समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

18 जनवरी 2021

✴️जनपद कासगंज : आम आदमी पार्टी केंद्रीय मंत्री दिल्ली सरकार राजेंद्र पाल गौतम आज कासगंज में ।
 प्रातः 10:00 केंद्रीय मंत्री दिल्ली सरकार माननीय श्री राजेंद्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी  प्रथम बार आ रहे हैं जिन का कार्यक्रम निम्न वत प्रातः 10 बजे कासगंज आगमन और 11:00 बजे श्री राम गेस्ट हाउस माल गोदाम रोड पर कार्यकर्ताओं एवं जनसभा को संबोधित करेंगे तत्पश्चात मीडिया कर्मियों से प्रेस वार्ता करेंगे अतः सभी आम आदमी पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि समय से पहुंचकर पार्टी का विस्तार करने में सहयोग प्रदान करें समस्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने दी ।

✴️जनता की नाराज़गी से डरा WhatsApp, पहली बार खुद का स्टेटस लगाकर दे रहा सफाई ।
वॉट्सऐप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर काफी चर्चा में है. वॉट्सऐप ने यूज़र्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया था, हालांकि लोगों का रिएक्शन देखते हुए कंपनी ने फिलहाल इसे टाल दिया है. कुछ यूज़र्स इस अपडेट से नाखुश हो रहे हैं और टेलीग्राम, सिग्नल जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं. लोगों के नेगेटिव कमेंट को देखते हुए वॉट्सऐप लगातार सफाई दे रहा है. पहले वॉट्सऐप ने ब्लॉग जारी किया, ट्वीट किया और अब पहली बार ऐसा हुआ है कि वॉट्सऐप ने खुद अपना स्टेटस लगाकर सफाई दी है ।
वॉट्सऐप ने अपने स्टेटस में कॉलिंग, प्राइवेट मैसेज, लोकेशन और कॉन्टैक्ट जैसी बातों पर सफाई दी है. वॉट्सऐप ने कुल 4 स्टेटस लगाया है. पहले में लिखा है कि वॉट्सऐप यूज़र्स की प्राइवेसी के लिए प्रतिबद्ध हैं. दूसरे स्टेटस में बताया गया है कि वॉट्सऐप लोगों के पर्सनल चैट का रिकॉर्ड नहीं रखती है. वह यूज़र की बातों को नहीं सुनता है, क्योंकि ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं ।
इसके अलावा तीसरे स्टेटस में बताया गया है कि वॉट्सऐप यूज़र्स की शेयर की गई लोकेशन को नहीं देख सकता है. आखिर के स्टेटस में कंपनी ने कहा है कि वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के कॉन्टैक्ट्स को फेसबुक के साथ नहीं शेयर करता है. वॉट्सऐप के इन स्टेटस अपडेट को आप भी देख सकते हैं, जिसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप में Status सेक्शन में जाना होगा. वहां सबसे टॉप पर आपको वॉट्सऐप का स्टेटस दिख जाएगा. इससे पहले वॉट्सऐप ने ट्वीट करके भी कई जानकारियां दी हैं. ग्रुप इनवाइट को लेकर वॉट्सऐप का कहना है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी में यूज़र्स के वॉट्सऐप ग्रुप्स प्राइवेट ही रहेंगे.वॉट्सऐप ने ट्वीट में ये भी बताया कि यूज़र अभी भी मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर सेट कर सकते हैं. इसके साथ ही डेटा भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
✴️ट्यूवेल पर सौ रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या
पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार , शराब के नशे में हत्या करने का आरोप । कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा का मामला ।
कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में ट्यूववेल पर सौ रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी।परिजनो ने गांव के ही एक युवक पर शराब के नशे में हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले में जांच पडताल शुरू कर दी है।
हत्या की सनसनी खेज घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहनपुरा की है। बताया जा रहा है कि 79 वर्षीय नन्नूमल रोजाना की तरह घर से खाना पीना खाकर ट्यूववेल पर सोने के लिए गये हुए थे। मृतक के नाती सनी की माने तो रात्रि तीन बजे के तकरीबन दो तीन बजे के लगभग शराब के नशे में धुत्त होकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। सुबह खून से लथपथ नन्नू मल की हत्या की खबर सुनकर क्षेत्र में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी बंटू को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।

टीबी रोगी खोज अभियान में टीमें कोरोना और क्षय रोग में समझा रहीं अंतर
कासगंज में कार्यरत 104 टीमों के द्वारा क्षय रोगियों की हो रही घर घर खोज
107 प्रतिशत का टारगेट पूरा हो चुका, दिसम्बर माह मे 1200, व जनवरी मे 950 लोगों की जांच की गई
कासगंज। टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तहत क्षय रोगियों के खोजने का काम गति पकड़ने लगा है। जिले में कार्यरत 104 टीमों के सदस्यों ने क्षय रोगियों को घर-घर खोजने के अभियान जारी रखा। इस दौरान खांसी, शाम के समय बुखार आना, खांसी के साथ खून का आना, भूख न लगना एवं तेजी से वजन कम होना आदि लक्षण वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
जिले में 10 लाख 60 हजार का सर्वे करना था। जिसमें टारगेट 3 लाख 30 हजार में  30 प्रतिशत का टारगेट था। सर्वे में 3 लाख 51हजार व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। 100 प्रतिशत के टारगेट में से 107 प्रतिशत का टारगेट हो पूरा हो चुका है। जिसमे स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिशत टारगेट ऊ पर किया गया है। टीमों द्वारा दिसम्बर मे प्रथम चरण के द्वारा 1200जाँच की गई जिसमे 30दिसम्बर को एक मरीज जेल मे पॉजिटिव था इलाज शुरू किया जा चुका है जनवरी माह मे  टीमों ने 950 लोगों की टीबी की जांच की गई। यह व्यक्ति संदिग्ध के लक्षण थे। उनके बलगम की जांच की और 55 लोग पॉजिटिव पाए गए। अतिरिक्त पालमेरी के सात और मरीज थे। एक्सरे करने के बाद टीबी के अब तक 55 रोगी चिन्हित किए जा चुके है। सभी का उपचार शुरू हो चुका है। 

✴️ सीएमओ और जिला क्षय रोग अधिकारी ने किया निरीक्षण ।
सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान की समीक्षा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार और जिला क्षय रोग अधिकारी डा.बीके राजपूत ने सोरों ब्लॉक में कार्यरत टीमों का निरीक्षण किया। टीम में एमओआईसी हरीश कुमार घर-घर क्षय रोगियों की खोज करने वाली टीमों की सुपरविजन करते हुए मिले। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.बीके राजपूत ने कार्यरत टीमों को निर्देशित किया कि घरों में मार्किंग करें। उस घर में रह रहे सभी व्यक्तियों से क्षय रोग के लक्षणों के बारे में पूछें। लोगों में व्याप्त भय को दूर करें तथा उन्हें कोरोनो और क्षय रोग का अंतर समझाएं। 
1500 घरों का सर्वे किया गया
जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कुछ लोग शुरू में टीम के घर पहुंचते ही सहयोग नहीं करते हैं, लेकिन जब उन्हें समझाया जाता है तो वह बाद में टीम को सहयोग करते हुए लक्षणों के बारे में सब कुछ सही बताने लगते हैं और सहयोग करते हैं। इस कारण कासगंज में टीबी रोगी खोज अभियान पूरी तरह सही दिशा में चल रहा है। जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर सर्वे किया। जिसमें 1500 घरों का सर्वे हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम सोरों के 40लोगों की बलगम की जांच की गयी। दो मरीज पॉजिटिव पाए गए। उनका इलाज शुरू हो चुका है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के दौरान पोषण योजना के तहत 500 प्रतिमाह दिया जा रहा है।

✴️अपेक्स स्मार्ट स्कूल में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्रीशचन्द्र ने की समारोह की अध्यक्षता
कासगंज। जनपद के विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुजपुरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्रीश चन्द्र द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित किया गया।  इसमें मुख्य अतिथि प्रो0 नीरज किशोर मिश्रा उच्च शिक्षा आयोग के पूर्व सदस्य ने सम्मान समारोह पर प्रकाश डालते हुए। ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की। यतेंद्र सिंह राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहां कि ऐसे व्यक्ति जो माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दो - दो बार पुरस्कार से नवाजा गया हो। जिसने अपनी ग्राम पंचायत में संपूर्ण विकास कराया हो वास्तव में ऐसे ही जनप्रतिनिधियो की आवश्यकता है और जनता को चाहिए कि ऐसे ही जनप्रतिनिधियो का चुनाव करके गांव के सर्वांगीण विकाश में सहयोग करें।  प्रधान प्रतिनिधि ने अपने सम्बोधन में अपने ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित व्यक्तियों ने जिस उम्मीद के साथ मेरा सहयोग किया और मेरी पत्नी को ग्राम प्रधान पद पर आसीन कराया मैंने भी उसी उत्साह के साथ अपने कार्यकाल में संपूर्ण विकास कराया में अपनी ग्राम पंचायत में सभी सम्मानित व्यक्ति का आभार प्रकट करता हूं।  वही अपेक्स स्मार्ट स्कूल के नन्ही मुन्नी छात्राओं ने सम्मान समारोह गीत पर एक नृत्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों को शॉल और फूल माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान रीना देवी ने कहा कि इस भव्य आयोजन में ग्राम के सभी वर्ग का भी पूरा सहयोग मिला जिसमें शिक्षित युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई  वहीं कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अलावा स्वच्छता पर भी संदेश दिया गया।  इस अवसर पर नीरज किशोर मिश्रा पूर्व सदस्य शिक्षा आयोग, चेयरमैन कमांडो चांद अली अमांपुर, चेयरमैन सुभाष शाक्य मोहनपुर, यतेंद्र राजपूत, बंटी मिश्रा, राहुल कुमार प्रधान अजीत नगर, हरी शंकर शास्त्री, वीर बहादुर सिंह शाक्य, जयवीर सिंह प्रधान उतरना, सुनील गुप्ता चैधरी मण्डल अध्यक्ष भाजपा सिढ़पुरा, रीना देवी प्रधान भुजपुरा, उमेश शाक्य प्रधानाध्यापक अपेक्स स्मार्ट स्कूल नगला भुजपुरा, रमेश चन्द्र, ओमप्रकाश फौजी, एवं सभी ग्राम पंचायत के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

✴️रामभक्तो ने मंदिर निर्माण के लिए चलाया निधि संग्रह अभियान
कासगंज/न्यौली। अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह अभियान की सफलता के लिए मानपुर नगरिया में दो टीमें लगाई गईं हैं। एक टीम हिन्दू युवा वाहिनी जिला संयोजक मनोज चैहान के नेतृत्व में प्रत्येक हिन्दू के घर तक जाकर उनसे समर्पण निधि देने का आग्रह कर रही है। मनोज चैहान ने बताया कि 15 जनवरी से प्रारम्भ हुए इस अभियान में प्रत्येक हिन्दू उत्साहपूर्वक श्रद्धानुसार समर्पण राशि देकर शीघ्र मन्दिर निर्माण की कामना कर रहे हैं। टीम में दीपक सोलंकी, बाबूगिरि, रवेन्द्र बघेल, रामप्रताप सोलंकी, अजीत चैहान, हरजीत सोलंकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड शारीरिक प्रमुख प्रमोद कश्यप कर रहे थे। इस टीम ने निर्धारित क्षेत्र में हिन्दू परिवारों में सम्पर्क कर उनसे समर्पण निधि देने का आह्वान किया । इस टीम में प्रमुख रूप से हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील संयोजक गोविन्द सक्सेना , दीपक शर्मा सहित अन्य लोग सम्मिलित थे।
मंदिर निर्माण में मुस्लिम समाज के भी लोग ले रहे बढचढकर भाग , स्वेच्छा से निधि में आर्थिक रूप से सहयोग कर प्रस्तुत कर रहे मिशाल ।
कासगंज। अयोध्या जन्म भूमि पर प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए शहर में चल रहे निधि संग्रह अभियान में हिंदू परिवारों के साथ ही मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। निधि संग्रह के लिए गली मोहल्लों में पहुंच रहीं टोलियों के समक्ष अपनी स्वेच्छा से निधि में आर्थिक रूप से सहयोग कर धर्म निरपेक्षता की मिशाल प्रस्तुत कर रहे हैं।
ाहर में हिंदूवादी संगठनों की दो दर्जन टोलियां गली मोहल्लों में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह के लिए जुटी हुई हैं। रविवार को भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य महेंद्र सिंह बघेल, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, जिला मंत्री केपी सिंह, डा. बीडी राना की टोली शहर के अल्पसंख्यक क्षेत्रों में रह रहे हिंदू परिवारों से निधि एकत्रित करने के लिए पहुंची। शहर के मोहल्ला नबाव में निधि संग्रह को पहुंची टीम के समक्ष मुस्लिम समाज के अल्लादीन सैफी, तारिक सिद्दीकी, इमरान आदि ने प्रभु राम के मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक रूप से सहयोग की स्वेच्छा जाहिर की। इसके बाद क्षेत्र में समर्पण निधि एकत्रित कर रही टीम ने उनसे बातचीत की। उन्होंने सहयोग के रूप में उपलब्ध कराई गई धनराशि को लेकर उन्हें रसीद भी उपलब्ध कराई। इस तरह से उन्होंने धर्म निरपेक्षता की मिशाल पेश कर समाज के लोगों से भी धर्म के काम में बढ़चढ़कर सहयोग करने की अपील की। भाजपा नेता श्री बघेल ने बताया कि रविवार को मुस्लिम परिवार के सदस्यों ने भी प्रभु राम के मंदिर के निर्माण के लिए जुटाई जा रही निधि में स्वेच्छा से सहयोग किया। उनकी धनराशि लेकर सहयोग राशि की रसीद उपलब्ध कराई है।

✴️रेलवे कर्मी पर फायरिंग कर जान से मारने की दी धमकी । पीडित ने नामजद समेत दो अन्य के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर ।
कासगंज। शहर की रेलवे अस्पताल कालोनी में रेलवे कर्मी के आवास पर फायरिंग कर उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीडित कार्यालय अधीक्षक सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने नामजद समेत दो अन्य के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य पूर्वोत्तर रेलवे कासगंज में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात सतीशचंद्र ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 13 जनवरी की शाम लगभग सवा आठ बजे वह अपनी पत्नी पड़ोसी के दरबाजे पर थे, तभी ट्रैक मैंटेनर सतेंद्र सिंह व उसके दो साथियों ने उससे गाली गलौज कर फायरिंग की। इसके बाद उनके आवास पर पहुंचकर आधा दर्जन राउंड फायरिंग की और उसे एवं उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उन्होंने आरोपी सतेंद्र से अपने व परिवार के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी सतेंद्र व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। 

✴️मथुरा-बरेली हाइवे पर मिला अज्ञाव अधेड का क्षत विक्षत शव । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम ।
सोरों। कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाइवे के फुटपाथ पर अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया। आवारा जानवरों द्वारा मृतक का चेहरा क्षत विक्षत किए जाने की वजह से शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें रविवार की सुबह जानकारी मिली कि नगला खंजी गोरहा के मध्य हाइवे पर स्थित एक ढाबे के निकट अधेड का शव पड़ा हुआ है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक का चेहरा आवारा जानवरों द्वारा क्षत विक्षत कर दिया गया था। जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष की होगी। मृतक की शिनाख्त के लिए उसका हुलिया तैयार कर अधिकारियों को भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके। 

✴️पुलिस ने चार जुआरियों का पकड़ा ।
गंजडुंडवारा। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर शाम क्षेत्र में हो रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर चार जुआरियों को नकदी, ताश गड्डी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप गौतम के मुताबिक शनिवार की देर शाम जानकारी मिली कि ग्राम खरपरा के जंगल में जुआ का फड़ जमा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे सभी जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 1470 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की है। जुआरियों ने अपने नाम राजकुमार पुत्र रामप्रकाश, सुभाष चंद्र पुत्र परसादी, प्रमोद कुमार पुत्र हेमराज, रामवीर सिंह पुत्र मेघराज निवासीगण खरपरा बताया है।

✴️दुलार कराएगा फरवरी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
कासगंज। दुलार सेव द प्लानेट द्वारा आगामी फरवरी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। खेल सप्ताह के तहत विभिन्न खेलकूद होंगे। यह जानकारी संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष कामिनी गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि एक फरवरी को बैडमिंटन का उद्घाटन होगा। दो फरवरी को कबड्डी, तीन फरवरी को हैंड रेसलिंग, चार फरवरी को कुर्सी दौड़, पांच फरवरी को लंगडी दौड एवं छह फरवरी को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में कक्षा छह से दस तक के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकेंगे। इच्छुक प्रतिभागी 27 जनवरी तक आवेदन पत्र दद्दा पब्लिक स्कूल या व्हाट्स एप नंबर 9837402142 पर प्राप्त व जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 7017968874 पर की जा सकती है।
✴️गांव भुजपुरा मेंअपेक्स स्मार्ट स्कूल में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्रीश चन्द्र ने की  अध्यक्षता ।
कासगंज । कासगंज जनपद के विकास खण्ड सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुजपुरा में सम्मान समारोह का शुभारंभ सरस्वती माँ के चित्र पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर अपेक्स स्मार्ट एकेडमी स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना से किया शुभारंभ। समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा पूर्व सदस्य उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग,सुभाष शाक्य चेयरमैन मोहनपुर, चाँद अली कमाण्डो चेयरमैन अमांपुर,शम्मी कपूर गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि सिढ़पुरा,सुनील गुप्ता चौधरी मण्डल अध्यक्ष भाजपा सिढ़पुरा का ग्रीश चन्द्र ने प्रतीक चिन्ह व फूल माला पहनाकर किया सम्मान। अतिथियों ने ग्राम वासियों को शॉल व फूल मालाओं से सम्मानित किया । ग्रीश चन्द्र ने कड़ाके की शीत लहर के चलते ग्राम वासियों को लगभग 450 कम्बल वितरित किये।कम्बल पाकर ग्रामीणो के चेहरे खुशी से खिल उठे।
हरीशंकर शास्त्री ने स्वागत सम्मान समारोह पर प्रकाश डालते हुए । ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की ।
यतेंद्र सिंह राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहां कि ऐसे व्यक्ति जो माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो-दो बार ग्राम प्रधान को उनके कार्यों पर  पुरस्कृत किया । ऐसे समाज सेवी गिनेचुने ही होते हैं । अपेक्स  स्मार्ट स्कूल के नन्ही मुन्नी छात्राओं ने सम्मान समारोह संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा ने ग्राम प्रधान रीना देवी को धन्यवाद कह उनका सम्मान कराया ।इस भव्य आयोजन में ग्राम के सभी वर्गो का भी पूरा सहयोग मिला जिसमें  शिक्षित युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई I वहीं कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अलावा स्वच्छता पर भी संदेश दिया गया I इस कार्यक्रम में यतेंद्र राजपूत, बंटी मिश्रा, राहुल कुमार प्रधान अजीत नगर, हरी शंकर शास्त्री , वीर बहादुर सिंह शाक्य, जयवीर सिंह प्रधान उतरना, उमेश शाक्य प्रधानाध्यापक  अपेक्स  स्मार्ट  स्कूल  नगला भुजपुरा, रमेश चन्द्र, ओमप्रकाश फौजी, बेचेलाल शाक्य, किशोरी लाल शाक्य सहित सभी ग्राम पंचायत के सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022