समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

22 अक्टूबर 2022

➡️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के अंतर्गत छात्रों के द्वारा बिजनेस प्रोडक्ट बनाकर उसकी एग्जिबिशन कम सेल का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम की संयोजक डॉ गौरी गृह विज्ञान विभाग एवं डॉक्टर कुमकुम जंतु विज्ञान विभाग रहीं। छात्रों के द्वारा दीपावली के उपलक्ष में सजावटी सामान की एग्जीबिशन लगाई गई इस प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति, विभिन्न प्रकार के दिए, दीपावली के लिए तोरण, बच्चों के लिए खिलौने आदि बनाए गए। प्रदर्शनी का लगभग सारा ही सामान महाविद्यालय के शिक्षकों एवं अन्य छात्राओं के द्वारा खरीद लिया गया जिससे कि छात्राओं का अति उत्साह वर्धन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं को कहा कि पढ़ाई के साथ साथ कौशल का विकास भी जरूरी है यदि छात्रों के हाथों में कौशल होगा तो वह आगे चलकर अपने पारिवारिक जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में अपना योगदान दे सकती है। आईआईटी के प्रेजिडेंट डॉ रविंद्र के द्वारा भी छात्राओं की सराहना की गई । कुमारी अनु, अंजलि, साक्षी, अनामिक आदि के उत्पादों की बहुत ही सराहना की गई। अपने उत्पादों की बिक्री छात्राओं को बहूत खुशी मिली। रिपोर्ट डॉ. कुमकुम राजपूत


➡️अनुशासन और कड़ी मेहनत है सफलता की कुंजी- कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान ।  
 मेरठ : 22 यूपी गर्ल्स बटालियन कन्या वाहिनी के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप सीएटीसी -264 का बाले राम  बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर मेरठ में शुभारंभ हुआ। इस कैंप में एनसीसी कैडेट्स को ए, बी व सी सर्टिफिकेट की तैयारी हेतु विभिन्न मिलिट्री विषयों एवं सामान्य विषयों की जानकारी प्रदान की जाएगी। सर्वप्रथम कैंप में एनसीसी कैडेट की बायोमेट्रिक कराई गई तत्पश्चात कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए सफलता के मूल मंत्र बताएं अनुशासन, समय प्रबंधन तथा अपने लक्ष्य पर फोकस करके ही हम अपने जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी हमारे देश का एक सबसे बड़ा युवा संगठन है जिसमें एनसीसी कैडेट्स को उनके व्यक्तित्व विकास से लेकर एक अनुशासित , चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ठ ,एक सच्चे देश प्रेमी एवं समाजसेवी नागरिक बनने की प्रेरणा दी जाती है। कैंप में विभिन्न कॉलेजों रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज, डीएन डिग्री कॉलेज ,शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज ,आरजी इंटर कॉलेज, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, बाले राम बृजभूषण इंटर कॉलेज, इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस इंटर कॉलेज ,सरस्वती विद्या मंदिर ,दुर्गाबाड़ी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज मवाना इत्यादि कॉलेज की 602 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स प्रतिभाग कर रही है।... रिपोर्ट - लेफ्टिनेंट सविता चौधरी

➡️शनिवार को ब्लॉक स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का होगा आयोजन
फतेहपुर सीकरी : शासन के निर्देशानुसार ग्राम प्रधान स्थानीय अधिकारी निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन आगरा जयपुर हाईवे स्थित शिव पैलेस कोरर्ई फतेहपुर सीकरी पर किया  | जिसमें मुख्य अतिथि माननीय क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल व विशिष्ट अतिथि आदरणीय मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी जी एवं विकासखंड फतेहपुर सीकरी के समस्त ग्राम पंचायत प्रधानगण, खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक के साथ साथ सीएचसी अधीक्षक अभिषेक परिहार एवं एडीओ पंचायत हरनारायण सिंह समाज सेवक सुनील कुमार पाराशर मंडल महामंत्री दीपक शर्मा फतेहपुर सीकरी चेयरमैन त्रिलोक चंद मित्तल आदि मौजूद रहे

🪔प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया रोजगार मेला, 75 हजार नव-नियुक्त कर्मियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया। सरकार इस अभियान के तहत अगले 18 महीने में इन सभी रिक्त पदों को भरेगी। केंद्र के सभी विभाग इसके लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में केंद्र के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया था। रोजगार मेले के तहत देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों व विभागों में नियुक्त किया जाएगा। नवनियुक्त कर्मचारी केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर शामिल हों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्र सरकार के 10 लाख पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

दिवाली में पटाखे फोड़ने पर है जेल की सजा, आतिशबाजी करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर; राज्यों ने जारी की गाइडलाइन
कोरोना काल के बाद से इस बार दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिवाली के जश्न मनाने को लेकर हर कोई तैयार है। पूरा देश दिवाली का त्योहार अपने परिवार और करीबियों के साथ मनाता है। जब भी दिवाली के त्योहार की बात आती है, तो इसमें लाइटिंग, मिठाइयां और आतिशबाजी प्रमुख है। दिल्ली समेत कई राज्यों में आतिशबाजी और पटाखों पर प्रतिबंध के चलते कई लोगों के लिए यह त्योहार फीका हो सकता है। भारत के कई राज्यों ने प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए पटाखों की बिक्री, खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है सर्दी का मौसम शुरू होते ही प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है। पटाखे फोड़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ जाता है। इसलिए, कई शहरों में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, कुछ शहरों ने दिवाली पर हरे पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति दी है।आइए जानते हैं देश के किन राज्यों और शहरों ने दिवाली में फोड़े जाने वाले पटाखों पर प्रतिबंध के साथ किस तरह के नियम जारी किए हैं।

🪔पटाखे फोड़ने पर दिल्ली में जुर्माना या तीन साल के कैद की सजा
दिल्ली में वायु और ध्वनि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस साल दिवाली पर पटाखे फोड़ते या बेचते पाए जाने वालों के लिए 200 रुपये से 5,000 रुपये तक का जुर्माना या तीन साल के कैद की घोषणा की गई है।

🪔उत्तर प्रदेश में नहीं है पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध
कुछ राज्यों के विपरीत उत्तर प्रदेश सरकार ने पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के दौरान पर्यावरण के अनुकूल पटाखों की बिक्री और खरीद को प्रोत्साहित किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील पटाखों की बिक्री शहरों में नहीं होनी चाहिए।

🪔 बिहार के इन शहरों में है पटाखों पर प्रतिबंध
बिहार सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर और गया में सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इन शहरों को कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत गैर-प्राप्ति शहरों के रूप में चिह्नित किया गया है। राज्य सरकार ने इन शहरों में हरित पटाखों पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है

🪔जयपुर में दुकानों को दिया गया पटाखों की बिक्री का लाइसेंस
अगर आप अपने प्रियजनों के साथ पटाखे फोड़कर दिवाली मनाना चाहते हैं, तो जयपुर आपके लिए सबसे सही जगह है। शहर में करीब 107 दुकानों को शहर में पटाखों की बिक्री के लिए स्थायी लाइसेंस दिए गए हैं।

🪔 चेन्नई में केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति
चेन्नई पुलिस ने शहर में दिवाली मनाने को लेकर कई तरह की पाबंदियां भी जारी की हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार शहर में केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति है। केवल दो घंटे के लिए यानी सुबह 6 बजे से सुबह 7 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक ही पटाखें फोड़ सकते हैं। इसके साथ ही चेन्नई में सभी चीनी निर्मित पटाखों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। निवासियों को पेट्रोल पंप, कारों और तिपहिया पार्किंग स्थल के पास पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं है। साथ ही शहर में पटाखे बेचने वाली दुकानों के पास धूम्रपान पर भी रोक लगा दी गई है।

🪔 चंडीगढ़ में केवले दो घंटे फोड़ सकेंगे ग्रीन पटाखे
पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ समेत अन्य शहरों में ग्रीन पटाखे फोड़ने के लिए दो घंटे की अनुमति दी है। दिवाली पर रात 8 बजे से रात 10 बजे तक लोगों को पटाखे जलाने की इजाजत है।

🪔हरियाणा में पटाखों की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध
प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पटाखों की बिक्री, खरीद और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, ग्रीन पटाखों की अनुमति है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के बाद यह निर्णय लिया गया।

🪔यूक्रेन-रूस की लड़ाई, भारत में 'दिल के मरीजों' पर मुसीबत लाई,एम्स में सर्जरी पर असर
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर दुनिया की अर्थव्यवस्था के अलावा कई चीजों पर पड़ा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। युद्ध के कारण भारत में ऑक्सिजनेटर की आपूर्ति प्रभावित हो रहा है।ऑक्सिजनेटर का इस्तेमाल दिल के मरीजों की सर्जरी में होता है। इसके अभाव में बड़ी संख्या में मरीजों की सर्जरी प्रभावित हो रही है। ऐसे में दिल्ली एम्स ने इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को ही प्राथमिकता देने के लिए प्रोटोकॉल बनाया है। अस्पताल का कहना है कि रूटीन सर्जरी के लिए ऑक्सिजनेटर को रोटेट किया जा सकता है।एम्स ने 13 अक्टूबर को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जैसा कि आप सभी को पता है कि ऑक्सिजनरेटर की ऑपरेटिंग रूम में गंभीर कमी है और इस कमी के भविष्य में जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में मरीजों की सुचारू रूप से देखभाल सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा ऑक्सिजनरेटर का एसओपी के अनुसार उपयोग किया जाए। अत: सभी डॉक्टर्स से उम्मीद है कि वह इन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।
1. उपलब्ध ऑक्सिजनरेटर की स्थिति का अमूमन शाम को पता चलता है इसलिए सभी डॉक्टर्स से अपील है कि वह अगले दिन के अपने केस के बारे में पूर्व सूचना दें। सभी से अनुरोध है कि वे स्टोर स्टाफ पर उन्हें पहले ऑक्सिजनरेटर देने के लिए दबाव न बनाएं।
2. हर सुबह 7-8 बजे के बीच स्टोर से ऑक्सिजनेटर आवंटित किए जाएंगे। रूटीन मरीजों की तुलना में ऑक्सिजनेटर  आवंटित करने में उन मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी जिंदगी खतरे में है। रूटीन सर्जरी के लिए ऑक्सिजनेटर को रोटेशन के आधार पर आवंटित किया जाएगा।

🪔विदेशी मुद्रा संपत्ति : लगातार कमजोर हो रहे रुपये के बीच विदेशी मुद्रा भंडार घटा, दो वर्षों के न्यूनतम स्तर पर
केंद्रीय बैंक के अनुसार भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति जो कि विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है, बीते सप्ताह के दौरान 2.828 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 468.668 बिलियन अमरीकी डॉलर हो रह गया है।14 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर दो साल के निचले स्तर 528.367 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 4.5 अरब डॉलर कम है। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 532.868 बिलियन अमरीकी डालर था,केंद्रीय बैंक के अनुसार भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति जो कि विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है, बीते सप्ताह के दौरान 2.828 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 468.668 बिलियन अमरीकी डॉलर हो रह गया है,इस दौरान सोने के भंडार का मूल्य 1.5 अरब डॉलर घटकर 37.453 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ भारत के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 149 मिलियन अमरीकी डालर घटकर 17.433 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया।बता दें कि लगातार चढ़ते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की रक्षा के लिए बाजार में आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में बीते कुछ महीनों से गिरावट आ रही है।

 एसडीएम गभाना ने तुड़बाई गौशाला की दीवार,नाराज किसान बैठे धरने पर
थाना चंडौस क्षेत्र के गांव गंगई में नाली निर्माण के लिए एसडीएम गभाना ऋषभ पुंडीर द्वारा गौशाला की दीवार तुड़वाने  के बाद ग्रामीण व किसान आक्रोशित हो गए और एसडीएम की तानाशाही के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले धरने पर बैठ गए , गांव गंगई में नाली निर्माण होना था जिसके लिए एसडीएम गभाना के आदेश पर सरकारी गौशाला की दीवार को तोड़ दिया गया जिसके बाद गौशाला के सभी गोवंश खेतों में भाग गए और किसानों की फसलों का काफ़ी नुकसान हुआ, गुरुवार की दोपहर को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष ओपी कमांडो के नेतृत्व में किसान व ग्रामीण एसडीएम की तानाशाही के खिलाफ धरने पर बैठ गए, जिलाध्यक्ष ओपी कमांडो ने बताया कि किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए एसडीएम गभाना ने जल्दबाजी में गौशाला की दीवार तुड़वा दी, वहीं एसडीएम गभाना ऋषभ पुंडीर व एएसपी/सीओ पुनीत द्विवेदी ने किसानों के धरने पर पहुंच कर उनको समझा बुझा कर धरना समाप्त करा दिया ।एसडीएम गभाना ऋषभ पुंडीर ने बताया कि गांव के पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण होना था जिसके सम्बन्ध में उनको शिकायत मिली थी l लेखपाल ने अपनी जांच करने के बाद गौशाला की दीवार 2 मीटर अंदर करने के लिए प्रधान को 15 दिन पहले कहां गया था जिसके बाद ग्राम प्रधान रवेन्द्र ने खुद दीवार अंदर करने की बात कही थी।

क्वार्सी क्षेत्र में घर पर काम कर रही किशोरी को सांप ने डसा उपचार के दौरान मौत
थाना क्वार्सी क्षेत्र के मोहल्ला नगला किला निवासी सगूही खातून 12 वर्षीय पुत्री मोहम्मद सलाउद्दीन बीते बुधवार को घर पर काम कर रही थी इसी दौरान एक सांप निकल आया और उसने उसको डस लिया उसके शोर मचाने पर परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और किशोरी को आनन-फानन में बायगीर के पास ले जाने के साथ ही अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों द्वारा किशोरी का उपचार शुरू कर दिया गया लेकिन शनिवार की सुबह किशोरी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

➡लखनऊ- हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग पहुंची नगर निगम की टीम,विनोद बंसल नाम के व्यक्ति ने किया बाउंड्री तोड़कर कब्जा,सरकारी बाउंड्री तोड़कर कब्जा कर रहा था विनोद बंसल , सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर होगी FIR,नगर निगम के तमाम अन्य अधिकारी भी मौके पर ,बाउंड्री तोड़कर पार्किंग बनाने की फिराक में था विनोद बंसल।
➡लखनऊ- नगर निगम ने गाड़ियों और डीजल का ऑडिट किया, वित्तीय 2021-22 में 25.48 करोड़ का डीजल खर्च, इस साल करीब 15.38 करोड़ डीजल पर खर्च हुआ, पिछले साल की तुलना में लगभग १० करोड़ कम खर्च, इस साल नगर निगम लखनऊ में वाहनों की संख्या बढ़ी, सभी गाड़ियों को 20 लीटर डीजल प्रतिदिन निर्धारित, नगर निगम लखनऊ ने सभी गाड़ियों का बनाया पेट्रोकार्ड, ठेकेदारों और रिटायर्ड अधिकारियों की कसी गई नकेल.

➡लखनऊ- महापौर संयुक्ता भाटिया ने जताई नाराजगी, सफाई, फॉगिंग,कूड़ा उठान को लेकर हुईं नाराज, दीवाली पर बन्द पड़ी लाइटों पर किया तलब,मुख्य अभियंता,ईईएसएल के अधिकारियों को किया तलब,नगर निगम कार्यालय में बैठक के दौरान हुईं नाराज।

➡लखनऊ- BSP पदाधिकारियों का 1 दिवसीय सम्मेलन कल, प्रदेश स्तरीय BSP पदाधिकारियों का होगा सम्मेलन, बीएसपी कार्यालय में सुबह 11 बजे से सम्मेलन, बीएसपी अध्यक्ष मायावती करेंगी अध्यक्षता.

➡लखनऊ- खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन टीम की बड़ी कार्रवाई,हरदोई से लखनऊ आ रहे मिलावटी मावे को पकड़ा, 10 क्विंटल मिलावटी मावे को पकड़ा, सीज किया , सैम्पल लेकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश PM आवास (शहरी) में देश में नंबर वन, मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री योगी को सौंपा पुरस्कार, मुख्य सचिव ने पीएम से रिसीव किया था पुरस्कार, देश मे पहला स्थान प्राप्त होने पर मिला है पुरस्कार।

➡अमरोहा- गांव आलमपुर कैंच में फैली बीमारी, वायरल बुखार,डेंगू से लोग पड़ रहे बीमार,गांव के 100 से अधिक लोग एक साथ बीमार,घर पर इलाज कराने को मजबूर ग्रमीण, गांव में स्वास्थ्य टीम न पहुंचने का लगाया आरोप, नौगांवा तहसील के गांव आलमपुर केंच का मामला।

➡रायबरेली- व्यापारी पर हुए गोलीकांड का मामला, आरोपी पक्ष ने एसपी ऑफिस में किया प्रदर्शन, फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाने का लगाया आरोप, आरोपी पक्ष ने गोलीकांड को बताया फर्जी, एसपी ने जांच के दिए आदेश, भदोखर थाना क्षेत्र के नोनारी गांव की घटना।

➡कानपुर- ज्योति हत्याकांड के आरोपी पहुंचे कोर्ट,आज सुनाई जाने वाली है सभी को सजा,मनीषा मखीजा को भी सुनाई जाएगी सजा,केसर पान मसाला के मालिक की बेटी है मनीषा ,ज्योति के पति पीयूष समेत 6 लोग दोषी है।

आगरा - घर में रखे गैस सिलेंडर में लगी आग , आग लगने से सारा सामान जलकर राख , आग बुझाते समय PRV-112 का सिपाही घायल , ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू , बाह के ट्यूबवेल कॉलोनी की घटना।

➡अमेठी- ARTO कार्यालय गौरीगंज के पास लगी आग, ARTO कार्यालय के पास गुमटियों में लगी आग,गुमटियां समेत लाखों का सामान जलकर राख,सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू, गौरीगंज के ARTO ऑफिस के पास की घटना।

➡आगरा- 10 हजार का इनामी पुष्पेंद्र किया गया गिरफ्तार, पुष्पेंद्र के खिलाफ 30 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज,वाहन चोरी गैंग का मुख्य सदस्य है पुष्पेंद्र,20 आरोपी पहले ही जा चुके है जेल,हरीपर्वत पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गोंडा- चालान के नाम पर टीएसआई की वसूली, वसूली करने वाला टीएसआई निलंबित,वसूली का वीडियो सामने आने पर निलंबन,एसपी आकाश तोमर ने टीएसआई किया निलंबित,बड़गांव में टीएसआई लगाते थे वसूली की दुकान,चालान का रौब दिखा वसूल करते थे 500 रुपए,ट्रैफिक पुलिस में टीएसआई हैं रजनीश शुक्ला।

➡कानपुर देहात - फौजी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार,परिवार को प्रधान से बचाने की लगाई गुहार,दबंग प्रधान पर मारने की धमकी देने का आरोप,स्थानीय पुलिस नहीं करती है कोई कार्रवाई,रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत दया का मामला।

➡रायबरेली- ITI श्रमिक संघ लिमिटेड ने किया विरोध,प्रदर्शन,श्रमिक संघ ने  DM ऑफिस पर किया प्रदर्शन,मजदूर संघ के पदाधिकारियों पर लगाया आरोप, पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार को दिया गया अंजाम,पीएम मोदी के नाम का डीएम को सौंपा ज्ञापन,श्रमिक संघ यूनियन का चुनाव कराने की मांग की, श्रमिक संघ चुनाव न होने से नाराज़ है कर्मचारी,मिल एरिया क्षेत्र में स्थित है आईटीआई लिमिटेड।

➡मऊ- मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने किया सरेंडर, मऊ में विधायक अब्बास अंसारी ने किया सरेंडर, एमपी/एमएलए की अदालत में किया सरेंडर, भगोड़ा घोषित अब्बास अंसारी ने सरेंडर किया, हेट स्पीट मामले में अब्बास ने सरेंडर किया.

➡बलिया- अपराधी भानु दुबे द्वारा गोली मारने का मामला,घायल युवक ने दिया बयान, 'भानु ने ही मारी गोली',घायल युवक बलिया से BHU के लिए हुआ रेफर, सभी नामजद अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी होगी-SP, कोतवाली थाने के रामपुर उदयभान की घटना।

➡रायबरेली- त्योहार के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, फूड विभाग की टीम ने की छापेमारी, मिठाई की दुकानों पर मिली खामियां, खामियों को लेकर दी गई नोटिस, मिठाई के खोए में पाए गए कीड़े, 30 किलो नकली खोया भी बरामद, सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, शहर कोतवाली क्षेत्र के कई होटलों में छापा.

➡कानपुर- घर में घुसकर महिलाओं पर हमले का मामला, सीसामऊ थाना पुलिस ने मामले में किया खेल, पुलिस ने गुंडों पर हल्की धारा में केस लिखा, जानलेवा हमले में 3 महिलाएं हुई थी लहूलुहान, जानलेवा हमले की धारा पुलिस ने FIR से गायब की, सीसामऊ थाने के गोपाल टाकीज का मामला.

➡सोनभद्र- बस चालकर ने पड़ोसी फैयाज हुसैन को रौंदा, बीच बचाव में बस ड्राइवर की पत्नी की भी मौत, ड्राइवर ने पड़ोसी,अपनी पत्नी को बस से कुचला, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, पिपरी के पशु चिकित्सालय के पास का मामला.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामला, आज जिला अदालत में सुनवाई खत्म हुई, 2 नवम्बर को होगी अगली सुनवाई, हिन्दू पक्ष की प्रार्थना पत्र 82 ग पर होगी सुनवाई, मुस्लिमपक्ष पर 100 रुपए का जुर्माना लगा, 82 ग पर आपत्ति दाखिल न करने पर जुर्माना.

➡नोएडा- सपा कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा का किया आयोजन, स्व.नेताजी के निधन के 11वें दिन किया आयोजन, सपा कार्यकर्ताओं ने स्व.नेताजी को दी श्रद्धांजलि, स्व.मुलायम सिंह यादव के याद में किया हवन यज्ञ, बेहलोलपुर-निठारी में आत्मा शांति के लिए प्रार्थना, किसान भी स्व.नेताजी को दी श्रद्धांजलि.

➡मिर्ज़ापुर- अनियंत्रित कार और ऑटो की टक्कर, ऑटो सवार 11 घायल,3 की हालत गंभीर, घायलों को मड़िहान स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, राजगढ़ थाना क्षेत्र के लुसा गांव की घटना.

➡रायबरेली- जिले में अवैध असलहों की भरमार, युवतियों पर भी चढ़ा रील्स का खुमार, अवैध असलहे के साथ युवती फोटो वायरल, गुरबक्श गंज क्षेत्र के अटौरा का मामला.

➡प्रयागराज- चलती कार में लगी अचानक आग,आग के चलते कार जलकर हुई राख,चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू,दारागंज के आलोपीबाग के पास हुई घटना।

➡सुल्तानपुर- मिट्टी की ढांग गिरने से हुआ हादसा, मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत, 2 बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती,बच्चों के खेलते समय मिट्टी का टीला ढहा,गोसाईंगंज क्षेत्र के सरवन गांव की घटना।

➡बाराबंकी- मुलायम सिंह के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,सपा कार्यकर्ताओं,नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की,पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की, 'अखिलेश के नेतृत्व में सपा बनेगी सबसे बड़ी पार्टी'।

➡कानपुर - ज्योति हत्याकांड मे कोर्ट ने सुनाया फैसला, 6 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सज़ा, 80 हजार नगद और ज्वेलरी की दी गई थी सुपारी, आठ साल बाद ज्योति को मिला न्याय.

चन्दौली- सदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,502 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,शराब की अनुमानित कीमत 90 लाख,हरियाणा से बिहार जा रही थी शराब,सदर के आरती मिल के पास से हुई गिरफ्तारी।

➡वाराणसी- मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि,सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि,सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता।

➡देहरादून- संभागीय कार्यालय के 40 कर्मचारियों का तबादले पर रोक ,मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विभाग में तबादले पर रोक,कर्मचारियों के तबादले के आदेश पर रोक लगी,राज्य कर आयुक्त ने स्थगित करने के दिए आदेश, डॉ.अहमद इकबाल ने 40 तबादलों पर लगाया रोक,प्रधान सहायक, वैयक्तिक सहायक के तबादले पर रोक,वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायकों के तबादले पर रोक।

➡उत्तरकाशी- साइकिल से चारधाम यात्रा का बढ़ रहा है क्रेज , 17 सौ किमी से केदारनाथ पहुंच रहे हैं श्रद्धालु,पश्चिम बंगाल से साइकिल से पहुंच रहे श्रद्धालु,26 अक्टूबर से कपाट बंद होने की प्रक्रिया होगी शुरु,26 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे ,27 अक्टूबर को यमुनोत्री,केदारनाथ के कपाट होंगे बंद।

➡बद्रीनाथ- माणा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, उत्तराखंड के माणा गांव में पीएम की जनसभा, जय बद्री विशाल, जय बाबा केदारनाथ- पीएम, 'दर्शन कर जीवन धन्य हो गया,मन प्रसन्न हो गया', ये दशक उत्तराखंड का दशक है- पीएम मोदी, सीमा पर बसा गांव देश का पहला गांव- पीएम , सीमा पर बसे गांव के लोग देश के प्रहरी- पीएम, अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए- पीएम, विकास के लिए हर संभव प्रयास हो- पीएम, देश के अंतिम गांव तक विकास हुआ- पीएम,'नई परियोजना, नए संकल्प के साथ आया हूं', 'गुलामी की मानसिकता ने आस्था को जर्जर किया', पहले 5 लाख लोग केदारनाथ आते थे- पीएम,आज 47 लाख लोग केदारनाथ आते थे- पीएम, सभी तीर्थ स्थल अपना गौरव प्राप्त कर रहे-PM,ये छण मेरे लिए चिरंजीव- पीएम मोदी,विकास के लिए हर संभव कोशिश- पीएम मोदी।

➡बागेश्वर - मैगनेसाईड कंपनी झिरौली भूमि विवाद का मामला, पट्टे में मिले भूमि का नहीं मिला भूमि का अधिकार,ग्रामीणों ने अधिकार को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, SDM से 97 परिवारों को अधिकार दिए जाने की मांग की।

➡कोटद्वार- भाजपा प्रवक्ता ने पीएम दौरे को बेहद सफल करार दिया, केदारनाथ-बद्रीनाथ दौरे को हेमंत द्विवेदी ने सफल माना, पूरे देश में पीएम मोदी मंदिरों का जीर्णोद्धार कर रहें-प्रवक्ता, PM ने केदारनाथ-हेमकुण्ड साहिब को रोपवे से जोड़ा-प्रवक्ता.

➡देहरादून- आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 1-1 हजार की प्रोत्साहन राशि, मंत्री रेखा आर्य ने कार्यकर्ताओं के खाते में किया हस्तांतरित, डीबीटी के माध्यम से 1-1 हजार की राशि की हस्तांतरित, आंगनबाड़ी बहनें हैं विभाग की मजबूत कड़ी-मंत्री रेखा.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम में सीएम योगी, नवचयनित शोधार्थियों को टैबलेट वितरित किए, हमारी प्रशानिक टीम ने अच्छा काम किया- CM, टीम वर्क के साथ काम करना है- सीएम योगी, 'शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए हमने कार्यक्रम चलाए', टीम वर्क से परिणाम अच्छे आते हैं- सीएम, 'ओडीओपी योजना के विस्तार पर कार्य जारी', युवा की ऊर्जा का लाभ लेना होगा- सीएम योगी, युवा ऊर्जा से प्रदेश विकसित बनेगा- सीएम.

➡लखनऊ- बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर लगने लगी भीड़, दीपावली की छुट्टी होते ही बस-रेलवे स्टेशनों पर भीड़, बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को हुए रवानास, त्यौहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रवाना हो रहे।

➡लखनऊ- प्रधानमंत्री मोदी का 23 अक्टूबर को अयोध्या दौरा, प्रधानमंत्री श्री राम जन्मभूमि के दर्शन पूजन करेंगे, राम जी की पैड़ी पर पीएम मोदी मनाएंगे दीपोत्सव, रामलला विराजमान के पूजा और दर्शन करेंगे पीएम, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र साईट का निरीक्षण करेंगे, सरयू जी नए घाट पर आरती में शामिल होंगे पीएम, 6.40 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम में पीएम होंगे शामिल, 19.25 बजे ग्रीन डिजिटल फायरवर्क का होगा कार्यक्रम.

➡लखनऊ- अयोध्या का विकास, दीपोत्सव चहुंओर फैला रहा प्रकाश,योगी सरकार सपने को रामनगरी में कर रही है साकार,राम नगरी में अध्यात्म, संस्कृति,विकास का नया संगम,हाइवे पर लगीं मूर्तियां बता रहीं अयोध्या की गौरव गाथा,एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी से भी जुड़ेंगे कई शहर,आर्थिक रूप से भी समृद्ध करने की तैयारियों को मिल रहा बल।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, सपा शासन में पानी के लिए लाइन लगती थी-पाठक, 'पानी ट्रेन से बुंदेलखंड पहुंचता था,लोग लाइन लगाते थे', हमने बुंदेलखंड में घर घर नल पहुंचाया- पाठक , आज पंचायत भवन लोकभवन जैसे- पाठक, सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 100 ब्लॉक चयनित-पाठक.

➡लखनऊ- अभ्युदय से जुड़े अभ्यर्थियों ने फहराया सफलता का परचम , SDM,डिप्टी एसपी समेत 43 अभ्यर्थियों ने प्राप्त की सफलता , निःशुल्क कोचिंग संस्थानों से अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम, सभी 75 जनपदों में संचालित है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, 2014 के पहले शौचालय का मतलब मुर्गीवाड़ा था-केशव,पहले 100 रुपये में 15 ही लाभार्थी तक पहुंचते थे-केशव,आज लाभार्थी को 100 फीसदी लाभ मिलता है- केशव, 'गांव की राजनीति में वहां का विकास प्रभावित न हो'

➡कानपुर- गुंडों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया , गुंडों ने महिलाओं पर जानलेवा हमला किया, हमले में 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल, पुलिस पर गुंडों का पक्ष लेकर कार्रवाई न करने का आरोप, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की FIR तक नहीं दर्ज़ की, मकान विवाद में गुंडो ने जानलेवा हमला किया, सीसामऊ के गोपाल टाकीज के पास का मामला।

➡अयोध्या- आज से राम नगरी में दीपोत्सव का आगाज, 3 दिवसीय दीपोत्सव के शुभारंभ का कार्यक्रम, आज से रामपैड़ी के घाटों पर बिछाए जाएंगे दीए, 22 हजार वॉलिंटियर्स घाटों पर बिछाएंगे दीए, वॉलिंटियर्स रामपैड़ी पर 17 लाख दीए बिछाएंगे, आज शाम को रामलीला का होगा मंचन, धार्मिक स्थलों पर लाइटिंग की सजावट दिखेंगी , अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 12 तरह के लेजर शो का होगा प्रदर्शन.

➡अयोध्या - दीपोत्सव में 66 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण , पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे प्रभु राम, राम-सीता-लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न पुष्पक विमान से उतरेंगे, मठ मंदिरों से लेकर पूरी अयोध्या को रोशन करने की तैयारी, अयोध्या में दीप लगाने का आज से काम होगा शुरू, राम की पैड़ी,सरयू के घाटों पर पहुंचे 17 लाख दीपक.

➡सीतापुर- कोटेदार ने लगाया एसडीएम पर गंभीर आरोप, SDM पर लात-घूसों से पिटाई करने का आरोप, सिधौली SDM  पर पिटाई करने का लगे आरोप, कोटेदार राम सहारे को लात-घूसा से पीटा, विधायक मनीष रावत ने डीएम से की बात, पीड़ित कोटेदार कर रहा है कार्रवाई की मांग, एसडीएम सिधौली ने आरोपों को निराधार बताया, चेंबर में कागजों से छेड़छाड़ कर रहा था कोटेदार-SDM, सिधौली तहसील का मामला.

➡कानपुर- मंधना चौराहे का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर, कमिश्नर राजशेखर चौराहे का निरीक्षण करने पहुंचे, राजशेखर ने NHAI  के अधिकारियों को दिए निर्देश, निर्माण कार्य कों जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश, कमिश्नर ने कार्य में और तेज़ी लाने के दिए निर्देश.

➡संभल- नाबालिग लड़की के दुष्कर्म का मामला, दुष्कर्म आरोपी को हुई उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया, रेप केसेस एंड पॉक्सो एक्ट में हुआ फैसला,  पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर भेज था जेल, बहजोई थाना क्षेत्र की घटना.

➡बदायूं - हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया किसान , चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, हादसे में एक युवक गंभीर रुप से झुलसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिनावर क्षेत्र के करतौली गांव की घटना.

➡जौनपुर- प्राइवेट हॉस्पिटल से बाइक हुई चोरी, चोरी की घटना  CCTV  में हुई कैद, बाइक चोरी का वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित ने चोरी के मामले में दी तहरीर, पुलिस ने मामले में नहीं दर्ज किया केस, कोतवाली थाना क्षेत्र के चोरी की घटना.

➡जौनपुर- बंटवारे के विवाद को लेकर दो लोगों में मारपीट, मारपीट के बाद दुकान में भी की तोड़फोड़ , मारपीट का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद, मारपीट का वीडियो  तेजी से हो रहा वायरल, पुलिस ने दोनों पक्ष के 3 लोगों को किया अरेस्ट, पुलिस शांति भंग करने के मामले चालान किया, मड़ियाहूं क्षेत्र के नदियांव गांव की घटना.

➡इटावा- मुलायम सिंह यादव के लिए शांति हवन शुरू, सैफ़ई में नेताजी के लिए शान्ति हवन कार्यक्रम, अखिलेश, डिंपल यादव समेत पूरा परिवार शामिल, प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव भी शामिल , प्रतीक यादव, धर्मेंद्र यादव समेत पूरा परिवार मौजूद, नेताजी की आत्मा की शांति के लिए हवन पूजन.

➡ग्रेटर नोएडा - महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर महिला का शव फेंका गया, 2 से 3 दिन पुरानी लग रहा है शव, पति पर हत्या करने की आशंका जताई, धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई, दादरी थाना क्षेत्र के पल्ला गांव की घटना.

➡अलीगढ़- बदमाशों ने शराब के ठेके में की लूटपाट , 2.50 लाख रुपए की 80 पेटी शराब लूटा, कैंटीन मालिक को मारकर किया घायल, घायल मालिक जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती, CCTV कैमरे, DBR भी उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस लूट की घटना के जांच पड़ताल में जुटी, लोधा थाना इलाके के गांव ककौला की घटना.

➡ग्रेटर नोएडा- पॉश सोसायटियों के पास घरों में बिक रहा गांजा, घरों से ही महिलाएं कर रही नशे का कारोबार, महिला का गांजा बेचते वीडियो हो रहा वायरल, नशा करोबारियो के सामने पुलिस नतमस्तक, सेक्टर 150 ATS सोसायटी के पास नशे का कारोबार, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का मामला.

➡रामपुर- आज़म के भड़काऊ भाषण केस में सुनवाई आज , आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म पहुंचे कोर्ट , एमपी-एमएलए कोर्ट में आज होगी सुनवाई।

➡शामली- कैराना में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, ईट-भट्ठे पर चौकीदार की हत्या की गई, सिर पर धारदार हथियार से हमलाकर हत्या की, सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कैराना क्षेत्र के आर्यपुरी देहात की घटना.

➡औरैया - तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंदा, हादसे में छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत हुई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिधूना क्षेत्र के बिजौड़ा ग्राम के पास की घटना।

➡चित्रकूट- सरकारी स्कूल के बच्चे बन गए सफाईकर्मी, किताबों की जगह बच्चों के हाथों में दिखे झाड़ू, स्कूल परिसर में झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल, शिक्षण समय में झाड़ू लगवाने का हो रहा काम , बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़, मऊ के प्राथमिक विद्यालय कालूराम पुरवा का मामला।

➡बांदा- विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, पंखा लगाते समय युवक को लगा करंट, युवक की मौत से परिजनों का मचा हड़कंप, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बेर्राव गांव की घटना।

➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद जनपद में मजदूर के साथ बर्बरता, मजदूर की पिटाई बाद जूते की माला पहनाई, पेड़ से बांधकर मजदूर की पिटाई का वीडियो, महिला ने मजदूर की चप्पलों से पिटाई की, पिटाई के बाद पेशाब पिलाने का भी आरोप, 3 दिन पहले का बताया जा रहा वायरल वीडियो, थाना कंपिल क्षेत्र का मामला.

➡सुल्तानपुर- मिट्टी का टीला ढहा 4 बच्चे मलबे में दबे, मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत हुई, बच्चों के खेलते समय मिट्टी का टीला ढहा, तीन घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया, एक की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर किया गया, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सरवन गांव की घटना.

➡सैफई- पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह सैफई पहुंचे, मुलायम सिंह को सिद्धार्थनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी।

➡मुजफ्फरनगर - सरकारी स्कूल के बच्चे बन गए सफाई कर्मी, किताबों की जगह बच्चों के हाथों में झाड़ू, स्कूल प्रांगण में झाड़ू मारते हुए छात्र-छात्राएं, पढ़ाई टाइम में बच्चों से झाड़ू लगवाने का कार्य, सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुराहेड़ी का मामला.

➡वाराणसी- काशी में मुलायम सिंह को अनोखी श्रद्धांजलि , सपा के कार्यकर्ताओं ने दी अनोखी श्रद्धांजलि , गरीबों में भोजन वितरण कर दी गई श्रद्धांजलि, सैकड़ों गरीबों को भोजन किया गया वितरण.

➡बिजनौर- मैजिक वाहन औप पिकअप वाहन की टक्कर, हादसे में वाहन में सवार एक दर्जन यात्री घायल, तीन की हालत नाजुक सीएचसी में भर्ती, थाना नहटौर के फतेहपुर इलाके का मामला.

➡औरैया- इंसानियत को शर्मशार करने वाला वीडियो वायरल, दबंग युवक ने इंसानियत की सारी हदें की पार, बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीटने का वीडियो वायरल, अयाना थाना क्षेत्र के पूर्वा गांव का मामला.

➡बरेली- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने, करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से हादसा, फरीदपुर थाना क्षेत्र के करोंद गांव का मामला.

➡वाराणसी- मरीज की मौत के बात परिजनों का हंगामा, निजी अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया, डॉक्टर और स्टॉफ की जमकर की पिटाई, पिटाई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, वाराणसी पुलिस मामले की जांच में जुटी, चितईपुर के एपेक्स अस्पताल का मामला.

➡संतकबीरनगर - नेताजी की आत्मशांति के लिए सपाइयों ने किया हवन, पूर्व MLA जय चौबे,प्रत्याशी जयराम पांडेय ने किया हवन, सपाइयों ने नेताजी के आत्मशांति के लिए प्रार्थना की।

➡देहरादून- प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बड़ी खबर, पीएम मोदी आज ही निकल जाएंगे दिल्ली-सूत्र, दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए हो जाएंगे रवाना-सूत्र, पहले बद्रीनाथ में रात रुकने का था कार्यक्रम, माणा गांव में जनसभा का कार्यक्रम भी स्थगित-सूत्र, PM माणा गांव जाएंगे केवल योजना को शुरू करेंगे-सूत्र.

➡रामनगर- अवैध शिकार में आए 3 अभियुक्त हुए अरेस्ट , वनकर्मियों ने गश्त के दौरान किया गिरफ्तार, एक जीप, 12 बोर का असलहा,17 कारतूस बरामद,एक गंडासा,4 चाकू,  सर्च लाइट भी हुआ बरामद, अभियुक्तों पर जेल भेजने की हो रही कार्रवाई-DFO,देर रात अभियुक्तों को किया गया अऱेस्ट- DFO,कालागढ़ के पाखरो रेंज में हुए गिरफ्तार।

➡दिल्ली- मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष बनने की खड़गे को दी बधाई, दिल्ली में मुलाकात करके दी बधाई

➡अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश में सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश, सियांग जिले के पास रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ,टूगिंट हेडक्वाटर से 25 किमी दूर हुआ हादसा,हादसे के बाद सेना का सर्च अभियान जारी।

➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट, 'यमुना के घाटों पर छठ पूजा मनायी जाएगी','पहले की तरह छठ पूजा मनायी जाएगी','यमुना प्रदूषित न हो, इसके प्रबंध किए जाएंगे'।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज 8 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम योगी,स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम,सीएम शहीद पुलिस कर्मियों को देंगे श्रद्धांजलि,डीजीपी समेत पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद,पुलिस कर्मियों के परिवार जन भी रहेंगे मौजूद।

➡लखनऊ- पहुंचे थे दावत खाने लेकिन पहुंच गए जेल,मदेयगंज थाने के पड़ोस में थी दावत,बिरयानी खाते गिरफ्तार हुआ वांछित,307 के वांछित शाकिर को किया अरेस्ट,जिस थाने से वांछित था वहीं पहुंचा दावत खाने,8 अक्टूबर को दर्ज हुए केस में नामजद था,लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- आज प्रदेशभर में नेताजी के लिए शोकसभा कार्यक्रम,पूर्व सीएम मुलायम सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि,शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे सपाई।

➡प्रयागराज- श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर हाईकोर्ट में सुनवाई,आज फिर इलाहाबाद HC में होगी मामले की सुनवाई,मस्जिद कमेटी की अर्जी पर होगी हाईकोर्ट में सुनवाई,नियमित पूजा अर्चना के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई,नियमित पूजा अर्चना की मांग वाली अर्जी स्वीकार की गई थी,आज दोपहर 2 बजे से इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई।

➡प्रयागराज- डेंगू मरीज को मौसम्बी का जूस चढ़ाने का मामला,स्वास्थ्य विभाग ने ग्लोबल हॉस्पिटल को किया सील,मरीज के इलाज में लापरवाही को लेकर कार्रवाई,सीएमओ के नेतृत्व में हॉस्पिटल को किया सील,तीन दिन पहले भर्ती डेंगू मरीज की हुई थी मौत,डिप्टी CM बृजेश पाठक ने दिए थे जांच के निर्देश।

➡प्रयागराज- अधिवक्ताओं पर फर्जी रेप केस दर्ज कराने का मामला,CBI ने सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट को सौंपी जांच रिपोर्ट,अलग-अलग थानों में दर्ज 46 मामलों की सौंपी जांच रिपोर्ट,अधिवक्ता भूपेंद्र पांडेय ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका,फर्जी रेप का केस दर्ज कराके धन उगाही करने का आरोप,कोर्ट में वकीलों पर दर्ज किए गए 51 FIR की सौंपी सूची,मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई कर रही जांच।

➡प्रयागराज- दारोगा के साथ धक्का मुक्की करने पर कार्रवाई,धक्का मुक्की के आरोप में 5 के खिलाफ केस दर्ज,कर्नलगंज में दारोगा की तहरीर पर दर्ज हुआ केस,अभियुक्त को कचेहरी में पेशी के दौरान हुई थी बदसलूकी,हंडिया पुलिस के साथ हुई थी बदसलूकी,धक्का मुक्की,कर्नलगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।

➡सोनभद्र- बीजेपी सांसद रवि किशन पहुंचे सोनभद्र,सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए रवि किशन,नगर निकाय चुनाव में BJP का चेयरमैन होगा- रवि,भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा देने की करेंगे कोशिश- रवि,'फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए संस्कृति विभाग से मिलेंगे',ओबरा के गांधी मैदान में आयोजित है सांस्कृतिक कार्यक्रम।

➡बांदा- ग्राम प्रधान ने विद्युत विभाग के जेई को धमकाया,जेई को गाली गलौज कर पिस्टल लेकर दौड़ाया,विद्युत विभाग के जेई ने भागकर बचाई जान,ग्राम प्रधान का जेई को धमकाते वीडियो वायरल,कोर्ट के आदेश पर जांच करने पहुंचे थे जेई,21 दिन प्रधान के घर विद्युत विभाग ने की थी चेकिंग,जेई ने विद्युत विभाग की टीम के साथ की थी चेकिंग,घर पर हुई विद्युत चेकिंग से नाराज था ग्राम प्रधान,जेई अल्ताफ हुसैन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,घटना के बाद से फरार चल रहा प्रधान अनिल यादव,बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव गांव का मामला।

➡झांसी- ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक नदी की धारा में फंसी,बेतवा नदी के खिरिया घाट पर गया था ट्रैक्टर,खिरिया घाट से बालू लेने गया था ट्रैक्टर-ट्रॉली,कड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने का प्रयास जारी,बड़ी मसक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को निकाला,झांसी के मोठ थाना क्षेत्र का मामला।

➡सहारनपुर- आतिशबाजी के अस्थाई लाइसेंस का मामला,रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे गए 20 हजार रुपए,लेखपाल पंकज कौशिक पर रिश्वत मांगने का आरोप,पैसे मांगने पर ग्रामीणों ने तहसील में किया हंगामा,कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील में हंगामा,सदर तहसील के गागलहेड़ी में तैनात है लेखपाल।

➡वाराणसी- BHU एपीआरओ ने लंका थाने में दी तहरीर,छात्रों पर फोन पर धमकी देने का लगाया आरोप,बीफ मामले पर APRO ने जारी किया था बयान,मामले की जांच में जुटी लंका थाने की पुलिस।

➡गोंडा- अनियंत्रित बोलेरो ने 4 लोगों को रौंदा,दो लोगों की मौके पर मौत, दो घायल,पहले सड़क पर जा रहे एक युवक को रौंदा,फिर आगे चल रही बाइक को मारी टक्कर,हादसे में घायल लोगों को भेजा गया अस्पताल,कटरा बाजार के दुबहा-माधवपुर रोड की घटना।

➡हापुड़- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को किया अरेस्ट,मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल,ढाई लाख रुपए,बाइक और तमंचा किया बरामद,कपुरपुर पुलिस,एसओजी टीम के साथ मुठभेड़।

➡कन्नौज- रंजिश में एक परिवार पर दबंगों ने किया हमला,दबंगों के हमले में एक ही परिवार के 5 लोग घायल,2 की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती,दो दिन पूर्व गांव में हुई लड़ाई में बीच बचाव किया था,बीच बचाव करने गया था परिवार का मुखिया,बीच बचाव की बात से नाराज दबंगों ने किया हमला,सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपूर कटरी का मामला।

➡कन्नौज- एसपी के निर्देश पर जिले में चला चेकिंग अभियान,पुलिस ने 2 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान किए,एसपी ने चेकिंग अभियान का औचक निरीक्षण किया,कई वाहन चालकों को बताए सुरक्षित यातायात के नियम।

➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल,2 हत्याओं में वांछित था बदमाश अजय,बदमाश पर हत्या-गैंगस्टर के 4 केस हैं,बदमाश के पास से बाइक, तमंचा बरामद, जानसठ थाना इलाके में हुई मुठभेड़।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे पर बेखौफ चोर,हाईटेक चौकी से 10 कदम पर लाखों की लूट,कार का शीशा तोड़कर 20 लाख रुपए की चोरी,सोने-चांदी के जेवरात और नगदी कार से चोरी,मंसूरपुर थाने के हल्दीराम रिसोर्ट की घटना।

➡मुजफ्फरनगर- गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे पूरा,जिले में 238 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे,जिले में 114 मान्यता प्राप्त भी मदरसे,जिले में 11 बिंदुओं पर हुई मदरसों में जांच,मान्यता प्राप्त मदरसों में भी खामियां मिली,मैत्री रस्तोगी जिला अल्पसंख्यक ने की पुष्टि।

➡बांदा- त्यौहारों को देखते हुए पुलिस का चेकिंग अभियान,अपर पुलिस अधीक्षक की देखरेख में चेकिंग अभियान,शाम से लेकर देर रात तक गाड़ियों की तलाशी की गई,सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को दिए गए निर्देश,सकुशल त्यौहार संपन्न कराने के लिए दिए गए निर्देश।

➡जौनपुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का जौनपुर दौरा आज,डिप्टी सीएम कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल,लोकार्पण कार्यक्रम में भी केशव मौर्य होंगे शामिल,डिप्टी CM पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।

➡प्रयागराज- DPRO ने ग्राम पंचायत सचिव को किया निलंबित,विजिलेंस टीम ने घूस लेते हुए किया था गिरफ्तार,20 हजार रुपए की घूस लेते हुए किया था गिरफ्तार,मांडा ब्लॉक में तैनात था सचिव ओम प्रकाश यादव।

➡कन्नौज- 4 दिन पूर्व इत्र कारखाने में चोरी का मामला,पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,चोरों के पास से दो तमंचा,सामान किया बरामद,कुतलूपुर पुलिया के पास से पकड़े गए चोर।

➡रायबरेली- मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर मारपीट,मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल,3 की हालत गंभीर,जिला अस्पताल में भर्ती,लालगंज कोतवाली के बहरामपुर का मामला।

➡केदारनाथ- केदारनाथ धाम में कल सुबह से जोरदार बर्फबारी,बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में केदारपुरी,आज पीएम मोदी पहुंचेंगे बाबा केदार के दर्शन करने,धाम में घना कोहरा छाने से हवाई सेवाएं प्रभावित।


✒️गूगल पर 1337 करोड़ रुपये का जुर्माना, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की कार्रवाई
भारत में एंटी कॉम्पिटेटिव प्रैक्टिस के लिए गूगल पर भारी जुर्माना लगाया गया है। गूगल पर 1,337 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग  ने एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के संबंध में प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का कहना है कि गूगल ने एंड्रॉइड मोबाइल डिवाइस इकोसिस्टम का दुरुपयोग किया है। बता दें कि हाल ही में  संसदीय समिति ने भारत में एप्पल, गूगल, एमेजॉन, नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट के शीर्ष भारतीय अधिकारी को डिजिटल क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा विरोधी गतिविधियों की जांच के लिए नोटिस जारी किया था,हाल ही में विभिन्न टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और फर्म्स में तालमेल नहीं होने को लेकर शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद से इस मामले में कॉम्पिटिशन के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही थी। इस मामले की जांच करने के लिए जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति बनाई गई थी। यह समिति टेक मार्केट में कॉम्पिटिशन के विभिन्न पहलुओं और डिजिटल क्षेत्र में कॉम्पिटिशन विरोधी गतिविधियों की जांच कर रही है।

✒️एम्स में सांसदों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था पर बढ़ा विवाद, डॉक्टरों ने कहा- बढ़ेगी असमानता
एम्स में सांसदों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने के मामले पर विवाद बढ़ गया है। फोर्डा (फेडरेशन आफ रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन), एफएआइएमए (फेडरेशन आफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) सहित रेजिडेंट डाक्टरों के कई संगठनों ने एम्स प्रशासन के फैसले का कड़ा विरोध किया है। इसी क्रम में एफएआइएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर एम्स द्वारा सांसदों के इलाज के लिए की गई विशेष व्यवस्था और तैयार मानक प्रक्रिया को रद करने की मांग की है।एफएआइएमए ने अपने पत्र में कहा है कि एक तरफ देश वीवीआइपी के खिलाफ लड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आम मरीज बनकर सफदरजंग अस्पताल सहित कई अस्पतालों जीसीएचएस डिस्पेंसरी में चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया था।वहीं, दूसरी तरफ एम्स में सांसदों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम की मानक प्रक्रिया बनाई गई है। इससे पता चलता है कि एम्स प्रशासन खुद सांसदों व आम जनता के इलाज के प्रोटाकॉल को लेकर दो भाव रखता है। इस फैसले ने डाक्टरों की नैतिकता को प्रभावित किया है। कुछ को बेहतर और कुछ लोगों को कम इलाज की ऐसी नीति स्वीकार नहीं की जा सकती। 

✒️अलीगढ़ में अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट, आक्रोश में जाम
अलीगढ़ में अनुसूचित जाति के युवक के साथ कपड़ा व्यापारी ने मारपीट कर दी। गंभीर हालत में युवक को परिवार वालों ने युवक को निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया है। इधर, गुरुवार सुबह 10 बजे करीब परिवार व समर्थकों ने देहली गेट चौराहा पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जाम खुलवाने के लिए परिवार को समझाने में जुटे हैं। पुलिस ने कपड़ा व्यापारी, उसकी पत्नी और तीन अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।गुरुदयाल सिंह पुत्र राधे चरन निवासी कैलाश गली, देहली गेट ने बताया कि उनका बेटा अशोक कुमार रेलवे रोड स्थित तंगा स्टैंड के पास गौरव वार्ष्णेय की तान्या सूट क्लेक्शन के नाम से संचालित दुकान पर काम करता है। गौरव वार्ष्णेय द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले माल को अशोक दुकान के आगे फड़ लगाकर बेचता है। बुधवार को गौरव वार्ष्णेय व उसकी पत्नी व 2 से तीन अज्ञात लोगों ने जान से मारने की नियत से सरिया, लाठी-डंडों से अशोक के साथ मारपीट कर दी। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसे सड़क पर ही छोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने अशोक को पहले जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां से उसे निजी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। अशोक के पिता गुरुदयाल सिंह ने बताया कि गौरव के साथ बेटा का रुपयों के लेनदेन का विवाद था। पिछले छह माह से गौरव उसे पैसे नहीं दे रहा था। त्योहार पर पैसे मांगने पर बेटे के साथ मारपीट की गई। घटना के संबंध में थाना गांधी पार्क में गौरव वार्ष्णेय, उसकी पत्नी व दो से तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़ित परिवार वालों व उनके समर्थकों ने देहली गेट चौराहा पर जाम लगा दिया। 100 से अधिक लोग इसमें शामिल हुए। पुलिस के समक्ष आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार की मांग की गई। मौके पर सीओ प्रथम अशोक कुमार सिंह, गांधी पार्क इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार दुबे, देहली गेट इंस्पेक्टर डीके सिसोदिया, कोतवाली नगर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा।

✒️गलत सूचनाएं देने पर स्कूल तीन वर्ष नहीं बन सकेंगे बोर्ड के परीक्षा केंद्र, नई नीत‍ि जारी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण की नीति और केंद्र निर्धारण की समय-सारिणी दोनों घोषित कर दी गई है।
दो द‍िन में सभी स्‍कूलों को देनी होगी जानकारी
22 अक्टूबर तक सभी स्कूलों के प्राचार्यों को एक निर्धारित प्रोफार्मा पर केंद्र बनाए जाने को लेकर सभी जानकारी भरनी होंगी। अगर किसी प्रधानाचार्य ने गलत व भ्रामक जानकारी भरी तो उस स्कूल को तीन वर्ष के लिए डिबार कर दिया जाएगा। वहीं प्रधानाचार्य के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सात जनवरी 2023 तक बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर सूची जारी कर दी जाएगी। राजकीय स्कूलों, अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों व प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्य वेबसाइट upmsp.edu.in पर बोर्ड द्वारा मांगी गई जानकारी भरेंगे।
पहुंच मोबाइल एप के माध्यम से उनकी भौगिलिक स्थिति और मूलभूत संसाधनों की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक और फिर जिलाधिकारी की टीम करेगी। बीते वर्षों की भांति बोर्ड परीक्षा वायस रिकार्डर व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही होगी। वैसी ही व्यवस्था इस बार भी रहेगी।
सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा, राउटर और ऐसा डीवीआर लगाएं जिसमें कम से कम 30 दिनों तक की रिकार्डिंग सुरक्षित रहे।
बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में यह भी शर्त रखी गई है कि ऐसे निजी स्कूल जिनके 30 प्रतिशत या उससे अधिक पंजीकृत विद्यार्थी पिछली बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहे होंगे तो उनको भी केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
यह माना जाएगा कि यहां कोई न कोई गड़बड़ी की गई है। परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालयों में न्यूनतम 250 और अधिकतम 1,200 विद्यार्थियों का सेंटर बनाया जाएगा। ऐसे विद्यालय जिसमें एक पाली में 125 से कम विद्यार्थियों को बैठाए जाने की क्षमता होगी उन्हें केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
ऐसे स्कूल जिनके भवन की खिड़कियां रोड की तरफ खुलती होंगी, उन्हें भी केंद्र नहीं बनाया जाएगा। विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के आधार पर राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व निजी स्कूलों के लिए अंक निर्धारित किए गए हैं।
इन अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट से ही स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी। बालिकाओं व दिव्यांगों के लिए स्वकेंद्र परीक्षा की व्यवस्था होगी।
अगर किन्हीं कारणों से उनका विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाता तो पांच किलोमीटर के दायरे में किसी स्कूल में उनका केंद्र बनाया जाएगा। वहीं प्राइवेट व संस्थागत बालकों के लिए भी 10 किलोमीटर के दायरे में ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
केंद्र उपलब्ध न होने की स्थिति में 15 किलोमीटर तक के स्कूल को सेंटर बनाया जा सकेगा। प्रबंधक व प्राचार्य के बीच विवाद और जिस स्कूल में इनका आवास भी हो उन दोनों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
ऐसे स्कूल जहां बालिकाएं स्वकेंद्र परीक्षा देंगी वहां केंद्र व्यवस्थापक व 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक दूसरे स्कूलों के होंगे।

✒️सीबीएसई सीटीईटी की विस्तृत अधिसूचना जारी, 31 अक्तूबर से शुरू होंगे सीटेट के आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट यानी सीटीईटी की विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी गई है। सीटेट यानी सीटीईटी के लिए आवेदन पंजीयन प्रक्रिया 31 अक्तूबर, 2022 से शुरू होने जा रही है। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 16वें संस्करण के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई की ओर से सीटेट परीक्षा 2022 का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच में किया जाएगा,सीबीएसई की ओर से 16वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट सीटीईटी सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट परीक्षा की तारीखों को लेकर सीबीएसई की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर बाद में विस्तृत समय-सारिणी जारी की जाएगी। उस अधिसूचना में परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, योग्यता का विवरण, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां आदि जानकारियां उपलब्ध होंगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर, 2022 तक है और शुल्क का भुगतान 25 नवंबर, 2022 तक किया जा सकता है।

✒️पटियाला जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू की तबीयत बिगड़ी, ब्लड प्रेशर कम होने से हुए बेहोश
पटियाला सेंट्रल जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू वीरवार को बेहोश हो गए। वह दोपहर को बेहोश हुए थे, जिसके बाद उन्हें जेल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इसके बाद उन्हें राजिंदरा अस्पताल में उपचार दिया गया। नवजोत सिंह सिद्धू का ब्लड प्रेशर डाउन हो गया था और ब्लड प्रेशर इतना कम हो गया कि वह बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद जेल बैरक के बाहर खड़े मुलाजिमों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। उधर, लुधियाना में पेशी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने अदालत में एप्लीकेशन दायर कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की मांग की है। उन्होंने लेटर का हवाला दिया है कि सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस की घटनाएं व अदालत में बम ब्लास्ट की घटनाओं के कारण उन्हें खुद की जान का खतरा बना हुआ है,विरोधी उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, ऐसे में उन्हें वीसी के जरिए पेश किया जाए। जेल सुपरिंटेंडेंट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सिद्धू बेहोश हुए थे, जिन्हें उपचार दिलवा दिया था। फिलहाल वीसी के जरिए पेश करने के लिए अभी जेल को निर्देश नहीं मिले हैं।

✒️अलीगढ़ में सिर्फ छह लाख को लगा बूस्टर डोज
देश में कोरोना संक्रमण के दो नए वैरिएंट की दस्तक हो गई, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने त्योहारों के मद्देनजर एडवायजरी जारी कर दी है। कोविड से बचाव का एक ही कारगर उपाय है। वह है कोविड टीकाकरण, बूस्टर डोज। लेकिन सरकार द्वारा फ्री बूस्टर डोज लगाने के बावजूद लोग बूस्टर डोज को लेकर जागरूक नहीं है। जनपद में अभी तक 30 फीसदी ही बूस्टर डोज का टीकाकरण हो पाया है।अलीगढ़ समेत पूरे देश में 15 जुलाई से कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। जिसके अब तक मात्र 30 फीसदी ही टीकाकरण हो पाया है।अलीगढ़ जनपद में कोविड बूस्टर डोज के लिए 19 लाख लोगों का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन चार माह में सिर्फ छह लाख लोगों को ही बूस्टर डोज लगाया गया। बूस्टर डोज के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। 16 अक्टूबर की रिपोर्ट के मुताबिक 19.81 लाख के सापेक्ष 6.8 लाख लोगों को ही बूस्टर डोज लगाया है। जबकि सिनियर सिटीजन की बात करें तो 345002 को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन अभी तक 294120 बुजुर्गों को ही बूस्टर डोज लगाई है। 50600 बुजुर्ग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज तक नहीं लगवाई। वहीं बूस्टर डोज के लिए 206802 बुजुर्ग योग्य हैं। जिन्हें बूस्टर डोज नहीं लगा है। बूस्टर डोज लगवाने वालों में सबसे अधिक युवाओं की संख्या है। जो कि 18 से 30 वर्ष उम्र के बीच हैं।बूस्टर डोज को लेकर वैक्सीन संकट भी बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अलीगढ़ कोविडशील्ड को छोड़कर सभी वैक्सीन खत्म हो चुकी हैं। शुक्रवार तक वैक्सीन की खेप नहीं आई तो दीपावली बाद ही वैक्सीन आने की संभावना है। बता दें कि जनपद में कोविड वैक्सीन में कोविड शील्ड, कोवैक्सीन, कार्बोवैक्स तीन प्रकार की वैक्सीन लगाई जा रही है। फिलहाल कोविडशील्ड की उपलब्धता है।सीएमओडॉ. नीरज त्यागीकोविड बूस्टर डोज को लेकर लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। कोविड के नए वैरिएंट की दस्तक हो गई है। त्योहार के मद्देनजर कोविड नियमों की अनदेखी नहीं करें। खुद और अपने करीबियों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें।

✒️जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिये डीएम-एसएसपी के साथ की बैठक
12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिये माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ0 बब्बू सारंग के विश्राम कक्ष में गुरूवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मा0 जिला जज ने प्रशासनिक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये ज्यादा से ज्यादा मामले अपने-अपने न्यायालयों व विभागों से चिन्हित करके प्रतिदिन की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध करायें। चिन्हित किये जाने वाले मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराने का प्रयास करें। बैठक में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-01, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत मनोज कुमार अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) सुरेन्द्र मोहन सहाय, अलीगढ़, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राघवेन्द्र मणि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कराये जाने का आवश्वासन दिया।

✒️एसमवी इंटर कॉलेज की विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी स्मार्ट सिटी और स्मार्ट तकनीक की झलक
अलीगढ़। एसमवी इंटर कॉलेज की विज्ञान प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी और स्मार्ट तकनीक की झलक देखने को मिली। बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक अलीगढ़ मंडल मुकेश अग्रवाल ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों ने स्मार्ट सिटी और आर्मी सुरक्षा को लेकर बेहतरीन मॉडल प्रदर्शित किए। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में बिना अनुमति तेज रफ्तार गाड़ियों को रोकने के लिए भी सेंसर युक्त मॉडल प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अलग अलग स्कूलों से आये 20 से अधिक छात्रों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये। जेडी मुकेश अग्रवाल ने सभी के प्रयासों को सराहा और शुभकामनाएं दी।

✒️वाहन की टक्कर से सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिरा युवक, मौत
पिसावा। क्षेत्र के गांव सबलपुर के अड्डे पर खड़े एक युवक में गाड़ी के टक्कर मार देने से युवक सड़क किनारे के गड्ढे में जा गिरा तथा उपचार को ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है,गांव सबलपुर का राजकुमार उर्फ भोलू पुत्र प्रेमवीर सिंह गुरुवार की सुबह 6:30 बजे बाइक से बीज लेने के लिए पिसावा आ रहा था। जब वह सबलपुर अड्डे के मोड़ पर पहुंचा तो बाइक खड़ी कर लघुशंका करने लगा। तभी तेज गति से आ रही एक गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। जिसमें पानी भरा था।। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस व परिजनों को सूचना दी तथा युवक को गड्ढे से निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को बेहोशी की हालत में उपचार हेतु सीएचसी चंड़ौस ले गई। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया है। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मृतक के भाई सोनवीर उर्फ़ गोपाल ने गाड़ी के चालक वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घटना से मृतक की पत्नी कविता देवी व बेटी छवि का रो-रो कर बुरा हाल है।

✒️अतरौली क्षेत्र के पाली चौराहा पर नकाब लगाकर परचून की दुकान में चोरी
जानकारी के अनुसार थाना पाली मुकीमपुर चौराहे पर मौके का फायदा उठाते हुए रात्रि में चोरों ने नकाब लगाकर चोरी की रवि कुमार निवासी ग्राम चंदवा गोवर्धनपुर के रहने वाले हैं वह अपने पालन पोषण करने के लिए उन्होंने अपनी एक दुकान पाली चौराहा पर खोल रखी है वह रोजाना की तरह शाम को घर चले जाते थे जब वह सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि दुकान में पीछे से रोशनी आ रही थी उन्होंने देखा तो चोरों ने पीछे से दीवार काटकर काफी सामान  यह देख रवि कुमार के होश उड़ गए और उसने अपने पड़ोसियों को बताया जिससे दुकान पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी रवि कुमार ने बताया कि लाखों रुपए का सामान चोरी हुआ है रवि कुमार की परचून की थोक की दुकान थी रवि ने बताया लगभग ₹400000 का नुकसान है।

✒️यमुना एक्सप्रेस वे पर फौज की तैयारी कर रहे युवक की दर्दनाक मौत
थाना टप्पल क्षेत्र के गांव गौरोला निवासी 20 वर्षीय महेश शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा रोजाना की तरह फौज की तैयारी करने के लिए दौड़ लगाता था बुधवार की देर शाम टप्पल हाईवे दौड़ लगा रहा था तभी अचानक अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया उसके बाद सैकड़ों की संख्या में वाहन शव के ऊपर गुजरते गए जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन दौड़कर इधर-उधर तलाश करने लगे जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच गए जहां कपड़ों के आधार पर मृतक के जीजा कृष्ण कुमार शर्मा ने पहचान कर ली सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक अपने पीछे माता-पिता भाई बहनों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया।

✒️दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट मां पुत्र घायल, एसएसपी से लगाई मदद की गुहार
थाना अकराबाद क्षेत्र से मामला प्रकाश में आया है दबंग युवकों ने घर में घुसकर एक परिवार से मारपीट कर दी जिसमें महिला समेत एक युवक घायल हो गया पीड़िता मूवीना पत्नी नवाब खान निवासी मिर्जा चांदपुर ने आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले पांच छः दबंग,लोगों ने उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मूवीना और उसका पुत्र मुनतियाज घायल हो गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया पीड़िता के पुत्र के पड़ोस के ही रहने वाले आरोपियों ने 50 हजार रुपए दो साल पूर्व उधार लिए थे रुपयों को लेकर आरोपी युवक टालम टोल कर रहे थे इसी बात को लेकर रंजिश मानते चले आ रहे हैं पीड़िता के पुत्र ने अपने उधार दिए हुए रुपए वापस मांगे आरोपी युवक आग बबूला हो गए और परिवार पर हमला कर दिया पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो उसकी सुनवाई नहीं हुई है न पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है न पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है,पुलिस से सांठगांठ कर रखी है आरोपी कार्रवाई से बचना चाहते हैं   कारवाई न होते देख पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई पीड़ितों की फरियाद सुन रहे एसपी ग्रामीण ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है और थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं पीड़ित परिवार मदद के लिए उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।

✒️अमोनिया गैस रिसाव के छह आरोपितों की जमानत मंजूर
अलीगढ़ में थाना रोरावर क्षेत्र के तालसपुर स्थित अल-दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के मामले में छह आरोपितों की जमानत अर्जी गुरुवार को जिला जज की अदालत में मंजूर हो गई। मुल्जिम पक्ष के अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि ये मामला लापरवाही का था, जो जमानती अपराध है। वहीं मुकदमे में शामिल जानलेवा हमले के तहत किसी को भी ऐसी चोट नहीं थी। इस आधार पर अदालत ने जमानत मंजूर कर ली,यूपी के जनपद अलीगढ़ में 29 सितंबर को अलदुआ मीट फैक्ट्री में महिलाएं व बालिकाएं पैकेजिंग का काम कर रही थीं, तभी अमोनिया गैस के पाइप में रिसाव हो गया। इसके चलते मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन-फानन 59 लोगों को जे एन मेडिकल में भर्ती कराया गया था। डीएम इंद्रविक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मेडिकल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। घटनास्थल पर भी पहुंचे। जहीर को छोड़ छह आरोपित गिरफ्तार करके जेल भेजे थे। अमोनिया गैस रिसाव  में पैरवी दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष ठा. बृजेश सिंह व असीम गुप्ता ने की। अधिवक्ताओं ने बताया कि सभी की जमानत मंजूर हो गई है।

✒️अलीगढ़ सासनी गेट के एक घेर में विजय की मौत का राज खुलेगा,विसरा रिपोर्ट से
अलीगढ़ सासनी गेट के तमोली पाड़ा के एक घेर में बुधवार की शाम किराए के घेर में तीसरी मंजिल पर मिले शव का गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चार दिन पहले उसकी मौत हुई थी। शरीर के सभी अंग गलने के कारण मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं लग सका है। सटीक कारण जानने के लिए डॉक्टरों ने विसरा संरक्षित कर जांच के लिए एफएसएल भेजा है।विजय वर्मा (35 वर्ष) पुत्र अशोक बाबू वर्मा निवासी ज्वालापुरी, क्वार्सी का पत्नी से चार साल पहले तलाक हो गया था। इसके बाद वह तमोलीपाड़ा के एक घर में किराए पर रहने लगा था। बुधवार को मोहल्ले में बदबू फैली। पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो वह मृत हालत में पड़ा था। जांच में मौके पर नाक और मुंह से खून निकलने और मौत से पहले उल्टियां होने के सबूत मिले। मामला आत्महत्या, हत्या व आकस्मिक मौत के बीच लटका हुआ है। इंस्पेक्टर सासनी गेट पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि विजय वर्मा के शव की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। इसके चलते मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट में पता नहीं लग सका है। विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। शव परिवार वालों को सौंप दिया है।

✒️आत्म हत्या की धमकी देने वाले दंपत्ति ने कदम पीछे हटाये
अलीगढ़ अतरौली बैनामा वापिसी न होने पर पत्नी के साथ अवंतीबाई चौराहे पर 20 अक्टूबर को आत्महत्या की धमकी देने वाले युवक के यहां पर पुलिस पहुंच गई। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे समझाया। समझाने के बाद व्यक्ति ने अपना इरादा बदल लिया। कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर के मौहल्ला सराय अब्दुल्ला निवासी गोपाल यादव ने अपने पड़ौसी को अपना मकान बेच दिया है। बैनामा करने के उपरांत वह अब अपने मकान को वापिस लेना चाहता है। वह आत्म हत्या करने की धमकी देकर प्रशासन पर दवाब बनाने का प्रयास कर रहा था मगर उसको समझा दिया गया है कि आत्म हत्या करने की धमकी देना भी अपराध है। बैनामा वापिस के लिए कोर्ट का सहारा लें। इतना समझाने पर गोपाल मान गया। पुलिस ने एतिहासिक तौर पर गोपाल पर नजर बनाये रखी।

✒️कैनेडी सभागार में सर सैयद अहमद खान के जीवन पर एक नाटक का आयोजन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ड्रामा क्लब ने एएमयू के कैनेडी सभागार में सर सैयद अहमद खान के जीवन पर एक नाटक का लगातार तीसरा मंचन किया।मुज़मिल हयात भवानी द्वारा निर्देशित इस नाटक में प्रो. एफ.एस. शेरानी विश्वविद्यालय ड्रामा क्ल की अध्यक्ष प्रो विभा शर्मा और नाटक के सह-निदेशक और सीईसी, प्रो एफ.एस. शेरानी, अदनान खुर्रम, ड्रामा क्लब के सचिव और शाहजैब खान, आयोजन सचिव। निर्माण करने वालों में महत्वपूर्ण योगदान रहा जबकि तल्हा ठाकुर, सहायक निदेशक, ज़ैद अहमद खान, सहायक निदेशक की भूमिका में, और मोहम्मद अकरम खान प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में मौजूद रहे।यूनिवर्सिटी ड्रामा क्लब की अध्यक्ष और नाटक के सह-निदेशक प्रो विभा शर्मा के मार्गदर्शन में, सभी कलाकारों और दल के सदस्यों ने नाटक को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया।इस नाटक में सर सैयद के जीवन के विभिन्न चरणों और भारत में एक नई शिक्षा प्रणाली की स्थापना में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।तालियों की गड़गड़ाहट के साथ नाटक का समापन हुआ।नाटक के निर्माण में योगदान देने वाले सभी लोगों को मंच पर यूनिवर्सिटी ड्रामा क्लब की अध्यक्ष डा विभा शर्मा ने परदे के लिए बुलाया।

✒️आरसीए के पांच छात्रों ने यूपी-पीसीएस परीक्षा 2021 पास की
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के पांच छात्रों ने यूपी-पीसीएस परीक्षा 2021 में क्वालीफाई किया है। जिसका परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया गया था।आरसीए निदेशक प्रोफेसर सगीर अहमद अंसारी ने बताया कि पीसीएस परीक्षा में आबकारी निरीक्षक पद के लिए असद जुबेरी व अभिषेक सिंह, सहायक नगर आयुक्त पद के लिए मुहम्मद अनवर हुसैन प्राचार्य पद के लिए रजिया खातून और हरिदेश कुमार प्रिंस को उप तहसीलदार पद पर किया गया है.एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि आरसीए के अधिक छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगे और संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

✒️कार्यकारी परिषद के नियुक्त सदस्य
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर मोहम्मद अशरफ को वरिष्ठता के आधार पर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल डीन पद पर बने रहने तक होगा।

✒️21 अक्टूबर को समस्त विकासखण्डों सहित विकास भवन में सैम बच्चों को कराया जाएगा स्वर्ण प्राशन 
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार ने अवगत कराया है कि सम्भव अभियान के अन्तर्गत परियोजना स्तर पर चिन्हित किये गये सैम बच्चों की पोषण माह में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 21 अक्टूबर को समस्त विकास खण्डो एवं शहरी क्षेत्र के लिये विकास भवन में सैम बच्चों का स्वर्ण प्राशन किया जाएगा। स्वर्ण प्राशन मे स्वर्ण भस्म होता है जिससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि होती है और बच्चे को कुपोषण मुक्ति मिलती है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, श्रम विभाग, मनरेगा विभाग, एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प का आयोजन भी किया जाएगा जिससे की सैम बच्चों के अभिभावको को सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जा सके। कुपोषित बच्चो को घर से लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 79 ऐम्बूलेन्स लगाई गई है। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि अपने विकासखण्ड कार्यालय में 06 वर्ष तक के बच्चों को दिनांक 21.10.2022 को लाकर स्वर्ण प्राशन कराए।

✒️दीपावली से पूर्व ही मुहैया कराया जा रहा पोषाहार
सरकार के निर्देशानुसार दीपावली से पूर्व ही आईसीडीएस विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को उच्च गुणवत्ता का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। शिशु, गर्भवती, धात्री महिलाओं व किशोरियों एवं अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य व सही पोषण को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आईसीडीएस विभाग द्वारा जिले में टेक होम राशन (पोषाहार) का प्रीति माह  वितरण किया जाता है। आईसीडीएस विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वयं सहायता समूह के सहयोग से सूखा राशन गेहूं दलिया, दाल, चावल व खाद्य तेल वितरित करता है।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार ने बताया कि जिले में करीब 90 प्रतिशत लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया जा चुका है। त्योहार की लंबी छुट्टी के चलते शेष लाभार्थियों को भी दिवाली से पूर्व राशन मुहैया करा दिया जाएगा।डीपीओ ने बताया कि जिले में प्रतिमाह पोषाहार के रूप में गर्भवती व धात्री महिलाओं और  11  से 14 वर्ष तक की किशोरियों को 1.5 किलो गेहूं, दलिया, एक किलो चावल व दाल एवं 455 ग्राम खाद्य तेल वितरित किया जाता है। 6 माह से 03 वर्ष के बच्चो को एक किलो गेहूं, दलिया, चावल व दाल एवं 455 ग्राम खाद्य तेल वितरित किया जाता है। 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चो को 500-500 ग्राम गेहूं दलिया,चावल व दाल वितरित की जाती है।

✒️पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपने बच्चों का श्रेणी के अनुसार करें ऑनलाइन आवेदन
उप श्रम आयुक्त सियाराम ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा ‘‘संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कक्षा 01 व इससे अधिक कक्षा एवं अन्य पाठयक्रमों में अध्ययनर बच्चों को हितलाभ योजना से लाभान्वित किये जाने के लिये ऑनलाइन आवेदन जनसेवा केन्द एवं बोर्ड के वेब  के माध्यम से प्राप्त किये जा रहे है। श्री सियाराम ने योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में देय हितलाभ की जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 01 से 05 तक 2000 रूपये, कक्षा 06 से 10 तक 2500 रूपये, कक्षा 11 व 12 के लिये 3000 रूपये के साथ ही कक्षा 9,10,11 व 12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित एवं शिक्षारत होने पर विद्यालय जाने के लिये श्रमिक के पुत्र-पुत्रियों को केवल एक बार साईकिल क्रय किये जाने के लिये 4500 रूपये की सब्सिडी अनुमन्य होगी। उन्होंने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रम या उसके समकक्ष एवं आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक एवं अन्य वोकेशनल कोर्स में प्रवेश लेने पर 12000 रूपये, प्रोफेसनल डिग्री कोर्स के लिये 60 हजार रूपये, स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम के लिये 24 हजार रूपये एवं किसी भी विषय में अनुसंधान के लिये 25 से 35 वर्ष के छात्रों को 01 लाख रूपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी। उप श्रम आयुक्त ने बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 70 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण करने एवं अगली कक्षा में प्रवेश लेने की स्थिति में प्रोत्साहन के रूप में बालकांे को 5,000 एवं बालिकाओं को 8,000 रूपये, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश लेने की स्थिति में प्रोत्साहन के रूप में बालकों को 10,000 एवं बालिकाओं को 12,000 रूपये अतिरिक्त धनराशि एकमुश्त देय होगी।

✒️इगलास में एसडीएम व खाद्य विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई
इगलास। कस्बा में अलीगढ़ मार्ग स्थित एक गोदाम पर दीपावली से पहले एसडीएम भावना विमल व खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां खाद्य पदार्थाें में कीड़े पड़े हुए मिले तथा खुले तेल पर लेबल लगाकर बिक्री की जा रही थी। टीम ने नमूने संग्रहित किए हैं। वहीं दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी गई है।एसडीएम ने बताया कि उन्होंने गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे अलीगढ़ मार्ग स्थित बालाजी ट्रेडस की दुकान व गोदाम पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह, अमर बहादुर, डा. सूरज कुमार, एके सिंह के साथ छापेमारी की। यहां पशु आहार व खाद्य पदार्थ को एक साथ रखा गया था। वहीं मौके पर मिले बेसन में कीड़े पड़े हुए थे, इसका तुरंत निस्तारण कराया गया। गोदाम पर खुले सरसाें के तेल की बिक्री की जा रही थी। वहीं खुले तेल पर एक ब्रांड के लेबल लागाकर बेचा जा रहा था। खाद्य पदार्थ को रखने के स्थान पर स्वच्छता नहीं थी। एसडीएम ने बताया कि व्यवस्थाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। वहीं दुकानदार को चेतावनी दी गई है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके से तेल व बेसन के नमूने संग्रहित किए गए हैं। नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। मिलाबट मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलाबट खोरी को रोकने के लिए डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

✒️दो महिलाओं के साथ की छेड़छाड़
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि वह बुधवार की सांय करीब सात बजे पत्नी के साथ खेत जुतबा रहा था। इस दौरान गांव के ही हाकिम सिंह, नारायण सिंह, रवि कुमार, राजवीर, कल्पना, मानवेंद्र आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। रवि उसकी पत्नी को खींचकर बाजरा के खेत में ले गया और छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए। ग्रामीणों के आने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वहीं एक और गांव निवासी महिला का कहना है कि गांव के ही राहुल, विकास, लता व कल्लो द्वारा उसके साथ मंगलवार को मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की गई,पीड़िता का कहना है कि उसकी तीन वर्षीय बेटी के कान में लकड़ी डालने व मारपीट का विरोध करने पर उसके साथ यह घटना की गई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की है।

✒️अवैध रुप से आतिशबाजी बनाते पकड़ा, भेजा जेल
इगलास। कोतवाली पुलिस ने गांव तूरी के मजरा कुडिया से एक व्यक्ति को अवैध रुप से आतिशबाजी बनाने पर गिरफ्तार किया था। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है,कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव तूरी के मजरा कुडिया में एसआइ राजीव कुमार व पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई थी। यहां आवादी की बीच आतिशबाजी बनाई जा रही थी। मौके से मिर्ची बम व अनार का बारूद करीब 10 किलो, पिस काेयला करीब 10 किलो, चूना करीब दो किलो, धागे के गुल्ले, एक बोरा मिर्ची बम, एक बोरी अनार का मैटेरियल मिट्टी के कुल्लड के साथ बरामद किए गए। मौके से प्रदीप कुमार पुत्र जगवीर सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।

✒️शौहर ने पत्नी को दिया तीन तलाक
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव करथला निवासी साहिवा पुत्र शब्बीर खां का कहना है कि उसकी शादी थाना गौंडा क्षेत्र के गांव नगला बलराम निवासी शहनशाह पुत्र इस्लाम खां के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए और एक अल्टो कार की मांग करने लगे। मांग पूरी ने होने पर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। विगत नो नवंबर 2021 को उसे घर से निकाल दिया था। तब समाज के लोगों ने सुलह करा दिया था। बाद में गर्भावस्था के दौरान उसे पुन: ससुराल वालों ने निकाल दिया। उसने मायके में बेटी को जन्म दिया तो मायके वाले व रिस्तेदार ससुराल छोड़ आए। आरोप है कि बुधवार की सुबह ससुराल वालों ने उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट की। पति ने 20 दिन की बेटी के साथ तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि पति शहंशाह, ससुर इस्लाम, सास अफरोज, ननद मुस्कान के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।








| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन