समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

22 जनवरी 2021

✴️जनपद कासगंज : 10 वर्षीय मासूम की अपहरण कर हत्या का कासगंज पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर किया खुलासा, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड में 1 बदमाश घायल, पड़ोसी ने ही रंजिशन कराई थी हत्या ।
    कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 19.01.2021 को  वादी श्री किशनवीर सिंह पुत्र श्री बहोरी सिंह नि0 पिथनपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज द्वारा थाना सिढपुरा पर अपने पुत्र लोकेश उम्र करीब 10 वर्ष के गायब होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। इस सूचना के आधार पर अपराध संख्या 15/21 धारा 364ए पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमें जिसमें सर्विलांस एस0ओ0जी0 एवं स्थानीय पुलिस की टीमें गठित की गई। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 आगरा के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 आगरा द्वारा भी बच्चे की बरामदगी हेतु कासगंज पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही प्रारम्भ की गई। गठित टीमों द्वारा किये जा रहे निरन्तर प्रयासों एवं सर्विलांस से मिले साक्ष्यों के आधार पर 03 अभियुक्त 1. अजय कुमार पुत्र धारम सिंह नि0 पिथनपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज, 2. अमर पाल पुत्र कप्तान सिंह नि0 मनगई थाना सिढपुरा जनपद कासगंज । 3. राजबहादुर पुत्र अभिलाख सिंह नि0 पिथनपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज प्रकाश में आये, तथा बालक लोकेश का शव गांव के बाहर बाजरा की बुर्ज के अन्दर से बरामद किया गया। तत्पश्चात पुलिस द्वारा अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी एवं किये गये निरन्तर प्रयासों से आज दिनांक 21.01.2021 को प्रातः करीब 3.40 बजे मुखबिर की सूचना पर अमापुर सिढपुरा रोड पर अभियुक्त अजय कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए था, जिसे नियमानुसार हिरासत में लेकर इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौके से 1 बाइक बिना नम्बर एवं एक तमन्चा 315 बोर 1 खोखा कारतूस एवं 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं । 
शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किये गये निरन्तर प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.01.2021 को एटा रोड पर साक्षी महाराज के आश्रम के पास बने प्रतीक्षालय से एवं अभियुक्त राजबहादुर को गांव पिथनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।     
अभियुक्तगण द्वारा पूछने पर बताया गया कि बालक लोकेश के परिजनों का जमीनी विवाद पडोस के ही राजबहादुर पुत्र अभिलाख सिंह से चल रहा था, राजबहादुर द्वारा ही लोकेश की हत्या के लिये हम लोगों को (अजय एवं अमरपाल को) पैसों का लालच दिया गया था, अजय ने अमरपाल के साथ मिलकर लोकेश को मोबाईल में गाना सुनाने के बहाने खेतों पर ले जाकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को बाजरा के बुर्ज में छिपा दिया गया था । घटना को छिपाने एवं पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से फिरौती की मांग की गई थी, जबकि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.01.2021 को प्रातः ही हत्या कर दी गई थी तथा फिरौती हेतु फोन दूसरे दिन किया गया था । कोई अपहरण की घटना नहीं थी, पड़ोसी ने ही बच्चे की हत्या कराई और गुमराह करने हेतु अपहरण का नाटक रचा गया था । 
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1. अजय कुमार पुत्र धारम सिंह नि0 पिथनपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज
2.अमर पाल पुत्र कप्तान सिंह नि0 मनगई थाना सिढपुरा जनपद कासगंज
3. राजबहादुर पुत्र अभिलाख सिंह नि0 पिथनपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज
बरामदगी –
1 बाईक बिना नम्बर 1 अवैध तमन्चा 315 बोर 1 खोखा कारतूस एवं 2 जिन्दा कारतूस ।
             
✴️ उदयपुर : दो बाइक भिड़ंत में दो की मौत,एक गंभीर घायल ।
खेरवाड़ा उपखंड पुलिस थाना बावलवाडा  से पांच किलोमीटर की दूरी पर  ग्राम पंचायत कानपुर के पास  घाटी मोड़ में दो बाइक की भिडंत में दो युवाओं की मौत व एक की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार दोनो बाइक की भिड़ंत इतनी खतरनाक हुई कि दो युवाओं की मौके पर मौत हो गयी और एक गभीर घायल हो गया। जानकारी मिलते ही थानाधिकारी प्रवीण सिंह ,हेड कांस्टेबल देवकिशन,प्रभु लाल  मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुँचे।तीनो को बावलवाड़ा सीएससी पर ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने दो को म्रत घोषित कर दिया। एक को रेफर कर दिया।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022