समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

11 जनवरी 2021


👉 एलआईसी से मोटा पैसा बनाने का मौका…पॉलिसी होल्डर्स के लिए भी आई अच्छी खबर…
नई दिल्ली, 09 जनवरी : इस वर्ष जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से निवेशकों को मोटा पैसा कमाने का मौका मिलेगा दरअसल,आने वाले कुछ महीनों में एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च होने वाला है। आईपीओ लाए जाने की कवायद लंबे समय से चल रही है, यह भारतीय शेयर मार्केट का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है. बता दें कि सरकार ने एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने से पहले इसके बीमा मूल्यांकन के लिए एक्चुरियल कंपनियों से आवेदन मंगाए थे।बहरहाल,एलआईसी के आईपीओ से निवेशकों को मोटी कमाई होने की आशा की जा रही है।वहीं, जो लोग आईपीओ से चूक जाएंगे,वो शेयर खरीदकर कमाई कर सकते हैं।
इस बीच, कोविड-19 वायरस महामारी के मद्देजनर एलआईसी ने पॉलिसीधारकों को अपनी ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने का मौका दिया है जो किसी वजह से बीच में ही बंद हो गई. एलआईसी ने इसके लिए सात जनवरी से छह मार्च तक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है. इसके अनुसार कुछ शर्तों के साथ कंज़्यूमरों को समयपूर्व ‘बीच में बंद’ पॉलिसी को फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी।
एलआईसी ने अपने 1,526 सैटेलाइट कार्यालयों को ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए अधिकृत किया है जिनमें विशेष चिकित्सा परीक्षण कराने की आवश्यकता नहीं है. एलआईसी ने बयान में बोला कि ज्यादातर पॉलिसियों को केवल अच्छे स्वास्थ्य की घोषणा और कोविड-19 पर प्रश्नों के आधार पर फिर प्रारम्भ किया जा सकेगा. एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए इसी तरह का अभियान 10 अगस्त से नौ अक्टूबर, 2020 तक भी चलाया था. बयान में बोला गया है कि पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क पर 20 फीसदी या 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं सालाना प्रीमियम एक लाख से तीन लाख रुपये होने पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी।

➡सिडनी - आस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के दौरान मो. सिराज के साथ अभद्रता, आस्ट्रलियाई फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की, नशे में आस्ट्रेलियाई फैंस ने टिप्पणी की, टीम इंडिया ने औपचारिक रूप से शिकायत की, टीम इंडिया ने मैच रेफरी को शिकायत भेजी.
➡दिल्ली- टेलीमेडिसिन पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान- ‘ई संजीवनी के तहत लोगों ने सलाह ली’, ‘देश में 14 लाख लोगों ने ली सलाह’, ‘टेलीमेडिसिन से लोगों ने डॉक्टरों से सलाह ली’, ‘यूपी में 3 लाख 7 हजार लोगों ने सलाह लिया’, ‘सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 3.87 लाख लोगों ने ली सलाह’.
➡दिल्ली - 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण, हेल्थकेयर,फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता.
➡दिल्ली - वैक्सीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट, देश 16 जनवरी को अहम कदम उठाने जा रहा, कोरोना से लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होगा, भारत का राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान, हमारे बहादुर डॉक्टरों को प्राथमिकता दी जाएगी, हेल्थकेयर वर्कर्स,सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता, फ्रंटलाइन कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
➡दिल्ली - कोरोना के कारण दिल्ली मेट्रो को भारी घाटा, दिल्ली मेट्रो के पास ट्रेन चलाने के पैसे नहीं, दिल्ली मेट्रो ने केंद्र सरकार से मांगी आर्थिक मदद, कोरोना के कारण मेट्रो घाटे में चल रही-DMRC, दिल्ली मेट्रो में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी, केंद्र और दिल्ली सरकार 50-50% की पार्टनर, DMRC ने सरकारों से भरपाई की मांग की है.
➡दिल्ली - इंडोनेशिया का यात्री विमान लापता हुआ, जकार्ता एयरपोर्ट से टेकऑफ के बाद विमान लापता, जकार्ता से उड़े पैसेंजर प्लेन का संपर्क टूटा, जहाज़ में 50 लोगों के सवार होने की खबर.
➡दिल्ली - मुख्यमंत्री केजरीवाल का बर्ड फ्लू पर बड़ा ऐलान, गाज़ीपुर पोल्ट्री मार्केट को बंद करने का फैसला, गाज़ीपुर पोल्ट्री मार्केट को 10 दिन के लिए बंद, आज से 10 दिनों के लिए बंद किया गया मार्केट, दिल्ली में आज से लाइव बर्ड के आयात पर बैन, अलग-अलग हिस्सों से पक्षियों के मरने की ख़बरें आ रही हैं, उन पर रैपिड रिस्पांस टीम उचित कार्रवाई कर रही, देश में बर्ड फ्लू के लेकर चिंता बनी हुई है-केजरीवाल, दिल्ली में किसी भी बर्ड फ्लू के केस की पुष्टि नहीं हुई, बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन जारी की, 24 घंटे की हेल्पलाइन हमने जारी की 23890318 जारी.
➡लखनऊ - सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने की मुलाकात, दोनों नेताओं की करीब 1 घंटे हुई बातचीत, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा, भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने की बनी सहमति, लखनऊ के अनामोंड होटल में दोनों की मुलाकात.
➡लखनऊ - बुलंदशहर जहरीली शराब कांड से जुड़ी खबर, सपा ने शराबकांड को लेकर गठित की कमेटी, सपा की 9 सदस्य जांच कमेटी जाएगी बुलंदशहर, बुलंदशहर जाकर घटना की जांच करेगा डेलिगेशन, 11 जनवरी को बुलंदशहर पहुंचेगा सपा का डेलिगेशन, अखिलेश यादव के निर्देश पर गठित हुई जांच कमेटी.
➡लखनऊ- नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही, लापरवाही बनी राहगीरों के लिए मुसीबत, बीच रोड पर 3 फीट गहरा गढ्ढा खोदा,  पाइप लाइन डालकर गड्ढा खुला छोड़ा, एक सप्ताह बाद भी खुला पड़ा गड्ढा, जोन 6 के कश्मीरी मोहल्ले का मामला.
➡लखनऊ - यूपी में शराब दुकानों की लाइसेंस फीस बढ़ी, शराब दुकानों की लाइसेंस फीस 7.5% बढ़ी, यूपी आबकारी नीति 2021-22 को लेकर शासनादेश, यूपी आबकारी नीति को लेकर शासनादेश जारी, ACS संजय भूसरेड्डी ने जारी किया आदेश, प्रदेश में शराब दुकानों की लाइसेंस फीस बढ़ी, बीयर की फुटकर दुकान की लाइसेंस फीस नहीं बढ़ी.
➡लखनऊ  - 3 प्रमोटी IAS को मिली उसी विभाग में तैनाती, प्रमोशन के बाद भी उसी विभाग में तैनाती, IAS अनिल गर्ग बने प्रमुख सचिव सिंचाई, सिंचाई विभाग में सचिव थे IAS अनिल गर्ग, IAS एम देवराज बने प्रमुख सचिव उर्जा, उर्जा विभाग में सचिव थे IAS एम देवराज, IAS वी हेकाली झिमोमी प्रमुख सचिव चिकित्सा बनी, चिकित्सा विभाग में सचिव पद पर थी IAS झिमोमी.
➡लखनऊ - गांवों में लोगों को रोजगार से जोड़ने की पहल, सीएम योगी ने मनरेगा का बजट दोगुना किया, प्रदेश के गांवों में अब हर हाथ को मिलेगा काम, सीएम ने मनरेगा के बजट को बढ़ाने के निर्देश दिए, बजट 8500 करोड़ से 15000 करोड़ सालाना किया, मिशन रोजगार के तहत सरकार का बड़ा फैसला, मनरेगा के बजट को दोगुना करने वाला पहला राज्य.
➡लखनऊ - इको गार्डन धरना स्थल पर कौए की मौत, अचानक कौए की मौत से मचा हड़कंप, सूचना पर डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची, जांच के लिए कौए को साथ ले गए डॉक्टर.
➡ललितपुर - लाखों रुपये की सीसी रोड कागजों पर बनी, शिव शक्ति इंटरप्राइजेज ने बनाई कागज पर रोड, कागजों में रोड डालकर निकाला गया पैसा, ठेकेदार,प्रधान, सेकेट्री ने किया बन्दरबांट, प्राथमिक स्कूल के लिए भी निकाला पैसा, मरम्मत के नाम पर 2.75 लाख रूपए निकाले, न स्कूल की मरम्मत हुई न सीसी रोड बनी, महरौनी की छापछौल पंचायत का मामला 
➡शाहजहांपुर - ईरान में फंसे भारतीय की घर वापसी हुई, मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर जालसाजी, ईरान में 15 दिन तक छिपकर रहा युवक, सांसद के अनुरोध पर लाया गया वापस, विदेश मंत्रालय के सहयोग से हुई वतन वापसी, जालसाजो ने पासपोर्ट, नगदी छीन ली थी, युवक ने सांसद अरूण सागर को शुक्रिया कहा
➡मऊ - अजीत की पत्नी ने सरकार से लगाई गुहार, सरकार से अपने लिए सुरक्षा की मांग की,  गैंगवार में मारा गया था अजीत सिंह , पूर्व विधायक की हत्याकांड में गवाह था अजीत, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡आगरा- पंचायत दिवस में पहुंची दर्जनों महिलाएं, गुंडे के कब्जे से परेशान थी महिलाएं,  गुंडें ने सरकारी रास्ते को खेत में मिलाया था, एसडीएम ने जमीन कार्रवाई का भरोसा दिया, बाह क्षेत्र के धोबई गांव का मामला.
➡रायबरेली - युवक की गोलीमारकर हत्या का मामला, 48 घंटे के अंदर 5 अभियुक्त गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद.
➡अलीगढ़ - अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, रंजिशन युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खैर इलाके के मऊ गांव में हत्या.
➡बागपत - हरियाणा के बालू माफियाओं की दबंगई, यमुना की धार मोड़कर यूपी में उतारी मशीनें, बागपत के खेड़ी प्रधान में कर रहे अवैध खनन, पुलिस-प्रशासन का बालू की अवैध खान पर छापा, 4 मशीनें छोड़ भागा माफिया और उसके गुर्गे, पुलिस ने मशीनों को सीज कर जांच शुरू की, यमुना की धार मुड़ने से बागपत में परेशानी, खेतों में खड़ी फसलों में भर रहा पानी.
➡मुजफ्फरनगर - क्रिकेट खेलने पर 2 पक्षों में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे, मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल, चरथावल क्षेत्र का बताया जा रहा मामला.
➡उन्नाव - बीजेपी नेता पुत्तीलाल गौतम की अवैध कब्जे की शिकायत करना पड़ा भारी, शिकायतकर्ता का निर्माण गिराने पहुंची टीम, बीजेपी नेता की अवैध कब्जे की शिकायत थी, PWD की करोड़ों की जमीन पर नेता का अवैध कब्जा, बांगरमऊ तहसील के उम्मरखेड़ा का मामला.
➡बागपत  - नवजात की संदिग्ध मौत का मामला, महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, मां को दहेज न मिलने पर मासूम की हत्या, पोस्टमार्टम में बच्ची की ब्रेन हेमरेज से मौत
,रिपोर्ट आने के बाद थाने का किया घेराव, बिनोली थाना क्षेत्र का मामला.
➡सुल्तानपुर - सुल्तानपुर में युवक की जमकर पिटाई, पुरानी रंजिश में युवक की जमकर पिटाई, गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर, बल्दीराय के अहिरी मजरे कापा की घटना.
➡रायबरेली - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, हम किसानों के साथ हैं-अखिलेश यादव, सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए, बीजेपी सरकार में अपराधों का ग्राफ बढ़ा, आए दिन हत्या-रेप-लूट की घटनाएं हो रही, हमारी सरकार आई तो पत्रकारों को मिलेंगी सुविधा.
➡सोनभद्र - एक और 3 तीन तलाक का मामला, 5 साल पहले महिला की हुई थी शादी, पीड़ित ने पुलिस न्याय की मांग की, दुद्धी क्षेत्र के कोरची गांव का मामला.
➡हापुड़ - पुलिस और राजस्व की टीम पर पथराव, अवैध कब्जा रुकवाने गई टीम पर हमला, राजस्व और पुलिस टीम ने भागकर बचाई जान, पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पिलखुआ कोतवाली के खेड़ा गांव का मामला .
➡बदायूं - संदिग्ध हालात में महिला की मौत, महिला की मौत से परिवार में कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, आलापुर क्षेत्र के कूपरी गांव की घटना.
➡प्रतापगढ़ - शहीद के सम्मान के लिए सपा का प्रदर्शन, शहीदों को बराबरी का दर्जा देने की मांग की, शहीद सुधाकर सिंह की तरह लाभ देने की मांग, सूबेदार श्यामलाल यादव के लिए सपा ने मांग की, सपा ने सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, श्यामलाल के परिजनों के लिए मदद की मांग, 50 लाख रुपए, एक नौकरी देने की मांग, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, जेठवारा के पूरनपुर के थे सूबेदार श्यामलाल.
➡बुलंदशहर - हादसे में घायल महिला की हुई मौत, 2 दिन पहले बाइक सवार को पीआरबी ने मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, हादसे में पति गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने शव रखकर हाइवे पर लगाया जाम, खुर्जा नगर कोतवाली मीरपुर NH 91 की घटना.
➡बलरामपुर - कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, शराब माफियाओं को सरकार का संरक्षण, शराब बेचने वालों के हाथ मजबूत हो रहे, सरकार, मंत्री और विधायक दे रहें संरक्षण, सरकार मामले की लीपापोती में लगी, बुलंदशहर घटना को सदन में उठाएगी कांग्रेस, इस घटना की जांच के लिए हम टीम भेजेंगे, कांग्रेस पार्टी भेजेगी अपना प्रतिनिधिमंडल-लल्लू.
➡बाराबंकी - सड़क दुर्घटना में युवक की मौत का मामला, कोकाकोला फैक्ट्री में गाड़ी चलाता था युवक, परिजनों ने कंपनी गेट पर किया प्रदर्शन, शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन, ड्यूटी पर जाते समय हादसे में हुई थी मौत, सफेदाबाद के कोका कोला फैक्ट्री का मामला.
➡कानपुर  - कार के रौंदने से घायल एक युवक इलाज के दौरान रीजेंसी हॉस्पिटल में हुई मौत, कार सीख रहे युवक ने कई लोगों को रौंदा था, अन्य घायलों का अस्पतालों में चल रहा इलाज, पुलिस आरोपी कार चालक को बचाने में जुटी, गोविंदनगर के डीबीएस चौराहे का मामला.
➡हाथरस - थाने के अंदर बसपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, थाने के अंदर वकीलों के साथ की मारपीट, थाना दिवस के दौरान जमकर मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में चले लात घूंसे, मारपीट का लाइव वीडियो हो रहा वायरल
थाना कोतवाली हाथरस गेट का मामला.
➡गोंडा - समाधान दिवस में डीएम-एसपी की कार्रवाई, 2 लेखपालों के खिलाफ विभागीय जांच, 6 लेखपालों को कारण बताओं नोटिस, समाधान रजिस्टर अपडेशन में फंसे मुंशी, निर्विवाद वरासत में जिम्मेदार होंगे एसडीएम.
➡ललितपुर  - कोविड कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों ने सीएमओ से की शिकायत, 2 दिन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेट का मामला.

➡सुल्तानपुर - 3 युवकों पर धारदार हथियार से हमला, युवकों को घायल कर हमलावर हुए फरार, घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल, नगर कोतवाली के गन्दानाला रोड का मामला.
➡मिर्जापुर - धान न बिकने से किसान ने खाया जहर, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया, सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे, कल किसानों ने केंद्र प्रभारी को बनाया था बंधक, जमालपुर में किसान ने खाया जहर.
➡हरदोई - किशोरी के आत्महत्या करने का मामला, पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया, दोनों को पुलिस ने भेजा जेल, कछौना पुलिस ने दोनों को भेजा जेल.


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022