➡️उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में किशोरी से रेप के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है।
मामला कुरावली थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल (सैफई मेडिकल कालेज) में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, तीन महीने पीड़िता का रेप हुआ था. इस मामले में गांव में पंचायत भी बैठी थी. घटना वाले दिन 6 अक्टूबर को आरोपी की मां लड़की को अपने बेटे से शादी के बहाने घर ले गई थी. आरोप है कि उसी रात आरोपी और उसके घर वालों ने लड़की को जिंदा जला दिया. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंचायत के अनुसार, पीड़िता की मां ने जब शिकायत करने की बात कही तो आरोपी पक्ष लड़की को अपने घर की बहू बनाने को तैयार हो गया. इसके बाद 6 अक्टूबर को आरोपी की मां लड़की को घोखे से अपने घर ले गई. आशंका जताई जा रही है कि वहां कुछ बातचीत हुई और फिर बात बिगड़ गई. जिसके बाद लड़के परिजनों ने घटना को अंजाम दिया।
अकेले पाकर आरोपी ने किया था रेप
पीड़िता की मां का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले लड़के ने तीन महीने पहले उनकी बेटी के साथ रेप किया था. घटना के समय लड़की घर में अकेली थी. तभी आरोपी अंदर घुस आया और धमकाकर घटना को अंजाम दिया था. डर की वजह से लड़की ने घरवालों को भी घटना के बारेमें नहीं बताया, लेकिन जब एक दिन बेटी के पेट में दर्द हुआ तो मां उसे डॉक्टर के पास लेकर गई. वहां पता चला कि लड़की प्रेग्नेंट है।
आरोप है कि पीड़िता के प्रेग्नेंट होने की खबर पर आरोपी पक्ष ने पेट्रोल डालकर किशोरी को जिंदा जला दिया. आरोपी के भाई ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी और उसके भाई सहित 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया, पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 307,376 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी मौसी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बाकी दो आरोपियों की तलाश जाही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी ।
।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com