेश पाठक की मुलाकात,मेदांता अस्पताल पहुंचे थे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक,मुलाकात के बाद रामगोपाल यादव का बयान,रामगोपाल ने यूपी सरकार का जताया आभार,नेताजी सबके नेता हैं -  रामगोपाल यादव,ऐसे समय में यूपी सरकार साथ खड़ी- रामगोपाल,इससे राजनीति में बेहतर संदेश जाता है- रामगोपाल,मुलायम सिंह यादव का मेदांता अस्पताल में इलाज।

➡गाजियाबाद- कार की छत पर चढ़कर हुड़दंग करने का मामला,आतिशबाजी कर हुड़दंग करने वाले दो गिरफ्तार,एनएच 9 पर कार की छत पर आतिशबाजी की थी,हुड़दंग करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,नोएडा के रहने वाले हैं हर्ष यादव और बॉबी भाटी,इंस्टाग्राम रील बनाने का वीडियो रिकॉर्ड कर किया था,विजय नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

➡वाराणसी- पुलिस कमिश्नर का ज्ञान महिला के काम आया,आंध्रा से आई दर्शनार्थी CP के पास पहुंची थी,अपनो से बिछड़ने के बाद सीपी के पास पहुंची,पुलिस कमिश्नर को अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान,तेलगु भाषा में खुद एनाउंसमेंट कर परिवार को ढूंढा,परिवार से मिल महिला दर्शनार्थी ने जताया आभार,सोशल मीडिया पर पुलिस कमिश्नर के कार्य की सराहना।

➡कुशीनगर- मंत्री अनिल राजभर ने ओपी राजभर पर तंज,मंत्री ने राजभर को बताया मनोरंजन का साधन,सुभासपा की सावधान यात्रा पर बोले मंत्री अनिल राजभर,इनसे सावधान तो राजभर हो गया है-अनिल राजभर,ऐसे लोगों को सबक सिखाएगा राजभर समाज- मंत्री,इनका न सिद्धांत, न समाज से कोई लेना देना-मंत्री।

➡बलिया- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,चौधरी ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला,राहुल को यात्रा पाकिस्तान से शुरू करनी चाहिए-चौधरी,कांग्रेस की सरकार में ही विभाजन हुआ था-चौधरी,कांग्रेस में अंतर विरोध,तनाव,टकराव- भूपेंद्र चौधरी,राहुल को कांग्रेस जोड़ो यात्रा भी करनी चाहिए-भूपेंद्र,परिवार को जोड़ने के लिए काम करना चाहिए-भूपेंद्र।

➡लखीमपुर खीरी- सगी दलित बहनों से रेप मर्डर का मामला,3 आरोपियों ने नाबालिग होने का किया दावा,आरोपियों ने खुद के नाबालिग होने का दावा किया,मुठभेड़ में पकड़े गए जुनैद ने भी नाबालिग होने का दावा किया,कोर्ट में दरिंदे जुनैद सुहैल हफीजुर्रहमान ने किया दावा,कोर्ट में आज अर्जी को लेकर सुनवाई होगी।

➡कानपुर- युवक की अपहरण के बाद हत्या से सनसनी,जूही इलाके में युवक की अपहरण के बाद हत्या,प्रेम प्रसंग में युवक की अपहरण के बाद हत्या,युवक का दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गया था,युवक के दोस्त ने दो साथियों के साथ की हत्या,सीसीटीवी फुटेज से पूरा घटना का हुआ खुलासा,कल्याणपुर में गुरुदेव क्रासिंग के पास मिला शव,पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

➡कुशीनगर- योगी के मंत्री का आम जनता को नसीहत, मंत्री अनिल राजभर ने दिया बड़ा बयान, जनता से ही ठीक होते हैं नेता-अनिल राजभर, नेता के पास जाना छोड़ दीजिए, ठीक हो जाएंगे, ओपी राजभर पहले भाजपा में विधायक बने-मंत्री, OP सपा में गए फिर भाजपा का चक्कर लगा रहे.

➡कानपुर देहात-  करंट की चपेट में आकर किशोर गंभीर घायल, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने बिना सूचना के अंतिम संस्कार किया, पूजा पांडाल में लाइट हटाते समय हुआ हादसा, थाना बरौर क्षेत्र के गाँव मुरलीपुर का मामला.

➡लखीमपुर- गोला उपचुनाव को लेकर सपा ने की घोषणा,सपा ने उपचुनाव में उम्मीदवार की घोषणा की,सपा से विनय तिवारी उम्मीदवार घोषित हुए,गोला उपचुनाव में सपा से विनय तिवारी उम्मीदवार,पूर्व सांसद रवि वर्मा की मौजूदगी में हुई घोषणा।

➡झांसी- झांसी के बबीना फायरिंग रेंज में हादसा,बैरल फटने से 2 सैनिकों की दर्दनाक मौत,एक सैनिक गंभीर घायल, इलाज जारी,बैरल में गोला भरते समय बैरल फटी थी,बबीना के आर्मी के फायरिंग रेंज का मामला।

➡अल्मोड़ा- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में संयुक्त सचिव गिरफ्तार,  दुष्कर्म मामले में संयुक्त सचिव के खिलाफ जन आक्रोश, UK परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, प्रदर्शन डांडाकांडा में प्लीजेंट वैली की को ज़ब्त करने की मांग की, दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की, राज्य की अवधारणा को साकार करने में केवल उपपा सक्षम-UKPP.

➡देहरादून- पंचायत चुनाव में निर्दलीय BDC का भाजपा को समर्थन, ब्लॉक प्रमुख पदों के उम्मीदवारों को दिया समर्थन, खानपुर BJP के प्रमुख के लिए 9 BDC  का समर्थन, समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उपस्थित रहें, BJP के चुने प्रत्याशी निर्विरोध जीतेंगे- महेंद्र भट्ट, 36 BDC भाजपा के साथ हैं- प्रदेश अध्यक्ष.

➡रुड़की- DM,SSP  ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, उर्स की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण, मेले में उचित साफ-सफाई के दिए निर्देश, जायरीनो की सुविधा का रखा जायेगा ध्यान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के लिए प्रशासन अलर्ट, पिरान कलियर में उर्स की तैयारी का जायजा.

➡रुड़की- खुलेआम फायरिंग, तलवार लहराने का वीडियो वायरल,सोशल मीडिया पर तलवार लहराते वीडियो वायरल,मंगलौर क्षेत्र में साध्वी का बताया जा रहा वीडियो,जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई - पुलिस,मंगलौर क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

➡दिल्ली- केंद्रीय कानून मंत्री ने सीजेआई को पत्र लिखा,अगले CJI के नाम की सिफारिश के लिए पत्र लिखा,केंद्रीय कानून मंत्री ने अगले CJI के नाम की सिफारिश मांगी,मौजूदा CJI जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को रिटायर होंगे,CJI सबसे वरिष्ठ जज के नाम की सिफारिश करते हैं,वरिष्ठता क्रम में जस्टिस चंद्रचूड़ SC में सबसे वरिष्ठ जज।

➡दिल्ली- दिल्ली में एंटी डस्ट कैंपेन की शुरुआत,दिल्ली में मॉनिटरिंग के लिए 586 टीमों का गठन,5 नवंबर तक चलेगा एंटी डस्ट कैंपेन,कंस्ट्रक्शन साइट की होगी मॉनिटरिंग,नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगेगा,50 हज़ार रुपए तक के जुर्माने का भी प्रावधान।

➡जयपुर- जयपुर में इन्वेस्टर राजस्थान समिट शुरू,इन्वेस्टर समिट में उद्योगपति गौतम अडानी,इन्वेस्टर समिट में गौतम अडानी का संबोधन,अडानी ग्रुप के चेयरमैन हैं गौतम अडानी,दुनियाभर के 3 हजार उद्योगपति शामिल,दो दिन में 12 देशों से आएंगे राजस्थानी,मेगा बिजनेस इवेंट में गौतम अडानी शामिल।

➡लखनऊ- एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने की सुनवाई,महायोजना 2031 प्रारुप में आपत्तियों की सुनवाई,कुल 405 आपत्तियां मिली,15 अक्टूबर तक सुनवाई,आपत्ति दर्ज कराने वालों को डाक से भेजी सूचना.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक,गड्ढामुक्त सड़कों के लिए अभियान चलाएं-सीएम, 15 नवम्बर तक गड्ढामुक्त हो उत्तर प्रदेश-सीएम,अच्छी सड़क हर प्रदेशवासी का अधिकार- सीएम,सड़क निर्माण में निजी निवेश को दें प्रोत्साहन-CM, PPP मोड पर सड़क निर्माण की कार्ययोजना बनाए-CM।

➡कुशीनगर- समाधि लिए व्यक्ति को पुलिस ने जमीन से निकाला बाहर, व्यक्ति को समाधि से बाहर निकालने का वीडियो वायरल, विजयादशमी की रात का बताया जा रहा वायरल वीडियो,तंत्र मंत्र सिद्धि के लिए मिट्टी खोद कर लिया था समाधि,लल्लन उर्फ साधू यादव के रूप में हुई व्यक्ति की पहचान,तुर्कपट्टी थाना के मछरिया के पांडेयपट्टी टोला का मामला।


➡️ एल.आई.सी. इस सप्ताह मना रही है अपनी 66वीं वर्षगांठ, एलआईसी परिवार के विस्तार के लिए इस सप्ताह निकाली बंपर भर्ती ।
https://bit.ly/3TujAnX
भारतीय जीवन बीमा निगम भारत के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय संस्थान में से एक है, जुड़िए भारतीय जीवन बीमा निगम के विशाल परिवार से  एडवाइजर के रूप में तुरंत आवेदन करें । और अपने सपनों को दें नई उड़ान । उपरोक्त नीली पट्टी पर क्लिक करके RECRUITMENT ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन करें ।

➡सम्भल- चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला,ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने में रोडवेज बस अनियंत्रित,सड़क पर खड़ी कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरे जा रहे थे पेड़,ट्रॉली को बचाने में बस खाई में गिरने से बची,पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से किया रवाना,अलीगढ़ से मुरादाबाद जा रही थी रोडवेज बस,गुन्नौर कोतवाली के गांव कैल के पास का मामला.

➡श्रावस्ती- नाव पलटने से लेखपाल के डूबने का मामला, घंटों बाद भी लेखपाल का नहीं लगा कोई सुराग,बाढ़ग्रस्त इलाके में नाव पलटने से डूबे थे किसान,डीएम ने रेस्क्यू टीमों को दिए सख्त निर्देश।

➡नोएडा - महिला ने गार्ड को जड़े कई थप्पड़,सेक्टर-74 सुपरटेक कैपटाउन सोसाइटी का मामला,महिला ने गार्ड से आवारा कुत्ते को हटाने को कहा,गार्ड के मना करने पर महिला हुई आग बबूला,एक युवक ने प्राइवेट पार्ट पर हमला किया- गार्ड,पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ की कार्रवाई,थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का मामला.

➡गोंडा- मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक लापता ,लापता युवक का अबतक नहीं चला कोई पता,नाराज लोगों ने कटहा घाट रोड की जाम,लोगों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम,मामले में नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा,मुकदमा दर्ज कर रेस्क्यू में जुटी नगर पुलिस,नगर कोतवाली के कटहा घाट रोड का मामला.

➡गोरखपुर- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में नाचने को लेकर विवाद,विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को मारी गोली,ताबड़तोड़ 3 गोलियां लगने से युवक गंभीर घायल,पुलिस ने घायल युवक को भेजा मेडिकल कॉलेज,SSP ने आरोपी की गिरफ्तारी में कई टीम लगाई,गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर - भैरमपुर में महिलाओं से छेड़छाड़, मारपीट मामला, सचेंडी पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, महिला के शिकायत के आधार पर आरोपी हिरासत में,आरोपियों को छुड़ाने के लिए सफेदपोश नेता पहुंचे, थाना सचेंडी क्षेत्र के भैरमपुर का है मामला।

➡सहारनपुर- शाकुंभरी देवी में अचानक आई बाढ़,बाढ़ के चलते अस्थाई पुल,बैरिकेडिंग बही,देर रात शिवालिक पहाड़ियों पर हुई बारिश,परिक्षेत्र में मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मची,श्रद्धालुओं के वाहन रेस्क्यू किए जा रहे
श्रद्धालुओं को भूरादेव मंदिर पर रोका गया.

➡गाजीपुर- जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के बाद हुई महिला की मौत, महिला की मौत के बाद जिला अस्पताल में मची अफरा-तफरी,करंडा के लीलापुर गांव की रहने वाली सावित्री देवी की मौत,परिजनों ने लापरवाह डॉक्टरों पर केस दर्ज कराने की उठाई मांग.

➡आगरा- यमुना नदी में मिले दो व्यक्तियों के शव, तीन से चार दिन पुराने प्रतीत हो रहे शव, दोनों शवों को पीएसी गोताखोरों ने निकाला, शवों की नहीं हो सकी कोई पहचान, थाना डौकी पुलिस मौके पर पहुंची, डौकी क्षेत्र के गांव ठार रामपुर का मामला.

➡आगरा- पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अलग-अलग मामलों में आरोपी गिरफ्तार हुए, मामूली झगड़ें को लेकर कई जगहों पर हुआ विवाद, पुलिस ने 5 लोगों का शांति भंग में किया चालान, बाह थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का मामला.

➡कानपुर - पोस्टमार्टम प्रभारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप , आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने लिखित शिकायत की,मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित में दी शिकायत , CMO ने जांच कराकर कार्रवाई का दिया आश्वासन।

➡चंदौली- किशोरी से छेड़खानी के दोषी को चार साल की कैद, दोषी ने घर में घुसकर किया था किशोरी से छेड़खानी, 5 हजार अर्थदंड नहीं देने पर एक माह की सजा बढ़ेगी, वर्ष 2017 में सैयदराजा थाना क्षेत्र में हुई थी छेड़खानी.

➡गोंडा- बारिश में करंट उतरने से महिला की मौत,घर की छत से गुजरे बिजली क़े तार में उतरा करंट,करंट की चपेट में आकर महिला की हुई मौत,नगर क्षेत्र क़े विष्णुपुरी भुतहा ताल की घटना.

➡आगरा- स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमों ने की छापेमारी,स्वास्थ्य टीम ने 19 हॉस्पिटल पर की कार्रवाई, 4 को किया सील, 1 के खिलाफ एफआईआर दर्ज,बिना मानक के चल रहे थे निजी हॉस्पिटल,सीएमओ के आदेश के बाद हो रही है कार्रवाई।

➡मिर्जापुर - गालीबाज सिपाही का वीडियो हुआ वायरल, सहयोगी सिपाही को गाली,जातिसूचक शब्दों से नवाजा, गालीबाज सिपाही रमेश सिंह यादव का वीडियो वायरल, मंडी समिति चौकी पर तैनात है गालीबाज सिपाही।

➡शाहजहांपुर- राजगद्दी शोभायात्रा का मंत्री सुरेश खन्ना ने खींचा रथ, प्रभु श्रीराम के रथ के साथ सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल, बैंड बाजा और डीजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा।

➡बस्ती - पिकअप और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, टक्कर के दौरान बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा युवक गंभीर घायल, चल रहा इलाज, भुवर निरंजन काली मंदिर के पास की घटना।

➡रामपुर- अनियंत्रित बाइक ने राहगीर को मारी टक्कर,हादसे में राहगीर की मौके पर दर्दनाक मौत,बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हुआ,रामपुर के मेघा नगला बाजार के पास की घटना.

➡जौनपुर- असलहे के बल पर अज्ञात बदमाशों ने की लूट,व्यक्ति से नगदी और 2 मोबाइल लूटकर फरार,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,केराकत थाना क्षेत्र के भीतरी गांव का मामला.

➡कौशाम्बी- परिवारीजनों ने मां-बेटी को बेरहमी से पीटा,दोनों को आई चोटें, वीडियो हुआ वायरल,पुलिस की दी तहरीर पर एफआईआर दर्ज,चरवा थाना क्षेत्र के बड़ी गौहानी का मामला.

➡बागपत- बदमाशों ने अलग-अलग दो युवकों से की लूट,दोनों युवकों से नगदी और बाइक की लूट,युवकों को खेत के बांधकर बदमाश हुए फ़रार,रमाला थाना क्षेत्र की हुई वारदात.

➡मैनपुरी- डीएम ऑफिस के पास दो नेताओं में चले जूते ,नेताओं में हुई जूतम पैजार का वीडियो वायरल,दोनों नेता थाना बरनाहल इलाके के रहने वाले हैं.

➡सितारगंज- मंत्री ने शहरवासियों को 5 किमी सड़क की दी सौगात, 4 करोड़ की लागत की सड़कों का शिलान्यास किया, सड़क निर्माण के लिए PWD ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की, गन्ना विकास मंत्री ने सड़कों का शिलान्यास किया, विकास की गति तेज रहेगी,सड़कों का जाल बिछेगा-मंत्री.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल का कार्यक्रम,11.30 बजे महिला श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर बैठक,डॉ.अब्दुल कलाम भवन सभागार में होगी बैठक,दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक शासकीय कार्य।

➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे मेदांता गुरुग्राम,नेता जी की तबीयत में सुधार हुआ है- दीपेंद्र,उन्हें सबकी दुआओं की ज़रूरत है- दीपेंद्र,मैंने अखिलेश जी से मिलकर जानकारी ली-दीपेंद्र,नेताजी जल्दी से स्वस्थ्य यही कामना है-दीपेंद्र

➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर ने मांगे वोट, मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला, शशि थरूर ने वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से की अपील, 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए है वोटिंग, 19 अक्टूबर को आएगा अध्यक्ष पद का परिणाम.

➡दिल्ली- जम्मू कश्मीर ने तोड़ा 75 साल का रिकॉर्ड, 2022 में J&K में अबतक 1.62 करोड़ पर्यटक पहुंचे, आजादी से लेकर अब तक का आंकड़ा सर्वाधिक,जम्मू कश्मीर सरकार की ओर जारी हुआ आंकड़ा, धारा 370 हटाने के बाद J&K में बदलाव का दावा।

➡दिल्ली- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मेदांता से निकले, अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, नेताजी की तबीयत में सुधार है-अखिलेश यादव, सपा नेता धर्मेंद्र यादव,अनुराग भदौरिया भी मौजूद।









| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन