समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

27 अक्टूबर 2022

➡️कासगंज : प्राकट्य दिवस पर भगवान चित्रगुप्त महाराज का पूजन किया ।
भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के प्राकट्य दिवस एवं यम  द्वितीय पर्व पर बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया। भगवान चित्रगुप्त महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया, कलम पर तिलक लगाकर कलावा आदि बांधा औऱ  सर्व समाज की शांति समृद्धि के लिए कामना की।
कार्यक्रम नोवल्टी रोड स्थित संगठन के संरक्षक नवल किशोर कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर हुआ। इस दौरान भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कलम पर तिलक लगाकर कलावा बांधकर पूजन किया अध्यक्षता नवल कुलश्रेष्ठ ने की। मुख्य अतिथि पूर्व शाखा प्रबंधक आरके सक्सेना तथा विशिष्ट अतिथि राकेश सरन सक्सेना, डॉ अजय कुलश्रेष्ठ, भरत लाल सक्सेना रहे। इस दौरान  डॉक्टर अजय कुलश्रेष्ठ बताया की पूरी सृष्टि के पाप पुण्य का लेखा जोखा भगवान चित्रगुप्त ही करते हैं कायस्थ बंधु यम द्वितीय को कलम पूजन कर प्राकट्य दिवस मनाते हैं। राकेश सरन सक्सेना ने बताया परम पिता ब्रह्मा जी के अंश  ज्ञान के अधिष्ठाता देवता, मानव जाति के कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त महाराज के पूजन दिवस पर पूरे देश में कायस्थ समाज भगवान चित्रगुप्त का  और कलम दवात पूजन करते है। इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ डॉ अजय कुलश्रेष्ठ, रवी मोहन कुलश्रेष्ठ, अखिलेश सक्सेना, भरत लाल सक्सेना, आरके सक्सेना, दीपक सक्सेना,राकेश सरन सक्सेना, नवीन सक्सेना,नवल किशोर सक्सेना,केके सक्सेना, प्रशांत सक्सैना, अरविंद सक्सैना, विजय सक्सेना, शेखर सक्सेना, विमल जौहरी मौजूद रहे।

➡️मेरठ : 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 264 में कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान के निर्देशन में सेना मेडल से सम्मानित शहीद मेजर अमित शर्मा की पत्नी अर्शी शर्मा का अतिथि व्याख्यान                                                  
सच्ची पहल न्यूज़ 
शहीद मेजर अमित शर्मा की पत्नी अर्शी शर्मा ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को सकारात्मक और आशावादी सोच, आध्यात्मिक विचार और विपरीत परिस्थितियों में भी निरंतर कर्मशील रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सैनिक की पत्नी और वीर नारी होने का गौरव क्या होता है इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। अगर प्रत्येक एनसीसी कैडेट एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगा तो अपना, अपने माता पिता ,रिश्तेदार एवं देश का नाम रोशन करने का मार्ग खुलता जाएगा। बाधाएं आती हैं आती रहेंगी लेकिन हमारी आशावादी और सकारात्मक सोच हमें निरंतर जीतने के लिए प्रेरित करेगी। एक लड़की यदि अच्छे पद पर पहुंच जाती है तो अन्य दूसरी लड़कियों की पढ़ाई का मार्ग भी खुल जाता है तो प्रत्येक गर्ल्स कैडेट की जिम्मेदारी है कि वह इस दायित्व का निर्वहन करने में अपना सर्वोत्तम लगा दे। इसके अलावा शिविर में कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान के निर्देशन में नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व विकास, लीडरशिप ,इत्यादि विषयों की कक्षाएं आयोजित की गई। इसके अलावा शिविर में क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

➡लखनऊ- NCRB के आंकड़ों में UP बना देश के लिए नजीर, 'योगी मॉडल' से बदली उत्तर प्रदेश की तस्वीर, CM योगी की प्रयासों से यूपी की जनता सुरक्षित, महिलाओं-बच्चों के खिलाफ अपराधों में आई कमी, बाल अपराधों में 11.11 फीसदी की कमी-NCRB, साइबर क्राइम के मामले भी घटकर 8829 हो गए, साइबर क्राइम के मामलों में 22.6 फीसदी की कमी, NCRB की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश बना दंगामुक्त प्रदेश, 2021 में केवल एक सांप्रदायिक हिंसा की घटना ।
➡लखनऊ- लखनऊ में 110 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन, कुड़ियाघाट समेत लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजन, 30 तारीख को CM योगी, कई मंत्री करेंगे शिरकत, लाखों की संख्या में महिलाए रखती है निर्जल व्रत, सुशोभित के सामने करती है विधि विधान से पूजा, महिलाएं पति-बच्चों की लंबी उम्र की करती है कामना, लक्ष्मण मेला मैदान में ही रही भव्य तैयारियां ।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का 2 दिवसीय हरियाणा दौरा, फरीदाबाद में गृह मंत्री की अध्यक्षता में बैठक, सभी प्रदेश के गृह मंत्रियों के साथ होगी बैठक, कानून व्यवस्था को लेकर योगी मॉडल देशभर में चर्चा, NCRB के आंकड़ों में सजा दिलाने में यूपी सबसे आगे ।

➡लखनऊ- मारपीट,फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल, घटना में युवक की पीठ में लगे थे छर्रे, मड़ियांव थाने की केशवनगर चौकी का मामला ।

➡लखनऊ- मंदिर की चौखट पर फायरिंग का वीडियो वायरल, फायरिंग करने वाला पहनावे से लग रहा है पुजारी, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, ब्रज धाम कॉलोनी का बताया जा रहा वीडियो ।

➡लखनऊ- शिया कॉलेज को NAAC में प्राप्त हुआ A ग्रेड, शिया कॉलेज के प्रिंसिपल ने स्टाफ को दी बधाई, नैक की स्टैंडिंग काउंसिल को बैठक में मिला A ग्रेड, कॉलेज शोध रिसर्च प्रोजेक्ट कार्यों को देगा बढ़ावा ।

लखनऊ- पुलिस ने आरोपी जय गुप्ता को अरेस्ट किया, बीते मंगलवार को बच्चों पर किया था हमला, बच्चों पर ईंट पत्थर से किया था हमला, चौक पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेजा ।

➡आगरा- जुआरियों ने युवक को पीटा,जुआ खेलते वक्त फोटो खींचने पर विवाद,घर में घुसकर चाकू से किया हमला, लहूलुहान,विरोध करने पर परिजनों को भी पीटा, आई चोटें,पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा,11 नामजद, 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज,शमशाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुरा का मामला ।

➡बागपत- गृह क्लेश में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ,गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में कराया भर्ती,अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की हुई मौत,मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद,बिना पोस्टमार्टम  कराए किया गया अंतिम संस्कार,छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव का मामला ।

➡महराजगंज- पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस तस्कर, 25 लाख के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, करीब 250 ग्राम चरस पुलिस ने किया बरामद, चरस तस्कर शातिर वाहन चोर भी हैं, तस्कर के पास से चोरी का वाहन भी बरामद, निचलौल थाना क्षेत्र के पुलिस को मिली सफलता ।

➡औरैया- देवकली मंदिर के महंत पर चाकू से हमला, युवक ने महंत पर किया चाकू से वार, महंत ने युवक पर अवैध वसूली का लगाया आरोप, गाड़ी का पूजन करते समय युवक ने किया वार, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सदर कोतवाली क्षेत्र के देवकली मंदिर का मामला ।

➡चंदौली- DM ने निर्माणाधीन ITI कॉलेज का किया निरीक्षण, निर्माण में सुस्ती देख निर्माण सामग्री भेजा प्रयोगशाला, जांच रिपोर्ट आने के बाद तय होगी संबंधित की जवाबदेही, फिरोजपुर में चल रहा है आईटीआई कॉलेज का निर्माण ।

➡हापुड़- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी ने घर में घुसकर युवक को मारी थी गोली, इलाज के दौरान युवक की हुई थी मौत, पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की, बाबूगढ़ थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी ।

➡सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में कई दिनों पुराना मिला शव, झाड़ियों में शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका, बदबू आने पर लोगों को हुई जानकारी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लक्ष्मणपुर चौकी स्थित मालगोदाम रोड का मामला ।

➡रामपुर- तेज रफ्तार पिकअप का अगला टायर फटा, टायर फटने से पिकअप खाई में पलट गई, पिकअप में बैठे दर्जनों यात्री हुए घायल, राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती, पिकअप सवार लोग शादी समारोह में जा रहे थे, रामपुर के स्वार बाजपुर मार्ग पर हुई घटना ।

➡मुजफ्फरनगर- गैंगस्टर की अरेस्टिंग के दौरान पुलिस का विरोध, गैंगस्टर अभियुक्त के परिजनों ने किया विरोध, पुलिस से धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल, पुलिस ने गैंगस्टर अभियुक्त को भेजा जेल, बदमाश नजर मोहम्मद पर 13 केस दर्ज है, भोपा कोतवाली के मोरना कस्बे का मामला ।

➡सहारनपुर- खनन माफिया हाजी इकबाल का बेटा गिरफ्तार, वाजिद को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था वाजिद, 3 बेटों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, हाजी इकबाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है, इकबाल की लगभग 528 करोड़ की प्रॉपर्टी जप्त हो चुकी ।
 
➡ग़ाज़ियाबाद- फायरिंग कर दुकान खाली कराने का मामला, सरेआम फायरिंग करने के मामले में हुई कार्रवाई, मोदीनगर इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित, योगेंद्र सिंह और सतीश चंद्र किये गए निलंबित, कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर निलंबन, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी हुए आदेश, फायरिंग करके शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप ।

➡मेरठ- समाधि पर श्रद्धांजलि देने को लेकर दो पक्षों में हंगामा,विवादित जमीन को लेकर हुआ दोनों पक्षों में हंगामा,एक पक्ष ने भू-माफियाओं पर हंगामे का लगाया आरोप,मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्ष को कराया शांत,सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहर नाथ मंदिर का मामला ।

➡वाराणसी- CM अरविंद केजरीवाल के बयान पर घमासान, रुपए पर दिए गए बयान की हो रही निंदा, संतो ने दिल्ली सीएम के बयान की निंदा की, स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का बयान, ‘हिंदुओ को बाटने की रणनीति सफल नहीं होगी’, रुपए पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाने की कही थी बात ।

➡मेरठ- दुकान पर बैठे व्यापारी से जमकर मारपीट,6 युवकों ने मारपीट कर दुकान का सामान फेंका,दबंगों पर गल्ला, चेन लूट का भी आरोप,दुकानदार से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में,ब्रह्मपुरी थाना के कबाड़ी बाजार का मामला ।

➡चंदौली- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव,फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव,बच्चों ने मां को फंदे से लटकता देख मचाया शोर,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव का मामला ।

➡वाराणसी- अभद्र व्यवहार करना कांस्टेबल को पड़ा भारी, शराब के नशे में लोगों से की थी अभद्रता, विभागीय जांच में कांस्टेबल पाया गया दोषी, दोषी कांस्टेबल विनय कुमार किये गए निलंबित, जांच के लिए SP कैंट को कमिश्नर ने दिया निर्देश, शराब के नशे में सिपाही ने लोगों से की थी अभद्रता, वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र का मामला ।

➡बागपत- भैसा बुग्गी के नीचे दबा 60 वर्षीय किसान,घायल किसान को अस्पताल में कराया भर्ती,अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत,किसान की मौत से परिजनों में कोहराम,चांदीनगर थाना क्षेत्र के नांगल बढ़ी गांव की घटना ।

➡बलरामपुर- तेज रफ्तार ट्रक ने 3 साइकिल सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौके पर दर्दनाक मौत, 2 गंभीर रूप से घयाल, घायलों को सीएचसी उतरौला में कराया गया भर्ती, गुप्ता कम्प्यूटराईज धर्म कांटा के सामने हुई दुर्घटना ।

➡मेरठ- युवक का परिवार से फायरिंग कराते वीडियो वायरल, भाई, बहन और मां से फायरिंग करा रहा युवक, दोनाली बंदूक से परिवार के सदस्य कर रहे फायरिंग, घर की छत से दोनाली बंदूक से कई राउंड फायरिंग, रंगबाजी के लिए स्टेटस पर लगाई फायरिंग की वीडियो, वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, जय भीम नगर की बताई जा रही वायरल वीडियो ।

➡सीतापुर- पटाखा जलाने के दौरान छप्पर में आग लगने का मामला, इलाज के दौरान 4 वर्षीय बच्चे की मौत, सरकारी अस्पताल में 3 बच्चों और मां का इलाज जारी, पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करेंगे नायब तहसीलदार, दीपावली के दिन छप्पर में लगी थी आग, पिसावां थाना क्षेत्र के बाजनगर का मामला ।

➡फिरोजाबाद- चलती रोडवेज बस में लगी आग, मैनपुरी से आगरा जा रही बस में लगी आग, धुएं से बस में सवार सवारियों में मचा हड़कंप, 50 से अधिक सवारियां थी रोडवेज बस में मौजूद, यातायात पुलिस और स्थानीय लोगों ने बुझाई आग, जाटवपुरी चौराहे पर रोकी गई रोडवेज बस ।

➡चित्रकूट- आपस में दो लोगों के बीच हुई कहासुनी, तीसरे व्यक्ति द्वारा बोलने पर हुई मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सोनेपुर रोड के पासी तिराहे के पास का मामला ।

➡जालौन- जालौन में मजदूरी मांगना मजदूर को पड़ा भारी,दबंगों ने मजदूरी मांगने पर अधेड़ को चप्पलों से पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,सिरसा कलार थाना के टिकरी गांव की घटना ।

➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, गृहमंत्रालय की बैठक में शामिल होने आया हूं-धामी, उत्तराखंड की सीमा चीन-नेपाल 2 से मिलती है-धामी, सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड काफ़ी अहम हैं- धामी, बैठक में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को विस्तार से रखूंगा-धामी









| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022