➡लखनऊ- PWD मंत्री जितिन प्रसाद खुद कामों का जांच करेंगे, सड़क निर्माण और मरम्मत के कामों की करेंगे जांच, लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में समीक्षा बैठक होगी, जितिन प्रसाद ने विभाग के अधिकारियों के कसें पेंच, सड़क निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- जितिन, लापरवाही करने वाले इंजीनियर पर भी होगी कार्रवाई.
➡लखनऊ- शमन मानचित्र के लिए लगेगा एलडीए में कैंप, अवैध निर्माणों का शमन करने के लिए मौका, एलडीए में शमन करने के लिए विशेष मौका, 1 नवंबर से 15 नवंबर तक लगाए जाएंगे कैंप, एलडीए वीसी ने कैंप लगाने के दिए निर्देश, एलडीए मुख्यालय में विशेष कैंप लगाने के निर्देश, अवैध निर्माण की समीक्षा बैठक के बाद दिए निर्देश.
➡सिद्धार्थनगर- SP ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई, SP ने सदर थाना पुलिसकर्मियों पर की सख्त कार्रवाई, कोतवाल समेत 5 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, सदर थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह निलंबित, रविंद्र कुमार दुबे, सूर्यकांत निषाद, विवेक शर्मा निलंबित, आरक्षी शहजाद अली को SP ने किया निलंबित, मूर्ति विसर्जन में ड्यूटी के दौरान लापरवाही पर निलंबित, विसर्जन में चाकू मारकर 18 वर्षीय राहुल की हुई थी हत्या, ASP सिद्धार्थ की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई.
➡कुशीनगर- ख़बर चलते ही हटाये गए लापरवाह थानेदार, एसपी धवल जयशवाल ने की बड़ी कार्रवाई, SHO तमकुहीराज लापरवाही में हटाये गए, ATM काटकर 30 लाख की चोरी हुई थी, SHO हाटा रणजीत सिंह भी हटाए गए, हाटा क्षेत्र में लूट चोरी की हुई थी घटना, लूट,चोरी की घटना में रोकने,खोलने में थे नाकाम, एसपी की कार्रवाई से मचा हड़कंप.
➡सम्भल- डीएम के निरीक्षण में सरकारी विद्यालय की खुली पोल, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया था खेल, 161 विद्यार्थियों की चढ़ाई गई रजिस्टर में उपस्थिति, विद्यालय में 61 विद्यार्थी ही थे उपस्थित, डीएम ने प्रधानाध्यापक को किया से निलंबित, विभागीय कार्रवाई के लिए बीएसए को किया निर्देशित, पंवासा विकास खंड के गांव मुजफ्फरपुर का मामला.
➡लखीमपुर खीरी- रिश्वत न देने पर चौकी इंचार्ज का तांडव, घर मे घुसकर 60 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की, रिश्वत न देने पर घर पर जमकर तोड़फोड़ की, फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगी, पीड़ित ने एसपी को शिकायत कर न्याय की गुहार की, चौकी इंचार्ज चेतन तोमर पहले भी विवादों में रहे है, सदर कोतवाली के महेवागंज चौकी इंचार्ज है चेतन तोमर.
➡सहारनपुर- पराली जलाने पर 13 किसानों पर एफआईआर, पराली जलाना किसानों को महंगा पड़ सकता है, कृषि विभाग पराली जलाने वालों पर कर रहा कार्रवाई, किसानों पर केस दर्ज कर जुर्माने लगा रहा विभाग, सैटेलाइट के माध्यम से भी निगरानी की जा रही, एक माह में 13 किसानों पर केस दर्ज किए गए हैं, 7 किसानों पर 2500 रुपये के हिसाब से जुर्माना लगा.
➡मेरठ- मेरठ में 400 झुग्गीवाले हिन्दुओं का धर्मान्तरण, धर्मान्तरण कराने वालों ने कोरोना लॉकडाउन में की मदद, भोजन, मकान, मदद के लालच में हिंदू से ईसाई बनाया गया, चर्च जाने, आधारकार्ड में नाम बदली के लिए दबाव बनाया, दीपावली पर्व पर देवी और देवताओं की तस्वीरें फाड़ी, 4 महिलाओं समेत 9 के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा, ब्रह्मपुरी थाने में विक्रान्त की तहरीर पर दर्ज किया गया केस.
➡सम्भल- डीएम के औचक निरीक्षण में सफाई व्यवस्था चौपट, मौके पर नहीं मिला एक भी सफाई कर्मचारी, प्राइवेट सफाई कर्मी कर रहा था सफाई, दोनों सरकारी सफाई कर्मचारियों का रोका वेतन, डीएम ने अग्रिम आदेश तक रोका वेतन, डीपीआरओ को दिया कार्रवाई के लिए निर्देश, पंवासा ग्राम पंचायत का मामला.
➡महोबा- जिले में निलंबन बहाली का खेल, शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग से मांगी रिपोर्ट, बीएसए से 16 बिंदुओं पर मांगी आख्या, कोरोना काल में चला था निलंबन बहाली का खेल, कई शिक्षक मनचाहे स्कूलों में हुए थे बहाल, 1 अक्टूबर 19 से 1 अक्टूबर 22 तक की मांगी गई रिपोर्ट, महोबा जिला बेसिक शिक्षा विभाग का मामला.
➡मेरठ- मखदूमपुर कार्तिक मेले के लिए गंगा किनारे बन रही सड़कें, जलीय जीवों के संरक्षित इलाके में हो रहा मिट्टी का खनन, गंगा किनारे की मिट्टी खोदकर सड़कों के लिए बिछाई जा रही, डाल्फिन, घड़ियाल परियोजना के लिए संरक्षित है गंगा किनारे, जेसीबी से खनन कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे अफसर, मखदूमपुर से गंगा में 3 किमी तक सड़क के लिए खनन.
➡सम्भल- बदायूं जनपद के सहसवान के पास हुआ हादसा, सड़क हादसे में सम्भल निवासी लोगों की मौत, 8 दिन पूर्व दो भाईयों की एक साथ हुई थी शादी, हादसे से घर में खुशियों की जगह छाया मातम, मृतक के घर पर दुख व्यक्त करने वालों का लगा तांता, दुल्हन को विदा कराके वापस लौट रहे थे कार सवार, रजपुरा के गांव रजपुरा निवासी थे सभी कार सवार.
➡जौनपुर-विधायक के फोन पर थानाध्यक्ष सुरेरी के बिगड़े बोल, विधायक के फोन आने पर नाराज हो गए थाना प्रभारी, अपना दल से मड़ियाहूं से विधायक हैं आरके पटेल, MLA के फोन के बाद नाराज थानाध्यक्ष ने बढ़ाया रेट, मुकदमा के लिए पहले 15 हजार रुपए रेट तय था, विधायक के फोन जाने के बाद 20 हजार कर दिए, पीड़ित के आरोप लगाने का वीडियो हो रहा वायरल, सुरेरी थानाध्यक्ष की करतूत की चर्चाओं का बाजार गर्म.
➡मेरठ- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा, साढ़े 4 हजार फर्जी किसानों को मिल रहा था सम्मान, फर्जी किसानों को बांटी गयी योजना की सम्मान निधि, शुद्ध सूची के लिए वेरीफिकेशन में घोटाला सामने आया, योजना में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये मिलने का प्रावधान है, 17 अक्टूबर-22 को भेजी गयी है योजना की 12वीं किश्त.
➡आगरा- पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड की धमकी का मामला, सीओ खेरागढ़ ने पीड़ित को सही जांच होने का दिलाया भरोसा, दोषी पुलिस कर्मियों, सटोरियों पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश, मुकदमे में नाम नहीं होने पर जल्द निकाला जाएगा नाम, खेरागढ़ थाना क्षेत्र का पूरा मामला.
➡हापुड- गढ़ कार्तिक पूर्णिमा मेले पर आतंकी साये की आशंका, खुफिया एजेंसियों ने आतंकी साये का इनपुट किया जारी, मेला स्थल पर जल्द पहुंचेगी एटीएस की 5 टीमें, मेले में 25 स्थानों पर बनाये गए वॉच टावर, 24 घंटे आधुनिक हथियारों से लैश रहेंगे पुलिसकर्मी.
➡मेरठ- कनोहर लाल कॉलेज प्रबंधन का आदेश स्टे, प्राचार्य की बर्खास्तगी CCSU कुलपति ने रोकी, प्राचार्य डॉ. अलका चौधरी को किया था बर्खास्त, उच्च शिक्षा आयोग से नियुक्त की गयी थी अलका, प्रोबेशन पीरियड खत्म होने से पहले हुई कार्रवाई, कुलपति के आदेश के बाद प्राचार्य रहेगी अलका.
➡मेरठ- आवास विकास परिषद 'सफेद हाथी' फ्लैट्स पर नरम, बेशुमार कीमत वाले फ्लेटों की घटाई जायेगी कीमतें, 10 फीसदी कीमतें कम करने का परिषद का प्रस्ताव, लखनऊ बोर्ड बैठक में रखा जायेगा अनोखा प्रपोजल, किसानों से विवाद के बाद 1525 फ्लैट सफेद हाथी बने.
➡मेरठ- 30 अक्टूबर से जिले में शुरू होगी गन्ना पेराई सत्र, शुरूआत से दो दिन पहले सड़कों पर फोकस, शुगरमिलों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत हो, पेराई के दो दिन पहले अफसरों को टूटी सड़कें दिखी, मिल प्रतिनिधियों से बैठक कर डीएम ने दिये आदेश.
➡बागपत- ट्रैक्टर चढ़ाकर महिला की हत्या करने का मामला, समझौता नहीं करने पर दी जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग, 22 अक्तूबर को पीड़ित की चाची की हत्या हुई थी, दोघट थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का मामला.
➡महोबा- जैतपुर पनवाड़ी के नगर पंचायत बनने की उम्मीद जागी, दोनों ग्राम पंचायतों में नगर पंचायत बनने के मानक पूरे, जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत बनाने की रखी मांग, आने वाली कैबिनेट में मंजूरी मिलने की संभावना, जिले के पनवाड़ी और जैतपुर ग्राम पंचायत का मामला.
➡बस्ती- मुंडेरवा कस्बे में मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद, पुलिस द्वारा जल्द गाड़ी बढ़वाने से हादसा, ट्रॉली के नीचे आई बच्ची का पैर टूट गम्भीर घायल, घटना के दौरान भक्त हुए उग्र दारोगा ने भाजी लाठी, दारोगा और दो सिपाही पर गिर सकती है गाज, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मुंडेरवा कस्बे का मामला.
➡अयोध्या- डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत का मामला, मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लापरवाह डॉ अभिषेक सिंह सेवा से बर्खास्त किए गए, डॉ विनोद आर्य को चेतावनी, 3 स्टाफ नर्स सस्पेंड, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा ने की कार्रवाई, 23 अक्टूबर को पूराबाजार के बैसिंग निवासी की हुई थी मौत.
➡अयोध्या- रिश्वत मांगने के आरोप में एसएचओ पर कार्रवाई, पूराकलंदर पुलिस पर एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, एसएचओ राजेश सिंह को किया गया लाइन हाजिर, एसएसपी ने 4 सिपाहियों को भी किया सस्पेंड, मामले में 40 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप था.
➡बागपत- पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोली, 2 दिन पूर्व हुई लूट की वारदात के मामले में थे फरार, लूटी हुई 2 बाइक, 1 मोबाइल, तमंचा, कारतूस बरामद,
बागपत कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में किए गिरफ्तार.
➡मेरठ- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज आएंगे मेरठ, बीजेपी नेता सुनील भराला के घर जाएंगे शर्मा, हाल ही में भराला को मिली थी फोन पर धमकी, शाम को मंत्री दिनेश खटीक के घर पहुंचेगे, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी के घर भी जाएंगे.
➡हापुड़- देवनंदिनी फ्लाईओवर से युवती ने लगाई छलांग, फ्लाईओवर से कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी, हापुड देहात के देवनदनी फ्लाईओवर की घटना.
➡शामली- नेमचंद सिंह पुलिस अधिक्षक बने, दीपक चतुर्वेदी को भेजा पुलिस लाइन, कुलदीप सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी VIP सेल, महेंद्र पाल सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी, राजकुमार चंदेल अपराध शाखा से प्रभारी अपराध शाखा बने.
➡मेरठ- महिला से पर्स लूट, चोरी में केस दर्ज, मुजफ्फरनगर की महिला से हुई थी लूट, ऑटो में बैठते ही बाइकर्स ने की वारदात, वारदात के दो दिन बाद दर्ज किया है केस, लूट की वारदात पुलिस ने चोरी में दर्ज की, लालकुर्ती के मॉल रोड पर हुई थी वारदात.
➡मेरठ- कैंटबोर्ड इलाके में रिहायशी इलाकों की सड़कें टूटी, 3 महीने से सड़क मरम्मत की चल रही है कवायद, केवल निविदा निकालकर चुप बैठ गये हैं अफसर, छावनी इलाके में टूटी सड़कों से परेशान हैं जनता.
➡मेरठ- आज से शहर को मिलेगा गंगाजल ड्रिकिंग वाटर, दशहरे के बाद से बंद थी गंगाजल की सप्लाई, गंगा में सफाई के चलते बंद हुई थी वाटर सप्लाई, मेरठ के भोलाझाल ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचा गंगाजल.
➡गाजियाबाद- बदमाशों ने तमंचे के बल पर महिला से लूट, महिला से मंगलसूत्र लूट ले गए बदमाश, बाइक सवार बदमाशों ने लूटकर हुए फरार, प्रताप विहार पुलिस चौकी के पास की घटना.
➡बांदा- नाले में मिला नवजात का शव, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बदौसा थाना के बिसाहिल नाले का मामला.
➡कोटद्वार- मुख्यमंत्री विवेकाधीन से मुआवजा राशि बांटी गई, कोटद्वार तहसील के छह मृतक आश्रितों को मदद, तीन घायलों को भी राहत राशि का वितरण किया, जाखणीखाल तहसील के दो मृतक आश्रितों को मदद, चौबट्टाखाल तहसील के एक मृतक आश्रित को मदद, यमकेश्वर तहसील के 5 मृतक आश्रितों को मदद दी, 3 घायलों को भी मुआवजा राशि वितरित की गई.
➡देहरादून- विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी 31 अक्टूबर को होगी बंद, शीतकाल के लिए फूलों की घाटी बंद की जाएगी, इस साल घाटी में रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे पर्यटक, वन विभाग ने 31 लाख से अधिक की कमाई की, 87.5 वर्ग किमी में फैली हैं चमोली में फूलों की घाटी, रंग बिरंगे फूलों और प्राकृतिक सौंदर्य की फूलों की घाटी.
➡दिल्ली- दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंचा, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार, दिल्ली में आज सुबह का AQI 392 दर्ज हुआ, दिल्ली में सबसे ज़्यादा AQI 455 आनंद विहार में दर्ज, द्वारका में AQI 424, वजीरपुर 433, बवाना 419, नरेला 424, अशोक विहार 424, विवेक विहार 429, जहांगीरपुरी 433, इंडिया गेट 369, पंजाबी बाग 421, ITO 394, अलीपुर402, शादीपुर 436 में AQI दर्ज हुआ.
➡दिल्ली- कांग्रेस का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा कन्नौज, कन्नौज में युवती के साथ दुष्कर्म मामले में मिलेगा डेलिगेशन, प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी के निर्देश पर जाएगा डेलिगेशन.
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com