समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

23 जनवरी 2021

✴️कासगंज : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव कुरामई एवं ग्राम नगला टटी में  किया जनसंवाद कार्यक्रम ।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत के कुशल नेतृत्व में कासगंज विधानसभा के गांव कुरा मई और नगला टटी में  किया जनसंवाद कार्यक्रम    जनसंवाद कार्यक्रम कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव वालों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली में किए जा रहे जनहित के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया आम आदमी पार्टी की नीति से प्रभावित होकर कुरा मई नगला टटी के लोगों ने भारी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की लगभग 100 नए सदस्य पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जोड़े गए जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया संतोष राजपूत ने जनसंवाद कर लोगों को दिल्ली मॉडल का आइना दिखाया और कहा ऐसा क्या है दिल्ली मॉडल में जो विदेश के लोग भी दिल्ली मॉडल को पसंद कर रहे हैं जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला महासचिव राकेश कुमार असोलियाजिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष कमल कुमार गोला राकेश कुमार पचौरी छोटेलाल अनिल कुमार आदि जनसंवाद टीम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


✴️महिला हेल्प डेस्क होगी महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए वरदान साबित ।
कासगंज रेलवे जंकन पर जीआरपी एसपी ने किया महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ ।

निरीक्षण के दौरान आरपीएफ, जीआरपी थाने में मिली छोटी मोटी खामियों को दूर करने के दिए निर्देश  ।
कासगंज : आगरा परिक्षेत्र के जीआरपी एसपी मोहम्मद मुस्ताक कासगंज रेलवे जंकन पर पहुँचे जहां उन्होंने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क जीआरपी का उद्घाटन किया। बाद में उन्होंने जीआरपी, आरपीएफ थाने के अलावा स्टेान की सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने थाने में मिली छोटी मोटी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। 
मिान शक्ति अभियान के तहत राजकीय रेलवे पुलिस कासगंज की महिला हेल्प डेस्क लाइन का शुभारंभ जीआरपी एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने पर्दा हटाकर किया। इससे पूर्व एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी अथितियों का आभार प्रकट किया।बाद में जनबा मोहम्मद ने जीआरपी थाने का बैरंग, मैस, हवालात का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए जनपद और जंकनो पर होने वाले क्राइम के बारे में जानकारी हासिल की।इससे पूर्व उन्होंने कांस्टेबिल से हेड कांस्टेबल बने 14 पुलिस कर्मियों को वैज लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क पर दो महिला पुलिस कर्मियों को 24 घंटे के लिए रोस्टर के अनुसार तैनाती रहेगी। इसके खुलने से महिला यात्रियों को ज्यादा मदद मिलेगी। सरकार के निर्देाों पर ट्रेनो में सफर करने वाली महिला यात्रियों की सहायता करने के लिए महिला पुलिस टीम भी गठित की जायेगी।वहीं एसपी ने थाने में मिली छोटी मोटी कर्मियों को दूर करने के निर्देा आरपीएफ और जीआरपी थानाध्यक्ष को दिए।
-------------
✴️ स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन ।
कासगंज : आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में आज 24 जनवरी को उत्तर दिवस स्थापना दिवस के अवसर पर राट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सांसद एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे से कासगंज के सोरों रोड स्थित बारह पत्थर मैदान में किया जायेगा।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि 24 जनवरी उत्तर प्रदेा का स्थापना दिवस है। योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देय से उत्तर प्रदेा दिवस का आयोजन आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश, महिला-युवा-किसान, सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान की विायवस्तु पर किया जायेगा। कार्यक्रम में जनपद स्तर के प्रतिभावान कलाकारों, शिल्पकारों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान, मजदूर, महिलाओं, युवाओं तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रास्ति पत्र वितरित देकर सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को समारोह में उपस्थित रहने तथा विभागीय स्टाल लगवाने के निर्देश किये गये हैं। सभी अधिकारी समारोह मे अपनी योजनाओं की जानकारी दें और लाभार्थियों को लाभांवित करायें तथा टीम भावना के साथ अच्छे ढंग से समारोह को सफल बनाए।
--------------
✴️गंगा वन और भागीरथी वन के बीच में बनाया जायेगा ग्रीन कोरीडोर- जिलाधिकारी ।
बोले अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने के लिये व्यवहारिक कार्ययोजना करें तैयार ।
हजारा नहर डक्ट पर कराया जायेगा सौंदर्यकरण, दरियावगंज झील के किनारे वेटलैण्ड डे पर होंगे कार्यक्रम ।
कासगज : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग द्वारा आयोजित  पौधारोपण, जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सभी विभागों को पौधारोपण, के लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। इस बार पहले से और भी अधिक पौधे लगाने के लिये व्यवहारिक कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध करायें तथा लक्ष्य से अधिक पौधारोपण, के लिये गंभीरता से तैयारी करें। जनसामान्य के साथ ही किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित करें। लगाये गये पौधों का संरक्षण भी अवश्य किया जाये। पहले से बेहतर कार्य करें। गंगा वन और भागीरथी वन में लगे पौधों का भलीभांति संरक्षण किया जाये।
         जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार सोरों में गंगा वन और भागीरथी वन को जोड़ने के लिये बीच में ग्रीन कोरीडोर बनाने का प्रोजेक्ट बनाया जाये। नदरई में हजारा नहर डक्ट पर सौंदर्यकरण कराते हुये साफ सफाई रखी जाये। 02 फरवरी को वेटलैण्ड डे पर दरियावगंज झील के किनारे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये।बैठक में बताया गया कि हजारा नहर में ततारपुर के पास डाल्फिन दृटिगोचर होने से अच्छे संकेत मिले हैं। काली नदी में गिरने वाले नालों को पक्का कराकर उसके पानी के ट्रीटमेंट करने की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर और सेप्टिक टैंक के अवािष्ट के ट्रीटमेंट की भी व्यवस्था की जाये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डाॅ. अनिल कुमार डीएफओ प्रभाकर वािष्ठ, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, जिला कृाि अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व ईओ तथा जिला गंगा समिति के सदस्य नवल किाोर कुलश्रेष्ठ, डाॅ.सोमवती शर्मा, गौरी शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
-------------
✴️25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, बीएवी इण्टर कालेज में होगा समारोह ।
स्कूलों व शैक्षिक संस्थानों में प्रातः 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ।
कासगंज :भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार 25 जनवरी 2021 को 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है-सभी मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय पर बीएवी इण्टर कालेज सोरों रोड कासगंज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समारोह का आयोजन किया जायेगा।
    जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किये हैं कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को कोविड नियमों का पालन करते हुये समस्त स्कूलों व शैक्षिक संस्थानों में प्रातः 11 बजे शपथ दिलाई जाये तथा लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता, विाय पर निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर पेंटिंग, रंगोली, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराना सुनिचित करें।राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को सभी कार्यालयों में पूर्वान्ह 11 बजे कोविड नियमों एवं सोाल डिस्टेंस  का पालन करते हुये ापथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आयोग के निर्देाानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं द्वारा शपथ ली जायेगी कि-हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देा की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
-------------
✴️जनपद में धूमधाम से मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर डाला गया प्रकाश ।
कासगंज : जनपद भर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कासगंज द्वारा धूमधाम से मनाई गयी।सर्वप्रथम सभी कायस्थ बन्धु अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में बाराद्वारी पहुंचे। बाराद्वारी पहुंचकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर उनको याद किया। समाज के सभी बंधुओं ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने नॉवल्टी रोड स्थित नवल किशोर कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया। विचार गोष्ठी में अध्यक्षता नवल किशोर कुलश्रेष्ठ ने की मुख्य अतिथि डॉ अजय कुलश्रेष्ठ, विशिष्ठ अतिथि राकेश सरन सक्सेना, शांतनु चैधरी, आरके सक्सेना रहे। सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की चित्र पर दीप प्रज्वलन करके माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किए गए। नवल किाोर कुलश्रेष्ठ, शांतनु चैधरी आरके सक्सेना ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर अपने अपने विचार रखें  और उनको याद किया और उनके सिद्धांतों पर चलने पर चर्चा की।विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से ललित मोहन कुलश्रेष्ठ, आदित्य सरन सक्सेना, प्रवेंद्र कुमार सक्सेना, योगेंद्र कुमार सक्सेना, जिलाध्यक्ष केके सक्सेना, प्राांत सक्सैना, हिमांशु सक्सेना, धीरज सक्सेना, विजय सक्सेना, अरविंद सक्सेना, आशीष सक्सेना, विशाल कुलश्रेष्ठ, विमल जौहरी, मयंक सक्सेना, चित्रांश बंधु उपस्थित रहे।
-------
✴️पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती ।
कासगंज : अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में हर नारायण इन्टर कालेज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर कालेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार व जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने माल्यार्पण किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बारे में बताया कि सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरानए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लियेए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था।उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं। कालेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया आजाद हिंद सरकार के ७५ वर्ष पूर्ण होने पर इतिहास मे पहली बार वर्ष 2018 में भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। तथा  23 जनवरी 2021 को  नेताजी की 125 वीं जयंती भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार प्रतीक अग्रवाल तारिक महमूद, ओमप्रकाश चन्द्रभान सिंह विनोद मिश्रा श्यामवीर सिंह डॉ अर्चना जायसवाल, कंचन पटेल रानी ओमनारायण सहित समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
---------------
✴️23 ग्राम पंचायतों के अभिलेखों एवं कार्यो की होगी जांच-डीपीआरओ 
माह दिसम्बर 2020 में सबसे अधिक धनराशि निकाले जाने पर फंसे सचिव व प्रधान
डीपीआरओ ने 23 ग्राम पंचायतों से आहरित धनरााशि से कराये कार्यो का मांगा विवरण ।
कासगंज : ग्राम प्रधानों का कार्यकाल जैसे-जैसे समाप्ति की ओर आया वैसे-वैसे ग्राम पंचायतों से धनरााि निकाले जाने के प्रकरण भी सामने आये। जिला पंचायत राज अधिकारी ने दिसम्बर 2020 में सबसे अधिक धनरााि निकाले पर पर 23 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर लिया है। सचिवों से निकाली गयी धनरााि से कराये गये कार्यो का विवरण मांगा गया है अभिलेख प्राप्त होने पर कार्यो का स्थलीय सत्यापन कराया जायेगा। 
ग्राम प्रधानों का 25 दिसम्बर को कार्यकाल समाप्त हुआ है, इससे पूर्व प्रधानों एवं सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों से एक दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2020 तक धनरााि निकाले जाने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान सबसे अधिक धनरााशि निकाली जाने वाली ग्राम पंचायतों में सरकारी धनरााि के दुरूपयोग एवं वित्तीय अनियमितता की संभावना जताते हुये ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है। डीपीआरओ एसके यादव ने बताया कि दिसम्बर 2020 में सबसे अधिक धनराशि निकालने वाली 23 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर लिया गया है।जिनसे निकाली गयी धनरााि से कराये गये कार्यो का विवरण मांगा गया है। विवरण के अनुसार कराये गये कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया जायेगा। इस कार्य में किसी तरह की गडबडी पायी जाती है तो निकाली गयी धनराशि की रिकवरी एवं अन्य विभागीय कार्यवाही की जायेगी। 

✴️जांच दायरे में आई ये ग्राम पंचायतें- 
कासगंज : जनपद कासगंज में एक दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2020 के मध्य सबसे अधिक धनराशि निकाले जाने वाली ग्राम पंचायत भिदौनी, चन्दपुरा गऊपुरा, फतेहपुर कलां, हिमायूंपुर, होडलपुर, कादरवाडी, कुमरौआ, लहरवरकुला, मानपुर नगरिया, गढी पंचगाई, पैसोई, यामसर एवं सिरावली विकास खण्ड सोरों, ग्राम पंचायत कांतौर, कासगंज देहात, नदरई, पवसरा विकास खण्ड कासगंज, ग्राम पंचायत बौंदर, खोजपुर एवं लहरा विकास खण्ड सहावर, ग्राम पंचायत हमीरपुर विकास खण्ड सिढपुरा, ग्राम पंचायत मझोला एवं रतनपुर फतियांपुर विकास खण्ड पटियाली है। 
-----------------
✴️मंदिर निर्माण के भक्त ने दी एक लाख से अधिक की धनराशि ।
कासगंज : श्री राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत नगर में कैनाल रोड निवासी श्री दिनेश आर्य जी की माताजी सुशीला देवी जी ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपये की राशि समर्पित की। इस समय कैनाल रोड स्थित आवास पर संघ के जिलाप्रचारक अशोक जी नगर विस्तारक जय सिंह जी टोली प्रमुख सुमित जी और दिव्यांशु जी के साथ शम्भूदयाल जी ,अर्चित सिंह चैहान ,ऋषि अग्रवाल ,ध्रुव महाजन सुभाष गुप्त,अंशुल सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष संजीव महाजन समेत संघ की नगर कार्यकारिणी के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
--------------
✴️नये मतदाता 25 से 31 जनवरी तक डाउनलोड कर लें अपना ई-मतदाता पहचान पत्र ।
कासगंज : उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र-ई ईपिक का ाुभारंभ किया जा रहा है। नये मतदाता ई-ईपिक आयोग की वेबसाइट वोटर पोर्टल डाॅट ईसीआई डाॅट जीओवी डाॅट इन अथवा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से डाउनलोड कर सकते है।नये पंजीकृत मतदाता, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है उन्हें 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक ई-ईपिक डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। अन्यथा ई-केवाईसी के पचात सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। ई-केवाईसी पंजीकृत कराने के लिये मतदाता को अपने तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर अपने फोटो प्रूफ के साथ मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराना होगा।
--------------
✴️जल विभाग के सविदा कर्मी को बाइक सवार ने रौदा । घटना स्थल पर पालिका कर्मी की हादसे में मौत ।
कासगंज से पैदल जा रहा था संविदा कर्मी हाकिम
कासगज : जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट स्थित बाकनेर गांव के समीप शुक्रवार की देर रात पैदल अपने गाँव जा रहे पालिका कर्मी को तेज बाइक रफ्तार बाइक सवार ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के ाव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि नगर पालिका के  जलकल विभाग मैं सविदा कर्मी के रूप मे तैनात एटा जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र के गाँव जारथल निवासी हाकिम सिह अपने कार्य समाप्त होने के बाद अपने घर जाने के लिए  वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक तेज अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने पैदल खडे हाकिम सिह को जोरदार टक्कर मार दी।जिसके कारण हाकिम सिह के सिर मैं चोट लग गई और मुँह व कान से खून बहने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। उधर हादसे के बाद लोगों का भीड इकट्ठा हो गई।दुघर्टना के वाद मोटर साईकिल सवार अपनी बाइक लेकर छोड कर चला गया।वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।पुलिस मोटरसाइकिल सवार की तलाश मैं जुट गई हैं ।
✴️ महिला हेल्प डेस्क जीआरपी का सुभारंभ की औपचारिकताए करते एसपी मोहम्मद मुस्ताक।
✴️-25 जनवरी मतदाता दिवस को लेकर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाा सिंह अधिनस्थो के साथ रूपरेखा तैयार करते हुए।
✴️- शनिवार को कायस्थ समाज के बंधु नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाते हुए।
✴️-गंजडुंडवारा स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाते स्कूल प्रबंधक।
✴️ - शनिवार को कासगंज पोस्टमार्टम ग्रह पर मृतक के परिजन।
✴️- मंदिर निर्माण के लिए धनराशि समर्पित करती सुुशीला देवी। 

✴️प्रेम संबंध में रुकावट बन रहे पति को पत्नी ने बेटे और प्रेमी के संग मिलकर उतारा मौत के घाट ।

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति पत्नी के रिश्ते ने दम तोड़ दिया। जहां प्रेम में अंधी पत्नी ने बेटे और प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। बता दें कि गंगानगर क्षेत्र में 20 जनवरी को हुई रिंकू उर्फ अरुण की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। बेटा, पत्नी व उसका प्रेमी हत्यारोपी निकले। प्रेम प्रसंग में बाधक बनने व शराब पीकर आए दिन झगड़ा करने पर पत्नी ने पति का कत्ल किया था। इस बाबत सदर देहात सीओ पूनम सिरोही ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में हत्याकांड का पर्दाफाश किया हैं।

सीओ के अनुसार, गांव ललसाना निवासी रिंकू उर्फ अरुण का शव 20 जनवरी की सुबह पांच बजे खेत में मिली थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे जतिन, पत्नी रेखा व उसके प्रेमी नरेंद्र को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त गन्ना छीलने वाली दरांती व रिंकू का मोबाइल बरामद हुआ है।

सीओ ने बताया, रिंकू शराब का लती था। वह आए दिन पत्नी-बेटे से झगड़ा करता था। डेढ़ साल पहले पत्नी रेखा के पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र से प्रेम संबंध हो गए। इसकी जानकारी रिंकू को हो गई। रिंकू पहले नरेंद्र ठेकेदार के साथ मजदूरी करता था। इसलिए नरेंद्र का घर पर आना-जाना था। प्रेम संबंध उजागर होने पर आए दिन झगड़ा होने लगा। इसलिए तीनों ने हत्या का प्लान बनाया और शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दे दिया ।


✴️पति की अक्षमता का मजाक बनाते हुये उसके सामने ही प्रेमी के साथ ऐयाशी करती थी पत्नी, ऐसे खुला राज ।
अहमदाबाद (Agency)। गुजरात : एक साल पहले लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर अहमदाबाद पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया है। अहमदाबाद के वीरमगाम कस्बे में रहने वाले महेश जाधव ने अप्रैल, 2020 में अहमदाबाद की साबरमती नदी के नर्मदा केनाल में कूदकर जान दे दी थी। पुलिस ने आत्महत्या के कारण के अभाव के चलते केस डायरी बंद कर दी थी, लेकिन गत दिनों उसकी मां को जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में पुत्र की अलमारी से एक पत्र मिला। इसमें पुत्र महेश जाधव ने लिखा था कि उसकी दूसरी पत्नी अंबिका मराठी उसकी बीमारी का मजाक उड़ाती थी तथा उसके सामने ही अपने प्रेमी के साथ कमरे में सो जाया करती थी ।


✴️इन लोगों के लिए जहर का काम करता है लहसुन !
लहसुन भारतीय रसोई में सबसे आम सामग्री में से एक है। इसका सेवन हजारों साल से कहीं पहले से किया जा रहा है। इसके स्‍वाद के दीवाने न सिर्फ देश में बल्‍कि विदेशों में भी हैं। यह न केवल खाना पकाने के लिए उपयोग किया जाता है, बल्कि कई घरों में तो यह दवाओं के रूप में भी इस्‍तेमाल होता है। कोरोना (COVID-19) काल में भी लोगों ने इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए इसका खूब सेवन किया था।
मगर जहां किसी चीज के फायदे हैं, वहीं अपने नुकसान भी हैं। इसी तरह से लहसुन भी है, जिसके कच्‍चा खाने या फिर ज्‍यादा खाने से जानलेवा दुष्प्रभाव भुगतने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं, लहसुन के कुछ साइड इफेक्‍ट्स के बारे में…
खाली पेट लहसुन का सेवन करने से बहुत से लोगों को हार्ट बर्न, मतली और उल्टी हो सकती है। लहसुन में कुछ यौगिक होते हैं जो एसिडिटी का कारण बन सकते हैं।
लहसुन को प्राकृतिक रूप से रक्त पतला करने वाला पदार्थ माना जाता है, इसलिए हमें बड़ी मात्रा में लहसुन का सेवन रक्त पतला करने वाली दवाओं जैसे कि वार्फरिन, एस्पिरिन आदि के साथ नहीं करना चाहिए। इसका कारण यह है कि रक्त को पतला करने वाली दवा और लहसुन का संयुक्त प्रभाव खतरनाक है, और इससे जोखिम बढ़ सकता है।
लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, क्योंकि यह रक्त को साफ, वसा चयापचय, प्रोटीन चयापचय और हमारे शरीर से अमोनिया को हटाने जैसे विभिन्न कार्य करता है। कई अध्ययनों के अनुसार, यह पाया गया है कि लहसुन में एलिसिन नामक एक यौगिक होता है, जो बड़ी मात्रा में लेने पर यकृत विषाक्तता का कारण बन सकता है।
रोजाना तौर पर आप लहसुन की 2-3 कली खाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अगर आप इसका सप्‍लीमेंट लेते हैं, तो प्रति दिन 600 से 1,200 मिलीग्राम तक की मात्रा काफी है।

➡दिल्ली- दिल्ली में उत्तर प्रदेश की झांकी बनकर तैयार,  गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होगी झांकी,  सांस्कृतिक धरोहर अयोध्या को दर्शाया गया है, झांकी के प्रथम भाग में महर्षि वाल्मीकि को दर्शाया, वाल्मीकि को रामायण की रचना करते दर्शाया गया, झांकी के मध्य भाग में श्रीराम मन्दिर को दर्शाया। 
➡लखनऊ- जेपी नड्डा ने वॉर रूम का दौरा किया , नड्डा ने IT सेल के वॉर रूम को देखा, सोशल मीडिया सेंटर का भी दौरा किया, BJP दफ्तर के सोशल मीडिया सेंटर को देखा, सोशल मीडिया,IT सेल कार्यकर्ताओं से मिले, जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, सरकार की योजनाओं को लेकर दिए निर्देश, योजनाएं ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें-नड्डा। 
➡लखनऊ- मेट्रो में नौकरी दिलाने के नामपर जालसाजी, शातिर जालसाज को किया गया अरेस्ट ,नौकरी दिलाने के नाम पर की थी ठगी, शातिर ठग विजयपाल गिरफ्तार हुआ, नाका पुलिस ने शिकायत पर की गिरफ्तारी।
➡लखनऊ-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान नड्डा के नेतृत्व में कोरोना से लड़ाई लड़ी, बिहार चुनाव में सफलता हासिल की, हैदराबाद में अच्छा काम किया गया, बीजेपी को आज शीर्ष पर पहुंचाया, सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास, प्रदेश में अराजकता समाप्त हुई, कानून व्यवस्था पर काम किया गया-स्वतंत्रदेव सिंह।
➡लखनऊ- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रबुद्धजन सम्मेलन, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कुछ देर में पहुंचेंगे,  प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे जेपी नड्डा,  पार्टी के मंत्री और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद हैं, ब्रजेश पाठक, मोहसिन रजा, संयुक्ता भाटिया मौजूद।  
➡लखनऊ- लखनऊ प्रबुद्धजन सम्मेलन की शुरुआत की गई , दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत,  नड्डा और CM ने दीप प्रज्वलित किया, मंच पर नड्डा का CM ने सम्मान किया, बुके देकर,शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
➡रामपुर- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान आजम खां साहब के साथ खड़े हैं, उनके परिवार,यूनिवर्सिटी का भी ख्याल है, पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है, उनके लिए अगर आंदोलन करना पड़ा, साइकिल रैली करनी पड़ी, तो मैं करूंगा, यूपी में हम सत्ता परिवर्तन करने जा रहें, ऐसे अफसरों, मंन्त्रियों से निपटेंगे, जिन्होंने यूनिवर्सिटी को बर्बाद किया, जिनके खुद के घर शीशे के हों, वो दूसरों के घर पत्थर नहीं मारते, हमने पूरे प्रदेश में विश्वविद्यालय बनवाए, भाजपा सरकार उन्हें बर्बाद करने में लगी है, पूरे उत्तर प्रदेश में घूसखोरी बढ़ी है, सरकार हर मामले पर फेल हो रही है, दूसरों के घर योगी तुड़वा रहें, जबकि अपने घर जिसमें वह रहते हैं, उसका भी नक्शा पास नहीं है, रामपुर - हमारी सरकार आई तो कई IPS बर्खास्त होंगे-अखिलेश ,हमें परेशान करने वाले खुद परेशान होंगे-अखिलेश। 
➡गाजियाबाद- रेड एप्पल होम्स बिल्डर पर मुकदमा ,डायरेक्टर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा ,बिल्डर प्रतीक जैन, विजयंत जैन, राजकुमार जैन ,अक्षय कुमार और मुकेश गोस्वामी पर मुकदमा ,तहसीलदार सदर की शिकायत पर दर्ज हुआ केस ,यूपी रेरा  के आदेश के बाद जारी हुई थी आरसी ,तहसील ने जारी की 6.23 करोड़ की आरसी ,रकम जमा नहीं कराने पर हुआ केस ,3 प्रोजेक्ट्स के सैकड़ों निवेशक परेशान ,सिहानी गेट थाने में दर्ज हुआ केस. 
➡गोंडा- मतदाता सूची में फर्जी नाम बढ़ाने का मामला, बीएलओ और लेखपाल मिलकर कर रहे खेल, अहियाचेत लेखपाल की डीएम से शिकायत, लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में घूस लेता दिख रहा लेखपाल, डीएम ने लेखपाल के वीडियो का लिया संज्ञान, एसडीएम को जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश, कटरा बाजार अहियाचेत के लेखपाल आज्ञाराम।
➡पीलीभीत- सैकड़ों ट्रालियों का जत्था लेकर किसान रवाना ,पूरनपुर से किसान बरेली के लिए हुए रवाना ,पीलीभीत की बॉर्डर चौकी शाही पर फोर्स तैनात फोर्स, सीओ सहित कई अधिकारी मौजूद।
बांदा -फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या,पढ़ाई के लिए पैसा ना मिलने से था आहत,बबेरू कोतवाली के भदेहदू गांव का मामला।  
➡बुलंदशहर- हत्या कर शव फेंके जाने का मामला, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ाया, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव,  पुलिस ने भागकर बचाई अपनी जान, शव सड़क पर रखकर लगाया था जाम,  जाम खुलवाने पहुंची थी पुलिस, गुस्साए लोगों ने किया पुलिस पर पथराव, खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के शुभाष रोड की घटना।   
➡बाराबंकी- घर के आंगन में झुलसा हुआ शव मिला, संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, घर के लोगों की अनुपस्थिति में मिला शव, रामनगर के वार्ड नंबर 2 कदीराबाद का मामला।  
➡कानपुर- नाले में उतराता मिला नवजात का शव, लोकलाज के डर से फेंके जाने की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, नौबस्ता के धोबिन पुलिया का मामला।
➡बुलंदशहर- युवक की हत्या के मामले में रोड जाम,  परिजनों, स्थानीय लोगों ने किया रोड जाम,  आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर आक्रोश,  कल दोस्त के साथ गए युवक का मिला था शव, खुर्जा नेहरुपुर चुंगी पर लगाया जाम। 
➡आगरा- खेत में बकरी चले जाने पर हत्या, गुंडों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की, व्यक्ति के बेटे को भी गुंडों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, हत्या के बाद आरोपी युवक हुआ फरार, बासौनी क्षेत्र के गुर्जा शिवलाल का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- संदिग्ध हालत में विवाहित ने लगाई फांसी, मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया, मायके पक्ष को बिना बुलाए अंतिम संस्कार किया, पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी, जेवर थाना क्षेत्र का मामला। 
➡फर्रुखाबाद- पुलिस ने प्रसपा जिलाध्यक्ष को किया गिरफ्तार , प्रसपा जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी गिरफ्तार,  पुतला दहन करने जा रहे थे अनस सिद्दीकी, शहर के खटकपुरा आम वाली मस्जिद का मामला। 
➡आगरा- सिटी मजिस्ट्रेट ने कराया आंखों का परीक्षण, जिला अस्पताल के सीएमएस ने किया टेसिट, लोगों से सरकारी अस्पतालों में जाने की अपील की।
            
➡कानपुर- बम से मॉल उड़ाने की धमकी का मामला, भारत समाचार की खबर का असर, जूही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी, ट्विटर पर दी गई थी मॉल उड़ाने की धमकी।  
 
➡बिजनौर- किसानों ने मुख्य चौराहों पर लगाया जाम, वाहनों की लगी लंबी-लंबी लाइनें, दिल्ली में 26 जनवरी परेड की तैयारी, सैकड़ों किसानों का धरना प्रदर्शन जारी
➡आगरा- सिटी मजिस्ट्रेट ने कराया आंखों का परीक्षण, जिला अस्पताल के सीएमएस ने किया टेस्ट ,लोगों से सरकारी अस्पतालों में जाने की अपील की.
➡मुजफ्फरनगर- बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना की चेतावनी देश का किसान पीड़ा में है,दिल्ली के चारों तरफ बैठा है किसान,जब तक सरकार किसानों की मांग नहीं मानती,तब तक किसान दिल्ली में जमे रहेंगे ।



✴️राम रहीम को बचाने की शुरू हुई मुहीम, हाई कोर्ट में लगी ये याचिका। 
चंडीगढ़ : रोहतक की सुनारिया जेल में बंद दुष्कर्म और हत्या की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को बचाने की मुहीम शुरू हो गई है। उनको बचाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक साजिश के तहत हत्या व दुष्कर्म के केस में फंसाकर जेल में बंद किया गया है। जिन संतों ने धार्मिक प्रचार से मानव को ईश्वर से जोड़ने का काम किया है, वे साजिश का शिकार होकर सत्ता द्वारा प्रताड़ित किए जाते रहे हैं। गुरमीत राम रहीम के साथ भी ऐसा हुआ है।
इस याचिका में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के मैनेजमेंट, वकीलों व सीबीआइ के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। यानी याचिका में डेरा प्रबंधन, वकील और सीबीआइ पर आपस में मिलीभगत कर डेरा प्रमुख के खिलाफ साजिश रचने के आरोप जड़े गए हैं। राम रहीम के अनुयायी पंजाब के रूपनगर निवासी बलविंद्र सिंह व अन्य ने हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म और हत्या के मामलों में जेल में रखने के पीछे साजिश है, जिसकी गहरी जड़ें हैं।
हाई कोर्ट को बताया गया कि इस साजिश में हरियाणा सरकार, सीबीआइ के कुछ अधिकारी, राम रहीम के वकील वडेरा प्रबंधन के लोग शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फर्जी गवाह व गलत तथ्य कोर्ट के सामने पेश कर राम रहीम को जेल में बंद करवाया व अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया। 
याचिका में केंद्र सरकार से अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई व बार काउंसिल आफ इंडिया से आरोपित वकीलों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर हाई कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है और जल्द ही यह याचिका सूचीबद्ध हो सकती है। इस याचिका के कोर्ट में आने से अब नए तरह का विवाद खड़ा हो सकता है।
✴️प्रधान चुनाव उत्तर प्रदेश
चुनाव आयोग ने तैयारी कर लिया प्रधान सेवक का समय कब कहां चुनाव - उत्तर प्रदेश
पहला चरण - 11 अप्रैल
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर
दूसरा चरण  18 अप्रैल
नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी
तीसरा चरण - 23 अप्रैल
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत 
चौथा चरण - 29 अप्रैल
शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिक, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
पांचवा चरण - 6 मई
धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौसांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा 
छठा चरण - 12 मई
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
सातवां चरण - 19 मई
महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्टसगंज।

✴️भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की गांवों तक पहुंचने वाली विभिन्न योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नयी गति प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विगत 04 वर्षाें में केन्द्र सरकार की योजनाओं को जिस तेजी से आगे बढ़ाया है, उससे उत्तर प्रदेश को नयी पहचान और नयी उड़ान मिली है।
प्रधानमंत्री जी आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 06 लाख 10 हजार लाभार्थियों के खाते में 2690.77 करोड़ रुपये की धनराशि के डिजिटल ट्रांसफर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के खाते में यह धनराशि डिजिटली ट्रांसफर की।कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए।
प्रधानमंत्री जी ने कार्यक्रम के दौरान जनपद लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, वाराणसी, अयोध्या और सहारनपुर के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई दी और लाभार्थियों को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री जी से संवाद करने वाले सभी लाभार्थियों ने आवास प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक तरफ अपराधियों पर सख्ती तथा दूसरी तरफ कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण किया गया है। एक तरफ अनेक एक्सप्रेस-वे पर तेजी से कार्य चल रहा है, तो दूसरी तरफ एम्स जैसे बड़े संस्थान निर्मित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में विकास की तेज रफ्तार राज्य में बड़ी-बड़ी कम्पनियांे को आकर्षित कर रही है। साथ ही, छोटे-छोटे उद्योग भी आगे बढ़ रहे हैं। 'एक जनपद, एक उत्पाद' योजना से स्थानीय कारीगरों को फिर से काम मिलने लगा है। गांवों में रहने वाले श्रमिकों, कारीगरांे की यही आत्मनिर्भरता, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करेगी। इन योजनाओं के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले घर प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए सम्बल का कार्य करेंगे।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को आवास मुहैया कराने के संकल्प के साथ शुरु की गयी थी। इसके तहत अब तक 02 करोड़ घर बनाये गये हैं। 1.25 करोड़ घरों की चाबी भी लाभार्थियों को प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की प्रदेश सरकार की सक्रियता और उनकी टीम की मेहनत से प्रदेश में करीब 22 लाख ग्रामीण आवास बनाये जा रहे हैं। 14.5 लाख गरीब परिवारों को आवास मिल गया है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने विकास के कामों को तेजी से आगे बढ़ाया है। कोरोना काल खण्ड में अन्य राज्यों से प्रदेश में वापस आने वाले श्रमिकों व कामगारों की सुरक्षित वापसी के साथ ही गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत देश में सर्वाधिक 10 करोड़ मानव दिवस के रोजगार के अवसर सृजित किये गये। इससे वापस आने वाले श्रमिकों व कामगारों को गांव में ही रोजगार मिला। आम जनमानस के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रदेश में जो काम हो रहा है, उसे पूरब से लेकर पश्चिम तक, अवध से लेकर बुन्देलखण्ड तक हर कोई अनुभव कर रहा है। आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना आदि से लोगों का जीवन आसान बन रहा है।
प्रधानमंत्री जी ने 10वें सिख गुरु, गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उनके जीवन से सेवा और सत्य के पथ पर चलते हुए बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ने की प्रेरणा मिलती है। उनके दिखाये मार्ग पर देश आगे बढ़ रहा है। गरीब, पीड़ित, शोषित, वंचित के जीवन को बदलने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 नवम्बर, 2016 को जनपद आगरा से प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारम्भ किया गया था। इतने कम समय में इस योजना ने लोगों के जीवन में बदलाव किया है। इससे गरीब व्यक्ति में भी अपने घर का सपना साकार होने का विश्वास दृढ़ हुआ है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां तेजी से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देशवासियों के आत्मविश्वास से जुड़ा है। अपना घर होना किसी भी व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ा देता है। उन्होंने कहा कि घर व्यक्ति को यह विश्वास देता है कि वह अपनी गरीबी दूर कर सकता है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासों के आवंटन में पारदर्शिता, महिलाओं का सम्मान करते हुए उनको मालिकाना हक दिलाना, बनने वाले आवासों की तकनीक के माध्यम से माॅनीटरिंग के साथ ही सरकार की यह भी कोशिश रही है कि यह घर सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त हो, जिससे गांव और शहर का अन्तर कम किया जा सके। इसलिए इन घरों में शौचालय, रसोई गैस, बिजली कनेक्शन की व्यवस्था की गयी है। घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आवास ग्रामीण जीवन में महिलाओं के सशक्तीकरण का माध्यम बन रहे हैं। इससे छोटी जोत और भूमिहीन किसानों को बड़ा लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि ग्रामीण जीवन में व्यापक बदलाव लाने में सक्षम प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना प्रारम्भ की गयी है। इसके अन्तर्गत घर के मालिक को घर का मालिकाना हक दिया जा रहा है। इसके लिए ड्रोन से मैपिंग करायी जा रही है। इससे जमीनों को लेकर होने वाले विवाद समाप्त होंगे। इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि मकान का मालिक मालिकाना हक के अभिलेख के आधार पर बैंक से ऋण प्राप्त कर सकेगा। इससे ग्रामीण सम्पत्तियों का मूल्य बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वामित्व योजना तेजी से चल रही है। प्रदेश में 8,500 गांवों में इस योजना का कार्य पूरा हो गया है। उत्तर प्रदेश में घर के मालिकाना हक के डिजिटल सर्टीफिकेट को घरौनी कहा जा रहा है। अब तक 51,000 प्रमाण पत्र वितरित किये जा चुके हैं। जल्द ही एक लाख और लोगों को यह प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएंगे।
कार्यक्रम में अपने सरकारी आवास से वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के हर गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवानों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने हर गरीब के आवास के सपने को साकार किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवास देश व प्रदेश के हर गांव में निर्मित हो रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के आवास बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीब के जीवन में परिवर्तन की प्रधानमंत्री जी की सोच मूर्तरूप ले रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 01 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की घोषणा की थी। 20 नवम्बर, 2016 को प्रदेश के जनपद आगरा से यह योजना शुरू हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत राज्य में अब तक 14 लाख 61 हजार गरीब परिवारों को आवास दिये गये हैं। इनमें से 14 लाख 33 हजार आवास पूर्ण हो गये हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों में से 01 लाख 76 हजार आवासों के लाभार्थियों को पहली किस्त दी जा चुकी है। आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा 5.30 लाख आवासों के लाभार्थियों को पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्त प्रदान की जा रही है। इस प्रकार, आज 6.10 लाख लाभार्थियों को 2690 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उनके खातों में दी जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लाभार्थी को आवास हेतु 1.20 लाख रुपये, शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार रुपये तथा 90 दिन की मनरेगा की मजदूरी की सुविधा प्रदान की जाती है। नक्सल प्रभावित मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली जनपदों में लाभार्थी को आवास हेतु 1.30 लाख रुपये, शौचालय हेतु 12 हजार रुपये, मनरेगा की 90 दिन की मजदूरी प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा अभियान चलाकर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाओं के लाभ उपलब्ध कराये गये हैं। कुपोषित परिवारों को निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल से गोवंश उपलब्ध कराया गया है। अब तक 09 हजार लाभार्थियों को गोवंश उपलब्ध कराया गया है।
कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।
मुख्यमंत्री जी के सरकारी आवास से वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह', राज्यमंत्री श्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन