समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

08 जनवरी 2021

👉कासगंज : गर्म कपड़े और चॉकलेट पा कर खिले बच्चों के चेहरे ।
अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा ने अधिक सर्दी को देखते हुए आज नगला ठक में गरीब बच्चों को लोअर, बिस्किट चॉकलेट बिस्किट किये वितरित। चॉकलेट विस्किट पा कर मासूम बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। आपको बता दे लगातार बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए एएसपी कासगंज जनपद में विभिन्न जगह पर बच्चों और गरीबो को गर्म कपड़े और खाने बस्तुएं भेट करते रहे है ।

👉उदयपुर : भीम आर्मी  ने नवनियुक्त  पुलीस महानिरिक्षक (आईजी) सत्यवीर सिंह जी को भारत रत्न बाबा साहेब की तस्वीर व सविधान पुस्तक भेंट कर स्वागत किया । 
अभी हाल ही नवनियुक्त आईजी सत्यवीर सिंह जी साहब  को भीम आर्मी ने भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा व सविधान पुस्तक भेंट कर उज्जवल भविष्य की धम्म कामनाएं प्रेषित की। भीम आर्मी समस्त पदाअधिकारी की उपस्थिति रही जिसमे जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष लाला मेघवाल, महासचिव कनैया लाल डामोर, जिला मिडिया प्रभारी अनिल पणोर, मेवल अध्यक्ष ओम प्रकाश मेघवाल, गिर्वा अध्यक्ष रोशन मेघवाल,  कोषाध्यक्ष मोहन सालवी, मावली से मोहन जी की उपस्थिति रही ।

➡लखनऊ- यूपी में 31 पीपीएस अफसरों के तबादले, दिगम्बर कुशवाहा पुलिस उपायुक्त लखनऊ , प्रशांत कुमार प्रसाद ASP नगर इटावा, महेंद्र पाल सिंह ASP अपराध गोरखपुर, अशोक कुमार वर्मा-I ASP हाईकोर्ट सुरक्षा इलाहाबाद, डॉ रामयश सिंह ASP एएसपी देवरिया बने, संतोष कुमार सिंह-I ASP संतकबीरनगर , अरुण कुमार सिंह-I ASP गोरखपुर दक्षिणी, राजकुमार-I ASP बरेली ग्रामीण बने, विपुल कुमार श्रीवास्तव ASP सुल्तानपुर बने, संसार सिंह ASP रामपुर बने, शिवराम यादव एएसपी प्रोटोकाल आगरा, अनूप कुमार ASP हमीरपुर बनाए गए, शिवराज एएसपी गोंडा बनाए गए, मार्तण्ड प्रकाश सिंह ASP मथुरा नगर, लक्ष्मी निवास मिश्रा उपसेनानायक सीतापुर, शिष्यपाल एएसपी औरैया बनाए गए, अवरिंद कुमार पांडेय एएसपी यूपी-112, राहुल मिठास 37वीं वाहिनी कानपुर भेजे गए, गिरिजेश कुमार एएसपी ललितपुर बनाए गए, अतुल कुमार श्रीवास्तव ASP मुजफ्फरनगर ग्रामीण, नेपाल सिंह एएसपी झांसी ग्रामीण बने, महेंद्र कुमार एएसपी ट्रेनिंग एकेडमी मुरादाबाद, शैलेंद्र कुमार राय एएसपी चित्रकूट बनाए गए, घनश्याम चौरसिया एएसपी कानपुर देहात बने, मनोज कुमार अवस्थी एएसपी गोरखपुर उत्तरी, विनय कुमार सिंह एएसपी वाराणसी ग्रामीण, कमलेश बहादुर एएसपी अपराध बुलंदशहर बने, सुरेंद्रनाथ तिवारी एएसपी बुलंदशहर नगर, शिवाजी एएसपी कानपुर पूर्वी बनाए गए, प्रवीण रंजन सिंह एएसपी बिजनौर नगर, नरेंद्र प्रताप सिंह एएसपी सीतापुर दक्षिणी.

➡लखनऊ- यूपी में 6 IPS अफसरों के तबादले, संजय कुमार-II एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी, बृजेश कुमार सिंह एसपी रेलवे गोरखपुर बने, कमलेश दीक्षित एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर, श्रीप्रकाश स्वरूप पांडेय एसपी वाणिज्य कर लखनऊ, उदय शंकर सिंह सेनानायक 42वीं वाहिनी प्रयागराज, सुरेंद्र बहादुर एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ.

➡लखनऊ- पुरानी जमानत राशि पर होंगे पंचायत चुनाव, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 500 रूपए, प्रधान पद के लिए दो हजार रुपये निर्धारित, क्षेत्र पंचायत सदस्य को भी 2000, जिला पंचायत की 4 हजार जमानत राशि तय, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाती, पिछड़ा वर्ग, महिला उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत की छूट

➡बदायूं- महिला से गैंगरेप-हत्या का आरोपी पकड़ा गया, 50 हजार के इनामी दरिंदे को ग्रामीणों ने पकड़ा, आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, आरोपी महंत को नहीं पकड़ पाई पुलिस, पुलिस और एसटीएफ पकड़ने में रही नाकाम, लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस की कई टीमें नहीं कर सकी अरेस्ट, आसपास के गांव में ही छिपा बैठा था दरिंदा, अपने चेले के घर में छिपा बैठा था आरोपी महंत.

➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान दो गौकशों को लगी गोली, तीसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार, बदमाशों से तीन तमंचे-कारतूस बरामद, घायल बदमाशों को पुलिस ने कराया भर्ती, दादरी के मायचा गांव के पास हुई मुठभेड़.

➡हापुड़- श्मशान घाट में अनियमितताओं का मामला, पिलरों पर लेंटर टिकाने का मामला, आरोपियो पर नहीं हो रही कोई कार्रवाई, अवर अभियंता लघु सिंचाई पर कार्रवाई नहीं, धौलाना के निधावली श्मशान घाट का मामला.

➡कन्नौज- कोहरे के कारण दुकान में घुसा ट्रैक्टर, दुकान में बैठा दुकानदार बाल-बाल बचा, गुरसहायगंज के हरदेवपूर्वा की घटना.

➡बदायूं- महिला की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला, लापरवाह इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज, उघैती थाने में धारा 166 ए में केस दर्ज, राघवेंद्र प्रताप पर मुकदमा दर्ज हुआ, विभागीय जांच के दिए गए आदेश.

➡गोंडा- 2 साल से जमे एएसपी का तबादला, मुरादाबाद भेजे गए एएसपी महेंद्र कुमार, सुल्तानपुर के एएसपी को मिली तैनाती, शिवराज बनाये गए गोंडा के नए एएसपी.

➡आगरा- टैम्पो और कार की भीषण टक्कर, टक्कर के बाद नहर में गिरा टैम्पो, टैम्पो सवार 2 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, थाना मलपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर की घटना 

➡झांसी- वैन में अचानक लगी भीषण आग, कार सवार ने कूदकर बचाई अपनी जान, आग में जलकर कार हुई खाक, सीपरी बाजार के कांशीराम कॉलोनी की घटना.

👉07 जनवरी 2021 कासगंज : 11 जनवरी को होगा दूसरा ड्राई रन। जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण व्यवस्थाओं की समीक्षा की ।वैक्सीन की सुरक्षा और कोल्ड चैन बनाये रखी जाये- जिलाधिकारी महोदय कासगंज ।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय डीटीएफ बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि कोविड महामारी से बचाव हेतु शीघ्र ही जिले में वैक्सीन आने की संभावना है। आप सभी द्वारा 05 जनवरी को हुये ड्राई रन में अच्छा कार्य किया गया है अब और अधिक  मेहनत व लगन के साथ 11 जनवरी को होने वाले ड्राई रन तथा बाद में कोविड टीकाकरण में कार्य करें तथा जनपद को कोरोना बीमारी से मुक्त करने में पूर्ण सहयोग करें। सभी तैयारियां अच्छे ढंग से पूर्ण कर ली जायें। जिससे वैक्सीनेशन के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होना है। वैक्सीन की सुरक्षा और कोल्ड चैन बनाये रखें।
         जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बड़े पैमाने पर होने वाले इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की चूक न रहे। इस वजह से प्रदेश भर में ड्राई रन के नाम से पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। वैक्सीनेशन सेन्टर पर फ्लैक्स लगाकर लोगों को आवश्यक जानकारियां दी जायें। वैक्सीनेशन सेन्टर पर चार रंग के अलग अलग डस्टबिन रखे जायें, जिनमें मेडीकल वेस्ट डाला जाये। जिन आशा, आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण नहीं हुआ है उन्हंे तत्काल प्रशिक्षित किया जाये। कोविन पोर्टल को संचालित करने में यदि कोई दिक्कत हो तो 104 या 1075 पर फोन कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। वैक्सीनेशन सेन्टर पर लाभार्थियों की सूची तीन प्रतियों में रखी जाये। सेन्टर सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखी जायें।
         मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बैठक में कोविड वैक्सीनेशन से पूर्व हेल्थ केयर वर्कफोर्स की सूचनाओं के संकलन, कोल्ड चैन तथा वैक्सीनेशन की तैयारियों एवं 05 जनवरी को हुऐ ड्राई रन और 11 जनवरी होने वाले दूसरे ड्राई रन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। लाभार्थियों को फोन पर टीकाकरण की जानकारी मैसेज के द्वारा दी जायेगी, 28 दिन बाद टीकाकरण की दूसरी डोज दी जायेगी। वैक्सीनेशन के लिये तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में समस्त अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्मिकों को विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।
      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अंजुश, डिप्टी सीएमओ सभी एसडीएम एवं सम्बन्धित अधिकारी तथा समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

👉झांसी : बेवफा पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या
झांसी : जिसके साथ उसने सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसम खाई थी उसने ही जिस्मानी हबश की खातिर योजनाबद्ध तरीके से प्रेमी से अवैध संबंधों में बाधक बने पति की हत्या करवा कर लाश फिकवा दी, किन्तु पुलिस की सक्रियता से पाप का घड़ा फूट गया। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी व बेवफा पत्नी को दबोच कर बीती 6 जनवरी की सुबह रक्सा थाना क्षेत्र क्षेत्र में मिली युवक की लाश प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया।
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 6 जनवरी की सुबह रक्सा थाना क्षेत्र में सोनू उर्फ राहुल अहिरवार निवासी राजगढ़ थाना प्रेमनगर का शव मिलने पर धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया था। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात पड़ताल में जुटी टीमों ने राजगढ़ निवासी मृतक सोनू उर्फ राहुल अहिरवार के घर जाकर पड़ताल की। जिसमें मृतक की पत्नी पिंकी तथा इलाहाबाद बैंक चैराहा निवासी आसिफ के अवैध संबंधों का सुराग लगा। पुलिस ने मुखबिर की सहायता से पिंकी के प्रेमी आसिफ को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीमों ने आसिफ से गहराई से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल कर पुलिस के सामने रख दिए। पुलिस पूछताछ में आरोपी आसिफ ने बताया कि तीन-चार माह पहले उसकी दोस्त सोफिया ने राजगढ़ निवासी पिंकी से उसकी मुलाकात कराई थी और उसके बाद उन दोनों में रिश्ते गहरे होते चले गए। इन रिश्तों ने अवैध संबंध का रूप ले लिया। आरोपी आसिफ ने बताया कि मृतक सोनू की गैर मौजूदगी में पिंकी के घर जाकर उससे संबंध बनाता था जिसका डर उन दोनों को हमेशा लगा रहता था। कुछ समय से मृतक सोनू को दोनों पर शक हो गया। जिससे वह पिंकी के साथ मारपीट करने लगा। पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी पिंकी ने प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा और प्रेमी द्वारा उसकी हत्या करवा दी। आसिफ ने बताया कि 5 जनवरी की शाम को उसने मृतक सोनू को किसी बहाने से अपने पास बुलाया और उसे शराब पिलाई। उसने शराब में नींद की गोलियां मिला दी थी। जब मृतक सोनू नशे में चूर हो गया तो वह अपने मालिक के चार पहिया वाहन में बैठाकर सोनू को शिवपुरी हाईवे से होते हुए ललितपुर हाईवे पर ले गया। जहां सूनसान जगह देखकर उसने धारदार चाकू से सोनू की गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी। आसिफ ने सोनू की लाश को गाड़ी के बाहर फेंक दिया और उसकी पत्नी पिंकी को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी आसिफ की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए चाकू व चार पहिया वाहन को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतक सोनू की पत्नी पिंकी तथा उसके प्रेमी आसिफ के विरूद्व विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में रक्सा थाना प्रभारी अमित गंगवार, प्रेमनगर थाना प्रभारी रणविजय सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, डोंगरी चैकी प्रभारी ईश्वरदीन, बिजौली चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कॉन्सटेबल शैलेंद्र सिंह, सागर बाबू, प्रमोद चौधरी, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, राशिद खान, दुर्गेश कुमार, महिला कांस्टेबल आशा तोमर आदि शामिल रहे।
👉 उदयपुर : 07 जनवरी भीम सेना ने नवनियुक्त  पुलीस महानिरिक्षक (आईजी) सत्यवीर सिंह जी को भारत रत्न बाबा साहेब की तस्वीर भेंट कर बधाई प्रेषित की ।
अभी हाल ही नवनियुक्त आईजी सत्यवीर सिंह जी साहब  (आईपीएस) को भीम सेना ने भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट कर उज्जवल भविष्य की धम्म कामनाएं प्रेषित की। आईजी साहब को बधाई देते समय जिलाध्यक्ष दिनेश रायकवाल एमनिया पाड़ला , जिला कोषाध्यक्ष सुंदर मेघवाल वली, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देविलाल मालवीया और सामाजिक कार्यकर्ता नरेश माली आदि उपस्थित थे ।

➡दिल्ली- किसान आंदोलन का आज 43वां दिन, दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी, दिल्ली के बॉर्डर पर किसान डटे हैं, अपनी मांगों को लेकर किसान डटे हैं, सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी बॉर्डर बंद, दिल्ली के सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद, टीकरी, धनसा बॉर्डर भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद, हरियाणा के लिए दौराला, झरोडा(सिंगल रोड) खुला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच 8 खुला, बिजवासन,पालम विहार,डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं, झटीकरा बॉर्डर बाइकों,पैदल वालों के लिए खुला, ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी, मुकरबा,जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड,NH-44 से बचने को कहा

➡दिल्ली- अमेरिका के यूएस कैपिटल में हिंसा का मामला, शोसल मीडिया से ट्रंप का एक वीडियो हटाया गया, ट्विटर,फेसबुक,YouTube ने एक वीडियो को हटाया, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को हटाया गया, सोशल साइट्स ने एक वीडियो को हटा दिया है, हिंसा के दौरान ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित किया था, ट्रंप के संबोधित करते हुए वीडियो को हटाया गया

➡दिल्ली- पेट्रोल और डीजल में आज फिर बढ़ोतरी, दिल्ली में आज पेट्रोल 23 पैसे/लीटर बढ़े, दिल्ली में पेट्रोल 84.20 रुपए/लीटर, दिल्ली में आज डीजल 26 पैसे/लीटर महंगा, दिल्ली में डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर, सरकारी तेल कंपनियां रोज रेट रिवाइज करती हैं.

➡लखनऊ- पशुपालन विभाग में करोड़ों की ठगी का मामला, ठेका दिलाने के नामपर करोड़ों की ठगी मामला, 6 आरोपियों ने वॉसय सैंपल देने से इंकार किया, सिर्फ सिपाही दिलबहार सिंह ने ही देगा सैंपल, जेल में सिपाही की आवाज का नमूना लेगी टीम, फॉरेंसिक विशेषज्ञों,मजिस्ट्रेट के साथ नमूना लेगी.

➡लखनऊ- 15 साल पुरानी लटकी भर्ती का रास्ता साफ, 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, आंगनबाड़ी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी, 2422 सुपरवाइजर और 1054 क्लर्क के पद, एकीकृत बाल विकास सेवा में होंगी भर्तियां, ICDS इसका अधियाचन UPSSSC को भेजेगा.

➡बलिया- ट्रक ने रोड पर चल रहे युवक को रौंदा, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 31 किया जाम, पैसा लेकर नो एंट्री में ट्रकों को छोड़ा जाता है, लाठी चार्ज कर जबरन लाश को उठा ले गई पुलिस, दुबहड थाना क्षेत्र की देर रात की घटना.

➡लखीमपुर- फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने का मामला, बेसिक शिक्षा के 18 शिक्षकों को बर्खास्त हो चुके, करोड़ो रुपए की रिकवरी नोटिस पर कार्रवाई नहीं, बर्खास्त 18 शिक्षक रिकवरी का पैसा जमा नहीं कर रहे, नोटिस देने के बाद सुस्त बैठा बेसिक शिक्षा विभाग.

➡अमरोहा- भाजपा नेता की फेसबुक ID हैक कर मांगी रकम, जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी से मांगी रकम, भाजपा नेता के दोस्तों से मांगे 50 हजार रुपए, हैकरों ने बीमारी का बहाना लेकर मांगी रकम, नगर के जय ओम नगर में रहते हैं बीजेपी नेता.

➡मेरठ- नए स्ट्रेन के कोरोना मरीज मिलने का मामला, ब्रिटेन से आये दंपति, बच्ची को मिली छुट्टी, नये स्ट्रेन से पीड़ित थे दंपति,2 साल की बच्ची, अब 14 दिन अपने घर में आइसोलेट रहेंगे, सुभारती अस्पताल में भर्ती था NRI परिवार.

➡मेरठ - वर्डफ्लू के खतरे को लेकर सतर्कता बढ़ी, मुर्गे की मौत पर सीवीओ को देनी होगी खबर, पोल्ट्री फार्म संचालकों से मांगा गया है ब्यौरा, आशंका से मुर्गे की बिक्री 40% कम हुई, सफेद मुर्गे से परहेज कर रहे है शौकीन.

➡बुलंदशहर- साठा में व्यक्ति ने जहर ख़ाकर की आत्महत्या, आत्महत्या करने से पहले लिखा सुसाइड नोट, स्वयं को बताया आत्महत्या का जिम्मेदार, हॉस्पिटल का पर्चा दवाइयां, सुसाइड नोट बरामद, नगर पुलिस व अन्य जांच टीम मौके पर.

➡एटा- व्यक्ति की गोली मारकर हत्या से सनसनी, व्यक्ति की घर के बाहर लाकर मारी गोली, 5 लोगों पर हत्या करने का लगा आरोप, जैथरा थाना क्षेत्र के नगला गुमानी की घटना.

👉 कासगंज : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, 2 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 2 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री मनोज कुमार सोनकर के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 07.01.2021 को थाना सोरों एवं थाना ढोलना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 2 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं । 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-- 
1.अनीश पुत्र नासिर निवासी मल्लाह नगर थाना सोरों जनपद कासगंज।
2.अमजद पुत्र पप्पू निवासी कस्बा बिलराम थाना ढोलना जनपद कासगंज । 
बरामदगी - चोरी की 2 मोटर साइकिल ।

👉कासगंज : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला जनपद में अवैध जुएं/सट्टे ।
के विरूद्ध  ताबडतोड पुलिस की  कार्यवाही से जुआ व सट्टे बाजो में मचा हड़कंप ।
 30 जुआंरी/सटोरियें गिरफ्तार, कब्जे से कुल 18090 रूपये नकद व जुआं/सट्टा खेलने की सामग्री बरामद ।
पुलिस ने सभी सटोरियों व जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा ।

➡दिल्ली- किसान आंदोलन का आज 43वां दिन, दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी, दिल्ली के बॉर्डर पर किसान डटे हैं, अपनी मांगों को लेकर किसान डटे हैं, सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी बॉर्डर बंद, दिल्ली के सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद, टीकरी, धनसा बॉर्डर भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद, हरियाणा के लिए दौराला, झरोडा(सिंगल रोड) खुला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच 8 खुला, बिजवासन,पालम विहार,डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं, झटीकरा बॉर्डर बाइकों,पैदल वालों के लिए खुला, ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी, मुकरबा,जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड,NH-44 से बचने को कहा

➡दिल्ली- अमेरिका के यूएस कैपिटल में हिंसा का मामला, शोसल मीडिया से ट्रंप का एक वीडियो हटाया गया, ट्विटर,फेसबुक,YouTube ने एक वीडियो को हटाया, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को हटाया गया, सोशल साइट्स ने एक वीडियो को हटा दिया है, हिंसा के दौरान ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित किया था, ट्रंप के संबोधित करते हुए वीडियो को हटाया गया


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022