समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

06 अक्टूबर 2022


➡लखनऊ- भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच कल, मंडलायुक्त, डीएम ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, निर्बाध विद्युत आपूर्ति,बैकअप को लेकर बैठक, बैठक के बाद मंडला, डीएम निकले फील्ड पर, जलभराव की समस्या को लेकर किया निरीक्षण.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, सुबह 11.45 बजे गोरखपुर से लखनऊ पहुंचेंगे सीएम, नेचुरल फार्मिंग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में होंगे शामिल, गृहमंत्री की अध्यक्षता में होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, शाम 6 बजे पीडब्ल्यूडी की बैठक में शामिल होंगे CM. 

➡लखनऊ- युवक ने खुद को गोली मारकर दी जान, करन ठाकुर नाम के युवक ने किया सुसाइड, लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र का मामला. 

➡कानपुर- ग्रीन पार्क में हुए मैच में अव्यवस्थाओं का मामला, डिप्टी डायरेक्टर मुद्रिका पाठक की लापरवाही, ऊर्जा मंत्री और सभी विधायकों ने जताई थी नाराजगी, खेल मंत्री तक पंहुचा था लापरवाही का मामला, खेल मंत्री ने जांच कराने के दिए थे आदेश, डिप्टी डायरेक्टर द्वारा मामले पर पर्दा डालने की कोशिश, क्रिकेट से जुड़े एक बड़े कांग्रेसी नेता से मांगी मदद, सपा विधायकों ने लापरवाही के चलते उठाए थे सवाल.

➡सम्भल- जनपद में आयुष्मान अस्पताल का शुभारंभ, DM ने आयुष्मान अस्पताल का किया सुभारंभ, जनपद को मिला छठा आयुष्मान अस्पताल, मरीजों को मिलेगा ज्यादा से ज्यादा लाभ, हसीना बेगम अस्पताल आयुष्मान योजना में शामिल, संभल में स्थित है हसीना बेगम अस्पताल. 

➡अम्बेडकरनगर- गैंगरेप पीड़िता के आत्महत्या मामले में कार्रवाई, एसपी ने विवेचक को किया निलंबित, मामले में मालीपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, परिजनों ने लगाया था लापरवाही का आरोप, पीड़िता का फंदे से लटकता मिला था शव, मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर का मामला.

➡मुज़फ़्फ़रनगर- रावण दहन के दौरान बड़ा हादसा होने से टला, रावण दहन के दौरान आतिशबाजी पब्लिक में गिरी, कई आतिशबाजी पब्लिक में गिरने पर मची भगदड़, पुलिस ने अपनी सूझबूझ से पब्लिक को संभाला, भगदड़ के दौरान कोई हानि नहीं हुई, सिविल लाइन थाना के राजकीय मैदान का मामला. 

➡बाराबंकी- बारिश के चलते मां दुर्गा के पंडाल में उतरा करंट, करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, मृतक को देखने पहुंचे एक युवक की सदमे से मौत, मृतक का परिजन बताया जा रहा है 18 वर्षीय युवक, मौके पर एसडीएम सीओ और पुलिस मौजूद, असंद्रा थाना क्षेत्र के बसैगा पुर गांव की घटना. 

➡बस्ती- धूमधाम से मनाया जा रहा 21वें वर्ष ज्योति यात्रा, विजयादशमी के दिन निकाली जाती है यात्रा, यात्रा के दौरान आरती में पहुँचे पुलिस अधीक्षक, भारी मात्रा में पुलिस व पीएससी के जवान मौजूद रहे, कलाकारों ने ज्योति यात्रा में प्रस्तुत किया कार्यक्रम, कलश यात्रा में सजाई गई तरह-तरह की झांकियां.




➡️ एल.आई.सी. मना रही है अपनी 66वीं वर्षगांठ, एलआईसी परिवार के विस्तार के लिए निकाली बंपर भर्ती ।
https://bit.ly/3TujAnX
भारतीय जीवन बीमा निगम भारत के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय संस्थान में से एक है, जुड़िए भारतीय जीवन बीमा निगम के विशाल परिवार से  एडवाइजर के रूप में तुरंत आवेदन करें । और अपने सपनों को दें नई उड़ान । उपरोक्त नीली पट्टी पर क्लिक करके RECRUITMENT ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन करें ।


➡मैनपुरी- दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या, छात्रा से रेप बाद फंदे पर लटकाया, मां दवा लेने के लिए गई थी आगरा, छात्रा और उसकी छोटी बहन थी मौजूद, मृतिका की छोटी बहन ने पुलिस को तहरीर दी, गांव में भारी संख्या में अधिकारी, पुलिस मौजूद, मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र की घटना.

➡फर्रुखाबाद- रावण पुतला दहन में जमकर चले चाकू, स्टैंड संचालक ने युवकों पर किया चाकू से हमला,  संचालक ने साथियों के साथ मिलकर किया हमला, हमले में 3 लोग घायल हुए, 2 की हालत गंभीर, दोनों घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर, थाना शमशाबाद के दलवीर खां मोहल्ले का मामला.

➡सहारनपुर- देहरादून-दिल्ली स्टेट हाईवे पर टोल प्लाजा पर लड़ाई, सहारनपुर निवासी परिवार के साथ बदसलूकी की, परिवार के साथ टोल प्लाजा कर्मचारियों ने बदसलुकी की, सहारनपुर से देहरादून जा रहा था परिवार, फतेहपुर के चमारीखेडा टोल प्लाजा का मामला. 

➡बिजनौर- रावण और मेघनाथ का पुतले का दहन, मोहित बेनीवाल ने तीर चलाकर पुतलों का किया दहन, रावण दहन के दौरान सैकड़ों की भीड़ रही मौजूद, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की पैनी नज़र, बिजनौर के रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन.

➡अमरोहा- चलती बाइक बनी आग का गोला, धू-धू कर जली बाइक, मचा हड़कंप, चलती बाइक में लगी अचानक आग, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान, मेला देख कर घर जा रहा था बाइक सवार, अमरोहा के थाना धनौरा क्षेत्र का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- भर्ती में फर्जी कागजात वालों पर शिकंजा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, अग्निवीर सेना भर्ती के तैयार करते थे कागज, फर्जी दस्तावेज व मोबाइल आरोपियों से बरामद, सिविल लाइन थाना पुलिस ने की कार्यवाई. 

➡लखीमपुर- भीरा इलाके में दबंगों के बुलंद हौसले, असलहा लेकर जान से मारने पहुंचा दबंग, फायर मिस होने के चलते बची व्यक्ति की जान, पीआरवी कर्मियों ने आरोपी को हिरासत में लिया, भीरा इलाके में किरायेदार विवाद में हुई फायरिंग. 

➡सहारनपुर- अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गोली लगने से युवक गंभीर रुप से घायल, बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने चलाई गोली, गंगोह CHC से जिला अस्पताल किया गया रेफर, सीओ सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद. 

➡संतकबीरनगर- ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 12 लोग हुए घायल, 5 की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर, मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही थी ट्रैक्टर-ट्रॉली, बखिरा थाना के झुंड़ीया का मामला. 

➡सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का मिला शव, अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कम्प, सूचना पर पहुंची पुलिस शिनाख्त में जुटी, कोतवाली के पुलिस लाइन ओवरब्रिज का मामला.

➡बस्ती- मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार युवक को लगा करंट, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, कप्तानगंज थाने के वायरलेस चौराहे की घटना.

➡अमरोहा- अमरोहा में धू-धू कर जला रावण, DM और SP ने लगाई पुतले में आग, पुतले दहन से पहले हुआ राम और रावण का युद्ध, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा हुआ आयोजन. 

➡बिजनौर- रामलीला मंच पर रावण दहन के दौरान मची भगदड़, भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला, कोतवाली शहर बिजनौर की रामलीला का मामला. 

➡रायबरेली-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का रायबरेली दौरा कल, डिप्टी CM विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक. 

➡वाराणसी- आदिपुरुष फ़िल्म के विरोध में लगे पोस्टर, मूवी बायकॉट के लिए लगाए गए पोस्टर, रावण के किरदार पर उठाया गया सवाल, राष्ट्रीय हिन्दू दल ने लगाये पोस्टर.

➡पीलीभीत- घर से फरार प्रेमी जोड़ों ने कोतवाली में की शादी, जयमाल डाल कर बने दूल्हा-दुल्हन, दोनों पक्षों के परिजन शादी में थे मौजूद, पूरनपुर कोतवाली गेट का मामला.

➡दिल्ली- रामलीला मैदान पर हुआ रावण पुतला दहन, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दशहरा पर्व, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रामलीला मैदान पहुंचे, एलजी विजय सक्सेना समेत कई दिग्गज रहे मौजूद. 

➡लखनऊ- बारिश ने रामलीला का मजा किया फीका, मंच से लेकर सब जगह पानी ही पानी, ऐशबाग की रामलीला मैदान में जलभराव, पानी बंद होने की राह देख रहा है रावण, 70 फ़िट का इस बार बनाया गया है रावण, अंदर कमरे में ज़मीन पर रखा गया रावण, मैदान में जगह-जगह भरा है बारिश का पानी. 

➡लखनऊ- रामलीला कर रहे कलाकार बारिश से मायूस, पानी के चलते खराब हुई हमारी मेहनत- कलाकार, बारिश से रामलीला मंचन प्रभावित हुआ- कलाकार, ईश्वर से प्रार्थना है कि बारिश बंद हो जाए – कलाकार, ‘बारिश बंद होने पर हम लोग रामलीला मंचन करेंगे’. 

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में सुबह से हो रही बारिश, मूसलाधार बारिश से सड़के हुईं जलमग्न, सड़कों पर जलभराव के चलते लोगों को समस्या, नालियां चोक होने से लगातार सड़कें जलमग्न, पैदल चलने वालों के लिए हो रही समस्याएं, लगातार बारिश से गाड़िया में रफ्तार धीमी, वीआईपी इलाको में जगह जगह हुआ जलभराव, अलीगंज के कपूरथला चौराहे पर पानी भरा. 

➡लखनऊ- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया ट्वीट, आगरा में अस्पताल में आग लगने का मामला, ब्रजेश पाठक ने जनहानि पर दुख व्यक्त किया- पाठक, पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की, युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए.

➡लखनऊ- जानकीपुरम इलाके में युवक ने की आत्महत्या, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आत्महत्या के कारणों का पुलिस लगा रही पता, जानकीपुरम क्षेत्र के चौधरी का पुरवा का मामला. 
 
➡औरैया-कोतवाल मुकेश बाबू चौहान लाइन हाजिर, बिना परमिशन निकाली गई थी विजय जुलूस यात्रा, भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर, पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने लिया संज्ञान, मुकेश बाबू चौहान को तत्काल किया लाइन हाजिर. 

➡कानपुर- नदी में 7 लोगों के डूबने का मामला, 2 और लोगों के शव बरामद किए गए, नदी में डूबने से अब तक 3 की मौत, 3 लोगों की अभी भी तलाश जारी है, SDRF की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी, एक को कल सुरक्षित निकाला गया था, डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं, बिल्हौर के कोठी घाट का मामला. 

➡मिर्जापुर- युवती का सुसाइड नोट वायरल होने का मामला, गंगा में नाबालिग युवती को खोज रही फ्लड टीम, पुलिस अधीक्षक ने दोषियों पर कार्रवाई की कही बात, पुलिस पर आरोपी को पकड़कर छोड़ने का आरोप, खबर चलने पर मिर्जापुर पुलिस ने लिया संज्ञान. 

➡बागपत- पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक का बड़ा बयान, जयंत चौधरी के लिए में सॉफ्ट हूं-सत्यपाल मलिक, 'जयंत चौधरी-अखलेश यादव की हमेशा मदद करूंगा', 'सरकार ने अग्निवीर योजना से फ़ौज को किया खत्म', बर्बाद करके छोड़ेगी भाजपा सरकार- सत्यपाल मलिक, कोई पार्टी ज्वाइन नहीं करूंगा,न ही चुनाव लड़ूंगा-मलिक.

➡कानपुर- डिप्टी डायरेक्टर मुद्रिका पाठक पर होगी कार्रवाई, खेल मंत्री गिरीश ने मंडलायुक्त को जांच के दिए निर्देश, BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी खेल सचिव को लिखा पत्र, मंडलायुक्त राजशेखर जल्द जांच कर सौंपेंगे शासन को रिपोर्ट, सपा MLA डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ सौंपेंगे ज्ञापन.  

➡अमरोहा- विजयदशमी पर्व पर RSS ने निकाला पथ संचलन, पथ संचलन के दौरान लगाए गए भारत माता की जय के नारे, लोगों ने फूल बरसाकर RSS  कार्यकर्ताओं का किया स्वागत, पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में मुस्तैद रही पुलिस, ग़जरौला थाना क्षेत्र के यकबगड़ी में हुआ RSS पथ संचलन.

➡वाराणसी- विजयादशमी पर फिल्म के आदिपुरुष का विरोध, काशी में भी होने लगा बॉलीवुड के कलाकारों का विरोध, बॉलीवुड के कई कलाकारों का किया गया पुतला दहन, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से लोगों में आक्रोश, बॉलीवुड के कई कलाकारों का हुआ पुतला दहन. 

➡गोरखपुर- मुखबिर की सूचना पर शाहपुर पुलिस को सफलता, लूट करने वाला अभियुक्त और उसका साथी अरेस्ट, शातिर लुटेरे अभिषेक को किया गया गिरफ्तार, लूट के जेवर,बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद, शाहपुर क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.

➡उन्नाव- उन्नाव में लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत, मुख्य मार्ग से लेकर गली की सड़कों पर भरा पानी, अधिकारियों के आवास और कार्यालय हुआ जलमग्न, डीएम आवास और एसपी आवास में भरा पानी, अलर्ट के बाद भी नगर पालिका ने नहीं की कोई तैयारी.

➡नोएडा- नोएडा बारिश ने मेले के रंग में डाला खलल, रुक कर हो रही बारिश से लोगों को हो रही परेशानी, स्टेडियम में सैकड़ों की भीड़ एकत्रित होने की संभावना, सेक्टर- 21 A नोएडा स्टेडियम में होता है रावण दहन. 

➡अमेठी- मुलायम सिंह यादव के लिए हो रही दुआएं, मुस्लिम समुदाय के कार्यकर्ताओं ने दुआ मांगी, सपा नेता मोहम्मद मोहसिन ने भी मांगी दुआ, अच्छी सेहत और जल्द स्वस्थ होने की दुआ की गई. 

➡शाहजहांपुर- बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पोते ने दादा की गोली मारकर हत्या की, बाइक के लिए रुपए न देने पर हत्या की, पुलिस आरोपी पोते की तलाश में जुटी, सिधौली के मिश्रीपुर बुजुर्ग गांव की घटना.  

➡देवरिया- मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ्य होने के लिए पूजा, मुलायम सिंह का फोटो रखकर आरती की गई, बरहज क्षेत्र के नीलकंठ मंदिर में हुई पूजा पाठ, कार्यकर्ताओं ने मुलायम की दीर्घायु होने की कामना की.

➡उन्नाव- भारी बारिश ने बिगाड़ा दशहरे के मजा, भारी बारिश के कारण भीगा रावण का पुतला, पॉलीथीन से कवर करके पुतला किया गया सुरक्षित, आज देर शाम के बाद होना है रावण दहन.

➡देहरादून- उत्तरकाशी और पौड़ी में हुई घटनाओं का मामला, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मदद का किया ऐलान, प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे, सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे, CM ने सहायता राशि को तत्काल देने के निर्देश दिए. 

➡रूड़की- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का आरोप, त्रिस्तरीय चुनाव में धांधली का लगाया आरोप, 'चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी को हराया गया', चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की गई - चन्द्रशेखर, पुलिस पर लगाया गुंडागर्दी करने का आरोप, ‘21 अक्टूबर को जिलाधिकारी का करेंगे घेराव’, ‘सरकार के दमन के खिलाफ होगा आंदोलन’, रुड़की के प्रेस क्लब पर की प्रेस वार्ता. 

➡चमोली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाया दशहरा, मंत्री राजनाथ सिंह ने औली में शस्त्र पूजा भी की, देश की सेना व पैरा मिलिट्री हमारी शान- राजनाथ, ‘सेना के जवानों से भेंट करके हमेशा गर्व होता है’, ‘दशहरा के मौके पर सैनिकों के साथ खुशियां बांटने आए है’.

➡दिल्ली- हरियाणा CM मनोहर लाल पहुंचे मेदांता अस्पताल, सपा संरक्षक मुलायम सिंह की स्वास्थ्य का हाल लिया, अखिलेश यादव और मेदांता के डॉक्टरों से की बात, करीब आधे घंटे मेदांता में रुके हरियाणा सीएम, अखिलेश जी और डाक्टरों से बात हुई है-मनोहर, पहले के मुकाबले सेहत में कुछ सुधार है-मनोहर, नेता जी के स्वास्थ्य के लिए दुआओं की ज़रूरत है. 

➡दिल्ली- खजूरी खास थाने में PFI के खिलाफ केस दर्ज, इसरार अली और मोहम्मद समून अरेस्ट किए गए, दोनों पर ही UAPA के तहत कार्रवाई की गई, PFI में इनकी भूमिका की जांच की जा रही है. 

➡कुल्लू- कुल्लू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दशहरा महोत्सव में शामिल हुए पीएम, हिमाचल में तेजी से विकास जारी- पीएम, CM जयराम ठाकुर,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद, आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखकर हो रहा काम-पीएम, हिमाचल अफसरों का प्रदेश है- पीएम मोदी, हिमाचल में डिजिटल लेनदेन बढ़ रहा है-पीएम.








| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022