समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

25 जनवरी 2021

✴️खेरवाड़ा उपखंड के पहाड़ा पीएचसी पर टिकाकरण
सरकार के निर्दशानुसार उदयपुर जिले में जिला कलेक्टर चेतन देवडा, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी के आदेशानुसार जिले के समस्त हेल्थ वर्कर को 138 वैक्सीन सेंटरों पर टिके लगाए जा रहे है जिसमें खेरवाड़ा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण मीणा के देखरेख में पहाड़ा पीएचसी पर डॉ. अंजना मीणा के मोजुदगी में चिकित्सा अधिकारी, पेरा मेडिकल स्टाफ, आशा सहयोगिनी, समेत समस्त स्वास्थ कर्मचारियों को टिके लगाए हुए ।पहाड़ा पीएचसी पर 38 कर्मचारियों को  कोविड-19 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था उसमे से 34 को वैक्सीन लगाई गई । किसी भी लाभार्थी को किसी भी तरह का साइड इफेक्ट कोविड-19 वैक्सीन लगाने से नहीं हुआ कोविड वैक्सीन लगाने। से पूर्व पहले स्वागत कक्ष से प्रतीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया  गया फ़िर वहा से लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन की प्रकिया हुई इसके बाद टीकाकरण कक्ष में टीका लगा या गया फिर टीका लगने के बाद आधे घंटे तक लाभार्थी को चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में रखा गया । टीकाकरण कार्यक्रम में डा. अंजना मीणा, मेल नर्श प्रवीण लबाना, बिंदु मीणा, दिग्विजय चोबीसा , अशोक गरासिया समेत समस्त स्टाफ मौजूद था । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि  ब्लॉक के 9 वैक्सीन सेंटरों पर 482 मेसे 359 कर्मचारियों को कोविड -19 के टीके लगाए गए । अंत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएचसी पहाड़ा के समस्त स्टाफ ने अपना मताधिकार का उपयोग करने की शपथ भी ली ।


✴️ उदयपुर : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा Reet सन 2021 में  टीएसपी क्षेत्र में सामान्य एवं अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के ऑनलाइन ऑप्शन खोलने के संबंध में भेजा ज्ञापन ।
उपखंड खेरवाड़ा के अंतर्गत पीएलवी एवं मेघवाल समाज मीडिया प्रभारी चंदू लाल मेघवाल रोबिया ने आज दिनांक 25 जनवरी 2021 को राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री महोदय, शिक्षा मंत्री , जनजाति मंत्री अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान, संभागीय आयुक्त उदयपुर को ज्ञापन भेजकर वर्तमान समय में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट सन 2021 मैं टीएसपी क्षेत्र में सामान्य एवं अनुसूचित जाति वर्ग एससी के अभ्यर्थियों के ऑनलाइन ऑप्शन खोलने के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जा रहे हैं परंतु उसमें टीएसपी क्षेत्र में सिर्फ एसटी वर्ग अनुसूचित जनजाति वर्ग को ही टीएसपी का लाभ मिल पा रहा है अन्य सभी वर्गों को टीएसपी का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो कि समानता के  अधिकार के खिलाफ है। सभी वर्ग के लिए ऑनलाइन ऑप्शन खोला जाए जिससे टीएसपी क्षेत्र के समस्त अभ्यर्थी आवेदक आवेदन कर सके एवं आवेदकों को इसका लाभ मिल सके।
रिपोर्ट_संजय सोनी, मेघवाल (खेरवाड़ा)


➡दिल्ली - बाल पुरस्कार में सबसे ज्यादा यूपी के बच्चे, 5 बच्चे उत्तर प्रदेश से चयनित किए गए हैं, लखनऊ के 10 साल के व्योम आहूजा को अवार्ड, कला एवं संस्कृति के लिए व्योम को अवार्ड, बाराबंकी के 15 साल के कुंवर दिव्यांश को अवार्ड, बहादुरी के लिए पीए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलेगा, गौतमबुद्धनगर के चिराग भंसाली को अवार्ड, इनोवेशन के लिए चिराग को अवार्ड मिलेगा, अलीगढ़ के 17 साल के मो. शादाब को अवार्ड
शैक्षणिक क्षेत्र के लिए पुरस्कृत किया जाएगा, प्रयागराज के 17 साल मोहम्मद को अवार्ड, मोहम्मद को खेल श्रेणी में पुरस्कार मिलेगा, कोरोना के चलते परेड में शामिल नहीं होंगे, गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा नहीं होंगे बच्चे.
➡दिल्ली - धर्म परिवर्तन पर लाए अध्यादेश का मामला, यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, , इलाहाबाद HC में सुनवाई हो रही है- SC, हाईकोर्ट फैसला दे तो अच्छा होगा-सुप्रीम कोर्ट, यूपी सरकार की SC में केस ट्रांसफर की मांग थी, लोग उच्च न्यायालयों को हल्के में ले रहे-SC, उच्च न्यायालय एक संवैधानिक न्यायालय-SC.
➡दिल्ली - दिल्ली पुलिस कमिश्नर पहुंचे मुकरबा चौक, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट इलाके में पहुंचे कमिश्नर, सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली मुकरबा चौक जाएगी, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर के साथ अधिकारी भी मौजूद.
➡दिल्ली - दिल्लीवासियों, देशवासियों को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं, मार्च से लोगों को घर पर मिलेगा राशन-केजरीवाल, 25 किलो पैकिंग में मिलेगा आटा,चावल-केजरीवाल, दिल्ली सचिवालय प्रांगण में झंडारोहण किया, मैं उम्मीद करता हूं-केजरीवाल, इस वर्ष कोरोना से छुटकारा मिलेगा-केजरीवाल, पिछला 1 साल बहुत मुश्किल रहा-केजरीवाल, 1 साल के भीतर मिलेगा दिल्लीवालों को हेल्थ कार्ड.
➡दिल्ली - केंद्रीय गृह सचिव का सभी राज्यों को पत्र, सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा, कोरोना टीके को सेफ बताते हुए निर्देश दिए, कुछ लोग हैं जो अफवाह फैला रहे, ऐसे लोगों पर नजर रखने की जरूरत-गृह सचिव.
➡लखनऊ - उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान समारोह,रामजानकी सेवा ट्रस्ट करा रहा आयोजन,मंत्री ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे शामिल1090 चौराहे पर कल शाम 4 बजे कार्यक्रम,26 जनवरी को 26 विभूतियों को सम्मान।
➡लखनऊ- IGP में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम,दीप प्रज्जवलित कर शुरू हुआ कार्यक्रम,डीएम और निर्वाचन अधिकारी रहे मौजूद,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दी बधाई,18 साल पूरा करने वालों को दी बधाई।
लखनऊ-जल जीवन मिशन को लेकर बैठक हुई,मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने की बैठक,प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक की, बैठक में ग्राम्य विकास के अफसर रहे मौजूद, जल शक्ति विभाग के अफसर रहे मौजूद।
लखनऊ-ITBP की DIG को मिलेगा राष्ट्रपति पदक,प्रसिद्ध पर्वतारोही IPS अपर्णा कुमार को पदक,यूपी कैडर की IPS अपर्णा कुमार को राष्ट्रपति पदक.
➡लखनऊ - डीजीपी कमेंडेशन डिस्क का ऐलान,गणतंत्र दिवस पर दिया जाएगा पदक 482 पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रशंसा चिन्ह,36 प्लेटिनम,127 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे,319 सिल्वर कमेंडेशन डिस्क दिए जाएंगेए,डीजी अभियोजन आशुतोष पांडे को मेडल,एडीजी पीएसी बीके सिंह को मेडल मिलेगा,पुलिस कमिश्नर नोएडा आलोक सिंह को मेडल,आईजी मेरठ प्रवीण कुमार को मिलेगा मेडल,एडीसीपी चिरंजीव नाथ को प्लेटिनम। 
कानपुर-एक दिन के लिए एसडीएम सदर बनाया गया,अरशिमा शेख सेन्ट जेबीएस स्कूल की छात्रा है,SDM ने तहसील में सुनी फरियादियों की शिकायत तहसील सदर का निरीक्षण किया। 
➡लखनऊ - लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी, ऑपरेशन के सामान के नाम पर हो रही वसूली , तकरोही के मरीज का नहीं किया जा रहा ऑपरेशन, गुरुवार को एक्सीडेंट के बाद हुआ था भर्ती, डॉक्टर और दलालों का गठजोड़ लगातार जारी, मरीज को सामान खरीदने के लिए दिया नंबर, अपनी पहचान की दुकानदार का नम्बर दिया, सफाई करने वाली महिला का पति है मरीज, बिना ऑपरेशन के 5 दिन से भर्ती है युवक, हड्डी विभाग में मरीज बिना ऑपरेशन के भर्ती, डॉक्टर बिना पैसे के नहीं कर रहे ऑपरेशन, एक्सीडेंट में बाएं पैर में फैक्चर, पड़ना है रॉड.
➡लखनऊ - ITBP की DIG को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, प्रसिद्ध पर्वतारोही IPS अपर्णा कुमार को पदक, यूपी कैडर की IPS अपर्णा कुमार को राष्ट्रपति पदक.
➡आगरा - आगरा नगर निगम के वित्त अधिकारी पर आरोप, वित्त अधिकारी पवन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप, पत्नी और ससुर के नाम पर खरीदी है सम्पत्ति, वित्त अधिकारी पर करोड़ों की कमीशनखोरी का आरोप, महंगी गाड़ियों का शौकीन है वित्त अधिकारी पवन, कई मंत्रियों की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं हुई, आगरा नगर निगम में पवन का सिक्का चलता है, नगर आयुक्त और वित्त अधिकारी के आगे बेबस हैं नेता.
➡पीलीभीत - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, विवाह बंधन में बंधे सात जोडों को दिया आशीर्वाद, बीजेपी विधायक बाबू राम,अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद, राज्य सरकार की तरफ से दिए गए नए जोड़ों को उपहार, विभाग ने बारातियों के लिए की भोजन की व्यवस्था, पूरनपुर ब्लॉक परिसर का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा-महिला ने युवक को चप्पल से जमकर पीटा,चप्पल से पीटते हुए का वीडियो हुआ वायरल,महिला को मजाक सुनकर आया था गुस्सा,दनकौर के बिलासपुर कस्बे का बताया जा रहा वीडियो।
➡आगरा- आजम और पुत्र अब्दुल्ला आजम की रिहाई मामला,रिहाई मामले को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन,पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष रईसुद्दीन के नेतृत्व में प्रदर्शन।
➡नोएडा -सीएम ने 66 परियोजनाओं का किया शिलान्यास,706 करोड़ की 66 परियोजनाओं का शिलान्यास,वर्चुअल कॉन्फ्रेंस से अफसरों को किया सम्बोधित।
➡वाराणसी-वाराणसी में कांग्रेस ने निकाला संविधान मार्च,भारत माता मंदिर से कांग्रेस ने निकाला संविधान मार्च हांथों में संविधान लेकर निकले कांग्रेस कार्यकर्ता 
➡झांसी- राठ की विधायक मनीषा अनुरागी पहुंची,शराब को लेकर विधायक ने दिया बयान‘जो लोग शराब पीते हैं उनके घर बर्बाद होते हैं’ ‘सरकार जो निर्णय लेगी वह सही निर्णय होगा’ 
➡वाराणसी- इंडियन क्रिकेटर कुलदीप यादव पहुंचे वाराणसी,काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन,बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद,टीम इंडिया की  जीत की कामना की,परिवार के साथ कुलदीप यादव आए थे.
➡कौशाम्बी-बेहोशी  की हालत में मिली किशोरी हाईवे के किनारे पड़ी मिली किशोरी पुलिस ने किशोरी को भेजा अस्पताल कोखराज के ककोढा गांव के पास का मामला।
➡बुलंदशहर-स्याना में पुलिस ने दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोका,पुलिस बल के साथ एसडीम ने किसानों को रोका,स्याना में पुलिस प्रशासन ने किसानों को सड़क पर रोका।
➡मेरठ- दुल्हन हत्याकांड मामले के खुलासे पर अवॉर्ड,सीओ STF को पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड,बृजेश कुमार सिंह हैं सीओ एसटीएफ,आरक्षी रकम सिंह को भी मैडल फॉर गैलेंट्री5 सिपाहियों को रजत पदक मिलेगा,गणतंत्र दिवस पर STF मेरठ यूनिट को सम्मान।
➡ग्रेटर नोएडा-गांव में मृत कौवे मिलने से हड़कप, एक साथ गांव में मिले 4 मृत कौवे ग्रामीण बर्ड फ्लू से मौत की जता रहे आशंका, वेटरनरी और वन विभाग की टीम मौके पर, रबूपुरा क्षेत्र के नगला होंडा गांव की घटना।
➡इटावा - धान क्रय केंद्र प्रभारी राजीव गोयल की दबंगई, किसान के धान को खरीदने से किया मना, महीने भर से किसान लगा रहा चक्कर, व्यापारियों से सांठगांठ कर किसान को भगाया, केंद्र प्रभारी ने किसान को क्रय केंद्र से भगाया, किसान ने 15 दिसम्बर को कराया था रजिस्ट्रेशन, भरथना सहकारी क्रय केंद्र बकेबर का मामला.
➡बुलंदशहर - बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के कार्रवाई न करने पर प्रदर्शन किया, किशोरी को भगा ले जाने पर कार्रवाई नहीं, अन्य समुदाय का युवक भगाकर ले गया, आश्वासन के बाद थाने से लौटे कार्यकर्ता
,खुर्जा देहात कोतवाली इलाके का मामला.
➡गाजियाबाद - गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ी, 1100 से अधिक ट्रैक्टर बॉर्डर पर पहुंचे, 15000 से ज्यादा किसान गाजीपुर बॉर्डर पर, अभी तक रूट को लेकर संशय है-किसान नेता, किसानों के ट्रैक्टरों का रेला 3 किमी से बड़ा.
➡बागपत - बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह का बयान, बागपत में बच्चे कट्टा लेकर घूमते हैं, व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा कैसे दें, कट्टा कल्चर के चलते व्यापारी नहीं आते, निवेशकों को कैसे भरोसा दिलाएं, 
बागपत से बीजेपी सांसद हैं सत्यपाल सिंह, सत्यपाल ने अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया, सत्यपाल के बयान के बाद सरकार के दावे पर सवाल.
➡बांदा - बिना किसी नोटिस गिराए गरीबों के मकान, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर गरीब, अशोक लाट पर अनशन को मजबूर हुए गरीब, तहसीलदार और लेखपाल पर लगाया आरोप, नगर कोतवाली के गछां गांव का है मामला.
➡बांदा - 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी 5 महीने से लापता, किशोरी की तलाश में दर-दर भटक रहे दंपति, नगर के रहने वाले एक युवक पर लगाया आरोप, परिजनों ने बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाय, शिकायत पर महोबा पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, परेशान दंपति ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार.
➡उन्नाव - एकदिन की सीओ बनी वैष्णवी और कोतवाल बनी मीनल,महिला सशक्तिकरण को लेकर सीओ सफीपुर कृपाशंकर ने 11 वीं की छात्रा वैष्णवी को बनाया एकदिन का सीओ
➡उन्नाव - एक दिन के लिए डीएम बनी 11वीं की छात्रा, मुस्कान शर्मा को एक दिन का डीएम बनाया गया, कलेक्ट्रेट में बैठकर समस्या सुन रही एक दिन की डीएम, फोन कर अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के निर्देश, फरियादियों की समस्याओं को लेकर मातहतों को किया फोन, बेटियों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की पहल.
➡कुशीनगर - शिलांग बॉर्डर पर तैनात जवान की मौत, BSF जवान की तबियत खराब होने से मौत, विमान से गोरखपुर पहुंचा जवान का शव, परसौनी मुकुंदहा में होगा अंतिम संस्कार, असम के शिलांग बार्डर पर थे तैनात.
➡औरैया - 26 जनवरी को पुलिस आधिकारी होंगे सम्मानित, वर्तमान स्वाट टीम प्रभारी किए जाएंगे सम्मानित, आलोक दुबे सिल्वर मेडल से होंगे सम्मानित, औरैया से एक मात्र चुने गए निरीक्षक आलोक दुबे, बिधूना,सदर कोतवाली सहित कई जगह रहे तैनात.
➡बिजनौर - डबल मर्डर के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पांचों बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त असलहे के साथ गिरफ्तारी, मण्डावर के गंगा खादर इलाके से गिरफ्तारी.
➡पीलीभीत - NH 730 पर भूसा भरे ट्रकों से वसूली, ओवरलोड ट्रकों से जमकर हो रही उगाही, चौकी पर प्राइवेट आदमी कर रहा वसूली, पूर्व में कोतवाल के ड्राइवर ने खोली थी पोल, गौकशी और खनन की उगाही की खोली थी पोल, पूरनपुर कोतवाली इलाके के NH730 का मामला.
➡फर्रुखाबाद - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, सबसे ज्यादा शराब से मौतें यूपी में, जहरीली शराब से लोगों की मौतें हुई, मौतें से भी नहीं समझ पाई सरकार, अब नई आबकारी पॉलिसी लाई गई, लोगों से लूट का नया तरीका निकाला, शराब पीने के लिए अब टैक्स देना होगा, जनता को लूट रही बीजेपी सरकार, गुटबाज इस बार किनारे हो जाएंगे, सपा सरकार बनाने जा रही है, वाट्सएप प्राइवेसी का मामला सेंसिटिव है, 
सरकार को इसमें दखल देना चाहिए, 2022 में हमारी सरकार आ रही है, तांडव फिल्म से बीजेपी घबरा गई, बीजेपी को लगा उनकी सच्चाई दिखाई जा रही, सोशल मीडिया में तो मास्टर है बीजेपी, लड़ाई बड़ी है, पूरी तैयारी से चुनाव लड़ेंगे, चीन सीम पर जवान घायल हुए हैं, हमारी स्ट्रेटिजी में कहां कमी है, आखिर हमारे जवान इतने क्यों शहीद हो रहें, सरकार को इस पर सोचना चाहिए, पेट्रोल-डीजल में लूट मची हुई है, इतनी लूट कहीं किसी देश में नहीं-अखिलेश ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022