समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

19 जनवरी 2021


✴️ कासगंज : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संम्पूर्ण समाधान दिवस सहावर तहसील सभागार में हुआ सम्पन्न ।
सभी फरियादियों को सोशल डिस्टैन्सिग, सैनेटाइजर, मास्क के बाद ही सभागार में प्रवेश दिया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालय में समय से उपलब्ध रहते हुए जन समस्याओं को सुनें और उनका सटीक निस्तारण करें, इसमें कोई लापरवाही न हो, साथ ही आई जी आर एस पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें, शासन की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों का निस्तारण किया जाय! किसानों की मेढबन्दी, पैमाइश,, अवैध कब्जा, भूमि विवाद की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुचे और शिकायत का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करें ।
इस अवसर पर 63 शिकायत प्राप्त की गई, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

✴️रिश्ते हुए कलंकित, 7 वर्षीय बहन के साथ चचेरे भाई ने किया रेप, डर के साये में जी रही थी मासूम ।
अमृतसर- अपनी 7 वर्षीय चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले अमन को आज थाना गेट हकीमां की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कई दिनों से डर के साये में जी रही बच्ची ने जब उसके साथ हो रहे गलत काम का खुलासा अपने एक रिश्तेदार को किया तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई।
बिन बाप की इस बेटी व उसके भाइयों को उसकी मां पाल रही थी, मगर उसी के ताया के लड़के ने उसके साथ गलत काम शुरू कर दिया था। थाना गेट हकीमां की पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के अधीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बच्ची की स्थानीय सिविल अस्पताल से मैडीकल जांच करवा ली गई है और गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

➡दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित गृहमंत्री ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया दिल्ली पुलिस मुख्यालय में किया गया सम्मानित हर पुलिसकर्मी ने मुश्किल घड़ी में साथ दिया,चुनौतीपूर्ण समय में पुलिस ने अच्छा काम किया, सीपी समेत अंतिम छोर के सिपाही को बधाई.
➡दिल्ली- हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई मुर्गा मंडी में पक्षियों को मारे जाने पर रोक की मांग जनहित याचिका पर सुनवाई 8 मार्च तक टली। 
➡दिल्ली- यमुना में प्रदूषण पर SC ने लिया स्वतःसंज्ञान पक्षकारों को जवाब दाखिल करने को दिया समय NGT की ओर से तैयार रिपोर्ट पेश करने का आदेश।
➡दिल्ली- ब्रिस्बेन टेस्ट की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई.
➡दिल्ली-प्रधानमंत्री मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा सुभाष चंद्र बोस जयंती पर जाएंगे बंगाल 23 जनवरी को कोलकाता जाएंगे पीएम
➡दिल्ली-SC की कमेटी के साथ किसानों की बैठक खत्म 21 जनवरी को फिर से बैठक होगी हम सभी पक्षों,संगठनों को सुनेंगे- कमेटी तीन सदस्यीय कमेटी ने आज बैठक की सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी का गठन किया था
➡दिल्ली-SC में फिजिकल हियरिंग को लकेर हड़ताल मांग को लेकर वकीलों ने भूख हड़ताल की वकील डीडी शर्मा समेत कई वकील हड़ताल पर
➡ब्रिस्बेन- ब्रिस्बेन में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त इंडिया ने चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को  हराया भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.
➡लखनऊ- JCP एलओ ने किया आकस्मिक निरीक्षणसुशांत गोल्फ सिटी थाने का निरीक्षण कियाGD,महिला हेल्प डेस्क का अवलोकन कियामेस, बैरक, हवालात,थाना परिसर का भ्रमण किया.
➡लखनऊ- स्मैक के साथ चिनहट में युवक अरेस्ट लखीमपुर खीरी निवासी सुभाष गिरफ्तार 135 ग्राम स्मैक युवक के पास से बरामद चिनहट पुलिस ने युवक को अरेस्ट किया
➡लखनऊ- जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार 70 ग्राम गांजा,नशीला पदार्थ हुआ बरामद नाका पुलिस ने 2 युवकों को अरेस्ट किया
➡कुशीनगर- राम मंदिर निर्माण को लेकर जनजागरण पद यात्रा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पद यात्रा में शामिल गाजे बाजे के साथ निकाली जनजागरण पद यात्रा विधायक पवन केडिया यात्रा में रहे उपस्थित.
 ➡बदायूं- दो बंद घरों में लाखों की चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी, उघैती क्षेत्र के करियामई गांव का मामला.
➡बदायूं- हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 2 पशुओं की मौतघर के ऊपर से गुजर रही है बिजली की लाइनकुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव पडौलिया का मामला।
➡कौशाम्बी- बीजेपी नेताओं की दबंगई आई सामने गरीब के आशियाने को नहीं बनने दे रहे, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई मंझनपुर कोतवाली के नया पुरवा का मामला।
➡कौशाम्बी- समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी कौशाम्बी पहुंचे, समाजवादियों ने मंझनपुर चौराहे पर किया जोरदार स्वागत,रात्रि विश्राम के बाद कल जायेगे चित्रकूट,दो दिवसीय दौरे पर निकले है अरविंद गिरी.
➡गोंडा- कर्नलगंज में तहसील दिवस का मजाक समस्या निस्तारण के बजाय गेम खेला जाता है, गेम खेलते अधिकारी का वीडियो वायर लसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। 
➡गाज़ियाबाद -मजदूर से मोबाइल लूट की वारदात आरोपी ने  मारपीट कर मजदूर से लूटा मोबाइल, लूटकर मौके से हुआ फरार साहिबाबाद के राजीव कालोनी की घटना.
➡मेरठ- प्रेमी को घर बुलाकर जमकर पीटा प्रेमिका के घरवालों ने बुलाकर पीटा नशे का इंजेक्शन दिया, बंधक बनाया मुंह में कपड़ा ठूंसकर बुरी तरह पीटा56 जगहों से टूटी है घायल की हड्डियां 3 दिन से अस्पताल में भर्ती है.
➡बांदा- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का आगमन कल भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल भी आएंगे अटल वाटिका में अटल प्रतिमा का अनावरण करेंगे नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे शाम को अटल काव्यांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
➡आगरा-न्यू आगरा थाने के नए भवन का उद्घाटन एडीजी अजय आनंद ने किया ,पुलिस के तमाम बड़े अफसर रहे मौजूद.
➡मथुरा-घने कोहरे के चलते 8 वाहन आपस में टकराए सभी 6 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती छाता इलाके के दिल्ली आगरा हाईवे की घटना. 
➡लखनऊ-डीएम अभिषेक प्रकाश पहुंचे रहमान खेड़ा रहमान खेड़ा में जमीन का किया सर्वे वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट के लिए जमीन का सर्वे.
➡झांसी- नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास कचड़े में भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने  भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
➡सिद्धार्थनगर-11वीं के छात्र की गला काटकर निर्मम हत्या ढेबरुआ के पंचमोहनी का रहने वाला था छात्र, सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी निर्माणाधीन आईटीआई भवन में लाश मिली,इटवा के माता प्रसाद जयसवाल कॉलेज के पास शव मिला
➡कानपुर- रामादेवी फ्लाईओवर पर डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की मौत,पति गंभीर रूप से घायल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
➡गाजियाबाद-अभिभावकों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन देहरादून पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों का आरोप फीस जमा नहीं होने पर ऑनलाइन क्लास नहीं दे रहे एसडीएम ने लिया ज्ञापन।
➡आगरा- वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी 9 निजी अस्पतालों को भी किया गया शामिल 22,28, और 29 को आगरा में होगा वैक्सीनेशन 37 बूथों पर 100 100 हेल्थ वॉरियर्स का वैक्सीनेशन 11100 हेल्थ वॉरियर्स को लगाई जाएगी वैक्सीन।
➡भदोही-2 हजार लीटर शराब बनाने का केमिकल बरामद लाखों का अवैध एलकोहल  केमिकल बरामद 4 बाइक के साथ 4 शराब तस्कर गिरफ्तार पूर्वांचल के जिलों करते थे शराब की सप्लाई औराई कोतवाली क्षेत्र से की बरामदगी
➡कन्नौज -ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला महिला के अकाउंट से उड़ाए 37 हजार बिना किसी जानकारी के खाते से निकाले गए एसपी ने साइबर सेल को सौंपी केस की कमान सदर के पनियारेपुर्वा की प्रतिभा पाल बनी शिकार
➡बदायूं-बिसौली तहसील दिवस में सोते दिखे 2 अधिकारीतहसीलदार बिसौली को डीएम ने लगाई फटकार तहसीलदार पर रुपए मांगने की डीएम से शिकायत
➡मेरठ-3 दिन से गायब किशोरी सामने आई SSP ऑफिस में अफसरों से सामने पहुंची लड़की ने प्रेमी रिजवान से रचाई है शादी परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया है केस 
➡वाराणसी-उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों का हंगामा बाहरी लोगों के मारपीट करने का मामला छात्रों ने कॉलेज गेट पर दिया धरना कॉलेज प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
➡मेरठ -किसान महापंचायत में पहुंचे जयंत चौधरी किसान महापंचायत में जयंत चौधरी ने कहा'किसानों के प्रति सरकार का रवैया अड़ियल''26 जनवरी को किसान मार्च में शामिल होगी RLD''सरकार के पास किसानों का विश्वास जीतने का मौका''सरकार के तंत्र, कानून को किसान समझ रहे''चंद घरानों को फायदा पहुंचाने को कानून है''किसानों के वोट से बनी है BJP की सरकार'योगी शासन में कानून का राष्ट्र ध्वस्त-जयंत'अपराध नहीं,वेब सीरीज को लेकर गम्भीर सरकार'रोजगार,निवेश के दावे खोखले साबित हुए
➡संतकबीरनगर-भू-माफिया कर रहे अवैध कब्जा सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख पर आरोप मुमताज अहमद पर लगा बड़ा आरोप होर्डिंग चोरी के बाद जमीन कब्जे का आरोप किसान ने जमीन कब्जाने का लगाया आरोपदुधारा इलाके के प्रसादपुर का मामला
➡ बांदा - वाणिज्य कर विभाग ने किया सामान जब्त व्यापारियों का दिल्ली से आया सामान जब्त कागजात न दिखाने पर सामान जब्त किया बसों के माध्यम से व्यापारी लाते थे सामान बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र का है मामला
➡गोंडा - संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली गोली लगने से बैंक का गार्ड घायल  इंडियन  बैंक का बताया जा रहा गार्ड गार्ड की ही बंदूक से चली थी गोलीकोतवाली नगर के मेन ब्रांच का मामला
➡बाराबंकी - जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार2 ताश की गड्डी और 5700 रुपये किया बरामद , बड्डूपुर पुलिस ने की कार्रवाई
➡फिरोजाबाद- जसराना के पाढम में बर्मा मार्केट में लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम  पहुंची
 
➡मेरठ -मेरठ पहुंचे योगेश वर्मा का जोरदार स्वागतसमाजवादी पार्टी जॉइनिंग के बाद मेरठ पहुंचे फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
➡फ़िरोजाबाद- थाना दक्षिण पुलिस SOG की संयुक्त कार्रवाई 20 हजार का इनामी बदमाश नाजिम गिरफ्तार आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहा था.

➡शामली -पुलिस का शराब तस्करों के खिलाफ क्लीन अभियान जारी, शामली पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
➡हरदोई-फांसी के फंदे पर लटकता मिला किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला शव कछौना के कटियामऊ गांव का मामला ।


✴️ कासगंज : आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली सरकार ने कासगंज जनपद के कार्यकर्ताओं के साथ की  समीक्षा बैठक ।
प्रथम बार मंत्री जी के कासगंज आगमन पर दिखा कार्यकर्ताओं में जोश
श्री राम गेस्ट हाउस मालगोदाम रोड कासगंज पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र पाल गौतम कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार का जोरदार स्वागत किया गया , माननीय श्री राजेंद्र पाल गौतम ने कार्यक्रम प्रारंभ करने से पहले राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
वहीं आम आदमी पार्टी से लगभग 150  नए लोगों को मंत्री जी के द्वारा सदस्यता दिलाई गई
स्वागत समारोह, समीक्षा बैठक के दौरान अच्छी खासी संख्या में भीड़ को देखकर मंत्री जी हुए गदगद
माननीय श्री राजेंद्र पाल गौतम जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी की सरकार बनने पर जो सुविधाएं दिल्ली की जनता को मिल रही है वहीं उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश की जनता को मिलेंगी जिसमें आधा बिजली का बिल माफ ,पानी फ्री मोहल्ले मोहल्ले गांव गांव में क्लीनिक, शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे सुसज्जित विद्यालयों की व्यवस्था, और आम आदमी  को सहूलियत दिलाने जैसे छोटे-छोटे मुद्दों पर बात की, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से हुए रूबरू ,   प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी रवींद्र मणि वर्मा भी रहे मौजूद                 
बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया ,वही जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत सहित जिला संगठन मंत्री राकेश कुमार पचौरी एवं जिला उपाध्यक्ष कमल कुमार जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया सुनील कुमार वर्मा एवं पार्टी  जिले के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया समीक्षा बैठक के दौरान मनोज कुमार शाक्य सम्राट ओमवीर सिंह तरुण कुमार पचौरी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राकिव  कुरेशी जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रामचंद्र वर्मा नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उषा देवी कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष रेखा देवी अन्य राजनीतिक पार्टी छोड़ कर आई केतकी देवी समता सिंह तारावती ,छोटेलाल कनौजिया अनिल कुमार बघेल सुनील कुमार दिलीप कुमार गुप्ता रामू बघेल केशव देव राजपूत आकाश अनुज कुमार दुबे असीम प्रताप सिंह सुधाकर यादव सतवीर यादव प्रमोद कुमार तस्लीम सुखदेव रहमान मियां डॉक्टरएवं नगर अध्यक्ष हरिहर प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022