समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

09 अक्टूबर 2022


➡️लिफ्ट मांगकर बोलेरो में चढ़ी बीटेक की छात्रा, चालक ने रास्ते में किया रेप, फिर…
सुलतानपुर : जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बीटेक छात्रा के साथ बोलेरो गाड़ी में रेप करके आरोपी ने उसे नहर किनारे फेंक दिया और फरार हो गया । पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है ।
बताया जा रहा है कि सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली से जुड़े एक टेक्निकल इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाली बीटेक छात्रा शुक्रवार शाम घर लौट रही थी जिस समय ये घटना हुई. लड़की घर जाने के लिए वाहन खोज रही थी, लेकिन अंधेरा होने पर उसे कोई वाहन नहीं मिल रहा था. इसी दौरान उसने एक बोलेरो वाहन से लिफ्ट मांगी. चालक ने  छात्रा को बैठा लिया, रास्ते में उसके साथ रेप कर दिया. घटना के बाद छात्रा को नहर के किनारे फेंककर फरार हो गया ।
पीड़ित घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. शनिवार को जयसिंहपुर थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस लिफ्ट लिए जाने के स्थान और फेंके जाने के स्थान के बारे में पूछताछ स्थानीय लोगों से कर रही है. प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
➡लखनऊ- इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, कार्यक्रम में सभी लोगों का स्वागत-सीएम, प्रतिनिधियों का लखनऊ में स्वागत-सीएम, UP बड़ा प्रदेश है इसलिए बड़ी चुनौती है- CM,'देश और प्रदेश में कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ी', 'इंफ्रास्ट्रक्टर के लिए इंटरस्टेट कनेक्टिविटी बेहतर की', 'इंटरनेशनल स्तर के एक्सप्रेस-वे, हाईवे बने रहे', कोरोना के दौरान भी हम रुके नहीं- सीएम, समयसीमा के तहत निर्माण कार्य पूरे हुए-CM, 'कम लागत में अच्छी सड़कें देना प्राथमिकता', तकनीकी के उपयोग से लागत कम की-CM,, 'इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इंटरस्टेट कनेक्टिविटी बेहतर की', इंफ्रास्ट्रक्चर को तकनीकी से जोड़ा जाए-CM,'नई सोच और परिस्थिति के अनुसार काम करना होगा.'

➡लखनऊ- इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का संबोधन,यूपी सरकार का बहुत आभार- गडकरी,विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी-गडकरी,अधिवेशन के लिए सभी को बधाई-गडकरी,3 दिन इसपर मंथन होगा- नितिन गडकरी,मंथन में कुछ न कुछ निचोड़ निकलेगा-गडकरी

➡लखनऊ- इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन,3 दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ हुआ,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,CM योगी ने किया शुभारंभ,दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का किया शुभारंभ,मंत्री जनरल वीके सिंह,जितिन प्रसाद मौजूद,8 से 11 अक्टूबर तक चलेगा अधिवेशन,देश विदेश के करीब 1500 प्रतिनिधि शामिल,यूपी से 200 प्रतिनिधि अधिवेशन में शामिल,11 साल बाद उत्तर प्रदेश को मिली मेजबानी.

➡लखनऊ- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का बयान,'सोनिया,राहुल,प्रियंका जी ने बड़ी जिम्मादारी सौंपी',  यूपी में कांग्रेस को मजबूत करना बड़ी चुनौती-खाबरी,संगठन को साथ लेकर चलना है- बृजलाल खाबरी,'रात-दिन एक करके कांग्रेस को मजबूत करना है',आज मंहगाई-बेरोजगारी बड़ी लड़ाई है-बृजलाल खाबरी,'2024,निकाय चुनाव सब में मिलकर आगे बढ़ना है.'

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का बयान, इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन-जितिन, प्रदेश में कार्यक्रम यूपी का सौभाग्य है- जितिन, सौभाग्य है मेजबानी करने का मौका मिला-जितिन,' कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक सड़कों का जाल', 13 एक्सप्रेस-वे और कई एयरपोर्ट यूपी में-जितिन, 'मोदी सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए गए.'

➡लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण में गठित होगा स्पेशल सेल,टेंडर प्रक्रिया,विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए गठन,मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश,कार्य फरवरी माह तक करें पूरा- मण्डलायुक्त रोशन जैकब,'कार्य में लापरवाही बरतने वाली फर्म को ब्लैकलिस्ट करें'

➡लखनऊ- इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन,3 दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ किया जाएगा,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,सीएम योगी करेंगे शुभारंभ,सीएम योगी,मंत्री जनरल वीके सिंह IGP में मौजूद,मंत्री जितिन प्रसाद भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.

➡लखनऊ- यातायात नियमों का पालन न करने पर हुई कार्रवाई,वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की हुई कार्रवाई,25 लाख 49 हजार 500 रुपये के हर्जाने की वसूली,अवैध नियमों में 1474 वाहनों का चालान किया गया,नो पार्किंग के कुल 628 वाहनों के चालान किए गए.

➡लखनऊ- चौक थाने पर DCP ने की पुलिस के साथ मीटिंग,बारावफात के जुलूस को लेकर पुलिस पुलिस अलर्ट,कल निकाला जाएगा बारावफात का जुलूस,हज़ारों की संख्या में लोग जुलूस में होते शामिल,पुराने लखनऊ की सड़कों पर पुलिस की रहेगी तैनाती.

➡लखनऊ- केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह का बयान,भव्य अधिवेशन का श्रेय यूपी सरकार को-सिंह,'पूरे देश के अंदर अच्छी सड़कों का जाल बिछा',हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अधिक करें-सिंह,लागत कम हो और शानदार सड़के बनें- सिंह

➡लखनऊ- मुस्लिमों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, बारा रबी उल अव्वल पर एडवाइजरी, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी, मौ.ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने जारी की, जनता को जुलूस से परेशानी न हो -महली, जुलूस में भड़काऊ नारा न लगांए -महली, घरों से झंडे बैनर लपेट कर ले जाएं -महली, तय रास्तों से जुलूस निकाला जाए -फरंगी, सड़कों पर नमाज ना पढ़े- फरंगी महली.

➡लखनऊ- AAP नेता सभाजीत सिंह का बयान,'केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल से लोग प्रभावित',बड़ी संख्या में लोग "आप" से जुड़ रहे हैं- सभाजीत,सामाजिक कार्यकर्ता संदीप यादव AAP में शामिल.

➡लखनऊ- इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन,उपकरण, मशीनों,मैटेरियल की लगाई गई प्रदर्शनी,नितिन गडकरी, सीएम ने स्टालों का निरीक्षण किया.

➡लखनऊ- बारावफात के जुलूस के मद्देनजर मीटिंग, जेसीपी एलओ पीयूष मोर्डिया ने मीटिंग ली, डीएम,DCP वेस्ट समेत कई अफसर मौजूद रहे, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों की मीटिंग.

➡लखनऊ- शानदार काम करने वाले अधिकारी सम्मानित,अधिकारियों को मंच पर सम्मानित किया गया,सीएम योगी,नितिन गडकरी ने किया सम्मानित.

➡लखनऊ- कल कांशीराम का 16वां परिनिर्वाण दिवस, बीएसपी अध्यक्ष मायावती श्रद्धांजलि देंगी, कल 8 बजे बीएसपी कार्यालय में नमन करेंगी.

➡लखनऊ- PWD की पत्रिका प्रज्ञता का विमोचन किया गया,सीएम योगी,  नितिन गडकरी ने किया विमोचन.

➡गोंडा - गोंडा में राप्ती के पानी से बिसुही नदी उफनाई, उफ़नाई बिसुही ने खरगूपुर में मचाई तबाही, बिसुही क़े पानी से डेढ़ दर्जन गांव जलमग्न, आर्यनगर-खरगूपुर रोड पर 2 फिट तक पानी, आधे किलोमीटर तक मेन हाईवे बना तालाब, जिन गावों में पानी वहां का आवागमन भी ठप, घुटने कमर तक पानी से होकर निकल रहे लोग, आर्यनगर की गोपालबाग़ मार्केट पानी में डूबी, तमाम दुकानें होटल, ढाबली पानी में समाए, सूचना पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे डीएम, प्रभावित गांवों का जिलाधिकारी ने किया दौरा.

➡बुलंदशहर- काहिरा गांव में डेंगू, बुखार के कहर का मामला,जिला प्रशासन ने खबर का लिया संज्ञान, कहिरा गांव में पहुंचे सीएमओ और विधायक, सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने कराया छिड़काव, 20 दिनों में 10 लोगों की बुखार के चलते मौत, गांव में दर्जनों लोग अभी भी बुखार से पीड़ित,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में किया कैम्प, कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव काहिरा का मामला.

➡बाराबंकी - संयुक्त चिकित्सालय में इलाज में लापरवाही , शिकायत को लेकर सीएमओ ने किया निरीक्षण, सीएमओ के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, प्रतिमाह डिलीवरी की संख्या घटने पर नाराजगी, सीएमओ ने पूरे अस्पताल का किया निरीक्षण, निरीक्षण में साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी, संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर का मामला.

➡ललितपुर - घंटाघर पर महिला आत्मदाह करने पहुंची, पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंची महिला, पुलिस की कार्रवाई से असन्तुष्ट है महिला, पुलिस ने महिला को कार्रवाई का आश्वाशन दिया, दबंगो ने घर में घुसकर की थी मारपीट, महिला ने गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाया, सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा का मामला.

➡मैनपुरी- बेवर में किसान की हत्या का नया खुलासा, पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को किया अरेस्ट, पहले 3 आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए थे जेल, विरोधियों को फंसाने के लिए दर्ज कराई थी FIR, परिजनों ने 4 नामजदों पर दर्ज कराई थी FIR, कब्जे से आलाकत्ल तमंचा,कारतूस बरामद, बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया की घटना.

➡अलीगढ़- रिटायर्ड पुलिस कर्मियों को साइबर ठग बना रहे निशाना,वेरिफिकेशन के नाम पर 6.49 लाख रुपए की ठगी की,ट्रेजरी अधिकारी बनकर रिटायर्ड कर्मी के साथ ठगी की,साइबर क्राइम ने 5 लाख रुपए करवाए वापस,साइबर क्राइम थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी,बुलंदशहर के निवासी हैं पीड़ित रिटायर्ड पुलिस कर्मी.

➡कानपुर- बादशाहीनाका क्षेत्र में इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की मौत,बच्चे की मौत के बाद परिजन ने जमकर किया हंगामा,परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप,पिता शव गोद में लेकर कार्रवाई की कर रहा है मांग,पुलिस मौके पर, पिता को समझाने में लगे अधिकारी,हटिया रज्जन बाबू पार्क का मामला.

➡मथुरा- SSP-DM  ने अष्टमी के मेले को लेकर किया निरीक्षण,गोवर्धन के राधाकुंड मे अहोई अष्टमी पर होता हैं स्नान,अहोई अष्टमी को लेकर SSP-DM  ने पैदल गस्त किया,श्रद्धालुओं को किसी भी तरह न हो असुविधा दिए सुझाव,DM,संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

➡महराजगंज- अपहरण-दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार,नौतनवां पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में दर्ज था मुकदमा,SP के निर्देशन में गिरफ्तारी अभियान जारी,वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के हैं आदेश,नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत की घटना.

➡श्रावस्ती- तेज बहाव में दो लोगों के बहने से हुई मौत,दो अलग-अलग जगहों पर बहने से मौत,ताला पार करते समय हुआ हादसा,NDRF, SDRF ने दोनों शव को किया बरामद,घटनास्थल पर NDRF, पुलिस PAC भी मौजूद,भिनगा थाना क्षेत्र सिरसिया की घटना.

➡आगरा- पिनाहट थाने को स्थानांतरण को लेकर नाराजगी,पिनाहट के स्थानीय व्यापारी वर्ग हुआ लामबंद,स्थानांतरण के विरोध में विधायक को सौंपा ज्ञापन,CO ऑफिस के पास थाना पहुंचने की आहट पर लामबंद,पिनाहट थाने के स्थानांतरण का मामला.

➡अमेठी- 4 महीने से आशा बहुओं की सैलरी न मिलने का मामला, आशा बहुओं की मांग पर CHC जामो पहुंचे सीएमओ, अमेठी सीएमओ ने आशा बहुओं की समस्याओं को सुना, आशा बहुओं ने अपनी मांग पत्र ज्ञापन CMO को सौंपा.

➡हरदोई- पानी की टंकी पर युवक का हाईवोल्टेड ड्रामा, भाजपा का झंडा लेकर टंकी पर चढ़ गया युवक, मोहल्ले में अवैध व्यापार को लेकर नाराजगी, मोहल्ले में देह व्यापार करने का लगाया आरोप, एसडीएम सदर,सीओ सिटी,पुलिस बल मौजूद.

➡गाजियाबाद - वसूली के लिए घर के बाहर लगाया टेंट, उधार दी गयी रकम न लौटाने पर लगाया टेंट, अधिवक्ता ने डेढ़ करोड़ लेकर नहीं लौटाई रकम, घर के बाहर टेंट और कुर्सी डालकर बैठा दूसरा पक्ष, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद नहीं निकला कोई रास्ता, SC के अधिवक्ता नहीं कर रहे पुलिस को सहयोग, घर के बाहर बैठे होने के बावजूद नहीं दे रहे शिकायत, कविनगर के राजनगर सेक्टर 9 का मामला.

➡बांदा- आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत, आकाशीय बिजली की चपेट में आई थी मां-बेटी, युवती की मौत, मां गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिसंडा थाना अंतर्गत ओरन का मामला.

➡एटा- मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत, भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिरा मकान, महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नायब तहसीलदार ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, अवागढ़ क्षेत्र के भूड़गड्डा गांव की घटना.

➡सोनभद्र- अंधविश्वास के मामले में वृद्ध की हत्या का मामला, 3 सगे भाइयों समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश, वृद्ध की लाठी-डंडों से पीटकर हुई थी हत्या, कोन थाना क्षेत्र के करईल गांव की घटना.

➡शाहजहांपुर- सपा संरक्षक के स्वास्थ्य की कामना के लिए पूजा-पाठ, सपाइयों ने मृत्युंजय जाप कर दीर्घायु की कामना की, नेता राजेश वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद, गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती हैं मुलायम सिंह यादव, ददरौल के हवेली राजभोज में किया गया हवन पूजन.

➡बांदा- पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन का पति हुआ गिरफ्तार, पत्नी के चेयरमैन रहने पर दस्तावेज के चोरी का आरोप, सह-आरोपी पूर्व चेयरमैन और कंप्यूटर ऑपरेटर फरार, नगर पंचायत बिसंडा का मामला.

➡बलरामपुर - भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, नदी के कटान को लेकर बचाव कार्य शुरू, बंधा कटने से प्रभावित होंगे सैकड़ों गांव, श्रीदत्त विकासखंड के चंदापुर गांव के पास कट रहा है बंधा.

➡झांसी- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुआ गिरफ्तार, झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर भेजा जेल, कुख्यात अपराधी लेखराज के मामले में गिरफ्तारी, लेखराज मामले में कई लोगों की हो रही गिरफ्तारी.

➡सोनभद्र- खड़ी वाहन में पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल,पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला,घायल को PRV-112 वाहन से अस्पताल भिजवाया,हाथी नाला के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की घटना.

➡हरदोई- नाला निर्माण का कार्य को एसडीएम ने रुकवाया,अनाधिकृत रूप से कराया जा रहा था निर्माण कार्य,एस्टीमेट न दिखाए जाने पर काम को रुकवा दिया,टड़ियावां के नानक गंज ग्रांट ग्राम सभा का मामला.

➡अमरोहा- जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे,महिलाओं को लाठी-डंडों से जमकर पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गजरौला क्षेत्र के खुभांवली गांव का मामला.

➡कोटद्वार- कोटद्वार में डेंगू का लगातार बढ़ रहा कहर, डेंगू बुखार से 2 महिलाओं की हुई मौत, चौकी इंचार्ज, पुलिसकर्मी में डेंगू की पुष्टि, पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया, बेस अस्पताल में डेंगू के अलग वार्ड बने हैं-CMS.

➡उत्तराखंड- बागेश्वर में भूकंप के झटके, बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, 3.9 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में महसूस हुए भूकंप के झटके, भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिला, भूकंप से किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं.

➡नोएडा - देर रात 3 लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में लड़कियों ने गार्ड की पिटाई, कार पर स्टीकर नहीं होने पर गार्ड ने रोका, नशे में धुत लड़कियों ने गार्ड की पिटाई की, गार्ड पर लड़कियों ने की गालियों की बौछार, पुलिस ने तहरीर के आधार पर की कार्रवाई, 2 लड़कियों का किया चालान, एक हुए फरार, फेज 3 स्थित होम्स 121 सोसायटी का मामला.

➡जसपुर- त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च, बारावफात,बाल्मीकि जयंती पर निकाला फ्लैगमार्च, पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में निकाला गया मार्च, जसपुर कोतवाली से बाजार चौकी तक निकाला मार्च, उल्लघंन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- एसपी

➡किच्छा- किच्छा-पुलभट्टा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,पांच लाख की स्मैक के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार,स्मैक साथ नाबालिक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार,गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया,पुलिस ने मंदिर के गेट के पास से किया गिरफ्तार.

➡कोटद्वार- अंकिता हत्याकांड के आरोपियों की बढ़ेंगी मुश्किलें,अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धाराएं बढ़ाई गई,बयानों और साक्ष्यों के आधार पर बढ़ाई गई धाराएं.

➡दिल्ली- फिल्म आदिपुरुष पर अब संत समिति ने जताई आपत्ति,फिल्म को लेकर दिल्ली में संत समिति की हुई बैठक,बैठक को लेकर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का बयान,अब फिल्में फ्लॉप हो रही हैं-स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती,हिंदू देवी देवताओं को बदनाम किया जा रहा- जितेंद्रानंद,'सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया हो रहा.'

➡दिल्ली- बॉलीवुड फिल्मों विवाद के बीच NCP प्रमुख का बयान, NCP प्रमुख शरद पवार के बयान से मची हलचल, 'कला-साहित्य के लिए अल्पसंख्यकों के पास अधिक क्षमता', 'बॉलीवुड में सबसे अधिक योगदान मुस्लिम वर्ग का', हम इनके योगदान को नजरंदाज नहीं कर सकते-पवार ।

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का कार्यक्रम, वाल्मीकि जयंती पर सफाई मित्रों को सम्मानित करेंगे, कल वाल्मीकि जयंती पर सम्मानित करेंगे एके शर्मा, सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह कल, कल 11 बजे स्थानीय निकाय निदेशालय में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- आशियाना में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, आशियाना के रिशा कॉलोनी में दीवार गिरी, दीवार के मलबे में दबकर 4 लोग गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, 10 वर्षीय अनिल की हालत गंभीर, ट्रामा में भर्ती, आशियाना थाना क्षेत्र के रिशा कॉलोनी का मामला.

➡लखनऊ- अयोध्या दीपोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर, राम नगरी अयोध्या में छठा दीपोत्सव होगा, इसबार देर तक जलते रहेंगे दीपोत्सव के दीपक, 30 मिनट से भी ज्यादा समय तक जलेंगे दीपक, इसबार 16 लाख से अधिक दीप जलाने का लक्ष्य, राम की पैड़ी पर 16 लाख से ज्यादा दीप जलेंगे.

➡लखनऊ- थाना चौक पर DCP ने की पुलिस टीम के साथ मीटिंग, बारावफात के जुलूस को लेकर पुलिस टीम से मीटिंग, कल निकाला जाएगा जुलूस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, लखनऊ की सड़कों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती, संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने किया पैदल गश्त.

➡लखनऊ- कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दकी का बयान, 'मैं पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा', कार्यकर्ता ही संगठन के हाथ पैर-  नसीमुद्दीन सिद्दकी, कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि- नसीमुद्दीन सिद्दकी, 'संगठन की मजबूती के लिए जो करना पड़ेगा करूंगा'

➡लखनऊ- मिशन निरामया का किया गया शुभारम्भ,CM योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारम्भ,PGI के कन्वेन्शन सेंटर में किया शुभारंभ,'नर्सिंग में सुधार के लिए मिशन निरामया',मिशन निरामया बेहद ही उपयोगी है- CM,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.

➡लखनऊ- आशियाना में मकान गिरने का मामला, मुख्यमंत्री योगी ने हादसे का लिया संज्ञान, घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए-CM, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, राहत,बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश दिए.

➡लखनऊ- राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का बयान, मिशन निरामया अभियान का शुभारंभ- सिंह, नर्सिंग-पैरामेडिकल छात्रों के लिए रोजगार के द्वार खुले- सिंह, छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट दिलाएंगे - मयंकेश्वर शरण सिंह.

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे लखनऊ ,लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे नितिन गडकरी,डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया स्वागत,मंत्री जितिन प्रसाद ने भी किया स्वागत,इंडियन रोड कांग्रेस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

➡लखनऊ- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, योगी सरकार ने लोगों के लिए काम किया- अंसारी, निकाय चुनाव में BJP को जीत मिलेगी – अंसारी, अल्पसंख्यक चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे- अंसारी.

➡लखनऊ- पश्चिम और ब्रज क्षेत्र की बैठक खत्म, पदाधिकारियों का बाहर निकलना शुरू, प्रदेश कार्यालय में चल रही थी बैठक, निकाय चुनाव को लेकर BJP की बैठक.

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर बैठक जारी,गोरखपुर और काशी क्षेत्र की बैठक शुरू,अब तक 4 क्षेत्रों की हो चुकी है बैठक,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कर रहे बैठक.

➡पीलीभीत- अधिवक्ता ने सरेआम पत्नी को पीटा, शक करने को लेकर पत्नी पहुंची तहसील कार्यालय, अधिवक्ता और उसकी पत्नी के बीच हुई कहासुनी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मौके पर मौजूद राहगीरों ने किया बीच-बचाव, पूरनपुर तहसील परिसर का मामला.

➡कानपुर- बर्रा-2 में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों ने जलते सिलेंडर को घर से निकाला बाहर, भीषण आग को स्थानीय लोगों ने बुझाने का किया प्रयास, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 सनी मार्केट की घटना.

➡अलीगढ़- अलदुआ मीट फैक्ट्री में गैस रिसाव का मामला, मंडलायुक्त की जांच में फैक्ट्री प्रबंधन मिला दोषी, जांच में कंपनी प्रबंधन स्तर से पाई गई लापरवाही, गैस रिसाव से 59 लोग फैक्ट्री में बेहोश हो गए थे, फैक्ट्री में बच्चों से भी काम कराने की पुष्टि हुई, रोरावर के तलासपुर में है अलदुआ मीट फैक्ट्री.

➡अमेठी- भुखमरी के कगार पर 162 आशा बहुओं का परिवार, आशा बहुओं को 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है, वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, सीएचसी जामो के गेट पर जड़ा ताला, सीएमओ को बुलाने की मांग पर अड़ीं आशा बहुएं.

➡चित्रकूट- ताला तोड़कर घर में हुई लाखों की चोरी,पीड़ित ने थाना कोतवाली में दी तहरीर,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,मानिकपुर के महावीर नगर का मामला.

➡लखनऊ- गंगा नदी में डूबने से 6 बच्चों की मौत का मामला,समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल कल जाएगा कानपुर,बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरण्डा जाएगा डेलिगेशन,शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त करेगा डेलिगेशन.

➡कानपुर- संघ प्रमुख मोहन भागवत का 3 दिवसीय दौरा आज से शुरू,पहली बार वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित करेंगे,संघ कार्यकर्ताओं ने 200 मलिन बस्तियों में निमंत्रण दिया,कानपुर परिक्षेत्र के संघ पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,पंडित दीनदयाल स्कूल में  कार्यक्रम की पूरी हुई तैयारियां,आज शाम 8:00 बजे वह ट्रेन के जरिए पहुंचेंगे कानपुर.

➡कानपुर- संघ प्रमुख मोहन भागवत आज पहुंचेंगे कानपुर, 3 दिन के प्रवास पर रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्कूल में पहुंचेंगे मोहन भागवत, संगठन के स्वर संगम घोष में होंगे शामिल, कल महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण, वाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह में सम्मिलित होंगे.

➡आगरा - दुर्लभ प्रजाति के स्लॉथ भालू को मिला दुनियाभर में समर्थन , बारह अक्टूबर ''वर्ल्ड स्लॉथ बेयर डे'' घोषित, वाइल्डलाइफ एसओएस इंडिया संरक्षण में जुटी, 25 सालों से स्लॉथ भालुओं के संरक्षण में जुटी, स्लॉथ बेयर यूसीएनरेड लिस्ट में वल्नरेबल के रूप में सूचीबद्ध, विश्व के 90% स्लॉथ भालुओं की आबादी भारत में.

➡चन्दौली- सीएम योगी के सोमवार को जनपद आने की संभावना, नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का कर सकते हैं निरीक्षण, सैयदराजा में रेल लाइन पर बने आरओबी का कर सकते हैं लोकार्पण, सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर अफसर सक्रिय हुए, डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल पहुंचे सैयदराजा,  हेलीपैड बनवाने और मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण.

➡हरदोई- ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ठेका कर्मियों को बनाया बंधक, पैसे लेकर कटिया डलवाने का आरोप, अवैध वसूली का आरोप, प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाकर बनाया बंधक, एसडीओ सदर के पहुंचने पर ग्रामीणों ने कर्मचारियों को छोड़ा.

➡संभल- गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण मामला, जमीन अधिग्रहण में अनियमितता पर SOC निलंबित, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सचेंद्र कुमार निलंबित, बिना सुनवाई एक पक्ष को लाभ देने के मामले में एक्शन, चकबंदी आयुक्त  ने सचेंद्र कुमार को निलंबित किया, मामले की जांच अमरोहा जिलाधिकारी को सौंपी गई

➡कानपुर देहात - विद्यालय में मनमानी कर रहे शिक्षक, कई दिनों से बिना अवकाश के ड्यूटी से नदारद, विद्यालय में बच्चों को संभालना हुआ मुश्किल, प्रधानाध्यापक ने अधिकारियों से की शिकायत, बीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया , विद्यालय के छात्रों का भविष्य हो रहा बर्बाद, संदलपुर क्षेत्र के गांव धरिया का पुर्वा का मामला.


➡मिर्ज़ापुर- केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का मंच से बयान, पुरुषों को गरम-गरम रोटी खाने का बहुत शौक होता है- अनुप्रिया, महिलाओं से कहते हैं रोटी के बनाने के सिवा आता क्या है- अनुप्रिया, महिलाओं तुम इतना कह देना आज से ये मोर्चा आप सम्भालें- अनुप्रिया , न्याय के पक्षधर पुरुष कृपया इस प्रस्ताव का समर्थन कर दें- अनुप्रिया, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में पहुंची थी अनुप्रिया.

➡प्रयागराज- ओपी राजभर पर डॉ संजय निषाद का हमला,ओपी राजभर भरोसे के लायक नहीं है- संजय,'सुबह चाय कहीं,दोपहर को जलेबी कहीं खाते हैं',शाम को उनका ठिकाना बदल जाता है- संजय,'मर्यादा में रहेंगे तो बीजेपी नेतृत्व जरूर विचार करेगा',राजभर समाज बहुत पिछड़ा है- डॉ संजय निषाद,'राजभर समाज की लड़ाई सिर्फ BJP,निषाद पार्टी लड़ रही','निषाद पार्टी निकाय चुनाव भी अपना प्रत्याशी उतारेगी.'

➡ललितपुर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,पशु चिकित्सा की टीम गांव पहुंची, एक-एक गायों की हो रही जांच,लंपी वायरस से गायों की मौत होने की आशंका,पिछले कई दिनों से लंपी वायरस के मिल रहे थे लक्षण,4 दिन में 10 गायों की मौत, कई की हालात गंभीर,थाना बालाबेहट अंतर्गत गांव का मामला.

➡हरदोई- नाला निर्माण का कार्य अनाधिकृत रूप से चलाया जा रहा था,एसडीएम सदर ने जानकारी मिलते ही किया स्थलीय निरीक्षण,एस्टीमेट न दिखाए जाने पर तत्काल प्रभाव से काम रुकवाया,नानक गंज ग्रांट ग्राम सभा में किया जा रहा निर्माण,टड़ियावां ब्लॉक में नानक गंज ग्रांट ग्राम सभा का मामला.

➡हरदोई- 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, धारदार हथियार,दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल,1 की हालत गंभीर, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर,अन्य घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर की जा रही कार्रवाई,साण्डी क्षेत्र के खेरवा अमजदपुर गांव की घटना.

➡कन्नौज- ग्रामीणों से शिक्षिका ने शिक्षा विभाग पर लगाया आरोप,शिक्षा विभाग पर रिश्वत लेकर तबादला करने का आरोप,आरोप लगाते शिक्षिका का वीडियो वायरल,सदर ब्लॉक के गोवा के प्राथमिक स्कूल का मामला,मिड डे मील को लेकर ग्रामीण मीटिंग करने पहुंचे थे स्कूल.

➡श्रावस्ती- तेज बहाव में दो लोगों के बहने से हुई मौत,दो अलग-अलग जगहों पर बहने से मौत,नाला पार करते समय हुआ भीषण हादसा,NDRF, SDRF ने दोनों शव को किया बरामद,घटनास्थल पर NDRF, पुलिस PAC भी मौजूद,भिनगा थाना क्षेत्र सिरसिया की घटना.

➡मैनपुरी- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान,मोहन भागवत के जाति वाले बयान की आलोचना की,क्षेत्रीय पार्टियां लोगों को जगा रहीं-ओमप्रकाश राजभर,जातीय जनगणना होनी चाहिए- ओमप्रकाश राजभर,'1931 के बाद अब तक नहीं हुई जातीय जनगणना.'

➡अलीगढ़- महिला की गला दबाकर हत्या का मामला,आरोपी पति शेखर को पुलिस ने भेजा जेल,अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या की थी,प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था,7 महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या की थी,हरदुआगंज थाना इलाके के निधौला की घटना.

➡बागपत- प्राइवेट डॉक्टर का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने हत्याकर शव फेंकने की जताई आशंका, आदर्श तालाब के पास क्लीनिक में तैनात था डॉक्टर, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी, खेकड़ा के गंदे नाले के पास मिला डॉक्टर का शव.

➡हमीरपुर- पानी भरने गया बुजुर्ग नदी के दलदल में फंसा, ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर, कड़ी मशक्कत से 2 व्यक्तियों को निकाला बाहर, गांव के लोग वर्षों से नदी का पानी पीने को हैं मजबूर, सिसोलर थाना क्षेत्र के गऊघाट गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- 1 करोड़ 10 लाख की लूट का खुलासा,पुलिस ने 5 लुटेरे किए अरेस्ट, 2 फरार,आरोपियों से 1 करोड़ 1 लाख रुपये बरामद,आरोपियों से 2 बाइक व 2 तमंचे बरामद,3 दिन पूर्व की थी व्यापारी अर्पित से लूट,नगर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा.

➡रायबरेली- दबंग हॉस्पिटल संचालक ने किया हमला, महिला पत्रकार पर किया हमला, हॉस्पिटल की फ़ोटो खींचना पड़ा भारी, दबंग युवकों ने महिला पत्रकार को पीटा, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, इंदिरानगर के सैनिक हॉस्पिटल का है मामला.

➡चंदौली- सड़कों की मरम्मत की मांग की लेकर निकाली पदयात्रा,AAP कार्यकर्ताओं ने गढ्ढामुक्त सड़कों की खोली पोल,सैयदराजा के चेयरमैन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप,AAP के कार्यकर्ताओं ने सैयदराजा नगर में निकाली पदयात्रा.

➡सीतापुर- घागरा नदी का जलस्तर बढ़ने से मचा हड़कंप,आस-पास के संपर्क मार्गों का कटान जारी,पासिन पुरवा में हो रहा कटान, ग्रामीण परेशान,टपोरी संपर्क मार्गों को काट रही घाघरा नदी,रेउसा के गुरगुचपुर के लोग कटान से परेशान.

➡हरदोई- संदिग्ध परिस्थियों में गर्भवती महिला की मौत,इलाज के लिए ले जाते समय हुई मौत,मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप,जहरीला पदार्थ देकर हत्या का लगाया आरोप,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव.

➡बुलंदशहर - वंदे मातरम ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट, फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक हुए जाम , ट्रेन को वैर स्टेशन पर रोका गया, सपोर्टिंग इंजन से खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया, दिल्ली से बनारस जा रही थी वंदे भारत ट्रेन.

➡कानपुर- 2 दिन स्कूल न आने पर टीचर ने छात्रों को धमकाया,छात्रों को पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी,विरोध में छात्रों ने स्कूल में प्रवेश का बहिष्कार किया,बर्रा जरौली क्षेत्र के सरदार पटेल एकेडमी का मामला.

➡बलरामपुर- राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से हड़कंप,दर्जनों गांवों के लोग कटान के दहशत में,बाढ़ के चलते कट सकता है चंदापुर में बांध,बांध कटने से सैकड़ों गांव होंगे जलमग्न,अधिकारियों के लापरवाही से परेशान हैं ग्रामीण.

➡अयोध्या- साले ने बहनोई की पीट-पीटकर हत्या की,साले-बहनोई में मारपीट, बहनोई की मौत,घटना के बाद आरोपी साला हुआ फरार,शराब पीकर आपस में दोनों ने की मारपीट,इनायतनगर के साहिबाबाद ग्रंट की घटना.

➡बुलंदशहर- वंदे भारत ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट,फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक हुए जाम,ट्रेन को वैर स्टेशन पर रोका गया,सपोर्टिंग इंजन से खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया,दिल्ली से बनारस जा रही थी वंदे भारत ट्रेन.

➡लखीमपुर- PWD में सड़क निर्माण मरम्मत के नाम पर खेल, काफी दिन से खराब थी, बारिश में और बुरा हाल, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही, निघासन तिकुनिया रोड पर कई जगह सड़क धंसी.

➡कानपुर- जूही खुर्द में बनी नगर निगम की जर्जर कॉलोनी क्षतिग्रस्त, बारिश के चलते 100 साल पुराना मकान हुआ क्षतिग्रस्त, लंबे समय से रह रहे 8 परिवार हुए बेघर, 8 परिवार मंदिर में रहने को हैं मजबूर.

➡बदायूं- सगे साडू ने मिलकर की थी मासूम बच्ची की हत्या,बच्ची का अपहरण कर गला दबाकर की थी हत्या,पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार,उझानी कोतवाली के हरहरपुर नरसिंहपुर का मामला.

➡महराजगंज- भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं के साथ 3 गिरफ्तार,एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई,नशीली दवाओं को सीमा पार कराने की थी तैयारी,परसामालिक थाना क्षेत्र की घटना.

➡देवरिया - BDO सलेमपुर आनंद प्रकाश पर अब तक नहीं कोई कार्रवाई, गौशाला के रखरखाव, सरकारी कार्य में लापरवाही पाए गए, DM शासन को कई बार कारवाई के लिए लिखा चुके हैं पत्र.

➡अलीगढ़ - सर्वे में जिले में 103 मदरसे अवैध रूप से संचालित मिले, 103 अवैध मदरसों की प्रस्तुत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, इन 103 अवैध मदरसों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

➡पीलीभीत- पेड़ से लटका मिला युवक का शव,4 माह पूर्व गांव की युवती से हुई थी लव मैरिज,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना न्यूरिया के भरौयाई गांव का निवासी था युवक.

➡गोंडा- कोतवाली देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,ड्यूटी में लापरवाही पर हुए लाइन हाजिर,SP ने CO सिटी को मामले की जांच सौंपी,शिकायतों पर SP ने कमलाकांत को हटाया.

➡आगरा- हार्ट अटैक आने से होमगार्ड की हुई मौके पर मौत, बिजलीघर पर तैनात था होमगार्ड लक्ष्मण सिंह, रकाबगंज थाना क्षेत्र के बिजलीघर चौराहे की घटना.

➡मुजफ्फरनगर - लिफ्ट में फंसकर व्यक्ति की मौत, हार्डवेयर की दुकान में हुआ हादसा, दुकान मालिक दिलदार की हुई मौत, नगर की बकरा मार्केट का मामला.

➡अयोध्या- मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ जनौरा गांव, गांव वासियों का घर से निकलना हुआ मुश्किल , ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना.

➡देहरादून- कांग्रेस नेताओं की अंदरूनी लड़ाई चरम पर , प्रीतम सिंह के बयान पर बोले करन माहरा, प्रीतम सिंह गलत आरोप लगा रहे हैं- माहरा, प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी पर आरोप लगाए थे, चुनाव बाद राज्य से गायब होने का आरोप लगाया था, प्रीतम के ही बयान का करन माहरा ने जवाब दिया, प्रीतम खुद बैठकों से गायब रहते थे - करन माहरा, ऐसे बयान से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है- माहरा.

➡रुड़की- ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर तैयारी शुरू, हरिद्वार के 6 ब्लॉकों पर होगा ब्लॉक प्रमुख चुनाव, 8 और 9 अक्टूबर को नामांकन पत्र बिकेंगे, 10 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे, 13 अक्टूबर को ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव. 

➡चमोली- पिंडर नदी पर मिला अज्ञात शव, मौके पर पहुंची कर्णप्रयाग पुलिस, SDRF ने शव को नदी से बाहर निकाला, सड़ी गली अवस्था में मिला अज्ञात शव, युवक के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, कर्णप्रयाग में पिंडर नदी से शव बरामद.

➡रुद्रप्रयाग - सीएम धामी का एक दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरा, करोड़ों की परियोजनाओं किया शिलान्यास, विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण, सरकार अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पित- CM.

➡कोटद्वार - बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज को हुआ डेंगू, चौकी इंचार्ज समेत 2 पुलिसकर्मियों को डेंगू, पुलिसकर्मियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, डेंगू से 2 महिलाओं की पहले हो चुकी है मौत.

➡देहरादून- UKSSSC भर्ती घोटाले में बड़ी गिरफ्तारी,UKSSSC के पूर्व चेयरमैन आरबीएस रावत गिरफ्तार,सचिव मनोहर कन्याल भी गिरफ्तार हुए,पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया अरेस्ट,यह मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई,2016 के मामले में लंबे समय से जांच चल रही थी,मुख्यमंत्री धामी के कड़े रुख़ के बाद कार्रवाई.

➡दिल्ली- हाईकोर्ट में फिल्म आदिपुरुष को लेकर याचिका दाखिल, फिल्म आदिपुरुष को लेकर नहीं थम रहा देश में विवाद, हिंदू संगठन और संत समाज ने भी जताई कड़ी आपत्ति, HC तय करेगा कि इस मामले पर सुनवाई होगी या नहीं.

➡दिल्ली- पीके को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा बयान,'कांग्रेस में JDU का विलय करना चाहते थे पीके','हमने थोड़ी न बुलाया था अपने मन से आया था',इन सब का कोई ठिकाना नहीं है- नीतीश कुमार,बिहार में JDU-RJD के खिलाफ पीके ने खोला है मोर्चा.

➡दिल्ली- दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीएम को पत्र लिखा, अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल का एक और पत्र, आबकारी नीति समेत कई मुद्दों को लेकर पत्र लिखा, उपराज्यपाल का पत्र मिलने के बाद सीएम का ट्वीट, ट्वीट कर कहा आज एक और लव लेटर आया है.

➡कर्नाटक- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस का हमेशा से संविधान पर विश्वास- राहुल, हमारे देश के लिए संविधान महत्वपूर्ण है- राहुल, हम हर तरह की नफरत के खिलाफ हैं- राहुल गांधी, जो भी नफरत फैलाएगा उसके खिलाफ लड़ेंगे- राहुल, आज देशभर में नफरत फैलाई जा रही – राहुल गांधी, कांग्रेस वो है जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी- राहुल गांधी, बीजेपी देश को बांट रही है – राहुल गांधी, हम नफरत की राजनीति के खिलाफ हैं- राहुल.

➡कर्नाटक- 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच चुनाव, अध्यक्ष पद के चुनाव में 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी, कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे राहुल गांधी.

➡मुंबई- अफ्रीका से कंटेनर में लाई गई कोकीन से बनी 50 ईंट, हरे सेब के कंटेनर में लाई गई 50.23 किलोग्राम कोकीन, कोकीन से बनी 50 ईंटों को जब्त किया गया, 6 अक्टूबर को न्हावा शेवा पोर्ट पर इंटरसेप्ट किया गया था, आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जब्त कोकीन की कीमत 502 करोड़ रुपए बताई जा रही.

➡गुरुग्राम- मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी, मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया, मुलायम सिंह की हालत क्रिटिकल – मेदांता अस्पताल, मुलायम सिंह यादव आईसीयू में भर्ती- मेदांता अस्पताल, डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम इलाज कर रही- मेदांता अस्पताल.

➡गुरुग्राम- मेदांता अस्पताल पहुंचीं विधायक पल्लवी पटेल, कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल मेदांता पहुंचीं, मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली, अखिलेश यादव से पल्लवी पटेल ने की बातचीत.

➡गुवाहाटी- असम के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान,उत्तर-पूर्व राज्यों को तोड़ने का प्रयास हुआ- शाह,'कांग्रेस शासन में राज्यों को तोड़ने का प्रयास हुआ',मोदी सरकार में भारत को जोड़ने का काम हुआ-शाह,'उत्तर-पूर्व राज्यों को संगठित करने का काम हुआ है','उत्तर-पूर्व राज्यों को जोड़ने के लिए भाषणबाजी नहीं करनी पड़ी' ।












| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन