समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

09 जनवरी 2021

👉कासगंज : बिलराम गेट हुल्का में जलभराव के कारण विद्युत पोल में आया करंट दो भैंस और बच्चे बाल-बाल बचे ।
घटना मोहल्ला हुल्का के निवासी राज कपूर पुत्र बाबूराम के बच्चों के साथ हुई जब बच्चे दो भैंसों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बांध रहे थे तभी विद्युत पोल से संपर्क में आने पर भैंस समेत बच्चे जख्मी हो गए और बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचे ।
इस मामले की शिकायत पीड़ित ने नगरपालिका विद्युत विभाग को दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।
मामले की शिकायत प्रार्थी राज कपूर ने उप जिला अधिकारी महोदय कासगंज को दी है ।


👉दो लड़कियों से हुआ प्यार, दोनों से एक ही मंडप में की धूमधाम से शादी-----
कुछ महीने बाद, गांव के लोगों और परिवार के सदस्यों ने दोनों लड़कियों के साथ चंदू के लिव-इन रिलेशनशिप पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। सवालों से थककर चंदू ने दोनों से शादी करने का फैसला किया। चंदू ने कहा- दोनों ही मुझसे प्यार करती हैं। मैं उन्हें धोखा नहीं दे सकता था। उन्होंने कहा है कि वे दोनों हमेशा मेरे साथ रहेंगी।’

उसे प्यार हुआ। इसके बाद उसने शादी का फैसला किया। दरअसल, लड़के को एक नहीं, दो लड़कियों से प्यार हुआ और उसने दोनों से शादी कर ली, वो भी एक ही दिन। और हां, चुपचाप नहीं बल्कि पूरे रीति-रिवाजों और बैंड बाजा बारात के साथ। यह शादी 5 जनवरी को हुई। इसमें करीब 500 लोग शामिल हुए। शादी का कार्ड और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

बस्तर जिला का है यह मामला
यह शादी चंदू मौर्य की थी, जो बस्तर जिला के टिकरालोहंगा गांव के रहने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यब सब तीन साल पहले शुरु हुआ था। जब 24 वर्षीय चंदू मौर्य तोकापाल क्षेत्र में बिजली के खंभे लगाने गए थे। वहां उनकी मुलाकात 21 वर्षीय आदिवासी लड़की सुंदरी कश्यप से हुई और दोनों में प्यार हो गया। फिर उन्होंने फोन पर बातें करना शुरू किया और शादी की प्लानिंग की।
जब फिर से हो गया प्यार…
एक साल बाद, 20 वर्षीय हसीना बघेल एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने चंदू के गांव टिकरालोहंगा पहुंची थीं। चंदू को फिर से प्यार हो गया। हालांकि, जब हसीना ने अपने प्यार का इजहार किया तो चंदू ने उसे बताया कि वह पहले से ही एक रिश्ते में है। लेकिन हसीना ने जोर देकर कहा कि वे फोन पर बात करना जारी रखेंगे।
जब तीनों रहने लगे लिव-इन में…
चंदू ने ‘हिंदुस्तान से कहा, ‘हसीना और सुंदरी दोनों एक-दूसरे के बारे में जानती थीं। दोनों मेरे साथ रिश्ता बनाने को राजी थीं। हम फोन पर बातें करते थे लेकिन एक दिन हसीना साथ रहने मेरे घर आ गई। जब सुंदरी को इसकी खबर हुई तो वह भी वहां पहुंच गई और तब से, हम एक परिवार की तरह एक ही घर में रहने लगे। बता दें, चंदू अपने माता-पिता और दो भाई-बहनों के साथ रहते हैं। नहीं दे सकते थे एक को धोखा ।
हम हमेशा रहेंगे साथ’
हसीना के परिवारवाले शादी समारोह में शामिल हुए थे। लेकिन सुंदरी के घरवाले नहीं आए थे। हालांकि, सुंदर को उम्मीद थी कि उसके माता-पिता जल्द आएंगे। उसका कहना है, ‘मां-बाप आज मुझसे खुश नहीं हैं। लेकिन चीजें बदल जाएंगी। हसीना और मैं, दोनों चंदू और उसके परिवार के साथ बहुत खुश हैं। और हम हमेशा उसके साथ रहेंगे।’

👉1. क्या है वॉट्सऐप की नई पॉलिसी?
वॉट्सऐप पर नए टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी का अपडेट मिलने लगा है। इसमें लिखा है कि यूजर्स को ये पॉलिसी एग्री करना होगी। ये 8 फरवरी, 2021 से लागू हो रही है। इस तारीख के बाद इसे एग्री करना जरूरी होगी। यदि एग्री नहीं करते हैं तब अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आप हेल्प सेंटर पर विजिट कर सकते हैं। अभी पॉलिसी में एग्री और नॉट नाउ का ऑप्शन मिल रहा है।
इसमें लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, कंपनी उन्हें कहीं भी यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले कर सकती है।
2. वॉट्सऐप ने ऐसा फैसला क्यों लिया?
इस पॉलिसी को एग्री करने के बाद वॉट्सऐप अपनी 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा एक्सेस कर पाएगी। यानी वो उनके डेटा को दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर पाएगी। नई पॉलिसी के नोटिफिकेशन में उसने साफ लिखा है कि अब वॉट्सऐप आपकी हर सूचना अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ शेयर करेगा। यानी वॉट्सऐप अपने यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकती है।
3. पॉलिसी का यूजर पर क्या असर होगा?
ये तय हो चुका है कि आप वॉट्सऐप चलाते हैं तब ये पॉलिसी एग्री करना होगी। यानी न चाहते हुए भी आपको अपने वॉट्सऐप की प्राइवेसी कंपनी के साथ शेयर करना होगी। यानी वॉट्सऐप अब आपके डेटा पर पूरी नजर रखेगी और आपकी प्राइवेसी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इस बात को ऐसे समझें...
खर्च से तय होंगे विज्ञापन: वॉट्सऐप आपके बैंक का नाम, कितनी राशि और डिलीवरी का स्थान सभी ट्रैक करेगा। इससे फेसबुक-इंस्टाग्राम भी आपके फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन जान जाएंगे। ट्रांजेक्शन डिटेल से कंपनी आपकी प्रोफाइलिंग करेगी। यानी आप इडली-डोसा खाते हैं तो अमीर आदमी नहीं हैं। स्टारबक्स जाते हैं तो अमीर हैं। फिर आपको महंगी गाड़ियों के विज्ञापन दिखने लगेंगे।
आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रेस होगी: वॉट्सऐप ने विकल्प दिया है कि यूजर अपनी लोकेशन एक्सेस डिसेबल कर सकते हैं। हालांकि उसने यह भी कहा है कि आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर से अंदाजा लग जाएगा आप कब-कहां जाते हैं।
स्टेटस भी सुरक्षित नहीं: वॉट्सऐप आपका स्टेटस भी पढ़ेगा। जोखिम यह है यदि आपने लिखा- बताओ कौन सी गाड़ी खरीदूं। तो फेसबुक-इंस्टाग्राम भी इसे पढ़ेंगे और आपको कार, बाइक के विज्ञापन दिखने लगेंगे। ठीक ऐसे ही यदि आपने लिखा- घूमने कहां जाना चाहिए। तब आपके सोशल पेज पर कई टूर से जुड़े विज्ञापन आएंगे।
कंटेंट पर सजेशन और एनालिसिस मिलेगा: वॉट्सऐप आपको दोस्तों, ग्रुप्स, कंटेंट आदि के सजेशन भी देगा। एक तरह से वॉट्सऐप आपकी हर हरकत पर नजर रखेगा और उसका एनालिसिस करेगा। फेसबुक इसी आधार पर आपको शॉपिंग, प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखाएगा।
कॉल पर भी होगी नजर: कंपनी को पता होगा आप किसे कितने वॉट्सऐप कॉल करते हैं? किस ग्रुप में ज्यादा सक्रिय हैं? ब्रॉडकास्ट लिस्ट कितनी है? फोटो-वीडियो फॉरवर्ड करने पर सर्वर पर अधिक समय स्टोर रहेंगे। उसे पता होगा कौन-सा कंटेंट ज्यादा फॉरवर्ड हो रहा है। फेक न्यूज ट्रैक करने व चुनाव के समय ये जानकारी अहम होगी। बिजनेस अकाउंट से शेयर होने वाले कैटलॉग का एक्सेस भी वॉट्सऐप के पास होगा।

👉फरीदाबाद : थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए  रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन किया ।
भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रोफ़ेसर एमपी सिंह के निर्देश पर थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया 
डॉ प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के
 तत्वाधान में लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर में बलदेव विधायक माननीय पूरन प्रकाश जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने वार्ड 66 की पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा के  रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया । रक्तदान शिविर की विशेषता रही कि विधायक माननीय पूरन प्रकाश ने सबसे पहले रक्त दान किया ।
 इसमें नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही युवा वर्ग ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया । कुमारी पूजा सिसोदिया ने व कुमारी अंशुल ने रक्तदान करके बहुत सुंदर संदेश दिया की रक्तदान करके कभी कमजोरी नहीं आती व  दान किए गए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है, इसलिए सभी को  रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने थैलेसीमिया  के बारे में विस्तार से जानकारी दी यह एक अनुवांशिक रक्त रोग हैं। इस रोग के कारण रक्त / हीमोग्लोबिन निर्माण के कार्य में गड़बड़ी होने के कारण रोगी व्यक्ति को बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता हैं। भारत में हर वर्ष 7 से 10 हजार बच्चे थैलेसीमिया  से पीड़ित पैदा होते हैं। यह रोग न केवल रोगी के लिए कष्टदायक होता है बल्कि सम्पूर्ण परिवार के लिए कष्टों का सिलसिला लिए रहता हैं।
 इस रोग में शरीर में लाल रक्त कण / रेड ब्लड सेल(आर.बी.सी.) नहीं बन पाते है और जो थोड़े बन पाते है वह केवल अल्प काल तक ही रहते हैं। थैलेसीमिया  से पीड़ित बच्चों को बार-बार खून चढाने की आवश्यकता पड़ती है और ऐसा न करने पर बच्चा जीवित नहीं रह सकता हैं। इस बीमारी की सम्पूर्ण जानकारी और विवाह के पहले विशेष एहतियात बरतने पर हम इसे आनेवाले पीढ़ी को होने से कुछ प्रमाण में रोक सकते हैं।
रक्त में हीमोग्लोबिन 2 तरह के प्रोटीन से बनता है - अल्फा  और बीटा ग्लोबिन। इन दोनों में से किसी प्रोटीन के निर्माण वाले जीन्स में गड़बड़ी होने पर थैलेसीमिया  होता हैं। थैलेसीमिया  का उपचार करने के लिए नियमित रक्त चढाने की आवश्यकता होती हैं। कुछ रोगियों को हर 10 से 15 दिन में रक्त चढ़ाना पड़ता हैं।ज्यादातर मरीज इसका खर्चा नहीं उठा पाते हैं। थैलेसीमिया  से पीड़ित रोगियों को  रक्त की अधिक आवश्यकता रहती हैं। ट्रस्ट के संस्थापक हृदयेश कुमार ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कहा
 कि आप रक्त दान जरूर करें अपने लिए तो पशु पक्षी भी जीते हैं हम लोग भगवान ने कुछ अच्छे कार्य करने के लिए इंसान बना कर इस दुनिया में भेजा है तो उस पो अरमपिता परमेश्वर के लिए तो कुछ अच्छे कार्य कर के अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं असल जिंदगी तो वो है जो किसी को नई दिशा नई जिंदगी दे सके हमारा प्रयास है कि  पूरे भारत में हर महीने 
थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए
 रक्तदान शिविर का आयोजन करते
रहेंगे आप को भी साल में कम से कम 2-3 बार ऐच्छिक रक्त दान अवश्य करें ताकि आपके दिए हुए इस अनमोल दान से किसी बच्चे को जीवन दान मिल सके।
रक्तदान शिविर में 169 लोगों के रक्तदान किया | पूरन प्रकाश विधायक कहा के रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है लोगों को समय-समय पर करते रहना चाहिए l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा  के लॉकडाउन के समय से ही हमारी टीम के द्वारा  समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है आज हमारा दसवां रक्तदान शिविर है हमने लॉकडाउन के समय से ही आयोजित किया है l महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा है कि आज रक्तदान में हमारी महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं है यह समाज के लिए अच्छी बात है लोग जागरूक हो रहे हैं l ट्रस्ट की तरफ से सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट के साथ हेलमेट प्रदान किए गए |
इस तरह से फरीदाबाद से वूमेन पावर की संस्थापक चांदनी आजाद अली भी बहुत अच्छा कार्य करने में लगी हुई हैं वो भी रक्त दान शिविर आयोजित करती हैं
 इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा
राष्टीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत ,
 विमलेश देवी , प्रदेश अध्यक्ष पंडित तरसेम वत्स, चौधरी, राष्टीय सचिव नीलम शर्मा, राष्टीय सचिव नीलम तेवतिया, राष्टीय सलाहकार बच्चू तेवतिया प्रदेश सचिव शिव शंकर राय, राजन कुमार, शशि चन्द्र, पुष्पेंद्र सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व वार्ड 66 की पार्षद श्वेता शर्मा, प्रदेश महासचिव मनीष दयाल, मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार
 व अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे  ।

Comments

Post a Comment

सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022