समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

05 जनवरी 2021


👉आयकर विभाग ने ZEE एंटरटेनमेंट के 15 ठिकानों पर छापे मारे।
आयकर विभाग जी एंटरटेनमेंट की 15 लोकेशन पर सर्च और सर्वे कर रहा है। जीएसटी के डायरेक्टरेट जनरल ने आयकर विभाग टैक्स चोरी से जुड़े आंकड़ें दिए थे जिसके आधार पर यह सर्च की जा रही है।
जी एंटरटेनमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि टैक्स विभाग के अधिकारी कंपनी के ऑफिस आए और कछ सवाल किये। उन्होंने कहा कि कंपनी के संबंधित अधिकारी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे हैं और पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

👉मुजफ्फरपुर प्रेमी की सुसाइड की खबर सुनते ही प्रेमिका ने भी मौत को लगाया गले, परिजनों ने एक चिता पर किया अंतिम संस्कार ।
बिहार के मुजफ्फरपुर से रविवार को हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां परिवार के बंदिशों की वजह से दो प्यार करने वालों ने जान दे दी. वहीं, जीते जी जिस परिवार वालों ने दो प्रेमियों को एक नहीं होने दिया, मरने के बाद उन्होंने ही दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया. घटना के बाद आसपास के कई गांवों में इसकी चर्चा हो रही है.
मिली जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक-युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों बचपन के अच्छे दोस्त थे, फिर बाद में उन्हें प्यार हो गया. एक ही समुदाय के होने के बावजूद दोनों के घर वालों ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. ऐसे में युवक ने साल के पहले ही दिन जहर खाकर आत्महत्या कर ली ।
वहीं, जब 2 जनवरी को युवती को अपने प्रेमी के मौत की सूचना मिली तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर, एक साथ युवक-युवती की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण सकते में आ गए. हालांकि, बाद में दोनों के परिजनों ने दोनों के शव का एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे गांव के लोगों मामले में चुप्पी साध रखी है. कोई इस घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ।
घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया देवकुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी वहां के एक जनप्रतिनिधि से मिली. उन्हें पता चला है कि प्रेमी युगल की मौत के बाद उनके परिजनों ने दोनों का दाह संस्कार एक साथ कर दिया है. वहीं, स्थानीय सकरा थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. लेकिन वहां जाने के बाद किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस अनुसंधान कर रही है ।

👉 हरियाणा : गांव के 8 लोगो ने बकरी को बनाया हवस का शिकार, घटना के बाद बकरी की हो गई मौत ।
बकरी एक पालतू पशु है, जिसे दूध तथा मांस के लिये पाला जाता है। इसके अतिरिक्त इससे रेशा, चर्म, खाद एवं बाल प्राप्त होता है। विश्व में बकरियाँ पालतू व जंगली रूप में पाई जाती हैं और अनुमान है कि विश्वभर की पालतू बकरियाँ दक्षिणपश्चिमी एशिया व पूर्वी यूरोप की जंगली बकरी की एक वंशज उपजाति है।
कुछ लोग ऐसे हैं , जो दरिंदगी की पूरी हद पार कर जाते हैं । आज हम ऐसी ही घटना जिक्र कर रहे हैं जो 2 साल पुरानी है जोकि हरियाणा के गांव में हुई थी , जिसे सुनकर आप भी रोने लग जायेंगें और और अफसोस होगा की ऐसे लोग भारत में रहते हैं । हरियाणा के मेवात में 8 दरिंदों ने एक बकरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर डाला । जिससें बकरी की हालत बिगड़ गई और बकरी ने तड़पते हुए अपनी जान गंवा दी ।

यह घटना हरियाणा में मेवात शहर के छोटे से गांव मरोड़ा गांव की हैं । जहाँ पर गांव के 8 दरिंदों ने बकरी को एक सुनसान मकान में ले जाकर दरिंदगी की पूरी हदें पार कर दी, जिससें बकरी की मौत हो गई । जब बकरी के मालिक को पता चला तो उसनें पुलिस स्टेशन पर उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया ।
आपकों बता दें कि जब उन लोगों से बकरी के साथ दरिंदगी के बारें में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की हम तो ऐसे ही करेंगे , अगर तुम में हिम्मत हैं तो रोक लेना । जब इस घटना के बारें में ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने उन लोगों की जमकर पिटाई कर डाली । बताया जा रहा हैं था कि बकरी दो महीने से गर्भवती थी । पुलिस ने बकरी को पोस्मार्टम के लियें भेज दिया हैं और जांच करनें के बाद ही उन लड़कों को गिरफ्तार करेंगी ।


👉मुरादनगर शमशान घाट हादसे में बड़ी कार्रवाई:  ईओ, जेई व सुपरवाइजर गिरफ्तार

लखनऊ : गाजियाबाद के मुरादनगर शमशान घाट में लिंटर गिरने से कल हुई 23 लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के चलते 24 घंटे के अंदर ही लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल गिरफ्तार। सुपरवाइजर आशीष को भी किया गया गिरफ्तार। मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार कर रही हैं छापेमारी।
मुरादनगर में शमशान घाट के लेंटर गिरने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर।
मुरादनगर नगरपालिका EO निहारिका सिंह , जे.ई चंद्रपाल , सुपरवाइजर आशीष , ठेकेदार अजय त्यागी अन्य अज्ञात साथ व संबंधित अधिकारी पर मुकदमा हुआ दर्ज।
304  , 337 , 338 , 427 , 409 धारा में हुआ मुकदमा दर्ज । थाना मुरादनगर में हुआ मुकदमा दर्ज। अब तक हादसे में 23 लोगो की मौत हो चुकी है।

👉कासगंज : मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश में आयुष विभाग के अधीन संचालित चिकित्सालयों में नवचयनित चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।इसी क्रम जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी सभाकक्ष में जनपद कासगंज में 06 नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुये कहा कि पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इनमें 03 होम्योपैथी चिकित्सक तथा 03 आयुर्वेद चिकित्सक है l नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों में डा0 गीता वर्मा को राजकीय होम्यो0 चिकित्सालय खिरिया पट्टी कासगंज, डा0 प्रतीक अग्रवाल को राजकीय होम्यो0 चिकित्सालय भरगैन, डा0 हिमानी शर्मा को राजकीय होम्यो0 चिकित्सालय दीपपुर कासगंज तथा डा0 प्रियंका गुप्ता को राजकीय आयुष चिकित्सालय सिढ़पुरा, डा0 सीमा वर्मा को राजकीय आयुष चिकित्सालय गोरहा एवं डा0 अभिषेक यादव को राजकीय आयुष चिकित्सालय तबालपुर कासगंज में तैनात किया गया है।इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 शाहिद कयूम, नवनियुक्त चिकित्सकाधिकारी उपस्थित रहे।

👉कासगंज : जनपद कासगंज में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सहावर के प्रतिनिधि मंडल ने सहावर चेयरमैन जाहिदा सुल्तान से शिष्टाचार भेंट कर बच्चों को शिक्षित करने हेतु उनके अभिभावकों को प्रेरित करने की आवश्यकता है छात्र छात्राओं को स्कूल की छात्रवृत्ति का लाभ भी दिया जारहा है इस दौरान स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय करण आनंद के ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा लक्ष्मी भेंट की और मिशन प्रेरणा के घटकों पर भी बातचीत हुई जाहिदा सुल्तान ने प्राथमिक शिक्षक के शिक्षा के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए नगर पंचायत द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया प्राथमिक शिक्षक के प्रति उनका समर्पण देखकर प्रतिनिधिमंडल को अत्यधिक प्रसन्नता हुई। इस दौरान ब्लॉक संयोजक इंद्र कुमार, मंत्री वीरप्रताप, सतेंद्र गौड, एआरपी श्रीमती मंजू सोलंकी, विकार अहमद, राहुल वार्ष्णेय, श्रीमती नीलोफर आदि अध्यापक मौजूद रहे।

👉 कासगंज : अमांपुर के युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
शादी तय होने की खुशी में सहावर थाना क्षेत्र के गनेशपुर मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गया था मनोज।
अमांपुर। कस्बे के अम्बेडकर नगर निवासी मनोज शाक्य पुत्र रामकिशोर शाक्य उम्र 25 वर्ष की शनिवार को मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मनोज की 21 दिसंबर को शादी तय हुई थी। जिसकी खुशी में वह सहावर थाना क्षेत्र के गनेशपुर में स्थित मंदिर पर पैदल प्रसाद चढ़ाने जा रहा था। तभी पैदल रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही ग्रमीण मौके पर पहुंच गये। उसके पास मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मनोज का क्षत विक्षत शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पोस्ट मार्टम के बाद रविवार को मृतक का शव घर पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

👉 कासगंज : अमांपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में राम मंदिर निर्माण पर हुई चर्चा।
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह की रणनीति बनाई।
अमांपुर। कस्बे के बैकुन्टी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रान्त कार्यवहा राजपाल जी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए धन सग्रह पर चर्चा की गई। प्रान्त कार्यवाह ने ग्राम प्रमुख व ग्राम पंचायत प्रमुख बनाये गये। और प्रत्येक ग्राम के 11 लोगों की टोली बनाकर मंदिर निर्माण के लिए धन सग्रह की जिम्मेदारी को निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वर्षों पुराने राम मंदिर अन्दोलन को निर्णायक भूमिका में पहुंचाने का समय आ गया है। इसलिए हमें हर हिन्दू परिवार से धन सग्रह करके राम मंदिर का निर्माण कराना है। विभागाध्यक्ष जागन सिंह सोलंकी ने कहा कि 15 जनवरी से रामदूत बनकर निकलना है। भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक हिन्दू परिवार तक पहुंचना है। बैठक का संचालन आदित्य वर्मा ने किया। बैठक में किशोरी लाल खंड सहाचालक, सत्यवीर सिंह खंड कार्यवहा, अंकुश सहखंड कार्यावहा, शिवप्रताप सिंह संघ प्रचारक, विजय कुमार खंड शारीरिक प्रमुख, बीजेपी जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, बीजेपी जिला महामंत्री संजय सोलंकी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह, बीजेपी नेता बृजेश वर्मा, बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा, हिदेश सर्राफ, रामपाल राघव, जगदीश सोलंकी, अवधेश गुप्ता, भगवान सिंह वर्मा, रोचक चौहान, आकाश गुप्ता सर्राफ, धर्मेन्द्र सिंह, रामलखन सिंह, सोनू पाल, सुगम सोलंकी, अर्पित सक्सेना, ओपी वर्मा, आलोक पाण्डेय, सुभाष गुप्ता, देवेश सोलंकी, श्रीराम सोलंकी, दीपक सोलंकी, राहुल चौहान, धर्मेन्द्र राघव, शनिदेव गुप्ता, आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

👉गुरुग्राम - फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय से 50 हजार का फोन और 12 हजार रुपये से भरा पर्स लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर सेक्टर-65 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बेरका निवासी प्रवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय हैं। दो जनवरी को दोपहर पौने दो बजे गौतम नाम के युवक को डिलीवरी देने के लिए फोन किया। गौतम ने उसे सेक्टर-58 में रेड लाइट पर बुलाया। सेक्टर-58 हयात होटल के सामने गौतम पीड़ित को मिला। उसके साथ दूसरा युवक भी था। पार्सल लेने के बाद बोला कि एक रुपया दो, मैं बाकी के 50 हजार देता हूं। जैसे जेब से पर्स निकाला तो गौतम पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में 12800 रुपये थे। इनका तीसरा साथी थोड़ी दूरी पर बाइक लेकर खड़ा था, उसके साथ दोनों फरार हो गए।


👉कानपुर : बिल्हौर के अलौलापुर गांव में सोमवार सुबह गांव के बाहर सरसो के खेत में आम के पेड़ पर एक ही फंदे पर पेड़ युवक व युवती के शव लटके मिले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में प्रेम संबंधों में जान देने की बात सामने आई है। घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

सोमवार सुबह गांव के विकास (20) व आरती (19) के शव गांव के बाहर खेतों में आम के पेड़ की डाल से एक ही फंदे पर लटकते मिले। खेत की ओर निकले ग्रामीणों ने दोनों के शव लटकते देखा तो परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। एक साथ हुई दो मौतों से गांव में हड़कंप मच गया।

👉आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में शर्मनाक घटना हुई है ।
 यहां इमरजेंसी वार्ड में रविवार रात को एक वार्ड ब्वाय ने इलाज के लिए आई महिला को कोरोना पीड़ित बता दिया। इसके बाद चेकअप के बहाने कमरे में ले गया। उसने तलाशी की बात कहकर छेड़छाड़ कर दी। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर भाग गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को जेल भेजा जाएगा। 
सीओ (क्षेत्राधिकारी) कोतवाली दीक्षा सिंह ने बताया कि रविवार रात तकरीबन एक बजे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 65 वर्षीय महिला इलाज के लिए आई थीं। तभी उन्हें एक वार्ड ब्वाय मिल गया। वह पीपीई किट पहने हुए था। आरोप के मुताबिक, युवक ने कहा कि आपको कोरोना हो गया है। अंदर कमरे में चलकर इलाज कराना होगा। तलाशी भी देनी होगी। इसके बाद वह महिला को कमरे में ले जाकर बैग की तलाशी लेने लगा। बाद में उनको छूने लगा। उसकी हरकत बढ़ने लगी। उनसे छेड़छाड़ कर दी। गलत हरकत करने पर महिला ने शोर मचा दिया। इस पर लोग आ गए। वार्ड ब्वाय भाग गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित महिला से पूछताछ की।

👉आगरा : जल्द ही आगरा से गोवा के बीच हवाई उड़ान शुरू ।
सब कुछ प्रस्ताव के अनुरूप रहा तो जल्द ही आगरा से गोवा के बीच हवाई उड़ान शुरू हो सकती है। इसके लिए एयर इंडिया ने खेरिया हवाई अड्डा के विमानपत्तन विभाग को अपना शेड्यूल भेज दिया है। गोवा एयरपोर्ट पर टाइम स्लाट अभी नहीं मिल पा रहा है। वहीं, जूम एयरवेज भी दिल्ली, भोपाल, इंदौर और लखनऊ के बीच उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है। स्टाफ नियुक्त कर दिया गया है।
ताजनगरी से गोवा घूमने जाने वालों की संख्या कम नहीं है। इस साल उनका गोवा का सफर और आसान होने जा रहा है। एयर इंडिया ने खेरिया हवाई अड्डे पर 27 मार्च तक के लिए टाइम स्लाट मांगा है। प्रबंधन ने इसे स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। योजना के अनुसार, सप्ताह में एक दिन शनिवार को पूर्वाह्न 11.40 बजे यह फ्लाइट गोवा से आएगी। गोवा एयरपोर्ट प्रबंधन से इस फ्लाइट के शेड्यूल को स्वीकृति मिलनी बाकी है। वहां की हरी झंडी मिलने के साथ ही आगरा-गोवा के बीच हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कई प्रमुख शहरों के बीच भी हवाई उड़ान शुरू होने जा रही है। जूम एयरवेज ने 12 जनवरी से चार शहरों के बीच फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। इससे न सिर्फ पर्यटन बल्कि शहरवासियों को भी काफी लाभ होगा। इन शहरों के बीच आवागमन में उनका समय बचेगा। हालांकि इन रूटों पर पिछले साल भी हवाई उड़ानें प्रस्तावित थीं लेकिन लाकडाउन के चलते योजना मूर्त रूप नहीं ले पाई थी। एक बार फिर इस पर कवायद शुरू हुई है।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022