समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

24 जनवरी 2021


✴️एटा : मारहरा के पास ग्राम सुल्तानपुर में अमर पाल सिंह लोधी का भव्य स्वागत हुआ ।
ग्राम सुल्तानपुर में अमरपाल सिंह लोधी को आते ही गांव के सभी ग्रामवासी व अन्य  लोगों ने आकर अमरपाल सिंह लोधी जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया स्वागत के बाद उन्होंने बच्चों के हित में निशुल्क शिक्षा दिलाने का जो वीडा  उठाया है उस को सफल बनाने के लिए लोगों के पास जा जा कर जागरूक कर रहे हैं और उन्होंने एटा और कासगंज अन्य जनपदों में बचो पढ़ने के लिए काफी निःशुल्क कोचिग सेंटर खोल दिये गए है  गरीब परिबार के बच्चे वहां पर पढ़कर  अपनी  पढ़ाई  पूरी  कर पा रहे हैं और  अपने  भविष्य को  अच्छा बनाने में लगे हुए हैं स्वागत समारोह पर के पी सिंह मंडल अध्यक्ष मारहरा व हरिओम राजपूत न्यूटेक सेंटर मारहरा गोपाल,दीनदयाल ,अनिल,राजेन्द्र,बबलू मुनीम,गजेंद्र मास्टर,व अन्य काफी लोग मौजूद रहे । ..... रिपोर्ट आदेश कुमार सिंह

✴️कासगंज : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासगंज विधानसभा के गांव रहमतपुर माफी में किया जनसंवाद कार्यक्रम ।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासगंज जनपद के विधानसभा क्षेत्र कासगंज के गांव रहमतपुर माफी में किया जनसंवाद कार्यक्रम , जनसंवादकार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने की ,जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद के भावी उम्मीदवार ने भी जनसभा को संबोधित किया जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत में रहमतपुर वासियों को दिल्ली मॉडल के बारे में बताया और स्वास्थ्य शिक्षा और विकास की चर्चा करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने पर दिल्ली जैसे लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को मिलने वाले हैं महिलाओं को यात्रा फ्री के साथ-साथ 200 यूनिट बिजली का बिल माफ जैसी सुविधाएं उत्तर प्रदेश की जनता को मिलेगी जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई नए सदस्यों का आम आदमी पार्टी के जनपद कार्यकर्ताओं ने तहे दिल से स्वागत किया है वही कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष कमल कुमार गोला अनिल कुमार बघेल राकेश कुमार असोलिया, राकेश कुमार पचौरी ,छोटेलाल इत्यादि जनसंवाद कार्यक्रम की टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।


✴️कासगंज : जिला प्रशासन ने मनाया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस , राष्ट्रीय बाल कन्या सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया स्थापना दिवस ।
इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुति दी ।
साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिकाओं के साथ हो रहे बलात्कार एवं अत्याचारों विरूद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , कन्या सुमंगला, महिला हेल्पलाइन 1090, सखी - आशा ज्योति केंद्र, हेल्पलाइन -1076, महिला हेल्पलाइन-181 इत्यादि सुविधाओं एवं सरकार के इन स्लोगन पर भी एक गीत के माध्यम से समाज को संदेश दिया गया । कार्यक्रम बारहपत्थर मैदान में आयोजत किया गया ।
बारह पत्थर मैदान पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कासगंज के बारह पत्थर मैदान में सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा के0पी0 सिंह सोलंकी की उपस्थिति तथा आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का आयोजन पूर्ण भव्यता के साथ किया गया। जिसमें वर्ष 2020 की इण्टर मीडिएट परीक्षा में जनपद टाॅप करने वाली छात्रा खुश्बू साहू को 20 हजार रू0 का पुरूस्कार तथा हाईस्कूल व इण्टर में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली 20 छात्राओं को पांच-पांच हजार रू0 तथा शील्ड व प्रमाण पत्र, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उद्यमी रेखा गोस्वामी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 10 लाख रू0 ऋण का स्वीकृति पत्र,  20 महिला स्वयं सहायता समूहों को एक एक लाख रू0 के रिवाल्विंग फण्ड के स्वीकृति पत्र, दुग्ध विकास योजना के तहत अच्छा दुग्ध उत्पादन प्राप्त करने वाले हरिओम शर्मा को 51 हजार रू0 का पुरूस्कार, 06 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिलें व 02 को व्हील चेयर,  युवा कल्याण विभाग द्वारा दौड़ एवं बालीवाल प्रतियोगिता की विजेता 05 छात्राओं को नकद पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र तथा अनेकों छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। समारोह स्थल पर प्रोवेशन विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, जिला उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग, आंगनबाड़ी, महिला स्वयं सहायता समूहों, डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, सहकारिता, बैंक, कृषि रक्षा एवं अन्य विभागो ने सहभागिता की ।


✴️भाजपा लड़ाएगी बीडीसी मेंबर, ब्लॉक प्रमुख के 826 पदों पर दावेदारी ।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. भारतीय जनता पार्टी गांव पंचायतों तक पैठ बढ़ाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अपने संगठन को सक्रिय कर रही है. इसी को लेकर बीजेपी की नजर ग्राम पंचायतों के साथ ब्लाक प्रमुख पद पर भी है. उत्तर प्रदेश में 826 ब्लॉक प्रमुख के पद हैं. ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए पार्टी क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75805 पदों के लिए भी समर्थित या फिर सीधे सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकती है. जानकारी है कि पंचायत चुनाव में सफलता के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी को गांव पंचायतों तक मजबूती से जाने को कहा है. ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी सफलता के लिए बीडीसी चुनाव लड़ने के मुद्दे पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भी चर्चा हुई. भाजपा यदि बीडीसी चुनाव में जाती है, तो पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका मिल जाएगा. भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मुताबिक बीडीसी चुनाव में पार्टी जाए या नहीं, इस मुद्दे पर फैसला जल्द लिया जाएगा ।
भाजपा सूत्रों की ओर से अभी जो जानकारी मिली थी उसके अनुसार पार्टी ने पंचायत चुनाव में अभी तक सिर्फ जिला पंचायत सदस्य के पदों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. हर जिले में जिला पंचायत सदस्यों को अच्छी संख्या में जिताने के बाद पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों को जीतने की कोशिश करेगी. पार्टी जिला पंचायत सदस्य चुनाव के माध्यम से 3100 से अधिक कार्यकर्ताओं को समायोजित करने का खाका खींच चुकी है. जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए जोर शोर से पार्टी तैयारियां भी चल रही हैं. लेकिन अब यदि ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी भाजपा अपने प्रत्याशी उतारती है तो यह बेहद रोचक चुनाव हो जाएगा ।

➡दिल्ली - भारत से कोरोना वैक्सीन पहुंची ब्राजील, ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने दिया धन्यवाद, ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, 'भारत से वैक्सीन की सप्लाई के लिए धन्यवाद', ट्वीट की गई तस्वीर में हनुमान जी को दर्शाया, संजीवनी बूटी के साथ हनुमान जी को दर्शाया, ब्राज़ील की तरफ वायु वेग से बढ़ते दिखाया.
➡दिल्ली - भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 14,256 नए केस, 24 घंटे में कोरोना से 152 मरीजों की मौत, कुल मरीजों की संख्या 1,06,39,684 हुई, कोरोना से अब तक 1,53,184 मौत हुई ।
➡लखनऊ - PM बाल पुरस्कार के लिए प्रदेश के 5 बच्चों का चयन, लखनऊ के 10 वर्षीय व्योम आहूजा का भी चयन हुआ, बाराबंकी के दिव्यांश, नोएडा के चिराग भी शामिल हैं, अलीगढ़ के शादाब, प्रयागराज के मुहम्मद भी शामिल, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को भेजी बच्चों की सूची, पीएम 25 जनवरी को बच्चों से वर्चुअली बात करेंगे.
➡लखनऊ - पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी, यूपी निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची जारी की, यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में 12 करोड़ वोटर, लिस्ट में 12 करोड़ 27 लाख 99 हजार 686 वोटर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची, 5 सालों में 84 लाख वोटर्स की संख्या में इजाफा, 25 जनवरी को होगा मतदाता दिवस का आयोजन, ई-मतदाता पहचान पत्र का किया जाएगा शुभारंभ, मतदाता दिवस पर इसका शुभारंभ किया जाएगा, मतदाताओं को मिलेगी इपिक डाउनलोड की सुविधा, प्रथम चरण में 25-31 जनवरी तक मिलेगी सुविधा, 1 फरवरी से मतदाताओं को इपिक डाउनलोड की सुविधा.
➡लखनऊ - फर्रुखाबाद के 3 अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, खाद्यान्न आपूर्ति में भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए, मुख्यमंत्री योगी ने कार्रवाई करने के आदेश दिए, तत्कालीन एडीएम पर कार्रवाई के आदेश दिए, तत्कालीन प्राचार्य, डायट रजलामई पर कार्रवाई, कोषागार के लेखाकार पर भी कार्रवाई के आदेश, सीएम योगी ने विभागीय कार्रवाई के दिए आदेश.
➡लखनऊ - निषाद पार्टी भी पंचायत चुनाव में उतरेगी, जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने फैसला किया, संजय निषाद ने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया.
➡लखनऊ - फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' 29 को होगी रिलीज, यूपी के सिनेमा हॉलों में 29 जनवरी को रिलीज होगी, फिल्म के निर्माता मीना सेठी मंडल है, विशेष शो मुलायम के आवास पर भी प्रदर्शित होगा, सपा कार्यकर्ताओं के लिए भी इसका विशेष शो होगा.
➡लखनऊ - वेब सीरीज 'तांडव' के विवाद सीन का मामला, मुंबई पहुंचे लखनऊ पुलिस ने बयान दर्ज किए, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा के बयान दर्ज किए, निदेशक अली अब्बास के भी बयान दर्ज किए, लेखक गौरव सोलंकी के बयान भी किए दर्ज, सभी के ऑफिस में पूछताछ कर बयान दर्ज किए, भावनाएं आहत होने पर तीनों ने माफी भी मांगी, इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने सभी के बयान दर्ज किए, हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा.
➡लखनऊ - बेसमेंट में लगी आग से 2 बच्चों की मौत, घर के बने बेसमेंट में लगी भीषण आग, आग में झुलसकर 2 बच्चों की हुई मौत, 4 साल वर्षीय रितिक,एक वर्षीय शांतनु,, आग में फंसने से दम घुटने से हुई मौत, इलाज के दौरान सिविल हॉस्पिटल में मौत, बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, पुलिस ने रेस्क्यू कर बच्चों को निकाला था, पकरी पुल विकास नगर में लगी आग, सूचना पर दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची, 
कृष्णानगर के पकरी पुल के पास की घटना.
➡लखनऊ - बेरोजगार युवाओं के लिए ऐप होगा लॉन्च, युवाओं को रोजगार की जानकारी देगा ऐप, यूपी सरकार मोबाइल एप लांच करेगी, यूपी में लांच होगा उद्यम सारथी ऐप, यूपी दिवस पर ऐप को लांच किया जाएगा
,24 जनवरी को उद्यम सारथी ऐप लॉन्च होगा.
➡गोंडा - UPRNN का गोंडा में हेल्थ बिल्डिंग घोटाला, जिला,महिला अस्पताल की बिल्डिंग में घोटाला, बिल्डिंग निर्माण में किया करोड़ों का खेल, 6 महीने में ही बिल्डिंग निर्माण की खुली पोल, जिला महिला अस्पताल की बिल्डिंग में सीलन, आम दिनों में भी लिफ्ट में भरा रहता पानी, पांचवी मंजिल तक सीढ़ी चढ़कर जाते लोग, गर्भवती महिलाओं को सीढ़ी चढ़ने में दिक्कत, सीएमएस शासन स्तर पर कर चुके शिकायत, घोटालेबाज अभियंता खेल करने में माहिर.
➡बदायूं - बोलेरों गाड़ी समेत लाखों का सामान चोरी, गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की गई, चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस नाकाम, बिसौली क्षेत्र के बिल्सी रोड का मामला.
➡बदायूं - युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात, शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस ने रेप की धारा में मुकदमा किया दर्ज, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस, मुजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡बुलंदशहर - 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पहासू पुलिस, एसटीएफ ने किया अरेस्ट.
➡बलरामपुर - आग से मासूम की झुलस कर मौत, छप्पर में लगी आग से मासूम की मौत, गांव के व्यकित पर आग लगाने का आरोप, रेहरा थाना इलाके के खमरिया की घटना.
➡प्रतापगढ़ - किशोरी की निर्मम हत्या से सनसनी, खेत में पड़ा मिला किशोरी का शव, लापता किशोरी का पड़ा मिला शव, सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले, फतनपुर के सुरवा मिश्रपुर गांव की घटना.
➡मेरठ - नामचीन ब्रांड्स के नकली कपड़े बेच रहा 'बिन्दल', ब्रांड प्रोटेक्टर टीम के साथ पुलिस की छापेमारी, कई ब्रांड्स के नकली परिधान शोरूम में मिले, नाइक, रीबोक, एलनसोली, पूमा के नकली कपड़े, असली ब्रांड के नकली कपड़ों से हो रही ठगी, सदर बाजार थाने में बिंदल शोरूम पर केस दर्ज.
➡गाजियाबाद - सरकारी अफसर से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, ई-मेल हैक कर मांगी गई 10 करोड़ की रंगदारी, आरोपी 3 बार हैक कर चुके हैं मेल आईडी, रकम न देने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, हत्या करने की भी आरोपियों ने धमकी दी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की शुरू, इंदिरापुरम थाने के वसुंधरा की घटना.
➡गाजियाबाद - जीएसटी चोरी के मामले में अकाउंटेंट अरेस्ट, 14 करोड़ की GST चोरी मामले में गिरफ्तारी, कंपनी का मालिक पत्नी के साथ हुआ फरार, इन्वर्टर बैटरी बनाने वाली कंपनी ने की चोरी, फर्जी बिलों से 14 करोड़ की GST चोरी की, सेंट्रल GST टीम ने जांच के बाद किया खुलासा, कंपनी मालिक अरुण सोम और उसकी पत्नी फरार.
➡गाज़ियाबाद - युवक की हत्या से इलाके में समसनी, मिल में गन्ना पहुंचाने गए युवक की हत्या, ट्यूबवेल के पास मिला युवक का शव, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जांच जारी, मसूरी क्षेत्र के चित्तौड़ा गांव से की घटना.
➡आगरा - आज आएगी एयर इंडिया की गोवा-आगरा-दिल्ली उड़ान, नए साल में खेरिया एयरपोर्ट पर पहला विमान उतरेगा, खेरिया एयरपोर्ट पर आज पहला विमान रनवे पर उतरेगा, एयर इंडिया की गोवा-आगरा-दिल्ली साप्ताहिक उड़ान, एयर इंडिया की प्लाइट 11.40 बजे आगरा आएगी, दोपहर में 12.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी, एयर इंडिया के साथ कई वेबसाइटों पर बुकिंग जारी.
➡वाराणसी - वाराणसी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पत्रकार,उनके बेटे पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से दोनों गंभीर घायल हुए, आपसी विवाद में पड़ोसी ने मारी गोली, चौबेपुर क्षेत्र के चिरईगांव का मामला.
➡सीतापुर - दुकान पर कब्जा करने को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल, लालबाग की सब्जी मंडी में मारपीट हुई, थाना शहर कोतवाली इलाक़े का मामला.
➡ललितपुर - दलित युवक पर बार पुलिस की थर्ड डिग्री, दारोगा, सिपाई,  होमगार्ड पर लगे आरोप, थाने में बांधकर पट्टों से पीटने का आरोप, युवक के शरीर पर गम्भीर चोट के निशान, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का भी आरोप, दोनों भाइयों की पत्नियों में हुआ था झगड़ा, राजीनामा करने थाने आया दलित परिवार, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, बार थाना क्षेत्र के गेंदोरा गांव का मामला.
➡लखीमपुर खीरी - बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में युवक शाहजहांपुर रेफर, युवक को गोली मार हमलावर हुए फरार, मोहम्मदी के सरैया का निवासी है युवक.
➡प्रयागराज - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती आज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने किया नमन, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का बयान, नेताजी ने पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया, देश की आजादी में उनका योगदान अतुलनीय-गिरी, युवा पीढ़ी नेताजी के बताए मार्ग पर आगे बढ़े-गिरी, युवा पीढ़ी कुछ ऐसा करें कि लोग उसे याद रखे-गिरी.
➡कानपुर - घाटमपुर रेउना गांव में मंदिर से मूर्ति गायब, मंदिर से मूर्ति को उठा ले गए अराजक तत्व, छोटी मूर्तियों को तोड़कर फेंका मंदिर के बाहर, मंदिर की मूर्तियां तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश, मूर्ति लोडर में लेकर भागते लोग सीसीटीवी में क़ैद, जमीनी विवाद का मामला बता रही पुलिस.
➡गाजियाबाद - बाइक सवार गुंडों ने किया गॉर्ड पर हमला, सेवी विला डे सोसाइटी के गॉर्ड पर हमला, गॉर्ड को हेलमेट से वार कर किया घायल, जवाब में गॉर्ड ने भी युवक की पिटाई की, एक युवती के घर पर आया था हमलावर,  पूछताछ करने पर युवक हुआ आग बबूला, मारपीट की घटना के बाद जमकर हंगामा, मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ, सिहानीगेट के राजनगर एक्सटेंशन का मामला.
➡अमेठी - सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय में चोरी, कार्यालय से सरकारी अभिलेखों को किया पार, गूंगेमऊ, कैमा, पूरबगांब, ग्राम सभाओं के कागज, मुसाफिरखाना में है चकबंदी का कार्यालय.
➡हरदोई - संडीला में खाद्य विभाग की टीम से अभद्रता, व्यापारी नेता ने टीम को धमकाया, नमूने छीने, व्यपारी समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज, व्यापार मंडल का संगठन मंत्री है अभिमन्यु गुप्ता.
➡फर्रुखाबाद - कोतवाली के बाहर फायरिंग करने का मामला, शहर कोतवाल वेद प्रकाश की भूमिका संदिग्ध, FIR के बावजूद गिरफ्तारी नहीं की जा रही है, सीओ सिटी और शहर कोतवाल में विरोधाभाष, सीओ एक आरोपी की बता रहे है गिरफ्तारी, शहर कोतवाली के बाहर की गई थी फायरिंग.
➡मेरठ - भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या की, प्रेम प्रसंग में भाई ने बहन की हत्या की, कल रविवार को होनी थी युवती की शादी, बड़ी बहन के देवर से युवती का प्रेम संबंध था, प्रेमी ने होने वाली ससुराल में भेजे थे फोटो, जानकारी पर भाई ने बहन की हत्या की, पुलिस ने हत्यारोपी भाई को किया गिरफ्तार, लिसाड़ीगेट क्षेत्र के इस्लामाबाद का मामला.
➡हमीरपुर - दारोगा और 5 सिपाहियों पर FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई, BSF जवान के साथ मारपीट के आरोप, आदेश पर पुलिस विभाग में अफरा-तफरी, आरोपी दारोगा को किया गया था सस्पेंड.
➡उन्नाव - नाबालिग लड़के का शव मिलने से सनसनी, संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला शव, पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस ने शव पोस्मार्टम के लिए भेजा गया, सफीपुर कोतवाली के अब्दुल्लापुर की घटना.
➡बुलंदशहर - भ्रष्टाचार कर अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक सुरेश चौहान,2 सिपाही अरेस्ट, जहरीली मिस इंडिया शराब से मौतें हुई थी, आरोपियों को 3 लाख रिश्वत लेकर छोड़ा था, सिकंदराबाद में जहरीली शराब से मौत हुई थी, आबकारी निरीक्षक के घर 8 पेटी शराब मिली, मिस इंडिया जहरीली शराब की पेटियां बरामद.
➡एटा - मिशन शक्ति के तहत 9वीं क्लास की छात्रा बनी एक दिन की SSP, प्रतिष्ठा महाजन बनीं एक दिन की एसएसपी, लड़किया पढ़-लिखकर बनें आत्मनिर्भर-प्रतिष्ठा.

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022